Bihar Polytechnic previous year question
Bihar Polytecnic Previous Question

Bihar Polytecnic 2005 Previous Question | Bihar Polytechnic previous year question | Bihar Polytecnic 2005 previous paper pdf

Bihar Polytecnic 2005 Previous Question :- दोस्तों यहां पर हमने Bihar Polytecnic Entrance Exam 2005 का Previous Practice Set लेकर आया हूँ ये Previous practice set बिहार पॉलीटेक्निक Entrance Exam 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो अगर आप भी इस बार पॉलीटेक्निक का परीक्षा देने वाले है तो 2005 का ये प्रैक्टिस सेट जुरूर पढ़ेBihar Polytecnic Previous set 2005 पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहेBihar polytechnic previous year question

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 


Bihar Polytecnic Previous year question 

1. दो पिण्ड जिनके द्रव्यमान m₁ = 50 किग्रा तथा m₂ = 150 किग्रा हैं। एक हल्की डोरी द्वारा बंधे हैं तथा एक घर्षण रहित क्षैतिज तल पर रखें हैं जब m₁ को बल F द्वारा खींचते हैं तो दोनों पिण्डो में 5 मी/से का त्वरण उत्पन्न हो जाता है तो F का मान है :

(a) 1000 न्यूटन

(b) 500 न्यूटन

(c) 1200 न्यूटन

(d) 800 न्यूटन

Show Answer
Answer :- (a) 1000 न्यूटन


2. पृथ्वी पर एक सरल लोलक का आवर्तकाल 2 सेकण्ड है। यदि इस सरल लोलक को चन्द्रमा पर ले जाए तो आवर्तकाल का मान होगा? (चन्द्रमा पर गुरुत्वीय त्वरण पृथ्वी की अपेक्षा गुना है) :

(a) 3 सेकण्ड

(b) 4.9 सेकण्ड

(c) 3.5 सेकण्ड

(d) 8 सेकण्ड

Show Answer
Answer :- (b) 4.9 सेकण्ड


3. एक कम्पित वस्तु 1 सेकण्ड में 240 कम्पन्न करती है। वायु में ध्वनि की चाल 320 मी/से है। कम्पित वस्तु के द्वारा किए गए 15 कम्पन्नों में वायु में ध्वनि कितनी दूर जाएगी ?

(a) 320 मीटर

(b) 10 मीटर

(c) 40 मीटर

(d) 20 मीटर

Show Answer
Answer :- (d) 20 मीटर 


4. एक रिएक्टर में U-235 नाभिक के विखण्डन से 3.2 x 10⁻¹¹ जूल ऊर्जा उत्पन्न होती है। प्रतिदिन 5 मेगावाट की दर से ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए विखण्डनों की संख्या होगी :

(b) 1.35 x 10²⁰

(a) 1.35 x 10²²

(c) 1.35 x 10¹⁹

(d) 1.35 x 10¹⁷

Show Answer
Answer :- (b) 1.35 x 10²⁰


5. किसी संयन्त्र का शक्ति स्तर 1 वाट है। प्रति सेकण्ड विखण्डित होने वाले यूरेनियम नाभिकों की संख्या होगी:

(a) 3.125 x 10¹⁰

(b) 3.125 x 10⁹

(c) 3.125 x 10⁷

(d) 3.125 x 10⁵

Show Answer
Answer :- (a) 3.125 x 10¹⁰


6. यदि दो प्रोटॉनों, दो न्यूट्रॉनों तथा एक प्रोटॉन व न्यूट्रॉन के बीच नाभिकीय बल को F, करते हैं, तो : Fpp, Fan व Fpm से प्रदर्शित—

(a) Fpp = Fpn = Fnn

(b) Fpp = Fpn ≠ Fnn

(c) Fpp = Fnn ≠ Fpn

(d) Fpp ≠ Fpn ≠ Fan·············

Show Answer
Answer :- (a) Fpp = Fpn = Fnn


7. एक छोटी लोहे की गेंद क्षैतिज विद्युत चुम्बकीय ध्रुवों के मध्य रखकर छोड़ दी जाती है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य होगा ?

(a) यह नीचे गिर जाएगी

(b) यह किसी एक ध्रुव की ओर आकर्षित हो जाएगी

(c) यह केन्द्र पर रहेगी

(d) यह दोनों ध्रुवों के मध्य दोलन करने लगेगी

Show Answer
Answer :- (d) यह दोनों ध्रुवों के मध्य दोलन करने लगेगी


8. 100 फेरों वाली कुण्डली में से गुजरने वाला फ्लक्स 0.1 सेकण्ड में 0.1 वेबर हो जाता है। प्रेरित विद्युत वाहक बल का मान है :

(a) 200 वोल्ट

(b) 100 वोल्ट

(c) 150 वोल्ट

(d) 300 वोल्ट

Show Answer
Answer :- (b) 100 वोल्ट


9. दो चालक श्रेणी क्रम में जोड़े जाते हैं तो इनका तुल्य प्रतिरोध 25Ω है परन्तु उन्हें समान्तर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध 45Ω है। चालकों के प्रतिरोध होंगे:

(a) 17Ω,8Ω

(b) 9Ω, 16Ω

(c) 15Ω, 10Ω

(d) 20Ω, 5Ω

Show Answer
Answer :- (d) 20Ω, 5Ω


Bihar Polytecnic Previous Questionn Answer

10. किसी ठोस धातु में 16 x 10²¹ परमाणु हैं। यदि ठोस के 0.5% परमाणुओं में से प्रत्येक से 1 इलेक्ट्रॉन निकल जाए तो ठोस पर आएगा—

(a) 16.8 कूलॉम घनावेश

(b) 18.8 कूलॉम ॠणावेश

(c) 6.4 कूलॉम ऋणावेश

(d) 12.8 कूलॉम धनावेश

Show Answer
Answer :- (d) 12.8 कूलॉम धनावेश


11. एक 250 वाट का हीटर पानी को 100°C तक गर्म करने के लिए 6 घण्टे के लिए प्रयोग किया जाता है। पानी का प्रारम्भिक ताप 0°C है। पानी का द्रव्यमान होना चाहिए :

(a) 4.2 किग्रा

(b) 35.7 किग्रा

(c) 12.86 किग्रा

(d) 0.357 किग्रा

Show Answer
Answer :- (c) 12.86 किग्रा


12. यदि किसी तरंग की तरंगदैर्ध्य 10⁻⁴ माइक्रोमीटर तथा आवृत्ति 3 x 10¹⁸ हर्ट्ज है तो उस तरंग की चाल होगी:

(a) 3 x 10⁸ मी/से

(b) 1.5×10⁸ मी/से

(c) 4.5×10⁸ मी/से

(d) 6 x 10⁸ मी/से

Show Answer
Answer :- (a) 3 x 10⁸ मी/से


13. दो स्वरित्र A तथा B वायु में कम्पन कर रहे हैं। 4 की आवृत्ति 116 हर्ट्ज एवं उसके द्वारा उत्पन्न तरंगों की तरंगदैर्ध्य 200 सेमी है। B की आवृत्ति 83 हर्ट्ज है। B द्वारा उत्पादित तरंगों की तरंगदैर्ध्य होगी:

(a) 379.5 सेमी

(b) 279.5 सेमी

(c) 479.5 सेमी

(d) 179.5 सेमी

Show Answer
Answer :- (b) 279.5 सेमी  


14. कोई बच्चा किसी शक्तिशाली पटाखे के फटने के 4 सेकण्ड बाद किसी खड़ी चट्टान के कारण प्रतिध्वनि सुनता है। बच्चे से चट्टान की दूरी होगी :

(a) 688 मीटर

(b) 788 मीटर

(c) 988 मीटर

(d) 588 मीटर

Show Answer
Answer :- (a) 688 मीटर


15. पारे का कांच के सापेक्ष आभासी प्रसार गुणांक 0.00015/°C है। इसका वास्तविक प्रसार गुणांक 0.00018 / °C है। कांच का रेखीय प्रसार गुणांक होगाः

(a) 1 x 10⁻⁵ /°C

(b) 2 x 10⁻⁵ / °C

(c) 1.5 x 10⁻⁵ / °C

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (a) 1 x 10⁻⁵ /°C


16. 100 मीटर की ऊँचाई से जल गिर रहा है, पृथ्वी पर गिरने पर इसकी प्रति किलोग्राम, ताप में कितनी वृद्धि होगी ? (g = 10 मी/सें², जल की विशिष्ट ऊष्मा = 4200 जूल किग्रा°C)—

(a) 0.0238°C

(b) 2.238°C

(c) 1.238°C

(d) 0.238°C

Show Answer
Answer :- (a) 0.0238°C  


17. 100°C ताप वाली 40 ग्राम भाप संघनित होकर 75°C पर जल से परिणित हो जाती है। भाप की गुप्त ऊष्मा 540 कैलोरी/ग्राम है। इस प्रक्रिया में भाप द्वारा दी गई ऊष्मा होगी :

(a) 22600 कैलोरी

(b) 42600 कैलोरी

(c) 28600 कैलोरी

(d) 2260 कैलोरी

Show Answer
Answer :- (a) 22600 कैलोरी


18. यदि समतल दर्पण को 10° घुमा दिया जाए तो परावर्तित किरण घूमेगी—

(a) 20°

(b) 15°

(c) 10°

(d) 30°

Show Answer
Answer :- (a) 20°


19. कठोर सघन कांच का अपवर्तनांक 1.65 है और एल्कोहॉल का वायु के सापेक्ष अपवर्तनांक 1.35 है ? कठोर सघन कांच का एल्कोहॉल के सापेक्ष अपवर्तनांक होगा :

(a) 1.22

(b) 1.75

(c) 2.0

(d) 1.5

Show Answer
Answer :- (a) 1.22


2005 previous year question paper

20. उत्तल लेन्स द्वारा बना प्रतिबिम्ब किस प्रकार प्रभावित होगा यदि लेन्स ऊपरी आधे भाग को काले कागज से लपेट दिया जाए ?

(a) प्रतिबिम्ब का आकार आधा हो जाएगा

(b) प्रतिबिम्ब का ऊपरी आधा भाग गायब हो जाएगा

(c) प्रतिबिम्ब की चमक कम हो जाएगी

(d) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

Show Answer
Answer :- (c) प्रतिबिम्ब की चमक कम हो जाएगी


21. कील का एक सिरा नुकीला तथा दूसरा सिरा चौड़ा बनाया जाता है इसका कारण है—

(a) गाड़ने वाले स्थान पर दाब अधिक लगे

(b) सन्तुलन बना रहे

(c) गुरुत्वीय केन्द्र चौड़े सिरे के पास हो

(d) पकड़ने में सुविधा रहे

Show Answer
Answer :- (a) गाड़ने वाले स्थान पर दाब अधिक लगे


22. किसी पिण्ड का वायु में भार 320 ग्राम भार तथा जल में 280 ग्राम भार है। 1.65 आ० घo वाले द्रव में पूर्णतया डुबोने पर उसके भार में कितनी कमी आयेगी ?

(a) 66 ग्राम भार

(b) 6.6 ग्राम भार

(c) 86 ग्राम भार

(d) 33 ग्राम भार

Show Answer
Answer :- (a) 66 ग्राम भार  


23. एक व्यक्ति अधिक से अधिक 35 किग्रा भार उठा सकता है। उस पिण्ड का वायु में अधिकतम भार क्या होगा जिसे वह व्यक्ति जल के भीतर उठा सकता है ? (पिण्ड का घनत्व = 3 x 10³ किग्रा/मी³) :

(a) 75.5 किग्रा भार

(b) 62.5 किग्रा भार

(c) 72 किग्रा भार

(d) 52.5 किग्रा भार

Show Answer
Answer :- (d) 52.5 किग्रा भार


24. एक घर में 220 वोल्ट, 40 वाट के 5 बल्ब लगे हैं। बल्ब 30 दिन तक 5 घण्टे प्रतिदिन जलते हैं। यदि विद्युत ऊर्जा का मूल्य 2 रुपये प्रति यूनिट हो तो बल्बों का तुल्य • प्रतिरोध, विद्युत की यूनिटों की संख्या तथा विद्युत ऊर्जा का मूल्य क्रमशः हैं :

(a) 242 ओम, 30 यूनिट, 60 रुपये

(b) 260 ओम, 20 यूनिट, 30 रुपये

(c) 304 ओम, 40 यूनिट, 40 रुपये

(d) 175 ओम, 60 यूनिट, 75 रुपये

Show Answer
Answer :- (a) 242 ओम, 30 यूनिट, 60 रुपये  


25. एक उत्तल लेन्स जो स्क्रीन पर वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाता है उसका आवर्धन 1.8 है। जब स्क्रीन को लेन्स की ओर 5 सेमी खिसकाया गया तथा प्रतिबिम्ब पुनः फोकस किया गया जो आवर्धन 2.0 हो जाता है, लेन्स की फोकस दूरी होनी चाहिए :

(a) 28 सेमी

(b) 15 सेमी

(c) 12.5 सेमी

(d) 25 सेमी

Show Answer
Answer :- (d) 25 सेमी  


26. एल० पी० जी० का मुख्य घटक है।

(a) मेथेन

(b) ऐथेन

(c) ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन

(d) प्रोपेन

Show Answer
Answer :- (a) मेथेन


27. वे पदार्थ जो उत्प्रेरक की शक्ति को बढ़ा दें, कहलाते हैं—

(a) उत्प्रेरक विष

(b) उत्प्रेरक वर्धक

(c) समांग उत्प्रेरक

(d) प्रेरित उत्प्रेरक ?

Show Answer
Answer :- (b) उत्प्रेरक वर्धक


28. क्लोरीन किस विधि से बनायी जाती है—

(a) डीकन विधि

(b) हैबर विधि

(c) ऑस्टवाल्ड

(d) मर्क विधि

Show Answer
Answer :- (a) डीकन विधि


29. एक यौगिक का अणुभार 98 है। उस यौगिक का वाष्प घनत्व होगा :

(a) 98

(b) 49

(c) 196

(d) 294

Show Answer
Answer :- (b) 49


DCECE Bihar Polytechnic Entrance Exams Previous Year Question

30. आइन्सटीन का द्रव्यमान ऊर्जा समीकरण है: है—

(a) E = mc²

(b) E = hc/λ

(c) E = 1/2mv²

(d) E = mgh

Show Answer
Answer :- (a) E = mc²  


31. एक कार्बनिक यौगिक का प्रतिशत संघटन निम्न प्रकार है: C = 92.4%, H = 7.6% उसका मूलानुपाती सूत्र होगा :

(a) C₂H₂

(b) CH

(c) C₂H₃

(d) CH₄

Show Answer
Answer :- (b) CH


32. समान द्रव्यमान वाले दो तत्वों X तथा Y के परमाणु क्रमांक क्रमशः 20 व 22 हैं। यदि तत्व X के नाभिक में 22 न्यूट्रॉन हैं, तो तत्व Y में न्यूट्रॉनों की संख्या क्या होगी ?

(a) 22

(b) 11

(c) 20

(d) 10

Show Answer
Answer :- (c) 20


33. हाइड्रोजन बम किस सिद्धान्त पर आधारित होता है ?

(a) नाभिकीय संलयन

(b) नाभिकीय विखण्डन

(c) नाभिकीय विघटन

(d) तापीय अपघटन

Show Answer
Answer :- (a) नाभिकीय संलयन


34. Ra²²⁶ की अर्द्धआयु 1580 वर्ष है। 4740 वर्षों के पश्चात् यह अपनी प्रारम्भिक मात्रा का रह जायेगा—

(a) 1/2

(b) 1/4

(c) 1/8

(d) 1/16

Show Answer
Answer :- (c) 1/8  


35. कौन-सी विशेषता वैद्युत संयोजी यौगिकों में नहीं पायी जाती—

(a) इनके गलनांक तथा क्वथनांक अधिक होते हैं

(b) ये ध्रुवीय यौगिक होते हैं

(c) जल में विलेय होते हैं.

(d) विद्युत के कुचालक होते हैं

Show Answer
Answer :- (d) विद्युत के कुचालक होते हैं


36. यूरिया (NH₂CONH₂) में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा होगी—

(a) 40%

(b) 46,67%

(c) 60%

(d) 28%

Show Answer
Answer :- (b) 46,67%


37. लाल दवा जो कीटाणुनाशक के रूप में प्रयुक्त होती है, वह हैं?

(a) कैल्सियम हाइपोक्लोरेट

(b) पोटैशियम नाइट्रेट

(c) पोटैशियम परमैंगनेट

(d) बोरेक्स

Show Answer
Answer :- (c) पोटैशियम परमैंगनेट


38. निम्नलिखित ईंधनों में से किसका कैलोरी मान सर्वाधिक होगा ?

(a) लकड़ी

(b) एल० पी० जी०

(c) hydrogen gas

(d) कोयला

Show Answer
Answer :- (c) hydrogen gas


39. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व संक्रमण तत्व नहीं है ?

(a) Sc

(b) Sn

(c) Hg

(d) Pd

Show Answer
Answer :- (b) Sn


Polytechnic Exam Previous Year Question Paper

40. कौन-सी अधातु-तत्व कक्ष ताप पर द्रव होती है ?

(a) Hg

(b) Cl₂

(c) Br₂

(d) F₂

Show Answer
Answer :- (c) Br₂  


41. जल की कठोरता का मापन किसके पदों में किया जाता है ?

(a) CaSO₄

(b) CaCl₂

(c) MgCO₃

(d) CaCO₃

Show Answer
Answer :- (d) CaCO₃  


42. कौन-सी गैस किप उपकरण द्वारा बनायी जाती है ?

(a) NH₃ (अमोनिया)

(b) HCI (हाइड्रोजन क्लोराइड)

(c) SO₂ (सल्फर डाइऑक्साइड)

(d) HS (हाइड्रोजन सल्फाइड)

Show Answer
Answer :- (d) HS (हाइड्रोजन सल्फाइड)  


43. निम्नलिखित में से कौन उपधातु तत्व है ?

(a) सोडियम

(b) एल्यूमीनियम

(c) आर्सेनिक

(d) सल्फर

Show Answer
Answer :- (c) आर्सेनिक  


44. 700 मिमी दाब पर किसी गैस का आयतन 200 मिली है। किस दाब पर इसका आयतन 400 मिली हो जायेगा यदि ताप स्थिर हो ?

(a) 350 मिमी

(b) 175 मिमी

(c) 400 मिमी

(d) 1400 मिमी

Show Answer
Answer :- (a) 350 मिमी  


45. एकपरमाणुक गैसों के लिये Cp/Cv का मान होता है:

(a) 1.4

(b) 1.6

(c) 2

(d) 1

Show Answer
Answer :- (a) 1.4  


46. ऐसीटिलीन में σ तथा π बन्ध की संख्या होगी :

(a) 1σ, 1π

(b) 2σ, 2π

(c) 3σ, 2π

(d) 3σ, 3π

Show Answer
Answer :- (c) 3σ, 2π  


47. निम्न में से कौन-सी औषधि पूर्तिरोधी के रूप में प्रयोग होती है ?

(a) टिंकचर आयोडीन

(b) ऐस्मिन

(c) टेट्रासाइक्लिन

(d) क्लोरोफॉर्म

Show Answer
Answer :- (a) टिंकचर आयोडीन


48. CH₃CH₂CHO का I.U.P.A.C नाम है :

(a) प्रोपेनोल

(b) प्रोपेनल

(c) प्रोपेनॉइक एसिड

(d) प्रोपेन

Show Answer
Answer :- (b) प्रोपेनल


49. कैल्सियम कार्बाइड पर जल की अभिक्रिया से बनने वाली गैस है :

(a) एथिलीन

(b) एसीटिलीन

(c) मेथेन

(d) ऐथेन

Show Answer
Answer :- (b) एसीटिलीन


50. यदि 18 टन कोयले को रेल के द्वारा 400 किमी ले जाने में 750 रु० खर्च आता है, तो 280 टन कोयले को जहाज द्वारा 576 किमी ले जाने में खर्च, जबकि जहाज का किराया रेल के किराये का 3 भाग है, आयेगा

(a) 5049 रुo

(b) 5040 रु०

(c) 16800 रुo

(d) 18600 रुo

Show Answer
Answer :- (b) 5040 रु०


51. 3 आदमी किसी काम को 6 दिन में समाप्त कर सकते हैं। उनके कार्य आरम्भ करने के 2 दिन बाद 3 आदमी और आ गए। शेष कार्य समाप्त होगा :

(a) 2 दिन में

(b) 3 दिन में

(c) 4 दिन में

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (a) 2 दिन में


52. तीन पाइप A, B तथा C एक टंकी को 6 घण्टे में भर सकते हैं। 2 घण्टे बाद पाइप C को बन्द कर दिया जाता है तथा पाइप A, पाइप B शेष टंकी को 7 घण्टे में भर देते हैं। पाइप C अकेला खाली टंकी का 1/2भाग करने में समय लेगा :

(a) 10 घण्टे

(b) 12 घण्टे

(c) 5 घण्टे

(d) 7 घण्टे

Show Answer
Answer :- (d) 7 घण्टे  


53. 4 किमी/घण्टा की चाल से अपने घर से चलकर अमित अपने स्कूल में निर्धारित समय से 10 मिनट पहले पहुँच जाता है। यदि वह 3 किमी/घण्टा की चाल से चले तो निर्धारित समय से 10 मिनट देर से पहुँचता है। उसके घर तथा स्कूल के बीच की दूरी है :

(a) 6 किमी

(b) 4.5 किमी

(c) 4 किमी

(d) 3 किमी

Show Answer
Answer :- (c) 4 किमी


54. 60 किमी/घण्टा की चाल से आती हुई यात्री गाड़ी की दिशा में 10 सेकण्ड के अन्तराल पर गोलियाँ छोड़ी जाती हैं। यदि ध्वनि की गति 330 मी/से हो, तो यात्रियों द्वारा जिस अन्तराल पर गोलियों की ध्वनि सुनी जा सकेगी, वह है :

(a) 542/47 से

(b) 10 से

(c) 116/47 से

(d) 495/52से

Show Answer
Answer :- (d) 495/52से 


Bihar Polytechnic previous year question

55. रोहित अपने वेतन का 30% बचाता है। जब उसके खर्चे 30% बढ़ जाते हैं, तो वह 1215 रुपये हर महीने बचाता है। उसकी मासिक आय है :

(a) 13500 रुo

(b) 14500 रु०

(c) 30000 रुo

(d) 12500 रुo

Show Answer
Answer :- (a) 13500 रुo


56. किसी मजदूर की प्रतिदिन की मजदूरी 20% बढ़ा दी जाती है, परन्तु उसके द्वारा किये जाने वाले कार्य के घण्टा 20% कम कर दिये जाते हैं। यदि वास्तव में वह 200 रुपये प्रतिदिन मजदूरी लेता था, तो अब उसकी मजदूरी होगी :

(a) 160 रुपये

(b) 192 रुपये

(c) 210 रुपये

(d) 198 रुपये

Show Answer
Answer :- (b) 192 रुपये  


57. यदि कोई निश्चित धन 3 वर्षों में 575 रु० तथा 5 वर्षों में 625 रु० हो जाता है, तो ब्याज की दर है :

(a) 3%

(b) 5%

(c) 4%

(d) 7%

Show Answer
Answer :- (b) 5%


58. एक धन, चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्ष में 9680 रु० तथा 3 वर्ष में 10648 रु० हो जाता है। यदि व्याज दर प्रति वार्षिक हो, तो वह धन तथा ब्याज दर क्रमशः होगीः

(a) 8000 रु०, 10%

(b) 8500 रु०, 10%

(c) 8500 रु०,9%

(d) 8000 रु०, 9%

Show Answer
Answer :- (a) 8000 रु०, 10%  


59. एक रुपये में 11 सन्तरे बेचने पर किसी व्यक्ति को 10% हानि होती है। 10% लाभ कमाने के लिए उसके द्वारा 1 रुपये में बेचे गये सन्तरों की संख्या होगी:

(a) 7

(b) 8

(c) 9

(d) 10

Show Answer
Answer :- (c) 9


60. राम ने 9000 रु० में दो स्कूटर खरीदे। उनमें से एक को 25% लाभ पर तथा दूसरे को 20% हानि पर बेचने पर न तो लाभ होता है और न ही हानि। प्रत्येक स्कूटर का क्रय मूल्य है :

(a) 3500 रु०, 5500 रु०

(b) 4500 रु०, 4500 रु०

(c) 4000 रु०, 5000 रु०

(c) 5300 रु०, 3700 रु०

Show Answer
Answer :- (c) 4000 रु०, 5000 रु०


61. 4 कुर्सियों तथा 7 मेजों का मूल्य 3600 रु० तथा 6 कुर्सियों तथा 10 मेजों का मूल्य 5200 रु० है, तब एक कुर्सी तथा एक मेज का मूल्य क्रमशः

(a) 200 रु०, 400 रु०

(b) 100 रु०, 500 रु०

(c) 200 रुo, 300 रु०

(d) 100 रु०, 250 रु०

Show Answer
Answer :- (a) 200 रु०, 400 रु०  


62. 5 वर्ष पूर्व A की आयु B की आयु की तीन गुनी थी तथा 10 वर्ष बाद A की आयु B की आयु की दो गुनी होगी A तथा B की वर्तमान आयु है :

(a) 50 वर्ष, 20 वर्ष

(b) 20 वर्ष, 30 वर्ष

(c) 60 वर्ष, 40 वर्ष

(d) 15 वर्ष, 65 वर्ष

Show Answer
Answer :- (a) 50 वर्ष, 20 वर्ष


63. यदि एक आयत का विकर्ण 13 सेमी तथा इसका परिमाप 34 सेमी हो, तो आयत का क्षेत्रफल है :

(a) 221 वर्ग सेमी

(b) 60 वर्ग सेमी

(c) 120 वर्ग सेमी

(d) 1105 वर्ग सेमी

Show Answer
Answer :- (b) 60 वर्ग सेमी  


64. x³ – y³ – 9xy – 27 के गुणनखण्ड हैं :

(a) (x – y – 3)(x² + y² +9-xy – 3y + 3x)

(b) (x + y + 3) (x² + y² + 9 –xy – 3y – 3x)

(c) (x – y – 3) (x² + y² + 9 + xy – 3y + 3x)

(d) (x + y + 3) (x² + y² + 9 +xy – 3y – 3x)

Show Answer
Answer :- (c) (x – y – 3) (x² + y² + 9 + xy – 3y + 3x)  


65. दो व्यंजकों P (x) और q (x) का लघुत्तम समापवर्त्य x³ – 7x + 6 है। यदि p (x) = x² + 2x – 3 तथा q (x) = x + x – 6 हो, तो p (x) वq (x) का महत्तम समापवर्तक है :

(a) x + 3

(b) x – 3

(c) (x+3)(x – 2)

(d) (x – 1)

Show Answer
Answer :- (a) x + 3


66. 4y⁴x – 9y²x³ तथा 4y³x² + 6yx³ का महत्तम समापवर्तक है :

(a) y²x (2y + 3x)

(b) yx (3x + 2y)

(c) yx² (x + 3)

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (b) yx (3x + 2y)


67. एक समबाहु त्रिभुज 8 सेमी त्रिज्या वाले वृत्त के अन्दर बना हुआ है, इसकी भुजा है:

(a) 8√3 सेमी

(b) 8 सेमी

(c) 8√2 सेमी

(d) 8 / √3 सेमी

Show Answer
Answer :- (d) 8 / √3 सेमी


68. यदि tan (A + B – C) = 1, sin (B + C – A)=1 तथा cos (C + A – B) = 1 हो, तब 4 का मान होगा :

(a) 67.5°

(b) 22.5°

(c) 45°

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (b) 22.5°


68. एक बिन्दु वृक्ष के पाद से 100 मी की दूरी पर है। वृक्ष के शीर्ष से बिन्दु का अवनमन कोण 45° मापा गया है। वृक्ष की ऊँचाई है?

(a) 50/√2 मी

(b) 100 मी

(c) 100√2 मी

(d) 50√2 मी

Show Answer
Answer :- (b) 100 मी  


Bihar Polytecnic 2005 previous paper pdf

70. एक गोल गुब्बारा, जिसका अर्द्धव्यास है, किसी दर्शक की आँख पर कोण बनाता है। यदि गुब्बारे के केन्द्र पर उन्नयन कोण 6 है, तो गुब्बारे के केन्द्र की ऊंचाई है:

(a) r cosecα/ 2.sin 8

(b) rsinαsinθ

(c) r cosecα/2.cosθ

(d) r cosαsinθ

Show Answer
Answer :- (a) r cosecα/ 2.sinθ


71. यदि एक समलम्ब चतुर्भुज की दो समान्तर भुजाओं की लम्बाई 15 सेमी व 25 सेमी तथा उनके बीच की दूरी 7 सेमी हो, तो समलम्ब चतुर्भुज का क्षेत्रफल है :

(a) 105 सेमी²

(b) 125 सेमी²

(c) 140 सेमी²

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (c) 140 सेमी²  


72. एक आयताकार लॉन की माप 75 मी x 60 मी है। लॉन के बीच 4 मी समान चौड़ाई की दो सड़के इस प्रकार बनी हुई हैं कि एक सड़क लॉन की लम्बाई के समान्तर तथा दूसरी उसकी चौड़ाई के समान्तर है, तो सड़क पर 4.50 मी की दर से रोड़ी बिछवाने का खर्च होगा :

(a) 2258 रु०

(b) 2358 रु.

(c) 2458रु०

(d) 2558रुo

Show Answer
Answer :- (b) 2358 रु.


73. यदि एक लम्बवृत्तीय शंकु के आधार की त्रिज्या और ऊँचाई 20% बढ़ा दी जाये, तो शंकु के आयतन में प्रतिशत वृद्धि होगी (लगभग) :

(a) 60%

(b) 68%

(c) 73%

(d) 78%

Show Answer
Answer :- (c) 73%


74. एक शंकु तथा बेलन का आधारीय तथा वक्रपृष्ठीय क्षेत्रफल समान हैं। यदि बेलन की ऊँचाई 2 मी है, तो शंकु की तिर्यक ऊँचाई है:

(a) 2 मी

(b) 4 मी

(c) 6 मी

(d) 8 मी

Show Answer
Answer :- (b) 4 मी  


75. AABC इस प्रकार है कि AB = 3 सेमी, BC = 2 सेमी और AC = 2.5 सेमी। ∆DEF, ∆ABC के समरूप है यदि EF= 4 सेमी है तब ∆DEF का परिमाप है?

(a) 5 सेमी

(b) 7.5 सेमी

(c) 15 सेमी

(d) 18 सेमी

Show Answer
Answer :- (c) 15 सेमी  


76. यदि किसी त्रिभुज का क्षेत्रफल 1/2[ad + bc] है तथा उसके शीर्षों के निर्देशांक (0,0) (x, – b) तथा (c, d) है, तब x का मान होगा :

(a) b

(b) a

(c) ab

(d) – A²

Show Answer
Answer :- (b) a  


77. बिन्दु ( 2, 3) तथा (5, – 3) को मिलाने वाली रेखा को 1: 2 के अनुपात में अंतः विभाजित करने वाले बिन्दु के निर्देशांक हैं :-

(a) (-3,1)

(b) (3,-1)

(c) (3, 1)

(d) (1, 3)

Show Answer
Answer :- (c) (3, 1)  


78. रेखाओं x – √3y = 8 और √3x + y = 5 के बीच के कोण का मान है?

(a) 30°

(b) 90°

(c) 60°

(d) 120°

Show Answer
Answer :- (b) 90°  


79. सरल रेखाओं x – y = 0 तथा x + y = 0 के प्रतिच्छेद बिन्दु के निर्देशांक होंगे?

(a) (0, 0)

(b) (1, 0)

(c) (0, 1)

(d) (1, 1)

Show Answer
Answer :- (a) (0, 0)


80. एक मासिक परीक्षा में कक्षा के 16 विद्यार्थियों के गणित में प्राप्तांक हैं। 0, 0, 2, 2, 3, 3, 3, 4, 5, 5, 5, 5, 6, 6, 7, 8 प्राप्तांकों का समान्तर माध्य है:

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

Show Answer
Answer :- (b) 4  


81. cot 54°/tan 36° + tan 20°/Cot 70°- 2 का मान है :

(a) 0

(b) – 2

(c) 2

(d) 1

Show Answer
Answer :- (a) 0  


82. एक वृत्ताकार मैदान का व्यास 36 मी है। मैदान के केन्द्र पर शंकु के छिन्नक के रूप में एक गढ्ढा खोदा गया है। गढ्ढे की गहराई 3 मी है और उसके ऊपरी व निचले व्यास क्रमशः 6 मी तथा 4 मी है। गढ्ढे से निकली मिट्टी शेष मैदान में समान रूप से फैला दी गयी मैदान के तल की ऊंचाई में हुई वृद्धि है:

(a) 6.03 सेमी

(b) 5.63 सेमी

(c) 4.76 सेमी

(d) 5 सेमी

Show Answer
Answer :- (c) 4.76 सेमी


83. एक गोले का समतल परिच्छेद केन्द्र से 7 सेमी दूर है। और परिच्छेद का क्षेत्रफल 1447 सेमी है। उस परिच्छेद का, जो केन्द्र से 5 सेमी की दूरी पर है, क्षेत्रफल होगा?

(a) 100π सेमी²

(b) 168π सेमी²

(c) 169π सेमी²

(d) 204π सेमी²

Show Answer
Answer :- (b) 168π सेमी²


84. दो व्यंजकों का योग और अन्तर क्रमशः 5X² – X – 4 और X² – 9X – 10 हैं। उनका महत्तम समापवर्तक होगा-

(a) (x+1)

(b) (x-1) 

(c) (3x+3)

(d) (2x-3)

Show Answer
Answer :- (b) (x-1) 


बिहार पॉलीटेक्निक 2005 प्रीवियस क्वेश्चन आंसर 

85. दो रेखाएँ 2x – 7 = 0 एवं x y = 5 के बीच का कोण है?

(b) 120° 

(a) 45°

(c) 360°

(d) 60°

Show Answer
Answer :- (a) 45°


86. कितने अंश का कोण अपने सम्पूरक का दोगुना होगा ?

(a) 600

(b) 120°

(c) 150°

(d) 130°

Show Answer
Answer :- (b) 120°


87. समीकरण x² +x+5=0 के मूल हैं?

(a) वास्तविक और समान 

(b) वास्तविक और असमान

(c) अवास्तविक, परन्तु समान

(d) अवास्तविक

Show Answer
Answer :- (d) अवास्तविक


88. h ऊँचाई के स्तम्भ के शिखर से एक पक्षी ऊपर की ओर क्षैतिज से 45° के कोण पर उड़ता है। किसी एक समय पर पक्षी स्तम्भ के आधार पर 60° का अवनमन कोण बनाता है। उसी समय स्तमी से ऊपर पक्षी की ऊँचाई होगी—

(a) (√3+1)h

(b) (3-√3)h

(c) h/√3+1

(d) 2/3h

Show Answer
Answer :- (c) h/√3+1


89. समीकरण निकाय kx +3y = k – 3:12x + ky = k के अनन्त हल के लिए k का मान है-

(a) 12

(b) 6

(c) 4

(d) 3

Show Answer
Answer :- (b) 6


90. निम्नलिखित समीकरणों के सर्वनिष्ठ हलों की संख्या है- 2x 3y = 1 और 6x 9y = 4

(a) कोई हल नहीं

(b) 1

(c) 2

(d) अनन्त

Show Answer
Answer :- (a) कोई हल नहीं 


Polytehnic Exam Previous Year Question Paper Download PDF :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को Polytecnic Entrance Exam Question Paper प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा। previous Model Paper Polytecnic Exam


Polytecnic Physics model paper pdf

S.N POLYTECNIC PHYSICS QUESTION 
1. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 1
2. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 2
3. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 3
4. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 4
5. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 5
6. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 6
7. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 7
8. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 8
9. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 9
10. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 10

Bihar Polytecnic 2005 Previous Question | Bihar Polytechnic previous year question | Bihar Polytecnic 2005 previous paper pdf | बिहार पॉलीटेक्निक 2005 प्रीवियस क्वेश्चन आंसर  | Polytechnic Exam Previous Year Question Paper | Polytehnic Exam Previous Year Question Paper Download |  PDF | polytechnic Question Paper PDF Download | Download Bihar Polytechnic Model Question Paper 2021 | Bihar Polytechnic Previous Year Question Paper | Bihar Polytechnic Previous Year Question Paper pdf  | Bihar Polytecnic 2005 Previous Question

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *