RRB Group D General science question
RRB RRB Group D

RRB Group D General science question | General science questions and answers pdf : सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है

RRB Group D General science question :-  भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा।

आज हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं छात्र एवं छात्राओं के लिए विगत परीक्षाओं में पूछे गए General Science के महत्वपूर्ण प्रशन एवं उत्तर लेकर आया हूं। यह सभी प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। ऐसे में जो कैंडिडेट इन प्रश्नों का अध्ययन अपने बेहतर परिणाम और चयन हेतु अवश्य करें

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है- Railway Group D Free Mock Test in Hindi


RRB Group D General science question Answer

1. खमीर (यीस्ट) एक जटिल एन्जाइम की क्रिया द्वारा किण्वन करता है, जिसका नाम है?

(A) परऑक्सीडेंस

(B) जाइमेज

(C) इन्वर्टेस

(D) कैटालेस

उत्तर ⇒ (B) जाइमेज

2. निम्न में से कौन-सा मलेरिया का वाहक है ?

(A) मादा और नर दोनों क्यूलेक्स मच्छर

(B) मादा और नर दोनों ऐनोफलीज मच्छर

(C) मादा क्यूलेक्स मच्छर

(D) मादा ऐनोफेलीज मच्छर

उत्तर ⇒ (D) मादा ऐनोफेलीज मच्छर

3. लाइकन (शैक) उदाहरण है?

(A) समोदद्भिदाँ का 

(B) सहजीवियों का

(C) मरुद्भिदों  का 

(D) अधिपादपों (एपिफाइटों) का

उत्तर ⇒ (D) अधिपादपों (एपिफाइटों) का

4. टीका (बेक्सिनेशन) है-

(A) कृत्रिम सक्रिय उपार्जित प्रतिरक्षा

(B) प्राकृतिक उपार्जित प्रतिरक्षा

(C) सहज निष्क्रिय प्रतिरक्षा

(D) कृत्रिम निष्क्रिय उपार्जित प्रतिरक्षा

उत्तर ⇒ (A) कृत्रिम सक्रिय उपार्जित प्रतिरक्षा

5. MS Excel में,…………पंक्तियाँ और स्तंभों का संग्रह है जो मूल पाठ तथा संख्याओं को धारण करता है ।

(A) फाइल

(B) रिकॉर्ड 

(C) वर्क बुक

(D) वर्कशीट

उत्तर ⇒ (D) वर्कशीट

6. ‘टी’ मापक (T Scale) पर किसका मापन किया जाता है?

(A) भूकम्प की तीव्रता

(B) चक्रवातों की शक्ति

(C) ज्वालामुखी उद्गार को वीवता

(D) प्रति चक्रवातों की शक्ति

उत्तर ⇒ (B) चक्रवातों की शक्ति

7. उन शराब त्रासदियों में जिनके परिणामस्वरूप अंधता आदि होती हैं, हानिकर पदार्थ है

(A) एथिल एल्कोहॉल 

(B) मैथिल एल्कोहॉल

(C) मंजिल एल्कोहॉल

(D) ऐमिल एल्कोहॉल

उत्तर ⇒ (B) मैथिल एल्कोहॉल

8. रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट का अर्थ है?

(A) हिमायन ताप को बढ़ाना

(B) तापमान को कम करना

(C) एकसमान तापमान को बनाए रखना

(D) गलनांक को घटाना

उत्तर ⇒ (C) एकसमान तापमान को बनाए रखना

9. फलों की डिब्बाबंदी के पहले ब्लांचिंग (Blanching) किस तापक्रम पर करते हैं-

(A) 40°C 

(B) 50°C

(C) 100°C

(D) 125°C

उत्तर ⇒ (B) 50°C

10. गाउट के रोगियों का कौन सा भोजन करने की सलाह दी जाती है ?

(A) कम कार्बोहाइड्रेट वाला भोजन

(B) कम प्रोटीन वाला भोजन

(C) भरपूर प्रोटीन वाला भोजन

(D) भरपूर कार्बोहाइड्रेट वाला भोजन

उत्तर ⇒ (B) कम प्रोटीन वाला भोजन

Railway Group D General science question Answer

11. मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है

(A) शुष्क- कृषि विधि

(B) वृक्षारोपण

(C) खेतों में जिप्सम का उपयोग

(D) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि 

उत्तर ⇒ (C) खेतों में जिप्सम का उपयोग

12. शीतगृहों में शीतलन हेतु प्रयुक्त की जाने वाली गैस है?

(A) क्लोरीन

(B) हाइड्रोजन

(C) अमोनिया

(D) मीथेन

उत्तर ⇒ (C) अमोनिया

13. सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक तत्व है-

(A) बेरिलियम

(B) सिलिकॉन

(C) टैन्टेलम

(D) अतिशुद्ध कार्बन

उत्तर ⇒ (B) सिलिकॉन

14. ऊनी कपड़े सदों से शरीर की रक्षा करते हैं, क्योंकि

(A) ये ऊष्मा के सुचालक होते हैं

(B) वे ऊष्मा के कुचालक होते हैं

(C) ऊनी कपड़े के माध्यम से ऊष्मा किरणें शरीर में प्रवेश कर जाती हैं

(D) से ऊष्मा को परावर्तित करते

उत्तर ⇒ (B) वे ऊष्मा के कुचालक होते हैं

15. टेप रिकार्डर को निम्नलिखित में से किस चीज के समीप नहीं रखा जाना चाहिए ?

(A) घडी 

(B) चुम्बक 

(C) बिजली का स्विचबोर्ड

(D) रेडिओ 

उत्तर ⇒  (C) बिजली का स्विचबोर्ड

16. सफेद फॉस्फोरस निम्नलिखित में से किसके नीचे रखा जाता है ?

(A) अमोनिया 

(B) शीतल जल

(C) केरोसिन

(D) ऐल्कोहॉल

उत्तर ⇒ (B) शीतल जल

17. निम्नलिखित में से संश्लिष्ट पॉलीमर कौन-सा है?

(A) सिल्क

(B) प्रोटीन

(C) पॉलिस्टाइरोन 

(D) मांड (स्टार्च)

उत्तर ⇒ (C) पॉलिस्टाइरोन 

18. निम्नलिखित में से कौन-सा क्रिस्टली ठोस नहीं है ?

(A) नमक

(B) शर्करा (शुगर)

(C) कॉपर सल्फेट

(D) रबड़

उत्तर ⇒ (D) रबड़

19. निम्नलिखित में से कौन सा रोग वंशानुगत रोग है ? 

(A) होमोफीलिया

(B) निकट दृष्टि-दोष (मायोपिया)

(C) अरक्तता

(D) ल्यूकीमिआ

उत्तर ⇒ (A) होमोफीलिया

20. निम्नलिखित में से नकदी फसल कौन-सी है ?

(A) आलू

(B) चना

(C) रवड़ 

(D) मक्का

उत्तर ⇒ (C) रवड़ 

Railway Group D Science Question Answer 

21. फेफड़े को ढकने वाली झिल्ली को कहा जाता है-

(A) फुप्फुसावरण

(B) हृदयावरण

(C) पेरिटोनियम

(D) मेसोथीलियम

उत्तर ⇒ (A) फुप्फुसावरण

22. ‘हेपेटाइटिस’ है?

(A) हृदय रोग

(B) फेफड़े का रोग 

(C) जिगर का रोग 

(D) वृक्क रोग

उत्तर ⇒ (C) जिगर का रोग 

23. GSAT-16 क्या है ?

(A) मौसम उपग्रह (Weather satellite)

(B) सुदूरसंवेदी उपग्रह (Remote sensing satellite)

(C) आवीक्षण उपग्रह (Reconnaissance satellite)

(D) संचार उपग्रह (Communication satellite)

उत्तर ⇒ (D) संचार उपग्रह (Communication satellite)

24. क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है ?

(A) सर्विस

(B) सॉफ्टवेयर 

(C) हार्डवेयर

(D) वेबसाइट

उत्तर ⇒ (A) सर्विस

25. निम्नलिखित में से कौन सा एक इस समूह से संबंधित नहीं है ?

(A) मालवेयर (Malware)

(B) फिशिंग (Phishing)

(C) रैन्समवेयर (Ransonware)

(D) स्पैम (Spam)

उत्तर ⇒ (D) स्पैम (Spam)


Railway Group d Practice Set Exam 2022 :- रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हाल में दी गई सुचना के मुताबिक RRB Group – D की परिक्षा का आयोजन जुलाई के महीना में होना संभावित किया गया है। इसके साथ-साथ आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि अब RRB Group- D की परिक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का Exam होगा। और उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। तो अगर आप भी रेलवे ग्रुप-डी की परिक्षा देने वाले है तो आप परिक्षा से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढकर परीक्षा हॉल में जाए।

SN RRB GROUP PRACTICE SET GK
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5

Railway Group D Science Question Answer in Hindi | Railway Group D Gs Question Answer | Railway Group D Gs Practice Set | Railway Group D Gs Question In Hindi |  Railway Group D General Science Questions | General science questions and answers pdf, General Science Questions and Answers For Competitive, RRB Group D Science Mock Test Pdf, रेलवे साइंस क्वेश्चन आंसर, रेलवे ग्रुप डी साइंस का महत्वपूर्ण प्रशन, रेलवे ग्रुप डी का साइंस का प्रश्न 2022 वाला 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *