Railway GK And GS Most objective Question 2022
Railway Group d RRB

Railway GK And GS Most objective Question 2022 | Railway Group D Practice Set Exam 2022 | Science Group d Question Answer

Railway Group d Online Test in Hindi 2022 :- दोस्तों यहां पर Railway Group – D Set Practice Set Online In Hindi का 50 Question दिया गया है। अगर आप भी इस बार RRB Group D की तैयारी कर रहे हैं तो यहाँ पर आप सभी के लिए GK & GS RRB Group D Online Test की सुविधा यहाँ पर दिया गया है। जिसे आप पढ़ कर अपनी तैयारी का लेवल बढ़ा सकते हैं। Railway GK And GS Most objective Question 2022 | Science Full Practice Set Question Answer | Gk Full Practice Set Question Answer | Science Group d Question Answer | Group d Science Question Paper In Hindi

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
RRB GROUP PRACTICE SET – 1

Railway GK And GS Most objective Question 2022

[1]. 1937 ई० में, देशी भाषा के माध्यम से बुनियादी शिक्षा देने के गांधीजी के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए शिक्षा सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?

(A) सूरत

(B) बॉम्बे

(C) अहमदाबाद

(D) वर्धा

Show Answer
Answer :- (D) वर्धा


[2]. तिब्बत में बौद्ध धर्म का प्रचार करने वाले बौद्ध भिक्षु कौन थे ?

(A) नागार्जुन

(B) आनंद

(C) असंग

(D) पद्मसंभव

Show Answer
Answer :- (D) पद्मसंभव


[3]. खलीफा से प्रतिष्ठापन पत्र माँगने और प्राप्त करने वाला प्रथम सुल्तान कौन था ?

(A) इल्तुतमिश

(B) बलबन

(C) फिरोज तुगलक

(D) अलाउद्दीन खिलजी

Show Answer
Answer :- (A) इल्तुतमिश


[4]. किस कर को 1994-95 में छोटे रूप में लागू करने के बहुत समय बाद सांविधानिक दर्जा दिया गया ?

(A) सीमा शुल्क

(B) कॉर्पोरेशन कर

(C) सेवाओं पर कर

(D) आय कर

Show Answer
Answer :- (C) सेवाओं पर कर


[5]. अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा किसके सिद्धांतों पर आधारित थी ?

(A) असैन्य (सिविल) अधिकार

(B) नैतिक अधिकार

(C) विविध अधिकार

(D) नैसर्गिक अधिकार

Show Answer
Answer :- (D) नैसर्गिक अधिकार

Railway GK And GS Most objective Question 2022


[6]. निम्नलिखित में से किस पदाधिकारी को संसद के सदस्य नहीं होने पर भी उसे संबोधित करने का अधिकार है ?

(A) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति

(B) अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया

(C) सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया

(D) भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त

Show Answer
Answer :- (B) अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया


[7]. फ्रांसीसी क्रांति से संबद्ध पैम्फलेट “वॉट इज द थर्ड इस्टेट ?” किसने लिखा था ?

(A) मार्किस लफायट्ट

(B) एडमंड वर्क

(C) जोसफ फाउलॅन

(D) एबे सियेस

Show Answer
Answer :- (D) एबे सियेस


[8]. गांधीजी का नमक सत्याग्रह किस आंदोलन का हिस्सा था ?

(A) चम्पारण सत्याग्रह

(B) भारत छोड़ो आंदोलनमॉडल प्रैक्टिस से

(C) असहयोग आंदोलन

(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन

Show Answer
Answer :- (D) सविनय अवज्ञा आंदोलन


[9]. स्फीति से सम्बद्ध गतिरोध ऐसी स्थिति है, जिसका अभिलक्षण है –

(A) रोजगार में गतिरोध और अपस्फीति

(B) अपस्फीति और बेरोजगारी बढ़ना

(C) मुद्रास्फोति और रोजगार बढ़ना

(D) मुद्रास्फीति और बेरोजगारी बढ़ना

Show Answer
Answer :- (D) मुद्रास्फीति और बेरोजगारी बढ़ना


[10]. आवश्यकताओं की माँग कैसी होती है ?

(A) लोचनीय

(B) पूरी तरह अलोचनीय

(C) अलोचनीय

(D) पूरी तरह लोचनीय

Show Answer
Answer :- (C) अलोचनीय


[11]. किसी देश का भुगतान शेष साम्यावस्था में कब होता है ? जब

(A) घरेलू मुद्रा की माँग और आपूर्ति भी सर्वाधिक होती है

(B) घरेलू मुद्रा की माँग उसकी आपूर्ति के बराबर होती है।

(C) घरेलू मुद्रा की माँग सर्वाधिक होती है।

(D) घरेलू मुद्रा की माँग सबसे कम होती है

Show Answer
Answer :- (B) घरेलू मुद्रा की माँग उसकी आपूर्ति के बराबर होती है।


[12]. मूल्य वर्धित का अर्थ किसके मूल्य से है ?

(A) कारक लागत पर उत्पादन

(B) बाजार कीमतों पर उत्पादन

(C) माल और सेवाओं घटा (-) मूल्यह्रास

(D) माल और सेवाओं घटा (-) मध्यवर्ती माल और सेवाओं की लागत

Show Answer
Answer :- (D) माल और सेवाओं घटा (-) मध्यवर्ती माल और सेवाओं की लागत


[13]. जी.एन.पी. और एन.एन.पी. के बीच अंतर किसके बराबर है ?

(A) कॉर्पोरेट लाभ

(B) व्यक्तिगत कर

(C) अंतरण भुगतान

(D) मूल्यहास

Show Answer
Answer :- (D) मूल्यहास


[14]. यह कौन निर्णय करता है कि अमुक विधेयक धन विधेयक है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) लाकसभा अध्यक्ष

(C) राज्यसभा का सभापति

(D) राष्ट्रपति

Show Answer
Answer :- (B) लाकसभा अध्यक्ष


[15]. निम्नलिखित में से किस देश को ‘फेबियन समाजवाद’ का घर माना जाता है ?

(A) रूस

(C) फ्रांस

(B) इंग्लैंड

(D) इटली

Show Answer
Answer :- (C) फ्रांस

Science Full Practice Set Question Answer 


[16]. पादप जल संबंधों में प्रतीक का प्रयोग क्या दर्शाने के लिए किया जाता है ?

(A) परासरणी दाब

(B) जल विभव

(C) विलेय विभव

(D) परासरण

Show Answer
Answer :- (B) जल विभव


[17]. पशुओं में हीमोग्लोबिन के सदृश पौधों में कौन-सा अणु होता है ?

(A) साइटोक्रोम

(B) सेलुलोस

(C) क्लोरोफिल

(D) केरोटीन

Show Answer
Answer :- (C) क्लोरोफिल


[18]. प्रतिजन क्या होता है ?

(A) प्रतिरक्षी का परिणाम

(B) प्रतिरक्षी के विपरीत

(C) प्रतिरक्षी निर्माण के लिए उद्दीपन

(D) प्रतिरक्षी का अवशेष

Show Answer
Answer :- (C) प्रतिरक्षी निर्माण के लिए उद्दीपन


[19]. किसकी मौजूदगी के कारण शरीर के भीतर रक्त जमता नहीं है ?

(A) प्लाज्मा

(B) हीमोग्लोबिन

(C) हेपैरिन

(D) फाइब्रिन

Show Answer
Answer :- (C) हेपैरिन


[20]. पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वातावरणीय परत को क्या कहते हैं ?

(A) समताप-मंडल

(B) बहिर्मण्डल

(C) आयनिक-मंडल

(D) मध्य-मंडल

Show Answer
Answer :- (D) indian


[21]. दक्षिण अमेरिका के शीतोष्ण चारागाहों (घासस्थल) को क्या कहते हैं ?

(A) प्रेयरीज

(B) पैम्पास

(C) डाउन्स

(D) स्टैपीज

Show Answer
Answer :- (B) पैम्पास


[22]. समोच्च रेखाएँ कैसे स्थानों को मिलाते हुए खींची जाती हैं ?

(A) माध्य समुद्र तल से सम ऊँचाई वाले

(B) सम वर्षा वाले

(C) सम वायुदाब वाले

(D) सम तापमान वाले

Show Answer
Answer :- (A) माध्य समुद्र तल से सम ऊँचाई वाले


[23]. निक्षालन और ऑक्सीकरण द्वारा निर्मित मृदा कौन-सी होती है ?

(A) काली मिट्टी

(B) मखरला (लैटेराइट) मिट्टी

(C) लाल मिट्टी

(D) पहाड़ी मिट्टी और

Show Answer
Answer :- (B) मखरला (लैटेराइट) मिट्टी


[24]. कौन-सा जलडमरूमध्य (स्ट्रेट) ऑस्ट्रेलिया तस्मानिया को अलग करता है ?

(A) बास

(B) बेबेल-मंडेब

(C) पाक

(D) बेरिंग

Show Answer
Answer :- (A) बास


[25]. फोटॉन किसकी मूलभूत यूनिट/मात्रा है ?

(A) गुरुत्वाकर्षण

(B) विद्युत्

(C) चुम्बकत्व

(D) प्रकाश

Show Answer
Answer :- (D) प्रकाश

Group d Science Question Paper In Hindi


[26]. विलोडन द्वारा हिलाया गया द्रव किसके कारण स्थिर हो जाता है ?

(A) धनत्य

(B) सतही तनाव

(C) श्यानता

(D) अभिकेन्द्री बल

Show Answer
Answer :- (C) श्यानता


[27]. किस न्यूक्लियर कण में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नहीं होता, किन्तु प्रचक्रण होता है ?

(A) प्रोटॉन

(B) न्यूट्रिनो

(C) मेसॉन

(D) इलेक्ट्रॉन

Show Answer
Answer :- (B) न्यूट्रिनो


[28]. बेतार नेटवर्किंग स्थापित करने के लिए किस प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जाता है ?

(A) टी.सी.पी./आई.पी.

(B) J2ME

(C) मैटलैब

(D) ब्लूटूथ

Show Answer
Answer :- (D) ब्लूटूथ


[29]. USB क्या है ?

(A) अल्टीमेट सर्विस बिट

(B) यूनिवर्सल सेंट बिट

(C) यूनिवर्सल सीरियल बस

(D) अर्जेंट सेंट बिट

Show Answer
Answer :- (C) यूनिवर्सल सीरियल बस


[30]. एक आवर्त में Li से F तक आयनन विभव—

(A) का अनुमान नहीं लगाया जा सकता।

(B) बढ़ जाता है

(C) घट जाता है

(D) उतना ही रहता है

Show Answer
Answer :- (A) का अनुमान नहीं लगाया जा सकता।


[31]. निम्नलिखित में से किस धातु में कॉपर सल्फेट विलयन/ घोल से ताँबे (कॉपर) का निक्षेप हो जाता है ?

(A) प्लैटिनम

(B) पारद

(C) लौह

(D) स्वर्ण

Show Answer
Answer :- (C) लौह


[32]. जॉक मवेशियों पर कैसा बाहा परजीवी होता है ?

(A) मांसभक्षी

(B) सर्वभक्षी

(C) रक्तपिपासु

(D) तृणभक्षी

Show Answer
Answer :- (C) रक्तपिपासु


[33]. कितने कोष्ठो में स्तनी (मैमेलियन) हृदय होता है ?

(A) चार

(B) एक

(C) दो

(D) तीन

Show Answer
Answer :- (A) चार


[34]. जब जर्मेनियम जाली में आर्सेनिक परमाणु डाले जाते हैं, तो वह क्या बन जाता है ?

(A) विद्युत्-रोधक

(B) सुपरकंडक्टर

(C) नैज/आंतर सेमीकंडक्टर

(D) बाह्य सेमीकंडक्टर

Show Answer
Answer :- (D) बाह्य सेमीकंडक्टर


[35]. निम्नलिखित में से चार संवतों के आरम्भ के कालक्रम में कौन-सा क्रम सही है ?

(A) गुप्त-ग्रेगोरियन-हिजरी-शक

(B) ग्रेगोरियन-शक-गुप्त-हिजरी

(C) शक-ग्रेगोरियन-हिजरी गुप्त

(D) हिजरी-गुप्त-ग्रेगोरियन-शक

Show Answer
Answer :- (B) ग्रेगोरियन-शक-गुप्त-हिजरी


[36]. ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम हिन्दी लेखक कौन था ?

(A) महादेवी वर्मा

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) डॉ० रामधारी सिंह दिनकर

(D) एस. एच. वात्स्यायन

Show Answer
Answer :- (B) सुमित्रानंदन पंत


[37]. ‘ए क्रिकेटिंग लाइफ’ पुस्तक के लेखक है?

(A) क्रिस्टोफर मार्टिन जेन्किन्स

(B) सुनील गावस्कर

(C) कपिल देव

(D) टोनी ग्रेग

Show Answer
Answer :- (A) क्रिस्टोफर मार्टिन जेन्किन्स


[38]. किस देश में तीन प्रशासनिक, विधायी और न्यायिक राजधानियाँ है ?

(A) चिली

(B) मलेशिया

(C) कनाडा

(D) दक्षिण अफ्रीका

Show Answer
Answer :- (D) दक्षिण अफ्रीका


[39]. अफ्रीका के कितने देश पेट्रोलियम निर्यातक देश संगठन (ओपेक) के सदस्य हैं ?

(A) चार

(B) एक

(C) दो

(D) तीन

Show Answer
Answer :- (B) एक


[40]. भारत में कृषि के लिए रबर का पौधा कहाँ से लाया जाता था ?

(A) मलाया

(B) ब्राजील

(C) वेनेजुएला

(D) इण्डोनेशिया

Show Answer
Answer :- (B) ब्राजील

Railway GK And GS Most objective Question 2022


[41]. विश्व में सबसे बड़ी मूंगा चट्टान किस तट के निकट पाई जाती है?

(A) ब्राजील

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) श्रीलंका

(D) क्यूबा

Show Answer
Answer :- (B) ऑस्ट्रेलिया


[42]. भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व धरोहर स्थल मध्य प्रदेश में नहीं है ?

(A) खजुराहो के मंदिर

(B) सूर्य मंदिर, कोणार्क

(C) साँची स्तूप

(D) भीमबेतका के शैल आश्रय

Show Answer
Answer :- (B) सूर्य मंदिर, कोणार्क


[43]. गोताखोरों के प्रयोग में आने वाले गैस सिलिडरों में ऑक्सीजन को लघुकृत (तनु) करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

(A) क्रिपटॉन

(B) आर्गन

(C) हीलियम

(D) नियॉन

Show Answer
Answer :- (C) हीलियम


[44]. निम्नलिखित में से क्या ऑक्सीऐसिड नहीं बनाता ?

(A) सल्फर

(B) क्लोरोन

(C) नाइट्रोजन

(D) फ्लोरीन

Show Answer
Answer :- (D) फ्लोरीन


[45]. तालाबों और कुंओं में निम्नलिखित में से क्या डालने से मच्छरों को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है ?

(A) घाँघा

(C) डॉगफिश

(B) केकड़ा

(D) गैम्बुसिया फिश

Show Answer
Answer :- (D) गैम्बुसिया फिश


[46]. परिवेश ह्रास दर कितनी होने पर परिवेश वायु स्थिर होती है ?

(A) उदासीन रूप में स्थिर

(B) हाइपर-ऐडियाबेटिक

(C) सब-ऐडियाबेटिक

(D) सुपर-ऐडियाबेटिक

Show Answer
Answer :- (C) सब-ऐडियाबेटिक


[47]. प्रत्येक रसायन के प्रति अलग-अलग उद्भासन (एक्सपोजर) के प्रभावों की अपेक्षा रसायनों के मिश्रणों के प्रति उद्घासन के प्रभाव अधिक होते हैं। इसे क्या कहते हैं ?

(A) योज्य

(B) विरोध

(C) सहक्रिया

(D) स्वतंत्र

Show Answer
Answer :- (C) सहक्रिया


[48]. जिस फिल्टर पर मलजल (सीवेज) डाला जाता है उसे क्या कहते हैं ?

(A) रिसाव (ट्रिकलिंग) फिल्टर

(B) अंतःस्रावी फिल्टर

(C) संपर्क संस्तर

(D) अंतरावर्ती रेत फिल्टर

Show Answer
Answer :- (A) रिसाव (ट्रिकलिंग) फिल्टर


[49]. तीन विदुषियों-गार्गी, मैत्रेयी तथा कपिला का घर किस शहर में था ?

(A) विदिशा

(B) उज्जैनी

(C) पाटलीपुत्र माँग

(D) मिथिला स्वयं निर्धारित कर लेती है

Show Answer
Answer :- (D) मिथिला स्वयं निर्धारित कर लेती है


[50]. ‘पूर्ति अपनी यह उक्ति किसकी है ?

(A) एडम स्मिथ

(B) जे. बी. सॉ

(C) मार्शल

(D) रिकार्डो

Show Answer
Answer :- (C) मार्शल


Railway GK And GS Most objective Question 2022

how to rrb ntpc account verifaction 2021 in hindi me? Furnishing of bank account detail for refund against cen 1/2019 (NTPC) और इससे जुड़ी पूरी सूचना जानिए।

Gk Full Practice Set Question Answer

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *