CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set
CSBC मध्य निषेध Model Practice set

CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set || Bihar Prohibition Constable Model Practice Set || Madhya Nishedh Online Mock Test 2023

CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set:- नमस्कार दोस्तों यदि आप भी इस वर्ष के आयोजित होने वाले बिहार मध्य निषेध परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए नीचे हिन्दी | GK | GS | MATH | English का Model Questionदिया गया है। इसके आलावा Bihar Prohibition Constable Model Practice Set  का 100 महत्वपूर्ण प्रशन दिया गया है। जो पिछले वर्षो में पूछे जा चुके हैं। जिसे एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ें। यहां से पढ़कर आप अच्छी तैयारी कर सकते है।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Madhya Nishedh Online Mock Test 2023 :- प्रतिदिन Online Quiz करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करे- यहां पर Practice Set और Mock Test का PDF भी मिल जाएगा।

SSC GD Telegram Group Join now
SSC GD WhatsApp Group Join now

CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set

1. ‘आपबीती’ शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त समास छाँटिए है ?

(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) कौन
(D) वही

Show Answer
  Answer :-  (A) तत्पुरुष


2. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(A) क्या
(B) कुछ
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव

Show Answer
  Answer :-  (B) कुछ


3. ‘जो तर्क के आधार पर सही सिद्ध हो’ उसके लिए एक शब्द है-

(A) तर्क
(B) तर्कसंगत
(C) तार्किक
(D) ये सभी

Show Answer
  Answer :-  (B) तर्कसंगत


4. निम्नलिखित प्रश्नों में भिन्नार्थक शब्द का चयन कीजिए-

(A) सुमन
(B) पुष्प
(C) प्रसून
(D) आम

Show Answer
  Answer :-  (D) आम


5. ” ज्ञान दूर कुछ क्रिया भिन्न है इच्छा क्यों पूरी हो मन की, एक-दूसरे से न मिल सकें यह विडंबना है जीवन की । ” इन काव्य पंक्तियों के रचनाकार हैं-

(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सुमित्रानन्दन पंत
(C) अज्ञेय
(D) रामनरेश त्रिपाठी

Show Answer
  Answer :-  (A) जयशंकर प्रसाद


6. अशुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए—

(A) कुटीया
(B) तकनीकी
(C) अवीनाशी
(D) सम्मोहित

Show Answer
  Answer :- (C) अवीनाशी


7. ‘गुड़ खाए गुलगुलों से परहेज’ लोकोक्ति का अर्थ है—

(A) झूठे ढोंग रचना
(B) किसी वस्तु पर नाक-भौ सिकोडना
(C) किसी वस्तु से दिखावटी परहेज
(D) अच्छी चीजें स्वीकारना, बुरी चीजें नकारना

Show Answer
  Answer :-  (C) किसी वस्तु से दिखावटी परहेज  


8. निम्न में से तत्सम शब्द है—

(A) चोखा
(B) जवान
(C) मौन
(D) ब्याह

Show Answer
  Answer :- (C) मौन


9. ‘हस्ताक्षर’ का बहुवचन है-

(A) हस्ताक्षर
(B) हस्ताक्षरों
(C) हस्ताक्षराओं
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) हस्ताक्षर


10. ‘तिमिर’ का विपरीतार्थक शब्द बताइए –

(A) रंगीन
(B) रंगहीन
(C) आलोक
(D) किरण

Show Answer
  Answer :-  (C) आलोक


Madhya Nishedh Online Mock Test 2023

11. Select the most appropriate option to fill in the blank. A toddler’s brain pretty much fully developed by the age of three.

(A) are
(B) was
(C) is
(D) were

Show Answer
  Answer :-  (C) is


12. Select the meaning of the given idiom. A cock and bull story

(A) An unbelievable tale
(B) An animal narrative
(C) A children’s fable
(D) A lengthy dialogue

Show Answer
  Answer :-  (A) An unbelievable tale


13. Select the wrongly spelt word.

(A) Politician
(B) Possession
(C) Perseverence
(D) Probable

Show Answer
  Answer :-  (C) Perseverence 


14. Choose the synonym of the word.

immerse

(A) drown
(B) Bath
(C) Shower
(D) Submerge

Show Answer
  Answer :-  (D) Submerge


15. Choose the correct indirect speech. My father said to me, “Go home”.

(A) My father pleaded going home to me.
(B) My father said to go home to me.
(C) My father told me to home going.
(D) My father ordered me to go home.

Show Answer
  Answer :- (D) My father ordered me to go home.


16. यदि x = √2 + 1 हो, तो x 1 4 1/x4 का मान कितना होगा?

(A) 18√2
(B) 12√2
(C) 24√2
(D) 18√2+1

Show Answer
  Answer :-  (C) 24√2


17. एक 3 अंकीय संख्या का प्रत्येक अंक तीन का गुणज है। अगर इस संख्या का अन्तिम अंक एक सम संख्या है और तीन अंकों का योग 12 है, तो संख्या का 25% ज्ञात करें।

(A) 93
(B) 112
(C) 84
(D) 125

Show Answer
  Answer :-  (C) 84


18. कुछ आदमी किसी काम को 60 दिनों में करते हैं। यदि 8 आदमी और होते तो काम 10 दिन पहले समाप्त हो जाता। बताइये शुरू में कितने आदमी थे?

(A) 40 आदमी
(B) 42 आदमी
(C) 45 आदमी
(D) 60 आदमी

Show Answer
  Answer :-  (A) 40 आदमी


19. किसी संख्या का 40% तथा उसी संख्या के 28% के बीच का अन्तर 198 है उस संख्या का 64% कितना होगा?

(A) 1065
(B) 1056
(C) 1506
(D) 1605

Show Answer
  Answer :-  (B) 1056


20. दो संख्याओं का ल०स० उनके म०स० का 12 गुना है तथा म०स० और ल०स० का योग 403 है। यदि उनमें से एक संख्या 93 है तो दूसरी संख्या होगी-

(A) 124
(B) 128
(C) 138
(D) 144

Show Answer
  Answer :-  (A) 124


CSBC Bihar Prohibition Constable Practice set

21. एक अंतराल के दौरान, 130 छात्र केक और कोक खरीदने कैंटीन गये हैं। 80 छात्रों ने केक खरीदा और 57 छात्रों ने कोक खरीदी। अगर हर छात्र ने कम-से-कम एक चीज खरीदी है, तो उन छात्रों की संख्या ज्ञात करें जिन्होंने दोनों चीजें खरीदी हैं?

(A) 5
(B) 7
(C) 14
(D) 13

Show Answer
  Answer :-  (B) 7


22. किसी थैले में यदि 7 काली और 4 लाल गेंदे हो तो उसमें से 1 गेंद को निकालने पर उसकी लाल गेंद होने की क्या संभावना
होगी?

(A) 1/11
(B) 2/11
(C) 3/11
(D) 4/11

Show Answer
  Answer :-  (D) 4/11


23. चार अंकों की बड़ी-से-बड़ी संख्या में से कम-से-कम कितना घटाया जाए ताकि वह 2, 3, 4 से पूर्णतः विभाजन हो ?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer
  Answer :-  (C) 3


24. नल A एक टंकी को 10 घण्टे में खाली करता है तथा नल B उसे 5 घण्टे में भरता है। यदि दोनों नल मिलकर प्रति घण्टे 2 लीटर टंकी में भरते हैं तो टंकी की कुल क्षमता कितनी थी ?

(A) 5 लीटर
(B) 10 लीटर
(C) 15 लीटर
(D) 20 लीटर

Show Answer
  Answer :-  (D) 20 लीटर


25. 1 + 3/343 का मान क्या होगा ?

(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 7

Show Answer
  Answer :-  (C) 2


26. निऑन (10Ne) का बोर-बरी नियम के अनुसार सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है?

(A) 2, 6
(B) 2, 8
(C) 1, 2, 3
(D) 2, 8, 6

Show Answer
  Answer :-  (B) 2, 8


27. निम्न में से सबसे अधिक क्वथनांक किसका है?

(A) HI
(B) HF
(C) HBr
(D) HCl

Show Answer
  Answer :-  (B) HF


28. बारूद में गन्धक की उपस्थिति

(A) ज्वलन ताप को घटाती है
(B) अन्तिम ताप को बढ़ाती है
(C) बारूद की विस्फोटकता को बढ़ाती है
(D) उस पाउडर को धूमहीन बनाती है

Show Answer
  Answer :-  (A) ज्वलन ताप को घटाती है


29. 33P3 – में इलेक्ट्रॉन की संख्या है—

(A) 15
(B) 16
(C) 19
(D) 18

Show Answer
  Answer :-  (D) 18


30. a – कण समान होता है

(A) हीलियम के नाभिक के
(B) हाइड्रोजन के नाभिक के
(C) इलेक्ट्रॉन के
(D) प्रोटॉन के

Show Answer
  Answer :-  (A) हीलियम के नाभिक के


Madhya Nishedh Science Question Paper 2023

31. काँच वास्तव में क्या है?

(A) क्रिस्टलीय ठोस
(B) आयनिक ठोस
(C) प्रत्यास्थ ठोस
(D) काँचित द्रव

Show Answer
  Answer :-  (C) प्रत्यास्थ ठोस


32. s – आर्बिटल में अधिकतम कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं?

(A) 2
(B) 6
(C) 8
(D) 10

Show Answer
  Answer :-  (A) 2


33. 12Mg24 से B-उत्सर्जन के पश्चात बचे नाभिक का संकेत होगा

(A) 13Al24
(C) 15P25
(B) 14Si24
(D) कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) 13Al24


33. किसी ऑर्बिटल में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होगी

(A) 4
(B) 2
(C) 8
(D) 10

Show Answer
  Answer :-  (B) 2


35. एक अभिसारी लेंस को पर्दे पर एक प्रतिबिम्ब बनाने में प्रयुक्त किया जाता है । जब लेंस का ऊपरी भाग किसी अपारदर्शी पर्दे से ढक दिया जाये तो-

(A) प्रतिबिम्ब का आधा अदृश्य हो जायेगा
(B) पूरा प्रतिबिम्ब अदृश्य हो जायेगा
(C) प्रतिबिम्ब की तीव्रता घटेगी
(D) प्रतिबिम्ब की तीव्रता बढ़ेगी

Show Answer
  Answer :-  (C) प्रतिबिम्ब की तीव्रता घटेगी


36. काँची का विख्यात ‘कैलाशनाथ’ मंदिर किसने बनवाया था

(A) नरसिंह वर्मन द्वितीय
(B) नन्दि वर्मन द्वितीय
(C) कृष्ण प्रथम
(D) कृष्ण द्वितीय

Show Answer
  Answer :-  (A) नरसिंह वर्मन द्वितीय


37. एक पिंड, जिस पर 50N का एक बल कार्यरत है, बल के साथ 60° का कोण बनाती हुई दिशा 20 मी० विस्थापित होता है ।
अतः बल द्वारा किया गया कार्य का मान होगा ?

(A) 125 जूल
(B) 250 जूल
(C) 375 जूल
(D) 500 जूल

Show Answer
  Answer :-  (D) 500 जूल


38. विद्युत चुम्बकीय तरंगें उत्पन्न होती है—

(A) स्थिर आवेश द्वारा
(B) नियत वेग से गतिशील आवेश द्वारा
(C) त्वरित आवेश द्वारा
(D) आवेशहीन कण द्वारा

Show Answer
  Answer :-  (C) त्वरित आवेश द्वारा


39. एक बल्ब पर 220V, 100W लिखा है। जब इसे 550 के स्रोत से जोड़ जाता है, तो इसके द्वारा व्यय शक्ति होगी-

(A) 50W
(B) 75W
(C) 90W
(D) 6.25W

Show Answer
  Answer :-  (D) 6.25W


40. 3m व 6m द्रव्यमानों के दो पिण्डों के संवेग समान हैं, पिण्डों की गतिज ऊर्जाओं का अनुपात होगा-

(A) 1:1
(B) 4:1
(C) 1:2
(D) 2:1

Show Answer
  Answer :-  (D) 2:1


Madhya Nishedh GK Question Paper 2023

41. स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है—

(A) 100cm
(B) 50cm
(C) 25cm
(D) ∞

Show Answer
  Answer :-  (C) 25cm


42. एक व्यक्ति एक दीवार पर बल आरोपित करता है लेकिन वह उसे धकेल नहीं पाता है वह –

(A) ऋणात्मक कार्य करता है
(B) धनात्मक नहीं लेकिन महत्तम कार्य करता है
(C) महत्तम धनात्मक कार्य करता है
(D) कोई कार्य नहीं करता है

Show Answer
  Answer :-  (D) कोई कार्य नहीं करता है


43. आँसू (Tears) में निम्नलिखित में से कौन – सा एन्जाइम पाया जाता है जिसके कारण जीवाणु मर जाते हैं ?

(A) एमिलेज
(B) यूरोस
(C) लाइसोजाइम
(D) यूरोक्रॉम

Show Answer
  Answer :-  (C) लाइसोजाइम


44. DNA किस प्रक्रिया द्वारा RNA उत्पन्न करता है ?

(A) रूपान्तर ( Transformation)
(B) प्रतिकृति ( Replication)
(C) अदल-बदल ( Translocation )
(D) प्रतिलेखन ( Transcription)

Show Answer
  Answer :-  (D) प्रतिलेखन ( Transcription)


45. सूची-I (पशु) को सूची-II ( हृदय का विकास) से सुमेलित कीजिए और इन सूचियों के नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I                         सूची-II

A. मत्स्य (Fish )     1. चार प्रकोष्ठ
B. सर्प ( Snake )   2. हृदय नहीं होता
C. मगरमच्छ ( Crocodile )  3. तीन प्रकोष्ठ (Chambers)
D. तारामछली (Starfish )    4. दो प्रकोष्ठ

Show Answer
  Answer :-  C. मगरमच्छ ( Crocodile )  3. तीन प्रकोष्ठ (Chambers)


46. इन्सुलिन स्रावित होती है

(A) पैन्क्रियास (अग्न्याशय) में
(B) पैराथाइरॉयड में
(C) यकृत (लिवर) में
(D) पिट्यूटरी में

Show Answer
  Answer :- (A) पैन्क्रियास (अग्न्याशय) में


47. निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी से जनन क्षमता में कमी होती है ?

(A) विटामिन B की कमी से
(B) विटामिन K की कमी से
(C) विटामिन E की कमी से
(D) विटामिन C की कमी से

Show Answer
  Answer :-  (C) विटामिन E की कमी से


48. पौधे मृदा से अपना भोजन प्रायः किस अवस्था में प्राप्त करते हैं ?

(A) विलयन
(B) कोलौइडल अवस्था
(C) गैसीय अवस्था
(D) ठोस अवस्था

Show Answer
  Answer :-  (A) विलयन


49. पौधों के पोषण के लिए 16 तत्व आवश्यक होते हैं । निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व पादप पोषण (Plant nutrition) के लिए आवश्यक नहीं है ?

(A) बोरोन
(B) क्लोरीन
(C) कोबाल्ट
(D) मोलिब्डेनम

Show Answer
  Answer :-  (C) कोबाल्ट


50. निम्नलिखित में से बिहार के किस जिले की सीमा गंगा को स्पर्श नहीं करती है ?

(A) मुंगेर
(B) भागलपुर
(C) बेगूसराय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) बेगूसराय


Madhya Nishedh GS Question Paper 2023

51. HTTP में P किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?

(A) पैटर्न (Pattern)
(B) पॉलिसी (Policy)
(C) प्रोटोकॉल (Protocol)
(D) प्रोग्राम ( Program )

Show Answer
  Answer :-  (C) प्रोटोकॉल (Protocol)


52. निम्नलिखित में से क्या ग्लोबल वार्मिंग के कारण नहीं होता है?

(A) अनिश्चित मौसम प्रतिरूप
(B) समुद्र तल में वृद्धि
(C) ग्लेशियर और बर्फ की चादरों का पिघलना
(D) समुचित वर्षा

Show Answer
  Answer :-  (D) समुचित वर्षा


53. दाद (Ringworm) किस प्रकार की बीमारी है ?

(A) जीवाणुवीय ( bacterial)
(B) कवकीय (fungal)
(C) प्रिओन (prion )
(D) विषाणुवीय (viral)

Show Answer
  Answer :-  (B) कवकीय (fungal)


54. ब्रेड को फुलाने के लिए इसमें कौन-सी सामग्री मिलाई जाती है?

(A) गेहूं
(B) यीस्ट
(C) टोमैटो केचअप
(D) चीज

Show Answer
  Answer :-  (B) यीस्ट


55. पुरानी किताबों में पन्नों के भूरे होने की प्रक्रिया को कहा जाता है।

(A) निक्षालन ( Leaching)
(B) फॉक्सिंग ( Foxing)
(C) काल – प्रभावन (Ageing)
(D) बभ्रुकरण ( Browning)

Show Answer
  Answer :-  (B) फॉक्सिंग ( Foxing)


56. भारतीय अर्थव्यवस्था …………. है ।

(A) निर्देशित अर्थव्यवस्था
(B) बाजार अर्थव्यवस्था
(C) पारंपरिक अर्थव्यवस्था
(D) मिश्रित अर्थव्यवस्था

Show Answer
  Answer :-  (D) मिश्रित अर्थव्यवस्था


57. मध्याह्न भोजन योजना किस मंत्रालय के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आती है?

(A) सामा जेक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(C) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय

Show Answer
  Answer :-  (D) शिक्षा मंत्रालय


58. मिश्रित कृषि की मुख्य विशेषता क्या है?

(A) नकदी और खाद्य फसल, दोनों की खेती करना
(B) एक ही खेत में एक साथ ही दो या दो से अधिक फसलों की खेती करना
(C) पशुओं का पालन और फसलों की खेती एक साथ करना
(D) अनुक्रम में एक ही खेत में विभिन्न फसलों की खेती करना

Show Answer
  Answer :-  (C) पशुओं का पालन और फसलों की खेती एक साथ करना


59. अक्टूबर 2020 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत के संविधान में कितने भाग हैं?

(A) 25
(B) 22
(C) 24
(D) 23

Show Answer
  Answer :-  (A) 25


60. प्लासी के युद्ध में, ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के सैन्य दल का नेतृत्व किसने किया था?

(A) नेविल चेम्बरलेन
(B) रॉबर्ट क्लाइव
(C) एलन कनिंघम
(D) जेम्स एलेक्जेंडर

Show Answer
  Answer :-  (B) रॉबर्ट क्लाइव


bihar current affairs 2023 in hindi 

61. सबसे पहला और सबसे पुराना अंतर्सरकारी संगठन कौन-सा है ?

(A) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (International Labour Organization)
(B) संयुक्त राष्ट्र (United Nations )
(C) काउंसिल ऑफ यूरोप (Council of Europe )
(D) सेंट्रल कमिशन फॉर नेविगेशन ऑन द राइन (Central Comm-ission for Navigation on the Rhine)

Show Answer
  Answer :-  (D) सेंट्रल कमिशन फॉर नेविगेशन ऑन द राइन (Central Comm-ission for Navigation on the Rhine)


62. पेटा (PETA) इंडिया की शुरुआत ……. में हुई।

(A) 2001
(B) 2000
(C) 2003
(D) 2002

Show Answer
  Answer :-  (B) 2000


63. UN वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे (UN World Wildlife day) को मनाया जाता है।

(A) 7 जुलाई
(B) 11 नवंबर
(C) 5 जून
(D) 3 मार्च

Show Answer
  Answer :-  (D) 3 मार्च


64. भारत के पहले उपराष्ट्रपति कौन थे, जिन्हें राष्ट्रपति के चुनाव में द्वितीय वरीयता (second preference) मतगणना द्वारा राष्ट्रपति चुना गया था ?

(A) केआर नारायणन
(B) वीवी गिरि
(C) शंकर दयाल शर्मा
(D) रामास्वामी वेंकटरमन

Show Answer
  Answer :- (B) वीवी गिरि


65. सांग्पो ( Tsangpo) और दिहांग ( Dihang) किस नदी के अन्य नाम हैं?

(A) ब्रह्मपुत्र
(B) सिंधु
(C) यमुना
(D) गंगा

Show Answer
  Answer :-  (A) ब्रह्मपुत्र


66. रास लीला, याओसंग, लाई चराईओबा त्योहार किस राज्य का है?

(A) आसामी लोगों का
(B) करबी लोगों का
(C) मणिपुरी लोगो का
(D) बोडो लोगों का

Show Answer
  Answer :-  (C) मणिपुरी लोगो का


67. संघीय सरकार का मुख्य लाभ है :

(A) यह केन्द्र में मजबूत सरकार सुनिश्चित करता है
(B) यह क्षेत्रीय स्वायत्तता के साथ राष्ट्रीय एकता को एकीकृत करता है
(C) यह बहुदल व्यवस्था पर अंकुश लगाता है
(D) बहुत कम खर्चीला होता है

Show Answer
  Answer :-  (B) यह क्षेत्रीय स्वायत्तता के साथ राष्ट्रीय एकता को एकीकृत करता है


68. सिन्धु घाटी सभ्यता की पहचान निम्न से है :

(A) सुन्दर मूर्तियाँ
(B) धर्म और दर्शनशास्त्र
(C) आर्थिक और सामाजिक सुधार
(D) नगर-योजना प्रणाली

Show Answer
  Answer :-  (D) नगर-योजना प्रणाली


69. हर्षवर्धन के राज्यकाल में एक बड़ा बौद्ध मठ कहाँ पर स्थित था ?

(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) कांचीपुरम्
(D) नालन्दा

Show Answer
  Answer :-  (D) नालन्दा


70. बोगी बील सेतु किस राज्य में है?

(A) मेघालय
(B) मिजोरम
(C) असम
(D) सिक्किम

Show Answer
  Answer :-  (C) असम


bihar special GK question in hindi

71. राष्ट्रीय आय का आधार है-

(A) राज्य के कुल राजस्व
(B) मालों का उत्पादन एवं सेवा-सुविधा में विस्तार
(C) राज्य द्वारा उपार्जित शुद्ध लाभ एवं किए गए खर्च
(D) सभी कारक की आयों का योगफल

Show Answer
  Answer :- (C) राज्य द्वारा उपार्जित शुद्ध लाभ एवं किए गए खर्च


72. निम्नलिखित में से कौन ग्राम पंचायतों की आय का एक स्रोत है?

(A) आयकर
(B) बिक्री
(C) पेशा कर
(D) लेवी शुल्क

Show Answer
  Answer :-  (D) लेवी शुल्क


73. पीसो किस देश की मुद्रा का नाम है ?

(A) क्यूबा
(B) बरमूडा
(C) ग्रेनेडा
(D) जमैका

Show Answer
  Answer :-  (A) क्यूबा


74. स्वेथलिंग कप संबंधित है?

(A) फुटबॉल
(B) शतरंज
(C) लॉन टेनिस
(D) टेबल टेनिस

Show Answer
  Answer :-  (D) टेबल टेनिस


75. काली मुद्रा (Black Money) क्या हैं?

(A) यह अवैध मुद्रा है
(B) यह जाली मुद्रा है
(C) यह गन्दी / खराब मुद्रा है
(D) यह अवैध आय है जिस पर आयकर नहीं दिया गया

Show Answer
  Answer :-  (D) यह अवैध आय है जिस पर आयकर नहीं दिया गया


76. शिवाजी को किसने कैद कर लिया था ?

(A) शाइस्ता खाँ
(B) जय सिंह
(C) औरंगजेब
(D) अफजल खाँ

Show Answer
  Answer :- (C) औरंगजेब


77. महात्मा गाँधी कब भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष बने थे ?

(A) 1916 ई० में
(B) 1905 ई० में
(C) 1924 ई० में
(D) 1934 ई० में

Show Answer
  Answer :-  (C) 1924 ई० में


78. बंगाल का विभाजन हुआ था –

(A) 1911 ई० में
(B) 1905 ई० में
(C) 1909 ई० में
(D) 1934 ई० में

Show Answer
  Answer :-  (B) 1905 ई० में


79. राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक कौन बुलाता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा का अध्यक्ष
(D) राज्यसभा का अध्यक्ष

Show Answer
  Answer :-  (A) राष्ट्रपति


80. राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए आवश्यक न्यूनतम उम्र सीमा कितनी है ?

(A) 35 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 40 वर्ष

Show Answer
  Answer :-  (B) 30 वर्ष


Bihar Prohibition Constable Model Practice Set

81. उत्पाद शुल्क क्या है?

(A) प्रत्यक्ष कर
(B) अप्रत्यक्ष कर
(C) एक प्रकार का उपभोग
(D) एक प्रकार का विक्रय कर

Show Answer
  Answer :-  (B) अप्रत्यक्ष कर


82. निम्नलिखित मुगल सम्राटों में से किसने अपने शासन का अधिकांश भाग दक्षिण राजवंशों को पराजित करने में बिताया ?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

Show Answer
  Answer :-  (D) औरंगजेब


83. भारत में निम्नलिखित में से कौन-से एक्ट के द्वारा साम्प्रदायिक निर्वाचन वर्ग शुरू किया गया ?

(A) इण्डियन काउन्सिल एक्ट, 1961
(B) इण्डियन काउन्सिल एक्ट, 1892
(C) इण्डियन काउन्सिल एक्ट, 1909
(D) गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1935

Show Answer
  Answer :-  (C) इण्डियन काउन्सिल एक्ट, 1909


84. महात्मा गांधी द्वारा प्रथम कृषक आन्दोलन कहाँ प्रारंभ हुआ था ?

(A) बारदोली
(B) दांडी
(C) चम्पारण
(D) वर्धा

Show Answer
  Answer :-  (C) चम्पारण


85. राजा भोज, निम्नलिखित में से किस राजवंश से सम्बन्धित थे?

(A) गुर्जर
(B) परमार
(C) करकोटा
(D) उत्पल

Show Answer
  Answer :-  (C) करकोटा


86. महात्मा गाँधी की हत्या नाथूराम गोड्से ने निम्नलिखित में से किस दिन किया था?

(A) 25 अगस्त, 1947
(B) 2 अक्टूबर, 1948
(C) 31 दिसम्बर, 1947
(D) 30 जनवरी, 1948

Show Answer
  Answer :-  (B) 2 अक्टूबर, 1948


87. राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए आवश्यक न्यूनतम उम्र सीमा कितनी है?

(A) 35 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 40 वर्ष

Show Answer
  Answer :-  (B) 30 वर्ष


88. पं० रविशंकर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र से रहा है?

(A) सितार
(B) शहनाई
(C) तबला
(D) वायलिन

Show Answer
  Answer :-  (A) सितार


89. ‘ट्राई ब्रेकर’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) टेनिस
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
  Answer :-  (D) उपरोक्त सभी


90. सर्वोच्च न्यायालय ने निजता के अधिकार को संविधान के किस मूलभूत अधिकार के अधीन रखा है?

(A) अनुच्छेद- 19
(B) अनुच्छेद- 14
(C) अनुच्छेद- 20
(D) अनुच्छेद- 21

Show Answer
  Answer :-  (D) अनुच्छेद- 21


Bihar Prohibition Constable Model Practice Set

91. ‘ सत्रीया’ किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य शैली है?

(A) मणिपुर
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) आन्ध्र प्रदेश

Show Answer
  Answer :-  (C) असम


92. ‘नांगल ‘ किसके लिए जाना जाता है?

(A) ताँबा
(B) परिशोधन
(C) उर्वरक
(D) पेनिसिलिन उद्योग

Show Answer
  Answer :- (C) उर्वरक


93. वह बल, जो पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूर्णन करने के कारण उत्पन्न होता है और हवा की दिशा को प्रभावित करता है, उसे क्या कहा जाता है?

(A) गुरुत्वाकर्षण बल
(B) कोरिऑलिस बल
(C) दाब प्रवणता बल
(D) घर्षण बल

Show Answer
  Answer :-  (B) कोरिऑलिस बल


94. पृथ्वी का बाह्यतम हिस्सा कौन-सा है?

(A) एस्थेनोस्फीयर
(B) मैंटल
(C) कोर
(D) क्रस्ट

Show Answer
  Answer :-  (D) क्रस्ट


95. मुरुदेश्वर मंदिर ……… राज्य में कंद्रुक गिरि पर स्थित है।

(A) केरल
(C) कर्नाटक
(D) ओडिशा
(B) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :-  (C) कर्नाटक


96. किस वर्ष में भारत के ‘गवर्नर जनरल’ को ‘वायसराय’ की उपाधि दी गई थी ?

(A) 1876
(B) 1905
(C) 1857
(D) 1858

Show Answer
  Answer :-  (D) 1858


97. इनमें से किस अवसर पर चंद्र ग्रहण होता है ?

(A) पूर्णिमा
(B) अमावस्या
(C) प्रथम क्वाड्रेचर
(D) तृतीय क्वाड्रेचर

Show Answer
  Answer :-  (A) पूर्णिमा


98. ‘फ्रण्टियर गाँधी’ किसे कहा जाता था ?

(A) राजीव गाँधी
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) लियाकत अली खान
(D) राम मनोहर लोहिया

Show Answer
  Answer :-  (B) खान अब्दुल गफ्फार खान


99. निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारत की सीमा से नहीं लगता है?

(A) चीन
(B) ताइवान
(C) वर्मा
(D) भूटान

Show Answer
  Answer :-  (B) ताइवान


100. ‘ब्लू चिप’ कम्पनी क्या है ?

(A) ऐसी कम्पनी जो मत्स्य उद्योग से जुड़ी है
(B) ब्लू चिप कम्पनी आर्थिक रूप से बहुत मजबूत होती है
(C) अधिक जोखिम भरे स्टार्टअप
(D) एक कम्पनी जो मैमोरी कार्ड का निर्माण करती है

Show Answer
  Answer :-  (B) ब्लू चिप कम्पनी आर्थिक रूप से बहुत मजबूत होती है


CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set :- नमस्कार दोस्तों यदि आप भी इस वर्ष के आयोजित होने वाले बिहार मध्य निषेध परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए नीचे हिन्दी | GK | GS | MATH | English का ” Model Question” दिया गया है। इसके आलावा Bihar Prohibition Constable Model Practice Set  का 100 महत्वपूर्ण प्रशन दिया गया है। जो पिछले वर्षो में पूछे जा चुके हैं। जिसे एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ें। यहां से पढ़कर आप अच्छी तैयारी कर सकते है। CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set | बिहार मध्य निषेध सिपाही प्रैक्टिस सेट

SN. बिहार मध्य निषेध सिपाही प्रैक्टिस सेट
1. बिहार मध्य निषेध प्रैक्टिस सेट- 1 Click Here
2. बिहार मध्य निषेध प्रैक्टिस सेट- 2 Click Here
3. बिहार मध्य निषेध प्रैक्टिस सेट- 3 Click Here

Bihar Police Gk Question Answer pdf Download  :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए Bihar Police GK question in Hindi दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police GK Question Answer Pdf को पढ़कर  अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए Bihar Police GK Question Answer download को जरुर पढ़िए। CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set

SN.  Bihar Police GK Question Set 
1.  Bihar Police GK Question Set – 1
2. Bihar Police GK Question Set – 2
3. Bihar Police GK Question Set – 3
4. Bihar Police GK Question Set – 4
5. Bihar Police GK Question Set – 5
6. Bihar Police GK Question Set – 6
7. Bihar Police GK Question Set – 7
8. Bihar Police GK Question Set – 8
9. Bihar Police GK Question Set – 9
10. Bihar Police GK Question Set – 10

CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set :- नमस्कार दोस्तों यहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar Police Science Question Answer दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप भी बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं और तैयारी को बेहतर करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए Bihar Police Science Question Paper को जरुर पढें.

SN.  Bihar Police Science Question Set
1.  Bihar Police Science Question Set – 1
2. Bihar Police Science Question Set – 2
3. Bihar Police Science Question Set – 3
4. Bihar Police Science Question Set – 4
5. Bihar Police Science Question Set – 5
6. Bihar Police Science Question Set – 6
7. Bihar Police Science Question Set – 7
8. Bihar Police Science Question Set – 8
9. Bihar Police Science Question Set – 9
10. Bihar Police Science Question Set – 10
11. Bihar Police Science Question Set – 11
12. Bihar Police Science Question Set – 12
13. Bihar Police Science Question Set – 13
14. Bihar Police Science Question Set – 14
15. Bihar Police Science Question Set – 15

CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set | Madhya Nishedh Online Mock Test 2023 | Madhya Nishedh Math Question Paper 2023 | bihar current affairs 2023 in hindi | bihar Special Gk Quetsion in hindi | Bihar Prohibition Constable Model Practice Set 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *