Railway Group D Science Set Practice Question Answer 2022 | Online Railway Group D Science Set Practice 2022
Railway Group d RRB

Railway Group D Science Set Practice Question Answer 2022 | Online Railway Group D Science Set Practice 2022

RRB Group D General Science Practice Set :- रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के द्वारा RRB Group D  की परीक्षा 23 फरबरी 2022 से आरंभ होना था। मगर अब इससे फ़िलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board के द्वारा पूछे गए प्रीवियस सामान्य विज्ञान के प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। Railway Group D Science Set Practice Question Answer 2022 | Online Railway Group D Science Set Practice 2022


Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

RRB Group D के इस सामान्य विज्ञान के प्रैक्टिस सेट में 50 महत्वपूर्ण को दिया गया है। जो पिछले कई परीक्षाओं में एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। Group D Science Question Paper In Hindi 2022


Railway Group D Science Set Practice Question Answer 2022
[1]. साफ रातें मेघीय रातों की अपेक्षा अधिक ठंडी होती है?

(A) संघनन के कारण

(B) विकिरण के कारण

(C) आतपन के कारण

(D) चालन के कारण

Show Answer
Answer :- (B) विकिरण के कारण


[2]. एक सामान्य शुष्क सेल में विद्युत् अपघट्य होता है

(A) जस्ता

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

(C) अमोनियम क्लोराइड

(D) मैगनीज डाई-ऑक्साइड

Show Answer
Answer :- (C) अमोनियम क्लोराइड


[3]. डायनेमो—

(A) वैद्युत् ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में बदलता है

(B) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है

(C) वैद्युत् ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है

(D) यांत्रिक ऊर्जा उत्पन्न करता है

Show Answer
Answer :- (B) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है


[4]. आकाश नीला लगता है, क्योंकि

(A) सूर्य के प्रकाश में नोला रंग और रंगों से अधिक है

(B) लघु तरंग दीर्घ तरंगों की अपेक्षा वायुमंडल द्वारा अधिक प्रकीर्ण होती है

(C) नीला रंग नेत्र को अधिक सुग्राही है

(D) वायुमंडल दीर्घ तरंगदैर्ध्य को अपेक्षा अधिक अवशोषित करती है।

Show Answer
Answer :- (B) लघु तरंग दीर्घ तरंगों की अपेक्षा वायुमंडल द्वारा अधिक प्रकीर्ण होती है


[5]. एक माइक्रॉन बराबर है

(A) 1/10 मिलीमीटर

(B) 1/100 मिलीमीटर

(C) 1/1000 मिलीमीटर

(D) 1/10,000 मिलीमीटर

Show Answer
Answer :- (C) 1/1000 मिलीमीटर


[6]. अति चालक का लक्षण है

(A) उच्च पारगम्यता

(B) निम्न पारगम्यता 

(C) शून्य पारगम्यता

(D) अनंत पारगम्यता

Show Answer
Answer :- (A) उच्च पारगम्यता


[7]. टेट्रासाइक्लिन है

(A) कीटनाशक

(B) एण्टीबायोटिक

(C) प्रोटोन

(D) वायुयान का ईंधन

Show Answer
Answer :- (B) एण्टीबायोटिक


[8]. निम्नलिखित में से कौन-सी राशि विमाहीन है ?

(A) घनत्व (Density)

(B) पृष्ठ तनाव (Surface tension) 

(C) विक्रिया (Strain)

(D) प्रतिबल (Stress)

Show Answer
Answer :- (C) विक्रिया (Strain)


[9]. सदिश राशि छाँटिए

(A) ऊर्जा

(B) कार्य

(C) विद्युत् धारा

(D) धारा घनत्व

Show Answer
Answer :- (D) धारा घनत्व


[10]. 20 किया के भार को पृथ्वी से 1 मीटर की ऊंचाई पर पकड़े रहने में किया गया कार्य

(A) शून्य

(B) 20 जुल

(C) 200 जूल

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) शून्य


Railway Group D Science Set Practice

[11]. पहाड़ी पर चढ़ने वाला व्यक्ति आगे की ओर झुककर चलता है?

(A) फिसलने से बचने के लिए

(B) चाल बढ़ाने के लिए

(C) थकान कम करने के लिए

(D) स्थायित्व बढ़ाने के लिए

Show Answer
Answer :- (D) स्थायित्व बढ़ाने के लिए


[12]. बैरोमीटर क्योंकि में पानी को अपेक्षा पारा के उपयोग को अच्छा समझा जाता है?

(A) पारा ऊष्मा का सुचालक है

(B) पारा चमकीला पदार्थ है जिसका स्तर आसानी से पढ़ा जा सकता है

(C) पारा शुद्ध अवस्था में उपलब्ध होता है

(D) पारे का घनत्व अधिक तथा वाप-दाब कम होता है 

Show Answer
Answer :- (D) पारे का घनत्व अधिक तथा वाप-दाब कम होता है 


[13]. दिल्ली रेडियो स्टेशन 819 kHz पर बाडकास्ट करता है, रेडियो तरंगों का तरंगदैर्ध्य है?

(A) 3.66 x 10³ मी. 

(B) 3.66 x 10² मी.

(C) 1.74 x 10⁶ मी.

(D) 2.4 x 10⁻² मी.

Show Answer
Answer :- (B) 3.66 x 10² मी.


[14]. कैमरे का कौन-सा भाग मानव नेत्र को रेटिना के तुल्य है ?

(A) लेंस

(B) फिल्म

(C) झिरी (Aperture )

(D) शटर नाभिक में होते हैं

Show Answer
Answer :- (B) फिल्म


[15]. यूरेनियम-235 के

(A) 235 प्रोटॉन

(B) 235 न्यूट्रॉन

(C) 235 इलेक्ट्रॉन

(D) प्रोट्रॉन और न्यूट्रॉनों का योग 235

Show Answer
Answer :- (D) प्रोट्रॉन और न्यूट्रॉनों का योग 235


[16]. पुच्छल तारे (Comet) की पूँछ हमेशा सूर्य से परे को दिशा में होती है?

(A) प्रतिकर्षण के कारण

(B) अपकेन्द्र बल के कारण

(C) सौर विकिरण तथा सौर पवन के कारण

(D) किसी अज्ञात कारण से

Show Answer
Answer :- (C) सौर विकिरण तथा सौर पवन के कारण


[17]. आँख की पुतली (Pupil) निम्नलिखित में से किसके लिए स्वतः समायोजन कर लेती है?

(A) निकट दृष्टि के लिए

(B) रंग के लिए

(C) प्रकाश की मात्रा के लिए

(D) वस्तु के आकार के लिए

Show Answer
Answer :- (C) प्रकाश की मात्रा के लिए


[18]. टी. वी. के रिमोट कन्ट्रोल गजट में होता है?

(A) एक छोटा-सा चुम्बक जो विद्युत् चुम्बकीय तरंगे उत्सर्जित करता है

(B) एक छोटा-सा ऑसीलेटर जो विद्युत् पल्स उत्सर्जित करता है

(C) एक छोटा-सा ट्रान्समीटर जो अवरक्त तरंगें उत्सर्जित करता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) एक छोटा-सा ट्रान्समीटर जो अवरक्त तरंगें उत्सर्जित करता है


[19]. निन्मलिखित में किस यूनिट में कंप्यूटर अपनी गणितीय (Mathematical ) और तार्किक (Logical)  क्रियाएँ  (Operations) सम्पादित  करता है?

(A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट 

(B) मेमोरी यूनिट 

(C) आउटपुट यूनिट 

(D) विजुअल डिस्प्ले यूनिट

Show Answer
Answer :- (A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट 


Railway Group D Science Paper 2022

[20]. प्रकाश संश्लेशण (Photosynthesis) में ऑक्सीजन प्राप्त होती है?

(A) कार्बन डाईऑक्साइड से 

(B) मिटटी अवशोषित कार्बोनेटों से 

(C) खनिज तत्वों के ऑक्साईडो से 

(D) पानी से 

Show Answer
Answer :- (D) पानी से 


[21]  चुम्बकीये फलस्क का SI यूनिट होता है?

(A) वेबर (W)

(B) गॉस (G)

(C) टेस्ला (T)

(D) वेबर/मीटर (W/m)

Show Answer
Answer :- (A) वेबर (W) 


[22] एक नक्षत्र  का रंग इस पर निर्भर करता है?

(A) घनत्व

(B) सूर्य  से दुरी

(C) पृष्ट तनाव

(D) पृथ्वी

Show Answer
Answer :- (C) पृष्ट तनाव 


[23] ₉₂X²³⁴ → Y²¹⁸ —इससे कितने अल्फा कण बहार निकलेंगे

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 6

Show Answer
Answer :- (C) 4 


[24]. निम्नलिखित में से कौन-सा ईंधन दूसरों से भिन्न है ?

(A) डीजल

(B) गैसोलीन

(C) एल्कोहल

(D) लिग्नाइट

Show Answer
Answer :- (D) लिग्नाइट 


[25]. बायोगैस निम्नलिखित का मिश्रण है—

(A) CO + H₂ + CH₄

(B) CO₂ + CH₄ + H₂ + H₂S

(C) H₂ + CO

(D) CO₂ + N₂

Show Answer
Answer :- (B) CO₂ + CH₄ + H₂ + H₂S 


[26]. प्रतिध्वनि सुनाई देगी, यदि एक दीवार से मूल ध्वनि परावर्तित होकर इतने समय पश्चात् हमारे कानों तक पहुँचेगी

(A) 10 सेकण्ड 

(C) 1 सेकण्ड

(B) 5 सेकणड

(D) 0.1 सेकण्ड

Show Answer
Answer :- (D) 0.1 सेकण्ड 


[27]. यदि एक दोलक का द्रव्यमान दुगुना कर दिया जाता है, तो उसका दोलन काल हो जाएगा

(A) दुगुना

(B) आधा

(C) अपरिवर्तित

(D) चार गुना

Show Answer
Answer :- (C) अपरिवर्तित 


[28]. धारा प्रवाहित दो समान्तर तारों के बीच बल द्वारा इसे परिभाषित किया जाता है—

(A) ऐम्पियर

(B) कूलॉम

(C) वोल्ट

(D) वाट

Show Answer
Answer :- (A) ऐम्पियर 


[29]. यदि एक आवर्धक काँच की फोकस दूरी 2.5 सेमी है, तब यह एक वस्तु को आवर्धित कर सकता है?

(A) 10 गुना

(B) 11 गुना

(C) 2.5 गुना

(D) 5 गुना

Show Answer
Answer :- (B) 11 गुना 


[30]. जब एक वस्तु उत्तल लेन्स की ओर गति करती है, तब प्रतिबिम्ब का आकार—

(A) घटता है

(B) बढ़ता है

(C) पहले घटता है और फिर बढ़ता है।

(D) अपरिवर्तित रहता है 

Show Answer
Answer :- (B) बढ़ता है  


[31]. यदि एक 1 किया द्रव्यमान की गतिज ऊर्जा 1 जूल है, तो इसकी चाल है?

(A) 1 मी.से. 

(B) 1.41 मी./से.

(C) 2 मी./से.

(D) 4 मी./से.

Show Answer
Answer :- (B) 1.41 मी./से.  


[32]. एक घर्षण रहित तल पर एक क्षैतिज डोरी से बंधी एक वस्तु सरल आवर्त गति कर रही है। जब वस्तु अपनी साम्यावस्था की स्थिति से गुजर रही है उस स्थिति पर उसकी गतिज ऊर्जा और जब कमानी को पूर्ण रूपेण खींचा जा चुका है उस स्थिति पर उसकी स्थितिज ऊर्जा का अनुपात है?

(A) 1 से कम

(B) 1 से अधिक

(C) 1 के बराबर

(D) इसके द्रव्यमान और कमानी स्थिरांक के अनुपात के बराबर

Show Answer
Answer :- (C) 1 के बराबर/su_spoiler]


[33]. यदि एक तरंग 0.8 सेकण्ड में  24 चक्कर पूरा करती है, तो तरंग की आवृत्ति है—

(A) 30 हर्ट्ज 

(B) 8 हर्ट्ज 

(C) 24 हर्ट्ज 

(D) 19.2 हर्ट्ज

Show Answer
Answer :- (A) 30 हर्ट्ज 


[34]. निम्नलिखित पदार्थों में किसकी अधिकतम विशिष्ट ऊष्मा है ?

(A) लोहा

(B) जल

(C) तांबा

(D) पारा

Show Answer
Answer :- (B) जल 


[35]. जब 100°C पर 1 ग्राम जल को उसी तापमान पर भाप में परिवर्तित किया जाता है, तब उसके आयतन में परिवर्तन होता है, लगभग—

(A) 1cc

(B) 100 cc

(C) 1000 cc

(D) 1670 cc

Show Answer
Answer :- (D) 1670 cc 


Railway Group D Science Set 

[36].दहन की क्रिया के लिए निम्नांकित कौन शर्त आवश्यक है ?

(A) अदहनशील पदार्थ की उपस्थिति

(B) दहन के अपोषक पदार्थ की उपस्थिति

(C) पदार्थ के ज्वलन-ताप की प्राप्ति

(D) ऑक्सीजन की अनुपस्थिति

Show Answer
Answer :- (C) पदार्थ के ज्वलन-ताप की प्राप्ति


[37]. ₆C¹⁴ तथा ₇N¹⁴ उदाहरण हैं?

(A) आइसोइलेक्ट्रॉन के

(B) समभारिक के

(C) अपरूप के

(D) समस्थानिक के

Show Answer
Answer :- (B) समभारिक के


[38]. प्रकाश संश्लेषण की दर अधिकतम होती है?

(A) बैंगनी रंग के प्रकाश में

(B) नीले रंग के प्रकाश में

(C) लाल रंग के प्रकाश में

(D) हरे रंग के प्रकाश में

Show Answer
Answer :- (C) लाल रंग के प्रकाश में


[39]. एक पौधे पर दूसरा उगने वाला पौधा कहलाता है?

(A) जलोद्भिद

(B) मरुद्भिद

(C) हैलोफाइट

(D) एपीफाइट

Show Answer
Answer :- (D) एपीफाइट


[40]. एम्फीबियन्स—

(A) केवल जल में निवास करते हैं

(B) केवल थल में निवास करते हैं

(C) वायु में रहते हैं

(D) जल और थल दोनों में समान रूप से रहते है

Show Answer
Answer :- (D) जल और थल दोनों में समान रूप से रहते है


[41]. निम्नलिखित में से कौन पौधों में उत्सर्जन का एक उपोत्पाद नहीं है?

(A) टेनिन

(B) गोंद

(C) यूरिक एसिंह

(D) लेटेक्स

Show Answer
Answer :- (C) यूरिक एसिंह


[42]. निम्नलिखित में से कौन-सी संरचना प्रोकैरियोटिक कोशिका में नहीं पाई जाती है ?

(A) राइबोसोम

(B) कोशिका झिल्ली

(C) केंन्द्रक झिल्ली

(D) कांशिका भित्ति

Show Answer
Answer :- (C) केंन्द्रक झिल्ली


[43]. फसलों पर DDT के छिड़काव से प्रदूषित होता है—

(A) वायु तथा जल

(B) वायु, मृदा तथा जल

(C) वायु तथा मृदा

(D) सिर्फ वायु

Show Answer
Answer :- (B) वायु, मृदा तथा जल


[44]. 'एफलाटॉक्सिन' नामक विष उत्पन्न किया जाता है—

(A) विषाणु द्वारा

(B) प्रोटोजोआ द्वारा

(C) फंगस द्वारा

(D) जीवाणु द्वारा

Show Answer
Answer :- (C) फंगस द्वारा


[45]. मानव शरीर के किस अंग में रुधिर ऑक्सीजन युक्त होता है ?

(A) बायाँ अलिंद

(B) फेफड़ा

(C) दायाँ अलिंद

(D) फुप्फुस धमनी

Show Answer
Answer :- (B) फेफड़ा


[46]. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित युग्म नहीं है—

(A) सालमोनेला - कुष्ठ

(B) प्लाज्मोडियम - मलेरिया

(C) टीनिया सोलियम - टीनीएसिस

(D) पैराथॉमॉन - ऑस्टिओपोरोसिस

Show Answer
Answer :- (A) सालमोनेला – कुष्ठ  


[47]. मिऑसिस के लिए कौन-सा कथन सही है ? 

(A) मिऑसिस I समसूत्री विभाजन है

(B) मिऑसिस I अर्द्धसूत्री विभाजन है

(C) मिऑसिस II अर्द्धसूत्री विभाजन है

(D) मिऑसिस I और II दोनों अर्द्धसूत्री विभाजन हैं

Show Answer
Answer :- (B) मिऑसिस I अर्द्धसूत्री विभाजन है


[48]. ताप बढ़ने पर आपेक्षिक आद्रता

(A) घट जाती है 

(B) बढ़ती है 

(C) बराबर रहती है 
 
(D) इनमे से कोई नहीं 

Show Answer
Answer :- (B) बढ़ती है 


[49]. Law of Electrolysis किसने दिया है?

(A) फैराडे ने 

(B) मैक्सवेल ने 

(C) प्लाक ने 

(D) न्यूटन ने

Show Answer
Answer :- (A) फैराडे ने 


[50]. निम्न में से कौन दो सम्पूरक रंग है? 

(A) नीला - पीला 

(B) हरा - पीला 

(C) लाल - पीला 

(D) नीला - काला

Show Answer
Answer :- (A) नीला – पीला 


दोस्तों SCIENCE का ज्यादा से ज्यादा सेट प्रैक्टिस करने के लिए यह पे क्लिक करें 

Online Railway Group D GENERAL KNOWLEDGE  Set Practice 2022

SN RRB GROUP PRACTICE SET
1. RRB GROUP PRACTICE SET - 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET - 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET - 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET - 4
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *