Bahulak Class 12th Chemistry vvi Objective Answer :- दोस्तों अगर आप कक्षा 12वीं के छात्र है, और बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को Class 12th रसायन विज्ञान बहुलक का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। Bihar Board Class 12th Chemistry vvi Objective Question | Polymers Class 12th vvi Chemistry Objective Answer
Bahulak Class 12th Chemistry vvi Objective Answer
[1]. निम्नलिखित में कौन सा संघनक बहुलक नहीं है?
(A) गिलप्टल
(B) नायलॉन-6,6
(C) PTEE
(D) डेक्रान
[2]. निम्नलिखित में कौन बायोडिग्रेडेबल बहुलक है ?
(A) सेल्यूलोज
(B) पॉलिथीन
(C) PVC
(D) नायलॉग-6,6
[3]. रबड़ श्रेणी के सामान्य बहुलको का उदाहरण है?
(A) थायोकॉल
(B) ब्यूना-N
(C) G.R.N.
(D) ये सभी
[4]. नमक तथा मोम के समान बहुलक का उदाहरण है?
(A) पॉलीविनाइड ऐसीटेट
(B) यूरिया-HCHO रेजिन
(C) टेफलॉन
(D) बैकेलाइट
[5]. नमक तथा मोम के समान बहुलक का उदाहरण है?
(A) पॉलीविनाइड ऐसीटेट
(B) यूरिया-HCHO रेजिन
(C) टेफलॉन
(D) बैकेलाइट
Bahulak Class 12th Chemistry vvi Objective Answer
[6]. कार्य के आधार पर बहुलकों को कुल कितनी श्रेणियों में बांटा जाता है ?
(A) चार
(B) पांच
(C) सात
(D) नौ
[7]. पॉलीऐक्रेलेट बहुलकों का एक उदाहरण है?
(A) P.V.C.
(B) P.V.C.N.
(C) PMMA
(D) Teflon
[8]. एक प्राकृतिक बहुलक में संरचनात्मक इकाई मिलती है?
(A) पॉली-ऐथीन की
(B) पॉली-प्रोपीन की
(C) पॉली- स्टाइरीन की
(D) पॉली- आइसोप्रीन की
[9]. संघनन बहुलीकरण द्वारा बनाये गए बहुलक है?
(A) नाॅबोलैक
(B) नायलाॅन-6
(C) बैकेलाइट
(D) ये सभी
[10]. पॉलीमर बनाने की सबसे छोटी इकाई कहलाती है?
(A) मोनोमर
(B) डाईमर
(C) टाईमर
(D) ऐनोमर
[11].बलेट प्रूफ कांच बनाने में प्रयुक्त बहुलक है?
(A) PMMA
(B) लेक्शन
(C) नोमेक्स
(D) कैलोर
[12].ऑरलाॅन बहुलक होता है?
(A) विलायन सायनाइड
(B) एक्रोलाॅन
(C) ग्लाइकाॅल
(D) आइसोप्रीन
[13]. कौन सा प्राकृतिक रूप से प्राप्त बहुलक है?
(A) पॉलिथीन
(B) PVC
(C) एसिटिक अम्ल
(D) प्रोटीन
[14]. प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले जैव बहुलक हैं?
(A) टेफलॉन
(B) रबर
(C) नायलॉन -66
(D) DNA
[15]. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक बहुलक का एक उदाहरण नहीं है?
(A) उन
(B) सिल्क
(C) चमड़ा
(D) नायलॉन
[16]. निम्न में से कौन सा बहुलक प्राकृतिक बहुलक नहीं है—
(A) स्टार्च
(B) प्रोटीन
(C) मैलेमीन
(D) न्यूक्लिक अम्ल
[17]. निम्नलिखित में से संघनन बहुलक का उदाहरण है?
(A) पॉलीथीन
(B) टैफ्लॉन
(C) पॉलिविनाइड क्लोराइड
(D) नायलॉन-66
[18]. निम्न में से प्राकृतिक रबड़ का उदाहरण है?
(A) पॉलीस्टायरीन
(B) पॉलिप्रोपीन
(C) नियोमिन
(D) पॉलि आइसोमिन
[19]. निम्न में से किस बहुलक में हैलोजन परमाणु नहीं मिलता है ?
(A) टैपलॉन
(B) नियोग्रीन
(C) ग्लिप्टल
(D) पॉलीविनाइल क्लोराइड
[20]. निम्नलिखित में से सह-बहुलक का उदाहरण है?
(A) ब्यूना-S
(B) नायलॉन
(C) टैरीलीन
(D) इनमें सभी
Polymers Class 12th vvi Chemistry Objective Answer
[21]. निम्न में से कौन-सा बहुलक ताप दृढ़ बहुलक है ?
(A) बैकेलाइट
(B) रेयॉन
(C) नायलॉन
(D) यूरिया प्लास्टिक
[22]. संघनन बहुलीकरण का उदारण नहीं है ।
(A) बैकेलाइट
(B) नायलॉन
(C) टैफ्लॉन
(D) टैरीलीन
[23]. कृत्रिम रबड़ का उदाहरण है?
(A) क्लोरोमिन
(B) नियोप्रिन
(C) आइसोमिन
(D) A एवं B
[24]. हैलोजन परमाणु नहीं रखने वाला बहुलक है?
(A) नायलॉन
(B) टैफ्लॉन
(C) नियोप्रिन
(D) पॉलीविनाइल
[25]. ऐडिपिक अम्ल तथा हेक्सामेथिलीन डाइएमीन के बहुलीकरण से प्राप्त होती है
(A) बैकेलाइट
(B) नायलॉन
(C) नायलॉन-66
(D) टेरीलीन
[26]. ऐथिलीन के बहुलीकरण से प्राप्त उत्पाद है।
(A) पॉलीथीन
(B) पॉलीप्लोपीन
(C) पॉलीआइसोब्यूटाइलीन
(D) पॉलीमेथिल मैक्रेलेट
[27]. प्राकृतिक बहुलक है?
(A) रबड़ /क्षीर
(B) मौइलर
(C) डेकॉन
(D) ग्लिप्टल
[28]. वे बहुलक जो गरम करने पर नम हो जाते हैं, कहलाते हैं?
(A) ताप-दृढ़ बहुलक
(B) तापरोधी बहुलक
(C) ताप-सुनम्य बहुलक
(D) तापस्थायी बहुलक
[29]. कैप्रोलैक्टस के प्रयोग से निर्मित बहुलक है?
(A) टेरीलीन
(B) टेफ्लॉन
(C) नायलॉन
(D) नीओप्रीन
[30]. टेरीलोन है-
(A) पॉलीऐमाइड
(B) पॉलीएस्टर
(C) पॉलीएथिलीन
(D) पॉलीप्रोपलीन
[31]. नायलॉन के निर्माण में प्रयुक्त कच्चा पदार्थ है?
(A) ऐडिपिक अम्ल
(B) ब्यूटाडाइईन
(C) एथिलीन
(D) मेथिल मेथाक्राइलेट
[32]. फीनॉल का प्रयोग किसके उत्पादन में किया जाता है।
(A) बैकेलाइट
(B) पॉलीस्टाइरीन
(C) नायलॉन
(D) PVC
[33]. टैपलॉन बनाने हेतु बहुलीकरण किया जाता है?
(A) ऐथीन का
(B) टैट्राफ्लुओरो ऐथीन का
(C) स्टायरीन का
(D)विनाइड सायनाइड का
[34]. ताप सुनम्य बहुलक का उदाहरण है?
(A) नायलॉन-66
(B) पॉलीथीन
(C) टेरीलीन
(D) ये सभी
[35]. टरथैलिक अम्ल को एकलक के रूप में निम्न में से किस बहुलक में प्रयुक्त करने है ?
(A) टेरीलीन
(B) ग्लिप्टॉल
(C) मैलेमीन
(D) बैकेलाइट
Bihar Board class 12 Chemistry objective 2022
[36]. ऐरोमैटिक बहुलक का उदाहरण है।
(A) पॉलि स्टाइरीन
(B) टैफ्लॉन
(C) नायलॉन-66
(D) पॉलीमेथिल मेथैकिलेट
[37]. थर्मोसैटिंग बहुलक का उदाहरण है।
(A) यूरिया तथा फॉर्मेल्डिहाइड
(B) फीनॉल तथा फॉर्मेल्डिहाइड
(C) मैलामीन तथा फॉर्मेएल्डिहाइड
(D) पॉलिऐमाइड तथा HCHO बहुलक
[38]. रबड़ के वुल्केनीकरण में प्रयुक्त होता है?
(A) नमक का तेजाब
(B) गंधक का तेजाब
(C) गंधक तथा गंधक का तेजाब
(D) यूरिया तथा ऐसीटिक अम्ल
[39]. बहुलक जो न टूटने वाली क्रॉकरी बनाने के काम आता है, वह है –
(A) मैलेमीन
(B) पॉली-मैलेमीन
(C) टैफ्लॉन
(D) डैकॉन
[40]. कैप्रोलैक्टस के बहुलीकरण से प्राप्त होती है।
(A) रबर
(B) प्लास्टिक
(C) नायलॉन-6
(D) नाथलॉन-66
[41]. एक उन्नत किस्म की रबड़ का उदाहरण है?
(A) डेकॉन
(B) नियोप्रिन
(C) P.V.C.
(D) बैकेलाइट
[42]. निम्न में से स्टार्च किसका बहुलक है ?
(A) ग्लूकोज का
(B) फ्रक्टोज का
(C) मैनोज का
(D) गैलेक्टोज का
[43]. बहुलक का होता है?
(A) परम अणु भार
(B) औसत अणु भार
(C) नित अणु भार
(D) परम गलनांक
[44]. नायलॉन-6 बना होता है?
(A) 1,3-ब्यूटाडाइन
(B) क्लोरोप्रीन
(C) ऐपिक अम्ल
(D) कैप्रोलैक्टम
[45]. निम्नलिखित में से कौन शृंखला वृद्धि बहुलक है?
(A) स्टार्च
(B) न्यूक्लीक अम्ल
(C) पॉलस्टायरीन
(D) प्रोटीन
Chemistry 12th Objective Question in Hindi PDF
[46]. ग्लूकोज है:
(A) ट्राइओज
(B) टेट्रीज़
(C) पेन्टोज
(D) हेक्सोज
[47]. कौन-सा विटामिन की कमी से रतौंधी होती है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
D) विटामिन D
[48]. Di Sacharide है :
(A) Lactose
(B) Starch
(C) Cellulose
(D) Fructose
[49]. Vitamin B₁₂ रखता है?
(A) Fe (II)
(B) Co (III)
(C) Zn (II)
(D) Ca (II)
[50]. Nucleic Acid में Nucleotide एक दूसरे से जुड़े होते हैं?
(A) Hydrogen bond द्वारा
(B) Heptide bond द्वारा
(C) Glycosidic bond द्वार
(D) Phosphate redical द्वारा
[51]. निम्नांकित सुगर में से सबसे मीठा कौन है ?
(A) ग्लुकोज
(B) लैक्टोज
(C) सुक्रोज
(D) फ्रक्टोज
[52]. इन्जाइम क्या है ?
(A) Carbohydrate
(B) Lipid
(C) Protein
(D) None of these
Bahulak Class 12th Chemistry vvi Objective Answer
S.N | रसायन विज्ञान [ CHEMISTRY ] OBJECTIVE |
1. | ठोस अवस्था |
2. | विलयन |
3. | विद्युत रसायन |
4. | रासायनिक बल गतिकी |
5. | पृष्ठ रसायन |
Bahulak Class 12th Chemistry vvi Objective Answer