RRB Group D Practice set online | RRB Group d Practice Set pdf
Railway Group d RRB

RRB Group D Practice Set Pdf 2022 | Railway Group D Exam Practice Set | Group D Practice Set 2022 : प्रीवियस प्रशन का अध्धयन जरूर करें

RRB Group D Practice Set Pdf 2022 :-  Indian Railway Group D Exam का फॉर्म भरे है और तैयरी कर रहे है तो इस पोस्ट में  Railway Group D Exam Practice Set उपलब्ध करा रहा हूँ। Railway Group D Practice Set Paper अगर आपको RRB Group D previous question paper चाहिए तो हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है। Railway group d Question Answer | Railway Group D Exam Practice Set


Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

rrb railway group d practice set

1. किस शहर में ‘नोबेल पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाता है?

(A) ओस्लो

(B) ISRO

(C) ब्रुसेल्स

(D) जनेवा

Show Answer
Answer :- (A) ओस्लो


2. निम्नलिखित में से कौन-सा पेंचकस के पार्ट हैं?

(A) हैंडल

(B) रौँक

(C) ब्लेंड

(D) ये सभी

Show Answer
Answer :- (D) ये सभी


3. बास्केटबॉल के खेल में प्रत्येक पक्ष में कितने खिलाड़ी होते हैं?

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 7

Show Answer
Answer :- (B) 5


4. क्रोमियम स्टील है—

(A) फेरस एलाय

(B) फेरस मेटल

(C) नॉन फेरस एलाय

(D) नॉन फेरस मेटल

Show Answer
Answer :- (A) फेरस एलाय


5. निम्न में से किस विधि द्वारा स्टील पर ठंडी या गर्म हालत में कार्य करने के बाद उसे सामान्य दशा में लाया जाता है ?

(A) टेंपरिंग

(B) एनीलिंग

(C) हार्डनिंग

(D) नॉर्मलाइजिंग

Show Answer
Answer :- (D) नॉर्मलाइजिंग


6. निम्न में से कौन चालकता का मात्रक है?

(A) ओहम

(B) फैराड

(C) साइमन

(D) हेनरी

Show Answer
Answer :- (C) साइमन


7. एक रुपया मूल्य से ऊपर के बैंक नोट किस के द्वारा जारी किये जाते हैं?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) वित्त मंत्रालय

(C) भारतीय स्टेट बैंक

(D) भारत सरकार

Show Answer
Answer :- (A) भारतीय रिजर्व बैंक


8. विद्युत चुम्बक है एक—

(A) स्थायी चुम्बक

(B) प्राकृतिक चुम्बक

(C) अस्थायी चुम्बक

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) अस्थायी चुम्बक


9. हाल ही में हुए एक समझौते के तहत भारत सरकार अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु अफगान सरकार को कितनी राशि की सहायता प्रदान करेगी ?

(A) 25 लाख डॉलर

(B) 28.7 लाख डॉलर

(C) 30 लाख डॉलर

(D) 35 लाख डॉलर

Show Answer
Answer :- (B) 28.7 लाख डॉलर


10. बर्लिन किसकी राजधानी है?

(A) जर्मनी

(B) यूके

(C) स्पेन

(D) फ्रांस

Show Answer
Answer :- (A) जर्मनी


group d practice set online

11. ISO : 9001 मानक प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं?

(A) आभूषण शुद्धता

(B) खाद्य सुरक्षा

(C) गुणवत्ता प्रबंधन

(D) पर्यावरण प्रबंधन

Show Answer
Answer :- (C) गुणवत्ता प्रबंधन


12. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा फिश पाँड योजना शुरू की गई है ?

(A) आंध्रप्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) ओडिशा

(D) महाराष्ट्र

Show Answer
Answer :- (C) ओडिशा


13. 16वीं एशियन मैराथन चैंपियनशिप में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता ?

(A) गोपी थोनाकल

(B) आंद्र पेत्रोव

(C) अलमाज अयाना

(D) गोपी ढोकनाता

Show Answer
Answer :- (A) गोपी थोनाकल


14. उत्तर पूर्वी ग्रामीण आजीविका परियोजना 4 उत्तर-पूर्व राज्यों में शुरू की जाएगी। प्रश्न में कौन-सा राज्य इसमें शामिल नहीं है ?

(A) मिजोरम

(B) असम

(C) नगालैंड

(D) त्रिपुरा

Show Answer
Answer :- (B) असम


15. उपराष्ट्रपति ने किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केन्द्र और इंटीग्रेटिड ट्राजिट कॉरिडोर डेवलपमेंट योजना की आधारशिला की पट्टिकाओं का अनावरण किया ?

(A) नई दिल्ली

(B) मुंबई

(C) कोच्चि

(D) पटना

Show Answer
Answer :- (A) नई दिल्ली


16. झारखंड की राजधानी कहाँ है ?

(A) राची

(B) पटना

(C) भागलपुर

(D) धनबाद

Show Answer
Answer :- (A) राची

17. किस राज्य में बौद्ध स्थल ‘ताबो मठ’ (Tabo Monastery) अवस्थित है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) सिक्किम

(D) उत्तराखण्ड

Show Answer
Answer :- (B) हिमाचल प्रदेश


18. एक एयरपोर्ट में, एक सूटकेस ट्राली से उतारा गया और वहाँ पर पड़ा रहा जब तक किसी ने आकर उसे आगे नहीं धकेला न्यूटन का कौन सा नियम इस घटना को उल्लेख करता है ?

(A) न्यूटन का गति सम्बन्धी प्रथम नियम

(B) न्यूटन का गति सम्बन्धी द्वितीय नियम

(C) न्यूटन का गति सम्बन्ध तृतीय नियम

(D) आंशिक रूप से द्वितीय और आशिक रूप से तृतीय

Show Answer
Answer :- (A) न्यूटन का गति सम्बन्धी प्रथम नियम


19. ‘कोयला’ में मुख्य रूप से शामिल है—

(A) हाइड्रोजन

(B) ऑक्सीजन

(C) कार्बन

(D) सोडियम

Show Answer
Answer :- (C) कार्बन


20. प्लेट विवर्तनिकी क्या है ?

(A) महाद्वीपों को आधार देने वाली सतहों को सक्रियता

(B) ज्वालामुखीय विस्फोट

(C) हिमालयी क्षेत्र में भूमि अपरदन हेतु एक शब्द

(D) छत्तीसगढ़ से झारखंड वाला क्षेत्र उच्च रेलवे घनत्व वाला है।

Show Answer
Answer :- (A) महाद्वीपों को आधार देने वाली सतहों को सक्रियता


rrb group d gs question

21. यदि एक प्राकृतिक संख्या (10n–1) के अकों का योग 4707 है, जबकि n एक प्राकृतिक संख्या है, तो का मान क्या है ?

(A) 477

(B) 523

(C) 532

(D) 704

Show Answer
Answer :- (B) 523


22. (1/5)2000के Decimal Representation में अन्तिम अंक क्या होगा ?

(A) 2

(B) 4

(C) 5

(D) 6

Show Answer
Answer :- (D) 6

निर्देश (23-25): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

बिन्दु लड़कियों को एक पंक्ति के ठीक बीच में खड़ी है। बिन्दु के बाएं आशा छठी है और बिन्दु की दाएं सोलहवीं रितु है।


23. पंक्ति में बिन्दु की स्थिति क्या है?

(A) 11

(B) 14

(C) 16

(D) 17

Show Answer
Answer :- (D) 17


24. पंक्ति में लड़कियों की न्यूनतम संख्या कितनी होनी चाहिए?

(A) 22

(B) 28

(C) 33

(D) 32

Show Answer
Answer :- (C) 33


25. पंक्ति में आशा की स्थिति क्या है?

(A) 22

(B) 12

(C) 18

(D) 11

Show Answer
Answer :- (D) 11


26. जिमी वेल्स (Jimmy Wales) और लैरी सेंगर (Larry Sanger) किसके संबंधित है?

(A) विकिपीडिया (Wikipedia)

(B) गूगल (Google)

(C) काट्सऐप (Whatsapp))

(D) फेसबुक (Facebook)

Show Answer
Answer :- (A) विकिपीडिया (Wikipedia)


27. गुरुत्वाकर्षण स्थिरांक, G की एसआई इकाई है

(A) Nm²kg⁻²

(B) Nm⁻²kg⁻²

(C) Nkg²m⁻²

(D) m²kg⁻¹s⁻²

Show Answer
Answer :- (A) Nm²kg⁻²


28. एक व्यापारी 20 रुपये प्रति किलो पर 26 किलो चावल के साथ 36 रुपये किलो पर अन्य प्रकार के 30 किलो चावल मिलाता है और उस मिश्रण को 30 रुपये प्रति किलो पर बेचता है, तो उसका प्रतिशत लाभ है।।

(A) कोई लाभ नहीं, कोई नुकसान नहीं

(B) 5%

(C) 8%

(D) 10%

Show Answer
Answer :- (B) 5%


29. एक छात्र के अंक को गलत तरीके से 63 के बजाय 83 के रूप में दर्ज किया गया। जिसके कारण वर्ग के लिए औसत अंक में आधा (1/2) की वृद्धि हुई है। कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या है।

(A) 10

(B) 20

(C) 40

(D) 73

Show Answer
Answer :- (C) 40


30. एक पुस्तकालय में रविवार को आगंतुकों कि औसतन संख्या 510 है और 240 अन्य दिन पर है। एक रविवार के साथ शुरू होने वाले 30 दिनों के एक महीने में प्रति दिन आगंतुकों की औसत संख्या है।

(A) 250

(B) 276

(C) 280

(D) 285

Show Answer
Answer :- (D) 285


rrb group d math question

31. 2°C और 4°C पर बराबर मात्रा के पानी के मिश्रण का अंतिम तापमान होगा

(A) 1°C

(B) 2°C

(C) 3°C

(D) 4°C

Show Answer
Answer :- (C) 3°C


32. अगर किसी समानुपात के पहले, दूसरे और चौथे 51, 81 और 108 है तो तीसरा पद है।

(A) 68

(B) 88

(C) 58

(D) 78

Show Answer
Answer :- (A) 68


33. क्रिकेट खेल के पहले 10 ओवरों में रन रेट 3.2 ही था, 282 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए शेष 40 ओवर में रन रेट क्या होना चाहिए?

(A) 6.25

(B) 6.5

(C) 675

(D) 7

Show Answer
Answer :- (A) 6.25


34. निम्नलिखित को पूर्ण वर्ग बनाने के लिए क्या जोड़ा जाना चाहिए। 9x²-6x

(A) 1

(B) 2x

(C) 3y

(D) 3

Show Answer
Answer :- (A) 1


35. AB से 5 साल बड़ा है और C, A से 3 साल छोटा है। उनकी कुल उम्र 67 है। B की आयु है।

(A) 20

(B) 22

(C) 25

(D) 27

Show Answer
Answer :- (A) 20


36. 46 x (23)2 ÷ 82x(3)2x42)

(A) 24

(B) 256/9

(C) 28

(D) 158/3

Show Answer
Answer :- (B) 256/9


37. एक बस एजेंट को 5/2% की दर से 300 रूपए कमीशन मिलता है, टिकट का विक्रय मूल्य है

(A) 12,000 रुपए

(B) 6,000 रुपए,

(C) 18,000 रुपए

(D) 15,000 रुपए

Show Answer
Answer :- (A) 12,000 रुपए


38 किसी पार्टी में 120 सदस्य हैं। इनमें दो तिहाई पुरुष व महिलाएँ हैं। 12 महिला सदस्यों के सिवाय सभी सदस्य विवाहित हैं। इस क्लब में कितनी विवाहित महिला सदस्य हैं ?

(A) 28

(B) 30

(C) 32

(D) 40

Show Answer
Answer :- (A) 28


39. √900 + √0.09 + √0.000009 का मान बताएँ ।

(A) 303.03

(B) 30.303

(C) 30303

(D) 3.0303

Show Answer
Answer :- (B) 30.303


40. तीन संख्याओं का औसत 28 है। पहली संख्या दूसरी को आधी है और तीसरी दूसरी की दुगुनी है। तीसरी संख्या है

(A) 18

(B) 24

(C) 36

(D) 48

Show Answer
Answer :- (D) 48


railway group d gk gs

41. एक अनुदैर्ध्य ध्वनि तरंग में माध्यम के कण चलते हैं—

(A) उनकी स्थिरता की स्थिति में एक ऐसी दिशा में जो कि विक्षोभ के बढ़ने के समानांतर हो

(B) उनकी स्थिरता की स्थिति में एक ऐसी दिशा में जो कि विक्षोभ के बढ़ने के लम्बवत हो

(C) एक स्थान से दूसरे स्थान तक, एक ऐसी दिशा में जो कि विक्षोभ के बढ़ने के समानांतर हो

(D) एक स्थान से दूसरे स्थान तक, एक ऐसी दिशा में जो कि विक्षोभ के बढ़ने के लम्बवत हो ।

Show Answer
Answer :- (A) उनकी स्थिरता की स्थिति में एक ऐसी दिशा में जो कि विक्षोभ के बढ़ने के समानांतर हो


42. एक कमरे की लंबाई 5.5 मी., चौड़ाई 3.75 मी. है। फर्श का पत्थर बिछाने के लिए 800 रु. प्रति वर्ग मीटर की दर से लागत ज्ञात कीजिये।

(A) 15,000 रु.

(B) 15,550 रु

(C) 15,600 रु.

(D) 16.500 रु.

Show Answer
Answer :- (D) 16.500 रु.


43. प्रकाश की किरणें मुख्य अक्ष के समानांतर एक अवतल दर्पण पर पड़ती हैं। परावर्तन के पश्चात वे मिलती हैं।

(A) अनंत पर

(B) वक्रता केन्द्र

(C) फोकस में

(D) एक बिन्दु पर जो फोकस की आधी दूरी के बराबर है

Show Answer
Answer :- (C) फोकस में


44. चूने का पानी इससे गुजरने पर दूधिया हो जाता है अतिरिक्त मात्रा में कार्बनडाईऑक्साइड गैस प्रवाहित करने से दूधियापन गायब हो जाता है यह निम्न के बनने के कारण होता है

(A) CaCO2

(B) CaHCO3

(C) Ca (HCO3)2

(D) Ca(OH)2

Show Answer
Answer :- (C) Ca (HCO3)2


45. A, B से दोगुना राशि प्राप्त करता है और B, C की राशि से 1/3 राशि प्राप्त करता है, अगर कुल राशि 3000 रु. है तो A का हिस्सा ज्ञात करें।

(A) 1.000

(B) 500

(C) 1,500

(D) 2,000

Show Answer
Answer :- (A) 1.000


46. A और B अपने हिस्से के रूप में 4000 रु. और C 2000 रु. प्राप्त करता है तो C, B और A के बीच बाँटी गई राशि का अनुपात है—

(A) 2:2:1

(B) 2:1:2

(C) 1:2:2

(D) 1:4:4

Show Answer
Answer :- (C) 1:2:2


47. कोई व्यक्ति अपनी आमदनी का भोजन पर और 2 ऋण चुकाने 3 पर व्यय करता है। अगर शेष राशि 2000 है तो उस व्यक्ति की आमदनी ज्ञात करें।

(A) 6,000

(B) 8,000

(C) 10,000

(D) 12,000

Show Answer
Answer :- (D) 12,000


48. X और Y भाई है। C.A की बहन है। A. X के पिता है। C, Y का क्या है?

(A) अंकल

(B) ANTI

(C) भतीजा

(D) भतीजी

Show Answer
Answer :- (B) ANTI


49. A और B श्रीमती C के बेटे हैं। D. A की पत्नी है और E, B की पत्नी हैं। C, D और E दोनों की क्या है?

(A) बहू

(B) भाभी

(C) ससुर

(D) सास

Show Answer
Answer :- (D) सास


50. इस श्रृंखला को देखो- 36, 34, 30,28, 24……..आगे क्या संख्या आनी चाहिए?

(A) 20

(B) 22

(C) 23

(D) 26

Show Answer
Answer :- (B) 22


rrb group d question and answer

51. भारत के कन्ट्रोलर और ऑडिटर जनरल (सीएजी) की रिपोर्ट का परीक्षण निम्नलिखित में से कौन-सी संसदीय समिति के द्वारा किया जाता है ?

(A) एस्टीमेंट कमेटी

(B) एश्योरेन्स कमेटी

(C) पब्लिक एकाउन्टस कमेटी

(D) स्टैन्डिंग कमेटी

Show Answer
Answer :- (C) पब्लिक एकाउन्टस कमेटी


52. निम्नलिखित संख्या में कितने 6 हैं जिनमें से प्रत्येक के पहले 5 है परन्तु बाद में 7 नहीं है? 56765649276743568649567

(A) एक 

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

Show Answer
Answer :- (B) दो


53. B2CD……….BCD4, B5CD, BC6D—

(A) B2C2D

(B) BC3D

(C) B2G3D

(D) BCD7

Show Answer
Answer :- (B) BC3D


54. अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार शब्दकोष में तीसरा शब्द कौन-सा होगा ?

(A) mausoleum

(B) mane

(C) maundy

(D) mauve

Show Answer
Answer :- (A) mausoleum


55. ELFA, GLHA, ILJA……. MLNA

(A) OLPA

(B) KLMA

(C) LLMA

(D) KLLA

Show Answer
Answer :- (D) KLLA


56. 2388:2400 ?

(A) 7126:7000

(B) 4199:4300

(C) 7005:8000

(D) 4199:4200

Show Answer
Answer :- (D) 4199:4200


57. निम्नलिखित अक्षर श्रृंखला में कितने ‘B’ ऐसे हैं जिनके ठीक बाद में ‘G’ है परन्तु ‘G’ के बाद ‘S’ नहीं है ? BGSQBRNOBGNSQLTBGQTDBGU WXBGF

(A) 4

(B) 3

(C) 2

(D) 5

Show Answer
Answer :- (A) 4


58. BDGH: OQTU: FHKL 😕

(A) JKLM

(B) BCDE

(C) SUXY

(D) WXYZ

Show Answer
Answer :- (C) SUXY


59. ‘मस्जिद’ जिस तरह ‘इस्लाम’ से संबंधित है उसी तरह ‘चर्च’ किससे संबंधित है ?

(A) हिंदूधर्म

(B) सिखमत

(C) ईसाई

(D) बौद्धधर्म

Show Answer
Answer :- (C) ईसाई


60. तरल पदार्थ का घनत्व गरम करने पर—

(A) कम हो जाता है

(B) बढ़ जाता है

(C) बदलता नहीं है

(D) दबाव के अनुसार घट या बढ़ सकता है

Show Answer
Answer :- (A) कम हो जाता है


rrb group d question answer in hindi

61. नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से कौन ईंधन का काम करता है ?

(A) कोयला

(B) यूरेनियम

(C) रेडियम

(D) डीजल

Show Answer
Answer :- (B) यूरेनियम


62. दृष्टि के पश्चदीप्ति सिद्धांत के आधार पर निर्मित होता है?

(A) कैमरा

(B) स्पेक्ट्रोस्कोप

(C) सिनेमा

(D) पेरिस्कोप,

Show Answer
Answer :- (A) कैमरा


63. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस है?

(A) ऑक्सीजन

(B) नाइट्रोजन

(C) कार्बन डाईऑक्साइड

(D) ओजोन

Show Answer
Answer :- (C) कार्बन डाईऑक्साइड


64. सेमी-कण्डक्टर का एक उदाहरण है?

(A) जर्मन सिल्वर

(B) जर्मेनियम

(C) फॉस्फोरस

(D) आर्सेनिक

Show Answer
Answer :- (B) जर्मेनियम


65. ट्रांसफॉर्मर क्या है ?

(A) यह डी. सी. को ए. सी. में परिवर्तित करती है

(B) यह ए. सी. वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है।

(C) यह ए. सी. वोल्टता को डी. सी. वोल्टता में परिवर्तित करती है

(D) यह वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है

Show Answer
Answer :- (B) यह ए. सी. वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है।


66. ट्राजिस्टर के सविचरन में किस वस्तु का प्रयोग होता है ?

(A) एल्यूमीनियम

(B) ताम्र

(C) सिलिकॉन

(D) रजत

Show Answer
Answer :- (C) सिलिकॉन


67. गोबर गैस में प्रमुखतः क्या होता है ?

(A) कार्बन डाईऑक्साइड

(B) कार्बन मोनोऑक्साइड

(C) हाइड्रोजन सल्फाइड

(D) मीथेन

Show Answer
Answer :- (D) मीथेन


68. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस उच्चतम ऊष्मीय मान रखती है ?

(A) प्राकृतिक गैस

(B) भाप अंगार गैस

(C) कोयला गैस

(D) इण्डेन गैस

Show Answer
Answer :- (B) भाप अंगार गैस


69. यदि धातु प्लेट में वर्तुल विवर है, तो जब प्लेट को तापित किया जाता है, तो क्रिया के विवर को क्या होता है ?

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) कोई परिवर्तन नहीं होता

(D) धातु पर निर्भर रहता है।

Show Answer
Answer :- (A) बढ़ता है


70. ‘स्लैग’ यह नाम किसे दिया जाता है ?

(A) गलित लौह

(B) गलित सैंड

(C) गलित एलुमिना

(D) गलित कैल्सियम सिलिकेट

Show Answer
Answer :- (D) गलित कैल्सियम सिलिकेट


rrb group d question set

71. इस्पात (Steel) या आयरन वस्तु में जिंक के पतली परत का लेपन का नाम क्या है?

(A) तप्त निमज्जन

(B) कलई करना

(C) यशद लेपन

(D) विद्युत लेपन

Show Answer
Answer :- (C) यशद लेपन


72. मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है?

(A) 60-64

(B) 70-75

(C) 80-82

(D) 91-92

Show Answer
Answer :- (D) 91-92


73. ‘सोडियम पम्प’ का कार्य कहाँ पर होता है ?

(A) माँसपेशियों के संकुचन में

(B) हृदय की धड़कन में

(C) तंत्रिका आवेग में

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) हृदय की धड़कन में


74. सांगों में सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व है?

(A) फॉस्फोरस

(B) जिंक (जस्ता)

(C) लोहा

(D) कैल्सियम

Show Answer
Answer :- (C) लोहा


75. पोलियो का कारण है—

(A) बैक्टीरियम (कीटाणु)

(B) फंगस (कवक)

(C) वायरस (विषाणु)

(D) इन्सेक्ट (कीट)

Show Answer
Answer :- (C) वायरस (विषाणु)


76. रेफ्रीजरेशन वह प्रक्रिया है, जिससे—

(A) कीटाणु मारे जाते हैं

(B) कीटाणुओं की वृद्धि दर घट जाती है।

(C) कीटाणुओं की कार्यक्षमता रूक जाती है।

(D) कीटाणुओं का प्लाज्मा बन जाता है

Show Answer
Answer :- (C) कीटाणुओं की कार्यक्षमता रूक जाती है।


77. फसल चक्र के अपनाने से—

(A) भूमि की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है।

(B) फसल का उत्पादन बढ़ जाता है।

(C) भूमि में जल की मात्रा बढ़ जाती है।

(D) फसलों में कीड़ों द्वारा हानि को रोकने की क्षमता बढ़ती है।

Show Answer
Answer :- (A) भूमि की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है।


78. -3,4,0, 4, -2, 5, 1, 7, 10, 5 आंकड़ों का माध्य (mean) है?

(A) 2

(B) 2.1

(C) 2.5

(D) 3

Show Answer
Answer :- (B) 2.1


79. एक नियमित बहुभुज में प्रत्येक बाह्य कोण 36° का है तो इसकी भुजाओं की संख्या ज्ञात कीजिए।

(A) 11

(B) 9

(C) 10

(D) 8

Show Answer
Answer :- (C) 10


80. यदि tan A = 15/8 तथा tan B =7/24 है, तो cosec (A-B) = ?

(A) 425/304

(B) 425/416

(C) 425/87

(D) 425/297

Show Answer
Answer :- (A) 425/304


rrb group d question paper download

81. यदि cot x= 5/12है, तो sin x + cos x = ?

(A) 31/17

(B) 27 /13

(C) 13/17

(D) 17/13

Show Answer
Answer :- (D) 17/13


82. एक डाटा सेट का प्रसरण 361 है, तो मानक विचलन ज्ञात कीजिए।

(A) ±19

(B) 19

(C) 361

(D) 180.5

Show Answer
Answer :- (B) 19


83. कथनों को पढ़े और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुनें
कथन: कुछ तकिए कप हैं
कुछ कप कुर्सियां हैं। सभी कुसिया डेस्क हैं।
निष्कर्ष: 1. कुछ डेस्क कप हैं।
II. कुछ कुर्सियां तकिए हैं।
III कोई भी कुर्सी कप नहीं है।

(A) केवल अनुसरण करता है
(B) या तो II या III अनुसरण करता है।
(C) केवल I तथा I या III में कोई एक अनुसरण करते हैं।
(D) केवल III अनुसरण करता है।

Show Answer
Answer :- (A) केवल अनुसरण करता है


84. कथनों को पढ़े और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुनें
कथन: सभी लड़कियां मानव हैं।
कुछ जानवर मानव हैं।

निष्कर्ष: I. कुछ मानव लड़कियां हैं।
II. सभी जानवर लड़कियां हैं।

(A) केवल अनुसरण करता है
(B) केवल II अनुसरण करता है।
(C) और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) ना तो ना ही II अनुसरण करता है

Show Answer
Answer :- (A) केवल अनुसरण करता है


85. निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें और उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दें।

(i) ‘H+ G’ का अर्थ है कि ‘H, G’ की माँ है
(ii) ‘H÷ G’ का अर्थ है कि ‘H, G’ की बेटी है
(iii) ‘H-G’ का अर्थ है कि ‘H, G’ का पति है
(iv) ‘HxG’ का अर्थ है कि ‘H, G’ को आंटी है
 निम्नलिखित में से कौन से विकल्प का अर्थ है कि T., S की माँ है?

(A) S+ W+T
(B) S +W + T
(C) S+W-T
(D) S-W÷T

Show Answer
Answer :- (C) S+W-T


86. भारत में निम्नलिखित में से प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) कौन-सा नहीं है ?

(A) आयकर (Income Tax)

(B) सम्पत्ति कर (Wealth Tax)

(C) सम्पदा शुल्क (Estate Duty)

(D) बिक्री कर (Sales Tax)

Show Answer
Answer :- (D) बिक्री कर (Sales Tax)


87. चार जोड़ी शब्द दिए गए हैं। इनमें से भिन्न जोड़ी बताएं।

(A) Aquatic : Fish

(B) Amphibiotic : Crocodile

(C) Aerial : Bat

(D) Terrestrial : Octopus

Show Answer
Answer :- (D) Terrestrial : Octopus


88. एक प्रश्न और तीन कथन (i), (ii) एवं (iii) दिए गए हैं। तुम्हें यह निर्णय लेना होगा कि निम्नलिखित प्रश्नों का जवाब देने के लिए क्या कथन में दिया गया डाटा पर्याप्त है।

प्रश्न: समकोण (रेक्टैंगल) की चौड़ाई बताएं।
कथन: I. समकोण (रैक्टैंगल) की लंबाई 12 यूनिटें हैं।
II. समकोण (रैक्टेंगल) का क्षेत्रफल 60 वर्ग यूनिट है।
III. समकोण का पेरीमीटर 34 यूनिट है।

उत्तर से सही विकल्प का चयन करें।
(A) कथन || पर्याप्त है।
(B) कथन iii पर्याप्त है।
(C) i या ii या iii में से कोई एक कथन पर्याप्त है।
(D) कथन I एवं कथन ii या iii में से एक पर्याप्त है।

Show Answer
Answer :- (D) कथन I एवं कथन ii या iii में से एक पर्याप्त है।


89. यदि एक विशष्ट भाषा में, tiger को ujhfs के रूप में कोडित है, mouse को किस तरह उस कोड में कोडित किया जाएगा?

(a) npvft

(b) nvptf

(c) npvtf

(d) ntfvp

Show Answer
Answer :- (c) npvtf


90. नीचे दी गई जानकारी के आधार पर सवालों के जवाब दीजिये। यदि ‘+’ है ‘x’ ‘-‘ है ‘+’ ‘x’ है’÷’ तथा ‘÷’ है तो 9-3+2÷ 16 x 2 = ?

(a) 7

(b) 5

(c) 9

(d) 6

Show Answer
Answer :- (a) 7


rrb group d reasoning question

91. बयान को पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से एक निष्कर्ष चयन करें:
बयान: सभी बोतलें पेंसिल हैं कोई पेंसिल स्कूल नहीं हैं
निष्कर्ष: । कोई बोल स्कूल नहीं हैं।
II. कुछ स्कूल बोतल हैं।
III. कुछ पेंसिल स्कूल हैं

(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) केवल I, II और III अनुसरण करते हैं.
(c) केवल या तो I या III और II अनुसरण करते हैं
(d) केवल I और II अनुसरण करते हैं।

Show Answer
Answer :- (a) केवल I अनुसरण करता है।


92. कौलेस्ट्रोल का असामान्य स्तर सम्बन्धित होता है?

(A) धमनियों का कठोर हो जाना

(B) शिराओं का कठोर हो जाना

(C) वृक्क पत्थर निर्माण

(D) यकृत सिरोसिस

Show Answer
Answer :- (C) वृक्क पत्थर निर्माण कठोर हो जाना


93. संसद की सम्मिलित बैठक की अध्यक्षता की जाती है?

(A) राज्य सभा के अध्यक्ष द्वारा

(B) प्रधानमंत्री द्वारा

(C) लोक सभा के स्पीकर द्वारा

(D) राज्य सभा के विपक्ष के नेता द्वारा

Show Answer
Answer :- (B) प्रधानमंत्री द्वारा स्पीकर द्वारा


94. महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथ (Autobiography) मूलरूप में लिखी—

(A) हिन्दी में

(B) मराठी में

(C) गुजराती में

(D) अंग्रेजी में

Show Answer
Answer :- (C) गुजराती में


95. वित्त वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के लिए कितने करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया?

(A) 5750 करोड

(B) 2750 करोड़

(C) 4750 करोड़

(D) 3750 करोड

Show Answer
Answer :- (A) 5750 करोड


96. निम्न में से किस देश की पूर्व संस्कृति मंत्री ऑद्रे अजोले को यूनेस्को का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है?

(A) फ्रांस

(B) रूस

(C) नेपाल

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) फ्रांस


97. किस भारतीय शहर में एशियन बैंकर्स एसोसिएशन (एबीए) के 34 वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है?

(A) लखनऊ

(B) मुंबई

(C) जयपुर

(D) पटना

Show Answer
Answer :- (B) मुंबई 


98. किस राज्य में 600 साल पुराने एक मंदिर में की गयी खुदाई में ‘पंचलोहा’ से बनी 14 प्रतिमाएं मिली हैं?

(A) बिहार

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) तमिलनाडु

Show Answer
Answer :- (D) तमिलनाडु


99. निम्न में से किस देश ने योग को खेल का दर्जा प्रदान किया?

(A) मलेशिया

(B) सीरिया

(C) यमन

(D) सऊदी अरब

Show Answer
Answer :- (D) सऊदी अरब


100. गंगा सफाई हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने निम्न में से किस देश की सरकार के साथ समझौता किया?

(A) हॉलैंड

(B) नीदरलैंड

(C) फिलिपिन्स

(D) न्यूजीलैंड

Show Answer
Answer :- (B) नीदरलैंड


Railway Group D Question Paper Pdf Download :- अगर आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यहां से आप सभी को Railway Group D से संबंधित सभी प्रश्नों का प्रैक्टिस सेट [Practice set] दिया गया है। जिससे आपको तैयारी करने में बहुत आसानी होगी। और यहां से pdf भी डाउनलोड कर सकते है।

SN RRB GROUP PRACTICE SET SCIENCE
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5
6. RRB GROUP PRACTICE SET – 6
7. RRB GROUP PRACTICE SET – 7
8. RRB GROUP PRACTICE SET – 8
9. RRB GROUP PRACTICE SET – 9
10. RRB GROUP PRACTICE SET – 10

Railway Group d Practice Set

SN RRB GROUP PRACTICE SET GK
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5
6. RRB GROUP PRACTICE SET – 6
7. RRB GROUP PRACTICE SET – 7
8. RRB GROUP PRACTICE SET – 8
9. RRB GROUP PRACTICE SET – 9
10. RRB GROUP PRACTICE SET – 10

Railway group d practice set download | railway group d online exam practice set | railway group d free practice set | gk questions railway group d | rail group d practice set | online railway group d practice set in hindi | railway group d reasoning practice set | railway group d practice set hindi | railway group d practice set pdf

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *