Railway Group D GK Question Answer :- भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। देश भर से इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए कंपटीशन बहुत टफ रहने वाला है। परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रतिदिन प्रैक्टिस मॉक टेस्ट /प्रीवियस ईयर पेपर के साथ-साथ करंट अफेयर्स का अध्ययन परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करा सकता है।
आज हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं छात्र एवं छात्राओं के लिए विगत परीक्षाओं में पूछे गए General Knowledge के महत्वपूर्ण प्रशन एवं उत्तर लेकर आया हूं। यह सभी प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। ऐसे में जो कैंडिडेट इन प्रश्नों का अध्ययन अपने बेहतर परिणाम और चयन हेतु अवश्य करें
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामान्य ज्ञान के यह सवाल— RRB Group D GK Question Answer pdf Download
RRB Group d Gk Question Answer Pdf
1. निम्न में से किसने 1879 में भारत में थियोसॉफिकल सोसाइटी स्थापना की ?
(A) मैडम ब्लावत्सकी तथा एनी बेसेंट
(B) मैडम ब्लावत्सकी तथा एच एस ऑल्कोट
(C) एच० एस० ऑल्कोट तथा ऐनी बेसेंट
(D) मैडम ब्लावत्सकी तथा ए ओ ह्यम।
उत्तर ⇒ (B) मैडम ब्लावत्सकी तथा एच एस ऑल्कोट
2. निम्न में से कौन बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल था ?
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) विलियम वैटिक
(C) वेलेजली
(D) वारेन हेस्टिंग्ज
उत्तर ⇒ (A) रॉबर्ट क्लाइव
3. निम्न में से कौन सा बाल्टिक देश नहीं है ?
(A) बेलारूस
(B) एस्टोनिया
(C) लैटविया
(D) लिथुएनिया
उत्तर ⇒ (A) बेलारूस
4. भारतीय टाइगरों को बचाने के लिए ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ किस वर्ष प्रारंभ किया गया था?
(A) 1971
(B) 1973
(C) 1977
(D) 1991
उत्तर ⇒ (B) 1973
5. ब्रिटिश की संसद के दोनों सदनों को सम्बोधित करने वाली ब्रिटेन की महारानी को छोड़कर प्रथम महिला हैं?
(A) इन्दिरा गाँधी
(B) बेनजीर भुट्टों
(C) सोनिया गाँधी
(D) आंग सान सूकी
उत्तर ⇒ (D) आंग सान सूकी
6. बाघों का प्रमुख रिजर्व ‘सरिस्का’ किस राज्य में अवस्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) उत्तराखण्ड
(D) मध्यप्रदेश
उत्तर ⇒ (B) राजस्थान
7. भारत में सुनामी वार्निंग सेन्टर अवस्थित है?
(A) चेन्नई में
(B) विशाखापटनम में
(C) हैदराबाद में
(D) पोर्ट ब्लेयर में
उत्तर ⇒ (D) पोर्ट ब्लेयर में
8. युकेलिप्टस के वृक्ष अधिक संख्या में कहाँ पाये जाते हैं ?
(A) मिजो पहाड़ियाँ
(B) नागा पहाड़ियाँ
(C) मणिपुर की पहाड़ियाँ
(D) नीलगिरी पहाड़ियाँ
उत्तर ⇒ (A) मिजो पहाड़ियाँ
9. निम्न में से मुद्रा आपूर्ति की सर्वाधिक तरल माप क्या है ?
(A) M₁
(B) M₂
(C) M₃
(D) M₄
उत्तर ⇒ (A) M₁
10. SAIL की स्थापना कब की गई थी-
(A) 1974 में
(B) 1984 में
(C) 1990 में
(D) 1964 में
उत्तर ⇒ (A) 1974 में
Railway Group d Gk Question in HIndi
11. भारत के किस राज्य में उसके क्षेत्र का अधिकतम प्रतिशत क्षेत्र वनाच्छातिद है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मेघालय
(C) मिजोरम
(D) नागालैण्ड
उत्तर ⇒ (B) मेघालय
12. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री
उत्तर ⇒ (C) राज्यपाल
13. सर्वप्रथम किस समिति ने निर्वाचन आयोग को बहुसदस्यीय बनाने की BALT सिफारिश की थी ?
(A) तारकुंडे समिति
(B) शकधर समिति
(C) संयुक्त संसदीय समिति
(D) गोस्वामी समिति
उत्तर ⇒ (C) संयुक्त संसदीय समिति
14. नागोया उपसंधि (प्रोटोकॉल) किससे संबंधित है ?
(A) जलवायु परिवर्तन
(B) ओजोन क्षय
(C) खतरनाक अपशिष्ट
(D) जैव-विविधता
उत्तर ⇒ (D) जैव-विविधता
15. भारत की ऊर्जा आवश्यकता में जीवाश्वमी ईंधन (फॉसिल फ्यूल) के बाद योगदान करने वाला दूसरा सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है ?
(A) सौर ऊर्जा
(B) नाभिक ऊर्जा
(C) जल ऊर्जा
(D) पवन ऊर्जा
उत्तर ⇒ (C) जल ऊर्जा
16. निम्नलिखित में से किसका संबंध आजाद हिन्द फौज से नहीं था ?
(A) सुभाषचंद्र बोस
(B) रासबिहारी बोस
(C) मोहन सिंह
(D) भगत सिंह
उत्तर ⇒ (D) भगत सिंह
17. नमक सत्याग्रह’ किस सन् में प्रारंभ हुआ था ?
(A) 1930 में
(B) 1932 में
(C) 1928 में
(D) 1931 में
उत्तर ⇒ (A) 1930 में
18. सबसे पहले ग्रहगति नियम का निरूपण किसने किया था ?
(A) निकॉलेस कॉपरनिकस
(B) जॉनीस केप्लर
(C) इसाक न्यूटन
(D) गैलिलियो
उत्तर ⇒ (B) जॉनीस केप्लर
19. ज्वालामुखी कहाँ फैला हुआ है ?
(A) पूरे विश्व में
(B) द्वीपों में
(C) केवल तटीय भाग में
(D) मुख्यतया तरुण वलित पर्वतों में
उत्तर ⇒ (B) द्वीपों में
20. कीमत स्तर में वृद्धि के प्रभाव से वास्तविक मजदूरी—-
(A) बढ़ जाती है
(B) घट जाती है
(C) स्थिर रहती है
(D) या तो घटती अथवा स्थिर रहती है
उत्तर ⇒ (B) घट जाती है
Railway Group D Gk ka Question Answer
21. किस पंचवर्षीय योजना में भारत के विकास का प्राथमिक दायित्व सरकारी क्षेत्र को स्थानान्तरिक कर दिया गया था ?
(A) प्रथम योजना
(B) द्वितीय योजना
(C) तृतीय योजना
(D) चतुर्थ योजना
उत्तर ⇒ (D) चतुर्थ योजना
22. अमर्त्य सेन को नोबेल पुरस्कार, किस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया ?
(A) भौतिकी
(B) औषधि
(C) अर्थशास्त्र
(D) साहित्य
उत्तर ⇒ (C) अर्थशास्त्र
23. ‘जी-15’ से अभिप्राय है?
(A) विश्व के विकसित देशों का एक संगठन
(B) विश्व के विकासशील देशों का संगठन
(C) यूरोप के विकसित देशों का एक संगठन
(D) एशियास के विकासशील देशों का एक संगठन
उत्तर ⇒ (B) विश्व के विकासशील देशों का संगठन
24. संसद के दोनों सदनों को कितने दिन के अन्दर युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति की घोषणा करने की मंजूरी देनी चाहिए ?
(A) 15 दिनों में
(B) 1 महीने में
(C) 2 महीने में
(D) 3 महीने में
उत्तर ⇒ (B) 1 महीने में
25. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल होता है—
(A) छ: वर्ष के लिए
(B) राष्ट्रपति की संतुष्टि तक
(C) छः वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
(D) पाँच वर्ष अथवा 60 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
उत्तर ⇒ (C) छः वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
Railway Group d Practice Set Exam 2022 :- रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हाल में दी गई सुचना के मुताबिक RRB Group – D की परिक्षा का आयोजन अगस्त के महीना में होना संभावित किया गया है। इसके साथ-साथ आपके जानकारी के लिए बता दूँ। कि अब RRB Group- D की परिक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का Exam होगा। और उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। तो अगर आप भी रेलवे ग्रुप-डी की परिक्षा देने वाले है तो आप परिक्षा से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढकर परीक्षा हॉल में जाए।
SN | RRB GROUP PRACTICE SET GK |
1. | RRB GROUP PRACTICE SET – 1 |
2. | RRB GROUP PRACTICE SET – 2 |
3. | RRB GROUP PRACTICE SET – 3 |
4. | RRB GROUP PRACTICE SET – 4 |
5. | RRB GROUP PRACTICE SET – 5 |
6. | RRB GROUP PRACTICE SET – 6 |
7. | RRB GROUP PRACTICE SET – 7 |
8. | RRB GROUP PRACTICE SET – 8 |
9. | RRB GROUP PRACTICE SET – 9 |
10. | RRB GROUP PRACTICE SET – 10 |
Railway Group d Gk Question Answer Pdf | Railway Group d Gk Question Answer | Railway Group D General Knowledge Practice Set | Railway Group D Gk Questions | Railway Group D GK Question Answer | Railway Group D GK Practice Set | Railway Group D Gk Question In Hindi | Railway Group D Static Gk Questions | Railway Group D Question Answer 2022 | Railway Group D Exam 2022 | Railway Group D Ka Question Paper | Railway Group D Exam Question And Answer Paper | Railway Group d Gk Question Answer Pdf |