RRB Group d Question Paper | Railway Group D Practice Set Pdf
Railway Group d RRB

Railway Group D Question Paper Download | Railway Group D Practice Set Pdf | Railway D Group Question

Railway Group D Question Paper Download :-  Indian Railway Group D Exam का फॉर्म भरे है और तैयरी कर रहे है तो इस पोस्ट में  RRB Group D Practice set, उपलब्ध करा रहा हूँ। RRB Group D model paper 2022 अगर आपको RRB Group D previous question paper चाहिए तो हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है। Railway group d practice set pdf download | Railway Group D Practice Set Pdf



Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

rrb group d question paper solved

1. निम्नलिखित में से किस रोग में रोगाणु खुले घाव से होकर प्रवेश कर जाते हैं ?

(A) टिटनेस

(B) यक्ष्मा

(C) मलेरिया

(D) टाइफायड

Show Answer
Answer :- (A) टिटनेस


2. निकटतम तारे से पृथ्वी पर प्रकाश कितने समय में पहुँचता है ?

(A) 4.3 सेकेण्ड में

(B) 4.3 मिनट में

(C) 43 मिनट में

(D) 500 सेकेण्ड में

Show Answer
Answer :- (D) 500 सेकेण्ड में


3. रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा सम्भावी यूनिट है

(A) परमाणु

(B) इलेक्ट्रॉन

(C) प्रोटॉन

(D) अणु

Show Answer
Answer :- (D) अणु


4. मानव अंग में विटामिन……………नहीं करता है।

(A) पाचन में सहायता

(B) औषधि के उपपाचन में सहायता

(C) वृद्धि (विकास) में सहायता

(D) कार्यशक्ति की आपूर्ति

Show Answer
Answer :- (D) कार्यशक्ति की आपूर्ति


5. अम्लता कम करने के लिए उपयोग की जाने वाली एल्लुजेल गोली (Alugel Tablets) में क्या होता है ?

(A) सोडियम कार्बोनेट

(B) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

(C) अमोनिया

(D) ऐलुमिनियम हाइड्रॉक्साइड

Show Answer
Answer :- (D) ऐलुमिनियम हाइड्रॉक्साइड


6.अत्यधिक आघातवर्ध्य (Malleable) धातु कौन-सी है ?

(A) प्लैटिनम

(B) चांदी

(C) लौह

(D) सोना

Show Answer
Answer :- (D) सोना


7. एक मलेरिया रोधी (Anti malaria) औषधि की तरह उपयोगी यौगिक है

(A) एस्पीरन

(B) क्लोरोक्वीन

(C) पेन्सिलिन

(D) हाइड्रोक्वनोन

Show Answer
Answer :- (B) क्लोरोक्वीन


8. टिहरी बाँध उत्तराखंड सरकार द्वारा किस नदी पर बनाया गया ?

(A) भागीरथी

(B) गंगा

(C) सरयू

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :-(A) भागीरथी


9. पुस्तक ‘माई प्रेसिडेंसियल इयर्स’ का लेखक कौन है ?

(A) एस. राधाकृष्णन

(B) वी.वी. गिरि

(C) आर. वेंकटरमन

(D) के. आर. नारायणन

Show Answer
Answer :- (C) आर. वेंकटरमन


10. पशुओं के खुरपका एवं मुँहपका (Foot and mouth disease) की बीमारी का क्या कारण हैं ?

(A) विषाणु (Virus)

(B) प्रोटोजोआ

(C) बैक्टोरिया

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) विषाणु (Virus)


rrb group d previous question papers

11. कम्प्यूटर का पैकेज पेजमेकर किस ऑपरेटिंग सिस्टम से सम्बन्ध रखता है?

(A) एम. एस. डॉस

(B) यूनिक्स

(C) विन्डोज

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) विन्डोज


12.मानव शरीर का कौन-सा अंग पुनरुद्भवन (Regeneration) कोप्रदर्शित करता है ?

(A) प्लीहा

(B) वृक्क

(C) यकृत

(D) मस्तिष्क

Show Answer
Answer :- (C) यकृत


13. राइनाइटिस नामक रोग से कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?

(A) कान

(B) आँख

(C) मस्तिष्क

(D) नाक

Show Answer
Answer :- (D) नाक


14. निम्नलिखित में से किन्हें जुड़वाँ खनिज कहा जाता है ?

(A) ताँबा, टिन

(B) लोहा, कोयला

(C) सीसा, जस्ता

(D) सोना, चाँदी

Show Answer
Answer :- (C) सीसा, जस्ता


15. पेरिस (फ्रांस) किस नदी के किनारे स्थित है ?

(A) सीन

(B) टेम्स

(C) डेन्यूब

(D) गंगा

Show Answer
Answer :- (A) सीन


16. निम्नलिखित में से कौन-सी खरीफ की फसल है ?

(A) गेहूँ

(B) जौ

(C) अफीम

(D) मक्का

Show Answer
Answer :- (D) मक्का


17.उत्तर और दक्षिण कोरिया को अलग करने वाली सीमा रेखा कहलाती है

(A) 17वीं समानान्तर (Parallel) रेखा

(B) दूरंड रेखा

(C) 38वीं समानान्तर (Parallel) रेखा

(D) सीग्फ्राइड रेखा

Show Answer
Answer :- (C) 38वीं समानान्तर (Parallel) रेखा


18.एक बैडमिंटन कोर्ट की लम्बाई कितनी होती है ?

(A) 85 फुट

(B) 78 फुट

(C) 44 फुट

(D) 46 फुट

Show Answer
Answer :- (C) 44 फुट


19. दूरदर्शन का ‘राष्ट्रीय कार्यक्रम’ किस वर्ष में आरम्भ किया गया ?

(A) 1970

(B) 1972

(C) 1980

(D) 1982

Show Answer
Answer :- (D) 1982


20. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के वार्षिक पुरस्कारों के अंतर्गत ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी” (सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर) किसे प्रदान किया गया?

(A) जो रूट

(B) रविचंद्रन आश्विन

(C) बेन स्टोक्स

(D) एलिस्टेयर कुक

Show Answer
Answer :- (C) बेन स्टोक्स


railway group d question papers math pdf download

21.आँख का रंग किसमें मौजूद वर्णक पर निर्भर करता है ?

(A) कॉर्निया में

(B) आइरिस में

(C) शलाकाओं में

(D) शंकुओं में

Show Answer
Answer :- (B) आइरिस में


22. अंधेरे में देखने की आंख की क्षमता एक बैंगनी वर्णक के उत्पादन के कारण होती है, जिसका नाम है

(A) कैरोटीन

(B) रोडोप्सिन

(C) आयोडॉप्सिन

(D) रेटिनीन

Show Answer
Answer :- (B) रोडोप्सिन


23. एक पानी के टैंक (Tank) की क्षमता 18 बाल्टी पानी है, जबकि प्रत्येक बाल्टी में 9 लीटर पानी आता है, यदि बाल्टी की क्षमता 13.5 लीटर हो तो उसी टैंक को भरने के लिए पानी की कितनी वाल्टियाँ चाहिए ?

(A) 13.5

(B) 24

(C) 12

(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Show Answer
Answer :- (C) 12


24.माता की आयु अपने बेटे की आयु से तीन गुनी है, 15 वर्ष के पश्चात् माता की आयु बेटे की आयु से दोगुनी होगी, माता की वर्तमान आयु ज्ञात करें ?

(A) 30

(B)45

(C) 50

(D) 60

Show Answer
Answer :- (B)45


25.एक आयताकार हाल की चौड़ाई उसकी लम्बाई की तीन-चौथाई है । यदि हाल का क्षेत्रफल 300 वर्ग मीटर हो तो उसकी लम्बाई और चौड़ाई में क्या अन्तर होगा ?

(A) 15

(B) 5

(C) 4

(D) 3

Show Answer
Answer :- (B) 5


26. 6200 रु० की राशि 4 वर्ष में साधारण व्याज दर पर 9176 रु० बन जाती है। यदि व्याज दर 3 प्रतिशत बढ़ा दी जाए तो यह राशि क्या बन जाएगी ?

(A) 8432 रु०

(B) 9920 रु०

(C) 10,920

(D) 9820 रु०

Show Answer
Answer :- (B) 9920 रु०


27. A और B में 832 रु० को. के अनुपात में बाँटिए—

(A) 520 रु०, 312 रु०

(B) 500 रु०, 300 रु०

(C) 530 रु० 300 रु०

(D) 510 रु. 315 रु

Show Answer
Answer :- (A) 520 रु०, 312 रु०


28. एक गलीचे की लम्बाई 4 मीटर और चौड़ाई 3 मीटर है, इसका क्षेत्रफल निकालिए। यदि गलीचे की कीमत 40 रु० प्रति वर्गमीटर हो तो बताए गए गलीचे का मूल्य भी बताइए

(A) 10 वर्ग मीटर 400 रु०

(B) 20 वर्ग मीटर 450 रु

(C) 12 वर्ग मीटर 480 रु०

(D) 15 वर्ग मीटर 420 रु०

Show Answer
Answer :- (C) 12 वर्ग मीटर 480 रु०


29 एक दीवार घड़ी को मिनट वाली सुई 5 मिनट में कितना कोण बताएगी ?

(A) 30°

(B) 35°

(C) 36°

(D) 320

Show Answer
Answer :- (A) 30°


30. किसी धन का पृष्ठ क्षेत्रफल 150 वर्ग सेंटीमीटर है, इसका आयतन क्या होगा ?

(A) 150 सेमी 3

(B) 125 सेमी 3

(C) 64 सेमी 3

(B) 125 सेमी 3

(D) 216 सेमी 3

Show Answer
Answer :- (B) 125 सेमी 3


rrb group d question paper model set

31. एक समद्विबाहु त्रिभुज का एक आधार कोण 68° है, उसका शीर्ष कोण क्या होगा ?

(A) 34°

(B) 44°

(C) 22°

(D) 519

Show Answer
Answer :- (B) 44°


32. एक त्रिभुज की भुजाएँ क्रमश: 3 सेमी, 4 सेमी तथा 5 सेमी है, इसका क्षेत्रफल क्या होगा ?

(A) 6 सेमी 2

(B) 15 सेमी 2

(C) 20 सेमी 2

(D) 12 सेमी 2

Show Answer
Answer :- (A) 6 सेमी 2


33. लकड़ी के एक बंद बॉक्स की लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 12 सेमी, 10 सेमी तथा 8 सेमी है, लकड़ी की एक समान मोटाई 1 सेमी है, इसका आन्तरिक पृष्ठ क्षेत्रफल क्या होगा?

(A) 456 सेमी 2

(B) 376 सेमी 2

(C) 264 सेमी 2

(D) 696 सेमी 2

Show Answer
Answer :- (B) 376 सेमी 2


34. 2.15 AM बजे दीवार घड़ी की घंटे और मिनट की सुईयों के बीच क्या कोण बनेगा ?

(A) 30°

(B) 45/2°

(C) 720

(D) 50

Show Answer
Answer :- (B) 45/2°


35. एक 100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी जिसकी गति 50 किलोमीटर प्रतिघण्टा है, एक खम्भे को पार करने में कितना समय लेगी ?

(A) 7 सेकेण्ड

(B) 72 सेकेण्ड

(C) 7.2 सेकेण्ड

(D) 70 संकेण्ड

Show Answer
Answer :- (C) 7.2 सेकेण्ड


36. 28 लड़कों को एक कक्षा में 15 लड़के फुटबॉल, 18 लड़के हॉकी तथा 10 लड़के फुटबॉल और हॉकी दोनों खेलते हैं, ऐसे कितने लड़के होंगे जो न तो फुटबॉल और न ही हॉकी खेलते हैं?

(A) 10

(B) 5

(C) 8

(D) 15

Show Answer
Answer :- (B) 5


37.निम्नलिखित चित्र में कितने त्रिभुज हैं ?

(A) 4
(B) 5
(C) 7
(D) 8

Show Answer
Answer :-(B) 5


38. 49 लड़कों को कक्षा में रामू का 18वाँ स्थान है, अन्तिम से उसका कौन-सा स्थान होगा ?

(A) 31

(B) 32

(C) 18

(D) 19

Show Answer
Answer :- (B) 32


39. निम्नलिखित श्रेणी में लुप्त संख्या (?) ज्ञात कीजिए
2, 4, 8, 16, 2, 64

(A) 32

(B) 34

(C) 44

(D) 53

Show Answer
Answer :- (A) 32


40. श्रृंखला पूर्ण करने के लिए उपर्युक्त विकल्प चुनें
ZYX, WVU……………QPO

(A) STR

(B) RTS

(C) TSR

(D) UTR

Show Answer
Answer :- (C) TSR


rrb group d Math question paper practice set

41. 864 में न्यूनतम किस संख्या में गुणा किया जाए कि पूर्ण वर्ग बन जाए ?

(A) 864

(B) 24

(C) 12

(D) 6

Show Answer
Answer :- (D) 6

42.बच्चों को एक पक्ति में कोई दो लड़कियाँ एक साथ नहीं है तथा बाएँ से प्रारम्भ करने पर तीसरा बच्चा एक लड़का है पंक्ति में लड़कों की
सबसे कम संख्या क्या हो सकती है

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) आँकड़े अपूर्ण है

Show Answer
Answer :- (D) आँकड़े अपूर्ण है


43. फ्रेम के संदर्भ में जो समय का फंक्शन है, एक वस्तु की स्थिति में परिवर्तन की दर क्या है उसे क्या कहा जाता है ?

(a) यांत्रिकी

(b) वेक्टर

(c) वेग

(d) परिमाण

Show Answer
Answer :- (c) वेग


44. शब्द LONGITUDE में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़ें हैं, जिनके बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में ?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

Show Answer
Answer :- (D) 5


45. सन्ध्या का जन्म दिन 15 अगस्त को तथा मीना का जन्म दिन 25 जून को पड़ता है, यदि मीना का जन्म दिन बुधवार को था, तो उसी वर्ष संध्या का जन्म दिन पड़ेगा ?

(A) शुक्रवार

(B) सोमवार

(C) मंगलवार

(D) शनिवार

Show Answer
Answer :- (A) शुक्रवार


46. निम्नलिखित में प्रश्नचिह्न के स्थान पर क्या आएगा ?
BEH, DGJ, ?, HKN

(A) DJM

(B) FIL

(C) FJM

(D) GIL

Show Answer
Answer :- (B) FIL


47. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों को उनके स्थान के अनुसार अंक से प्रदर्शित किया जाए जैसे A-1, B2, तो शब्द GLANCE के सभी अक्षरों का योग क्या होगा ?

(A) 40

(B) 41

(C) 43

(D) 42

Show Answer
Answer :- (D) 42


48. निकिता, रवि से लम्बी है, लेकिन उतनी लम्बी नहीं जितनी कि शिशिर, जोकि वंदना से छोटा है, मिलान उतना लम्बा नहीं है जितना कि वंदना तथा उतना छोटा नहीं जितना कि शिशिर, उनमें सबसे लम्बा कौन है ?

(A) निकिता

(B) रवि

(C) मिलान

(D) वंदना

Show Answer
Answer :- (D) वंदना


49. यदि x का अर्थ का अर्थ x का अर्थ तथा + का अर्थ + है, तो
1318+3-23 x 17 = ?

(A) 26

(B) 8

(C) 72

(D) 84

Show Answer
Answer :- (D) 84


50. अगर आज सोमवार है, तो कल के बाद कौन-सा दिन होगा ?

(A) बुधवार

(B) मंगलवार

(D) शुक्रवार

(C) बृहस्पतिवार

निर्देश- (51-53) : निम्नलिखित वक्तव्य को ध्यानपूर्वक पढ़ें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
PQ, R, S, T और U छह व्यक्ति हैं, R बहन है U की, Q भाई है T के पति का, 5 पिता है P का और दादा है U का, समूह में दो पिता, तीन भाई और एक माता है।

Show Answer
Answer :- (A) बुधवार


rrb group d reasoning questions

51. माता कौन है ?

(A) P

(B) Q

(C) s

(D) T

Show Answer
Answer :- (D) T


52. T के पति कौन है ?

(A) P

(B) Q

(C) R

(D) T

Show Answer
Answer :- (A) P


53. समूह में पुरुष सदस्यों की संख्या कितनी है ?

(A) तीन

(B) चार

(C) दो

(D) एक

Show Answer
Answer :- (B) चार


54. किसी कूट भाषा में शब्द COLD को DPME के रूप में लिखा जाता है उसी नियम से शब्द GIVEN के लिए क्या लिखा जाएगा ?

(A) HJWIM

(B) HKWJM

(C) FHUDM

(D) HJWFO

Show Answer
Answer :- (D) HJWFO


55. यदि AMERICA = 1734651, INDIA = 68961 तब आप CANADA को किस प्रकार लिखेंगे ?

(A) 719181

(B) 518191

(C) 519581

(D) 715148

Show Answer
Answer :- (B) 518191


56. जूलिया ने अपने घर से उत्तर दिशा में चलना शुरू किया। कुछ देर बाद वह बाएँ मुड़ गई और फिर वह दाएँ मुड़ गई। वह बाद में पुनः दाएँ मुड़ गई। तो अब उसका चेहरा किस दिशा की ओर है ?

(A) पूर्व

(B) पश्चिम

(C) उत्तर

(D) दक्षिण

Show Answer
Answer :- (A) पूर्व


57. नीचे विवरण दिए गए हैं और उनके बाद कुछ निष्कर्ष हैं, नीचे दिए गए सवालों के जवाब देने के लिए उन्हें पढ़ें

विवरण : A. इन दिनों कॉलेज की शिक्षा बहुत खर्चीली है
             B. कॉलेज की शिक्षा कुछ लोगों तक ही सीमित कर देनी चाहिए

निष्कर्ष :  I. कोई भी कॉलेज जाने की क्षमता नहीं रख सकता है

             II. गरीब को भी कॉलेज की शिक्षा तक की पहुँच होनी चाहिए

दिए गए कथनों में से कौन तर्कसंगत ढंग से दिए हुये विवरणों का अनुगमन करता है

(A) केवल निष्कर्ष ही अनुगमन करता है।

(B) केवल निष्कर्ष II ही अनुगमन करता है।

(C) व II दोनों निष्कर्ष का अनुगमन करते हैं।

(D) I व II दोनों निष्कर्ष का अनुगमन नहीं करते हैं।

Show Answer
Answer :- (D) I व II दोनों निष्कर्ष का अनुगमन नहीं करते हैं।


58. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर हेतु निम्नलिखित कथनों को पढ़ें।

. जेनी एक मोठा फल खा रही है।

निम्न में से कौन-सा अनुमान निश्चित रूप से सत्य है?

(A) जेनी एक सेब खा रही है।

(B) जेनी को नींबू पसंद नहीं है।

(C) जेनी एक नारंगी खा रही है।

(D) जेनी आम खा रही है, इसकी संभावना सबसे ज्यादा है।

Show Answer
Answer :- (D) जेनी आम खा रही है, इसकी संभावना सबसे ज्यादा है।


59. नीचे कुछ कथन उनके निष्कषों के साथ दिये गए हैं। आपको दिये गए कथन यदि सामान्य ज्ञात तत्यों से भिन्न लगते हो फिर भी उन्हें सत्य मानना है।

कथन : A. कुछ डाक्टर कारीगर है।
            B. सभी कारीगर लंबे हैं।

निष्कर्ष : |. सभी डॉक्टर छोटे हैं।
            II. कुछ कारीगर पुरूष है।

कौन सा (से) निष्कर्ष दिये गए कथनों से तर्कसंगत है ?

(A) केवल निष्कर्ष | तर्कसंगत है।

(B) केवल निष्कर्ष || तर्कसंगत है।

(C) I और II दोनों तर्कसंगत है।

(D) कोई भी निष्कर्ष तर्कसंगत नहीं है।

Show Answer
Answer :- (D) कोई भी निष्कर्ष तर्कसंगत नहीं है।


60. 5, 3, 6, 9, 11, 19, और 1 की माध्यिका ज्ञात कीजिए।

(A) 5

(B) 6

(C) 9

(D) 11

Show Answer
Answer :- (B) 6


61. यदि (tane + sec0) = x हो, तो tanθ का मान है

 

Show Answer
Answer :- D 


railway group d question pdf

62. sin 238° + cos 238° = ?

(A) 1/2

(B) √3 

(C) 1

(D) 1/3

Show Answer
Answer :- (C) 1


63. मानव का सामान्य रक्त दाब कितना होता है ?

(A) 120/80 मिमी पारा

(B) 90/140 मिमी पारा

(C) 120/160 मिमी पारा

(D) 85 / 150 मिमी. पारा

Show Answer
Answer :- (A) 120/80 मिमी पारा


64.पानी के छोटे-छोटे बुलबुलों के गोल होने का कारण है (B) दाव

(A) गुरुत्व

(B) दाव

(C) श्यानता

(D) पृष्ठ तनाव

Show Answer
Answer :- (D) पृष्ठ तनाव


65. जल में कठोरता पैदा करने वाले दो धातु आयन हैं

(A) सोडियम, मैग्नीशियम

(B) कैल्शियम, मैग्नीशियम

(C) सोडियम, कैल्शियम

(D) सोडियम, पोटाशियम

Show Answer
Answer :- (B) कैल्शियम, मैग्नीशियम


66. –3, 4, 0, 4, 2, 5, 1, 7, 10, 5 आंकड़ों का माध्य (mean) है।

(A) 2

(B) 2.5

(C) 2.1

(D) 3

Show Answer
Answer :- (C) 2.1


67. एक डायमंड में, प्रत्येक कार्बन परमाणु से बंधे होते हैं।

(a) पाँच अन्य कार्बन परमाणुओं

(b) तीन अन्य कार्बन परमाणुओं

(c) दो अन्य कार्बन परमाणुओं

(d) चार अन्य कार्बन परमाणुओं

Show Answer
Answer :- (d) चार अन्य कार्बन परमाणुओं


68. विशन ने एक निश्चित गति से 180 km तक की साइकिलिंग की। यदि वह 3 km/h धीमी गति से साइकिल चलाता है, तो वह गंतव्य तक पहुंचने में 2 और घंटे लेता है। विशन की वास्तव में साइकिल चलाने की गति km/h में बताएं।

(A) 15

(B) 18

(C) 10

(D) 12

Show Answer
Answer :- (B) 18


69. यदि एक वस्तु को 13% हानि और 14% लाभ पर बेचा जाता है, तो दोनों मूल्यों के बीच अंतर ₹ 162 प्राप्त होता है। वस्तु का क्रय मूल्य क्या है ?

(A) ₹640

(B) ₹620

(C) ₹625

(D) ₹600

Show Answer
Answer :- (D) ₹600


70. ठहरे हुए पानी में एक नाव की गति 20 km/hr है। यह नाव 364 किलोमीटर नीचे की ओर बहाव में यात्रा करती है और फिर बहाव के उल्टा यात्रा करके अपने प्रारंभिक बिंदु पर पहुंचती है। इस यात्रा में कुल 40 घंटे लगते हैं। धारा की गति कितनी है ?

(A) 8 km/hr

(B) 4 km/hr

(C) 6km/hr

(D) 10km/hr

Show Answer
Answer :- (C) 6km/hr


question paper for railway group d

71. निम्नलिखित में से कौन सा भिन्न एक सांत दशमलव होगा ?

(A) 6/144

(B) 3/144

(C) 9/144

(D) 12/144

Show Answer
Answer :- (C) 9/144


72. निम्नलिखित में से किस नियम के अनुसार, दिए गए रासायनिक पदार्थ में हमेशा वही समान तत्व होते हैं जो वजन से एक निश्चित अनुपात में संयुक्त होते हैं ?

(A) स्थिर अनुपात का नियम

(B) ऊर्जा संरक्षण का नियम

(C) तत्व संयोजन का नियम

(D) द्रव्यमान संरक्षण का नियम

Show Answer
Answer :- (A) स्थिर अनुपात का नियम


73. एक अचल स्थान से चलकर सोनी का वेग साइकिल द्वारा 30s में 6 ms-1 हो जाता है। साइकिल के त्वरण की गणना करें।

(A) 2ms– 2

(B) 0.2ms-2

(C) 2 ms-2

(D) 0.2 ms-2

Show Answer
Answer :- (D) 0.2 ms-2


74. 2 kWh = ?

(A) 7.2 x 105 J

(B) 7.2 x 108 J

(C) 7.2 x 104 J

(D) 7.2 x 106 J

Show Answer
Answer :- (D) 7.2 x 106 J


75. जब बल विस्थापन……………….होता है, तो बल द्वारा किए गए कार्य को ऋणात्मक माना जाता है।

(A) यल की विपरीत दिशा में होता है।

(B) बल की दिशा के लंबवत होता है।

(C) बल की दिशा में होता है।

(D) संवेग की दिशा में होता है।

Show Answer
Answer :- (A) यल की विपरीत दिशा में होता है।


76. उस निष्क्रिय गैस का नाम क्या है, जिसे आधुनिक आवर्त सारणी में पहले आवर्त में रखा गया है?

(A) नियॉन

(B) हीलियम

(C) हाइड्रोजन

(D) क्रिप्टन

Show Answer
Answer :- (B) हीलियम


77. फेरस क्लोराइड का आणविक सूत्र क्या है ?

(A) FeCl2

(B) Fecl

(C) FeCl3

(D) FeCl

Show Answer
Answer :- (A) FeCl2


78. VK और NY. MK की बेटियां हैं। VK का विवाह MZ से हुआ है। NY के लिए MZ कौन है ?

(A) जीजा

(B) चचेरी/ममेरी फुफेरी बहन भाई

(C) भाई

(D) साली

Show Answer
Answer :- (A) जीजा


79. दिए गए प्रश्न को पढ़ें और निर्णय लें कि निम्नलिखित में से कौन सा/ से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है/हैं।

प्रश्न : गुणोत्तर वेदी में पाँचवें पद का पता लगाएं।

कथन : |. श्रृंखला (G.P) में पहला पद 2 है।
           ||. श्रृंखला में सामान्य अनुपात 2 है।

(A) केवल | पर्याप्त है।

(B) या तो | या || पर्याप्त है।

(C) दोनों | एवं || पर्याप्त है।

(D) केवल || पर्याप्त है।

Show Answer
Answer :- (C) दोनों | एवं || पर्याप्त है।


80. एक कथन के अनुसरण में दो तर्क दिए गए हैं। निर्णय लें कि कथन के संबंध में कौन सा/से तर्क सशक्त हैं।

कथन : क्या कारों पर करों में और वृद्धि होनी चाहिए ?

तर्क : |. हाँ, कार एक लक्जरी (विलासिता) वस्तु है और केवल अमोर लोग
             ही इसे खरीदते हैं।

         II. नहीं, कार मध्यम लोगों द्वारा भी परिवहन व्यवसाय में स्वरोजगार
               के लिए खरीदी जाती है।

(A) या तो I या || सशक्त है।

(B) न तो | और न ही || सशक्त है।

(C) केवल | सशक्त है।

(D) केवल || सशक्त है।

Show Answer
Answer :- (A) या तो I या || सशक्त है।


railway group d question and answer in hindi

81. दिए गए कथन और निष्कर्षो को ध्यान से पढ़ें और कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करने वाले निष्कर्ष (निष्कर्षो का चयन करें।

कथन : एक क्वोट (विचार) कहता है, “समान पंखों वाले पक्षी समुदाय में
            साथ में रहते हैं।”

निष्कर्ष: |. समान नजरिया रखने वाले लोग लंबे समय तक साथ रह सकते
                 हैं।

            ||. चूजों को एक ही रंग से रंग देना चाहिए।

(A) केवल निष्कर्ष || अनुसरण करता है।

(B) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

(C) केवल निष्कर्ष | अनुसरण करता है।

(D) न तो और न ही || अनुसरण करता है।

Show Answer
Answer :- (D) न तो और न ही || अनुसरण करता है।


82. दिए गए कथनों पर विचार करें, भले ही वे आम तौर पर ज्ञात तथ्यों के साथ भिन्नता में हो और निर्णय लें कि दिए गए निष्कषों में से कौन से निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से कथन का पालन करते हैं।

कथन : सभी स्टिकर पेंटिंग्स है।
           कोई भी पेंटिंग डिंग (चित्रकारी) नहीं है।

निष्कर्ष  : |. कुछ स्टिकर ड्रॉइंग (चित्रकारी) है।
              II. कोई भी ड्रॉइंग (चित्रकारी) पेटिंग नहीं है।

(A) दोनों निष्कर्ष | और || पालन करते हैं।

(B) केवल निष्कर्ष || पालन करता है।

(C) केवल निष्कर्ष | पालन करता है।

(D) न तो | और न ही || पालन करता है

Show Answer
Answer :- (B) केवल निष्कर्ष || पालन करता है।


83. CO2 में C और O2, द्रव्यमान द्वारा अनुपात…. मौजूद हैं।

(a) 3:8

(b) 8:3

(c) 14:3

(d) 14 :3

Show Answer
Answer :- (a) 3:8


84. परमाणु के भीतर न्यूट्रॉन , प्रोटॉन पर आरोपित बल कहलाता है।

(a) नाभिकीय बल

(b) विद्युत-स्थैतिक बल

(c) गुरुत्वाकर्षण बल

(d) ज्वारीय बल

Show Answer
Answer :- (a) नाभिकीय बल


85. निम्नलिखित में से कौन-सा लवण अम्लीय है ?

(a) सोडियम कार्बोनेट

(c) अमोनियम फॉस्फेट

(d) मैग्नीशियम सल्फेट

(b) सोडियम एसीटेट

Show Answer
Answer :- (d) मैग्नीशियम सल्फेट


86. निम्न में से किस शहर ने 13 से 14 नवंबर, 2019 तक आयोजितः
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के 11वें संस्करण की मेजबानी की है?

(A) हांग्जो

(B) ब्रासीलिया

(C) बीजिंग

(D) जोहान्सबर्ग

Show Answer
Answer :- (B) ब्रासीलिया


87. मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली ?

(A) जस्टिस संजय

(B) जस्टिस अमरेश्वर प्रताप साही

(C) जस्टिस रामलिंगम सुधाकर

(D) जस्टिस अशोक भूषण

Show Answer
Answer :- (B) जस्टिस अमरेश्वर प्रताप साही


88. निम्न में से किसे राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू द्वारा वित्त पर संसदीय स्थायी समिति हेतु नामित किया गया है?

(A) डॉo मनमोहन सिंह

(B) सोनिया गांधी

(C) मल्लिकार्जुन खड़गे

(D) अहमद पटेल

Show Answer
Answer :- (A) डॉo मनमोहन सिंह


89. उस राज्य का नाम ज्ञात करें जिसकी प्राचीन जल प्रणाली ‘सुरंगा बावड़ी’ को 2020 के लिए विश्व स्मारक निगरानी सूची के रूप में चुना गया है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) तेलंगाना

(C) तमिलनाडु

(D) कर्नाटक

Show Answer
Answer :- (D) कर्नाटक


90. मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को के रूप में मनाया जाता है।

(A) राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

(B) राष्ट्रीय खेल दिवस

(C) राष्ट्रीय नीति दिवस

(D) राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

Show Answer
Answer :- (A) राष्ट्रीय शिक्षा दिवस


railway group d short question and answer

91. ‘Accidental Magic’, नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं जिसमें हैरी पॉटर के नॉस्टेल्जिया और स्ट्रैडल्स को चैनल किया गया है?

(A) रामचंद्र गुहा

(B) देवदत्त पटनायक

(C) केशव गुहा

(D) रविंदर सिंह

Show Answer
Answer :- (C) केशव गुहा


92. नवंबर, 2019 में ब्रिक्स व्यापार मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित की गई थी?

(A) नई दिल्ली, भारत

(B) बीजिंग, चीन

(C) मास्को, रूस

(D) ब्राजीलिया, ब्राजील

Show Answer
Answer :- (D) ब्राजीलिया, ब्राजील


93. किस क्रिकेटर के नाम पर नई खोजी गई मकड़ी की प्रजाति का नाम रखा गया है ?

(A) राहुल द्रविड़

(B) सौरभ गांगुली

(C) सचिन तेंदुलकर

(D) महेंद्र सिंह धोनी

Show Answer
Answer :- (C) सचिन तेंदुलकर


94. किस भारतीय निशानेबाज ने दोहा में 14वीं एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप 2019 में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता है?

(A) अभिषेक वर्मा

(B) सरबजोत सिंह

(C) सौरभ चौधरी

(D) पार्थ मखिजा

Show Answer
Answer :- (C) सौरभ चौधरी


95.14वीं एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप 2019 किस देश में आयोजित की गई थी?

(A) दोहा, कतर

(B) तेहरान, ईरान

(C) सियोल, दक्षिण कोरिया

(D) टोक्यो, जापान

Show Answer
Answer :- (A) दोहा, कतर


96. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा आयोजित केंद्रीय और राज्य सांख्यिकीय संगठनों के 27वें सम्मेलन (COCSSO) का विषय क्या था?

(A) Development for future Generations

(B) Sustainable Development Goals (SDGs)

(C) Development through Sustainability

(D) Official Statistics and Development

Show Answer
Answer :- (B) Sustainable Development Goals (SDGs)


97. निम्न में से किसे थिएटर के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए टाटा लिटरेचर लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है?

(A) रीमा दास

(B) अलंकृता श्रीवास्तव

(C) शांता गोखले

(D) गजल धालीवाल

Show Answer
Answer :- (C) शांता गोखले


98. हाल ही में किसे 14वें नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है?

(A) कन्हैया लाल स्वामी

(B) चन्द्र प्रकाश शर्मा

(C) अमित शेहरावत

(D) गिरीश चंद्र मर्म

Show Answer
Answer :- (D) गिरीश चंद्र मर्म


99. मिस वर्ल्ड 2019 खिताब से सम्मानित टोनी० एन० सिंह किस देश की हैं?

(B) स्पेन

(A) जमैका

(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) फिलीपिंस

Show Answer
Answer :- (B) स्पेन


100. निम्नलिखित में से किस देश द्वारा अरव जगत का पहला परमाणु संयंत्र शुरू किया गया है?

(A) संयुक्त अरब अमीरात

(B) सऊदी अरब

(C) कतर

(D) यमन

Show Answer
Answer :- (A) संयुक्त अरब अमीरात


Railway Group D Question Paper Pdf Download :- अगर आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यहां से आप सभी को Railway Group D से संबंधित सभी प्रश्नों का प्रैक्टिस सेट [Practice set] दिया गया है। जिससे आपको तैयारी करने में बहुत आसानी होगी। और यहां से pdf भी डाउनलोड कर सकते है।

SN RRB GROUP PRACTICE SET SCIENCE
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5
6. RRB GROUP PRACTICE SET – 6
7. RRB GROUP PRACTICE SET – 7
8. RRB GROUP PRACTICE SET – 8
9. RRB GROUP PRACTICE SET – 9
10. RRB GROUP PRACTICE SET – 10

Railway Group d Practice Set

SN RRB GROUP PRACTICE SET GK
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5
6. RRB GROUP PRACTICE SET – 6
7. RRB GROUP PRACTICE SET – 7
8. RRB GROUP PRACTICE SET – 8
9. RRB GROUP PRACTICE SET – 9
10. RRB GROUP PRACTICE SET – 10
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *