SSC GD GK Question Paper 2023 || SSC GD GS Question Paper
SSC GD SSC GD QUESTION ANSWER

SSC GD GK Question Paper 2023 || SSC GD GK Question Paper in Hindi || SSC GD GK Hindi Question Answer

SSC GD GK Question Paper 2023 :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार एसएससी जीडी परीक्षा 2023   की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए SSC GD GK Model set दिया गया है। आप सभी इस SSC GD GK Hindi Question Hindi Pdf  को पढ़कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए SSC GD GK Question Paper in Hindi को जरुर पढ़िए।

Note :- प्रतिदिन Online Quiz करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करे- यहां पर Practice Set और Mock Test का PDF भी मिल जाएगा।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
Join Telegram Group Join now
Join WhatsApp Group Join now

SSC GD constable practice set exam 2023

1. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है ?

(A) 1500 मिलियन किमी.
(B) 300 मिलियन किमी.
(C) 227 मिलियन किमी.
(D) 149 मिलियन किमी.

Show Answer
  Answer :-  (D) 149 मिलियन किमी.


2. कौन-सा ग्रह सूर्य की एक बार परिक्रमा करने में 88 दिन लेता है?

(A) शुक्र
(B) बुध
(C) प्लूटो
(D) वरुण

Show Answer
  Answer :-  (B) बुध


3. भारत का प्रामाणिक देशान्तर कितना है ?

(A) 82½°
(B) 84½°
(C) 86½°
(D) 87½°

Show Answer
  Answer :-  (A) 82½°


4. ज्वालामुखी निर्मित स्थलाकृति कौन-सी है ?

(A) कगार
(B) भूसन्नति
(C) कॉल्डेरा
(D) मोड़दार पर्वत

Show Answer
  Answer :-  (C) कॉल्डेरा


5. कौन-सी नदी समुद्र में मिलने से पहले एक विस्तृत मरुस्थल से होकर गुजरती है ?

(A) मिसीसिपी
(B) अमेजन
(C) द्वांगहो
(D) कोलोरेडो

Show Answer
  Answer :-  (D) कोलोरेडो


6. कौन-सी चट्टान स्लेट में परिवर्तित होती है ?

(A) चूना पत्थर
(B) ग्रेनाइट
(C) पीट
(D) शैल

Show Answer
  Answer :-  (D) शैल


7. निम्नलिखित में से किन नेताओं का मत था कि लॉर्ड डफरिन ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक सेफ्टी वॉल्व के रूप में देखा ?

(A) लाला लाजपत राय एवं डब्ल्यू. सी. बनर्जी
(B) लाला लाजपत राय एवं सी. पी. दत्त
(C) गोपालकृष्ण गोखले एवं तिलक
(D) फिरोजशाह मेहता एवं दादाभाई नौरोजी

Show Answer
  Answer :-  (B) लाला लाजपत राय एवं सी. पी. दत्त


8. अन्तर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा सहयोग मंच का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?

(A) न्यूयॉर्क
(B) मनीला
(C) गुड़गाँव
(D) क्योटो

Show Answer
  Answer :- (C) गुड़गाँव


9. बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-कौन-सी हैं ?

(A) सोन-पुनपुन- दामोदर
(B) सोन-पुनपुन– -किऊल
(C) सोन-कोसी-अजय
(D) गण्डक – कोसी घाघरा

Show Answer
  Answer :-  (B) सोन-पुनपुन– -किऊल


10. झारखण्ड में बॉक्साइट किन जिलों में मिलता है?

(A) राँची-पलामू
(B) राँची- पाकुड़
(C) ची-गुमला
(D) पलामू – राजमहल

Show Answer
  Answer :-  (A) राँची-पलामू


SSC GD Previous Year Question Paper

11. बन्द अर्थव्यवस्था, वह अर्थव्यवस्था है, जिसमें

(A) मुद्रा पूर्ति पूर्णतः नियन्त्रित होती है।
(B) घाटे की वित्त व्यवस्था होती है।
(C) केवल निर्यात होता है।
(D) न तो निर्यात होता है, न आयात

Show Answer
  Answer :- (D) न तो निर्यात होता है, न आयात


12. सरकारिया आयोग किसके अध्ययन के लिए गठित किया गया था ?

(A) राष्ट्रपति व राज्यपाल का सम्बन्ध
(B) केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
(C) राज्य व पंचायत निकाय सम्बन्ध
(D) राष्ट्रपति एवं प्रधानमन्त्री का सम्बन्ध

Show Answer
  Answer :-  (B) केन्द्र-राज्य सम्बन्ध


13. कांग्रेस संगठन की आरम्भिक माँगें थीं-

(A) अधिक संख्या में जनता के प्रतिनिधियों को शामिल करना
(B) शस्त्र अधिनियम की समाप्ति।
(C) आई. सी. एस. परीक्षा का इंग्लैण्ड एवं भारत में एक साथ आयोजन
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
  Answer :-  (D) उपरोक्त सभी


14. फील्ड मार्शल की पदवी पाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?

(A) करियप्पा
(B) बेबूर
(C) मानेकश
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) मानेकश


15. आर. डी. बनर्जी द्वारा मोहनजोदड़ो की खोज कब हुई थी ?

(A) वर्ष 1923 में
(B) वर्ष 1924 में
(C) वर्ष 1922 में
(D) वर्ष 1919 में

Show Answer
  Answer :-  (C) वर्ष 1922 में


16. ‘सिड्स’ क्या है ?

(A) आँखों का संक्रामक रोग
(B) घातक मृत्यु रोग
(C) एड्स की औषधि
(D) कैंसर का प्रकार

Show Answer
  Answer :-  (B) घातक मृत्यु रोग


17. जिला न्यायाधीशों को कौन नियुक्त करता है ?

(A) सम्बन्धित राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(B) सम्बन्धित राज्य का राज्यपाल
(C) सम्बन्धित राज्य का लोक सेवा आयोग
(D) सम्बन्धित राज्य का मुख्यमन्त्री

Show Answer
  Answer :-  (B) सम्बन्धित राज्य का राज्यपाल


18. ‘आजाद हिन्द फौज का गठन कब हुआ ?

(A) वर्ष 1939 में
(B) वर्ष 1942 में
(C) वर्ष 1943 में
(D) वर्ष 1945 में

Show Answer
  Answer :-  (B) वर्ष 1942 में


19. माउण्ट एवरेस्ट पर पहली बार विजय कब हुई?

(A) मई, 1953
(B) जून, 1953
(C) जुलाई, 1953
(D) अगस्त, 1953

Show Answer
  Answer :-  (A) मई, 1953


20. मार्टिन लूथर किंग कहाँ के निवासी थे ?

(A) केनिया
(B) नामीबिया
(C) यू. एस. ए.
(D) इंग्लैण्ड

Show Answer
  Answer :-  (C) यू. एस. ए.


ssc gd practice set pdf download 

21. दक्षिण अफ्रीका में गाँधीजी के अंग्रेज अनुयायी कौन थे?

(A) एण्डूज
(B) पोलक
(C) पीटरसन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) एण्डूज


22. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के वायसराय कौन था ?

(A) केनिंग
(C) रिपन
(B) चेम्सफोर्ड
(D) कर्जन

Show Answer
  Answer :- (C) रिपन


23. ‘अकबरनामा’ की रचना किसने की थी ?

(A) अबुल फजल
(B) इब्नबतूता
(C) बदायूँनी
(D) अकबर

Show Answer
  Answer :-  (A) अबुल फजल


24. भारतीय राजनीति में महात्मा गाँधी का अवतरण किस आन्दोलन से हुआ ?

(A) दाण्डी मार्च
(B) असहयोग
(C) चम्पारण
(D) भारत छोड़ो

Show Answer
  Answer :-  (C) चम्पारण


25. पोखरण, जहाँ आणविक परीक्षण किए गए, किस राज्य में अवस्थित है ?

(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) जम्मू-कश्मीर

Show Answer
  Answer :- (D) जम्मू-कश्मीर


26. किस पुस्तक से ‘वन्दे मातरम्’ उद्धृत है?

(A) कामायनी
(B) कादम्बरी
(C) आनन्दमठ
(D) चन्द्रगुप्त

Show Answer
  Answer :-  (C) आनन्दमठ


27. वाल्मीकि ने ‘रामायण’ कीस रचना की रचना किस भाषा में की थी ?

(A) हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) अवधी
(D) मैथिली

Show Answer
  Answer :-  (B) संस्कृत


28. तुलसीदास ने रामचरितमानस’ किस भाषा में की थी?

(A) हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) अवधी
(D) मैथिली

Show Answer
  Answer :-  (C) अवधी


29. जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया था ?

(A) इन्दिरा गाँधी
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) जवाहरलाल नेहरू

Show Answer
  Answer :-  (B) लाल बहादुर शास्त्री


30. नीति आयोग के सम्बन्ध में क्या सही है?

1. इसकी स्थापना योजना आयोग के स्थान पर की गई है।
2. केन्द्रीय वित्त मन्त्री इसका प्रमुख होता है।

कूट

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) केवल 1


ssc gd important gs question Answer

31. खतरे के संकेत के लिए लाल बत्ती का व्यवहार होता है, क्योंकि-

(A) इसका न्यूनतम बिखराव होता है।
(B) इससे आँख को आराम मिलता है।
(C) इसका रासायनिक प्रभाव न्यूनतम होता है।
(D) वायु में इसका शोषण न्यूनतम होता है।

Show Answer
  Answer :-  (A) इसका न्यूनतम बिखराव होता है।


32. कबूतर’ किसका प्रतीक है ?

(A) न्याय
(B) प्रतिवाद
(C) शान्ति
(D) सन्धि

Show Answer
  Answer :-  (C) शान्ति


33. बंग-भंग आन्दोलन से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों में कौन-सा कथन सही है ?

1. 16 अक्टूबर, 1905 को जिस दिन विभाजन लागू हुआ था, वह दिन शोक दिवस के रूप में मनाया गया।
2. आन्दोलन के दौरान बंगाल नेशनल कॉलेज तथा बंगाल टेक्निकल इंस्टीट्यूट की स्थापना की गई।
3. कड़े विरोध के कारण वर्ष 1911 में सरकार को बंग-भंग का आदेश वापस लेना पड़ा। 4. यह निर्णय जॉर्ज पंचम के दिल्ली दरबार (1911) में लिया गया, जो वर्ष 1912 में लागू हो गया।

कूट
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 1, 2, 4
(C) 1,3,4
(D) 1,4

Show Answer
  Answer :-  (A) 1, 2, 3, 4


34. निम्नलिखित में किस अधिवेशन में नरमपन्थी और गरमपन्थी दोनों बहिष्कार के अस्त्रों को पूरे भारत में लागू किया जाए या सिर्फ बंगाल में, उलझ पड़े?

(A) वर्ष 1905 के बनारस अधिवेशन में
(B) वर्ष 1906 के कलकत्ता अधिवेशन में
(C) वर्ष 1907 के सूरत अधिवेशन में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) वर्ष 1906 के कलकत्ता अधिवेशन में


35. पश्चिमी घाट के संरक्षण से सम्बन्धित है।

(A) माधव गॉडगिल पैनल
(B) कस्तूरी रंगन पैनल
(C) ‘a’ व ‘b’
(D) स्वामीनाथन पैनल

Show Answer
  Answer :-  (C) ‘a’ व ‘b’ 


36. किसी तत्त्व की भार संख्या 18 है। यदि इसमें 7 इलेक्ट्रॉन हों, तो प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की संख्या कितनी होगी ?

(A) 7, 7
(B) 7, 14
(D) 7, 18
(C) 7, 11

Show Answer
  Answer :-  (C) 7, 11


37. सूर्य सेल परिवर्तित करती है।

(A) प्रकाश ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में
(B) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
(C) प्रकाश ऊर्जा को उष्ण ऊर्जा में
(D) प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

Show Answer
  Answer :-  (D) प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में


38. पारसेक किसकी इकाई होती है ?

(A) समय
(B) गति
(C) त्वरण
(D) दूरी

Show Answer
  Answer :-  (D) दूरी


39. जो पद्धति करेन्सी प्रणाली पर आधारित हो, जिसमें मुद्रा की प्रत्येक इकाई के पीछे शत-प्रतिशत कोष रखा जाता है और कागजी मुद्रा स्वर्ण या चाँदी में परिवर्तनशील होती है,

(A) उसे न्यूनतम कोष प्रणाली कहते हैं।
(B) उसे कोषागार विपत्र प्रणाली कहते हैं।
(C) उसे साधारण निधि प्रणाली कहते हैं।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) उसे न्यूनतम कोष प्रणाली कहते हैं।


40. किसी तत्त्व की परमाणु संख्या 13 है। उस तत्त्व की संयोजकता कितनी होगी?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer
  Answer :-  (C) 3


SSC GD GK Question Paper

41. निम्नलिखित में से नाइट्रोजन के किस यौगिक का प्रयोग सूखी सेल बनाने में किया जाता है?

(A) अमोनियम क्लोराइड
(B) अमोनियम नाइट्रेट
(C) अमोनियम सल्फेट
(D) अमोनियम कार्बोनेट

Show Answer
  Answer :-  (A) अमोनियम क्लोराइड


42. भारत सरकार द्वारा हाथियों के संरक्षण से सम्बन्धित प्रोजेक्ट हाथी कार्यक्रम की शुरुआत कब की गई ?

(A) वर्ष 1982
(B) वर्ष 1983
(C) वर्ष 1991
(D) वर्ष 1992

Show Answer
  Answer :-  (D) वर्ष 1992


43. कार्बन की संयोजकता अपने कार्बनिक यौगिकों में कितनी होती है?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer
  Answer :-  (B) 2 


44. ऑक्सीकरण (Oxidation) एक प्रक्रिया है, जिसमें परमाणु या आयन

(A) इलेक्ट्रॉन लेता है
(B) इलेक्ट्रॉन देता है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) इलेक्ट्रॉन देता है


45. कास्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है?

(A) NaOH
(B) Na2CO3
(C) NaHCO3
(D) NH3

Show Answer
  Answer :-  (A) NaOH 


46. चूहों को मारने की दवा कौन-सी है ?

(A) सोडियम क्लोराइड
(B) जिंक क्लोराइड
(C) जिंक फॉस्फेट
(D) जिंक कार्बोनेट

Show Answer
  Answer :-  (C) जिंक फॉस्फेट


47. प्लाज्मा झिल्ली का मुख्य कार्य क्या है ?

(A) शरीर का तापमान ठीक रखना
(B) शक्ति देना
(C) पाचन-क्रिया को ठीक रखना
(D) जीव कोश की रासायनिक रचना ठीक रखना

Show Answer
  Answer :-  (D) जीव कोश की रासायनिक रचना ठीक रखना


48. उबलते हुए तरल पदार्थ की सतह पर उसकी वाष्प का दबाव कितना होता है?

(A) 76 मिमी पारे के बराबर
(B) 760 मिमी पारे से कम
(C) 760 मिमी पारे के बराबर
(D) 760 मिमी पारे से अधिक

Show Answer
  Answer :- (B) 760 मिमी पारे से कम


49. काला छिद्र किसके सिकुड़ने से बनता है?

(A) भारी कण
(B) मारी न्यूट्रॉन तारा
(C) भारी वस्तु
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) मारी न्यूट्रॉन तारा


50. किसकी परत वायुमण्डल में होने से ग्रीन हाउस इफैक्ट होता है?

(A) कार्बन डाइ ऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) हीलियम

Show Answer
  Answer :-  (A) कार्बन डाइ ऑक्साइड


SSC GD GK Question Paper With Answer :- अगर आप भी एसएससी जीडी  परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे Study Material का अध्ययन जरूर करें। यह सभी SSC GD previous year question pdf Download  के परीक्षा के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। SSC GD Previous Set In hindi | SSC GD GK Question Paper Pdf 

Madhyakalin Bharat question answer

SN. मध्यकालीन इतिहास Read Now
1. अरब एवं तुर्की आक्रमण  Click Here
2. दिल्ली सल्तनत  Click Here
3. विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य 

Click Here
4. प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ]  Click Here
5. Bihar Police Home guard question  Click Here

 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *