RRB Group D General Science Practice Set
RRB RRB Group D

RRB Group D General Science : प्रैक्टिस सेट : ग्रुप डी परीक्षा तिथि हुई जारी, अभ्यर्थी इन प्रश्नों का जरूर करें अध्ययन

RRB Group D General Science Practice Set :- भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा।


आज हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं छात्र एवं छात्राओं के लिए विगत परीक्षाओं में पूछे गए General Science के महत्वपूर्ण प्रशन एवं उत्तर लेकर आया हूं। यह सभी प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। ऐसे में जो कैंडिडेट इन प्रश्नों का अध्ययन अपने बेहतर परिणाम और चयन हेतु अवश्य करें

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है- RRB Group D General Science Practice Set 2022


RRB Group D General Science Practice Set

1. सामान्यतया मानव में किस आयु के बीच प्रौढ़ज (Wisdom) दाँत निकलता है ?

(A) 5-10 वर्ष

(B) 10-17 वर्ष

(C) 17-30 वर्ष

(D) 30-35 वर्ष

उत्तर ⇒ (C) 17-30 वर्ष

2. ठंडे पानी की तुलना में गरम पानी क्यों अच्छा साफ करता है —

(A) गरम पानी में कम पृष्ठ तनाव है।

(B) गरम पानी में अधिक पृष्ठ तनाव है

(C) गरम पानी के अणु में साफ करने की अधिक ऊर्जा है

(D) गरम पानी में गुप्त ऊष्मा है।

उत्तर ⇒ (A) गरम पानी में कम पृष्ठ तनाव है।

3. जब किसी गैस को समानीत दाब में रखकर विद्युत विसर्जन दिया जाता यहै, तब ऋऋणात्मक इलेक्ट्रोड से उत्पन्न किरण को क्या कहा जाता है ?

(A) एक्स-किरण

(B) पराबैंगनी किरण

(C) अवरक्त किरण

(D) कैथोड किरण

उत्तर ⇒ (D) कैथोड किरण

4. एक विद्युत-वत्व के जीवन को बढ़ाने के लिए सामान्यतया किससे भरा जाता है ?

(A) ऑक्सीजन

(B) वायु

(C) आर्गन

(D) नाइट्रोजन

उत्तर ⇒ (D) नाइट्रोजन

5. सोल्डर मिश्रधातु में कौन सी दो धातु पाई जाती है ?

(A) लेड और टिन

(B) लेड और कॉपर

(C) लेड और एलुमिनियम

(D) जिंक और अमोनियम क्लोराइड

उत्तर ⇒ (A) लेड और टिन

6. वायुमण्डल की सबसे निचली सतह को क्या कहा जाता है ? 

(A) क्षोभ मण्डल

(B) समताप मण्डल

(C) आयन मण्डल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (A) क्षोभ मण्डल

7. खाना पकाने वाली गैस L.P.G. को सुरक्षा की दृष्टि से गंधयुक्त बनाने हेतु प्रयोग किया जाता है?

(A) प्रोपेन

(B) ब्यूटेन

(C) थायो एल्कोहल (मर्केप्टन )

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (C) थायो एल्कोहल (मर्केप्टन )

8. निम्नलिखित में से किसे आनुवांशिक रोग की श्रेणी में रखा जाएगा ?

(A) दमा 

(B) एड्स

(C) आंत ज्वर

(D) हीमोफीलिया

उत्तर ⇒ (D) हीमोफीलिया

9. इलिशा (ELISA) के सन्दर्भ में सही कथन का चयन करें- 

(A) यह एक अमरीकी पॉप गायिका है

(B) एड्स के इलाज की नई तकनीक है

(C) यह एड्स (AIDS) के परीक्षण को एक तकनीक है।

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (C) यह एड्स (AIDS) के परीक्षण को एक तकनीक है।

railway group d practice set pdf

10. छुईमुई (Mimosa) की पत्तियाँ छूने से सिकुड़ जाती हैं, क्योंकि

(A) पत्तियाँ बहुत कोमल होती हैं।

(B) पतियों में स्नायु प्रणाली (Nervous System) होती है.

(C) पत्ताधार (Leaf base) का स्फीति दाब (Turgor pressure) बदल जाता है।

(D) पत्तियों के ऊतक (Tissue) मुड़ जाते हैं

उत्तर ⇒ (C) पत्ताधार (Leaf base) का स्फीति दाब (Turgor pressure) बदल जाता है।

11. वायुमण्डल में ओजोन परत के क्षय (डिप्लीशन ऑफ ओजोन लेयर) के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा रसायन मुख्य रूप से उत्तरदायी है ?

(A) सल्फर डाइऑक्साइड

(B) क्लोरोफ्लोरो कार्बन

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) नाइट्स ऑक्साइड

उत्तर ⇒ (B) क्लोरोफ्लोरो कार्बन

12. H2S गैस है, जबकि H2O द्रव इसका कारण है?

(A) वैद्युत संयोजक बंधन

(B) सहसंयोजक बंधन

(C) आयनिक बंधन

(D) हाइड्रोजन बंधन

उत्तर ⇒ (D) हाइड्रोजन बंधन

13. चन्द्रमा की सतह पर कदम रखने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था?

(A) यूरी गागरिन 

(B) वैलेन्टिना तेरेशकोना

(C) नील आर्मस्ट्रांग

(D) स्टीवेन स्माइलवर्ग

उत्तर ⇒ (C) नील आर्मस्ट्रांग

14. ‘मायोपिया’ का दूसरा नाम है—

(A) समीप दृष्ट

(B) अबिन्दुकता

(D) दीर्घदृष्टि

(C) जरा दूरदर्शिता

उत्तर ⇒ (A) समीप दृष्ट

15. सूर्य का ताप हम तक पहुँचता है?

(A) चालन द्वारा

(B) संवहन द्वारा 

(C) विकिरण द्वारा

(D) परावर्तन द्वारा

उत्तर ⇒ (C) विकिरण द्वारा

16. यूरिया होता है—

(A) सोडियम उर्वरक

(B) फॉस्फेटी उर्वरक 

(C) नाइट्रोजन उर्वरक

(D) पोटैशियम उर्वरक

उत्तर ⇒ (C) नाइट्रोजन उर्वरक

17. आधुनिक पनडुब्बियों में निम्नलिखित में से कौन सा ईंधन प्रयोग किया जाता है ?

(A) को (न्यूक्लीय) ईंधन

(B) पेट्रोल

(C) कोयला

(D) डीजल

उत्तर ⇒ (D) डीजल

18. निम्नलिखित में से कौन-सा द्रव सर्वाधिक विस्कासी (धनी) होता है ?

(A) तेल  

(B) दूध

(C) पानी

(D) पेट्रोल

उत्तर ⇒ (A) तेल  

19. नानबाई की भट्टी में डबल रोटी बनाने समय खमीर (यीस्ट) मिलाने का कारण है?

(A) डबल रोटी की सख्त बनाने के लिए

(B) उबल रोटी को नरम और स्पंजी बनाने के लिए

(C) खाद्य-मान ऊंचा करने के लिए

(D) इससे डबल रोटी ताजी रहती है।

उत्तर ⇒ (B) उबल रोटी को नरम और स्पंजी बनाने के लिए

20. कान की कितनी हड्डियाँ होती हैं ?

(A) दो 

(B) चार

(C) छह 

(D) आठ

उत्तर ⇒ (C) छह 

railway group d practice set pdf in hindi

21. जीवाण्वीय रोग (Bacterial Disease) किसमें पाए जाते हैं ?

(A) पौधे 

(B) पशु

(C) मानव

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी

22. स्कर्वी रोग किस अंग में होता है ?

(A) केश

(B) चर्म 

(C) पकृत (जिगर) 

(D) नेत्र

उत्तर ⇒ (B) चर्म 

23. पंचड कार्ड को भी कहा जाता है

(A) होलेरिथ कार्ड (Hollerith card)

(B) वीडियो कार्ड (Video card)

(C) साउंड कार्ड (Sound card)

(D) एक्सेलेरेटर कार्ड (Accelerator card)

उत्तर ⇒ (A) होलेरिथ कार्ड (Hollerith card)

24. शब्द रहार (RADAR) किससे व्युत्पन्न है ?

(A) Retro Diagnosis And Recognition

(B) Radio Detection And Resolution

(C) Rapid Detection And Reaction

(D) Radio Detection And Ranging

उत्तर ⇒ (D) Radio Detection And Ranging

25. बोआई ओ एस (BIOS) का पूरा नाम है।

(A) बाइनरी इंटरचेंज ऑपरेशन सिस्टम

(B) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम

(C) बिगनर्स इनपुट ऑपरेशन विल

(D) बेसिक इंटरफेस ओरिएंटेड सर्विस

उत्तर ⇒ (B) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम


RRB Group D Science Practice Set 2022 

SN RRB GROUP PRACTICE SET SCIENCE
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5

रेलवे ग्रुप डी भर्ती बोर्ड परीक्षा के नए-नए अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप से जरूर जुड़े-

Telegram Group  Join Now 
Whatsapp Group  Join Now

Railway Group D Science Questions | Railway Group D Gs Question Answer | Railway Group D Gs Practice Set | Railway Group D Gs Question In Hindi |  Railway Group D General Science Questions | Railway Group D Question Answer 2022 | Railway Group D Exam 2022 | Railway Group D Ka Question Paper  | Railway Group D Exam Question And Answer Paper | Railway Group D Exam Question Paper |  Railway Group D Question And Answer |  Railway Group D Ka Question Answer | Railway D Group Question | Science Question For Railway Group D | Railway Group D Gk Question Answer, Railway Group D Question Hindi, Railway Group D Question In Hindi, रेलवे ग्रुप डी ऑनलाइन

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *