Railway Group D Science Question Answer
RRB RRB Group D

Railway Group D Science Question Answer | Railway group d practice set pdf in hindi : 17 अगस्त के आयोजित होने वाले परीक्षा के लिए जरूर पढ़े

Railway Group D Science Question Answer :- भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा।


आज हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं छात्र एवं छात्राओं के लिए विगत परीक्षाओं में पूछे गए General Science के महत्वपूर्ण प्रशन एवं उत्तर लेकर आया हूं। यह सभी प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। ऐसे में जो कैंडिडेट इन प्रश्नों का अध्ययन अपने बेहतर परिणाम और चयन हेतु अवश्य करें

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है- Railway Group D General Science Practice Set 2022


Railway Group D Science Question Answer 2022 

1. किसी द्रव का क्वथनांक कैसे कम किया जा सकता है ? 

(A) निम्न द्रवणांक वाले ठोस के मिश्रण से

(B) किसी विलयशील ठोस के घोलने से

(C) द्रव पर दाब बढ़ाने से

(D) द्रव पर दाब कम करने से

उत्तर ⇒ (D) द्रव पर दाब कम करने से

2. पृथ्वी के पलायन वेग का लगभग मान कितना है—

(A) 11km/s

(B) 50km/s

(C) 19.5km/s

(D) 56.5km/s

उत्तर ⇒ (A) 11km/s

3. किसी प्रोटीन में दो एमिनो अम्लों में बन्धन क्या कहलाता है।

(A) एस्टर बन्धन

(B) ग्लाइकोसिडिक बन्धन

(C) पेप्टाइड बन्धन

(D) फास्फोडाईएस्टर बन्धन

उत्तर ⇒ (C) पेप्टाइड बन्धन

4. निम्न में से किसने टीके का आविष्कार किया ?

(A) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग

(B) एडवर्ड जेनर

(C) जान्स सॉल्क

(D) लुईस पाश्चर

उत्तर ⇒ (B) एडवर्ड जेनर

5. जल की सतह पर बहने वाले तेल की पतली परत में दिखने वाले बहुल रंगों का क्या कारण है?

(A) प्रकाश का चयनात्मक अवशोषण

(B) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण

(C) प्रकाश का विवर्तन

(D) प्रकाश का व्यतिकरण

उत्तर ⇒ (B) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण

6. सामान्यतः 1 से 3 वर्ष के शिशुओं में प्रोटीन की कमी से निम्न में से कौन-सा रोग होता है ?

(A) अरक्तता

(B) गलगल

(C) क्वाशियोरकॉर

(D) रतौंधी

उत्तर ⇒(C) क्वाशियोरकॉर

7. कौन से विटामिन की कमी के फलस्वरूप अतिसार के साथ त्वचा को सूजन तथा छाजन (एकजिमा) होते हैं?

(A) एस्कॉर्बिक अम्ल

(B) फॉलिक अम्ल

(C) निकोटिनिक अम्ल

(D) पॅटोथेनिक अम्ल

उत्तर ⇒ (C) निकोटिनिक अम्ल

8. मानव महिला जनन तंत्र में निम्न में से कौन-सा इंस्ट्रोजेन उत्पन्न करता है ?

(A) गर्भाशय ग्रीवा

(B) अंडाशय

(C) फैलोपी ट्यूब

(D) गर्भाशय

उत्तर ⇒ (B) अंडाशय

9. मस्तिष्क का कौन सा भाग श्वसन का नियंत्रण करता है।

(A) प्रमस्तिष्कीय प्रान्तस्था

(B) अन्तस्था

(C) अनुमास्तिष्क

(D) प्रमस्तिष्क

उत्तर ⇒ (D) प्रमस्तिष्क

10. निम्न में से कौन सा एक शोरा कहलाता है ?

(A) NaCl

(B) KNO3

(C) Na, CO3

(D) NaHCO3

उत्तर ⇒ (B) KNO3

Railway Group D Science Question Answer in hidi

11. ग्रहों की गति के नियम किसने प्रतिपादित किए थे ?

(A) न्यूटन

(B) कैप्लर

(C) गैलिलियो

(D) कॉपरनिकस

उत्तर ⇒ (B) कैप्लर

12. एक कंप्यूटर की स्मृति (memory) को प्राय: किलोबाइट या मेगाबाइट द्वारा व्यक्त किया जाता है। एक बाइट है?

(A) आठ बाइनरी अंक

(B) आठ दशमलव पद्धति वाले अंक

(C) दो बाइनरी अंक

(D) दो दशमलव अंक

उत्तर ⇒ (A) आठ बाइनरी अंक

13. एक साधारण सूक्ष्मदर्शी में अंतिम प्रतिविम्ब होता है।

(A) वास्तविक, हासित तथा प्रतियोगित

(B) वास्तविक आवर्धित तथा प्रतिलोमित

(C) आभासी आवर्धित तथा उध्यंशीष

(D) आभासी, हासित तथा उर्वशीष

उत्तर ⇒ (C) आभासी आवर्धित तथा उध्यंशीष

14. आवर्धक लेन्स क्या होता है ?

(A) बृहत फोकस दूरी सहित अवतल लेन्स

(B) अल्प फोकस दूरी सहित अवतल लेन्स

(C) बृहत् फोकस दूरी सहित उचल लेन्स

(D) अल्प फोकस दूरी सहित उन लेन्स

उत्तर ⇒ (D) अल्प फोकस दूरी सहित उन लेन्स

15. निकटदृष्टिदोष या मायोपिया को निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करते हुए ठीक किया जा सकता है ?

(A) बेलनाकार लेन्स

(B) उत्तल लेन्स

(C) अवतल लेन्स

(D) समतल लेन्स

उत्तर ⇒ (C) अवतल लेन्स

16. काँच होता है—

(A) अतिशोषित द्रव

(B) पात्विक क्रिस्टल

(C) अणु क्रिस्टल

(D) सहसंयोजी क्रिस्टल

उत्तर ⇒ (A) अतिशोषित द्रव

17. सोडियम को आमतौर पर निम्नलिखित  में से किस पदार्थ के नीचे रखा जाता है ?

(A) ऐल्कॉहॉल

(B) जल

(C) अमोनिया

(D) केरोसीन (मिट्टी का तेल )

उत्तर ⇒ (D) केरोसीन (मिट्टी का तेल )

18. निम्नलिखित में से वह कौन-सा पदार्थ है जो 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों की बढ़वार के लिए अत्यंत आवश्यक है ?

(A) प्रोटीन

(B) विटामिन

(C) वसा

(D) दूध

उत्तर ⇒ (A) प्रोटीन

19. हीमोफीलिया होता है—

(A) कार्बनिक (जैव) विकार

(B) चयापचयी विकार

(C) आनुवांशिक विकार

(D) हॉमोन का विकार

उत्तर ⇒ (C) आनुवांशिक विकार

20. एल्कोहॉल उद्योग में प्रयुद्ध कवक है?

(A) छत्रक

(B) कैंडिडा अलिकसन 

(C) खमीर (यीस्ट )

(D) राइजोपस

उत्तर ⇒ (C) खमीर (यीस्ट )

Railway Group D Science Question pdf 

21. निम्नलिखित में से कौन-सी शर्करा तत्काल ऊर्जा प्रदान करती है ?

(A) लैक्टोज

(B) सेलुलोज

(C) माल्टोज

(D) ग्लूकोज

उत्तर ⇒ (D) ग्लूकोज

22. निम्नलिखित में से वह पौधा कौन-सा है, जो बीजाणुओं (स्पोर्स) के जरिए प्रजनन करता है ?

(A) सरसों

(B) धनिया

(C) पर्णांग (फर्न)

(D) पिटूनिया

उत्तर ⇒ (B) धनिया

23. एक Gigabyte = ? (दशमलव मान में)—

(A) 1000 bytes

(B) 10002 bytes

(C) 10003 bytes

(D) 10004 bytes

उत्तर ⇒ (C) 10003 bytes

 24. विश्वास और प्रथाओं का एक संग्रह जिसका उद्देश्य मानव आबादी की आनुवंशिक गुणवत्ता में सुधार लाना होता है, यह किस आनुवंशिकी के क्षेत्र को कहा जाता  है?

(A) आनुवंशिक इंजीनियरिंग (Genetic Engineering)

(B) क्लोनिंग (Cloning)

(C) भ्रूण चयन (Embryo Selection)

(D) युजनिक्स (Eugenics)

उत्तर ⇒ (D) युजनिक्स (Eugenics)

25. कम्प्यूटर जनरेशन का I से V का सही अनुक्रम चुनें—

(A) वैक्यूम ट्यूब, ट्रॉजिस्टर, एकीकृत सर्किट, वीएलएसआई (VLSI) माइक्रोप्रोसेसर, यूएलएसआई (ULSI) माइक्रोप्रोसेसर

(B) ट्रॉजिस्टर, वैक्यूम ट्यूब, एकीकृत सर्किट, वीएलएसआई (VLSI) माइक्रोप्रोसेसर, यूएलएसआई (ULSI) माइक्रोप्रोसेसर

(C) ट्राजिस्टर, वैक्यूम ट्यूब, यूएलएसआई (ULSI) माइक्रोप्रोसेसर, एकीकृत सर्किट, बीएलएसआई (VLSI) माइक्रोप्रोसेसर

(D) वैक्यूम ट्यूब ट्राजिस्टर, एकीकृत सर्किट, यूएलएसआई (ULSI)माइक्रोप्रोसेसर, वीएलएसआई (VLSI) माइक्रोप्रोसेसर

उत्तर ⇒ (A) वैक्यूम ट्यूब, ट्रॉजिस्टर, एकीकृत सर्किट, वीएलएसआई (VLSI) माइक्रोप्रोसेसर, यूएलएसआई (ULSI) माइक्रोप्रोसेसर


Railway Group d Practice Set Exam 2022 :- रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हाल में दी गई सुचना के मुताबिक RRB Group – D की परिक्षा का आयोजन जुलाई के महीना में होना संभावित किया गया है। इसके साथ-साथ आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि अब RRB Group- D की परिक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का Exam होगा। और उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। तो अगर आप भी रेलवे ग्रुप-डी की परिक्षा देने वाले है तो आप परिक्षा से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढकर परीक्षा हॉल में जाए।

SN RRB GROUP PRACTICE SET GK
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5

railway group d practice set pdf in hindi | RRB Group D Practice Set Science Pdf Download | RRB Group D General Science Practice Set | Railway Group D Science Question Answer in Hindi | Railway Group D Gs Question Answer | Railway Group D Gs Practice Set | Railway Group D Gs Question In Hindi | Railway Group D Science Question Answer pdf | General science questions and answers pdf | Railway Group D Science Question Answer Pdf in Hindi | Railway Group D Science Question in hindi | Railway general science question answer

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *