Bihar Polytecnic Top vvi question answer – दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka Objective Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए Polytecnic Entrance Exam Question Paper pdf का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। Bihar Polytecnic Physics Question Answer
Bihar polytechnic chemistry question
1. एक विलयन में 0.01 M HCI तथा 0.02 M NaCN है। इसकी [H⁺] क्या होगी ? [ Ka = 6.2×10⁻¹⁰/HCN के लिए —
(A) 3.5 x 10¹⁰
(B) 6.2 × 10⁵
(C) 6.2 x 10⁻¹⁹
(D) 3.1 x 10⁻¹⁰
Answer :- (D) 3.1 x 10⁻¹⁰ [/su_spoiler]
2. क्लोरोफार्म जब ऐनिलोन तथा एल्कोहलीय KOH से अभिकृत होता है, तो बनता है—
(A) फेनिल सायनाइड
(B) फेनिल आइसोसाइनाइड
(C) फेनिल सायनेट
(D) फेनिल आइसोसाइनेट
Answer :- (B) फेनिल आइसोसाइनाइड [/su_spoiler]
3. किसी वैद्युत अपदृश्य से होकर विद्युत प्रवाह किसके गमन के कारण होता है ?
(A) इलेक्ट्रॉनों के
(B) आयनों के
(C) प्रोट्रॉनों के
(D) परमाणुओं के
Answer :- (B) आयनों के [/su_spoiler]
4. ऐलकाइन का सामान्य सूत्र है—
(A) CₙH₂ₙ₊₂
(B) CₙH₂ₙ
(C) CₙHₙ
(D) C₂H₂ₙ₋₂
Answer :- (D) C₂H₂ₙ₋₂ [/su_spoiler]
5. किसी परमाणु में समान संख्या में पाए जाने वाले मौलिक कण होते हैं?
(A) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(B) न्यूट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(C) प्रोट्रॉन, इलेक्ट्रेन, न्यूट्रॉन
(D) प्रोट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन
Answer :- (D) प्रोट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन [/su_spoiler]
6. एक विलयन में हाइड्रोजन आयनों का सान्द्रण 0.01 M है। उस विलयन के pH मान की गणना करें—
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer :- (B) 2 [/su_spoiler]
7. निम्नलिखित में से किसमें सबसे ज्यादा कार्बोहाइड्रेट है—
(A) आलु
(B) बंदागोभी
(C) अंडा
(D) मछली
Answer :- (A) आलु [/su_spoiler]
8. N₂ के बंधन निर्माण में संपूर्ण इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 10
Answer :- (C) 6 [/su_spoiler]
9. ¹³₆C में इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉनों की संख्या क्रमश: है—
(A) 6, 6
(B) 6, 7
(C) 7, 6
(D) 7, 7
Answer :- (D) 7, 7 [/su_spoiler]
Bihar Polytecnic top vvi question
10. अभिक्रिया C+O₂ → CO₂ + 384kJ में कार्बन का ऊष्मीय मान है—
(A) 24kJ/g
(B) 32kJ/g
(C) 4608kJ/g
(D) 6144kj / g
Answer :- (B) 32kJ/g [/su_spoiler]
11. निम्नलिखित में से कौन लोहे का अयस्क है ?
(A) क्यूप्राइट
(B) मैग्नेटाइट
(C) क्रायोलाइट
(D) बॉक्साइट
Answer :- (B) मैग्नेटाइट [/su_spoiler]
12. 'प्लास्टर ऑफ पेरिस' जिसके गर्म करने से बनता है, वह है—
(A) जिप्सम
(B) ताँबा
(C) लोहा
(D) सोडियम सल्फेट
Answer :- (A) जिप्सम [/su_spoiler]
13. अपचयन की क्रिया में ऑक्सीजन के अनुपात में क्या होगा ?
(A) वृद्धि होगी
(B) कमी होगी
(C) कोई परिवर्तन नहीं होगा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (B) कमी होगी [/su_spoiler]
14. जब कोई परमाणु एक इलेक्ट्रॉन खोता है, तो आयन बनता है जिस पर आवेश रहता है?
(A) +2
(B) -2
(C) -1
(D) +1
Answer :- (D) +1 [/su_spoiler]
15. मेण्डलीफ के आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है?
(A) परमाणु संरचना
(B) परमाणु द्रव्यमान
(C) परमाणु आयतन
(D) परमाणु घनत्व
Answer :- (B) परमाणु द्रव्यमान [/su_spoiler]
16. हैलोजन की इलेक्ट्रॉन बन्धुता निम्नलिखित क्रम में होती है—
(A) Br> F> CI> l
(B) l > Br> CI> F
(C) F< CI> Br> I
(D) CI> F> Br> T
Answer :- (C) F< CI> Br> I [/su_spoiler]
17. विरंजक चूर्ण है—
(A) तत्त्व
(B) यौगिक
(C) मिश्रण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (C) मिश्रण [/su_spoiler]
18. प्लास्टिक होता है, विद्युत का—
(A) सुचालक
(B) कुचालक
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (B) कुचालक [/su_spoiler]
19. किसी अक्रिय गैस के बाह्यतम शेल में एलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है—
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
Answer :- (C) 8 [/su_spoiler]
Bihar Polytecnic important question
20. ¹⁴₇N और ₇C¹⁴ हैं—
(A) समभारिक
(B) समस्थानिक
(C) समन्यूट्रॉनिक
(D) आइसोस्टर्स
Answer :- (A) समभारिक [/su_spoiler]
21. एक परमाणु की त्रिज्या होती है-
(A) 10⁻⁸cm
(B) 10⁻¹³ cm
(C) 10⁻¹⁰cm
(D) 10⁻¹⁸cm
Answer :- (A) 10⁻⁸cm [/su_spoiler]
22. किसी तत्व के नाभिक में 9 प्रोट्रॉन हैं। इसकी संयोजकता होगी—
(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D) 7
Answer :- (A) 1 [/su_spoiler]
23. रासायनिक समीकरण SnCl₂ + Cl₂ → SnCl₄ में—
(A) SnCl₂ ऑक्सीकारक है
(B) Cl₂ ऑक्सीकारक है
(C) Cl₂ अवकारक है
(D) Cl₂ ऑक्सीकारक तथा अवकारक दोनों है
Answer :- (B) Cl₂ ऑक्सीकारक है [/su_spoiler]
24. निम्नलिखित में कौन-सी अभिक्रिया संभव नहीं है ?
(A) Zn + Cu²⁺ → Cu+Zn²⁺
(B) Fe+ Cu²⁺ → Cu+Fe²⁺
(C) Cu²⁺ +2Ag→ Cu+2Ag⁺
(D) Zn+2Ag⁺→ Zn²⁺ +2Ag
Answer :- (D) Zn+2Ag⁺→ Zn²⁺ +2Ag [/su_spoiler]
25. कैल्सियम कार्बोनेट (CaCO₃) में कार्बन की प्रतिशत मात्रा है?
(A) 40
(B) 48
(C) 6
(D) 12
Answer :- (D) 12 [/su_spoiler]
26. H₂SO₄ का आणविक द्रव्यमान 98 amu है। H₂SO₄ के एक अणु का द्रव्यमान ग्राम में होगा—
(A) 162.17×10⁻²⁴
(B) 162.7x10⁻²²
(C) 162.7×10⁻²³
(D) 162.7×10⁻²¹
Answer :- (A) 162.17×10⁻²⁴ [/su_spoiler]
27. NH₃ गैस के 12.044 x 10²³ अणुओं में मोलों की संख्या होगी—
(A) 2 मोल
(B) 4 मोल
(C) मोल
(D) ½ मोल
Answer :- (A) 2 मोल [/su_spoiler]
28. दो परमाणुओं के बीच बने बंधन के फलस्वरूप प्राप्त ऊर्जा को कहा जाता है?
(A) आबंध ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) गतिज ऊर्जा
(D) कोई नहीं
Answer :- (A) आबंध ऊर्जा [/su_spoiler]
29. अयस्क से चुंबकीय अशुद्धियों को दूर करने के लिए जो विधि प्रयुक्त होती है वह है—
(A) हाथ से चुनने की विधि
(B) गुरुत्व पृथक्करण विधि
(C) फेन-प्लवन विधि
(D) चुम्बकीय पृथक्करण विधि
Answer :- (D) चुम्बकीय पृथक्करण विधि [/su_spoiler]
Bihar Polytecnic Chemistry Question Paper
30. बायोगैस का उत्पादन होता है—
(A) लकड़ी से
(B) कोयला से
(C) गोबर से
(D) अल्कोहल से
Answer :- (C) गोबर से [/su_spoiler]
Bihar Polytecnic Chemistry Question Paper pdf - दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को Polytecnic Entrance Exam Question Paper प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा।
Bihar Polytecnic Physics practice set in hindi
Bihar Polytecnic Top vvi question answer | Polytecnic Chemistry Question in hindi | polytecnic chemistry model set : | Bihar Polytechnic Chemistry objective question | Bihar Polytechnic Chemistry model paper pdf | Polytecnic Chemistry Question Answer 2022 | chemistry question answer for polytecnic exam 2022 | polytecnic chemistry previous question answer | Bihar Polytechnic Chemistry question in hindi | Polytecnic Chemistry Question Paper | Polytecnic Chemistry Practice set | bihar polytecnic question | Bihar Polytecnic lateral entery question paper | bihar polytecnic previous year question paper | Bihar Polytecnic important question|