science group d question answer | RRB Science question Answer
Railway Group d RRB

science group d question answer | RRB Group D Science Question Answer | Railway Group D Science Question

RRB Group D Science Question Answer :- Railway सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट इस पोस्ट में Railway Science Practice Set 2022 के लिए Top 50 GS उपलब्ध करा रहा हूं। जो RRB Group D Exam 2022 की परीक्षा के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। science group d question answer | Railway Group D Science Question | RRB Group D Science Question Answer


Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

रेलवे भर्ती बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर एक प्रकार का जनकारी सबसे पहले देखने को मिलेगा

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

General science question for RRB Exam 2022

1. निम्नलिखित में से किस विद्युत चुंबकीय तरंग की तरंगदैर्ध्य सबसे कम होती है ?

(a) रेडियो तरंग

(b) इन्फ्रारेड तरंग

(c) एक्स-किरणें

(d) गामा किरण

Show Answer
Answer :- (d) गामा किरण


2. जब एक चालक में धारा बढ़ती है, तो लेन्ज का नियम बताता है कि स्वप्रेरित वोल्टता—

(a) धारा की मात्रा को बढ़ाने की ओर प्रवृत्ति रखेगा।

(b) प्रयुक्त वोल्टता को सहायता करेगा।

(c) बढ़नेवाली धारा के विपरीत धारा उत्पन्न करेगा।

(d) बढ़नेवाली धारा को सहायता करेगा।

Show Answer
Answer :- (c) बढ़नेवाली धारा के विपरीत धारा उत्पन्न करेगा।


3. ब्लू-रे (Blue-ray) डिस्क एक…….………है।

(a) वाद्य यंत्र

(b) मेडिकल उपकरण

(c) डाटा संग्रहण प्रणाली

(d) शैक्षिक किट

Show Answer
Answer :- (c) डाटा संग्रहण प्रणाली


4. किस रंग की तरंगदैर्ध्य (wavelength) सबसे कम होती है ?

(a) लाल

(b) नारंगी

(c) नीला

(d) बैंगनी

Show Answer
Answer :- (d) बैंगनी


5. यदि वायु प्रतिरोध को नगण्य मानें, तो मुक्त रूप से गिरते हुए पिंड की स्थिति यदि वायु का प्रतिरोध नगन्य हो तो स्थितिज ऊर्जा और गतिज ऊर्जा का योग क्या होगा ?

(a) अनन्त

(b) स्थितिज ऊर्जा के योग का दोगुना

(c) शून्य

(d) स्थिर

Show Answer
Answer :- (d) स्थिर


6. पॉयसन निष्पति σ  का व्यवहारिक मान होगा—

(a) -1 एवं + 1 के बीच

(b) -1 एवं 0 के बीच

(c) 0 एवं +1/2 के बीच

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (c) 0 एवं +1/2 के बीच


7. यदि साबुन के एक बुलबुले को ऋण आवेश द्वारा आवेशित करें तब इसकी त्रिज्या में—

(a) कम होगी

(b) वृद्धि होगी

(c) समान रहेगी

(d) सूचना पर्याप्त नहीं है

Show Answer
Answer :- (b) वृद्धि होगी


8. पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के क्षैतिज घटक का निरपेक्ष मान ज्ञात किया जाता है—

(a) विक्षेप चुम्बकत्व मापी द्वारा

(b) दोलनी चुम्बकत्व मापी द्वारा

(c) विक्षेप एवं दोलनी चुम्बकत्व मापी द्वारा

(d) नीति वृत्त द्वारा

Show Answer
Answer :- (c) विक्षेप एवं दोलनी चुम्बकत्व मापी द्वारा


9. 1000 माइक्रो कूलॉम आवेश के कारण निर्यात में 9 मीटर दूरी पर स्थित किसी बिन्दु पर विभव एवं तीव्रता क्या होगी ?

(a) 1/9×106 V/m

(b) 9 x 106 V/m

(c) 1000 V/m

(d) 750V/m

Show Answer
Answer :- (a) 1/9×106 V/m


10. सरल आवर्त गति कर रहे एक कण की, मध्य स्थिति से दूरी पर स्थितिज ऊर्जा समानुपाती है?

(a) √x

(b) x

(c) x2

(d) x3

Show Answer
Answer :- (c) x2


11. अनुप्रस्थ तरंगें संचारित हो सकती है—

(a) गैस व धातु दोनों में

(b) गैस में, परन्तु धातु में नहीं

(c) गैस में नहीं, परन्तु धातु में

(d) न गैस में न ही धातु में

Show Answer
Answer :- (c) गैस में नहीं, परन्तु धातु में


12. कार्बन का परमाणु द्रव्यमान 12 है। कार्बन के 24g में अणुओं की संख्या होगी—

(a) 2

(b) 1

(c) 3

(d) 4

Show Answer
Answer :- (a) 2


13. इनमें से कौन-सा पदार्थ गैस्ट्रिक अम्ल के एक संघटक के रूप में पेट में नहीं स्रावित होता ?

(a) पोटैशियम क्लोराइड

(b) सल्फ्यूरिक अम्ल

(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(d) सोडियम क्लोराइड

Show Answer
Answer :- (b) सल्फ्यूरिक अम्ल


14. यह देखते हुए कि ऑक्सीजन के 1 मोल परमाणु का वजन 16g है। ओजोन का अणु भार क्या है ?

(a) 32 g/mol

(b) 48 g /mol

(c) 64 g/mol

(d) 16 g/mol

Show Answer
Answer :- (b) 48 g /mol


science group d question answer

15.….………एल्यूमीनियम (aluminium) का सबसे महत्वपूर्ण अयस्क है।

(a) काओलिनाइट

(b) हैमेटाइट

(c) जिओलाइट

(d) बॉक्साइट

Show Answer
Answer :- (d) बॉक्साइट


16. PbO2 + 4HCl → PbCl2 + 2H2O + CL2 में ऑक्सीकृत होने वाला पदार्थ है।

(a) हाइड्रोजन

(b) लेड क्लोराइड

(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(d) लेड डाई ऑक्साइड

Show Answer
Answer :- (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल


17. Al(OH)3 का तुल्यांकी भार निम्न में से क्या होगा ?

(a) 22

(b) 26

(c) 25

(d) 24

Show Answer
Answer :- (b) 26


18. कोबाल्ट (Cobalt) धातु किस विटामिन में होता है?

(a) B1

(b) B2

(c) B6

(d) B12

Show Answer
Answer :- (d) B12


19. सिट्रिक (C6H8O7) आत मुख्य रूप से किसमें होता है?

(a) गाजर

(b) दूध

(c) सेब

(d) नींबू

Show Answer
Answer :- (d) नींबू


20. विज्ञान की एक शाखा है, जो जीवन या पृथ्वी से परे मौजूद जीवन की संभावनाओं से संबंधित है, उसको क्या कहा जाता है ?

(a) एंटोमॉलोजी

(b) एक्सोलॉजी

(c) माइकोलॉजी

(d) जीवाश्म विज्ञान

Show Answer
Answer :- (b) एक्सोलॉजी


21. रक्त का इनमें से कौन-सा घटक ऑक्सीजन का परिवहन करता है ?

(a) प्लेटलेट

(b) WBC

(c) प्लाज्मा

(d) RBC

Show Answer
Answer :- (d) RBC


22. A, B और O खून ग्रुप प्रणाली का आविष्कार किसने किया था ?

(a) कार्ल कोल्लर

(b) मॉरिस हिल्लेमन

(c) कार्ल लैंडस्टीनर

(d) एडवर्ड जेनर

Show Answer
Answer :- (c) कार्ल लैंडस्टीनर


23. भ्रूण एक विशेष तंतु की सहायता से माँ के रक्त से पोषण प्राप्त करता है, इस तंतु को कहा जाता है।

(a) अंडाशय

(b) नाल (डिंब)

(c) गर्भाशय

(d) गर्भाशय ग्रीवा

Show Answer
Answer :- (b) नाल (डिंब)


24. हेप्टीस क्या है?

(a) कूट प्रतिजन

(b) अपूर्ण प्रतिजन

(c) प्रतिरक्षी

(d) सम प्रतिजन

Show Answer
Answer :- (b) अपूर्ण प्रतिजन


25. निम्न में से किस कशेरूकी में बहि: कंकाल नहीं होता?

(a) एम्फिबिया (उभयचर)

(b) मैमेलिया (स्तनी – वर्ग)

(c) एबीज (पक्षी–वर्ग)

(d) कॉन्ड्रिक्थीज

SCIENCE PRA

Show Answer
Answer :- (a) एम्फिबिया (उभयचर)


26. एक बल 2i+3j+6k द्वारा प्रदर्शित होता, इस बल का परिमाण क्या है ?

(a) 5 मात्रक

(b) 7 मात्रक

(c) 9 मात्रक

(d) 11 मात्रक

Show Answer
Answer :- (b) 7 मात्रक


27. निम्न में से अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell) द्वारा आविष्कार किसका किया गया था ?

(a) टेलीफोन 

(b) बल्ब

(c) रडार

(d) रेल इंजन

Show Answer
Answer :- (a) टेलीफोन 


28. उत्प्लावकता (Buoyancy) सिद्धान्त के आधार पर जहाज पानी में तैरते हैं। सर्वप्रथम इस सिद्धान्त की पहचान करने का श्रेय किस वैज्ञानिक को दिया जाता है ?

(a) नील्स बोर

(b) केप्लर

(c) आर्कमिडीज

(d) केन रदरफोर्ड

Show Answer
Answer :- (c) आर्कमिडीज


29. 50 kg द्रव्यमान का एक लड़का 44 सीढ़ियाँ 10 सेकेण्ड में चढ़ता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊँचाई 15 सेमी. है तो उसकी शक्ति ज्ञात कीजिए दिया गया है? g = 10ms 2

(a) 337.5ms

(b) 387.5 W

(c) 330 J

(d) 330W

Show Answer
Answer :- (d) 330W


railway group d science book in hindi pdf

30. पॉवर ट्रांसफार्मर की कार्यप्रणाली का सिद्धान्त…………..पर आधारित है?

(a) हुक का नियम

(b) न्यूटन का नियम

(c) आइंस्टीन का सिद्धान्त

(d) फैराडे का नियम

Show Answer
Answer :- (d) फैराडे का नियम


31. वेग x से युक्त समतल सतह पर प्रकाश तरंग आपतित होती है तो परावर्तन के बाद वेग कितना हो जाता है?

(a) x

(b) 2x

(c) x/4

(d) x/2

Show Answer
Answer :- (b) 2x


32. पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण 9.8m/s2 है। पृथ्वी की सतह से उसकी त्रिज्या की 9/10 ऊँचाई पर त्वरण का मान लगभग क्या होगा?

(a) 4m/s

(b) 8.9m/s

(c) 4.5m/s

(d) 8.1m/s

Show Answer
Answer :- (d) 8.1m/s


33. एक माइक्रोन किसके बराबर होता है?

(a) 100 मिमी

(b) 1000 मिमी

(c) 0.01 मिमी

(d) 0.001 मिमी

Show Answer
Answer :- (d) 0.001 मिमी


34. यदि एक कण का वेग अपने आरंभिक मान का एक-तिहाई कर दिया जाता है तो कण की गतिज ऊर्जा हो जाएगी।

(a) 9 गुनी

(b) गुनी

(c) 3 गुनी

(d) गुनी

Show Answer
Answer :- (b) गुनी


35. घूमते हुए टेबुल पर अपनी हाथ को बाहर की ओर फैलाये बैठा एक खिलाड़ी, अचानक अपने हाथ नीचे कर लेता है तब

(a) कोणीय वेग कम होता है।

(b) जड़त्व आघूर्ण कम होता है

(c) कोणीय वेग स्थिर रहता है।

(d) कोणीय संवेग बढ़ता है

Show Answer
Answer :- (b) जड़त्व आघूर्ण कम होता है


36. ध्वनि तरंग किस चाल से यात्रा करती है?

(a) 1.1 मील/सेकेण्ड

(b) 550 यार्ड/सेकेण्ड

(c) 1100 फुट/सेकेण्ड

(d) 1100 मील/सेकेण्ड

Show Answer
Answer :- (c) 1100 फुट/सेकेण्ड


37. निम्नलिखित में से कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरण प्रदूषण उत्पन्न करता है?

(a) पॉवर एल्कोहॉल

(b) हाइड्रोजन

(c) पेट्रोसेल-प्रभाजी आवसन

(d) संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG)

Show Answer
Answer :- (b) हाइड्रोजन


38. रेफ्रिजरेटर निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर काम करता है ?

(a) ओस्मोसिस

(b) केन्द्रापसारण

(c) फैलाव

(d) वाष्पीकरण

Show Answer
Answer :- (d) वाष्पीकरण


39. परमाणु के नाभिक में…….. ..होते हैं?

(a) न्यूट्रॉन

(b) इलेक्ट्रॉन

(c) प्रोटोन

(d) प्रोटोन और न्यूट्रॉन

Show Answer
Answer :- (d) प्रोटोन और न्यूट्रॉन


40. पिचब्लेंड (Pitchblende) किससे संबंधित है ?

(a) रेडियम

(b) यूरेनियम

(c) थोरियम

(d) प्लूटोनियम

Show Answer
Answer :- (b) यूरेनियम


41. सबसे बड़ी ऑर्बिट में………….में इलेक्ट्रान की संख्या एक समान होती है?

(a) Ar, K

(b) O, F

(c) H, He

(d) As, Bi

Show Answer
Answer :- (d) As, Bi


42. अम्ल वर्षा किस पर्यावरण प्रदूषण से बनती है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन

(b) कार्बन मोनोऑक्साइड व कार्बन

(c) ओजोन व कार्बन डाइऑक्साइड

(d) नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड

Show Answer
Answer :- (d) नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड


43. ऑक्सीजन का परमाणु भार 16 है। ऑक्सीजन का विद्युत रासायनिक तुल्यांक होगा

(a) 61.03 × 10-3 ग्राम / कूलॉम

(b) 8.29 × 106  ग्राम / कूलॉम

(c) 8.27 x 107 ग्राम / कूलॉम

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (d) इनमें से कोई नहीं


44. किसके निर्धारण में किसी तत्व की परमाणु संख्या सहायता नहीं करती?

(a) नाभिक में विद्यमान न्यूट्रॉनों की संख्या

(b) नाभिक में विद्यमान प्रोटॉनों की संख्या

(c) नाभिक के आसपास विद्यमान इलेक्ट्रॉनों की संख्या

(d) तत्व की कर्षणशक्ति (valency)

Show Answer
Answer :- (d) तत्व की कर्षणशक्ति (valency)


Railway Group D General Science Questions

45………………मानव में अमोनिया (जो जहरीला है) को यूरिया में बदल देता है ?

(a) किडनी

(b) लीवर

(c) अग्न्याशय

(d) बड़ी आँत

Show Answer
Answer :- (b) लीवर


46. निम्नलिखित में से कौन-सा मनुष्य का विषाणु जनित (वायरस) रोग नहीं है ?

(a) इन्फ्लूएंजा

(b) डेंगू

(c) एड्स

(d) रिंडरपेस्ट

Show Answer
Answer :- (d) रिंडरपेस्ट


47. DVD का पूरा नाम क्या है ?

(a) गतिशील वाष्पशील डिस्क

(b) गतिशील आभासी डिस्क

(c) डिजिटल बहुमुखी डिस्क

(d) डिजिटल दृश्य डिस्क

Show Answer
Answer :- (c) डिजिटल बहुमुखी डिस्क


48. श्वसन कैसी प्रक्रिया मानी जाती है?

(a) संश्लेषणात्मक प्रक्रिया

(b) अपचयी प्रक्रिया

(c) आरोही प्रक्रिया

(d) तनुकरण प्रक्रिया

Show Answer
Answer :- (b) अपचयी प्रक्रिया


49. निम्न में से कौन सी बिमारी वायरस से फैलता है?

(a) इंफ्लुएंजा 

(b) डिफ्थीरिया

(c) टायफाइड

(d) कॉलरा

Show Answer
Answer :- (a) इंफ्लुएंजा 


50. कोशिका के चार अवयवों में, उस कोशिका को पहचानिए जो पौधे की कोशिकाओं में पाया जाता है, किन्तु जानवर की कोशिकाओं में नहीं।

(a) कोशिका द्रव्य

(b) कोशिका कला

(c) नाभिक

(d) लवक

Show Answer
Answer :- (d) लवक


group d science mcq questions and answers :-

यहाँ  पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती  बोर्ड परीक्षा के लिए ” भौतिक विज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। 

SN RAILWAY GROUP D PHYSICS MODEL SET
1. RRB PHYSICS MODEL SET – 1
2. RRB PHYSICS MODEL SET – 2
3. RRB PHYSICS MODEL SET – 3
4. RRB PHYSICS MODEL SET – 4
5. RRB PHYSICS MODEL SET – 5

science group d question answer :-

SN RRB GROUP PRACTICE SET SCIENCE
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *