Polytecnic Physics Important Question In Hindi : दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka Objective Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए Bihar Polytechnic VVI Physics Question 2022 का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। Bihar Polytecnic Physics Model Question Answer
Bihar Polytecnic Question Paper In pdf
1. जब लाल फूल हरे रंग के काँच के टुकड़े से देखा जाता है, तो वह प्रतीत होता है?
(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) काला
2. गैलीलियो की दूरबीन में अभिदृश्यक की फोकस दूरी 10cm है और नेत्रिका की फोकस दूरी 2cm है। आवर्धन क्षमता क्या होगी ?
(A) 4
(B) 2.5
(C) 5
(D) 1.5
3. यदि एक बल्व में दो मिनट तक तीन ऐम्पियर धारा प्रवाहित की जाए तो उससे कितने कूलंब आवेश होगा?
(A) 260C
(B) 360C
(C) 180C
(D) 120C
4. 1.1 V विद्युत वाहक बल का एक सेल 10Ω प्रतिरोध के चालक से 0.1A की धारा भेज रहा है। सेल का आंतरिक प्रतिरोध होगा?
(A) 1Ω
(B) 0.4Ω
(C) 2.5Ω
(D) 10Ω
5. 100 वाट के एक विद्युत बल्ब को 250 वोल्ट के विद्युत मैन से जोड़ जाता है। बल्ब में प्रवाहित धारा का मान होगा—
(A) 0.1 A
(B) 0.4 A
(C) 2.5 A
(D) 10 A
6. चुंबकीय क्षेत्र के प्रभाव में विद्युत धारा—
(A) ऊष्मा उत्पन्न करती है
(B) आकर्षण बल उत्पन्न करती है
(C) के चालक पर बल उत्पन्न होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
7. हवा में उत्पन्न हुई ध्वनि तरंगें हैं?
(A) अनुप्रस्थ
(B) अनुदैर्ध्य
(C) न अनुप्रस्थ न अनुदैर्ध्य
(D) अंशत: अनुप्रस्थ और अंशत: अनुदैर्घ्य
8. सूर्य से पृथ्वी पर पहुँचने वाली किरणें पूर्ण होती हैं ?
(A) अपसारी किरण पुँज
(B) विसरित किरण पुंज
(C) अभिसारी किरण पुंज
(D) समान्तर किरण पुंज
9. किसी द्रव में किस बिन्दु पर दाब निर्भर होता है ?
(A) द्रव के द्रव्यमान पर
(B) द्रव के आयतन पर
(C) द्रव की गहराई पर
(D) वर्तन के धातु पर
Bihar Polytecnic question paper in hindi
10. जब श्वेत प्रकाश को प्रिज्म में होकर गुजारा जाता है, तो प्रिज्म के आधार की तरफ होता है?
(A) लाल रंग
(B) पीला रंग
(C) बैगनी रंग
(D) काला रंग
11. किसी वस्तु को अवतल लेंस से देखने पर दिखायी देगी—
(A) उलटी तथा बड़ी
(B) सीधी और छोटी
(C) बड़ी तथा सीधी
(D) उलटी बिन्दुमय
12. ट्रान्सफॉर्मर की क्रोड बनाई जाती है?
(A) पीतल की
(B) नाईक्रोम की
(C) ऐल्यूमिनियम की
(D) नर्म लोहे की
13. निम्न में सदिश राशि है—
(A) वेग
(B) चाल
(C) आयतन
(D) विद्युतधारा
14. जड़त्व आघूर्ण का मात्रक है?
(A) kg-m
(B) kg²-m²
(C) kg-m²
(D) kg²-m
15. व्यंजक ML²T⁻² प्रदर्शित करता है—
(A) दाब
(B) गतिज ऊर्जा
(C) संवेग
(D) कोणीय त्वरण
16. 5 न्यूटन/कूलॉम तीव्रता के विद्युत क्षेत्र में 1 कूलॉम धन आवेश पर बल आरोपित होगा—
(A) 1N
(B) 4N
(C) 5N
(D) 6N
17. दो सामानान्तर दर्पण के बीच में रखी वस्तु के प्रतिबिम्ब बनेंगे—
(A) 2
(B) 100
(C) 5
(D) अनन्त
18. डाइन-सेकेण्ड मात्रक है?
(A) बल
(B) संवेग
(C) ऊर्जा
(D) शक्ति
19. शुष्क सेल में जस्ता का वर्तन कार्य करता है?
(A) धन ध्रुव के रूप में
(B) ऋण ध्रुव के रूप में
(C) धन और ऋण ध्रुव के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
bihar polytecnic lateral entry question paper
20. सबसे अधिक अपवर्त्तनांक किस रंग का होता है ?
(A) नीले रंग का
(B) हरे रंग का
(C) बैगनी रंग का
(D) लाल रंग का
21. गोलीय दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिन्या की—
(A) आधी होती है
(B) दुगुनी होती है
(C) तिगुनी होती है
(D) चौथाई होती है
22. दूर दृष्टि वाली आँख साफ-साफ देख सकती है?
(A) दूर की वस्तुओं को
(B) निकट की वस्तुओं को
(C) बड़ी वस्तुओं को
(D) केवल छोटी वस्तुओं को
23. गैलीलियो दूरबीन की लंबाई होती है?
(A) fo/fe
(B) fo x fe
(C) fo +fe
(D) fo-fe
24. यदि एक बाल्ब में दो मिनट तक तीन एम्पियर धारा प्रवाहित की जाए तो उससे कितने कलंब आवेश प्रवाहित होगा—
(A) 300 C
(B) 360C
(C) 260C
(D) 340 C
25. A और B दो प्रतिरोध समांतर क्रम में जुड़े हैं, समतुल्य प्रतिरोध—
(A) A से अधिक होगा
(B) B से अधिक होगा
(C) दोनों के योग के बराबर
(D) प्रत्येक से कम होगा
26. बिजली के फ्यूज का तार बना होता है—
(A) ताँबे का
(B) टिन का
(C) ताँबे और टिन के मिश्रधातु का
(D) लोहे और पीतल के मिश्र धातु का
27. कोई सेल जब परिपथ में जुड़ा नहीं है तब उसके ध्रुवों के बीच 1.5. V का विभान्तर है। सेल का वि०वा०व० होगा—
(A) 1.5 V
(B) IV
(C) 0.5 V
(D) 3 V
28. P-अर्द्धचालक होता है-
(A) ऋणावेशित
(B) घनावेशित
(C) उदासीन
(D) इनमें से कोई नहीं
29. मानव शरीर का प्रतिरोध होता है लगभग—
(A) 30Ω
(C) 3000Ω
(B) 300Ω
(D) 30,000Ω
30. वह ऊर्जा जो नाभिकीय कणों को आपस में बाँधे रहती है, कहलाती है—
(A) रासायनिक ऊर्जा
(B) बंधन ऊर्जा
(C) गतिज ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा
Bihar Polytechnic Physics ka Objective Question :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा।
Polytecnic Chemistry model paper pdf
Bihar Polytecnic physics vvi objective question | bihar polytecnic lateral entry question paper | Bihar Polytecnic question paper in hindi | bihar polytecnic physics ka objective question | bihar polytecnic objective question question 2022 | polytecnic physics vvi objective question answer 2022 | vvi question answer for polytecnic exam 2022 | polytecnic physics physics vvi question answer 2022| bihar polytechnic physics question | bihar polytechnic previous question | Bihar polytechnic important question answer