Important Question For RRB Group D in Hindi | RRB Group D Most Important Question |इन प्रशनों का अध्ययन अवश्य करे |
Railway Group D GK Question Answer

Important Question For RRB Group D in Hindi | RRB Group D Most Important Question | Group D Most Important Question in hindi : इन प्रशनों का अध्ययन अवश्य करे

Important question for rrb group d in hindiरेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हाल में दी गई सुचना के मुताबिक RRB Group – D की परिक्षा का आयोजन जुलाई के महीना में होना संभावित किया गया है। इसके साथ-साथ आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि अब RRB Group- D की परिक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का Exam होगा। और उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। तो अगर आप भी रेलवे ग्रुप-डी की परिक्षा देने वाले है तो आप परिक्षा से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढकर परीक्षा हॉल में जाए। Important question for rrb group d in hindi

यहाँ  पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती  बोर्ड परीक्षा के लिएसामान्य ज्ञान से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Important question for rrb group d in hindi

[1]. सबसे बड़ा नदी बेसिन इनमें से किस नदी का है ?

(A) ब्रह्मपुत्र

(B) गंगा

(C) गोदावरी

(D) सतलज

Show Answer
Answer :- (B) गंगा 


[2]. दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था ?

(A) अकबर

(B) शाहजहाँ

(C) जहाँगीर

(D) शेरशाह

Show Answer
Answer :- (B) शाहजहाँ 


[3]. निम्नलिखित राज्य समूहों में से कौन-सा समूह सबसे बड़ा चाय उत्पादक है ?

(A) पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश

(B) कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान

(C) असम, बिहार, झारखण्ड

(D) पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक

Show Answer
Answer :- (D) पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक


[4]. पूंजी बाजार में दीर्घावधि निधि प्राप्त की जा सकती है या तो कुछ संस्थाओं से उधार लेकर या—

(A) नोट जारी करके

(B) सरकार से ऋण लेकर 

(C) प्रतिभूतियाँ जारी करके

(D) विदेशी संस्थाओं से ऋण लेकर

Show Answer
Answer :- (C) प्रतिभूतियाँ जारी करके 


[5]. कपास उगाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी उपयुक्त है ?

(A) रेतीलो मिट्टी

(B) चिकनी मिट्टी

(C) काली मिट्टी

(D) दोमट मिट्टी

Show Answer
Answer :- (C) काली मिट्टी 


[6]. भारतीय संसद राज्य के किसी विषय पर कानून बनाने के लिए सक्षम है, यदि—

(A) अनुच्छेद-352 के अन्तर्गत आपात स्थिति लागू हो

(B) देश के सभी राज्यों की विधान सभाएँ इसका अनुरोध करें

(C) राष्ट्रपति इस आशय का संदेश संसद को भेजे

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) अनुच्छेद-352 के अन्तर्गत आपात स्थिति लागू हो 


[7]. साहित्य में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय थे—

(A) मदर टेरेसा

(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(C) सरोजिनी नायडू

(D) सी०वी० रमण

Show Answer
Answer :- (B) रवीन्द्रनाथ टैगोर 


[8]. अर्जुन पुरस्कार दिया जाता है—

(A) युद्ध भूमि में वीरता के लिए

(B) धनुर्विद्या में श्रेष्ठ निष्पादन के लिए

(C) खेलकूद में श्रेष्ठ निष्पादन के लिए

(D) आपातकाल में विशिष्ट सेवा के लिए

Show Answer
Answer :- (C) खेलकूद में श्रेष्ठ निष्पादन के लिए 


[9]. भारत में सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन-सा है ?

(A) अशोक चक्र

(B) परमवीर चक्र

(C) महावीर चक्र

(D) परम विशिष्ट चक्र

Show Answer
Answer :- (B) परमवीर चक्र 


[10]. भारतीय रेलवेज के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

(A) यह परिवहन की सबसे सस्ती विधि है

(B) कमाई का मुख्य स्रोत माल परिवहन है

(C) यह भारत में सबसे बड़ा नियोजक है

(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
Answer :- (D) उपरोक्त सभी 


[11]. निम्नलिखित संक्षिप्तियों में से कौन-सी संक्षिप्ति भारतीय अन्तरिक्ष कार्यक्रम से सम्बन्धित संगठन के लिए प्रयोग की गई है ?

(A) NASA

(B) ISO

(C) ISRO

(D) INSAT

Show Answer
Answer :- (C) ISRO 


[12]. बैंकिंग में ATM शब्द का अर्थ है—

(A) ऑटोमेटेड टेलिंग मशीन

(B) ऑटोमेटिक टेलर मशीन

(C) ऑटोमेटेड टोटलिंग मशीन

(D) ऑटोमेटेड ट्रांजेक्शन ऑफ मनी

Show Answer
Answer :- (B) ऑटोमेटिक टेलर मशीन 


[13]. अंग्रेज भारत में व्यापारी रूप में आए और उन्होंने जो कम्पनी बनाई, उसका नाम था—

(A) इण्डो-ब्रिटिश कम्पनी

(B) ग्रेट ब्रिटेन कम्पनी

(C) इंस्टर्न इण्डिया कम्पनी

(D) इंस्ट इण्डिया कम्पनी

Show Answer
Answer :- (D) इंस्ट इण्डिया कम्पनी 


[14]. मौलिक कर्तव्यों के अध्याय में शामिल हैं—

(A) उन उदात्त आदर्शों को सजाने तथा अपनाने का कर्तव्य जिन्होंने हमारे स्वतन्त्रता आन्दोलन को प्रेरित किया

(B) आम चुनाव में मत देने का कर्तव्य

(C) लोगों में भ्रातृत्व भाव पैदा करने का कर्तव्य

(D) उस राजनीतिक दल के साथ बने रहने का कर्तव्य जिसकी टिकट पर किसी ने चुनाव लड़ा हो

Show Answer
Answer :- (A) उन उदात्त आदर्शों को सजाने तथा अपनाने का कर्तव्य जिन्होंने हमारे स्वतन्त्रता आन्दोलन को प्रेरित किया


Important question for rrb group d in hindi

[15]. ‘LBW’ शब्द निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) क्रिकेट

(B) हॉकी

(C) फुटबाल

(D) पोलो

Show Answer
Answer :- (A) क्रिकेट 


[16]. सौर प्रणाली के ग्रहों को उनके आकार के आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा क्रम दिया जाता है ?

(A) बृहस्पति, शनि, पृथ्वी, बुध

(B) शनि, बृहस्पति, बुध, पृथ्वी

(C) बुध, पृथ्वी, बृहस्पति, शनि

(D) पृथ्वी, बुध, शनि, बृहस्पति

Show Answer
Answer :- (A) बृहस्पति, शनि, पृथ्वी, बुध 


[17]. अधिकेन्द्र’ शब्द किससे है ?

(A) भूकम्प

(B) तूफान

(C) चक्रवात

(D) पृथ्वी की आन्तरिक भाग

Show Answer
Answer :- (A) भूकम्प


[18]. NAEP संकेताक्षर का अर्थ है—

(A) नेशनल एथमिक एनर्जी निंग

(B) नेशनल एडल्ट एजुकेशन प्रोग्राम

(C) नेशनल अथोरिटी ऑन इंजीनियरिंग

(D) न्यूक्लियर एण्ड एटॉमिक एनर्जी प्रोजेक्ट्स

Show Answer
Answer :- (B) नेशनल एडल्ट एजुकेशन प्रोग्राम 


[19]. ‘विकास’ का अर्थ है, आर्थिक वृद्धि और—

(A) मुद्रास्फीति

(B) मुद्रा अपस्फीति

(C) मूल्य स्थिरता

(D) सामाजिक परिवर्तन

Show Answer
Answer :- (D) सामाजिक परिवर्तन


[20]. विक्रेता बाजार ऐसी स्थिति बताता है, जहाँ—

(A) वस्तुएँ प्रतिस्पद्धत्मिक दरों पर उपलब्ध होती हैं

(B) माँग पूर्ति से अधिक होती है

(C) पूर्ति माँग से अधिक होती है

(D) पूर्ति और माँग समान होती है

Show Answer
Answer :- (B) माँग पूर्ति से अधिक होती है 


[21]. दो रुपये और इससे ऊपर के मूल्य वर्ग की भारतीय करेंसी के नोटों पर किससे हस्ताक्षर होते हैं ?

(A) सचिव- भारतीय रिजर्व बैंक

(B) वित्त सचिव-वित्त मन्त्रालय

(C) गवर्नर- भारतीय रिजर्व बैंक

(D) वित्तमंत्री वित्त मन्त्रालय

Show Answer
Answer :- (C) गवर्नर- भारतीय रिजर्व बैंक 


[22]. संसद में सामान्यतया आम बजट किस महीने प्रस्तुत किया जाता है ?

(A) जनवरी में

(B) फरवरी में

(C) मार्च में

(D) वर्ष के अन्तिम महीना में

Show Answer
Answer :- (B) फरवरी में  


[23]. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को फौन नियुक्त करता है ?

(A) राष्ट्रपति

(C) संसद

(B) प्रधानमंत्री

(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश

Show Answer
Answer :- (A) राष्ट्रपति 


[24]. चुनाव के दौरान सभी चुनाव प्रचार रोक दिए जाते हैं—

(A) चुनाव नतीजों के निर्धारित समय से 48 घण्टे पहले

(B) वास्तविक मतदान के 48 घण्टे पहले

(C) वास्तविक मतदान 24 घण्टे पहले

(D) वास्तविक मतदान के 36 घण्टे पहले

Show Answer
Answer :- (B) वास्तविक मतदान के 48 घण्टे पहले 


[25]. निम्नलिखित में से ग्राम पंचायत की आय का स्रोत कौन-सा नहीं है ?

(A) सम्पत्ति कर

(B) भवन कर

(C) भूमि कर

(D) वाहन कर

Show Answer
Answer :- (A) सम्पत्ति कर 


[26]. एक व्यक्ति ग्राम पंचायत की सदस्यता के लिए चुनाव लड़ना चाहता है, उसकी उम्र कितनी होनी चाहिए ?

(A) 18 वर्ष या इससे ऊपर

(B) 19 वर्ष या इससे ऊपर

(C) 21 वर्ष या इससे ऊपर

(D) कम-से-कम 25 वर्ष

Show Answer
Answer :- (C) 21 वर्ष या इससे ऊपर 


[27]. राजा भोज, निम्नलिखित में से किस राजवंश से सम्बन्धित थे ?

(A) गुर्जर

(B) परमार

(C) करकोटा

(D) उत्पल

Show Answer
Answer :- (B) परमार 


[28]. वर्ष 1857 में मेरठ में प्रथम सिपाही विद्रोह को आग किस दिन भड़की ?

(A) 10 मई

(B) 18 जून

(C) 25 अगस्त

(D) 11 मई

Show Answer
Answer :- (A) 10 मई 


[29]. महात्मा गाँधी की हत्या नाथूराम गोड्से ने निम्नलिखित में से दिन किया था ?

(A) 25 अगस्त, 1947

(B) 2 अक्टूबर, 1948

(C) 31 दिसम्बर, 1947

(D) 30 जनवरी, 1948

Show Answer
Answer :- (D) 30 जनवरी, 1948


Group D Most Important Question in hindi

[30]. सतलज, चिनाव और रावी निम्न में से किसकी सहायक नदियाँ है ?

(A) ब्रह्मपुत्र

(B) गंगा

(C) सिन्धु

(D) कावेरी

Show Answer
Answer :- (C) सिन्धु 


[31]. डब्ल्यू० डब्ल्यू० ई० के भागीदार ‘द ग्रेट खली’ का असली नाम क्या है ?

(A) कुलदीप सिंह राणा

(B) शेर सिंह राणा

(C) दलीप सिंह राणा

(D) समशेर सिंह राणा

Show Answer
Answer :- (C) दलीप सिंह राणा 


[32]. निम्नलिखित में से किसे ‘लोकहितवादी’ कहा. गया है ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) राममनोहर लोहिया

(C) गोपालहरि देशमुख

(D) जयप्रकाश नारायण

Show Answer
Answer :- (C) गोपालहरि देशमुख 


[33]. ‘बुलन्द दरवाजा’ निम्नलिखित में से कहाँ है ?

(A) दिल्ली

(B) आगरा

(C) फतेहपुर सिकरी

(D) जयपुर

Show Answer
Answer :- (C) फतेहपुर सिकरी


[34]. ‘जातक’ पवित्र ग्रन्थ है—

(A) वैष्णवों के

(B) जैनों के

(C) बौद्धों के

(D) शैवों के

Show Answer
Answer :- (C) बौद्धों के


[35]. स्वेज नौ-परिवहन नहर भूमध्यसागर को किसके साथ जोड़ता है ?

(A) अटलांटिक महास्तगर

(B) प्रशांत महासागर

(C) उत्तरी महासागर

(D) लाल सागर

Show Answer
Answer :- (D) लाल सागर 


[36]. अनुच्छेद-370 का सम्बन्ध किस राज्य के विशेष प्रावधान से है ?

(A) बिहार

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) जम्मू कश्मीर

(D) मिजोरम

Show Answer
Answer :- (C) जम्मू कश्मीर


[37]. कागज का आविष्कार सर्वप्रथम कहाँ हुआ ?

(A) थाइलैण्ड में

(B) चीन में

(C) भारत में

(D) जापान में

Show Answer
Answer :- (B) चीन में 


[38]. वह मुगल सम्राट जिसका दो बार अभिषेक हुआ, कौन था ?

(A) हुमायूँ

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

Show Answer
Answer :- (D) औरंगजेब 


[39]. अंग्रेजों को ‘सुनहरा फरमान’ कब प्रदान किया गया था ?

(A) 1611 ई० में

(B) 1632 ई० में

(C) 1717 ई० में

(D) 1765 ई० में

Show Answer
Answer :- (B) 1632 ई० में 


[40]. मोबाइल सेलफोन के काम करने के लिए निम्न में से कौन-सा अत्यावश्यक है/है ?

(A) काम करने में अनुकूल हैण्डसेट

(B) सेवा प्रदाता नेटवर्क

(C) सिम कार्ड

(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
Answer :- (D) उपरोक्त सभी 


[41]. किस रक्त वर्ग के व्यक्ति सार्वदाता (यूनिवर्सल डोनर) कहलाते हैं ?

(A) AB

(B) A

(C) O

(D) B

Show Answer
Answer :- (C) O


[42]. AIDS का पूर्ण रूप है—

(A) अक्वायर्ड इम्यून डिसीज सिन्ड्रोम

(B) अक्वायर्ड इम्यूनिटी डिफिशियंट सिन्ड्रोम

(C) अक्वायर्ड इम्यून डिफिशियंसी सिन्ड्रोम

(D) अक्वायर्ड इन्फेक्शन डिफिशियंसी सिन्ड्रोम

Show Answer
Answer :- (C) अक्वायर्ड इम्यून डिफिशियंसी सिन्ड्रोम 


[43]. इनमें से कौन-सा रोग मच्छरों से होने वाला रोग नहीं है ?

(A) डेंगू बुखार

(B) मलेरिया

(C) फाइलेरिएसिस

(D) घेंघा

Show Answer
Answer :- (D) घेंघा 


[44]. पालक के पते किसके प्रबल स्रोत हैं ?

(A) विटामिन- A

(B) आयरन

(C) कैरोटिन

(D) विटामिन- E

Show Answer
Answer :- (B) आयरन 


RRB Group D Most Important Question

[45]. अलबर्ट आइन्स्टीन थे, एक प्रसिद्ध—

(A) चिकित्सक

(B) रसायनशास्त्री

(C) भौतिकशास्त्री

(D) जीवविज्ञानी

Show Answer
Answer :- (C) भौतिकशास्त्री 


[46]. मुख्यतः निम्न गैस, ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार है—

(A) कार्बन डाईऑक्साइड

(B) कार्बन मोनोक्साइड

(C) नाइट्रस ऑक्साइड

(D) नाइट्रोजन परऑक्साइड

Show Answer
Answer :- (A) कार्बन डाईऑक्साइड 


[47]. निम्न यन्त्र से विद्युत्-धारा का मापन करते हैं—

(A) वोल्टमीटर

(B) एनिमोमीटर

(C) कम्प्यूटर

(D) अम्मीटर

Show Answer
Answer :- (D) अम्मीटर


[48]. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन गर्म होने पर नष्ट हो जाता है ?

(A) विटामिन- A

(B) विटामिन-B

(C) विटामिन-C

(D) विटामिन-D

Show Answer
Answer :- (C) विटामिन-C 


[49]. पाचन है, भोजन को—

(A) जटिल से सरल अणुओं के रूप में बदलने की क्रिया

(B) सरल से जटिल अणुओं के रूप में बदलने की क्रिया

(C) जीवद्रव्य में बदलने की क्रिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) जटिल से सरल अणुओं के रूप में बदलने की क्रिया


[50]. वायु में 0° से. पर ध्वनि तरंग का वेग है—

(A) 30,000 मी/से.

(B) 331.3 मी/से.

(C) 1000 मी/से.

(D) 100 मी/से.

Show Answer
Answer :- (B) 331.3 मी/से. 


RRB inmprtant gk gs question answer 

SN RRB GROUP PRACTICE SET GK
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5
6. RRB GROUP PRACTICE SET – 6
7. RRB GROUP PRACTICE SET – 7
8. RRB GROUP PRACTICE SET – 8
9. RRB GROUP PRACTICE SET – 9
10. RRB GROUP PRACTICE SET – 10

You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us.
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ  फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद।
Follow On TELEGRAM Click Here
Follow On INSTAGRAM Click Here
Follow On FACEBOOK Click Here
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *