Bihar Polytecnic Model Paper 2022
Bihar Polytecnic Entrance Exam 2022

Bihar Polytecnic Model Paper 2022 | polytecnic physics important question answer 2022 : भौतिक विज्ञानं के इन प्रैक्टिस सेटों का अध्ययन अवश्य करें

Polytecnic Physics Important Question In Hindi दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka Objective Question दिया गया है तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए Bihar Polytecnic Model Paper 2022 का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। Bihar Polytecnic Physics Model Question Answer

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 


Bihar Polytecnic Model Paper 2022 

1. एक परिपथ में लगे ऐमीटर का पठन 3.2 एम्पियर है। परिपथ में 10 कूलम्ब आवेश प्रवाहित होने के लिए कितना समय लगेगा ?

(A) 3.12 sec

(B) 4 sec

(C) 2.73 sec

(D) 0.3 sec

Show Answer
Answer :- (A) 3.12 sec  


2. हजामत बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है?

(A) उत्तल दर्पण का

(B) अवतल दर्पण का

(C) समतल दर्पण का

(D) उत्तल और अवतल दोनों दर्पण का

Show Answer
Answer :- (B) अवतल दर्पण का


3. सर्च लाइट का परावर्तक होता है?

(A) उत्तल

(B) अवतल

(C) समतल

(D) उत्तल और अवतल

Show Answer
Answer :- (B) अवतल  


4. किसी परमाणु की द्रव्यमान संख्या होती है?

(A) नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या के बराबर

(B) नाभिक में प्रोट्रॉनों की संख्या के बराबर

(C) विभिन्न कक्षाओं में परिक्रम कर रहे इलेक्ट्रॉनों और न्यूट्रॉनों के कुल संख्या के बराबर

(D) नाभिक में प्रोटानों और न्यूट्रॉनों के कुल संख्या के बराबर

Show Answer
Answer :- (D) नाभिक में प्रोटानों और न्यूट्रॉनों के कुल संख्या के बराबर


5. यूरेनियम 235 के विखंडन से विमोचित ऊर्जा की मात्रा लगभग—

(A) 200 J होती है.

(B) 3.3 J होती है

(C) 3.3 MeV होती है

(D) 200 MeV होती है

Show Answer
Answer :- (D) 200 MeV होती है  


6. प्रेरित धारा की दिशा प्राप्त होती है—

(A) लेंज के नियम से

(B) बाम-हस्त नियम से

(C) ओम के नियम से

(D) दक्षिण-हस्त नियम से

Show Answer
Answer :- (A) लेंज के नियम से


7. एक p-n सधि में होते हैं हैं—

(A) धातु-अर्द्धचालक

(B) दो धातु साँध

(C) दो अर्द्धचालक संधि

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) दो अर्द्धचालक संधि  


8. विद्युत-बल्व में फिलामेंट बना होता है?

(A) ऐल्युमिनियम की तार का

(B) ताँबे की तार का

(C) लोहे की तार का

(D) टंगस्टन की तार का

Show Answer
Answer :- (D) टंगस्टन की तार का


9. तरंगदैर्घ्य का SI मात्रक है?

(A) सेंटीमीटर

(B) मीटर

(C) मीटर/सेकेण्ड

(D) किलो मीटर

Show Answer
Answer :- (B) मीटर 


polytecnic physics important question answer 2022

10. अगर ऊर्जा को कैलोरी में मापा जाए और इसे Q द्वारा व्यक्त किया जाए तो ?

(A) Q=IR²t

(B) Q=2.4I²Rt

(C) Q=0.24I²Rt

(D) Q= 24IRt²

Show Answer
Answer :- (C) Q=0.24I²Rt


11. घरेलू उपयोग के लिये कितना वोल्ट उपयोग में लाया जाता है—

(A) 100V

(B) 220V

(C) 180V

(D) 250V

Show Answer
Answer :- (B) 220V  


12. मनुष्य के शरीर का प्रतिरोध लगभग—

(A) 20,000Ω

(B) 25,00000Ω

(C) 30,000Ω

(D) 35,000Ω

Show Answer
Answer :- (A) 20,000Ω


13. किसी अवतल दर्पण के सामने 30 cm दूर स्थित वस्तु का प्रतिविम्ब दर्पण के पीछे 40 cm पर बनता है तो दर्पण की फोकस दूरी क्या होगा ?

(A) 60cm

(B) 120cm

(C) 80cm

(D) 200cm 

Show Answer
Answer :- (B) 120cm  


14. एक लेंस, वायु में उत्तल लेन्स और एक द्रव में अवतल लेंस की भाँति कार्य करता है, उसका अपवर्तनांक—

(A) वायु से कम होगा

(B) वायु और द्रव दोनों से अधिक होगा

(C) वायु से अधिक लेकिन उस द्रव से कम होगा

(D) उस द्रव के बराबर होगा

Show Answer
Answer :- (C) वायु से अधिक लेकिन उस द्रव से कम होगा


15. जल का आयनिक गुणनफल, ताप बढ़ने पर—

(A) घटता है

(B) बढ़ता है

(D) इनमें से कोई नहीं

(C) नियत रहता है

Show Answer
Answer :- (B) बढ़ता है  


16. यदि पिण्ड की गतिज ऊर्जा में 300% की वृद्धि होती है, तो संवेग में कितनी वृद्धि होगी ?

(A) 100%

(B) 150%

(C) √300%

(D) 175%

Show Answer
Answer :- (A) 100%


17. एक पिण्ड की घूर्णन क्रिया निर्भर नहीं करती—

(A) पिण्ड के द्रव्यमान पर

(B) द्रव्यमान के वितरण पर

(C) घूर्णन अक्ष पर

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) घूर्णन अक्ष पर


18. टार्चों में सेल का रहता है?

(A) सामानान्तर समूह

(B) श्रेणी समूह

(C) मिश्रित समूह

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) श्रेणी समूह 


19. किलोवाट घण्टा मात्रक है—

(A) विद्युत शक्ति का

(B) विद्युत ऊर्जा का

(C) धारा का

(D) कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) विद्युत ऊर्जा का  


polytecnic physics vvi question answer 2022

20. समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है?

(A) 25cm

(B) अनन्त

(C) शून्य

(D) 50cm

Show Answer
Answer :- (C) शून्य  


21. अतिचालकता की चालकता है?

(A) अनन्त

(B) बहुत अधिक

(C) बहुत कम

(D) शून्य

Show Answer
Answer :- (A) अनन्त


22. एक चुम्बकीय क्षेत्र में एक स्थिर आवेशित कण पर बल होगा—

(A) Bqv

(B) Bqv sinθ

(C) Bil

(D) शून्य

Show Answer
Answer :- (D) शून्य


23. निर्वात में ध्वनि तरंग का वेग है?

(A) 332 मी०/से०

(B) शून्य

(C) 3 x 108 मी०/से

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) 332 मी०/से०  


24. पाँच प्रतिरोधों, जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध 1/10 है, को जोड़कर प्राप्त किया जा सकने वाला कम-से-कम प्रतिरोध होगा—

(A) 50Ω

(B) 2/50 Ω

(C) 100Ω

(D) 2Ω

Show Answer
Answer :- (B) 2/50 Ω  


25. 200W का एक विद्युत बल्ब 5 घण्टे प्रतिदिन के हिसाब से 10 दिन तक प्रयोग किया जाता है। कुल व्यय ऊर्जा है—

(A) 10 यूनिट

(B) 20 यूनिट

(C) 25 यूनिट

(D) 30 यूनिट

Show Answer
Answer :- (A) 10 यूनिट  


26. इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है?

(A) 1.6 x 10⁻¹⁹ C

(B) 1.6 x 10¹⁹ C

(C) 1.6×10⁻¹⁶ C

(D) 1C

Show Answer
Answer :- (A) 1.6 x 10⁻¹⁹ C  


27. A तथा B के बीच संतुलय प्रतिरोध होगा?

(A) 5Ω

(B) 2Ω

(C) 3Ω

(D) 4Ω

Show Answer
Answer :- (B) 2Ω  


28. क्रिचॉप्स के दूसरा नियम किसके संरक्षण पर आधारित है—

(A) ऊर्जा

(B) संवेग

(C) द्रव्यमान

(D) आवेश

Show Answer
Answer :- (A) ऊर्जा  


29. एक वृत्ताकार पथ पर एक इलेक्ट्रॉन एक सेकेण्ड में 6×1015 चक्कर लगाता है, तो वृत्त में धारा प्रवाहित होगा?

(A) 0.96mA

(B) 0.96 PA

(C) 28.8 A

(D) 0.96 A

Show Answer
Answer :- (A) 0.96mA 


30. m द्रव्यमान का एक पिण्ड Vm/s से गतिमान है। एक स्थिर पिण्ड से टकराती है जिसका द्रव्यमान 2m है। फिर दोनों एक साथ गतिशील हो जाती है तो वेग क्या होगा?

(A) V/2

(B) 2V

(C) V/3

(D) 3V

Show Answer
Answer :- (C) V/3


Bihar Polytechnic Physics ka Objective Question :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा।


Polytecnic Chemistry model paper pdf

SN POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION 
1. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 1
2. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 2
3. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 3
4. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 4
5. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 5
6. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 6
7. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 7
8. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 8
9. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 9
10. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 10

Bihar Polytecnic Model Paper 2022 | polytecnic physics important question answer 2022 | Bihar Polytecnic physics vvi objective question | bihar polytecnic lateral entry question paper | Bihar Polytecnic question paper in hindi | bihar polytecnic physics ka objective question | bihar polytecnic objective question question 2022 | polytecnic physics vvi objective question answer 2022 | vvi question answer for polytecnic exam 2022 | polytecnic physics vvi question answer 2022| bihar polytechnic physics question |

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *