RRB Group D Science Free Mock Test 2022
RRB RRB Group D

RRB Group D Science Free Mock Test 2022 : : क्या आप जानते हैं? ‘General Science’ कि इन सवालों के सही जवाब यहां देखें

RRB Group D Exam 2022 : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का इंतज़ार काफी सारी छात्र एवं छात्रा वेसवरी से कर रहे थे तो रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा यह पता चला है कि रेलवे ग्रुप डी के परीक्षा जुलाई माह से प्रारंभ होने वाली है जिसमें बहुत सारे स्टूडेंट अप्लाई किए थे तो यहां पर हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण सवाल [RRB Group D Science MCQ] लाए हैं यदि आप भी ग्रुप डी परीक्षा को देने वाले हैं तो आप रेलवे के परीक्षा करने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन जरूर कर लें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो सके RRB Group D Science Free Mock Question 

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है- RRB Group D Science Free Mock Test 2022


RRB Group D Question Answer 2022

1. सौरमंडल में हाल में खोजे गये सबसे बाहरी क्षुद्रग्रह” (Planetoid) को क्या नाम दिया गया है ?

(A) कावार्क 

(B) जीनॉन

(C) सेडना

(D) ऐस्टेरिक्स

उत्तर ⇒ (C) सेडना

2. प्रकाश के परिक्षेपण का अध्ययन करने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?

(A) सूक्ष्मदर्शी

(B) दूरबीन

(C) स्पेक्ट्रोमीटर

(D) फोटोमोटर

उत्तर ⇒ (C) स्पेक्ट्रोमीटर

3. लैम्बर्ट नियम किससे संबंधित है?

(A) परावर्तन 

(B) अपवर्तन

(C) करण

(D) प्रदीप्ति

उत्तर ⇒ (D) प्रदीप्ति

4. एक व्यक्ति अवतल लेन्स वाला चश्मा पहनता है। इस कारण सामान्यतः (बिना चश्म के) दूर स्थित वस्तुओं का प्रतिविम्ब उसकी आँखों में कहाँ पर फोकस होगा ?

(A) दृष्टिपटल (रेटिना) के पीछे

(B) दृष्टिपटल के सामने

(C) दृष्टिपटल के ऊपर

(D) अन्य-बिन्दु (ब्लाइन्ड स्पॉट) के ऊपर

उत्तर ⇒ (B) दृष्टिपटल के सामने

5. एक रबड़ की गेंद को 2 मीटर की ऊँचाई से गिराया जाता है। यदि प्रतिक्षिप्त होने के बाद कोई भी ऊर्जा और वेग का नुकसान नहीं है, तब कितनी ऊंचाई तक वह ऊपर उठेगी ?

(A) 4 मीटर

(B) 3 मीटर

(C) 2 मीटर

(D) 1 मीटर

उत्तर ⇒ (C) 2 मीटर

6. यदि किसी साधारण काँच की नली और एक कांच केशिका नली दोनों को पानी के बीकर में डाला जाए तो पानी निम्नलिखित में से किसमें उठेगा ?

(A) दोनों में

(B) केवल काँच की नली में

(C) केवल कांच केशिका नली में

(D) किसी में भी नहीं

उत्तर ⇒ (C) केवल कांच केशिका नली में

7. इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में डीसी को ब्लॉक’ करने के लिए निम्नलिखित में कौन-सा परिपथ एलिमेंट प्रयोग किया जाता है

(A) प्रतिरोध

(B) धारिता 

(D) डायोड

(C) प्रेरकत्व

उत्तर ⇒ (B) धारिता 

8. ऑक्सीजन की (+) ऑक्सीकरण संख्या होती है केवल

(A) OF2 में

(B) C2O में

(C) H2O में

(D) N2O में

उत्तर ⇒ (A) OF2 में

9. उत्कृष्ट धातु को घोलने के लिए निम्नलिखित में से एक का प्रयोग किया जाता है-

(A) नाइट्रिक एसिड

(B) हाइड्रोक्लोरिक एसिंह

(C) सल्फ्यूरिक एसिड

(D) एक्वा रेजिया

उत्तर ⇒ (D) एक्वा रेजिया

10. किसी जैव-यौगिक के किसके प्रयोग द्वारा अपघटन की प्रक्रिया को किण्वन (फर्मेन्टेशन) कहते हैं ?

(A) उत्प्रेरक (कैटेलिस्ट)

(B) प्रकिण्व (एन्जाइम)

(C) कार्ब ऋणायन (कार्बऐनायन)

(D) मुक्त मूलक (फ्री रैडिकल)

उत्तर ⇒ (B) प्रकिण्व (एन्जाइम)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा लार (Saliva) का लाभ नहीं है—

(A) यह निगलने में मदद करती है।

(B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है

(C) यह मुख तथा दाँतों को साफ रखती है

(D) यह होटों तथा जिह्वा की गति को अनुकूल बनाकर बोलने में मदद करती है

उत्तर ⇒ (B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है

12. किसकी उपस्थिति में रुधिर वाहिनयों में रक्त आतंचित (Clot) नहीं होता है ?

(A) थ्रॉम्बिन की उपस्थिति में

(B) फाइब्रिनोजन की उपस्थिति में

(C) हिपैरिन की उपस्थिति में

(D) प्रोथ्रॉम्बिन की उपस्थिति में

उत्तर ⇒ (C) हिपैरिन की उपस्थिति में

13. मानव शरीर का साधारण तापमान होता है—

(A) 40.5° सेल्सियस

(B) 36.9° सेल्सियस

(C) 98.4° सेल्सियस

(D) 82.4° फॉरेनहाइट

उत्तर ⇒ (B) 36.9° सेल्सियस

14. तार-सड़क कब आसानी से टूट जाता है ?

(A) ग्रीष्म

(B) शीत

(C) बारिश के मौसम

(D) व्यस्त ट्रैफिक के

उत्तर ⇒ (C) बारिश के मौसम

15. एक निर्वात् मार्जक भाप के अंतर-नियम के अनुसार कार्य करता है। चंद्र में वह कैसे कार्य करेगा ?

(A) पृथ्वी के समान ही कुशल रूप से कार्य करेगा

(B) कार्य नहीं करेगा

(C) कम कुशलता से कार्य करेगा

(D) अधिक कुशलता से कार्य करेगा

उत्तर ⇒ (B) कार्य नहीं करेगा

16. भोपाल गैस त्रासदी निम्नलिखित में से किस गैस के रिसाव के कारण हुई थी ?

(A) मिथाइल क्लोराइड

(B) मिथाइल आइसोसायनाइड

(C) मिथाइल आइसोसाइनेट

(D) मिथाइल सायनाइड

उत्तर ⇒ (C) मिथाइल आइसोसाइनेट

17. निम्नलिखित में से वे कौन से कण हैं जो परमाणु केन्द्रक के चारों ओर घूमते हैं और ऋणात्मक रूप से आवेशित होते हैं ?

(A) इलेक्ट्रॉन 

(B) प्रोटोन

(C) पॉजिट्रॉन

(D) न्यूटॉन

उत्तर ⇒ (A) इलेक्ट्रॉन 

18. कार्बन का सर्वाधिक कठोर अपररूप होता है-

(A) हीरा

(B) ग्रेफाइट

(C) कोक

(D) काजल,

उत्तर ⇒ (A) हीरा

19. मानव का सामान्य रक्तदाब कितना होता है

(A) 80/120 मिमी पारा

(B) 90/140 मिमी पारा

(C) 120/160 मिमी पारा

(D) 85/150 मिमी पारा

उत्तर ⇒ (A) 80/120 मिमी पारा

20. मुक्तजीवों नाइट्रोजन यौगिकीकरण सूक्ष्म जीवों का नाम है

(A) राइजोबिया

(B) मृदा कवक

(c) वाहिकामय कचकीय कवकमूल

(D) नील हरित शैवाल

उत्तर ⇒ (A) राइजोबिया

21. कोई डेरी किसान किस तरह से अपने पशुओं का चारा उपभोग कम करके अपने दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ा सकता है ?

(A) आजार-सान्द्र की पूर्ति में वृद्धि करके

(B) बान्धे रखकर आहार खिलाने से

(C) पशुओं को मैदानों में ले जाकर चराने से

(D) हॉमोन सेवन द्वारा

उत्तर ⇒ (C) पशुओं को मैदानों में ले जाकर चराने से

22. ज्वर नियन्त्रण में सहायक औषधि का नाम है

(A) इबूप्रोफेन

(B) पेनिसिलिन

(C) पैरासेटामॉल

(D) कोर्टिकोस्टीरॉयड

उत्तर ⇒ (C) पैरासेटामॉल

23. पी एस एल वी (PSLV) से क्या अभिप्राय है ?

(A) पोलर सनलाइट लांच वेहिकल (Polar Sunlight Launch Vehicle)

(B) पोलर स्पेस लांच वेहिकल (Polar Space Launch Vehicle)

(C) पोलर सैटेलाइट लांच वेहिकल (Polar Satellite Launch

(D) पब्लिक सैटेलाइट लांच वेहिकल (Public Satellite Launch Vehicle)

उत्तर ⇒ (C) पोलर सैटेलाइट लांच वेहिकल (Polar Satellite Launch

24. कंप्यूटर के संदर्भ में लैन (LAN) का क्या तात्पर्य है?

(A) लार्जेस्ट एरिया नेटवर्क (Largest Area Network)

(B) लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network)

(C) लीगल एरिया नेटवर्क (Legal Area Network)

(D) लॉन्गेस्ट एरिया नेटवर्क (Longest Area Network)

उत्तर ⇒ (B) लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network)

25. एक कॉम्पैक्ट डिस्क में किस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है?

(A) विद्युतीय (Electrical)

(B) लेजर (Laser)

(C) विद्युत चुंबकीय (Electro magnetic)

(D) वैमानिकी (Aeronautical )

उत्तर ⇒ (B) लेजर (Laser)


रेलवे ग्रुप डी भर्ती बोर्ड परीक्षा के नए-नए अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप से जरूर जुड़े-

Telegram Group  Join Now 
Whatsapp Group  Join Now 
SN RRB GROUP PRACTICE SET SCIENCE
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5

General Science For RRB Group D | Science Important MCQ For RRB Group D Exam 2022 | RRB Group D Exam 2022 | RRB Group D Exam Date 2022 | Railway Group D Admit Card Download 2022 | RRB Group D Exam Science question 2022 | Railway Group D Science Practice Set |  Railway Group D Science Top Question Answer | RRB Group D Science Important Question 2022 | RRB Group D free Mock Test 2022 | science question Answer for RRB Group D | 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *