RRB Group D Exam Current Affairs Set – : दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि रेलवे बोर्ड ने 17 अगस्त 2022 से परीक्षा लेने का निर्णय लिया है तो यदि आप सभी लोग भी अभी से तैयारी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को निचे करंट अफेयर्स का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 में पूछे जाने की पूरी संभावना है तो आपके सारे प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और याद रखें RRB Group D Exam Current Affairs Set
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
1.भारत का पहला डिजिटल वॉटर डेटा बैंक ‘एक्वेरियम’ किस राज्य में लॉन्च किया गया है?
(A) गुजरात
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक
उत्तर ⇒ (D) कर्नाटक
2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई खेल नीति 2022- 27 लॉन्च की है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(D) ओडिशा
(C) राजस्थान
उत्तर ⇒ (A) गुजरात
3. प्रतिष्ठित 70वां मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब निम्र में से किसने जीता है?
(A) कैरोलिना बिलावस्का
(B) एरिक मॉर्ले
(C) टोनी. एन सिंह
(D) श्री सैनी
उत्तर ⇒ (A) कैरोलिना बिलावस्का
4. 15 मार्च से 25 मार्च 2022 के बीच SAFF U-18 महिला चैंपियनशिप 2022 का आयोजन कहां किया गया?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) झारखंड
(D) बिहार
उत्तर ⇒ (C) झारखंड
5. स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड 2022 के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
(A) स्पोर्ट स्टार ऑफ द ईयर (पुरुष)) नीरज चोपड़ा
(B) स्पोर्ट स्टार ऑफ द ईयर (महिला) मीराबाई चानू
(C) स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर (व्यक्तिगत खेल) लवलीना बोरगोन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी
6. कतर में आयोजित एशियाई बिलियर्ड्स का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है?
(A) पंकज आडवाणी
(C) अमीर सरखोल
(B) ध्रुव सीतवाला
(D) दिनेश राज
उत्तर ⇒ (A) पंकज आडवाणी
7. हाल ही में भारत के किस पूर्व क्रिकेटर को मालदीव सरकार ने स्पोर्ट्स आइकन अवार्ड्स 2022 से सम्मानित किया है?
(A) सुरेश रैना
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) महेंद्र सिंह धोनी
(D) कपिल देव
उत्तर ⇒ (A) सुरेश रैना
8. एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2021 के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
(i) इसका आयोजन कजाकिस्तान में किया गया।
(ii) प्रथम स्थान कजाकिस्तान तथा ईरान को मिला।
(iii) भारत कुल 14 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
(A) केवल (1)
(B) केवल (111)
(C) (1) एवं (11)
(D) सभी सही है।
उत्तर ⇒ (D) सभी सही है।
9. चुनावी कार्य में तेजी और पारदर्शिता लाने हेतु भारतीय निर्वाचन आयोग ने किस ऐप को लॉन्च किया है?
(A) कंसल्ट ऐप
(B) सतर्क ऐप
(C) प्रूफ ऐप
(D) गरुड़ ऐप
उत्तर ⇒ (D) गरुड़ ऐप
RRB Group D Exam Current Affairs Set
10. प्रशासनिक कार्यों को पेपरलेस त्वरित एवं सुगम बनाने के लिए किस राज्य सरकार द्वारा ई-सरकार ऐप को लांच किया गया?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) झारखंड
(D) गुजरात
उत्तर ⇒ (D) गुजरात
11. तमिलनाडु स्थित कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में पाँचवा न्युक्लियर रिएक्टर का निर्माण किस देश के सहयोग में किया जा रहा है?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) रूस
(D) ब्रिटेन
उत्तर ⇒ (C) रूस
12. लेमरु एलिफेंट रिजर्व किस राज्य के द्वारा बनाया जा रहा है?
(A) उत्तराखंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ
(D) गुजरात
उत्तर ⇒ (C) छत्तीसगढ
13. फॉर्च्यून इंडिया ने 2021 के लिए 50 शक्तिशाली भारतीय महिलाओं की एक लिस्ट जारी की है इस लिस्ट में पहले स्थान पर कौन है?
(A) नीता अंबानी
(B) प्रियंका चोपड़ा
(C) निर्मला सीतारमण
(D) मेनका गांधी
उत्तर ⇒ (C) निर्मला सीतारमण
14. भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के 40 वें संस्करण में किस राज्य ने स्वर्ण पदक पुरस्कार जीता है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) ओडिशा
(D) असम
उत्तर ⇒ (A) बिहार
15. रूस ने यंतर शिपयार्ड में निर्मित भारतीय नौसेना को सातवाँ सौंपा, उसका क्या नाम है?
(A) तुसील
(B) किलतन
(C) ध्रुव
(D) तबर
उत्तर ⇒ (A) तुसील
16. निम्नलिखित में से किस देश ने अपना पहला सौर अन्वेषण उपग्रह शीहे (Xihe) को लॉन्च किया है?
(A) चीन
(C) यूएई
(B) जापान
(D) इजरायल
उत्तर ⇒ (A) चीन
17. भारतीय मूल के किस महिला को हाल ही में कनाडा का नया रखा मंत्री नियुक्त किया गया है?
(A) प्रणिता गुमा
(B) गरिमा वर्मा
(C) अनीता आनंद
(D) नीरा टंडन
उत्तर ⇒ (C) अनीता आनंद
18. अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘कॉंग्रेसनल गोल्ड मेडल’ से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) एस जयशंकर
(C) राजीव गाँधी
(D) महात्मा गाँधी
उत्तर ⇒ (D) महात्मा गाँधी
19. कोविड काल में योगदान देते हुए शहीद डॉक्टरों, नर्सों को श्रद्धाजंली देने हेतु किस बैंक ने सलाम दिल से पहल की शुरूआत की ?
(A) ICICI बैंक
(B) AXIS बैंक
(C) बंधन बैंक
(D) HDFC बैंक
उत्तर ⇒ (D) HDFC बैंक
20. भारत का 53वाँ बाघ अभ्यारण्य कौन बना है?
(A) श्री विल्लिपुथुर मेगामलाई टायगर रिजर्व
(B) गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
(C) वाल्मिकि टायगर रिजर्व
(D) रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य
उत्तर ⇒ (B) गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
21. देश का पहला ‘War Memorial for animals’ स्मारक, कहाँ खोला जाएगा?
(A) कानपुर
(B)लुधियाना
(C) मेरठ
(D) फरीदाबाद
उत्तर ⇒ (C) मेरठ
monthly current affairs rrb group d 2022
22. BRICS देशों द्वारा स्थापित ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक में शामिल नये सदस्य देश कौन है?
(l) बांग्लादेश
(ii) उरुग्वे
(iii) संयुक्त अरब अमीरात
(A) (i) और (111)
(B) (ii) और (111)
(C) (i) और (ii)
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर ⇒ (D) उपरोक्त सभी
23. दुनिया का सबसे लंबा पैदल यात्री सस्पेंशन ब्रिज ‘अरोका’ का उद्घाटन किस देश में किया गया?
(A) स्विजरलैंड
(B) सिंगापुर
(C) पुर्तगाल
(D) स्पेन
उत्तर ⇒ (C) पुर्तगाल
24. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार कुल कितने ऐसे राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश है जहां 33 प्रतिशत से अधिक भौगोलिक क्षेत्र वनाच्छादित है?
(A) 12
(B) 15
(C) 17
(D) 19
उत्तर ⇒ (C) 17
25. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने Covid-19 के खिलाफ दुनिया के पहले किस DNA वैक्सीन को मंजूरी दी है?
(A) Cadcov-D
(B) Modcov – D
(C) Zycov-D
(D) Covaxin
उत्तर ⇒ (C) Zycov-D
26. अभी हाल ही में श्रीनगर के पर किस बैंक ने Floating ATM खोला है।
(A) HDFC
(B) SBI
(C) ICICI
(D) J&K Bank
उत्तर ⇒ (B) SBI
27. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भारत ने किस महीने (2021) भर के लिए संभाला ?
(A) जून
(B) जुलाई
(C) अगस्त
(D) सितम्बर
उत्तर ⇒ (C) अगस्त
28. भारत की मदद से किस देश में निर्मित मंगदेष्ट्र जलविद्युत परियोजना को लंदन स्थित Institution of Civil Engineers द्वारा ‘सुनेल मेहल’ से सम्मानित किया गया?
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) मालदीव
उत्तर ⇒ (A) भूटान
29. भारत की BHIM UPI को अपनाने वाला पहला पड़ोसी देश कौन है?
(A) भूटान
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) म्यांमार
उत्तर ⇒ (A) भूटान
30. भारत आसियान देशों के लिए किस देश में मेगा इसरो ग्राउंड स्टेशन का निर्माण कर रहा है?
(A) कंबोडिया
(B) वियतनाम
(C) इंडोनेशिया
(D) फिलीपींस
उत्तर ⇒ (B) वियतनाम
31. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नये प्रबंध निदेशक एवं सीईओ कौन बनाये गये है?
(A) जे. वेंकटरामू
(B) सुबोध कुमार जायसवाल
(C) सिद्वार्थ मोहती
(D) नागेश्वर राव
उत्तर ⇒ (A) जे. वेंकटरामू
32. सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत सरकार ने किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
(A) जापान
(B) सिंगापुर
(C) चीन
(D) ब्रिटेन
उत्तर ⇒ (A) जापान
railway group d current affairs pdf download
33. Tokyo Olympics 2021 में इस बार कुल कितने नए खेल पहली बार शामिल किये गये ?
(B) 5
(A) 3
(C) 4
(D) 6
उत्तर ⇒ (C) 4
34. आर्थिक समीक्षा 2021-22 में दिए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 में मांस और मांस से निर्मित वस्तुओं के विश्वव्यापी निर्यात में भारत की हिस्सेदारी थी
(A) 2.5%
(C) 3.0%
(B) 2.7%
(D) 3.5%
उत्तर ⇒ (A) 2.5%
35. स्थिर कीमतों पर वर्ष 2021-22 में कृषि और संबद्ध क्षेत्र की सकल मूल्य संवर्धन (जीवीए) की वार्षिक वृद्धि दर है
(A) 4.3 प्रतिशत
(B) 3.6 प्रतिशत
(C) 4.3 प्रतिशत
(D) 3.9 प्रतिशत
उत्तर ⇒ (D) 3.9 प्रतिशत
36. निम्नलिखित युद्धाभ्यास जिसे भारत विभिन्न देशों के साथ मिलकर करता है उसे सुमेलित करें—
(a) इन्द्र ( I) कतर
(b) जायद तलवार (॥) ल्स
(c) जायर अल बहर (iii) अमेरिका
(d) वज्रप्रहार (iv) संयुक्त अरब अमीरात
(A) (iii) (iv) (।) (॥)
(B) (॥) (iv) (i) (111)
(C) (ii) (i) (iv) (111)
(D) (11) (i) (iv) (ii)
उत्तर ⇒ (B) (॥) (iv) (i) (111)
37. यूनेस्को/गुइलेर्मो कैलो विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया जाएगा?
(A) वाल्टर क्रोंकाइट
(B) मारिया रेसा
(C) वेरोनिका गुएरिन
(D) पीटर जेनिंग्स
उत्तर ⇒ (B) मारिया रेसा
38. भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के चार साल के कार्यकाल का वर्णन किस किताब में किया गया है?
(A) Reflecting, Recollecting. Reconnecting
(B) Faster, Higher. Stronger, Together
(C) How the Earth gots its Beauty
(D) Leopard Diaries
उत्तर ⇒ (A) Reflecting, Recollecting. Reconnecting
39. अन्तर्राष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 2021 पर आयोजित सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की?
(A) ब्रिटेन
(B) भारत
(C) इटली
(D) श्रीलंका
उत्तर ⇒ (B) भारत
40. कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला कौन है?
(A) सिरिशा बांदला
(B) दीना जसवाल
(C) सीबी मुयम्मा
(D) भावना कंठ
उत्तर ⇒ (A) सिरिशा बांदला
41. यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची से इंग्लैण्ड के किस शहर को हटा दिया गया है?
(A) लंदन
(B) मैन्चेस्टर
(C) लिवरपुल
(D) ब्रिस्टल
उत्तर ⇒ (C) लिवरपुल
42. संसद टीवी के प्रथम CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(A) आरके मेनन
(B) पीके बोहरा
(C) आलोक रंजन
(D) रवि कपूर
उत्तर ⇒ (D) रवि कपूर
43. ISRO और ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मिलकर ग्रामीण विकास हेतु डाटा तैयार करने के लिए कौन-सा पोर्टल तैयार किया है?
(A) युक्तधारा पोर्टल
(B) तपस पोर्टल
(C) सारथी पोर्टल
(D) शक्ति पोर्टल
उत्तर ⇒ (A) युक्तधारा पोर्टल
Monthly Current Affairs SET 2022
44. ‘लाई हरोवा महोत्सव किस राज्य में मनाया गया ?
(A) केरल
(B) मणिपुर
(C) तेलंगाना
(D) असम
उत्तर ⇒ (B) मणिपुर
45. नेशनल फिल्म आर्काव्स ऑफ इंडिया के संग्रह में किस फिल्म को शामिल किया गया है?
(A) छिछोरे
(B) अंधाधुन
(C) न्यूटन
(D) पीके
उत्तर ⇒ (D) पीके
46. भारत के सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित हर्बल पार्क कहाँ है?
(A) पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)
(B) चमोली (उत्तराखंड)
(C) रानीखेत (उत्तराखंड)
(D) लेह लद्दाख)
उत्तर ⇒ (B) चमोली (उत्तराखंड)
47. दुनिया के पहले पहियों पर संग्रहालय (Museum on Wheels) का उद्घाटन भारत के किस शहर में किया गया?
(A) सूरत
(B) भोपाल
(C) भुवनेश्वर
(D) कोलकाता
उत्तर ⇒ (D) कोलकाता
48. किस मंत्रालय द्वारा TAPAS (Training for Augmenting Productivity and Services) पोर्टल लॉन्च किया गया?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(C) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय
(D) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
उत्तर ⇒ (D) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
49. राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार ने खेल नर्सरी योजना की शुरुआत की है?
(A) हरियाणा
(C) उत्तराखंड
(B) पंजाब
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर ⇒ (A) हरियाणा
50. नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क 2021 के अनुसार देश के शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थान कौन है?
(A) लेडी श्रीराम कॉलेज
(B) आईआईटी मद्रास
(C) बीएचयू
(D) जेएनयू
उत्तर ⇒ (B) आईआईटी मद्रास
RRB Group D Exam Current Affairs Set
SN. | Current Affairs 2022 | Click Here |
1. | Current Affairs Set – 1 | Click Here |
2. | Current Affairs Set – 2 | Click Here |
3. | Current Affairs Set – 3 | Click Here |
4. | Current Affairs Set – 4 | Click Here |
5. | Current Affairs Set – 5 | Click Here |
6. | Current Affairs Set – 6 | Click Here |
7. | Current Affairs Set – 7 | Click Here |
8. | Current Affairs Set – 8 | Click Here |
9. | Current Affairs Set – 9 | Click Here |
10. | Current Affairs Set – 10 | Click Here |