Bihar Madhya Nishedh Question Paper | बिहार मध्य निषेध सिपाही सेट
CSBC

Bihar Madhya Nishedh Question Paper || Bihar Madhya Nishedh Practice Set 2023 || बिहार मध्य निषेध सिपाही परीक्षा मॉडल सेट 1

Bihar Madhya Nishedh Question Paper :- नमस्कार दोस्तों यदि आप भी इस वर्ष के आयोजित होने वाले बिहार मध्य निषेध परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए नीचे हिन्दी ” Model Set-1 “ Madhya Nishedh question answer का 100 महत्वपूर्ण प्रशन दिया गया है। जो पिछले वर्षो में पूछे जा चुके हैं। जिसे एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ें। Madhya Nishedh Practice Set 2023

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Bihar Prohibition Constable Model Practice set :- हमारे द्वारा बिहार मध्य निषेध उम्मीदवार के लिए प्रैक्टिस सेट के अलावा मॉक टेस्ट की सुविधा भी दी गई है। तो आप सभी लोग हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर Practice Set और Mock Test का PDF भी मिल जाएगा। Madhya Nishedh Hindi Objective Question 

Join Telegram Group Join now
Join WhatsApp Group Join now

Bihar Prohibition Constable Model Practice set 

1. निम्न में से तद्भव शब्द है-

(A) ओष्ठ
(B) जिह्वा
(C) कान
(D) नासिका

Show Answer
  Answer :-  (C) कान 


2. ‘कांटों से भरा हुआ’ के लिए एक शब्द है—

(A) कंटक
(B) विकीर्ण
(C) कुचैला
(D) कंटकाकीर्ण

Show Answer
  Answer :-  (A) कंटक 


3. ‘देव जो महान है’ यह किस समास का उदाहरण है?

(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) बहुब्रीहि
(D) कर्मधारय

Show Answer
  Answer :-  (D) कर्मधारय 


4. ‘हर्ष’ का विलोम बताएँ—

(A) आनन्द
(B) उल्लास
(C) विषाद
(D) खुशी

Show Answer
  Answer :-  (C) विषाद


5. ‘आँधी के आम’ मुहावरे का अर्थ है-

(A) सस्ती वस्तु
(B) उपहार में प्राप्त वस्तु
(C) दुर्लभ वस्तु
(D) कठिनाई से प्राप्त वस्तु

Show Answer
  Answer :-  (A) सस्ती वस्तु


6. ‘साहित्य लहरी’ किसकी रचना है ?

(A) सूरदास
(B) जायसी
(C) कबीर
(D) पद्माकर

Show Answer
  Answer :-  (A) सूरदास


7. ‘जिसकी गर्दन सुन्दर है’ वाक्यांश का एक शब्द है-

(A) सुदर्शन
(B) सुगत
(C) सुगर्दन
(D) सुग्रीव

Show Answer
  Answer :-  (D) सुग्रीव


8. ‘आपबीती ‘ शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त समास छाँटिए

(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्र
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव

Show Answer
  Answer :-  (A) तत्पुरुष 


9. करुण रस का स्थायी भाव क्या है ?

(A) विस्मय
(B) शोक
(C) भय
(D) क्रोध

Show Answer
  Answer :-  (B) शोक 


10. निम्नलिखित शब्दों में सही सन्धि-विच्छेद का विकल्प चयन कीजिए-
‘इत्यादि’

(A) इत्य + आदि
(B) इती + आदि
(C) इत् + आदि
(D) इति + आदि

Show Answer
  Answer :-  (D) इति + आदि


Bihar Madhya Nishedh Question Paper 

11. Select the word which means the same as the group of words given. A person who is recovering after an illness or medical treatment.

(A) Athlete
(B) Convalescent
(C) Healthy
(D) Altruist

Show Answer
  Answer :-  (B) Convalescent 


12. Select the most appropriate word to fill in the blank. His proposal was not………….

(A) adapted
(B) apparent
(C) acceptable to me.
(D) accessible

Show Answer
  Answer :-  (C) acceptable to me.


13. Select the meaning of the given idiom. A piece of cake

(A) Unrealistic hope
(B) A small quantity
(C) A very easy task
(D) Very tasty

Show Answer
  Answer :-  (C) A very easy task


14. Choose the correct passive form of the sentence given below. When do you take milk?

(A) When is milk took by you?
(B) When is milk taken by you?
(C) When did you take milk
(D) When are you taken milk?

Show Answer
  Answer :-  (B) When is milk taken by you?


15. Translate the following into english.

वह पास कर सका।

(A) He could be able to pass.
(B) He can be able to pass.
(C) He was able to pass.
(D) He is able to pass.

Show Answer
  Answer :-  (C) He was able to pass.


16. 4850 और 4450 का महत्तम समापवर्तक ज्ञात करें।

(A) 25
(B) 50
(C) 75
(D) 100

Show Answer
  Answer :-  (B) 50 


17. यदि 9x2 + 16y2 = 60 और 3x + 4y = 6 हो तो xy का मान क्या होगा ?

(A) 0
(B) -1
(C) 1
(D) 6

Show Answer
  Answer :-  (B) -1


18. 70 लीटर के मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात 4 : 1 है। यदि इस मिश्रण में 14 लीटर पानी मिला दिया जाये तो दूध तथा पानी का अनुपात होगा—

(A) 2:1
(B) 3:2
(C) 4:3
(D) 5:1

Show Answer
  Answer :-  (A) 2:1 


19. व्यंजक x4 + 4 का एक गुणनखण्ड होगा—

(A) (x2 + 2) (x2 – 2)
(B) (x + 2) (x2 – 2)
(C) (x2 + 2x + 2)
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) (x2 + 2x + 2)


20. प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित पाई चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें ।
पाँच अलग-अलग गाँवों में बच्चों की संख्या का प्रतिशत कुल छात्रों की संख्या = 2000
गाँव A से गाँव C के कुल बच्चों की संख्या का अनुपात क्या है ?

(A) 2:3
(B) 3:2
(C) 1:3
(D) 3:5

Show Answer
  Answer :-  (B) 3:2 


Bihar Madhya Nishedh Question Paper 

21. एक त्रिभुज की भुजाएँ 5 cm, 12 cm और 13 cm हैं। एक आयत बनाया गया है, जिसका क्षेत्रफल त्रिभुज के क्षेत्रफल के बराबर है और चौड़ाई 5 cm है। फिर आयत का परिमाप है :

(A) 11 cm
(B) 30cm
(C) 22cm
(D) 33 cm

Show Answer
  Answer :-  (C) 22cm 


22. 100 वस्तुओं का माध्य 30 पाया गया। यदि गणना के समय, वस्तुओं को 23 और 11 के बजाय 32 और 12 के रूप में गलत तरीके से लिया गया, तो सही माध्य है:

(A) 30.5
(B) 29.9
(C) 29
(D) 32

Show Answer
  Answer :-  (B) 29.9


23. एक कॉलोनी में 5 परिवारों में 1 बच्चा है, 7 परिवारों में 2 बच्चे हैं, 8 परिवारों में 3 बच्चे हैं और 3 परिवारों में 4 बच्चे हैं। बच्चों , की संख्या का बहुलक क्या है ?

(A) 5
(B) 3
(C) 8
(D) 4

Show Answer
  Answer :-  (B) 3


24. तीन घंटियाँ एक साथ रात 8 बजे बजती है । वे क्रमश: 20 मिनट, 30 मिनट, 40 मिनट के अंतराल पर बजती है । तीनों घंटियाँ एक साथ अगली बार कब बजेगी ?

(A) रात 10 बजे
(B) रात 10.30 बजे
(C) रात 11 बजे
(D) रात 11.15 बजे

Show Answer
  Answer :-  (A) रात 10 बजे 


25. केपटाउन में टेस्ट मैच खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की औसत आयु 28 वर्ष है । यदि कप्तान के अलावा अन्य 10 खिलाड़ियों की औसत आयु 27.8 वर्ष है, तो कप्तान की आयु है :

(A) 26 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 31 वर्ष

Show Answer
  Answer :-  (C) 30 वर्ष 


26. समूह 16 के तत्व में रेडियो – सक्रिय है-

(A) पोलोनियम
(B) सल्फर
(C) टैल्यूरियम
(D) सेलेनियम

Show Answer
  Answer :-  (A) पोलोनियम 


27. साबुन बनाने में तेल के साथ क्या उपयोग में लाया जाता है ?

(A) सोडियम नाइट्रेट
(B) कास्टिक सोडा
(C) सोडियम एसिटेट
(D) सोडियम ब्रोमाइड

Show Answer
  Answer :-  (B) कास्टिक सोडा


28. संक्रमण आयन किसमें प्रकाश को अवशोषित करता है—

(A) पराबैगनी क्षेत्र
(B) सूक्ष्म तरंग क्षेत्र
(C) दृश्य क्षेत्र
(D) अवरक्त क्षेत्र

Show Answer
  Answer :-  (C) दृश्य क्षेत्र


29. निम्न में से कौन – सा मिश्रण उर्ध्वपातन विधि द्वारा पृथक् किया जाता है ?

(A) MgCl2 + NaCl
(B) HgCl2 + NaCl
(C) AgCl2 + NaCl
(D) BaCl2 + NaCl

Show Answer
  Answer :-  (B) HgCl2 + NaCl


30. सल्फर डाईऑक्साइड रंगीन वस्तुओं का विरंजन करती है?

(A) ऑक्सीकरण द्वारा
(B) आसवन द्वारा
(C) प्रतिस्थापन द्वारा
(D) अपचयन द्वारा

Show Answer
  Answer :-  (D) अपचयन द्वारा


बिहार मध्य निषेध सिपाही परीक्षा मॉडल सेट 1

31. ग्रेफाइट और डायमण्ड के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) ये अपररूप हैं
(B) ये पॉलिमार्फ हैं
(C) इनकी क्रिस्टल संरचना भिन्न होती हैं
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
  Answer :-  (D) उपरोक्त सभी


32. एक लवण का जलीय विलयन क्षारीय है, लवण बना है-

(A) प्रबल अम्ल एवं प्रबल क्षार से
(B) प्रबल अम्ल एवं दुर्बल क्षार से
(C) दुर्बल अम्ल एवं दुर्बल क्षार से
(D) दुर्बल अम्ल एवं प्रबल क्षार से

Show Answer
  Answer :-  (D) दुर्बल अम्ल एवं प्रबल क्षार से


33. α, β तथा γ की वेधन क्षमता ( penetrating power) का अवरोही क्रम है-—

(A) α, β, γ
(B) γ, β, α
(C) β, α, γ
(D) γ, α, β

Show Answer
  Answer :- (B) γ, β, α


34. जब किसी वस्तु को एक अवतल दर्पण के अनंत पर रखा जाता है, तो उसका प्रतिबिम्ब निर्मित होता है ?

(A) फोकस पर
(B) फोकस (F) और केन्द्र (C) के बीच
(C) केन्द्र (C) पर
(D) केन्द्र (C) से दूर

Show Answer
  Answer :-  (A) फोकस पर


35. किसी पदार्थ के वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा हमेशा-

(A) उसकी गलन की गुप्त ऊष्मा से अधिक होती है
(B) उसकी ऊर्ध्वपातन की गुप्त ऊष्मा से अधिक होता है
(C) उसका ऊर्ध्वपातन की गुप्त ऊष्मा के बराबर होती है
(D) उसकी गलन की गुप्त ऊष्मा से कम होती है

Show Answer
  Answer :-  (A) उसकी गलन की गुप्त ऊष्मा से अधिक होती है


36. संलग्न परिपथ में 32 प्रतिरोध के सिरों पर विभव पतन है—

(A) 1V
(B) 1.5 V
(C) 2 V
(D) 3 v

Show Answer
  Answer :-  (A) 1V


37. 12 सेमी० फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण के सामने एक 4.0 सेमी० लम्बी वस्तु कहाँ रखी जाए कि उसका 1.0 सेमी० लम्बा प्रतिबिम्ब बने?

(A) 15 सेमी ०
(B) 30 सेमी ०
(C) 60 सेमी ०
(D) 45 सेमी ०

Show Answer
  Answer :-  (C) 60 सेमी ०


38. एक उत्तल लेंस और एक अवतल लेंस आपको दिया गया जिसकी शक्ति अज्ञात है । किस लेंस की शक्ति अधिक होगी ?

(A) हमेशा उत्तल लेंस
(B) हमेशा अवतल लेंस
(C) यह लेंस द्वारा निर्मित प्रतिबिम्ब के आधार पर ज्ञात होगा
(D) यह विभिन्न रंगों के प्रकाश के उपयोग से ज्ञात होगा

Show Answer
  Answer :-  (A) हमेशा उत्तल लेंस


39. दो थर्मामीटर जिनमें एक सेल्सियस और दूसरा फारेनहाइट में है, किसी एक वस्तु के तापमान के लिए प्रयुक्त होता है, यदि रीडिंग °C या °F हो तो

(A) C > F
(B) C ≥ F
(C) F = C
(D) F = C, F ≥ KC

Show Answer
  Answer :-  (D) F = C, F ≥ KC


40. प्रकाश के वेग का क्रम काँच, हीरा एवं जल में होगा-

(A) Vd > Vg > Vw
(C) Vd > Vg > Vw
(B) Vg > Vg < Vw
(D) Vg > Vd > Vw

Show Answer
  Answer :-  (C) Vd > Vg > Vw 


Bihar Excise Constable Police Practice set

41. किसी निश्चित दिशा में गतिमान किसी कण के चाल – समय ग्राफ को चित्र में दर्शाया गया है । कण के द्वारा t = 2s से t = 6s के मध्य तय की गई दूरी है-

(A) 26m
(B) 36m
(C) 46m
(D) 56m

Show Answer
  Answer :-  (B) 36m


42. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) विस्थापन अक्ष के मूल – बिन्दु के चुनाव से स्वतंत्र होता है ।
(B) विस्थापन चली गई दूरी के बराबर हो भी सकता है, या नहीं भी हो सकता है
(C) जब कोई कण अपने शुरुआती बिंदु पर लौटता है, तो इसका विस्थापन शून्य नहीं होता है ।
(D) विस्थापन बिन्दुओं के बीच कण की वास्तविक गति की प्रकृति को नहीं बताता है ।

Show Answer
  Answer :-  (C) जब कोई कण अपने शुरुआती बिंदु पर लौटता है, तो इसका विस्थापन शून्य नहीं होता है ।


43. स्त्री में गर्भाधान हो जाये तो कौन-से हार्मोन का स्रावण होने लगता है?

(A) प्रोजेस्ट्रॉन
(B) कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन
(C) ऐस्ट्रोजेन
(D) ल्युटीनाइजिंग हार्मोन

Show Answer
  Answer :-  (B) कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन


44. पेरीकार्डियम (Pericardium) व हृदय के बीच कौन – सा तरल भरा रहता है ?

(A) पेरीकार्डियल द्रव
(C) लसिका द्रव
(B) प्लोमनरी द्रव
(D) साइनस द्रव

Show Answer
  Answer :-  (A) पेरीकार्डियल द्रव


45. अधोलिखित में कौन-सा विटामिन एवं उसकी कमी से होने वाला रोग सुमेलित नहीं है?

(A) कैल्सीफेरॉल – अस्थि रुग्णता
(B) नियासिन – पेलाग्रा (चर्मदाह)
(C) कोबालामीन – संघातिक रक्ताल्पता
(D) राइबोफ्लेविन – बेरी-बेरी

Show Answer
  Answer :-  (D) राइबोफ्लेविन – बेरी-बेरी


46. किस फल में असली ( True ) तथा नकली (False) फलों के गुण सम्मिलित हैं?

(A) केला
(B) बादाम
(C) आम
(D) काजू

Show Answer
  Answer :-  (D) काजू


47. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रोटीन मूत्र निर्माण में सहायक होती है?

(A) ग्लूटेलिन
(B) आर्निथीन
(C) एल्बुमिन
(D) ग्लोबीन

Show Answer
  Answer :-  (C) एल्बुमिन


48. जिगर में ग्लूकोज से ग्लाइकोजेन के संश्लेषण को प्रेरित करने वाला प्रमुख हार्मोन किसके द्वारा स्रावित होता है—

(A) पीयूष
(B) पैराथाइराइड
(C) अग्न्याशय
(D) थाइमस

Show Answer
  Answer :-  (C) अग्न्याशय


49. कौन – सा पक्षी उड़ नहीं सकता-

(A) मोर
(B) बत्तख
(C) एम्
(D) स्टॉर्क

Show Answer
  Answer :-  (C) एम् 


50. इनमें से कौन-सा पुरुषों में पाया जाता है?

(A) 2X गुणसूत्र
(C) XX गुणसूत्र
(B) X – गुणसूत्र
(D) Y – गुणसूत्र

Show Answer
  Answer :-  (D) Y – गुणसूत्र


bihar prohibition constable question paper 2023

51. इनमें से किसे “C” लैंग्वेज को विकसित करने का श्रेय दिया जाता है ?

(A) डेनिस रिची
(B) स्टीव रोजर्स
(C) बिल गेट्स
(D) यशवंत कानेटकर

Show Answer
  Answer :-  (A) डेनिस रिची 


52. ‘होमो सेपियन्स’ (homo sapiens) शब्द किसके द्वारा दिया गया था?

(A) सी लिनियस ( C. Linnaeus)
(B) डार्विन ( Darwin)
(C) मिलर ( Miller)
(D) जी० जे० मेंडल (G. J. Mendal)

Show Answer
  Answer :-  (A) सी लिनियस ( C. Linnaeus)


53. उस जर्मन रसायनज्ञ का नाम बताइए, जिसने 1817 में तत्वों को त्रिकों (Triads) में समूहबद्ध किया ।

(A) हेनरी मोसले (Henry Moseley)
(B) दामित्री इवानोविच मेंडलीफ (Dmitri Ivanovich Mendeleev)
(C) जॉन न्यूलैंड्स (John Newlands)
(D) जोहान वाल्फगेंग डोबेरिनर ( Johann Wolfgang Dobereiner)

Show Answer
  Answer :-  (D) जोहान वाल्फगेंग डोबेरिनर ( Johann Wolfgang Dobereiner) 


54. जिप्सम को 373 K पर गर्म करने पर यह जल के अणुओं को अलग कर देता है और कैल्शियम सल्फेट हेमीहाईड्रेट बन जाता है। इस पदार्थ का उपयोग खिलौने बनाने, सजावट का सामान बनाने और सतह को चिकना करने के लिए किया जाता है। इस पदार्थ को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है ?

(A) मिट्टी
(B) सीमेंट
(C) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(D) सिलखड़ी

Show Answer
  Answer :-  (C) प्लास्टर ऑफ पेरिस


55. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि, मानव शरीर में पाई जाने वाली सबसे बड़ी ग्रंथि होती हैं ?

(A) ग्रसिका – ग्रंथि ( Esophageal glands)
(B) स्तन ग्रंथि ( Mammary gland)
(C) यकृत (Liver)
(D) स्वेद – ग्रंथि ( Sweat glands)

Show Answer
  Answer :-  (C) यकृत (Liver)


56. राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम (FRBMA) वर्ष………….. में पेश किया गया था।

(A) 2004
(B) 2007
(C) 2003
(D) 2002

Show Answer
  Answer :-  (C) 2003 


57. अर्थशास्त्र के संदर्भ में एस. एल. आर. (SLR ) का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) स्टॉक्स लिक्विडिटी रेशियो ( Stocks Liquidity Ratio)
(B) स्टरिलाइजेशन लिक्विडिटी रेशियो (Sterilisation Liquidity Ratio)
(C) स्टेट लिक्विडिटी रेशियो (State Liquidity Ratio)
(D) स्टैच्यू टी लिक्विडिटी रेशियो (Statutory LiquidityRatio)

Show Answer
  Answer :- (D) स्टैच्यू टी लिक्विडिटी रेशियो (Statutory LiquidityRatio)


58. 1929 की महामंदी’ (The Great Depression of 1929 ) इनमें से किस क्षेत्र में शुरू हुई थी ?

(A) एशिया
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) यूरोप
(D) उत्तरी अमेरिका

Show Answer
  Answer :-  (D) उत्तरी अमेरिका


59. लखनऊ, कढ़ाई की किस पारंपरिक कला के लिए प्रसिद्ध है?

(A) फुलकारी
(B) कंथा
(C) चिकनकारी
(D) पैचवर्क

Show Answer
  Answer :-  (C) चिकनकारी


60. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन – सा स्मारक नहीं है?

(A) सफदरजंग का मकबरा
(B) ताज महल
(C) बड़ा इमामबाड़ा
(D) सारनाथ स्तूप

Show Answer
  Answer :- (A) सफदरजंग का मकबरा


bihar prohibition constable question paper pdf

61. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अफ्रीका में नहीं है?

(A) नील (Nile )
(B) नाइजर ( Niger)
(C) ऑरेंज (Orange)
(D) अमेजन (Amazon)

Show Answer
  Answer :-  (D) अमेजन (Amazon)


62. किस देश में दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है?

(A) रूस
(B) चीन
(C) यूएसए (USA)
(D) भारत

Show Answer
  Answer :-  (D) भारत


63. सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र, श्रीहरिकोटा किस राज्य में स्थित है?

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश

Show Answer
  Answer :-  (D) आंध्र प्रदेश


64. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान भारत में नहीं है?

(A) अंशी राष्ट्रीय उद्यान
(B) शंदुर राष्ट्रीय उद्यान
(C) दाचीगम राष्ट्रीय उद्यान
(D) बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer
  Answer :-  (B) शंदुर राष्ट्रीय उद्यान


65. कौन जल – पट्टिका भारत और श्रीलंका को अलग करती है?

(A) लोम्बोक जलडमरूमध्य ( Strait of Lombok)
(B) डुरंड रेखा (Durand Line)
(C) मलक्का जलडमरूमध्य (Strait of Malacca )
(D) पाक जलडमरूमध्य (Palk Strait)

Show Answer
  Answer :-  (D) पाक जलडमरूमध्य (Palk Strait)


66. ‘हरिपुरा’ जहाँ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन 1938 में सुभाष चन्द्र बोस की अध्यक्षता में हुआ था, वह निम्नांकित राज्य में स्थित है :

(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान

Show Answer
  Answer :- (A) गुजरात


67. ‘वीरों का कैसा हो वसंत'(कविता) के रचयिता है-

(A) केदारनाथ सिंह
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) रामचंद्र शुक्ल
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान

Show Answer
  Answer :-  (D) सुभद्रा कुमारी चौहान


68. निम्नलिखित में से किस बादशाह के अन्तर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे ?

(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब

Show Answer
  Answer :-  (D) औरंगजेब


69. सर टॉमस मुनरो भू-राजस्व बन्दोबस्त से सम्बद्ध है।

(A) स्थायी बन्दोबस्त
(B) महालवाड़ी बन्दोबस्त
(C) रैयतबाड़ी बन्दोबस्त
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) रैयतबाड़ी बन्दोबस्त


70. बुद्ध का मृत्यु के पश्चात् प्रथम बौद्ध समिति की अध्यक्षता की गई :

(A) महाकश्यप द्वारा
(B) धर्मसेन द्वारा
(C) अजातशत्रु द्वारा
(D) नागसेन द्वारा

Show Answer
  Answer :-  (A) महाकश्यप द्वारा


Bihar Madhya Nishedh GK Question Paper

71. विश्व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 13 फरवरी
(B) 14 फरवरी
(C) 15 फरवरी
(D) 18 फरवरी

Show Answer
  Answer :- (A) 13 फरवरी


72. वाटरलू के युद्ध (1815 ई०) में किस महान योद्धा का अंतिम रूप से पतन हुआ ?

(A) नेपोलियन बोनापार्ट
(B) लॉर्ड नेल्सन
(C) एडोल्फ हिटलर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) नेपोलियन बोनापार्ट


73. 1946 के नौ सैनिक विद्रोह के बहादुरों को आत्मसमर्पण के लिए किसने तैयार किया था :

(A) गाँधी और पटेल ने
(B) पटेल और नेहरू ने
(C) नेहरू और जिन्ना ने
(D) जिन्ना और पटेल ने

Show Answer
  Answer :-  (D) जिन्ना और पटेल ने 


74. महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी । उनमें सम्मिलित थी-

(A) बाढ़
(B) अग्नि
(C) आंतरिक कलह
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :-  (D) उपर्युक्त सभी


75. चीनी यात्री फाह्यान निम्नलिखित के शासनकाल में भारत आया था:

(A) कनिष्क
(B) चन्द्रगुप्त प्रथम
(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(D) हर्षवर्धन

Show Answer
  Answer :-  (C) चन्द्रगुप्त द्वितीय


76. भारतीय ध्वज के डिजाइन का श्रेय इनमें से किसे दिया जाता है?

(A) पिंगली वेंकैया
(B) लाला हंसराज
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) महात्मा गाँधी

Show Answer
  Answer :-  (A) पिंगली वेंकैया


77. यूनाइटेड किंगडम के यूरोपीय संघ से निकलने की घटना को सामान्यतः किस नाम से जाना जाता है?

(A) एग्जिट (Exit)
(B) ब्रग्जिट ( Brexit)
(C) ब्रिटेन स्ट्रांगर (Britain stronger)
(D) वोट लीव ( Vote leave )

Show Answer
  Answer :-  (B) ब्रग्जिट ( Brexit)


78. भारत की इनमें से कौन-सी नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है ?

(A) तुंगभद्रा
(B) गोदावरी
(C) नर्मदा
(D) महानदी

Show Answer
  Answer :-  (C) नर्मदा 


79. राष्ट्रीय गान प्रथम बार कांग्रेस के किस अधिवेशन में गाया गया ?

(A) लाहौर अधिवेशन, 1929 ई.
(B) कलकत्ता अधिवेशन 1911 ई.
(C) सूरत अधिवेशन, 1907 ई.
(D) दिल्ली अधिवेशन, 1947 ई.

Show Answer
  Answer :-  (B) कलकत्ता अधिवेशन 1911 ई.


80. स्वतंत्र भारत में मुद्रा का अवमूल्यन प्रथम बार किस वर्ष किया गया?

(A) 1949
(B) 1966
(C) 1969
(D) 1975

Show Answer
  Answer :- (A) 1949


bihar prohibition constable exam 2023

81. भारत के कोरोमण्डल तट पर सर्वाधिक वर्षा होती है-

(A) जनवरी-फरवरी में
(B) जून – सितम्बर में
(C) मार्च – मई में
(D) अक्टूबर-नवम्बर में

Show Answer
  Answer :-  (D) अक्टूबर-नवम्बर में


82. सियाचिन है :

(A) भारत और पाकिस्तान के बीच का हिमनदी सीमान्त क्षेत्र
(B) भारत और पाकिस्तान के बीच का मरुस्थलीय सीमान्त क्षेत्र
(C) चीन और भारत के बीच का सीमान्त क्षेत्र
(D) भारत और म्यान्मार के बीच का सीमान्त क्षेत्र

Show Answer
  Answer :-  (A) भारत और पाकिस्तान के बीच का हिमनदी सीमान्त क्षेत्र


83. जाफना प्रायद्वीप और श्रीलंका की मुख्य भूमि को जोड़ने वाले ‘पास’ (Pass) का नाम क्या है ?

(A) डंकन पास
(B) एलीफेन्टा पास
(C) 10° डिग्री चैनल
(D) अलबर्टा पास

Show Answer
  Answer :-  (B) एलीफेन्टा पास


84. चीड़ के पेड़ सामान्यतया निम्नलिखित जलवायु प्रकारों में से किस एक में पाये जाते हैं :

(A) टैगा
(B) उष्णकटिबन्धीय मानसून
(C) भूमध्यसागरीय
(D) सवाना

Show Answer
  Answer :-  (B) उष्णकटिबन्धीय मानसून 


85. ‘V’ आकार की घाटी का निर्माण किसके द्वारा होता है :

(A) युवा नदी
(B) प्रौढ़ नदी
(C) वृद्ध नदी
(D) इन सभी के द्वारा

Show Answer
  Answer :-  (A) युवा नदी


86. पंचायतों के निर्वाचन में चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए :

(A) 21 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष

Show Answer
  Answer :-  (A) 21 वर्ष


87. संसद में भारतीय राष्ट्रपति पर महाभियोग एक :

(A) न्यायिक प्रक्रिया है
(B) अर्द्धन्यायिक प्रक्रिया है
(C) वैधानिक प्रक्रिया है
(D) अर्द्ध वैधानिक प्रक्रिया है

Show Answer
  Answer :-  (B) अर्द्धन्यायिक प्रक्रिया है


88. संसद के दोनों सदनों द्वारा अनुमोदन किये जाने पर उस तारीख से कब तक आपातकाल प्रवर्तन में रह सकता है :

(A) 2 माह
(B) 3 माह
(C) 6 माह
(D) 12 माह

Show Answer
  Answer :- (C) 6 माह


89. चकमा निम्न में से किस देश के शरणार्थी हैं :

(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) भूटान

Show Answer
  Answer :-  (C) बांग्लादेश


90. अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार सन् 1967 में स्थापित किया गया था, परन्तु सर्वप्रथम पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया ?

(A) सन् 1967
(B) सन् 1968
(C) सन् 1969
(D) सन् 1970

Show Answer
  Answer :-  (C) सन् 1969


bihar prohibition constable question paper

91. “लेशंस लाइफ टाउट मी, अननोइंग्ली” किसकी आत्मकथा है?

(A) शीला दीक्षित
(B) अरविंद केजरीवाल
(C) अनुपम खेर
(D) कुमार विश्वास

Show Answer
  Answer :-  (C) अनुपम खेर


92. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार देने में शीर्ष पर है?

(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार

Show Answer
  Answer :-  (B) उत्तर प्रदेश 


93. विश्व ‘रेडक्रॉस’ दिवस किस

(A) 3 मई
(B) 6 मई
(C) 8 मई
(D) 5 मई

Show Answer
  Answer :-  (C) 8 मई


94. स्वेज नहर की लम्बाई लगभग कितनी है ? तारीख को मनाया जाता है ?

(A) 50 किलोमीटर
(B) 100 किलोमीटर
(C) 168 किलोमीटर
(D) 290 किलोमीटर

Show Answer
  Answer :-  (C) 168 किलोमीटर 


95. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संवैधानिक विवाद में सर्वोच्च न्यायालय के अपीलीय क्षेत्राधिकार से सम्बन्धित है-

(A) अनुच्छेद 131
(B) अनुच्छेद 132
(C) अनुच्छेद 134A को मिलाकर अनुच्छेद 133 को पढ़ना
(D) अनुच्छेद 134A को मिलाकर अनुच्छेद 132 को पढ़ना

Show Answer
  Answer :-  (C) अनुच्छेद 134A को मिलाकर अनुच्छेद 133 को पढ़ना


96. सकल राष्ट्रीय आय और सकल घरेलू उत्पाद अर्थात् GNP और GDP में क्या अन्तर है ?

(A) शुद्ध प्रत्यक्ष करों का अन्तर
(B) शुद्ध अप्रत्यक्ष करों का अंतर
(C) विदेशों से प्राप्त निबल आय का अन्तर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) विदेशों से प्राप्त निबल आय का अन्तर


97. पिन कोड में प्रथम अंक सांकेतिक हैं-

(A) निश्चित वितरक डाकघर का
(B) निश्चित क्षेत्र का
(C) निश्चित उप – क्षेत्र का
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) निश्चित क्षेत्र का


98. चेन्चू जनजाति किस प्रदेश के निवासी हैं ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) झारखण्ड
(D) राजस्थान

Show Answer
  Answer :-  (B) आन्ध्र प्रदेश


99. हिन्द महासागर के तट पर स्थित देशों में सर्वाधिक तट लम्बाई वाला देश है-

(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) म्यान्मार

Show Answer
  Answer :-  (B) भारत


100. निम्नलिखित में से किस खेल में ‘फ्री थ्रो’ दिया जाता है ?

(A) वॉलीबाल
(B) बास्केटबाल
(C) बैडमिन्टन
(D) क्रिकेट

Show Answer
  Answer :-  (B) बास्केटबाल


Bihar Madhya Nishedh Question Paper :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए Bihar Police Practice set question in Hindi pdf दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police Question Paper In Hindi Pdf को पढ़कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए Bihar Police Practice set pdf download को जरुर पढ़िए। Bihar Madhya Nishedh Question Paper

SN.  Bihar Police Practice Set 
1.  Bihar Police Practice Set – 1
2. Bihar Police Practice Set – 2
3. Bihar Police Practice Set – 3
4. Bihar Police Practice Set – 4
5. Bihar Police Practice Set – 5
6. Bihar Police Practice Set – 6
7. Bihar Police Practice Set – 7
8. Bihar Police Practice Set – 8
9. Bihar Police Practice Set – 9
10. Bihar Police Practice Set – 10

Bihar Police Previous Question In Hindi :- नमस्कार दोस्तों यहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar Police Previous Question Answer दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप भी बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं और तैयारी को बेहतर करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए Bihar Police Previous Question Paper को जरुर पढें।

SN.  Bihar Police Previous Question 
1.  Bihar Police Previous Question Set – 1
2. Bihar Police Previous Question Set – 2
3. Bihar Police Previous Question Set – 3
4. Bihar Police Previous Question Set – 4
5. Bihar Police Previous Question Set – 5
6. Bihar Police Previous Question Set – 6
7. Bihar Police Previous Question Set – 7
8. Bihar Police Previous Question Set 8
9. Bihar Police Previous Question Set – 9
10. Bihar Police Previous Question Set – 10

Bihar Police Gk Question Answer pdf Download  :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए Bihar Police GK question in Hindi दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police GK Question Answer Pdf को पढ़कर  अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए Bihar Police GK Question Answer download को जरुर पढ़िए। Bihar Madhya Nishedh Question Paper

SN.  Bihar Police GK Question Set 
1.  Bihar Police GK Question Set – 1
2. Bihar Police GK Question Set – 2
3. Bihar Police GK Question Set – 3
4. Bihar Police GK Question Set – 4
5. Bihar Police GK Question Set – 5
6. Bihar Police GK Question Set – 6
7. Bihar Police GK Question Set – 7
8. Bihar Police GK Question Set – 8
9. Bihar Police GK Question Set – 9
10. Bihar Police GK Question Set – 10

Bihar Police Science Question In Hindi :- नमस्कार दोस्तों यहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar Police Science Question Answer दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप भी बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं और तैयारी को बेहतर करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए Bihar Police Science Question Paper को जरुर पढें.

SN.  Bihar Police Science Question Set
1.  Bihar Police Science Question Set – 1
2. Bihar Police Science Question Set – 2
3. Bihar Police Science Question Set – 3
4. Bihar Police Science Question Set – 4
5. Bihar Police Science Question Set – 5
6. Bihar Police Science Question Set – 6
7. Bihar Police Science Question Set – 7
8. Bihar Police Science Question Set – 8
9. Bihar Police Science Question Set – 9
10. Bihar Police Science Question Set – 10
11. Bihar Police Science Question Set – 11
12. Bihar Police Science Question Set – 12
13. Bihar Police Science Question Set – 13
14. Bihar Police Science Question Set – 14
15. Bihar Police Science Question Set – 15

Bihar Police Hindi Question Paper :- नमस्कार दोस्तों में इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Police Questions Paper का प्रशन दिया गया है। अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर दिए गए Bihar Police Hindi Question In Hindi को अवश्य पढ़ें। Bihar Police Hindi Question Answer Pdf, Bihar Madhya Nishedh Question Paper

SN.  Bihar Police Hindi Question Set
1.  Bihar Police Hindi Question Set – 1
2. Bihar Police Hindi Question Set – 2
3. Bihar Police Hindi Question Set – 3
4. Bihar Police Hindi Question Set – 4
5. Bihar Police Hindi Question Set – 5
6. Bihar Police Hindi Question Set – 6
7. Bihar Police Hindi Question Set – 7
8. Bihar Police Hindi Question Set – 8
9. Bihar Police Hindi Question Set – 9
10. Bihar Police Hindi Question Set – 10
SN.  Bihar Police Practice Set 
1.  Bihar Police Practice Set – 1
2. Bihar Police Practice Set – 2
3. Bihar Police Practice Set – 3
4. Bihar Police Practice Set – 4
5. Bihar Police Practice Set – 5
6. Bihar Police Practice Set – 6
7. Bihar Police Practice Set – 7
8. Bihar Police Practice Set – 8
9. Bihar Police Practice Set – 9
10. Bihar Police Practice Set – 10

Bihar Police Math Question Paper :- नमस्कार दोस्तों में इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Police Questions Paper का प्रशन दिया गया है। अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर दिए गए Bihar Police Math Question In Hindi को अवश्य पढ़ें। Bihar Police Question Answer Pdf, Bihar Police Question Paper In Hindi Pdf

SN.  Bihar Police Math Question Set 
1.  Bihar Police Math Question Set – 1
2. Bihar Police Math Question Set – 2
3. Bihar Police Math Question Set – 3
4. Bihar Police Math Question Set – 4
5. Bihar Police Math Question Set – 5
6. Bihar Police Math Question Set – 6
7. Bihar Police Math Question Set – 7
8. Bihar Police Math Question Set – 8
9. Bihar Police Math Question Set – 9
10. Bihar Police Math Question Set – 10
SN.  Bihar Police English Question Set
1.  Bihar Police English Question Set – 1
2. Bihar Police English Question Set – 2
3. Bihar Police English Question Set – 3
4. Bihar Police English Question Set – 4
5. Bihar Police English Question Set – 5
6. Bihar Police English Question Set – 6
7. Bihar Police English Question Set – 7
8. Bihar Police English Question Set – 8
9. Bihar Police English Question Set – 9
10. Bihar Police English Question Set – 10

 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *