group-d most important question in hindi :- रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हाल में दी गई सुचना के मुताबिक RRB Group – D की परिक्षा का आयोजन जुलाई के महीना में होना संभावित किया गया है। इसके साथ-साथ आपके जानकारी के लिए बता दूँ। कि अब RRB Group- D की परिक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का Exam होगा। और उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। तो अगर आप भी रेलवे ग्रुप-डी की परिक्षा देने वाले है तो आप परिक्षा से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढकर परीक्षा हॉल में जाए। group-d most important question in hindi
यहाँ पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए ” सामान्य ज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है।
group-d most important question in hindi 2022
[1]. किसके शासन काल में राजकीय धर्म इस्लाम समाप्त किया गया था ?
(A) बाबर
(B) शेरशाह
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
[2]. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल भारत में नहीं है ?
(A) हड़प्पा
(B) कालीबंगा
(C) रंगपुर
(D) रोपड़
[3]. टोडरमल किससे सम्बन्धित थे ?
(A) भूमि सुधार के कार्य से
(B) सैनिक कार्य से
(C) भवन निर्माण कार्य से
(D) चित्रकारी से
[4]. बारबक शाह के शासनकाल में ‘रामायण’ का बांग्ला भाषा में अनुवाद किसने किया?
(A) कृत्तिवास
(B) मालाधर बसु
(C) जिनसेन सूरि
(D) नुसरतशाह
[5]. MODVAT है—
(A) उत्पाद कर
(B) आयकर
(C) बिक्री कर
(D) इनमें से कोई नहीं
[6]. भारत में मुद्रा को जारी करने और उसके विनियमन पर लागू होने वाली पद्धति को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(A) आनुपातिक रिजर्व पद्धति
(B) नियत रिजर्व पद्धति
(C) न्यूनतम रिजर्व पद्धति
(D) परिवर्ती रिजर्व पद्धति
[7]. मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की माँग सर्वप्रथम कब की थी ?
(A) 1906 ई. में
(B) 1916 ई. में
(C) 1940 ई. में
(D) 1946 ई. में
[8]. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना पहले घटी थी ?
(A) जॉन लोगी बेयर्ड ने प्रथम टेलीविजन का प्रदर्शन किया
(B) अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग ने पेनिसिलीन की खोज की
(C) बी. बी. सी. द्वारा टी. वी. पर बोलते हुए चित्रों का सबसे पहला प्रसारण
(D) जोनस ई. साल्क ने पहला पोलियो का टीका विकसित किया
[9]. एशिया की विशाल नदी मेकांग निम्नलिखित देशों में से किसमें नहीं बहती है ?
(A) चीन
(B) मलेशिया
(C) कम्बोडिया
(D) लाओस
[10]. निम्नलिखित देशों में से किसके साथ लाटविया की सीमाएँ नहीं मिलती है ?
(A) रूस
(B) एस्टोनिया
(C) लिथुआनिया
(D) केन्या
[11]. प्रमुख तेलुगू कवि ‘श्रीनाथ’ किसके दरबार में थे?
(A) हरिहर द्वितीय
(B) देवराय प्रथम
(C) देवराय द्वितीय
(D) कृष्णदेव द्वितीय
[12]. कामागाटामारू—
(A) एक राजनीकि दल जो ताइवान आधारित था
(B) चीन का एक किसान साम्यवादी नेता था
(C) कनाडा की यात्रा पर निकला जलपोत था
(D) इनमें से कोई नहीं
[13]. निम्नलिखित में से किसने वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट निरस्त किया ?
(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड हार्डिंग
[14]. 1931 ई. में कांग्रेस के कराची अधिवेशन में मूल अधिकारों पर प्रस्ताव का प्रारूप निम्नलिखित में से किसने बनाया ?
(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) सरदार बल्लभभाई पटेल
Group D Most Important Question in hindi pdf
[15]. निम्नलिखित चार वेदों में से किस एक में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन है ?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) सामवेद
[16]. विद्युत् सेल में किस तरह की ऊर्जा निहित होती है ?
(A) यांत्रिक
(B) वैद्युतिक
(C) रासायनिक
(D) ताप
[17]. पूँजी बाजार का सही विवरण कौन-सा है ? पूंजी बाजार में शामिल होते हैं—
(A) शेयर बाजार व बॉण्ड बाजार
(B) R.B.I. व राष्ट्रीय बैंक
(C) शेयर बाजार एवं बैंक
(D) बैंक एवं बीमा कम्पनियाँ
[18]. खारे पानी में निम्नलिखित में से क्या उपस्थित है ?
(A) कैल्सियम
(B) एल्यूमिनियम
(C) सोडियम
(D) क्लोरीन
[19]. भारत सरकार ने सभी वाणिज्यिक बैंकों के लिए यह बाध्यकारी कर दिया है कि वे सरकारी प्रतिभूतियाँ खरीदने के लिए अपनी नकदी का कुछ अंश खर्च करें। इसको निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(A) साविधिक अनुपात
(B) नकदी रिजर्व अनुपात
(C) न्यूनतम रिज़र्व अनुपात
(D) परिवर्ती रिजर्व अनुपात
[20]. ब्राउन रिंग परीक्षण का प्रयोग होता है—
(A) नाइट्रेट्स के विश्लेषण के लिए
(B) घोल में किसी तत्व की पहचान के लिए
(C) ऑर्गेनिक यौगिक में नाइट्रोजन को मापने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
[21]. पाचन के रसों में निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) दैनिक अम्ल
(C) अमीनो अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
[22]. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम गैसों से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) बॉयल का नियम
(B) चार्ल्स का नियम
(C) गे-लुसाक का नियम
(D) फैराडे का नियम
[23]. ‘फेल्सपार’ अयस्क है—
(A) लोहा का
(B) जस्ता का
(C) टीन का
(D) एल्यूमिनियम का
[24]. फ्यूज का तार बना होता है—
(A) ताँबा और लोहे का
(B) ताँबा और सीसा का
(C) सीसा और टीन का
(D) सीसा का
[25]. काँच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) एसेटिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल
[26]. शुष्क मेल में जो ऊर्जा संगृहीत होती है, वह है—
(A) विद्युत्
(B) रासायनिक
(C) ऊष्मीय
(D) इनमें से कोई नहीं
[27]. निम्नलिखित तत्त्वों में किसका लवण पटाखों में : रंग उत्पन्न करता है ?
(A) जस्ता एवं गंधक
(B) पोटैशियम एवं पारा
(C) स्ट्राशियम एवं बेरियम
(D) क्रोमियम एवं निकेल
[28]. यदि पृथ्वी का द्रव्यमान वही रहे और त्रिया 1% कम हो जाये, तो पृथ्वी के ताप पर ” का मान—
(A) 0.5% बढ़ जायेगा
(B) 2% बढ़ जायेगा
(C) 0.5% कम हो जायेगा
(D) 2% कम हो जायेगा
[29]. प्रकाश रासायनिक धूम्र कोहरे के बनने के समय निम्न में कौन-सी गैस उत्पन्न होती है—
(A) हाइड्रोकार्बन
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) ओजोन
(D) मीथेन
[31]. निम्नलिखित में से कौन-सा हाइड्रोकार्बन के अणुभार को बढ़ते हुए क्रम में बताता है—
(A) मीथेन, ईथेन, प्रोपेन एवं ब्यूटेन
(B) प्रोपेन, ब्यूटेन, ईथेन एवं मीथेन
(C) ब्यूटेन, ईथेन, प्रोपेन एवं मीथेन
(D) ब्यूटेन प्रोपेन, ईथेन एवं मीथेन
[32]. किसी परमाणु में उप-कक्षाओं (ऑविंटल) के भरने का क्रम किसके द्वारा निर्धारित होता है ?
(A) ऑफ बाऊ सिद्धांत
(B) हाइजेनवर्ग के अनिश्चितता का सिद्धांत
(C) हुण्ड का नियम
(D) पॉली का अपवर्जी सिद्धांत
[33]. 'बाग-ए-फिरदौस' की स्थापना किसने की?
(a) जफर खाँ
(b) महमूद बेगड़ा
(c) बहादुरशाह
(d) मंझू कलावन्त
[34]. दस डिग्री (10°) चैनल किसके बीच स्थित है ?
(A) छोटा निकोबार एवं बड़ा निकोबार
(B) छोटा निकोबार एवं कार निकोबार
(C) छोटा अंडमान एवं कार निकोबार
(D) छोटा अंडमान एवं बड़ा अंडमान
[35]. गुप्त शासकों द्वारा जारी किए गए चाँदी के सिक्के को कहते थे—
(A) पण
(B) कार्षापण
(C) दीनार
(D) रूपक
[36]. भारत उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों को संख्या बढ़ाने का अधिकार किसके पास होता है ?
(A) भारत की संसद
(B) भारत की राष्ट्रपति
(C) केन्द्रीय विधि मन्त्रालय
(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश
[37]. ब्राउन रिंग परीक्षण का प्रयोग होता है—
(A) नाइट्रेट्स के विश्लेषण के लिए
(B) घोल में किसी तत्व की पहचान के लिए
(C) ऑर्गेनिक यौगिक में नाइट्रोजन को मापने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
[38]. टाइफायड से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?
(A) अग्न्याशय
(B) आमाशय
(C) आँत
(D) मस्तिष्क
[39]. डाण्डी मार्च के दौरान प्रसिद्ध गान "रघुपति राघव राजा राम" के संगीतकार किसको जाना जाता है ?
(A) मल्लिकार्जुन मंसूर
(B) कृष्णराव शंकर पंडित
(C) दिगम्बर विष्णु पलुस्कर
(D) ओंकारनाथ ठाकुर
[40]. विभिन्न धार्मिक सम्प्रदायों तथा अन्य दलों द्वारा प्रदर्शित की गई अलगाववादी प्रथा निम्नलिखित में से किसका विशिष्ट लक्षण था ?
(A) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
[41]. सिन्धुघाटी सभ्यता की लिपि थी—
(A) हिन्दी
(B) द्रविड़
(C) संस्कृत
(D) अस्पष्ट
[42]. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल है—
(A) 6 वर्ष
(B) 65 वर्ष की आयु तक
(C) 6 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो
(D) 6 वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो
[43]. कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?
(A) भारत
(B) ब्राजील
(C) श्रीलंका
(D) अर्जेण्टीना
[44]. किस देश को 'उगते सूर्य का देश' कहते हैं—
(A) जापान
(B) नॉवे
(C) आयरलैंड
(D) थाईलैंड
[45]. 'रामचरितमानस' को किसने लिखा ?
(A) महर्षि बाल्मीकी ने
(B) कालिदास ने
(C) तुलसीदास ने
(D) इनमें से कोई नहीं
[46]. भारत का कौन-सा बाँध विश्व का सबसे बड़ा बाँध माना जाता है ?
(A) भाखड़ा बाँध
(B) हीराकुंड बाँध
(C) राणा प्रताप सागर बाँध
(D) गाँधी सागर बाँध
[47]. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 'वर्ड फ्लू' के वाइरस का संचरण उस भोजन के माध्यम से नहीं हो सकता, जिसे पकाया गया हो—
(A) 60 डिग्री सेल्सियस से ऊपर
(B) 70 डिग्री सेल्सियस से ऊपर
(C) 90 डिग्री सेल्सियस से ऊपर
(D) 100 डिग्री सेल्सियस से ऊपर
[48]. हॉर्मोन, इंसुलिन का उत्पादन होता है—
(A) पाचक ग्रन्थि की अल्फा कोशिकाओं में
(B) पैन्क्रियाज ग्रन्थि की बीटा कोशिकाओं में
(C) थॉयराइड ग्रन्थि की अल्फा कोशिकाओं में
(D) इनमें से कोई नहीं
[49]. टाइफायड से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?
(A) अग्न्याशय
(B) आमाशय
(C) आँत
(D) मस्तिष्क
[50]. पेचिश रोग के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है—
(A) एन्टअमीबा
(B) अमीबा
(C) फैगोट्रॉफिक
(D) ट्रिपैनोसोस
group-d most important question in hindi
SN | RRB GROUP PRACTICE SET GK |
1. | RRB GROUP PRACTICE SET - 1 |
2. | RRB GROUP PRACTICE SET - 2 |
3. | RRB GROUP PRACTICE SET - 3 |
4. | RRB GROUP PRACTICE SET - 4 |
5. | RRB GROUP PRACTICE SET - 5 |
6. | RRB GROUP PRACTICE SET - 6 |
7. | RRB GROUP PRACTICE SET - 7 |
8. | RRB GROUP PRACTICE SET - 8 |
9. | RRB GROUP PRACTICE SET - 9 |
10. | RRB GROUP PRACTICE SET - 10 |
group-d most important question in hindi