RRB Group D General Science Practice Set :- भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा।
आज हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं छात्र एवं छात्राओं के लिए विगत परीक्षाओं में पूछे गए General Science के महत्वपूर्ण प्रशन एवं उत्तर लेकर आया हूं। यह सभी प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। ऐसे में जो कैंडिडेट इन प्रश्नों का अध्ययन अपने बेहतर परिणाम और चयन हेतु अवश्य करें
सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है- Railway Group D General Science Practice Set 2022
RRB Group D General Science Practice Set 2022
1. निम्नलिखित में से वह उपकरण कौन-सा है जिसका प्रयोग पवन के बल एवं वेग के मापन के लिए किया जाता है
(A) ऐमीटर
(B) ऐनेमोमीटर
(C) आल्टीमीटर
(D) आडिगोमीटर
उत्तर ⇒ (B) ऐनेमोमीटर
2. निम्नलिखित में से कृषि की उस शाखा को क्या कहा जाता है जो पालतू पशुओं के चारे, आश्रय, स्वास्थ्य तथा प्रजनन से सम्बन्धित होती है ?
(A) हेरी विज्ञान (डेरी साइंस)
(B) पशुचिकित्सा विज्ञान (वेटेरीनरी साइंस)
(C) कुस्कुटपालन (पॉल्टरी)
(D) पशुपालन (एनीमल हस्बेड़ी)
उत्तर ⇒ (D) पशुपालन (एनीमल हस्बेड़ी)
3. एडवर्ड जेनर निम्नलिखित में से किस बीमारी से जुड़े हैं ?
(A) विपूत्रिका (हैजा )
(B) आन्त्रजवर
(C) चेचक
(D) लकवा (अंगधात)
उत्तर ⇒ (C) चेचक
4. संयुक्त पूर्ण वाला पौधा होता है
(A) पपीता
(B) नारियल
(C) पीपल
(D) जपाकुसुम
उत्तर ⇒ (D) जपाकुसुम
5. जो तत्व ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया नहीं करता है, वह है-
(A) क्लोरीन
(B) आयोडीन
(C) हीलियम
(D) नाइट्रोजन
उत्तर ⇒ (C) हीलियम
6. दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है
(A) पेरिसन
(B) टिप्सिन
(C) रेनिन
(D) इरेप्सिन
उत्तर ⇒ (C) रेनिन
7. ‘मिल्क ऑफ मैग्नेशिया’ क्या होता है ?
(A) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) कैल्सियम हाइड्रोक्साइड
(D) मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड
उत्तर ⇒ (D) मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड
8. आँख का वह कौन सा भाग है, जिसमें वर्णांक होल है जो किसी व्यक्ति की आँखों का रंग निश्चित होता है ?
(A) कोर्निया
(B) कोरॉइड
(C) आइरिस
(D) विट्रियस पिण्ड
उत्तर ⇒ (A) कोर्निया
9. क्षैतिज वृत्त में नियत चाल से गतिशील वस्तु के लिए नियत रहता है
(A) वेग
(B) त्वरण
(C) वंग और त्वरण दोनों
(D) गतिज ऊर्जा
उत्तर ⇒ (D) गतिज ऊर्जा
10. निम्नलिखित में कौन-सा सम्बन्ध गलत है ?
(A) कार्य = बल x विस्थापन
(B) कार्य = ऊर्जा
(C) कार्य = शक्ति x विस्थापन
(D) शक्ति = कार्य / समय
उत्तर ⇒ (C) कार्य = शक्ति x विस्थापन
RRB Group D Practice Set Science Pdf Download
11. यदि ध्रुवों के पास की बर्फ पिघल जाय तो दिन को लम्बाई पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
(A) अपरिवर्तित रहेगी
(B) बढ़ जाएगी
(C) घट जाएगी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर ⇒ (B) बढ़ जाएगी
12. केकड़े (Crab) के कितने पैर होते हैं ?
(A) 12
(B) 10
(C) 8
(D) 6
उत्तर ⇒ (C) 8
13. निम्नोक्त में से ध्वनि का वेग सर्वाधिक किसमें होता है ?
(A) जल
(B) वायु
(C) इस्पात
(D) लकड़ी
उत्तर ⇒ (C) इस्पात
14. सुदूर फोटो चित्रण में प्रकाश की कौन-सी किरणे प्रयोग में आती है ?
(A) इन्फ्रारेड किरण
(B) एक्स-किरणे
(C) पराबैंगनी किरण
(D) फ्लैश बल्ब का शवेत प्रकाश
उत्तर ⇒ (A) इन्फ्रारेड किरण
15. रॉकेट की गति पर निम्नलिखित में से कौन-सा संरक्षण सिद्धान्त लागू होता है?
(A)का संरक्षण
(B) आवेश का संरक्षण
(C) संवेग का संरक्षण
(D) ऊर्जा का संरक्षण
उत्तर ⇒ (C) संवेग का संरक्षण
16. टाँका (सोल्डर) मिश्र धातु है.
(A) सीसा एवं जस्ता की
(B) तांचा एवं सीसा की
(C) दिन एवं सीरंग की
(D) सोडियम एवं सीसा की
उत्तर ⇒ (C) दिन एवं सीरंग की
17. निम्नलिखित में से में दो तत्व कौन से है जिसका रजिस्टर उद्योग में व्यापक रूप से प्रयोग किया जाता है ?
(A) सिलिकॉन और जर्मेनियम
(B) कार्बन और प्लेटिनम
(C) इरीडियन और अमेनियम
(D) टंग्स्टन और प्लैटिनम
उत्तर ⇒ (A) सिलिकॉन और जर्मेनियम
18. सूर्य की ऊर्जा का मुख्य कारण है
(A) नाभिकीय विखण्डन
(B) विघटनाभिकता (रेडियोऐक्टिवता)
(C) ऊष्मा
(D) नाभिकीय संलयन
उत्तर ⇒ (D) नाभिकीय संलयन
19. वृक्षों से प्राप्त किया गया प्राकृतिक रबर का बुनियादी रासायनिक निर्माण ब्लॉक है
(A) आइसोप्रीन
(B) विनाइल क्लोराइड
(C) एसीटिलोन
(D) निओप्रीन
उत्तर ⇒ (A) आइसोप्रीन
20. निम्नलिखित में से किस वृक्ष से निकाली गई औषधी से मलेरिया रोग से छुटकारा पाया जा सकता है ?
(A) बेलाडोला वृक्ष
(B) सिनकोना वृक्ष
(C) ओक वृक्ष
(D) नोम वृक्ष
उत्तर ⇒ (B) सिनकोना वृक्ष
Railway Group D Practice Set Science Pdf Download
21. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोडीन का सर्वोत्तम स्रोत है ?
(A) शैवाल
(B) सेम
(C) मूली
(D) गेहूँ
उत्तर ⇒ (A) शैवाल
22. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया द्वारा नाइट्रोजन वायुमण्डल में छोड़ी, जाती है ?
(A) अमांनीकरण
(B) विनाइट्रीकरण
(C) जैव नाइट्रोजन यौगिकीकरण
(D) नाइट्रीकरण
उत्तर ⇒ (C) जैव नाइट्रोजन यौगिकीकरण
23. आईएफएससी (IFSC) किसका संक्षिप्त रूप है ?
(A) इंटरनेशनल फाइनेंशियल सिस्टम कोड (International Financial System Code)
(B) इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (Indian Financial) System Code)
(C) इंटर बैंक फाइनेंशियल सिस्टम कोड (Inter-bank Financial System Code)
(D) इंटर-बैंक फंक्शनल सिस्टम कोड (Inter-bank Functional System Code)
उत्तर ⇒ (B) इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (Indian Financial) System Code)
24. निम्नलिखित में से कौन सा इस समूह का सदस्य नहीं है ?
(A) यूनिक्स (UNIX)
(B) एमएस डॉस (MS-DOS)
(C) विंडोज (WINDOWS)
(D) फायरवॉल (FIREWALL)
उत्तर ⇒ (D) फायरवॉल (FIREWALL)
25. MS Office एक है।
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(B) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) कोडिंग भाषा
उत्तर ⇒ (B) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
Railway Group d Practice Set Exam 2022 :- रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हाल में दी गई सुचना के मुताबिक RRB Group – D की परिक्षा का आयोजन जुलाई के महीना में होना संभावित किया गया है। इसके साथ-साथ आपके जानकारी के लिए बता दूँ। कि अब RRB Group- D की परिक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का Exam होगा। और उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। तो अगर आप भी रेलवे ग्रुप-डी की परिक्षा देने वाले है तो आप परिक्षा से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढकर परीक्षा हॉल में जाए।
SN | RRB GROUP PRACTICE SET GK |
1. | RRB GROUP PRACTICE SET – 1 |
2. | RRB GROUP PRACTICE SET – 2 |
3. | RRB GROUP PRACTICE SET – 3 |
4. | RRB GROUP PRACTICE SET – 4 |
5. | RRB GROUP PRACTICE SET – 5 |
RRB Group D Practice Set Science Pdf Download | RRB Group D General Science Practice Set | Railway Group D Science Question Answer in Hindi | Railway Group D Gs Question Answer | Railway Group D Gs Practice Set | Railway Group D Gs Question In Hindi | Railway Group D General Science Questions | General science questions and answers pdf, General Science Questions and Answers For Competitive, RRB Group D Science Mock Test Pdf, रेलवे साइंस क्वेश्चन आंसर, रेलवे ग्रुप डी साइंस का महत्वपूर्ण प्रशन, रेलवे ग्रुप डी का साइंस का प्रश्न 2022 वाला