Polytechnic Chemistry Question Paper :- दोस्तों यहां पर हमने Bihar Polytecnic Entrance Exam 2022 के लिए Science भौतिक विज्ञान का Practice Set लेकर आया हूँ। ये [ Bihar Polytecnic Practice Set ] बिहार पॉलीटेक्निक Entrance Exam 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो अगर आप भी इस बार पॉलीटेक्निक का परीक्षा देने वाले है तो BCECE का ये प्रैक्टिस सेट जुरूर पढ़े। Physics Model Paper Polytecnic Exam पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे। Bihar Polytecnic Chemistry Question Paper
Physics Model Paper Polytecnic Exam
[1]. चुम्बक में आकर्षण शक्ति सबसे अधिक कहाँ होती है ?
(A) बीच में
(B) ध्रुवों पर
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
[2]. कोई पिण्ड विरामावस्था से चलकर त्वरण 10 m/s² प्राप्त कर लेता हो तो 10वें सेकेण्ड में पिण्ड द्वारा चली दूरी होगी—
(A) 95m
(B) 85m
(C) 75m
(D) 65m
[3]. एक पिण्ड का संवेग 1 मिनट में 200 किग्रा-मी० / से० से बढ़कर 800 किग्रा०-मी०/से० हो जाता है। पिण्ड पर आरोपित बल है—
(A) 15 N
(B) 20N
(C) 35N
(D) 10 N
[4]. दो पिण्ड के बीच गुरुत्वाकर्षण बल निर्भर नहीं करता—
(A) पिण्डों के बीच की दूरी
(B) पिण्डों के द्रव्यमान पर
(C) गुरुत्वाकर्षण नियतांक पर
(D) पिण्डों के द्रव्यमान के योग पर
[5]. एक तरंग की आवृत्ति 120 Hz है। यदि तरंग की चाल 480m/s हो तो तरंग का तरंगदैर्ध्य होगा—
(A) 2m
(B) 4m
(C) 3m
(D) 8m
[6]. सूर्य का तापमान लगभग है?
(A) 4000°C
(B) 2000°C
(C) 5000°C
(D) 6000°C
[7]. एक पिण्ड की घूर्णन त्रिज्या निर्भर नहीं करती—
(A) पिण्ड के द्रव्यमान पर
(B) द्रव्यमान के वितरण पर
(C) घूर्णन अक्ष पर
(D) इनमें से कोई नहीं
[8]. 200 W का एक विद्युत बल्ब 5 घण्टे प्रतिदिन के हिसाब से 10 दिन तक प्रयोग किया जाता है। कुल आय ऊर्जा है-
(A) 10 यूनिट
(B) 20 यूनिट
(C) 25 यूनिट
(D) 30 यूनिट
[9] .एक वस्तु का संवेग 10 kg m/s है। उसे 2 sec में रोकने के लिए बल की आवश्यकता होगी—
(A) 10 N
(B) 5N
(C) 2.5N
(D) 25 N
Polytechnic Physics Question Paper
[10]. वायु में दो तरंग दैर्घ्य का अनुपात 3:5 है। इन तरंगों की आवृत्तियों का अनुपात होगा—
(A) 3:5
(B). 5:3
(C) 15:3
(D) 5:9
[11]. यदि किसी धातु की छड़ की लम्बाई दोगुनी कर दें तो उसका आयतन प्रसार गुणांक—
(A) आधा हो जाएगा
(B) दो गुना हो जाएगा
(C) चार गुना हो जाएगा
(D) उतना ही रहेगा
[12]. माइक्रो सेकेण्ड में कितने सेकेण्ड होता है—
(A) 10-3 sec
(B) 10-5 sec
(C) 10-6 sec
(D) 10-9 sec
[13]. इनमें से किसका घनत्व सबसे ज्यादा है?
(A) जल
(B) बर्फ
(C) वाष्प
(D) तीनों बराबर है
[14]. 20 मीटर ऊंचाई से दो गेंदो 1 sec के अन्तराल पर छोड़ी जाती है। दोनों के छोड़े जाने के 2 sec बाद उनके बीच दूरी होगी—
(A) 24.5 मी०
(B) 4.9 मी०
(C) 9.8 मी०
(D) 19.6 मी०
[15]. अपवर्तन की क्रिया में प्रकाश की—
(A) चाल नहीं बदलती है
(B) आवृत्ति बदल जाती है
(C) तरंग दैर्घ्य नहीं बदलती है
(D) आवृत्ति नहीं बदलती है
[16]. कोई मनुष्य 5 मी० की दूरी तक स्पष्ट देख सकता है। 10m स्पर देखने के लिए आवश्यक लेन्स की फोकस दूरी होगी—
(A) 10m
(B) – 10m
(C) 20m
(D) 5 m
[17]. विरामावस्था से 2kg के वस्तु 2m/s² त्वरण से चल रहा है तो 5 sec बाद उसका संवेग होगा—
(A) 10 kgm /s
(B) 4kgm /s
(C) 20 kg-m/s
(D) 2 kg m/sec.
[18]. यदि बल और बल की दिशा में विस्थापन दो गुना हो जाता है, तो कार्य हो जाएगा—
(A) दोगुना
(B) चौगुना
(C) आधा
(D) एक चौथाई
[19]. 1.5kw का एक हीटर 100sec में कितने जूल ऊर्जा व्यय करेगा ?
(A) 15×10⁵ जूल
(B) 2.5×10¹⁵ जूल
(C) 3.5×10⁸ जूल
(D) 4.5×10⁵ जूल
[20]. जब पानी में चीनी डाला जाता है, तो पानी के घनत्व में क्या परिवर्तन होता है ?
(A) स्थिर रहता है
(B) घटता है
(C) बढ़ता है
(D) इनमें से कोई नहीं
[21]. 20g की कोई गोली 10 m/s के वेग से बंदूक से छूटती है। गोली की गतीज ऊर्जा होगी—
(A) 1 जूल
(B) 10 जूल
(C) 20 जूल
(D) 200 जूल
[22]. सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दृष्टी की न्यूनतम दूरी होती है?
(A) 10cm
(B) 15cm
(C) 20 cm
(D) 25cm
[23]. किसी द्रव में किस बिन्दु पर दाब निर्भर होता है ?
(A) द्रव के द्रव्यमान पर
(B) द्रव के आयतन पर
(C) द्रव की गहराई पर
(D) वर्तन के धातु पर
[24]. धारा प्रवाहित चालक में इलेक्ट्रॉनों का अनुगमन वेग निम्न में से किस पर निर्भर करता है ?
(A) तार के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल
(B) तार की लम्बाई
(C) मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(D) धारा के मान
Polytechnic Physics Question Paper pdf
[25]. 300 N बल के दो समान बलों में विघटित किया गया है, जो कि परस्पर 60° पर कार्यरत हैं। प्रत्येक बल का मान लगभग है ?
(A) 173.2N
(B) 160.5 N
(C) 152.0N
(D) 150N
[26]. एक गोला दो समान्तर दर्पणों के बीच में रखा गया है, उसका कितने प्रतिबिम्ब बनेंगे—
(A) 5
(B) 7
(C) 3
(D) असंख्य
[27]. निम्न में सदिश राशि है?
(A) वेग
(B) चाल
(C) आयतन
(D) विद्युत धारा
[28]. एक कण 20 sec में 10 कम्पन करता है, इसका आवर्तकाल कितना होगा ?
(A) 2 sec
(B) 3 sec
(C) 4 sec
(D) 10 sec
[29]. किसी लोहे की छड़ का ताप कितना बढ़ाया जाय कि उसकी लम्बाई 0.5 प्रतिशत से बड़े (a = 10 x 10⁻⁶°C)
(A) 1000°C
(B) 500°C
(C) 250°C
(D) 750°C
[30]. विराम से प्रारंभ करके एक ट्रेन 1.5m/s² के एक समान त्वरण से 2 मिनट तक चलती है। इतने समय में ट्रेन द्वारा तय की गई दूरी होगा—
(A) 9.8 km
(B) 19.8 km
(C) 10.8 km
(D) 12.6 km
[31]. न्यूटन (N) किसका SI मात्रक है?
(A) संवेग का
(B) आवेग का
(C) वेग का
(D) बल का
[32]. एक आदमी 5 kg का एक सूटकेश पकड़े खड़ा है तो किया गया कार्य—
(A) 5 J
(B) 49 J
(C) 0 J
(D) 200 J
[33]. यदि एक बाल्ब में दो मिनट तक तीन एम्पियर धारा प्रवाहित की जाए तो उससे कितने कूलंब आवेश प्रवाहित होगा—
(A) 300 C
(B) 360C
(C) 260C
(D) 340 C
[34]. अर्द्धचालक का प्रतिरोध ताप बढ़ने पर —
(A) घटता है
(B) बढ़ता है।
(C) कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
(D) इनमें से कोई नहीं
[35]. यदि किसी वस्तु पर कोई बाह्य बल लग रहा हो तो वह बल की दिशा में त्वरित हो जाती है। इस प्रकार उत्पन्न त्वरण वस्तु—
(A) पर लगे बल के समानुपाती होती है,
(B) के वेग के समानुपाती होता है
(C) के द्रव्यमान के समानुपाती होता है।
(D) के जड़त्व के समानुपाती होता है
[36]. निर्वात् में स्वतंत्रता पूर्वक गिरते हुए सभी पिण्डों—
(A) की चाल समान होंगी
(B) का वर्ग समान होगा
(C) की गतिज ऊर्जा समान होगी
(D) पर बल बराबर होगा
[37]. 60kg भारी किसी आदमी की शक्ति निकालें जब वह 25 m ऊँची सीढ़ी के ऊपर आधे मिनट में चढ़ता है?
(A) 200 W
(B) 400W
(C) 300W
(D) 500W
[38]. दाब को बढ़ने से किसी द्रव का क्वथनांक—
(A) घटेगा
(B) बढ़ेगा
(C) अपरिवर्तित होगा
(D) कभी घटेगा और कभी बढ़ेगा
[39]. y-किरण की आवृत्ति X-किरण की आवृत्ति—
(A) के बराबर होती है
(8) (B) से कम होती है
(C) से अधिक होती है
(D) के साथ कोई संबंध नहीं है
Polytechnic Physics Model Question answer 2022
[40]. कोई रेडियोएक्टिव पदार्थ 16 दिन में 25% रह जाता है। उसकी अर्द्ध आयु है—
(A) 32 दिन
(B) 18 दिन
(C) 64 दिन
(D) 28 दिन
[41]. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 0.2 मी० है। इस लेन्स की क्षमता होगी—
(A) -5D
(B) +5 D
(C) +0.5
(D) इनमें से कोई नहीं
[42]. 16 cm फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण के सामने 12 cm की दूरी पर कोई वस्तु रखी है। यदि वस्तु की ऊंचाई 2 cm हो तो प्रतिबिम्ब की ऊँचाई होगी
(A) 8cm
(C) 5 cm
(B) 6cm
(D) 2 cm
[43]. सबसे बड़ा ग्रह है?
(A) शुक्र
(B) बुध
(C) शनि
(D) वृहस्पति
[44]. इनमें से कौन ताप का कुचालक है-
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) लकड़ी
(D) चांदी
Polytecnic Physics Top vvi Question
[45]. दो वस्तुओं के ताप में 25°C का अन्तर है। परम तापक्रम में यह अंतर होगा—
(A) 298K
(B) 0K
(C) 25K
(D) 273K
[46]. गतिज घर्षण बल चरम घर्षण बल—
(A) से बड़ा होता है
(B) से छोटा होता है
(D) से कभी बड़ा कभी छोटा होता है
(C) के बराबर होता है
[47]. निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिये प्रयोग करती है?
(A) उत्तल लेन्स
(B) अवतल लेन्स
(C) अवतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
[48]. एक मोटर साइकिल का त्वरण 8m/s² है। यदि एक ऐसी ही खराब मोटर साइकिल इसके पीछे बाँध दी जाए तो इसका त्वरण होगा—
(A) 16m /s²
(B) 4m/s²
(C) 8m/s²
(D) 78.4m/s²
[49]. त्वरण का मान बढ़ाने पर आवर्तकाल का मान—
(A) बढ़ जायेगा
(B) अपरिवर्तित रहेगा
(C) घट जायेगा
(D) उपरोक्त सभी सही है
[50]. रेल के पटरियों के उत्तरोत्तर खण्डों के बीच जगह छोड़ी जाती है, क्योंकि—
(A) लोहे के छोटे खण्ड बनाना सरल है।
(B) छोटे खण्ड मजबूत होते हैं
(C) इससे उष्मीय प्रसार के लिए स्थान मिल जाता है।
(D) इससे लोहे की बचत होती है
bihar polytecnic objective question :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को Polytecnic Entrance Exam Question Paper प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा। Physics Model Paper Polytecnic Exam
Polytecnic Chemistry model paper pdf
Physics Model Paper Polytecnic Exam | Polytechnic Physics Question Paper | Polytechnic Physics Model Question answer 2022 | bihar polytecnic entrance exam question paper pdf | bihar polytecnic previous question | bihar polytecnic important question | bihar polytecnic ka objective question | bihar polytecnic vvi question 2022 | bihar polytecnic Physics ka question | bihar polytecnic ka vvi question | bihar polytecnic chemistry top vvi question | Bihar Polytecnic Lateral Entey Question Paper