Railway Group d Gk Question Answer
Railway Group D GK Question Answer

Railway Group d Gk Question Answer | Railway Group D General Knowledge Practice Set : सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, जरूर पढ़ें

Railway Group d Gk Question Answer :- भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा।


आज हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं छात्र एवं छात्राओं के लिए विगत परीक्षाओं में पूछे गए Static GK के महत्वपूर्ण प्रशन एवं उत्तर लेकर आया हूं। यह सभी प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। ऐसे में जो कैंडिडेट इन प्रश्नों का अध्ययन अपने बेहतर परिणाम और चयन हेतु अवश्य करें

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है- Railway Group D General Knowledge Practice Set 2022


Railway Group d Gk Question Answer Pdf 

1. सैंधव सभ्यता के लोग निम्नलिखित में से किस धातु से परिचित नहीं थे?

(A) ताँबा 

(B) चाँदी

(C) टिन

(D) लोहा

उत्तर ⇒ (D) लोहा

2. निम्नलिखित में से किसका दसक पुत्र नाना साहब था  ?

(A) बालाजी विश्वनाथ

(B) बाजीराव प्रथम

(C) बाजीराव द्वितीय

(D) माधवराव

उत्तर ⇒ (C) बाजीराव द्वितीय

3. पुलकेशिन द्वितीय की ‘एहोल प्रशस्ति’ का लेखक कौन था?

(A) रवि वर्मा

(B) विज्ञानेश्वर

(C) विल्हण

(D) रविकीर्ति

उत्तर ⇒ (D) रविकीर्ति

4. कांग्रेस में प्रथम विभाजन सूरत अधिवेशन में 1907 में हुआ उस अधिवेशन के अध्यक्ष थे—

(A) मौलाना मुहम्मद अली

(B) सरोजिनी नायडू

(C) रासबिहारी घोष

(D) ए. सी. मजूमदार

उत्तर ⇒ (C) रासबिहारी घोष

5. इंडिया इंडिपेंडेंट लीग की ख्यापना किसने की थी ?

(A) सुभाषचन्द्र बोस

(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

(C) रासबिहारी घोष

(D) रासबिहारी बोस

उत्तर ⇒ (C) रासबिहारी घोष

6. किन परिस्थितियों में मौलिक अधिकारों का निलम्बन किया जा सकता है ?

(A) जब राष्ट्रपति शासन लागू हो

(B) जब राष्ट्रीय आपात स्थिति लागू हो

(C) जब वित्तीय आपात स्थिति लागू हो

(D) जब सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश हो

उत्तर ⇒ (A) जब राष्ट्रपति शासन लागू हो

7. मन्त्रिपरिषद् के वित्तीय कार्यों में क्या शामिल है ?

(A) बजट तैयार कर संसद में पेश करना

(B) भारत की आकस्मिक विधि से किए जाने वाले व्यय को नियन्त्रित करना

(C) कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं प्रमाणित करना

(D) समय-समय पर वित्त आयोग की नियुक्ति करना।

उत्तर ⇒ (C) कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं प्रमाणित करना

8. किस समुद्री जलधारा की दिशा मौसम के अनुसार परिवर्तित हो जाती है ?

(A) हिन्द महासागरीय

(B) प्रशान्त महासागरीय

(C) अटलांटिक महासागरीय

(D) पृथ्वी पर ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है

उत्तर ⇒ (A) हिन्द महासागरीय

9. भूमध्य रेखा पर दोपहर के सूर्य की ऊंचाई कितने से कम नहीं होती है ?

(A) 30°

(B) 90°

(C) 47/2°

(D) 133/2°

उत्तर ⇒ (A) 30°

10. मकर रेखा नहीं गुजरती है—

(A) अर्जेन्टीना से

(B) ब्राजील से

(D) बोलीबिया से

(C) चिली से

उत्तर ⇒ (C) चिली से

Railway Group d Gk Question Answer in Hindi 

11. निम्नलिखित में से कौन-सा लाप्लाटा नदी के किनारे पर स्थित हैं ?

(A) रोम

(B) न्यूयार्क

(C) कोलोन

(D) ब्यूनस आयर्स

उत्तर ⇒ (D) ब्यूनस आयर्स

12. ग्रामीण शहरी स्थानान्तरण मॉडल किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया है ?

(A) हैरोड डोमर

(B) हैरिस-टोडैरों

(C) रोजेन्स्टीन-रोडान

(D) चैनेरी सोलो

उत्तर ⇒ (B) हैरिस-टोडैरों

13. पूर्ण रोजगार सन्तुलन के लिए वास्तविक वृद्धि दर (G) अभीष्ट वृद्धि ‘दर (Gw) तथा प्राकृतिक वृद्धि दर (Gn) का बराबर होना आवश्यक है। इस स्थिति को दूरी धार सन्तुलन (Knife-edge Equilibrium) किसने कहा है ?

(A) हैडर

(B) हर्षमैन

(C) काल्डोर

(D) सोलो

उत्तर ⇒ (A) हैडर

14. अष्टांग मार्ग निम्नलिखित में से किस धर्म से सम्बन्धित हैं?

(A) जैन धर्म

(B) बौद्ध धर्म

(C) शैव सम्प्रदाय

(D) हिन्दू धर्म

उत्तर ⇒ (B) बौद्ध धर्म

15. भारत के किसी राज्य के विधान परिषद् को कौन बना सकता है या समाप्त कर सकता है?

(A) राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति

(B) संसद

(C) राज्य विधान सभा द्वारा इस आशय का संकल्प पारित किए जाने के बाद संसद

(D) राज्य के मंत्रि-मंडल की सिफारिश पर राज्यपाल

उत्तर ⇒ (C) राज्य विधान सभा द्वारा इस आशय का संकल्प पारित किए जाने के बाद संसद

16. 1919 अधिनियम में ‘द्विशासन धारणा’ को जिस व्यक्ति ने परिचित कराया, वे थे—

(A) मोन्टेग्यू

(B) तेजबहादुर रॉय

(C) लाइनेल कर्टिस

(D) चैम्सफोर्ड

उत्तर ⇒ (A) मोन्टेग्यू

17. सिखों की सैन्य सम्प्रदाय (Military sect) ‘खालसा का प्रवर्त्तन किसने किया ?

(A) हर राय

(B) हरकिशन

(C) गोबिन्द सिंह

(D) तेग बहादुर

उत्तर ⇒ (C) गोबिन्द सिंह

18. भारत में ऋण नियंत्रण का प्रचालन किसके द्वारा किया जाता है ?

(A) ग्रामीण बैंक

(B) वाणिज्यिक बैंक

(C) भारतीय रिजर्व बैंक

(D) भारतीय स्टेट बैंक

उत्तर ⇒ (C) भारतीय रिजर्व बैंक

19. उत्पादन के चार कारक हैं—

(A) भूमि, श्रम, पूँजी, संगठन

(B) भूमि, विद्युत्, जल, श्रम

(C) श्रम, पूँजी, भूमि, वर्षा

(D) श्रम, जलवायु, भूमि, उपकरण

उत्तर ⇒ (A) भूमि, श्रम, पूँजी, संगठन

20. वर्ष 1998 में अर्थशास्त्र के लिए नोबल पुरस्कार विजेता डॉ. अमर्त्य सेन निम्न आर्थिक विकास के मार्गों में से किसके पक्ष में हैं ? 

(A) मुद्रा अर्थशास्त्र

(B) निर्वाध बाजार

(C) समष्टि अर्थशास्त्र

(D) कल्याण अर्थशास्त्र 

उत्तर ⇒ (D) कल्याण अर्थशास्त्र 

Railway Group d Gk Question pdf 2022 

21. भारत में बैंकों का पहली बार राष्ट्रीयकरण कब हुआ था ?

(A) 1950 ई. 

(B) 1960 ई.

(C) 1969 ई.

(D) 1979 ई.

उत्तर ⇒ (C) 1969 ई.

22. एक कृषक के द्वारा एक ट्रैक्टर का क्रय क्या है ?

(A) अंतिम उपभोग 

(B) नियत निवेश

(C) माल निवेश

(D) मध्यवर्ती उपभोग

उत्तर ⇒ (B) नियत निवेश

23. निम्नलिखित में से कौन सा समुद्री बन्दरगाह और तेल परिष्करण केन्द्र दोनों हैं ?

(A) विशाखापट्टनम, चेन्नई और मुम्बई

(B) कोलकाता, क्विलीन और कांडला

(C) कोजिकोड, कटक और हल्दिया

(D) मैंगलूर, हल्दिया और विशाखापट्टनम

उत्तर ⇒ (D) मैंगलूर, हल्दिया और विशाखापट्टनम

24. वित्त आयोग (Finance Commission) के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) मंत्रिमंडल

(D) संसद

उत्तर ⇒ (B) प्रधानमंत्री

25. चतुर्थ सम्पदा (Fourth Estate) किसको निर्दिष्ट करती है ? 

(A) लोक-मत

(B) वाणिज्य मण्डल

(C) समाचार पत्र

(D) राजनीतिक पार्टी

उत्तर ⇒ (C) समाचार पत्र


Railway Group D Physics Question Answer :- यहाँ  पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती  बोर्ड परीक्षा के लिए ” भौतिक विज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। 

SN RAILWAY GROUP D PHYSICS MODEL SET
1. RRB PHYSICS MODEL SET – 1
2. RRB PHYSICS MODEL SET – 2
3. RRB PHYSICS MODEL SET – 3
4. RRB PHYSICS MODEL SET – 4
5. RRB PHYSICS MODEL SET – 5

Railway Group d Gk Question Answer | Railway Group D General Knowledge Practice Set | Railway Group D Gk Questions | Railway Group D GK Question Answer | Railway Group D GK Practice Set | Railway Group D Gk Question In Hindi |  Railway Group D Static Gk Questions | Railway Group D Question Answer 2022 | Railway Group D Exam 2022 | Railway Group D Ka Question Paper  | Railway Group D Exam Question And Answer Paper | Railway Group D Exam Question Paper | 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *