Current Affairs Question Answer | Current Affairs Question in hindi
Current Affairs Study Material

Current Affairs Question Answer | RRB Group D | SSC | Bihar CGL | Current Affairs से संबंधित 50 महत्वपूर्ण प्रश्न

Current Affairs Question Answer :- अगर आप किसी Competitive परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस पोस्ट में Daily Current Affairs in hindi, Bihar SSC CGl Current Affairs उपलब्ध करा रहा हूँ। Monthly Current Affairs 2022, अगर आपको Current Affairs question paper चाहिए तो हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है। current affairs question paper pdf, current affairs pdf in hindi, monthly current affairs 2022 pdf

रेलवे बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर एक प्रकार का जनकारी सबसे पहले देखने को मिलेगा

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Current Affairs Question Answer

1. एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्टेस्टमेंट बैंक (AIIB) के उपाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) मनमोहन सिंह

(B) रघुराम राजन

(C) उर्जित पटेल

(D) शक्तिकांत दास

उत्तर ⇒ (C) उर्जित पटेल

2. जनवरी 2022 में किस एशियाई देश में ईंधन (LPG) की बढ़ी कीमतों के कारण आपातकाल की घोषणा की गई ?

(A) उज्बेकिस्तान

(B) ताजिकिस्तान

(C) कजाकिस्तान

(D) तुर्कमेनिस्तानतान

उत्तर ⇒ (C) कजाकिस्तान

3. हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवार्डस 2022 की घोषणा की गई इसके संबंध में कौन सा कथन सत्य है?

(A) फिल्म पावर ऑफ द डॉग को सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर ड्रामा का पुरस्कार दिया गया

(B) अभिनेता विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर इन ड्रामा अवार्ड प्रदान किया गया

(C) अभिनेत्री निकोल किडमैन को बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा का अवार्ड प्रदान किया गया

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी

4. जनवरी 2022 में गोवा के किस पूर्व मुख्यमंत्री को राज्य मंत्रिपरिषद में आजीवन कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है?

(A) प्रताप सिंह राणे

(B) दिगंबर कामत

(C) मनोहर पर्रिकर

(D) लक्ष्मीकांत पारसेकर

उत्तर ⇒ (A) प्रताप सिंह राणे

5. बहुराष्ट्रीय पनडुब्बी रोधी युद्ध अभ्यास सी ड्रैगन 2022 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?

(A) इसका आयोजन अमेरिका के गुआम में किया गया।

(B) इस युद्धाभ्यास में क्वाड देश, कनाडा और दक्षिण कोरिया ने भाग लिया।

(C) सी ड्रैगन अमेरिकी नौसेना द्वारा आयोजित एक वार्षिक, बहुराष्ट्रीय अभ्यास है।

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी

6. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक गांधी के हत्यारे : द मेकिंग ऑफ नाथूराम गोडसे काट हिज आइडिया ऑफ इंडिया किसने लिखी

(A) धीरेन्द्र के. झा

(B) जनरल निर्मल चंद्र विज

(C) संजू वर्मा

(D) जयंत घोषाल

उत्तर ⇒ (A) धीरेन्द्र के. झा

7. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज कौन नियुक्तहुई है?

(A) यास्मीन

(B) साजाद प्रवीण

(C) आयशा मलिक

(D) सुमन कुमारी

उत्तर ⇒ (C) आयशा मलिक

8 उत्तर प्रदेश सरकार ने मैनपुरी सैनिक स्कूल का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?

(A) जनरल विपिन रावत

(B) जनरल मनोज मुकुंद नखणे

(C) एडमिरल करमवीर सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (A) जनरल विपिन रावत

9. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022-23 की मेजबानी कौन-सा राज्य करेगा?

(A) मध्य प्रदेश

(B) ओडिशा

(C) हरियाणा

(D) गुजरात

उत्तर ⇒ (A) मध्य प्रदेश

10. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘वीर बाल दिवस’ किस दिन मनाने की घोषणा की है?

(A) 20 दिसम्बर

(B) 26 दिसम्बर

(C) 10 दिसम्बर

(D) 22 दिसम्बर

उत्तर ⇒ (B) 26 दिसम्बर

11. IPL 2022 और 2023 के लिए कौन-सी कम्पनी टाइटल स्पॉन्सर होगी?

(A) टाटा ग्रुप

(B) ड्रीम 11

(C) सहारा इंडिया

(D) वीवो

उत्तर ⇒ (A) टाटा ग्रुप

12. 7-9जनवरी, 2022 के बीच नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल का 9वाँ संस्करण कहाँ आयोजित किया गया?

(A) आइजोल, मिजोरम

(B) गुवाहाटी, असम

(C) शिलांग, मेघालय

(D) इम्फाल, मणिपुर

उत्तर ⇒ (B) गुवाहाटी, असम

13. हाल ही में कौन-सा शहर जल मेट्रो परियोजना वाला भारत का पहला शहर बन गया है?

(A) पणजी

(B) विशाखापट्टनम

(C) कोच्चि

(D) कोलकाता

उत्तर ⇒ (C) कोच्चि

14. जनवरी 2022 में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 Q11 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?

(A) 81

(B) 83

(C) 84

(D) 82

उत्तर ⇒ (B) 83

current affairs pdf in hindi

15. सीरियम (Cirium) संस्था द्वारा जारी वर्ष 2021 के लिए समय पर प्रदर्शन के लिए विश्व के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों में चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ

(A) 10 वां

(B) 7 वां

(C) 8 वां

(D) 9वां

उत्तर ⇒ (C) 8 वां

16. इसरो के नए अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) भूपेंद्र कुमार

(B) एस. सोमनाथ

(C) रघुवेंद्र तंवर

(D) पी. साईनाथ

उत्तर ⇒ (B) एस. सोमनाथ

17. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में हुए पीएम मोदी की सुरक्षा चूक की जाँच के लिए किसकी अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई?

(A) विक्रम सिंह

(B) इंदु मल्होत्रा

(C) प्रशांत भूषण

(D) दीपक कुमार

उत्तर ⇒ (B) इंदु मल्होत्रा

18. 7 जनवरी 2022 को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा 3rd राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 की घोषणा की गई जिसमें सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) गुजरात

(C) केरल

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर ⇒ (A) उत्तर प्रदेश

19. हाल ही में किस देश में पहली बार डॉक्टर्स ने सुअर के हृदय को इंसानों में प्रत्यारोपण किया है?

(A) अमेरिका

(B) फ्रांस

(C) जर्मनी

(D) इटली

उत्तर ⇒ (A) अमेरिका

20. विदेशी मुद्रा संकट की स्थिति से निपटने के लिए भारत ने किस पड़ोसी देश को 900 मिलियन डॉलर का ऋण दिया है?

(A) श्रीलंका

(B) भूटान

(C) बांग्लादेश

(D) अफगानिस्तान

उत्तर ⇒ (A) श्रीलंका

21. हाल ही में अमेरिकी सिक्के पर दिखाई देने वाली पहली अश्वेत महिला कौन है?

(A) मिशेल ओबामा

(B) एरिका रिचईस

(C) कमला हैरिस

(D) माया एंजेलो

उत्तर ⇒ (D) माया एंजेलो

22. भारत वन स्थिति रिपोर्ट- 2021 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?

(A) इस रिपोर्ट के अनुसार भारत का वनावरण कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 21.71% है।

(B) पिछले रिपोर्ट की तुलना में भारत में वनावरण में 1540 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि दर्ज की गई।

(C) टाइगर रिजर्व में वनावरण में सर्वाधिक वनावरण प्रतिशत अरुणाचल प्रदेश के पक्के टाइगर रिजर्व में है।

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी

23.रेल मंत्रालय ने जनवरी 2022 में किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर एकता नगर रेलवे स्टेशन करने की घोषणा की?

(A) झांसी रेलवे स्टेशन

(B) बादामी रेलवे स्टेशन

(C) बदलापुर रेलवे स्टेशन

(D) केवड़िया रेलवे स्टेशन

उत्तर ⇒ (D) केवड़िया रेलवे स्टेशन

24. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है—

(A) प्रदीप शाह  –  फाइजर इंडिया के अध्यक्ष

(B) शेफाली वर्मा  –  बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांड एंबेसडर

(C) राजकुमार राव  – Renewbuy कंपनी के ब्रांड एंबेसडर

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी

25. हाल ही में किसके द्वारा मिशन अमानत की शुरुआत की गई?

(A) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

(B) भारतीय रेलवे

(C) सीमा सुरक्षा बल

(D) भारतीय नौसेना

उत्तर ⇒ (B) भारतीय रेलवे

26. हाल ही में प्रकाशित ‘समत्ता दियोड 2021’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?

(A) जयंता घोषाल

(B) जीशान ए लतीफ

(C) विनोद कन्नन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (A) जयंता घोषाल

27. जनवरी 2022 में हुए नियुक्तियों में कौन सुमेलित है?

(A) बारबाडोस के प्रधानमंत्री -मिया मोटली

(B) भारत चलसेना के उपप्रमुख -मनोज पांड

(C) AEPC के नए अध्यक्ष – नरेन्द्र कुमार गोयन्का

(D) उपयुक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपयुक्त सभी

28. वर्ष 2023 में पहली विश्व बधिर T-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन कहाँ किया जाएगा

(A) ओडिशा

(B) महाराष्ट्र

(C) तमिलनाडु

(D) केरल

उत्तर ⇒ (D) केरल

29. पंडित बिरजू महाराज का निधन 17 जनवरी 2022 की हो गया, वह किस नृत्य शैली के लिए मशहूर थे?

(A) कथकली

(B)कूचीपुड़ि

(C) कथक

(D) भरतनाट्यम्

उत्तर ⇒ (C) कथक

monthly current affairs quiz

30. हाल ही में मनाए गए त्योहारों में कौन सुमेलित है?

(A) लोसंग – सिक्किम

(B) जल्लीकट्टू – मदुरे तमिलनाडु

(C) लोसार महोत्सव – लद्दाख

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी

31. वर्ष 2021 में फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाली शीर्ष 10 महिला खिलाड़ियों की सूची में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ ?

(A) नाओमी ओसाका

(B) पीवी सिंधु

(C) सेरेना विलियम्स

(D) सिमोना बाइल्स

उत्तर ⇒ (A) नाओमी ओसाका

32. हाल ही में किसने अपनी आत्मकथा Indomitable: A work Ing woman’s notes on life, work and leadership की है

(A) अरुंधति राय

(B) सुधा मूर्ति

(c) अरूंधती भट्टाचार्य

(D) चंदा कोचर

उत्तर ⇒ (c) अरूंधती भट्टाचार्य

33. हाल ही में न्याय घड़ी स्थापित करने वाला देश का पहला हाईकोर्ट कौन बना?

(A) राजस्थान हाई कोर्ट

(B) दिल्ली हाई कोर्ट

(C) इलाहाबाद हाई कोर्ट

(D) गुजरात हाई कोर्ट

उत्तर ⇒ (D) गुजरात हाई कोर्ट

34. हाल ही में मिसेज (Mrs) वर्ल्ड 2022 का ताज किसने जीता ?

(A) शायलिन फोर्ड

(B) केट ब्राइडर

(C) जैकलिन स्टैव

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (A) शायलिन फोर्ड

35. हाल ही में किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने अपना पहला पॉडकास्ट किस्सा खाकी का लांच किया है?

(A) उत्तराखण्ड

(B) दिल्ली

(C) गुजरात

(D) महाराष्ट्र

उत्तर ⇒ (B) दिल्ली

36. हाल ही में किस संस्था के द्वारा ‘SAARTHI (सारची) मोबाइल ऐप लाँच किया गया?

(A) RBI

(B) नीति आयोग

(C) SEBI

(D) निर्वाचन आयोग

उत्तर ⇒ (C) SEBI

37. फीफा अवॉर्ड्स 2021 में लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के रूप में किसे चुना गया है?

(A) रॉबर्ट लेवाडोवस्की

(B) मोहम्मद सालेह

(C) लियोन मेसी

(D) रोनाल्डो

उत्तर ⇒ (A) रॉबर्ट लेवाडोवस्की

38. हिमाचल प्रदेश में आयोजित 9वीं महिला राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियनशिप का खिताब किस टीम ने जीता?

(A) लाख महिला टीम

(B) दिल्ली महिला टीम

(C) चंडीगढ़ महिला टीम

(D) मेघालय महिला टीम

उत्तर ⇒ (A) लाख महिला टीम

39. हाल ही में इंडोनेशिया ने अपनी नई राजधानी घोषित किया है

(A) नुसंतारा

(B) जावा

(C) बाली

(D) सुलावेसी

उत्तर ⇒ (A) नुसंतारा

40. किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में भारत का सबसे ऊंचा फुटबॉल स्टेडियम बनाया गया है?

(A) लदाख

(B) चंडीगढ़

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) सिक्किम

उत्तर ⇒ (A) लदाख

41. ICC की तरफ से चुने गए मेंस टेस्ट टीम ऑफ ईयर 2021 में किन भारतीय खिलाडियों को शामिल किया गया?

(A) विराट कोहली, हार्दिक पांडया. शार्दुल ठाकुर

(B) रोहित शर्मा, आर अश्विन एवं ऋषभ पंत

(C) विराट कोहली, विजय शंकर और जसप्रीत बुमराह

(D) बुमराह, रविन्द्र जडेजा और विराट कोहली

उत्तर ⇒ (B) रोहित शर्मा, आर अश्विन एवं ऋषभ पंत

42. हाल ही में किस भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी ने सन्यास लेने की घोषणा की है?

(A) सानिया मिर्जा

(B) रिया भाटिया

(C) तारा अय्यर

(D) साल्या अहेरी

उत्तर ⇒ (A) सानिया मिर्जा

43. हाल ही में किस देश ने मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना में भारत के समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एक प्रमुख मेट्रो स्टेशन का नाम महात्मा गाँधी के नाम पर रखने की घोषणा की है?

(A) मॉरीशस

(B) सेशेल्स

(C) मालदीव

(D) श्रीलंका

उत्तर ⇒ (A) मॉरीशस

44. विश्व आर्थिक मंच के दावोस एजेंडा 2022 शिखर सम्मेलन का आयोजन डिजिटल रूप से किया गया इसका थीम है?

(A) The state of the world

(B) Digital economic growth

(C) State of the world economy

(D) Reset economic growth

उत्तर ⇒ (A) The state of the world

monthly current affairs 2022 pdf

45.हाल ही में पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर बनी है?

(A) डॉ. जुबैदा खातून

(B) डॉ. जैस्मीन

(C) डॉ. शकीना खातून

(D) डॉ. सारा गिल

उत्तर ⇒ (D) डॉ. सारा गिल

46. हाल ही में मॉर्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस की विश्व की 13 लोकप्रिय नेताओं की सूची में किस नेता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?

(A) जस्टिन टूडो

(B) नरेन्द्र मोदी

(C) स्कॉट मॉरिसन

(D) फुमियो किशिदा

उत्तर ⇒ (B) नरेन्द्र मोदी

47 हाल ही में प्रकाशित पुस्तकों के संबंध में कौन सुमेलित है?

(A) Bose : The untold story of an inconvenient nationalist – चन्द्रचूर घोष

(B) The legend of birsa munda _तुहिन ए सिन्हा और अंकिता वर्मा

(C) गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा -नवदीप सिंह गिल

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी

48 हाल ही में कौन प्रतिष्ठित NASA कार्यक्रम पूरा करने वाली पहली भारतीय महिला बनी है?

(A) जाइवी डांगेती

(B) नीना यादव

(C) जया अग्रवाल

(D) स्वाति घोष

उत्तर ⇒ (A) जाइवी डांगेती

49. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारत का पहला जिला सुशासन सूचकांक किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में जारी किया गया?

(A) मध्य प्रदेश

(B) जम्मू एवं कश्मीर

(C) लद्दाख

(D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर ⇒ (B) जम्मू एवं कश्मीर

50. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा ‘मेरा पानी मेरी विरासत योजना की शुरुआत की गई?

(A) हरियाणा

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पंजाब

(D) राजस्थान

उत्तर ⇒ (A) हरियाणा


Current Affairs Question Answer

 SN. Current Affairs 2022 Click Here 
 1. Current Affairs Set – 1 Click Here 
 2. Current Affairs Set – 2 Click Here 
 3. Current Affairs Set – 3 Click Here 
 4. Current Affairs Set – 4 Click Here 
 5. Current Affairs Set – 5 Click Here 

Current Affairs Question Answer | current affairs 2021 in hindi | Current Affairs Question Anawer pdf | Current Affairs Question Answer in hindi

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *