Railway Group D Science Mock Test in Hindi : भारतीय रेलवे में Group-D के एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा। प्रथम चरण की परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी l बता दें कि इस परीक्षा में देश भर के करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है , संभावना है कि इस बार के ग्रुप डी परीक्षा में ऐसा ही प्रशन देखा जाए तो परीक्षा में अब कुछ ही माह का समय बचा है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अभी से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर देना चाहिए। जिससे कि परीक्षा में बेहतर मार्क्स प्राप्त हो सके। यहां पर हम आपके लिए जनरल साइंस पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को चेक कर सकते हैं।
Railway Group D Science Mock Test
1. निम्नलिखित में से किस चक्षु रोग का इलाज बेलनाकार लेन्स के प्रयोग से होता है ?
(A) मायोपिया/दृष्टि
(B) दूरदृष्टि
(C) मोतियाबिंद
(D) अबिंदुकता
उत्तर ⇒ (D) अबिंदुकता
2. रंग जो सबसे छोटी व सबसे बड़ी तरंगदैर्ध्य (वेवलेंथ) के अनुरूप हैं, है—
(A) लाल व इरा
(B) हरा व लाल
(C) लाल व बैंगनी
(D) बैंगनी व लाल
उत्तर ⇒ (D) बैंगनी व लाल
3. चार्ल्स डार्विन द्वारा रचित ” ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज” पहली बार कब प्रकाशित हुई थी ?
(A) 100 साल पहले
(B) 150 साल पहले
(C) 200 साल पहले
(D) 250 साल पहले
उत्तर ⇒ (B) 150 साल पहले
4. कोशिका क्रिया का कारण है?
(A) वायुव
(B) पृष्ठ तनाव
(C) वायु दबाव और वायु तन्यता
(D) वायु की हलचल
उत्तर ⇒ (B) पृष्ठ तनाव
5. टीकाकरण रोगों की रोकथाम में मदद करता है, क्योंकि यह—
(A) बीमारी फैलाने वाले जीवाणुओं को मारता है
(B) शरीर में प्रतिरोधक शक्ति पैदा करता है
(C) जीवाणुओं के सम्पर्क से बचाता है।
(D) बीमारी फैलाने वाले जीवाणुओं को सक्रिय करता है।
उत्तर ⇒ (B) शरीर में प्रतिरोधक शक्ति पैदा करता है
6. मानव शरीर में भारी मात्रा में आसवन जल डालने से लाल रक्त कोशिकाएँ—
(A) सिकुड़ जाती हैं
(B) नई कोशिकाएँ उत्पादित करती है।
(C) सूजती और फूट जाती है
(D) ज्यादा ऑक्सीजन ले जाती हैं
उत्तर ⇒ (C) सूजती और फूट जाती है
7. मानव रक्त में ग्लूकोज की अधिकतर मात्रा कौन पहुंचाता है ?
(A) लाल रक्त कोशिकाएँ
(B) प्लाज्मा
(C) प्लाविका (प्लेटलेट्स)
(D) सफेद रक्त कोशिकाएँ
उत्तर ⇒ (B) प्लाज्मा
8. रक्त दबाव को किस यंत्र द्वारा मापा जाता है ?
(A) बैरोमीटर
(B) हाइग्रोमीटर
(C) हाइड्रोमीटर
(D) स्फग्मोमैनोमीटर
उत्तर ⇒ (D) स्फग्मोमैनोमीटर
9. सूर्य पूर्व में उदय होता है और पश्चिम में का कारण है अस्त होता है, इन घटनाओं
(A) पृथ्वी का आकार
(B) सूर्य के परितः पृथ्वी का परिक्रमण
(C) अपने अक्ष पर पृथ्वी का घूर्णन
(D) सूर्य का भ्रमण
उत्तर ⇒ (C) अपने अक्ष पर पृथ्वी का घूर्णन
10. तारे क्यों टिमटिमाते हैं ?
(A) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(B) वायुमंडल के विभिन्न परतों द्वारा अपवर्तन के कारण
(C) प्रकाश के अवचूषण के कारण
(D) क्षणिक दीप्ति के कारण
उत्तर ⇒ (B) वायुमंडल के विभिन्न परतों द्वारा अपवर्तन के कारण
11. वाहनों के टायर किस लिए अच्छी प्रकार से फुलाए जाते हैं ?
(A) सम अवस्था में चलना सुनिश्चित करने के लिए
(B) वाहन की भार वहन क्षमता बढ़ाने के लिए
(C) फिसलन से बचने तथा न्यूनतम घर्षण हेतु
(D) तेज चलने एवं ईंधन की बचत हेतु
उत्तर ⇒ (C) फिसलन से बचने तथा न्यूनतम घर्षण हेतु
Railway Group D Science Mock Test in Hindi
12. फ्यूज तार की प्रकृति होती है.
(A) उच्च प्रतिरोध और निम्न द्रवणांक
(B) उच्च प्रतिरोध और उच्चांक
(C) निम्न प्रतिरोध और उच्च द्रवणांक
(D) निम्न प्रतिरोध और निम्न द्रवणांक
उत्तर ⇒ (A) उच्च प्रतिरोध और निम्न द्रवणांक
13. गोबर गैस में प्रमुखतः क्या होता है ?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) मीथेन
उत्तर ⇒ (D) मीथेन
14. किसी मृदा का pH मूल्य उस विशेष मृदा में को मापित | करता है।
(A) अम्ल अंश
(B) लौह और चूना अंश
(C) उरकता दर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर ⇒ (A) अम्ल अंश
15. निम्नलिखित खनिजों में से कौन सा शुद्ध रूप में पाया जाता है ?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) साइट
(D) मैंगनीज
उत्तर ⇒ (B) ताँबा
16. गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) एक्स किरण
(B) गामा किरण
(C) अल्ट्रासाउन्ड
(D) अल्ट्रावायलेट किरणे
उत्तर ⇒ (C) अल्ट्रासाउन्ड
17. रेशम के कीड़े पालने को कहते हैं
(A) एपीकल्चर
(B) हॉटीकल्चर
(C) पिस्सीकल्चर
(D) सेरीकल्चर
उत्तर ⇒ (D) सेरीकल्चर
18. ‘पेस मेकर’ का कार्य है
(A) बनेका नियमन
(B) पाचन-क्रिया का नियमन
(C) दिल की धड़कन प्रारंभ करना
(D) श्वास किया प्रारंभ करना
उत्तर ⇒ (C) दिल की धड़कन प्रारंभ करना
19. अम्लीय श्रवण किसकी विशिष्टता है ?
(A) मुख गुहिका
(B). जठर
(C) क्षुद्रांत्र
(D) बृहदांत्र
उत्तर ⇒ (B). जठर
20. निम्नलिखित में से भिन्न विकल्प का चुनाव करें: बाहरी हार्ड ड्राइव, कीबोर्ड, डिजिटल कैमरा, कॉम्पैक्ट डिस्क (External Hard drive. Keyboard, Digital camera, compact Disc)
(A) बाहरी हार्ड ड्राइव (Extemal hard drive)
(B) कोवोर्ड (Keyboard)
(C) डिजिटल कैमरा (Digital Camera)
(D) कॉम्पैक्ट डिस्क (Compact Disc)
उत्तर ⇒ (B) कोवोर्ड (Keyboard)
21. हैकर (hacker) से क्या तात्पर्य है?
(A) वह व्यक्ति जो सड़क किनारे फुटपाथ पर या गलियों में माल बेचता है।
(B) वह व्यक्ति जो डेटा तक अनधिकृत पहुँच प्राप्त करने के लिए कम्प्यूटरों का उपयोग करता है।
(C) वह व्यक्ति जो केवल ऑनलाइन कंप्यूटर बेचता है।
(D) वह व्यक्ति जो फोन कॉल को रिकॉर्ड करता है।
उत्तर ⇒ (B) वह व्यक्ति जो डेटा तक अनधिकृत पहुँच प्राप्त करने के लिए कम्प्यूटरों का उपयोग करता है।
22. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प सही है ?
(A) 1 Gigabyte = 1024 MB
(B) 1 Gigabyte = 1,000,000 Kilobytes
(C) 1 Gigabyte = 10,000 MB
(D) 1 Gigabyte = 100,000KB
उत्तर ⇒ (A) 1 Gigabyte = 1024 MB
Railway Group D Science Mock Test :- रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हाल में दी गई सुचना के मुताबिक RRB Group – D की परिक्षा का आयोजन जुलाई के महीना में होना संभावित किया गया है। इसके साथ-साथ आपके जानकारी के लिए बता दूँ। कि अब RRB Group- D की परिक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का Exam होगा। और उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। तो अगर आप भी रेलवे ग्रुप-डी की परिक्षा देने वाले है तो आप परिक्षा से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढकर परीक्षा हॉल में जाए। Railway Group D gk Mock Test 2022
SN | RRB GROUP PRACTICE SET GK |
1. | RRB GROUP PRACTICE SET – 1 |
2. | RRB GROUP PRACTICE SET – 2 |
3. | RRB GROUP PRACTICE SET – 3 |
4. | RRB GROUP PRACTICE SET – 4 |
5. | RRB GROUP PRACTICE SET – 5 |
Railway Group D gk Mock Test 2022 | Railway Group D Science Mock Test | railway group d online test in hindi 2022 | RAILWAY GROUP D GK – Previous Year Paper | RRB Group D Mock Test 2022 | Railway Group D Gk Mock Test in Hindi 2022 | rrb group d free mock test in telugu | rrb group d free mock test in english | rrb group d free mock test in hindi | rrb group d free mock test 2022 | group d free mock test in hindi | group d online test