Railway Current Affairs pdf in hindi
Current Affairs Study Material

Railway Current Affairs pdf in hindi : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा करंट अफेयर्स 50 महत्वपूर्ण प्रश्न, इसी तरह का प्रश्न करंट अफेयर्स से आएगा जरूर पढ़ें

Railway Current Affairs pdf in hindi :- अगर आप किसी Competitive परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस पोस्ट में Daily Current Affairs in hindi,  Railway group d current affairs उपलब्ध करा रहा हूँ। RRB Monthly Current Affairs 2022, अगर आपको Daily Current Affairs question paper चाहिए तो हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है। current affairs for rrb group d pdf, Railway Current Affairs pdf in hindi

रेलवे बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर एक प्रकार का जनकारी सबसे पहले देखने को मिलेगा

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Railway Current Affairs pdf in hindi

1. हाल ही में 2050 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य निर्धारित करने वाला पहला दक्षिण एशियाई शहर कौन सा बन गया है?

(A) मुंबई

(B) सूरत

(C) इंदौर

(D) चंडीगढ़

उत्तर ⇒ (A) मुंबई

2. वर्ष 2020-2021 में भारत का वास्तविक राजकोषीय घाटा था।

(A) सकल घरेलू उत्पाद का 7.2 प्रतिशत

(B) सकल घरेलू उत्पाद का 8.4 प्रतिमात

(C) सकल घरेलू उत्पाद का 9.2 प्रतिशत

(D) सकल घरेलू उत्पाद का 94 प्रतिशत

उत्तर ⇒ (C) सकल घरेलू उत्पाद का 9.2 प्रतिशत

3. भारत वन रिपोर्ट 2021 के अनुसार सर्वाधिक वातावरण प्रतिशत वाला बाघ संरक्षित क्षेत्र हैं।

(A) पक्के बाघ संरक्षित क्षेत्र

(B) सुंदरवन संरक्षित क्षेत्र

(C) कान्हा बाघ संरक्षित क्षेत्र

(D) नागार्जुन सागर श्रीशौलम बाघ संरक्षित क्षेत्र

उत्तर ⇒ (A) पक्के बाघ संरक्षित क्षेत्र

4 .आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार 31 दिसंबर 2021 को भारत का विदेशी मुद्रा भंडारा था।

(A) 632 बिलियन डॉलर

(B) 634 बिलियन डॉलर

(C) 532 बिलियन डॉलर

(D) 630 बिलियन डॉलर

उत्तर ⇒ (B) 634 बिलियन डॉलर

5. मैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 का खिताब किस टीम ने तीसरी बार जीता?

(A) तमिलनाडु

(B) कर्नाटक

(C) गुजरात

(D) महाराष्ट्र

उत्तर ⇒ (A) तमिलनाडु

6. केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन के लिए किन ट्रेनों को चलाने की घोषणा की।

(A) भारत दर्शन ट्रेन

(B) विरासत ट्रेन

(C) भारत संस्कृति ट्रेन

(D) भारत गौरव ट्रेन

उत्तर ⇒ (D) भारत गौरव ट्रेन

7. हाल ही में स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

(A) एलेग्जेंडर सालेन वर्ग

(B) मैग्डेलना एंडरसन

(C) डेम सैंड्रा मेशन

(D) सामिया सुल

उत्तर ⇒ (B) मैग्डेलना एंडरसन

8. जल शक्ति मंत्रालय द्वारा अपशिष्ट जल प्रबंधन तथा खुले में शौच मुक्त गांव के निर्माण हेतु हाल ही में किस अभियान की शुरुआत की गई?

(A) जलधारा अभियान

(B) जलशक्ति अभियान

(C) सुजल अभियान

(D) मिशन स्वच्छधारा

उत्तर ⇒ (C) सुजल अभियान

9. भारतीय सेना ने किस राज्य में पहला ग्रीन सोलर एनर्जी हार्वेस्टिंग प्लांट शुरू किया है?

(A) उत्तराखंड

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) सिक्किम

(D) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर ⇒ (C) सिक्किम

10. हाल में हुए निधन में निम्मलिखित को सुमेलित करे ।
व्यक्ति                                       संबंधित क्षेत्र
a. रोहित सरदाना                             i. शूटिंग
b. जगमोहन मल्होत्रा                        ii. पत्रकारिता
c. पंडित देवव्रत चौधरी                     iii. सितार वादक
d. चंद्रो तोमर                                  iv. जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल

(A) a-1. b-il, c-lii, d-iv
(B) a-il, b-Lc-ill, d-iv
(C) a-il. b-iv. c-ill. d-l
(D) a-il, b-lil, c-iv.d-i

उत्तर ⇒ (C) a-il. b-iv. c-ill. d-l

11. केंद्र सरकार ने किसे हाल ही में NHAI का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?

(A) सुखबीर संधू

(B) अल्का उपाध्याय

(C) विवेक जौहरी

(D) मनोज अहूजा

उत्तर ⇒ (B) अल्का उपाध्याय

12. हाल ही में चर्चा में रहा ‘देखी अपना देश श्रृंखला किस मंत्रालय की पहल है?

(A) शिक्षा मंत्रालय

(B) पर्यटन मंत्रालय

(C) पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

(D) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

उत्तर ⇒ (B) पर्यटन मंत्रालय

13. किस देश में 3000 वर्ष पुराने ‘गोल्डन सिटी की खोज की गई है?

(A) वियमनाम

(B) सऊदी अरब

(c) मिस्व

(D) यूगोस्लाविया

उत्तर ⇒ (c) मिस्व

14. किस लेखिका को उनके उपन्यास ‘पिरानेसी’ के लिए ‘फिक्शन 2021 महिला पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(A) हार्पर ली

(B) झुंपा लाहिड़ी

(C) अरुंधति रॉय

(D) सुजैना क्लार्क

उत्तर ⇒ (D) सुजैना क्लार्क

Current Affairs pdf in hindi 2022

15 फरवरी 2021 में प्रकाशित पुस्तक beautiful things’लेखिका है?

(A) प्रियंका चोपड़ा

(B) हंटर बाईडन

(C) एनी जैदी

(D) अरुंधती राय

उत्तर ⇒ (B) हंटर बाईडन

16. किस राज्य सरकार ने जानवरों के लिए देश का पहला एम्बुलेंस नेटवर्क स्थापित करने की घोषणा की है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्यप्रदेश

(C) आन्ध्र प्रदेश

(D) तमिलनाडु

उत्तर ⇒ (C) आन्ध्र प्रदेश

17. वर्ष 2010 के लिए गांधी शांति पुरस्कार में किया गया?

(A) सुल्तान कबूस बिन सैद

(B) पोर्ट सा

(C) शेख मुजीब उर रहमान

(D) मोहम्मद सुल्तान

उत्तर ⇒ (C) शेख मुजीब उर रहमान

18. बिम्सटेक मटेक में शामिल सहयोगी देशों के संयुक्त सैन्य अभ्यास Panex-21 का आयोजन का किया गया?

(A) पुणे

(B) पिथौरागढ़

(C) गोवा

(D) जयपुर

उत्तर ⇒ (A) पुणे

19. QS यूनिवर्सिटी बैंकिंग 2022 में कौन-सा विश्वविद्यालय प्रथम स्थान पर रहा?

(A) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय

(B) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बंगलुरू

(C) मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान

(D) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी

उत्तर ⇒ (C) मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान

20. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा जारी इंडिया एनर्जी आउटलुक 2021 रिपोर्ट के अनुसार किस वर्ष तक भारत चीन एवं अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अर्जा उपभोक्ता बन जाएगा?

(A) 2025

(B) 2050

(C) 2040

(D) 2030

उत्तर ⇒ (D) 2030

21. डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट 2021 का खिताब किसने जीता है?

(A) फ्रांस

(B) जर्मनी

(C) इटली

(D) रूस

उत्तर ⇒ (D) रूस

22. किस देश ने हवा से कार्बन डाइऑक्साइड सोखने वाला लोखने वाला दुनिया का सबसे बड़ा ऑर्के संयंत्र स्थापित किया है?

(A) स्वीटजरलैंड

(B) आइसलैंड

(C) इजरायल

(D) यूएई

उत्तर ⇒ (B) आइसलैंड

23. पक्षियों की सुरक्षा के लिए हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा करुणा अभियान 2021 की शुरुआत की गई?

(A) मध्य प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) गुजरात

(D) महाराष्ट्र

उत्तर ⇒ (C) गुजरात

24. किस देश ने NEOM प्रोजेक्ट के तहत द लाइन नामक एक प्राकृतिक अनुकूल शहर निर्माण करने की घोषणा की?

(A) संयुक्त अरब अमीरात

(B) सऊदी अरब

(C) कुवैत

(D) बहरीन

उत्तर ⇒ (B) सऊदी अरब

25 नवंबर 2021 में किस निर्देशित मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत को भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया?

(A) INS विशाखापट्टनम

(B) INS विराट

(C) INS विक्रांत

(D) INS वागीर

उत्तर ⇒ (A) INS विशाखापट्टनम

26. भारतीय सेना के मेजर अनूप मिश्रा ने स्वदेश निर्मित दुनिया की पहली सार्वभौमिक बुलेटप्रूफ जैकेट विकसित की है जिसका नाम है

(A) कवच

(B) सुरक्षा

(C) रक्षक

(D) शक्ति

उत्तर ⇒ (D) शक्ति

27 .विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन बनी।

(A) गीता फोगाट

(B) साक्षी मलिक

(C) विनेश फोगाट

(D) अंशु मलिक

उत्तर ⇒ (D) अंशु मलिक

28. कोविड-19 महामारी के पश्चात् प्रधान नरेन्द्र मोदी पहली बार किस देश की यात्रा पर गए।

(A) श्रीलंका

(B) नेपाल

(C) भूटान

(D) बलादेश

उत्तर ⇒ (D) बलादेश

29. NISAR के संबंध में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?

1. यह ISRO तथा नासा का संयुक्त पृथ्वी अवलोकन मिशन है।
2. यह दोहरी आवृत्ति का उपयोग करने वाला पहला रहा इमेजिंग टेलाइट है।
3. इसे वर्ष 2023 के शुरू में श्रीहरिकोटा से लांच किया जाएगा।।

(A) 1 एवं 2

(B) 2 एवं 3

(C) 1 एवं 3

(D) सभी सही है।

उत्तर ⇒ (D) सभी सही है।

Daily Current Affairs question answer 

30. निम्नलिखित में से किसे तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?

(A) मिसेल केनल

(B) अमीना हसन

(C) सामिया सुलुह

(D) मारिया पेरॉन

उत्तर ⇒ (C) सामिया सुलुह

31. छठा शांतिपूर्ण मिशन 2021 संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किन देशों के मध्य किया गया ?

(A) SCO

(B) BRICS

(C) BIMSTEC

(D) ASEAN

उत्तर ⇒ (A) SCO

32. निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा हाल ही में शून्य अभियान की शुरुआत की गई है?

(A) ग्रामीण विकास मंत्रालय

(A) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

(C) शिक्षा मंत्रालय

(D) नीति आयोग

उत्तर ⇒ (D) नीति आयोग

33. भारत और किस देश ने 6 दिसंबर को “मैत्री दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?

(A) बांग्लादेश

(B) भूटान

(C) श्रीलंका

(D) नेपाल

उत्तर ⇒ (A) बांग्लादेश

34. देश के किस राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ समुद्री राज्य का पुरस्कार प्रदान किया गया है?

(A) तमिलनाडु

(B) आंध्र प्रदेश

(C) केरल

(D) गुजरात

उत्तर ⇒ (B) आंध्र प्रदेश

35. NASA द्वारा जीवन की खोज के लिए सीवियस रोवर को किस ग्रह पर भेजा गया

(A) चंद्रमा

(B) शुक्र

(C) मंगल

(D) बृहस्पति

उत्तर ⇒ (C) मंगल

36.ग्लोबल जेंडर गैडा 2021 के संबंध में कौन-सा कथन सही हैं।

(i) यह विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किया गया।
(ii) प्रथम स्थान आइसलैंड को प्राप्त हुआ।
(III) भारत को 140वाँ स्थान प्राप्त हुआ।
(iv) 2020 में भारत का स्थान 112वां था।

(A) (11) एवं (1)
(B) केवल (II)
(C) (11) एवं (iv)
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपरोक्त सभी

37. हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार भारत का पहला आँधी तूफान अनुसंधान परीक्षण केंद्र किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) उत्तराखंड

(C) उड़ीसा

(D) केरल

उत्तर ⇒ (C) उड़ीसा

38. वित्तीय संस्थानों के लिए जलवायु परिवर्तन कानून बनाने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना है

(A) न्यूजीलैंड

(B) फ्रांस

(C) आयरलैंड

(D) ब्रिटेन

उत्तर ⇒ (A) न्यूजीलैंड

39. 67वा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के संबंध में कौन-सा कथन सही है?

1. मलयालम फिल्म भरकर को बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब मिला।
2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री कंगना रनौत को चुना गया।
3. बेस्ट हिन्दी फिल्म का खिताब ‘छिछोरे को दिया गया

(A) 1 एवं 2
(B) 2 एवं 3
(C) 1 एवं 3
(D) सभी सही है।

उत्तर ⇒ (D) सभी सही है।

40. BBC द्वारा मार्च 2021 में किस भारतीय एथलीट को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया?

(A) अंजू बॉबी जार्ज

(B) हिमा दास

(C). मैरी कॉम

(D) सायना नेहवाल

उत्तर ⇒ (A) अंजू बॉबी जार्ज

41. निम्नलिखित में किसे सीमा सड़क संगठन (BRO) की पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है?

(A) स्वप्ना वर्मण

(B) नीतू डेविड

(C) गीता मितल

(D) वैशाली एस हिवासे

उत्तर ⇒ (D) वैशाली एस हिवासे

42. टाइम्स पत्रिका द्वारा 2021 के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं है ?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) ममता बनर्जी

(C) मुकेश अंबानी

(D) अदार पूनावाला

उत्तर ⇒ (C) मुकेश अंबानी

43. गुजरात के किस व्यक्ति ने सत्याग्रह अगेस्ट पॉल्यूशन आन्दोलन की शुरुआत की है?

(A) सुमन चक्रवर्ती

(B) हरिशचन्द्र प्रसाद

(C) विश्वभूषण ि

(D) विरल देसाई

उत्तर ⇒ (D) विरल देसाई

44. हाल ही में किस देश ने इको साईड को अपराध बनाने बाले बिल को मंजूरी दी।

(A) ब्रिटेन

(B)अमेरिका

(C) फ्रांस

(D) न्यूजीलैंड

उत्तर ⇒ (C) फ्रांस

Eduteria Current Affairs 2022

45. हल ही में ने किस पर या पहली बार किरणों के उत्सर्जन की खोज की है?

(A) शुक्र

(B) शनि

(C) अरुण

(D) बारून

उत्तर ⇒ (C) अरुण

46. निम्नलिखित में से किया कंपनी ने जमशेदपुर में भारत का पता कार्बन संयंत्र स्थापित किया है? Railway Current Affairs pdf in hindi

(A) रिलायंस इंडस्ट्रीम

(B) इंफोसिस

(C) आईटीसी लिमिटेड

(D) टाटा स्टील

उत्तर ⇒ (D) टाटा स्टील

47. अप्रैल 2021 में FACT समूह से संबंधित विद्रोहियों से लड़ते हुए किस अफ्रीकी देश के राष्ट्रपति आइरिस डेबी की मृत्यु गई।

(A) नाइजर

(B) माली

(C) चाड

(D) सूडान

उत्तर ⇒ (C) चाड

48. विनोबा सेवा प्रतिष्ठान ने जीवनशैली से संबद्ध रोगों के उपचार के लिए आयुष मंत्रालय के तत्वाधान में किस शहर में आयुर्वेद पर्व का आयोजन किया?

(A) इंदौर

(B) वाराणसी

(C) भुवनेश्वर

(D)चेन्नई

उत्तर ⇒ (C) भुवनेश्वर

49. 32th CORPAT नौसैनिक अभ्यास भारत और किस देश के बीच में आयोजित किया गया?

(A) थाईलैंड

(B) मलेशिया

(C) सिंगापुर

(D) श्रीलंका

उत्तर ⇒ (A) थाईलैंड

50. हाल ही में खगोलविदों द्वारा ब्रह्मांड में खोजे गए सबसे छोटे ब्लैकहोल का क्या नाम रखा गया है?

(A) इन्जेन्यूटी

(B) मिनीकॉर्न

(C) द यूनीकॉर्न

(D) लूना

उत्तर ⇒ (C) द यूनीकॉर्न


Railway Current Affairs pdf in hindi

 SN. Current Affairs 2022 Click Here 
 1. Current Affairs Set – 1 Click Here 
 2. Current Affairs Set – 2 Click Here 
 3. Current Affairs Set – 3 Click Here 
 4. Current Affairs Set – 4 Click Here 
 5. Current Affairs Set – 5 Click Here 
SN. RAILWAY GROUP D PRACTICE SET
1. RAILWAY GROUP D GK PRACTICE SET – 1
2. RAILWAY GROUP D GK PRACTICE SET – 2
3. RAILWAY GROUP D GK PRACTICE SET – 3
4. RAILWAY GROUP D GK PRACTICE SET – 4
5. RAILWAY GROUP D GK PRACTICE SET – 5
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *