Science Important MCQ For RRB Group D Exam 2022 : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का इंतज़ार काफी सारी छात्र एवं छात्रा वेसवरी से कर रहे थे तो रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा यह पता चला है कि रेलवे ग्रुप डी के परीक्षा जुलाई माह से प्रारंभ होने वाली है जिसमें बहुत सारे स्टूडेंट अप्लाई किए थे तो यहां पर हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण सवाल [RRB Group D Science MCQ] लाए हैं यदि आप भी ग्रुप डी परीक्षा को देने वाले हैं तो आप रेलवे के परीक्षा करने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन जरूर कर लें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो सके
सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है- Science Important MCQ For RRB Group D Exam 2022
RRB Group D Mock Test 2022
1. लाल मिट्टी के बारे में निम्नलिखित में कौन सा एक कथन सत्य है ?
(A) यह धूमस में समृद्ध है।
(B) यह पोटाश में समृद्ध है
(C) यह लौह यौगिकों में समृद्ध है,
(D) यह ज्वालामुखी उद्गम (Volcanic origin) से प्राप्त की गई है
उत्तर ⇒ (C) यह लौह यौगिकों में समृद्ध है,
2. बिजली के फ्यूज के लिए प्रयुक्त पदार्थ टिन और सीसे की मिश्रधातु होती है, इस मिश्रधातु में—
(A) उच्च विशिष्ट प्रतिरोधकता और निम्न गलनांक होना चाहिए
(B) निम्न विशिष्ट प्रतिरोधकता और उच्च गलनांक होना चाहिए
(C) निम्न विशिष्ट प्रतिरोधकता और निम्न गलनांक
(D) उच्च विशिष्ट प्रतिरोधकता और उच्च गलनांक होना चाहिए होना चाहिए
उत्तर ⇒ (A) उच्च विशिष्ट प्रतिरोधकता और निम्न गलनांक होना चाहिए
3. तत्काल शक्ति के लिए खिलाड़ी किसका उपयोग करते हैं ?
(A) सुक्रोज
(C) नमक
(B) वियमिन सी
(D) दूध
उत्तर ⇒ (A) सुक्रोज
4. रक्त अल्पता निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण होता है ?
(A) विटामिन ‘ए’
(B) विटामिन बी-12′
(C) विटामिन ‘सी’
(D) विटामिन ‘डी’
उत्तर ⇒ (B) विटामिन बी-12′
5. पानी की कठोरता को दूर की जा सकती है-
(A) सोडियम क्लोराइड से
(B) जिऑलाइट से
(C) कैल्शियम क्लोराइड से
(D) मैस्नीशियम सल्फेट से
उत्तर ⇒ (B) जिऑलाइट से
6. मल्टी मीडिया सम्बन्धित हैं-
(A) दृश्य-श्रव्य प्रभावों तथा ग्राफ़ीय रूप रेखा से
(B) विभिन्न प्रकार के समाचार पत्रों से
(C) मुद्रित तथा इलेक्ट्रॉनिक समाचार दोनों से
(D) टेलीविजन सम्बन्धित समाचार प्रसारण से
उत्तर ⇒ (C) मुद्रित तथा इलेक्ट्रॉनिक समाचार दोनों से
7. जेट इंजन किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(A) ऊर्जा संरक्षण
(B) संहति संरक्षण
(C) रेखीय संवेग संरक्षण
(D) कोणीय वेग संरक्षण
उत्तर ⇒ (C) रेखीय संवेग संरक्षण
8. धुलाई में साबुन प्रयुक्त किया जाता है, क्योंकि
(A) यह जल का पृष्ठ तनाव कम करता है।
(B) यह जल का पृष्ठ तनाव बढ़ाता है
(C) यह जल की श्यानता बढ़ाता है
(D) यह जल की श्यानता घटाता है
उत्तर ⇒ (A) यह जल का पृष्ठ तनाव कम करता है।
9. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण होता है?
(A) लीवर में
(B) छोटी आँत में
(C) वृक्क में
(D) अस्थि मज्जा में
उत्तर ⇒ (D) अस्थि मज्जा में
RRB Group D Mock Test 2022
10. सिजिगी (Syzygy) क्या है ?
(A) सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा की एक ही सीधा रेखा में स्थिति
(B) सूर्य तथा चन्द्रमा के बीच पृथ्वी की स्थिति
(C) पृथ्वी के एक ओर सूर्य तथा चन्द्रमा की स्थिति
(D) सूर्य, चन्द्रमा की समकोणीय स्थिति
उत्तर ⇒ (A) सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा की एक ही सीधा रेखा में स्थिति
11. कोई व्यक्ति सूक्ष्मदर्शी और दूरदर्शी यन्त्रों में अन्तर क्या देखकर जान सकता है ?
(A) लम्बाई
(B) रंग
(C) लेन्स का आकार
(D) लेन्स की लम्बाई और आकार
उत्तर ⇒ (D) लेन्स की लम्बाई और आकार
12. सोडियम को कहाँ रखा जाता है ?
(A) पानी में
(B) मिट्टी के तेल में
(C) पेट्रोल में
(D) डीजल में
उत्तर ⇒ (B) मिट्टी के तेल में
13. नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से कौन ईंधन का काम करता है?
(A) कोयला
(B) यूरेनियम
(C) रेडियम
(D) डीजल
उत्तर ⇒ (B) यूरेनियम
14. ट्रांसफॉर्मर क्या है ?
(A) यह डी. सी. को ए. सी. में परिवर्तित करती है,
(B) यह ए. सी. वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है
(C) यह ए. सी. वोल्टता को डी. सी. वोल्टता में परिवर्तित करती है
(D) यह वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है.
उत्तर ⇒ (B) यह ए. सी. वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है
15. ध्वनि ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले यंत्र का नाम क्या है ?
(A) ऐम्प्लनीफायर
(B) आलापक
(C) माइक्रोफोन
(D) प्रेषित्र
उत्तर ⇒ (C) माइक्रोफोन
16. वह कौन-सा पदार्थ है जिसका उपयोग खाद्य परिरक्षी के रूप में किया जाता है ?
(A) सोडियम बेंजोएट
(B) सोडियम थायोसलेट
(C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(D) सोडियम बाइकार्बोनेट
उत्तर ⇒ (A) सोडियम बेंजोएट
17. विघटनाभिकता का कारण है
(A) अस्थायी न्यूक्लियस
(B) स्थायी न्यूक्लियस
(C) अस्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
(D) स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
उत्तर ⇒ (A) अस्थायी न्यूक्लियस
18. ‘सिरका’ (विनेगर) निम्नलिखित में से किसका वाणिज्यिक नाम है ?
(A) ऑक्जेलिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) नीबू का अम्ल
उत्तर ⇒ (C) एसिटिक अम्ल
19. निम्न में से कौन सा उर्वरक नहीं है ?
(A) अमोनियम सल्फेट
(B) कैल्सियम नाइट्रेट
(C) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
(D) पोटैशियम नाइट्रेट
उत्तर ⇒ (D) पोटैशियम नाइट्रेट
Railway Group d Mock Test 2022
20. पीड़कनाशियों का प्रयोग किसे विनाश करने के लिए किया जाता है ?
(A) सूक्ष्म जीव
(B) मृदा में स्थित विषैले पदार्थ
(C) विषैले पादप
(D) कीट
उत्तर ⇒ (D) कीट
21. पीलिया रोग किसके संचरण से होता है ?
(A) मस्तिष्क
(B) यकृत
(C) गुर्दा
(D) प्लीहा
उत्तर ⇒ (B) यकृत
22. प्रतिदिन सामान्यत: हमारे हृदय के कपाट (वाल्व) लगभग कितनी बार खुलते और बन्द होते हैं ?
(A) 10,000 बार
(B) 1,00,000 बार
(C) 1,50,000 बार
(D) 2,00,00 बार
उत्तर ⇒ (C) 1,50,000 बार
23. निम्नलिखित में से विषम शब्द का पता लगाएं। Webcam, Speaker, Digital Camera, Smartphone.
(A) Smartphone
(B) Speaker
(C) Digital camera
(D) Webcam
उत्तर ⇒ (B) Speaker
24. कंप्यूटर चिप (Computer Chip) का दूसरा नाम
(A) माइक्रोचिप (Microchip)
(B) मदरबोर्ड (Motherboard)
(C) सीपीयू (CPU)
(D) माइक्रोप्रोसेसर ( Microprocessor )
उत्तर ⇒ (A) माइक्रोचिप (Microchip)
25. अंकगणितीय एवं तार्किक (लॉजिकल) संक्रियाएं करने वाले संसाधक (प्रोसेसर) को क्या कहा जाता है ?
(A) CPU
(B) ALU
(C) Microprocessor
(D) RAM
उत्तर ⇒ (B) ALU
रेलवे ग्रुप डी भर्ती बोर्ड परीक्षा के नए-नए अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप से जरूर जुड़े-
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
SN | RRB GROUP PRACTICE SET SCIENCE |
1. | RRB GROUP PRACTICE SET – 1 |
2. | RRB GROUP PRACTICE SET – 2 |
3. | RRB GROUP PRACTICE SET – 3 |
4. | RRB GROUP PRACTICE SET – 4 |
5. | RRB GROUP PRACTICE SET – 5 |
General Science For RRB Group D | Science Important MCQ For RRB Group D Exam 2022 | RRB Group D Exam 2022 | RRB Group D Exam Date 2022 | Railway Group D Admit Card Download 2022 | RRB Group D Exam Science question 2022 | Railway Group D Science Practice Set | Railway Group D Science Top Question Answer | RRB Group D Science Important Question 2022 |