RRB Group D Science Question Answer | Group D Science Question
Railway Group d RRB

RRB Group D Science Question Answer | Group D Science Question Answer | RRB Group D Science Objective Question

RRB Group D Science Question Answer :- Railway सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट इस पोस्ट में Railway Science Practice Set 2022 के लिए Top 50 GS उपलब्ध करा रहा हूं। जो RRB Group D Exam 2022 की परीक्षा के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। science group d question answer | Railway Group D Science Question | RRB Group D Science Question Answer


Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

रेलवे भर्ती बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर एक प्रकार का जनकारी सबसे पहले देखने को मिलेगा

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

science group d question answer

1. दो चालक समान दिशा में विद्युत धारा ले जाने पर—

(a) चालक एक दूसरे को आकर्षित करेंगे

(b) चालकों में प्रतिध्वनि होगी

(c) चालक एक दूसरे को प्रतिकर्षित करेंगे

(d) दोनों चालकों के बीच वोल्टता बढ़ेगी

Show Answer
Answer :- (a) चालक एक दूसरे को आकर्षित करेंगे


2. 10N का एक क्षैतिज बल 5 kg की एक वस्तु को बल की दिशा में 2 मीटर की दूरी तक विस्थापित कर देता है। बल द्वारा किया गया कार्य…………होगा?

(a) 20 J

(b) 25 J

(c) 250 J

(d) 20 arg

Show Answer
Answer :- (a) 20 J


3. जहाजों की गति में वृद्धि……….पर आधारित है।

(a) आर्किमिडीज का सिद्धांत

(b) फैराडे नियम

(c) फ्लेमिंग राईट हैण्ड रूल

(d) न्यूटन के गति का दूसरा नियम

Show Answer
Answer :- (a) आर्किमिडीज का सिद्धांत


4. जल की बूंदों से…………….होकर इंद्रधनुष बनता है—

(a) प्रकाश का प्रतिबिंबन

(b) प्रकाश का अपवर्तन

(c) प्रकाश का प्रतिबिंबन एवं अपवर्तन

(d) प्रकाश का प्रसार

Show Answer
Answer :- (c) प्रकाश का प्रतिबिंबन एवं अपवर्तन


5. एक वस्तु पर लगाए गए गुरुत्वाकर्षण बल को क्या कहा जाता है ?

(a) तनाव

(b) जड़ता

(c) वजन

(d) काम

Show Answer
Answer :- (c) वजन


6. रोशनी के लिए साधारण बल्ब की जगह एल ई डी और सी एफ एल किसकी वजह से ले रहे हैं ?

(a) ऊर्जा दक्षता

(b) सामर्थ्य

(c) आसान उपलब्धता

(d) सुविधाजनक निपटान

Show Answer
Answer :- (a) ऊर्जा दक्षता


7. एक 100 वॉट के लैम्प से निर्गत प्रकाश 15 ल्यूमैन प्रति वाट है। इसकी ज्योति तीव्रता क्या है?

(a) 120 कैण्डिला

(b) 122 कैण्डिला

(c) 123 कैण्डिला

(d) 118 कैण्डिला

Show Answer
Answer :- (a) 120 कैण्डिला


8. काँच से वायु में जा रहे प्रकाश के लिए क्रान्तिक कोण न्यूनतम होगा?

(a) लाल रंग के लिए

(b) हरे रंग के लिए

(c) पीले रंग के लिए

(d) बैंगनी रंग के लिए

Show Answer
Answer :- (d) बैंगनी रंग के लिए


9. एक साधारण आवर्धक ग्लास में निम्न शामिल हैं—

(a) उच्च फोकल लंबाई के अवतल लेंस

(b) छोटी फोकल लंबाई के उत्तल लेंस 

(c) छोटी फोकल लंबाई के अवतल लेंस

(d) उच्च फोकल लंबाई के उत्तल लेंस

Show Answer
Answer :- (b) छोटी फोकल लंबाई के उत्तल लेंस 


10. चुम्बकीय फ्लक्स का S.I. मात्रक है?

(a) मैक्सवेल

(b) गॉस

(c) टेसला

(d) वेबर

Show Answer
Answer :- (d) वेबर


11. नियत चाल से गति करने वाली वस्तु का दूरी समय ग्राफ एक………… होता है।

(a) बिंदु

(b) वृत

(c) सरल रेखा

(d) वक्र

Show Answer
Answer :- (c) सरल रेखा


12. किसी विलयन में हाइड्रोजन आयन का सान्द्रण 105 ग्राम अणु प्रति लीटर है। इस विलयन की pH क्या होगा ?

(a) 6

(b) 5

(c) 7

(d) 8

Show Answer
Answer :- (b) 5


13. डाल्टन का सिद्धांत आधारित है।

(a) रासायनिक संयोजन के नियम पर

(b) नियत अनुपात के नियम पर

(c) द्रव्यमान संरक्षण के नियम पर

(d) ऊर्जा संरक्षण के नियम पर

Show Answer
Answer :- (a) रासायनिक संयोजन के नियम पर


14. ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर (OCR) किसका एक उदाहरण है ?

(a) आउटपुट डिवाइस

(b) इनपुट डिवाइस

(c) इंटरफेस डिवाइस

(d) स्टोरेज डिवाइस

Show Answer
Answer :- (b) इनपुट डिवाइस


RRB Group D Science Question Answer

15. सोडियम कार्बोनेट का रासायनिक सूत्र है।

(a) Na3CO2

(b) Na2CO3

(c) NaCO3

(d) NaCO2

Show Answer
Answer :- (b) Na2CO3


16. ईथर एवं बेन्जीन पृथक किए जा सकते हैं?

(a) छनन द्वारा

(b) आसवन द्वारा

(c) ऊर्ध्वपातन द्वारा

(d) कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (b) आसवन द्वारा


17. CaH2 में H की ऑक्सीकरण संख्या क्या होगी?

(a) -1 

(b) 1

(c) -6

(d) 67

Show Answer
Answer :- (a) -1 


18. यूरिया (NH2CONH) का द्रव्यमान संख्या होगा—

(a) 40

(b) 50

(c) 60

(d) 70

Show Answer
Answer :- (c) 60


19. सौर ऊर्जा किसके द्वारा उत्पन्न होता है?

(a) संलयन प्रक्रिया

(b) विखंडन प्रक्रिया

(c) दहन प्रक्रिया

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (a) संलयन प्रक्रिया


20. गुणसूत्र किससे संबंधित हैं ?

(a) श्वसन

(b) स्वांगीकरण

(c) अनुवांशिक लक्षणों के संचारण से

(d) पोषण

Show Answer
Answer :- (c) अनुवांशिक लक्षणों के संचारण से


21. मानव शरीर की कोशिकाओं में……………पाए जाते हैं।

(a) 21 जोड़ी गुणसूत्र

(b) 22 जोड़ी गुणसूत्र

(c) 20 जोड़ी गुणसूत्र

(d) 23 जोड़ी गुणसूत्र

Show Answer
Answer :- (d) 23 जोड़ी गुणसूत्र


22. यकृत…….……कार्य करता है।

(a) श्वसन

(b) उत्सर्जन

(c) परिसंचरण

(d) पाचन

Show Answer
Answer :- (d) पाचन


23. भोजन (खाद्य पदार्थ) के संबंध में इनमें से कौन-सी कथन असत्य है ?

(a) यह एक अजैविक पदार्थ है।

(b) यह रासायनिक क्रियाएं देता है।

(c) यह एक जैविक पदार्थ है।

(d) यह हमें ऊर्जा प्रदान करता है।

Show Answer
Answer :- (a) यह एक अजैविक पदार्थ है।


24. तना काट आमतौर से किसके प्रवर्द्धन के लिए प्रयोग किया जाता है ?

(a) केला

(b) गन्ना

(c) आम

(d) कपास

Show Answer
Answer :- (b) गन्ना


25. जठर ग्रंथियों द्वारा स्रावित हाइड्रोक्लोरिक अम्ल………….एंजाइम की क्रिया को आसान कर देता है।

(a) पेप्सिन

(b) एमाइलेज

(c) लाइपेज

(d) ट्रिप्सिन

Show Answer
Answer :- (a) पेप्सिन


26. किसे टैक्सोनोमी का जनक कहा जाता है ?.

(a) मैंडलब्राट

(b) लीनियस

(c) आइंस्टाइन

(d) डार्विन

Show Answer
Answer :- (b) लीनियस


27. यदि कोई वस्तु तैरती है तो वस्तु पर जल द्वारा लगाया जाने वाला उत्क्षेप……………बल होगा।

(a) वस्तु के भार से कम

(b) शून्य

(c) वस्तु के भार के बराबर

(d) वस्तु के भार से अधिक

Show Answer
Answer :- (c) वस्तु के भार के बराबर


28. 1 एटमॉस्फियर—

(a) 1.01 × 105 Pa

(b) 10.1 × 105 Pa

(c) 1.01 x 106 Pa

(d) 10.1 x 106 Pa

Show Answer
Answer :- (a) 1.01 × 105 Pa

29. द्रव और गैसों में ताप अंतरण का मुख्यतः कारण है?

(a) चालकता

(b) संवहन

(c) विकिरण

(d) चालकता और विकिरण दोनों

Show Answer
Answer :- (b) संवहन


RRB Group D Science Objective Question

30. टैक्सोनोमी (Taxonomy) मूल रूप से……. से संबंधित है।

(a) जैव विविधता

(b) कर ढाँचा

(c) खगोल विज्ञान की एक शाखा

(d) मानव व्यवहार का अध्ययन

Show Answer
Answer :- (a) जैव विविधता


31. एक स्रोत 0.4 सेकंड में 20 तरंग शिखर (Crest) और तरंग गर्त (ट्रफ) उत्पन्न करता है। तरंग की आवृत्ति ज्ञात करें।

(a) 10 Hz

(b) 510 Hz

(c) 80 Hz

(d) 50 Hz

Show Answer
Answer :- (d) 50 Hz


32. निम्न में से किसमें आपतित प्रकाश के बंद होते ही प्रकाश का उत्सर्जन रुक जाता है?

(a) स्फुरदीप्ति

(b) प्रतिदीप्ति

(c) प्रदीप्ति

(d) एफोरसेन्स

Show Answer
Answer :- (b) प्रतिदीप्ति


33. यदि एक लेंस को मुख्य अक्ष के लम्बवत दो समान भागों में काटकर केवल एक भाग का उपयोग करें, तो प्रतिबिम्ब की तीव्रता—

(a) समान रहेगी

(b) 1/2 गुना होगी

(c) 2 गुना होगी

(d) अनन्त हो जाएगी।

Show Answer
Answer :- (b) 1/2 गुना होगी


34. कम्प्यूटर नेटवर्क के संबंध में TCP का विस्तार क्या है?

(a) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल

(b) ट्रांसफर कॉल प्लान

(c) ट्रांसफर कंट्रोल प्रोसेस

(d) ट्रांसमिशन कॉल प्रोटोकॉल

Show Answer
Answer :- (a) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल


35. बरनौली का प्रमेय तरल की गति के लिए तब लागू होता है, जब यह गति है?

(a) धारा रेखीय

(b) विक्षुब्ध

(c) धारा रेखीय या विक्षुब्ध

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (a) धारा रेखीय


36. अम्ल और क्षार के साथ अभिक्रिया करता है?

(a) Cuo

(b) Al2O3

(c) Na2O

(d) H2O

Show Answer
Answer :- (b) Al2O3


37. निम्नलिखित में से किन कणों में सकारात्मक आवेश होता है ?

(a) न्यूट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) इलेक्ट्रॉन

(d) क्रिप्टॉन

Show Answer
Answer :- (b) प्रोटॉन


38. एल्कोहॉल में क्या होता है ?

(a) नाइट्रोजन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन

(b) कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन

(c) ऑक्सीजन, कार्बन, नाइट्रोजन

(d) हाइड्रोजन, क्लोरीन, ऑक्सीजन

Show Answer
Answer :- (b) कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन


39. अभिलाक्षणिक गैस समीकरण PV= nRT किस गैस के लिए सही प्रकार से लागू होता है।

(a) एक परमाणविक गैस

(b) द्विपरमाणविक गैस

(c) आदर्श गैस

(d) वास्तविक गैस

Show Answer
Answer :- (c) आदर्श गैस


40. बर्फ को पिघलाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

(a) नमक

(b) हाइड्रोजन

(c) कॉस्टिक सोडा

(d) साइट्रिक एसिड

Show Answer
Answer :- (a) नमक


41. एक H2O अणु में उपस्थित हाइड्रोजन की प्रतिशतता……

(a) 1.11

(b) 11.11

(c) 5.55

(d) 55.5

Show Answer
Answer :- (b) 11.11


42. (NH4)2 So4 के एक अणु में कितने परमाणु होते हैं।

(a) 14

(b) 15

(c) 13

(d) 12

Show Answer
Answer :- (b) 15


43. एक ग्राम हाइड्रोजन में कितने अणु होते है?

(a) 1.5 x 1023

(b) 6.02 x 1023

(c) 2.5 x 1023

(d) 3.01 x 1023

Show Answer
Answer :- (d) 3.01 x 1023


44. एक विलयन में 320 gm जल में 31 gm नमक है। द्रव्यमान-प्रतिशत संबंध के अनुसार द्रव्यमान के संदर्भ में विलयन की सांद्रता ज्ञात कीजिए।

(a) 8.83%

(b) 8.84%

(c) 13.05%

(d) 12.57%

Show Answer
Answer :- (a) 8.83%


Railway General Science Practice Set

45. बाइल का स्राव होता है ?

(a) अमाशय से

(b) जिगर से

(c) बड़ी आंत से

(d) पित्ताशय से

Show Answer
Answer :- (b) जिगर से


46. पौधों के सभी भागों में भोजन पहुंचाता है।

(a) पैरनकाईमा

(b) फ्लोएम

(c) कॉलेनकाईमा

(d) जाइलम

Show Answer
Answer :- (b) फ्लोएम


47. कम्प्यूटर में, योसेमाईट, मावेरिक्स, माउंटेन लायन, स्नो लेओपार्ड, ओपार्ड, टाइगर पैंथर, जगुआर, प्यूमा और चीता किससे संदर्भित करते हैं?

(a) Mac OS X के संस

(b) स्टोरेज सर्वर के प्रकार

(c) मैकिनतोश के क्लोन

(d) पॉवरबुक्स

Show Answer
Answer :- (a) Mac OS X के संस


48. मास्ट कोशिका स्रावित करती है—

(a) हिपेरीन

(b) हिस्टैमिन

(c) सेरोटोनिन

(d) सभी

Show Answer
Answer :- (a) हिपेरीन


49. इन्सुलीन प्राप्त होता है—

(a) अदरक के प्रकद से

(b) डहलीया के जड़ों से

(c) बालसम पुष्प से

(d) आलू के कंद से

Show Answer
Answer :- (b) डहलीया के जड़ों से


50. KCl के 0.5 मोल में कितने अणु होते हैं ?

(a) 3.01 x 1023

(b) 3.01 x 1022

(c) 3.01 x 1024

(d) 3.01 x 1021

Show Answer
Answer :- (a) 3.01 x 1023


Online Railway Group D Science Set Practice

SN RRB GROUP PRACTICE SET SCIENCE
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5
6. RRB GROUP PRACTICE SET – 6
7. RRB GROUP PRACTICE SET – 7
8. RRB GROUP PRACTICE SET – 8
9. RRB GROUP PRACTICE SET – 9
10. RRB GROUP PRACTICE SET – 10
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *