RRB Group D General Science Practice Set 2022
Railway Group d RRB

RRB Group D General Science Practice Set | रेलवे ग्रुप डी सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट 5 : ग्रुप डी परीक्षा के पहले सामान्य विज्ञान के इन 50 महत्वपूर्ण प्रशनों को अध्ययन जरूर करें

RRB Group D General Science Practice Set 2022 :- रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के द्वारा RRB Group D  की परीक्षा 23 फरबरी 2022 से आरंभ होना था। मगर अब इससे फ़िलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board के द्वारा पूछे गए प्रीवियस सामान्य विज्ञान के प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। Group D Free Online Mock Test 2022 | Railway Group D Science Set Practice| RRB Group D General Science Practice Set


Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

RRB Group D के इस सामान्य विज्ञान के प्रैक्टिस सेट में 50 महत्वपूर्ण को दिया गया है। जो पिछले कई परीक्षाओं में एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। Group D Science Question Paper In Hindi 2022 | RRB Group D General Science Practice Set |


RRB Group D General Science Practice Set 

[1]. न्यूटन / किया मात्रक है—

(A) बल का

(B) त्वरण का

(C) ऊर्जा का

(D) क्षमता का

Show Answer
Answer :- (B) त्वरण का


[2]. निम्नलिखित में से किससे खसरा रोग फैलता है ?

(A) जीवाणु

(B) विषाणु

(C) प्रोटोजोआ

(D) कवक

Show Answer
Answer :- (B) विषाणु


[3]. किस विटामिन की कमी से पैलेग्रा रोग होता है ?

(A) थायमिन

(B) ऐस्कॉर्बिक अम्ल

(C) राइबोफ्लेविन

(D) नियासिन

Show Answer
Answer :- (D) नियासिन


[4]. क्रोमेटोग्राफी (Chromatography) की तकनीक से क्या करते है ?

(A) रंगीन पदार्थों की पहचान

(B) पदार्थों की संरचना का निर्धारण

(C) रंगीन पदार्थों का प्रभाजी आसवन

(D) मिश्रण से पदार्थों का अलग करना तथा उनका विश्लेषण करना

Show Answer
Answer :- (D) मिश्रण से पदार्थों का अलग करना तथा उनका विश्लेषण करना


[5]. निम्नलिखित में से बीमारी विषाणु जनित है—

(A) टाइफायड

(B) टी. बी.

(C) हैजा

(D) मेटाइटिस

Show Answer
Answer :- (D) मेटाइटिस


[6]. कार की बैटरी में प्रयुक्त अपघट्य होता है—

(A) आसवित जल

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(D) नाइट्रिक अम्ल

Show Answer
Answer :- (B) सल्फ्यूरिक अम्ल


[7]. आँतों के रोगी के निदान में निम्नलिखित किरणों का उपयोग किया जाता है?

(A) X-किरण

(B) α- किरण

(C) B-किरण

(D) y-किरण

Show Answer
Answer :- (A) X-किरण


[8]. फ्यूज (Fuse) का सिद्धान्त है—

(A) विद्युत् का रासायनिक प्रभाव

(B) विद्युत् का यान्त्रिक प्रभाव

(C) विद्युत् का ऊष्मीय प्रभाव

(D) विद्युत् का चुम्बकीय प्रभाव

Show Answer
Answer :- (C) विद्युत् का ऊष्मीय प्रभाव


[9]. पुरुष जीन संघटन (Genetic constitution of man) होता है—

(A) XX

(B) XY

(C) X

(D) Y

Show Answer
Answer :- (B) XY


Railway General Science Practice Set 2022

[10]. निम्न रक्त  वर्ग ‘सार्वत्रिक दाता’ (Universal donor) होता है?

(A) B

(B) O

(D) AB

(C) A

Show Answer
Answer :- (B) O


[11]. प्रकाश-संश्लेषण होता है?

(A) रात्रि में

(B) दिन में और रात्रि में

(C) दिन में अथवा रात्रि में

(D) केवल दिन में

Show Answer
Answer :- (D) केवल दिन में


[12]. प्रकाश-संश्लेषण के लिए कौन-सी गैस आवश्यक है ?

(A) O₂

(B) CO

(C) N₂

(D) CO₂

Show Answer
Answer :- (D) CO₂


[13]. जैव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया ?

(A) न्यूटन 

(B) आइन्स्टाईन

(C) चार्ल्स डार्विन 

(D) लामार्क 

Show Answer
Answer :- (D) लामार्क 


[14]. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण (Synthesis) किया था?

(A) मिलर ने

(B) खुराना ने

C) डी-वेरिस ने

(D) केल्विन ने

Show Answer
Answer :- (B) खुराना ने


[15]. पानी का घनत्व अधिकतम होता है—

(A) 4°C पर

(B) 4°K पर

(C) 4°F पर

(D) 4°C पर

Show Answer
Answer :- (A) 4°C पर


[16]. किस धातु से बनाया मिश्रधातु (Alloy) हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बों पूर्जों के काम में लिया जाता है ?

(A) ताँबा 

(B) लोहा

(C) ऐलुमिनियम

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) ऐलुमिनियम


[17]. भारत के किस राज्य में चाँदी उपलब्ध होती है ?

(A) ओडिशा 

(B) आन्ध्र प्रदेश 

(C) गुजरात

(D) बिहार

Show Answer
Answer :- (D) बिहार


[18]. किस गैस को अश्रु गैस की तरह काम में लेते है ?

(A) H₂

(B) SO₂

(C) N₂

(D) Cl₂

Show Answer
Answer :- (D) Cl₂


[19]. प्रकाश का शून्यावकाश में वेग अनुमानतः है—

(A) 3 x 10¹⁰ मीटर/से

(B) 3 x 10⁸ मीटर/से

(C) 3 x 10⁸ किमी / से

(D) 3 x 10⁸ प्रकाश वर्ष 

Show Answer
Answer :- (B) 3 x 10⁸ मीटर/से


RRB Group D exam Date 2022

[20]. रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है ?

(A) H₂CO₃

(B) HNO₃

(C) H₂SO₄

(D) HCI

Show Answer
Answer :- (C) H₂SO₄


[21]. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस चूने के पानी को दूधिया कर देती है ? 

(A) ऑक्सीजन 

(B) सल्फर डाई-ऑक्साइड

(C) हाइड्रोजन

(D) कार्बन-डाई-ऑक्साइड

Show Answer
Answer :- (D) कार्बन-डाई-ऑक्साइड


[22]. भोजन ऊर्जा में परिवर्तन कोशिका के किस भाग में होता है ? 

(A) केन्द्रक

(B) क्लोरोप्लास्ट

(C) राइबोसोम

(D) माइटोकॉण्डिया

Show Answer
Answer :- (D) माइटोकॉण्डिया


[23]. यूरेसिल किसमें पाया जाता है ?

(A) गुणसूत्र में

(B) प्रोटीन में 

(C) डी. एन

(D) आर एन ए में

Show Answer
Answer :- (D) आर एन ए में


[24]. आलू किस कुल का है?

(A) ग्रैमीन 

(B) कम्पोजिटी

(C) सोलेनेसी

(D) कुकरबिटेसी

Show Answer
Answer :- (C) सोलेनेसी


[25]. कौन-सा विटामिन स्कयो रोग के निवारण में काम आता है ?

(A) थियामिन

(B) एस्कॉर्बिक अम्ल (विटामिन C)

(C) फोलिक अम्ल

(D) बी. कॉम्पलेक्स

Show Answer
Answer :- (D) बी. कॉम्पलेक्स


[26]. लिवर में भविष्य के लिए कौन-सा विटामिन भण्डारित होता रहता है ?

(A) विटामिन C

(B) विटामिन E

(C) थियामिन 

(D) विटामिन A

Show Answer
Answer :- (D) विटामिन A


[27]. परमाणु के नाभिक में निम्नलिखित कण होते हैं?

(A) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन

(B) इलेक्ट्रॉन एवं α कण

(C) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन

(D) इलेक्ट्रॉन  एवं न्यूट्रॉन

Show Answer
Answer :- (A) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन


[28]. ‘शुष्क बर्फ’ (Dry Ice) है—

(A) ठोस पानी

(B) ठोस कार्बन डाई ऑक्साइड

(C) निर्जल बर्फ

(D) ठोस हाइड्रोजन परऑक्साइट

Show Answer
Answer :- (B) ठोस कार्बन डाई ऑक्साइड


[29]. दूरदृष्टि निवारण के लिए काम में लेते है?

(A) अवतल लेना

(B) उतल दर्पण

(C) उतल लेंस 

(D) अवतल दर्पण

Show Answer
Answer :- (C) उतल लेंस 


[30]. दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इन्द्रधनुष दिखाई देता है?

(A) पश्चिम में 

(B) दक्षिण में

(C) पूर्व में

(D) यह नहीं देख सकते

Show Answer
Answer :- (D) यह नहीं देख सकते


[31]. दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते है—

(A) अवतल दर्पण 

(B) समतल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) अवतल दर्पण 


[32]. धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र है—

(A) NaOH

(B) Na₂CO₃

(C) NaHCO₃

(D) Ca(OH)₂

Show Answer
Answer :- (B) Na₂CO₃


Group D Free Online Mock Test 2022

[33]. मानव मूत्र से सामान्यतया कौन-सा विटामन का उत्सर्जन हाता है ?

(A) विटामिन A 

(B) विटामिन C

(C) विटामिन K

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) विटामिन C


[34]. विटामिन B₆ की कमी से मानव में होता है?

(A) रक्तस्राव 

(B) रीकेट्स

(C) रक्ताल्पता

(D) कालो जिह्वा बीमारी

Show Answer
Answer :- (C) रक्ताल्पता


[35]. लार परिवर्तित करती है—

(A) ग्लाइकोजेन को ग्लुकोज में

(B) वसा को वसा अम्ल में

(C) प्रोटीनों को अमोनो अम्लों में

(D) स्वेतसार को माल्टोज में

Show Answer
Answer :- (D) स्वेतसार को माल्टोज में


[36]. पेप्सीन एक उदाहरण है—

(A) एन्जाइम का

(B) हॉमोनका

(C) विटामिन का

(D) खनिज का

Show Answer
Answer :- (A) एन्जाइम का


[37]. पित्त रस का मुख्य कार्य है?

(A) प्रोटीनों के पाचन को नियंत्रित करना

(B) प्रोटीनों को पाचन के लिये पायस बनाना

(C) बसा का पाचन के लिये पायस बनाना

(D) वसाओं को एन्जाइम द्वारा पाचन करवाना

Show Answer
Answer :- (D) वसाओं को एन्जाइम द्वारा पाचन करवाना


[38]. एक स्वाभाविक मानव एक मिनट में श्वास लेता है—

(A) 5-40 बार

(B) 20-25 बार

(C) 14-18 बार

(D) 22-25 बार

Show Answer
Answer :- (C) 14-18 बार


[39]. निम्नलिखित में से किसका रक्त नहीं है, तब भी श्वसन करता है ?

(A) तिलचट्टा 

(B) मछली

(C) हाइड्रा 

(D) केचुआ

Show Answer
Answer :- (C) हाइड्रा 


[40]. आयोडीन के चयनात्मक संचयन होता है?

(A) थाइराइड में

(B) थाइमस में

(C) यकृत में

(D) पीयूष ग्रंथि में

Show Answer
Answer :- (A) थाइराइड में


[41]. प्रकाश-संश्लेषण में पहला सोपान है—

(A) NADPH2 का बनना 

(B) ATP का बनना 

(C) प्रकाश के एक फोटॉन द्वारा हरित लवक का एक इलेक्ट्रॉन का उतेजन

(D) जल का प्रकाश अपघटन

Show Answer
Answer :- (D) जल का प्रकाश अपघटन


[42]. इलेक्ट्रॉन की हानि उपचयन है। एक सेल के एनोड पर जो प्रक्रम होता है, उसे कहते है?

(A) उपचयन

(B) अपचयन

(C) उपययन एवं अपचन दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) उपचयन


[43]. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक धन विद्युत् तत्व  है ?

(A) सोडियम 

(B) लिथियम

(C) पोटेशियम

(D) सीजीयम 

Show Answer
Answer :- (A) सोडियम 


[44]. हिरा  है—

(A) SiO₂

(B) Al₂O₃

(C) Al₂O₃ और SiO₂ का मिश्रण

(D) शुद्ध कार्बन

Show Answer
Answer :- (D) शुद्ध कार्बन


Group D online Test Series 2022

[45]. एक जीवाणु कोशिका प्रति मिनट में एक बार विभाजित होता है। यदि यह एक प्याला को भर्ती करने में 1 घण्टा लेता है, तो आधा प्याला को भर्ती करने में कितना समय लगेगा ?

(A) 60 मिनट

(B) 29 मिनट

(C) 30 मिनट

(D) 59 मिनट

Show Answer
Answer :- (D) 59 मिनट


[46]. नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करने में समर्थ एक मुक्त जीवित जीवाणु है?

(A) राइजोबियम

(B) अजोटोवैक्टर

(C) क्लॉस्ट्रीडीयम

(D) स्ट्रेप्टोकॉक्कस

Show Answer
Answer :- (B) अजोटोवैक्टर


[47]. फफूंदी में संचित खाद्य पदार्थ है?

(A) श्वेतसार 

(B) ग्लाइकोजन

(C) लिग्नीन

(D) ग्लाइकोजन एवं तेल की गोलिका

Show Answer
Answer :- (D) ग्लाइकोजन एवं तेल की गोलिका


[48]. अफीम पाया जाता है?

(A) कॉफीया ऐराबिका से

(B) कैनाबीस सेटाइवा से 

(C) थिया सीनेंसीस से

(D) पपावर सोमनीफेरम से

Show Answer
Answer :- (D) पपावर सोमनीफेरम से


[49]. जल के क्वथनांक को ……………… के तापक्रम के रूप में परिभाषित किया जाता है।

(A) जल का वाष्प दाब वायुमण्डलीय दाब के बराबर है

(B) बुलबुले का गठन

(C) वाष्प का निष्कासन

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) जल का वाष्प दाब वायुमण्डलीय दाब के बराबर है 


[50]. जब किसी घोल को एक अर्धपारगम्य द्वारा उसके विलायक से पृथक् किया जाता है तब इस घटना को कहते हैं-

(A) प्लाज्मोलिसीस

(B) उत्प्रेरण

(C) परासरण

(D) विसरण

Show Answer
Answer :- (C) परासरण


दोस्तों SCIENCE का ज्यादा से ज्यादा सेट प्रैक्टिस करने के लिए यह पे क्लिक करें 

Online Railway Group D GENERAL KNOWLEDGE  Set Practice 2022

SN RRB GROUP PRACTICE SET
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *