Bihar SI Question Answer :- दोस्तों यहां पर Bihar SI PT Exam 2023 के लिए 100 प्रशन का Bihar SI Model Practice Set 2023 दिया गया है। यदि आप भी BPSSC– Bihar Sub Inspector PT Exam की तैयारी कर रहे हैं, तो इन दिए गए 100 Question का Bihar Daroga Important Objective Question Answer को अवश्य पढ़ें। जो बिहार दरोगा परीक्षा 2023 के लिए महत्वपूर्ण है- Bihar SI Question Answer 2023
bihar si practice set in hindi
1. राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2020-21 में पहला स्थान किस राज्य को प्राप्त हुआ है?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) असम
2. किस शहर को भारत का पहला “ Water Plus City” घोषित किया गया है?
(A) पूरी
(B) इंदौर
(C) भुवनेश्वर
(D) लखनऊ
3. हाल के दिनों के चर्चा में रहा कार्बी आदिवासी समूह का संबंध किस राज्य से है?
(A) पंजाब
(B) मेघालय
(C) मणिपुर
(D) असम
4. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य / केन्द्रशाषित प्रदेश में केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की है ?
(A) लद्दाख
(B) पुडुचेरी
(C) गुजरात
(D) तेलंगाना
5. किस दर्रा पर विश्व की सबसे ऊँची मोटर योग्य सड़क बनाने की घोषणा की गई है?
(A) रोहतांग दर्रा
(B) जलेप्ला दर्रा
(C) माना दर्रा
(D) उमलिंग ला दर्रा
6. विश्व हिम तेंदुआ दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 12 सितम्बर
(B) 23 अक्टूबर
(C) 14 नवम्बर
(D) 26 दिसम्बर
7. भारत के पहले सहकारिता मंत्री बनने का अवसर किसे प्राप्त हुआ?
(A) गिरिराज सिंह
(B) धमेन्द्र प्रधान
(C) अमित शाह
(D) सर्वानन्द सोनेवाल
8. लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) आनन्द कुमार
(C) साइरस पूनावाला
(D) B + C दोनों
9. वर्ष 2021 में कलरव पक्षी महोत्सव का आयोजन बिहार के किस शहर में किया गया है?
(A) जमुई
(B) दरभंगा
(C) बेगुसराय
(D) राजगीर
10 अक्टूबर 2021 में आए “जवाद” तूफान का नामाकरण किस देश ने किया है?
(A) कतर
(B) सऊदी अरब
(C) पाकिस्तान
(D) ओमान
बिहार दरोगा क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ
11. पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग विकसित करने के लिए किस देश के साथ भारत ने समझौता किया है?
(A) जापान
(B) नेपाल
(C) फ्रांस
(D) भूटान
12. संसद टीवी के पहले CEO कौन बने है?
(A) अमिताभ कांत
(B) सौरभ गर्ग
(C) रवि सिन्हा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. हाल ही में फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हुआ, उन्हें किस वर्ष दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया था?
(A) 1989
(B) 1994
(C) 1999
(D) 2001
14. EOS-03 उपग्रह को किस प्रक्षेपण यान द्वारा छोड़ा गया था?
(A) PSLV-C50
(B) GSLV-F9
(C) PSLV-C51
(D) GSLV – F10
15. टोक्यो ओलंपिक – 2020 में भारत के लिए पहला पदक किसने जीता था?
(A) नीरज चोपड़ा
(B) बजरंग पुनिया
(C) मीराबाई चानू
(D) पी. वी. सिंधु
16. वर्ष 2021 के लिए शांति का नोबेल हेतु किसे चुना गया है?
(A) बेंजामिन लिस्ट
(B) मारिया रेसा
(C) दिमित्री मुराटोव
(D) B+ C दोनों
17. 93वें ऑस्कर अवार्ड 2021 में किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म हेतु चुना गया है?
(A) नोमैडलैंड
(B) क्लो इनाओं
(C) पैरासाइट
(D) द क्राउन
18. वैश्विक शांति सूचकांक 2021 में भारत का स्थान क्या है?
(A) 112
(B) 120
(C) 135
(D) 142
19. विश्व पर्यटन दिवस 2021 का विषय है-
(A) Tourism and Nature
(B) Tourism for Tourist
(C) Tourism for inclusive growth
(D) Tourism for peace
20. केन्द्र सरकार द्वारा भारत को ऊर्जा स्वतंत्र बनाने का लक्ष्य कब तक रखा गया है?
(A) 2025
(B) 2030
(C) 2047
(D) 2051
Bihar SI PT Exam Question answer
21. टाईम पत्रिका में विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में कितने भारतीयों को शामिल किया है?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 7
22. निम्नलिखित राज्यों एवं उनके राज्यपालों का कौन-सा मिलान सही नहीं है?
राज्य राज्यपाल
(A) मिजोरम डॉ. कंभमपति हरिबाबू
(B) हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय
(C) झारखण्ड रमेश बैस
(D) गोवा श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल
23. आत्मनिर्भर कृषि योजना का संबंध किस राज्य से है?
(A) असम
(B) उत्तर प्रदेश
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) कर्नाटक
24. किस मंत्रालय द्वारा सुजलम अभियान की शुरूआत की गई है?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) जल शक्ति मंत्रालय
(C) पर्यावरण मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय
25. The fractured Himalaya: India, Tibet China 1949-62 पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) निरूपमा राव
(B) सलमान रुश्दी
(C) रमेश जयराम
(D) प्रो. विवेक लामा
26. यू. एस. ओपन 2021 पुरुष एकल विजेता कौन है?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) डेनियल मेदवेदेव
(C) मेरेयो बेरेटिनी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
27. गोल्डेन के पास 50 पैसे, 1 रूपये तथा 5 रूपये के सिक्कों की संख्या क्रमशः 2: 3:5 के अनुपात में है तथा उनके पास कुल रकम 116 रूपये है। बताएँ कि गोल्डेन के पास 50 पैसों के सिक्कों की संख्या कितनी है ?
(A) 4
(B) 8
(C) 12
(D) 14
28. एक व्यक्ति 3 किमी. प्रति घंटे की गति से चलता है वह आधे रास्ते पहुँचने के बाद अपनी गति को दोगुनी कर देता है। वह 5 घंटे तक चलता है तो उसके द्वारा तय की गई कुल दूरी ज्ञात करें।
(A) 12 किमी.
(B) 15 किमी.
(C) 20 किमी.
(D) 24 किमी.
29. एक आयत का क्षेत्रफल 2x 2 + 3x + 1 है और उसकी लम्बाई 2x + 1 है, तो उसकी चौड़ाई ज्ञात करें।
(A) x + 1
(B) x – 1
(C) x + 2
(D) 2x + 1
30. यदि sin x + cosx = √2sinx तो tan x का मान ज्ञात करें।
(A) 1
(B) √2 + 1
(C) √2 – 1
(D) 2
Bihar SI PT Exam Question answer
31. कुल्लू घाटी किसके मध्य स्थित है?
(A) लद्दाख और पीर पंजाल
(B) धौलाधर और पीर पंजाल
(C) लद्दाख और धौलाधर
(D) शिवालिक और मध्य हिमालय
32. ऊष्मा किस प्रक्रिया से सर्वाधिक तीव्र गति से स्थानान्तरित होती है?
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) इनमें से कोई नहीं
33. कपास के उत्पादन के लिए सबसे प्रयुक्त मिट्टी कौन-सी मानी जाती है?
(A) दोमट मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) लेटेराइट मिट्टी
34. दिए गए विकल्पों में कौन-सा राज्य नर्मदा नदी घाटी का भाग नहीं है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) मध्यप्रदेश
(D) राजस्थान
35. सुन्दरवन के जंगलों को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) टुंड्रा
(B) मैंग्रोव
(C) पर्णपाती जंगल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. दिए गए विकल्पों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
I. स्वर्ण क्रान्ति – फल उत्पादन
II. नीली क्रान्ति उर्वरक उत्पादन
III. पीली क्रान्ति – अंडा उत्पादन
(A) I
(B) II
(C) I और II
(D) I और III
37. दिए गए विकल्पों में कॉफी उत्पादक क्षेत्रों में से कौन-सा क्षेत्र कर्नाटक राज्य में नहीं है?
(A) पुलनेज
(B) चिकमगलूर
(C) बाबा बुदनगिरि
(D) कूर्ग
38. भरमौर जनजातीय क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) असम
(C) उत्तराखंड
(D) कर्नाटक
39. विश्व में सर्वाधिक यूरेनियम का उत्पादन कौन-सा देश करता है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) भारत
(C) कजाकिस्तान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. भारत में कृषि को प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है?
(A) आर्द्रता
(B) वृष्टि
(C) तापमान
(D) हवा
bihar si mains question paper pdf
41. पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने हेतु पर्यावरण संरक्षण अधिनियम को कब पारित किया गया था?
(A) 1960
(B) 1972
(C) 1980
(D) 1986
42. निम्नलिखित विकल्पों में किसका मिलान सही नहीं है?
(A) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम
(B) घाना पक्षी विहार राजस्थान
(C) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश
(D) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़
43. निम्न में से कौन जैव विविधता का सबसे महत्वपूर्ण घटक है?
(A) भोजन
(B) पारिस्थितिकी तंत्र
(D) सभी
(C) उद्योग
44. रामसर सम्मेलन संबंधित है-
(A) वनों से
(B) शुष्क भूमि से
(C) आर्द्रभूमि से
(D) पर्यावरण प्रदूषण से
45. दिए गए विकल्पों में कौन वैश्विक तापन के लिए उत्तरदायी नहीं है?
(A) आर्गन
(B) जलवाष्प
(C) मिथेन
(D) (A) (B) दोनों
46. यदि किसी वस्तु की माँग की ऋणात्मक आय लोच है और धनात्मक मूल्य लोच है तो ये वस्तुएँ किस प्रकार की है-
(A) साधारण वस्तु
(B) बढ़िया वस्तु
(C) निम्न स्तरीय वस्तु
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
47. किसी देश की राष्ट्रीय आय का निर्धारण करने के लिये निम्न में से कौन-सी पद्धति प्रयोग में नहीं लायी जाती है?
(A) निवेश पद्धति
(B) उत्पादन पद्धति
(C) आगत पद्धति
(D) आय पद्धति
48. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1956
(B) 1964
(C) 1982
(D) 1992
49. निम्नलिखित में से किस संस्था के द्वारा भारतीय आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट को जारी किया जाता है?
(A) भारतीय रिजर्व
(B) वित्त मंत्रालय
(C) नीति आयोग बैंक
(D) वाणिज्य मंत्रालय
50. दिये गये विकल्पो में किस पंचवर्षीय योजना की अवधि चार वर्ष की थी?
(A) तीसरी
(B) चौथी
(C) पाँचवीं
(D) सातवीं
bihar si mains question paper 2022 pdf download
51. निम्न में से कौन-सा विद्युत अचुम्बकीय है?
(A) निकेल
(B) कोबाल्ट
(C) जस्ता
(D) ताँबा
52. किसी लटके हुए कालीन को जब छड़ी से पीटा जाता है तो धूल के कण उससे बाहर निकल जाते हैं-
(A) जड़त्व के कारण
(B) पृष्ठीय भार के कारण
(C) छड़ी की गति के कारण
(D) धूल के कणों में श्यानता के कारण
53. सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक का मान होता है-
(A) 6.67 x 10-15 Nm2/kg2
(B) 6.67 x 10-11 m2/kg2
(C) 6.67 x 10-12 N2/kgh2
(D) 6.67 x 10-11 Nm2/kg2
54. सर्वाधिक प्रत्यास्था वाला पदार्थ निम्नलिखित में से है –
(A) लोहा
(B) हीरा
(C) स्प्रिंग
(D) क्वार्टज
55. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कितना तीव्रता (डेसीबल) से अधिक की ध्वनि मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती है?
(A) 45 db
(B) 60 db
(C) 75 db
(D) 80 db
56. विशिष्ट उष्मा (Specific Heat) के संबंध में निम्न में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(A) विशिष्ट उष्मा पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर नहीं करती है।
(B) किसी पदार्थ के विभिन्न द्रव्यमानों की विशिष्ट उष्मा समान होता है।
(C) इसका मात्रक जूल/किग्रा/K होता है।
(D) इसका मात्रक किलो कैलोरी/किग्रा °C होता है।
57. निम्नलिखित में से कौन एरोसॉल (Aerosol) का उदाहरण नहीं है?
(A) धुंध (Haze)
(B) कोहरा
(C) बादल
(D) जल में तेल
58. एल्काइन का सामान्य सूत्र है-
(A) CnH2
(B) CnH2n + 2
(C) CnH2n +1
(D) CnH2n – 2
59. सोडियम के एक परमाणु में कोर इलेक्ट्रॉन की संख्या है-
(A) 2
(B) 8
(C) 10
(D) 1
60. आधुनिक आवर्त सारणी में वर्ग तथा आवर्त की संख्या क्रमशः कितना है?
(A) 7 तथा 18
(B) 9 तथा 18
(C) 18 तथा 7
(D) 18 तथा 9
bihar si previous year question 2022
61. निम्नलिखित में से कौन हाइड्रा अम्ल (Hydra Acid) के उदाहरण है?
(A) H2SO4
(B) HNO3
(C) HCl
(D) H3PO4
62. लाल सिन्दूर या रेड लेड का रासायनिक सूत्र है-
(A) PbO
(B) PbS
(C) Pb3O4
(D) 2PbCO3.Pb(OH)2
63. बॉयल, चार्ल्स एवं अवोगाद्रो द्वारा प्रतिपादित गैसीय नियमों का संयुक्त रूप क्या कहलाता है?
(A) ग्राहम का विसरण नियम
(B) मिश्रित गैस नियम
(C) आदर्श गैस नियम
(D) के० लुसैक नियम
64. जीवाणु विज्ञान का जनक किन्हें माना जाता है?
(A) लुई पाश्चर
(B) एडवर्ड जेनर
(C) ल्यूवेन हॉक
(D) पॉल बर्ग
65. एकबीज पत्ती पादपों के लिलिएसी कुल में शामिल पादप निम्न में से है –
(A) प्याज
(B) केला
(C) खजूर
(D) इनमें से सभी
66. निम्नलिखित में से कौन सा जीव मोलस्का संघ के अंतर्गत नहीं आता है?
(A) सीप
(B) घोंघा
(C) ऑक्टोपस
(D) केंचुआ
67. माइटोकान्ड्रिया का रासायनिक संघटन में निम्नलिखित में से किसकी मात्रा सर्वाधिक होती है?
(A) प्रोटीन
(B) DNA
(C) RNA
(D) फास्फोलिपिड
68. प्लाज्मा (Plasma) के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) यह रक्त का तरल मैट्रिक्स है।
(B) यह रंगहीन होता है।
(C) इसमें रक्त कणिकाएं होती है।
(D) इसमें फाइब्रिनोजेन प्रोटीन पायी जाती है।
69. हेपेटाइटिस B एक संचारी रोग है जो मुख्य रूप से किस अंग को संक्रमित करता है?
(A) हृदय
(B) यकृत
(C) मस्तिष्क
(D) फेफड़ा
70. निम्नलिखित में से कौन सा मस्तिष्क का मुख्य सोचने वाला भाग है?
(A) पश्च मस्तिष्क
(B) प्रमस्तिष्क
(C) मध्य मस्तिष्क
(D) सेरिबैलम
bihar si prelims previous year question paper
71. संविधान सभा द्वारा भारत को एक संविधान देने का प्रस्ताव कब पारित किया गया?
(A) मार्च 1946 ई०
(B) फरवरी 1947 ई०
(C) जनवरी 1947 ई०
(D) जुलाई 1946 ई०
72. संविधान सभा के प्रारूप समिति में कुल कितने सदस्य थे?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 15
73. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की संकल्पना किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) ब्रिटेन
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) रूस
74. उच्चतम न्यायालय का अभिलेख न्यायालय का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
(A) अनुच्छेद 129
(B) अनुच्छेद 215
(C) अनुच्छेद 124
(D) अनुच्छेद 214
75. भारतीय संघ के पदाधिकारियों को मिलने वाले वेतन, भत्ते तथा पेंशन आदि का उल्लेख संविधान के किस अनुसूची में किया गया है?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) सातवां
76. ‘राजभाषा’ का उल्लेख संविधान के किस भाग में किया गया है?
(A) भाग 15
(B) भाग 17
(C) भाग 18
(D) भाग 20
77. संविधान की प्रस्तावना में निम्न में से क्या उल्लेखित नहीं है?
(A) धार्मिक न्याय
(B) आर्थिक न्याय
(C) सामाजिक न्याय
(D) राजनीतिक न्याय
78. संविधान के किस संशोधन द्वारा ‘सहकारी समितियां’ शब्द जोड़ा गया है?
(A) 42 वां संशोधन अधिनियम 1976
(B) 44 वां संशोधन अधिनियम 1978
(C) 73 वां संशोधन अधिनियम 1993
(D) 97 वां संशोधन अधिनियम 2011
79. संविधान के विषय सूचियों में दिये गये विषयों के अतिरिक्त विषयों पर कानून कौन बना सकता है?
(A) संसद
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) क्षेत्रीय परिषद
(D) राष्ट्रपति
80. निम्नलिखित में से किस की संस्तुति पर भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य को शामिल किया गया?
(A) स्वर्ण सिंह समिति
(B) बलवंत राय मेहता समिति
(C) जे०एस० वर्मा समिति
(D) अशोक मेहता समिति
bihar si mains previous year question paper pdf in hindi
81. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग कैसी प्रक्रिया है?
(A) न्यायिक प्रक्रिया
(B) विधायी प्रक्रिया
(C) कार्यपालिका प्रक्रिया
(D) अर्थ न्यायिक प्रक्रिया
82. पंचायत चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?
(A) उच्च न्यायालय
(B) राज्य सरकार
(C) चुनाव आयोग
(D) केन्द्र सरकार
83. कुरू (महाजनपद) की राजधानी कहां थी?
(A) कौशांबी
(B) श्रावस्ती
(C) इन्द्रप्रस्थ
(D) अहिच्छत्र
84. भगवान बुद्ध के गृहत्याग का प्रतीक है।
(A) घोड़ा
(B) स्तूप
(C) कमल
(D) सांड
85. गहड़वाल वंश का संस्थापक कौन था?
(A) लक्ष्मीधर
(B) गोविन्दचन्द्र
(C) चन्द्रदेव
(D) जयचन्द
86. दीवान-ए-खैरात, निम्न में से किस शासक से संबंधित है?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) बलवन
(D) फिरोजशाह तुगलक
87. ‘वातापिकोड’ की उपाधि किसने धारण किया था?
(A) पुलकेशिन प्रथम
(B) पुलकेशिन द्वितीय
(C) नरसिंह वर्मण
(D) कीर्ति वर्मण
88. खतोली का युद्ध कब हुआ था?
(A) 1504 ईο
(B) 1505 ई०
(C) 1518 ई०
(D) 1576 ई०
89. कुव्वत -उल-इस्लाम मस्जिद कहां है?
(A) अजमेर
(B) दिल्ली
(C) जयपुर
(D) लाहौर
90. सिन्धु काल में ‘सीसा’ निम्नलिखित में से कहां से आयात किया जाता था?
(A) अफगानिस्तान
(B) सौराष्ट्र
(C) ओमान
(D) ईरान
bihar daroga previous year question book
91. इकाई लंबाई से गुजरने वाले तरंगों की संख्या को कहते हैं—
(A) आवृत्ति
(B) तरंगदैर्ध्य
(C) तरंग – संख्या
(D) तरंग का वेग
92. आधुनिक विश्व का प्रथम राजनीतिक चिंतक किन्हें माना जाता है?
(A) राजा राम मोहन राय
(B) मैकियावेली
(C) दांते
(D) मार्टिन लूथर
93. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे?
(A) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) डा० एम०ए० अंसारी
(D) बदरुद्दीन तैय्यबजी
94. पूना सार्वजनिक सभा के संस्थापक निम्न में से कौन थे?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) देवेन्द्र नाथ ठाकुर
(C) एम०जी० रानाडे
(D) वी०डी० सावरकर
95. ‘इनाम कमीशन की स्थापना किस गवर्नर जनरल के समय हुआ था?
(A) लॉर्ड वेलेजली
(B) लार्ड कार्नवालिस
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड डलहॉजी
96. निम्नलिखित में से कौन एशिया और अफ्रीका का जंक्शन कहलाता है?
(A) लीविया
(B) मोरक्को
(C) अल्जीरिया
(D) मिश्र
97. नेहरू कप निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(A) हॉकी
(B) बास्केटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) पोलो
98. डा० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम को भारत रत्न से कब सम्मानित किया गया?
(A) 1997
(B) 1999
(C) 2001
(D) 2014
99. प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान निम्नलिखित में से किस राज्य में है?
(A) दिल्ली
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) तेलंगाना
100. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 14 दिसम्बर
(B) 20 नवम्बर
(C) 16 सितम्बर
(D) 27 सितम्बर
Bihar SI Question Answer 2023 :- नमस्कार दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar SI Objective Question दिया गया है। जो इस साल की Bihar Daroga की परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे। तो यदि आप भी इस बार Bihar si Ka Question Answer की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए Bihar SI PT model Practice Set 2023 को अवश्य पढ़ेंl Bihar Daroga Question Answer 2023
Bihar SI Practice Set In Hindi 2023 | ||
1. | Bihar SI Practice Set—1 | Click Here |
2. | Bihar SI Practice Set—2 | Click Here |
3. | Bihar SI Practice Set—3 | Click Here |
4. | Bihar SI Practice Set—4 | Click Here |
5. | Bihar SI Practice Set—5 | Click Here |
6. | Bihar SI Practice Set—6 | Click Here |
7. | Bihar SI Practice Set—7 | Click Here |
8. | Bihar SI Practice Set—8 | Click Here |
9. | Bihar SI Practice Set—9 | Click Here |
10. | Bihar SI Practice Set—10 | Click Here |
11. | Bihar SI Practice Set—11 | Click Here |
12. | Bihar SI Practice Set—12 | Click Here |
13. | Bihar SI Practice Set—13 | Click Here |
14. | Bihar SI Practice Set—14 | Click Here |
15. | Bihar SI Practice Set—15 | Click Here |
Top 50 Bihar GK Question and answer :- अगर आपको किसी भी बिहार के परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं| जैसे – BPSC | BSSC CGL | BIHAR DAROGA | BIHAR POLICE तो इसके लिए हम यहां पर TOP 50 gk Question को Bihar gk question pdf आपके लिए लेकर आए हैं जिसके बिहार के होने वाले परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। जिसमें हम Bihar special question से संबंधित संपूर्ण सामान्य ज्ञान देने का प्रयास किए हैं। bihar special gk pdf | Bihar SI Question Answer | बिहार सामान्य ज्ञान 2022 pdf | बिहार जनरल नॉलेज 2022
Bihar SI Practice Set In Hindi 2023 | ||
1. | Bihar Special Question set—1 | Click Here |
2. | Bihar Special Question set—2 | Click Here |
3. | Bihar Special Question set—3 | Click Here |
4. | Bihar Special Question set—4 | Click Here |
5. | Bihar Special Question set—5 | Click Here |