RRB Group D Static Gk Practice Set
RRB RRB Group D

RRB Group D Static GK प्रैक्टिस सेट : ग्रुप डी परीक्षा तिथि हुई जारी, अभ्यर्थी इन प्रश्नों का जरूर करें अध्ययन

RRB Group D Static Gk Practice Set :- भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा।


आज हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं छात्र एवं छात्राओं के लिए विगत परीक्षाओं में पूछे गए Static GK के महत्वपूर्ण प्रशन एवं उत्तर लेकर आया हूं। यह सभी प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। ऐसे में जो कैंडिडेट इन प्रश्नों का अध्ययन अपने बेहतर परिणाम और चयन हेतु अवश्य करें

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है- Railway Group D Static Gk Practice Set 2022


RRB Group D Static Gk Practice Set 2022

1. भूमध्यरेखीय प्रदेशों में पेड़ों पर चढ़ी लताओं को क्या कहा जाता है ?

(A) लियाना (Lianas )

(B) पटाना

(C) लाइकेन

(D) लोगॉन

उत्तर ⇒ (A) लियाना (Lianas )

2. हिन्द महासागर में सबसे बड़ा द्वीप है?

(A) मालदीव

(B) लक्षद्वीप

(C) सुमात्रा

(D) मेडागास्कर

उत्तर ⇒ (D) मेडागास्कर

3. भारत के दक्कन प्रायद्वीपीय पठार पर किस मिट्टी का अभाव पाया जाता है ?

(A) पोडजोल मिट्टी

(B) लाल एवं पीली मिट्टी

(C) लैटेराइट मिट्टी

(D) काली मिट्टी

उत्तर ⇒ (A) पोडजोल मिट्टी

4. ‘जॉर्ज टाउन’ किस देश की राजधानी है ?

(A) गिनी

(B) गुयाना

(C) डोमिनिका

(D) डोमिनिकन गणराज्य

उत्तर ⇒ (B) गुयाना

5. फिलोलॉजी (Philology) में अध्ययन किया जाता है?

(A) भाषा विज्ञान का

(B) अध्यापन कला का

(C) टिकट एकत्रित करने की प्रवृत्ति का

(D) प्राकृतिक भूगोल का

उत्तर ⇒ (D) प्राकृतिक भूगोल का

6. भारतीय मौसम वेधशाला कहाँ स्थित है ?

(A) धनबाद (झारखण्ड)

(B) कार निकोबार (अण्डमान व निकोबार)

(C) ऋषिकेश (उत्तरांचल)

(D) पुणे (महाराष्ट्र)

उत्तर ⇒ (D) पुणे (महाराष्ट्र)

7. ‘बेलूर’ किस महान पुरुष से सम्बद्ध स्थान है ?

(A) महावीर

(B) स्वामी रामकृष्ण परमहंस

(C) महात्मा बुद्ध 

(D) अरविन्द घोष

उत्तर ⇒ (B) स्वामी रामकृष्ण परमहंस

8. मीनाम्बक्कम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ है ?

(A) चेन्नई

(B) कोलकाता

(C) तिरुअनंतपुरम (त्रिवेन्द्रम)

(D) मुम्बई

उत्तर ⇒ (A) चेन्नई

9. “हमने घुटने टेककर रोटी माँगी, किन्तु उत्तर में हमें पत्थर मिले।” यह किसके प्रसिद्ध वचन हैं ?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) श्यामलाल गुप्ता

(C) महात्मा गांधी

(D) लाल बहादुर शास्त्री 

उत्तर ⇒ (C) महात्मा गांधी

110. कश्मीर का मार्तण्ड मन्दिर (सूर्य मन्दिर) का निर्माण किस शासक द्वारा कराया गया था ?

(A) बालादित्य

(B) हर्ष

(C) ललितादित्य मुक्तापीठ

(D) दिद्दा

उत्तर ⇒ (C) ललितादित्य मुक्तापीठ

railway group d practice set online free

11.जब कोई पदाधिकारी अपने सार्वजनिक कर्तव्य का निर्वाह नहीं करता तब न्यायालय द्वारा कौनसा लेख जारी किया जाता है?

(A) प्रतिषेध 

(B) उत्प्रेषण

(C) परमादेश

(D) अधिकार पृडा

उत्तर ⇒ (C) परमादेश

12. गुरुनानक का शिष्य ‘लहना’ आगे चलकर किस नाम से प्रसिद्ध हुआ ?

(A) गुरु गोविन्द सिंह

(B) गुरु अंगद

(C) गुरु रामदास

(D) गुरु अर्जुन

उत्तर ⇒ (B) गुरु अंगद

13. स्थलाकृतिक अंशचित्र (शीट्स) प्रकाशित करने की जिम्मेदारी निम्नलिखित संगठनों में से किसको है ?

(A) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण

(B) राष्ट्रीय मानचित्रावली एवं विषयानुसार मानचित्रण संगठन (N.A.T.M.O.)

(C) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग

(D) भारतीय सर्वेक्षण (S.O.I.)

उत्तर ⇒ (D) भारतीय सर्वेक्षण (S.O.I.)

14. सबसे बड़ा बढ़ने में असमर्थ, पक्षी जो तेज गति से दौड़ सकता है, वह है—

(A) पेंग्विन

(B) किवी

(C) शुतरमुर्ग (ऑस्ट्रिच)

(D) एमू 

उत्तर ⇒ (C) शुतरमुर्ग (ऑस्ट्रिच)

15. संकेताक्षरों टी. आर. पी. से अभिप्राय है?

(A) टेक्निकल रिसर्च प्रोजेक्ट

(B) ट्रेड-रिलेटेड प्रोसीजर्स

(C) टैक्स-रिलेटेड प्रोटोकॉल्स

(D) टेलीविजन रेटिंग प्वाइन्ट

उत्तर ⇒ (D) टेलीविजन रेटिंग प्वाइन्ट

16. निम्नलिखित विद्वानों में से हड़प्पा सभ्यता’ का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन था ?

(A) सर जॉन मार्शल

(B) आर. डो. बनर्जी

(C) ए. कनिंघम 

(D) दयाराम साहनी

उत्तर ⇒ (D) दयाराम साहनी

17. कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे ?

(A) शेरशाह

(B) हुमायूँ

(C) बाबर

(D) अकबर

उत्तर ⇒ (C) बाबर

18. सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा कब आता है ?

(A) चन्द्र ग्रहण

(B) सूर्य ग्रहण

(C) नक्षत्र दिन

(D) पूर्णिमा के दिन

उत्तर ⇒ (B) सूर्य ग्रहण

19. किसी प्रदेश के अक्षांश को कोणीय दूरी के किस संबंध से अभिव्यक्त किया जाता है ?

(A) भूमध्य रेखा 

(B) दक्षिण ध्रुव

(C) पृथ्वी की धुरी

(D) उत्तर ध्रुव

उत्तर ⇒ (A) भूमध्य रेखा 

20. राष्ट्रीय आय लेखा द्वारा किसके सम्पूर्ण आय और व्यय का अध्ययन होता है ?

(A) परिवार

(B) राज्य

(C) अर्थव्यवस्था

(D) संगठन

उत्तर ⇒ (B) राज्य

RRB Group D Static GK Objective Question In Hindi

21. आर्थिक समस्या में उत्पन्न होती है।

(A) प्रचुरता

(B) सामान की कमी

(C) अधिक आवश्यकताएँ और कम सामान

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी

22. सरकारी बजटों में जीरो बेस बजट पहले में प्रस्तुत किया गया ।

(A) यू. एस. ए.

(B) यू. के.

(C) फ्रांस

(D) स्वीडन

उत्तर ⇒ (A) यू. एस. ए.

23. राष्ट्रीय आय के आकलन की तैयारी किसका दायित्व है ?

(A) योजना आयोग

(B) राष्ट्रीय विकास परिषद्

(C) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण

(D) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन

उत्तर ⇒ (D) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन

24. संविधान की संकल्पना का उद्‌भव सबसे पहले कहाँ हुआन था?

(A) स्विट्जरलैंड

(B) ब्रिटेन

(C) संयुक्त राज्य अमरीका

(D) जापान 

उत्तर ⇒ (C) संयुक्त राज्य अमरीका

25. किसी विशेष दिन, लोकसभा में अधिकतम कितने तारांकित प्रश्न पूछे जा सकते हैं ?

(A) 15 

(B) 20

(C) 25

(D) कोई सीमा नहीं

उत्तर ⇒ (B) 20


RRB Group D Science Practice Set 2022 

SN RRB GROUP PRACTICE SET SCIENCE
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5

रेलवे ग्रुप डी भर्ती बोर्ड परीक्षा के नए-नए अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप से जरूर जुड़े-

Telegram Group  Join Now 
Whatsapp Group  Join Now

GK Quiz Objective Question Paper RRB Group D | Railway GK Hindi quiz objective question | Railway GK Mock Test Objective Question In Hindi | Railway GK Quiz Objective question in Hindi 2022 | Railway Static GK Objective Question Paper | RRB Group D Static GK Objective Question In Hindi | Railway Static GK Objective Question Download 2022 | railway group d practice set online free | Railway Static GK Objective Question Paper | RRB Group D General Science Practice Set | Group D General Science Practice Set

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *