Railway GK Question and Answer 2022
Railway Group d RRB

Railway GK Question and Answer 2022 | Gk and Gs full Practice Set Question Answer : विगत परीक्षाओं में पूछे गए प्रशनो का अध्ययन जरूर करें

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के द्वारा RRB Group D  की परीक्षा 23 फरबरी 2022 से आरंभ होना था। मगर अब इससे फ़िलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board के द्वारा पूछे गए प्रीवियस सामान्य ज्ञान के प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। Railway GK Question and Answer 2022 | Gk and Gs full Practice Set Question Answer | Railway Gk Pdf in Hindi | Railway Gk Question in hindi 2022

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

सामान्य ज्ञान – 5

RRB Group D के इस सामान्य विज्ञान के प्रैक्टिस सेट में 50 महत्वपूर्ण को दिया गया है। जो पिछले कई परीक्षाओं में एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। Gk Group d Question Answer | Gs Railway Group-d Question Answer | Group d Gk and Gs Question Paper in hindi | Railway Group-d question Answer 2022


Railway GK Question and Answer 2022

[1]. निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध विश्व का उच्चतम गुरुत्वीय बाँध है ?

(A) व्यास बाँध

(B) नांगल बाँध

(C) भाखड़ा बाँध

(D) हीराकुड बाँध

Show Answer
Answer :- (C) भाखड़ा बाँध


[2]. निम्नलिखित में से वह कौन-सी शर्त है जो भारत के विकास के लिए आवश्यक नहीं है ? 

(A) पूँजी संचयन

(B) संसाधन खोज

(C) जनसंख्या वृद्धि

(D) प्रौद्योगिकीय विकास

Show Answer
Answer :- (C) जनसंख्या वृद्धि  


[3]. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है?

(A) सहारा

(B) गोबी

(C) चार

(D) टकला माकान

Show Answer
Answer :- (A) सहारा  


[4]. राजनीति विज्ञान का जनक कौन है ?

(A) प्लेटो 

(B) अरस्तू

(C) मैकियावेली

(D) रूपी

Show Answer
Answer :- (B) अरस्तू


[5]. महात्मा गाँधी ने गलत मार्ग पर चलने वालों को सही मार्ग पर ले जाने के लिए कौन-सा मार्ग अपनाया ?

(A) अहिंसा

(B) न्यासिता

(C) आमूल अराजकतावाद

(D) सत्याग्रह

Show Answer
Answer :- (A) अहिंसा


[6]. मार्क्स का द्वंद्वात्मक भौतिकवाद सामाजिक घटनाओं का निर्वचन और विश्लेषण किस आधार पर करता है ?

(A) राजनीतिक ताकतों

(B) सांप्रदायिक ताकतों 

(C) भौतिक ताकतों

(D) अंतर्राष्ट्रीय वातावरण

Show Answer
Answer :- (C) भौतिक ताकतों


[7]. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य भारत के निर्वाचन आयोग का नहीं है ?

(A) मतदाता सूची तैयार करना

(B) उम्मीदवारों को चुनाव करवाने के लिए प्रोत्साहित करना

(C) विभिन्न पदों और निकायों के लिए चुनाव करवाना

(D) चुनाव में होने वाली अनियमितताओं के विरुद्ध दायर याचिकाओं की सुनवाई करना

Show Answer
Answer :- (B) उम्मीदवारों को चुनाव करवाने के लिए प्रोत्साहित करना


[8]. संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?

(A) लोकसभा अध्यक्ष

(B) उप राष्ट्रपति

(C) राष्ट्रपति

(D) प्रधानमंत्री

Show Answer
Answer :- (A) लोकसभा अध्यक्ष


[9]. “अस्थायी आय” किस प्रकार की आय को दर्शाती है ?

(A) स्थाई आय

(B) नियमित आय

(C) वर्तमान आय

(D) भावी आय

Show Answer
Answer :- (A) स्थाई आय  


[10]. किसी फर्म के उत्पादन की सकल लागत में क्या शामिल है ?

(A) पूरक लागत और अवसर लागत

(B) सकल निजी लागत और सकल सामाजिक लागत

(C) सकल स्थिर लागत और सकल परिवर्तनीय लागत

(D) औसत लागत और सीमांत लागत

Show Answer
Answer :- (C) सकल स्थिर लागत और सकल परिवर्तनीय लागत


[11]. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक पूर्ण प्रतिस्पर्धा को एकाधिकार प्रतिस्पर्धा से अलग करता है ?

(A) उत्पाद विभेदन और विक्रय संवर्धन कार्यकलाप

(B) क्रेताओं और विक्रेताओं की संख्या

(C) फर्मों के लिए प्रवेश एवं निकास अवरोध

(D) लागत एवं राजस्व कार्य

Show Answer
Answer :- (B) क्रेताओं और विक्रेताओं की संख्या


[12]. ब्याज दर नीति किसका भाग है ?

(A) राजकोषीय नीति

(B) औद्योगिक नीति

(C) मौद्रिक नीति

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) मौद्रिक नीति


[13]. निम्नलिखित में से किन करों के लिए 1994-95 में छोटे तरीके से प्रारंभिक पुरःस्थापन के काफी बाद सांविधानिक प्रावधान बनाए गए 

(A) निगम कर

(B) सेवा कर

(C) आय कर

(D) सीमा शुल्क

Show Answer
Answer :- (B) सेवा कर  

[14]. “अद्वैत” दर्शन का प्रतिपादन किसने किया? 

(A) रामानुज

(B) शंकराचार्य

(C) वल्लभाचार्य

(D) माधवाचार्य

Show Answer
Answer :- (B) शंकराचार्य


Gk and Gs full Practice Set Question Answer

[15]. किस मुगल शासक के दरबार में सर थॉमस आए थे ?

(A) हुमायूँ

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) अकबर

Show Answer
Answer :- (B) जहाँगीर


[16]. इंटरफेरॉन क्या है ?

(A) प्रतिविषाणु एजेंट

(B) प्रतिजीवाणु एजेंट

(C) प्रतिकवक एजेंट

(D) प्रतिकृमीय एजेंट

Show Answer
Answer :- (A) प्रतिविषाणु एजेंट


[17]. प्राणिरुजा (जूनोसिस) किससे स्वाभाविक रूप से संचरित होने वाला रोग है ?

(A) पशु से पशु में 

(B) पशु से मानव में

(C) मानव से पशु में

(D) प्राथमिक परजीवी से द्वितीयक परजीवी में

Show Answer
Answer :- (B) पशु से मानव में


[18]. मानव शरीर में निम्नलिखित में से कौन-स अंग पानी का संतुलन बनाए रखता है ?

(A) हृदय 

(B) यकृत

(C) गुर्दा

(D) फेफड़े

Show Answer
Answer :- (C) गुर्दा


[19]. परमाणु में इलेक्ट्रॉन किसके कारण परमाणु में रहते हैं ?

(A) नाभिकीय बल

(B) कूलॉम बल

(C) वांडरवॉल्स बल

(D) गुरुत्वाकर्षण बल

Show Answer
Answer :- (A) नाभिकीय बल


[20]. हीरे के चमकने का मुख्य कारण क्या ?

(A) अपवर्तन

(B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(C) परावर्तन

(D) व्यतिकरण

Show Answer
Answer :- (B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन


[21]. निम्नलिखित में से कौन-से प्राकृतिक क्षेत्र विश्व का “ब्रेड बास्केट” कहा जाता है ?

(A) घास का मैदानी क्षेत्र (स्टेपी)

(B) भूमध्यसागरीय क्षेत्र

(C) मानसून क्षेत्र

(D) भूमध्यरेखीये क्षेत्र

Show Answer
Answer :- (A) घास का मैदानी क्षेत्र (स्टेपी)


[22]. एंटोमोलॉजी में किसका वैज्ञानिक अध्ययन किया। जाता है ? 

(A) कीटों का

(B) स्तनपाथियों का

(C) आनुवांशिकी का

(D) पर्यावरण का

Show Answer
Answer :- (A) कीटों का


[23]. प्रकाशानुवर्तन को नियंत्रित करने वाला पादप हॉर्मोन कौन-सा होता है ?

(A) ऑक्सिन

(C) कोशिका द्रव्य

(B) जिबरेलिन

(D) विलगन अम्ल (ऐब्सेसिक ऐसिड)

Show Answer
Answer :- (A) ऑक्सिन  


[24]. समुद्री कछुआ अपने अंडे कहाँ देता है ?

(A) समुद्र में

(B) मुहाने के जल में (ज्वारनमुखी जल)

(C) तट पर स्वच्छ जल की पॉकेट में

(D) भूमि पर

Show Answer
Answer :- (D) भूमि पर


[25]. कौन-सा प्रतिरक्षी एलर्जीीय प्रतिक्रिया का मध्यस्थ है ?

(A) IgG

(B) IgE

(C) lgA

(D) IgM

Show Answer
Answer :- (B) IgE


[26]. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ?

(A) ऐथिलीन

(B) निओप्रीन 

(C) आइसोब्यूटेन

(D) आइसोप्रीन

Show Answer
Answer :- (D) आइसोप्रीन


[27]. बेंजीन किसे दर्शाता है ?

(A) मध्यावयवता

(B) चलावयवता

(C) विद्युत् अवयवता

(D) न्यूक्लीय समावयव

Show Answer
Answer :- (A) मध्यावयवता


[28]. कैफीन क्या है ?

(A) 1 : 2 : 5 ट्राईहाइड्रॉक्सी-जैंथीन

(B) 2 : 6 – डाईहाइड्रॉक्सी-प्यूरिन

(C) 1 : 3 : 7 ट्राईमेथिल जैंथीन

(D) 2 : 4 डाईहाइड्रॉक्सी जैंथीन

Show Answer
Answer :- (C) 1 : 3 : 7 ट्राईमेथिल जैंथीन


[29]. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल वनस्पति के संरक्षण की स्वस्थाने पद्धति के लिए नहीं है ?

(A) जैवमंडलीय रिजर्व

(B) वानस्पतिक उद्यान

(C) राष्ट्रीय उद्यान

(D) वन्य जीव विहार

Show Answer
Answer :- (C) राष्ट्रीय उद्यान


Group d Gk and Gs Question Paper in hindi

[30]. संपीडित प्राकृतिक गैस (सी.एन.जी.) के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ? –

(A) सी.एन.जी. क्रूड ऑयल के परिष्करण के. दौरान प्राप्त की जाती है

(B) सी.एन.जी. पर्यावरणीय दृष्टि से अन्य जीवाश्मी ईंधनों की तुलना में बहुत अधिक स्वच्छ है

(C) सी.एन.जी. में प्राथमिक रूप से मिथेन होती है

(D) एल.पी.जी. के विपरीत, इसे द्रवीकृत नहीं किया जाता है

Show Answer
Answer :- (A) सी.एन.जी. क्रूड ऑयल के परिष्करण के. दौरान प्राप्त की जाती है


[31]. पानी पर तेल की परत किस कारण रंग दर्शाती है ? 

(A) प्रकीर्णन 

(B) व्यतिकरण

(C) विवर्तन

(D) ध्रुवीकरण

Show Answer
Answer :- (B) व्यतिकरण


[32]. घरेलू वायरिंग सर्किटों में मेन फ्यूज के स्थान पर प्रयोग किए जाने वाले एम.सी.बी. को क्या कहते हैं ?

(A) माइक्रोवेव सर्किट ब्रेकर

(B) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर

(C) माइक्रो सर्किट ब्रेकर

(D) मैगनेटिक सर्किट ब्रेकर

Show Answer
Answer :- (B) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर


[33]. लूप की पुनरावृत्ति के लिए प्रवाह-संचित्र में किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?

(A) आयत 

(B) समांतर चतुर्भुज

(C) वृत्त

(D) षड्भुज

Show Answer
Answer :- (B) समांतर चतुर्भुज  


[34]. घाटे की अर्थव्यवस्था का किस पर सीधा प्रभाव पड़ता है ?

(A) चक्र

(B) निवेश

(C) ब्याज दर

(D) मुद्रा आपूर्ति

Show Answer
Answer :- (C) ब्याज दर  


[35]. ‘विनय पिटक’ किससे संबंधित है ?

(A) बौद्ध संघ

(B) बौद्ध उपदेश

(C) तात्विक समस्याओं

(D) बौद्ध भिक्षुओं की जातक कथाओं

Show Answer
Answer :- (A) बौद्ध संघ


[36]. देवराय-11 के शासनकाल में किस विदेशी यात्री ने विजयनगर की यात्रा की थी ?

(A) फाह्यान

(B) न्यूनिज

(C) निकोलो कोटी

(D) हेन-सांग

Show Answer
Answer :- (C) निकोलो कोटी  


[37]. रेगुर मिटटी का रंग कैसा होता है ?

(A) काला 

(B) लाल 

(C) पीला 

(D) धूसर

Show Answer
Answer :- (A) काला 


[38]. जनसंख्या और भूक्षेत्र के अनुपात को किस रूप में परिभाषित किया जाता है ?

(A) वितरण

(B) घनत्व

(C) अभिवृद्धि

(D) संकेंद्रण

Show Answer
Answer :- (B) घनत्व


[39]. पृथ्वी के भीतर पिघली हुई चट्टान को क्या कहते हैं ?

(A) झामक

(B) मैग्मा

(C) लावा

(D) मखरला (लैटेराइट)

Show Answer
Answer :- (B) मैग्मा


[40]. वुलर झील किसकी क्रिया के कारण बनी ?

(A) नदी 

(B) हिमानी (ग्लेशियर)

(C) विवर्तन क्रिया

(D) ज्वालामुखी

Show Answer
Answer :- (C) विवर्तन क्रिया


[41]. किसी राज्य में अनुच्छेद 356 के अधीन कितने समय से अधिक “राष्ट्रपति शासन” लगाने की घोषणा के लिए संसद का समर्थन होना चाहिए ?

(A) एक माह

(B) दो माह

(C) छह माह

(D) एक वर्ष

Show Answer
Answer :- (B) दो माह


[42]. भारत के संविधान की दसवीं अनुसूची में क्या शामिल किया गया है ?

(A) भारत की राष्ट्रीय भाषाएँ

(B) अनुसूचित एवं जनजातीय क्षेत्रों का प्रशासन

(C) राज्यसभा में सीटों का आवंटन

(D) दल-बदल विरोधी कानून

Show Answer
Answer :- (D) दल-बदल विरोधी कानून


[43]. मैगनेटिक टेप किस रूप में कार्य कर सकता है ?

(A) इनपुट मोडिया

(B) आउटपुट मोडिया

(C) द्वितीयक स्टोरेज मोडिया

(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer :- (C) द्वितीयक स्टोरेज मोडिया


[44]. टेट्राएथिल लेड क्या है ?

(A) विलायक

(B) पेट्रोलियम योजक

(C) ऑक्सोकारक एजेंट

(D) अग्निशामक

Show Answer
Answer :- (C) ऑक्सोकारक एजेंट  


Gs Railway Group-d Question Answer

[45]. ‘आइसोनेफ’ शब्द समान वालो रेखाओं का घोतक है।

(A) मेघमयता

(B) लवणता

(C) वर्षा

(D) दाब

Show Answer
Answer :- (A) मेघमयता  


[46]. 20वीं शताब्दों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर लगातार सबसे लंबे समय तक कौन रहा ?

(A) विंस्टन चर्चिल

(B) क्लोमेंट एटलो

(C) हैरॉल्ड विल्सन

(D) मार्गरेट थैचर

Show Answer
Answer :- (D) मार्गरेट थैचर


[47]. सांस्कृतिक सौहार्द के लिए वार्षिक टैगोर पुरस्कार का प्रथम प्रापक कौन है ?

(A) पंडित रविशंकर

(B) पंडित भीमसेन जोशी

(C) इला भट्ट

(D) निर्भया

Show Answer
Answer :- (A) पंडित रविशंकर


[48]. चेतन भगत द्वारा लिखित प्रथम कथा-साहित्येतर पुस्तक कौन-सी है ?

(A) फाइव प्वाइंट समवन

(B) द थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ

(C) व्हाट यंग इंडिया वाट्स

(D) वन नाइट एट द कॉल सेंटर

Show Answer
Answer :- (C) व्हाट यंग इंडिया वाट्स  


[49]. लम्बे घास वाली प्रेयरी वनस्पति के नीचे पैदा होने वाली मृदा को कहते हैं

(A) काली मृदा

(B) चेस्टनट मुदा

(C) चनजेम मृदा

(D) टरारोसा मृदा

Show Answer
Answer :- (C) चनजेम मृदा


[50]. प्रदूषकों को साफ करने के लिए रोगाणुओं के प्रयोग को क्या कहते हैं ?

(B) जैव-संसाधन

(A) टिंडलीकरण

(C) जैव-उपचार

(D) जैव पूर्वेक्षण

Show Answer
Answer :- (C) जैव-उपचार


दोस्तों SCIENCE का ज्यादा से ज्यादा सेट प्रैक्टिस करने के लिए यह पे क्लिक करें 

Online Railway Group D GENERAL KNOWLEDGE  Set Practice 2022

SN RRB GROUP PRACTICE SET
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *