Railway group d question answer in hindi | RRB Question answer
Railway Group d RRB

Railway Group D Practice Set In Hindi | Railway Group D Question Answer | Railway Group D Exam Practice Set

Railway Group D Practice Set Hindi :-  Indian Railway Group D Exam का फॉर्म भरे है और तैयरी कर रहे है तो इस पोस्ट में  Railway Group D Exam Practice Set उपलब्ध करा रहा हूँ। Railway Group D Practice Set Paper अगर आपको RRB Group D previous question paper चाहिए तो हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है। Railway group d Question Answer


Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

railway group d practice set

1. भारत में कला, साहित्य और विज्ञान की उन्नति में विशेष कार्य के लिए दिए जाने वाला सर्वोच्य राष्ट्रीय पुरस्कार………….है।

(A) भारत रत्न

(B) पद्म अवार्ड

(C) गैलेन्ट्री

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) भारत रत्न


2. कूलम्ब के नियमानुसार, “दो आवेशों के बीच लगने वाला बल” –

(A) दोनों आवेशों के गुणनफल के समानुपाती होता है।

(B) दोनों आवेशों के बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

(C) निर्वात् की परमवैद्युतशीलता (Eo) पर निर्भर करता है ।

(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
Answer :- (D) उपरोक्त सभी


3. वायु सेना के हेलिकॉप्टर बेड़े में शामिल है।

(A) चेतक

(B) चीता

(C) MI-8s, MI-17s, MI-26

(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer :- (D) उपर्युक्त सभी


4. मार्बल ……. है।

(A) अंतर्वेधी आग्नेय शैल (Intrusive Igneous rock)

(B) कायांतरित शैल (Metamorphic rock)

(C) बहिर्वेधी शैल (Extrusive Igneous rock)

(D) अवसादी शैली (Sedimentary rock)

Show Answer
Answer :- (B) कायांतरित शैल (Metamorphic rock)


5. डेनियल सेल में प्रयुक्त इलेक्ट्रोलाइट होता है—

(A) कॉपर सल्फेट

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

(C) मैंगनीज ऑक्साइड)

(D) जिंक ऑक्साइड

Show Answer
Answer :- (A) कॉपर सल्फेट


6. फ्लैश लैम्प और लेसर में किस गैस का उपयोग होता है?

(A) नियोन

(B) प्रोपेन

(C) रेडान

(D) जिनोन (Xenon)

Show Answer
Answer :- (D) जिनोन (Xenon)


7. भारतीय मिलिटरी अकादमी में स्थित है।

(A) देहरादून

(B) माउंट आबू

(C) हैदराबाद

(D) उधमपुर

Show Answer
Answer :- (A) देहरादून


8. विश्व में किस देश की जनसंख्या सबसे अधिक है?

(A) यू. एस. ए.

(B) इंडोनेशिया

(C) चीन

(D) भारत

Show Answer
Answer :- (C) चीन


9. लेड पेंसिल में होता है?

(A) ग्रेफाइट

(B) डायमंड

(C) लेड

(D) लेड सल्फेट

Show Answer
Answer :- (A) ग्रेफाइट


10. तारों से आती रोशनी से उनकी का पता लगता है।

(B) भूर्णीय गति

(A) आकार

(C) द्रव्यमान

(D) तापमान

Show Answer
Answer :- (D) तापमान


railway group d reasoning practice set

11. एक चुम्बक के अंदर चुम्बकीय बल रेखाओं की दिशा होती है

(A) उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव

(B) दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव

(C) चुम्बक के अंदर चुम्बकीय बल रेखाएँ नहीं होती

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव


12. विभिन्न प्रकार के जल स्रोतों में, लाभदायक जलीय पौधे तथा प्राणियों जैसे झींगा मछली (Prawns), महाचिंगट (Lobsters), केकड़ा (Crabs) मृदुकवचीय (Molluses) का उत्पादन कहलाता है

(A) एक्वाकल्चर (aquaculture)

(B) मत्स्य पालन (pisciculture)

(C) वनवृक्ष विज्ञान (silviculture)

(D) रजत क्रांति (silver revolution)

Show Answer
Answer :- (A) एक्वाकल्चर (aquaculture)


13. निम्न में से भारतीय जल सेना का न्यूक्लिअर उर्जित सबमरीन……………है।

(A) आई. एन. एम. नीलगिरी

(B) आई. एन. एस. चक्र

(C) आई. एन. एस. सैन्डलायक

(D) आई. एन. एस. टूनगिरी

Show Answer
Answer :- (B) आई. एन. एस. चक्र


14. गलसुआ (Mumps) एक वाइरल रोग है जिससे…………में सूजन आता है।

(A) पेराटिड ग्रंथि (parotid gland)

(B) सबलिंग्यूअल ग्रोथ (sublingual gland)

(C) सबमेक्सीलरी ग्रंथि (submaxillary gland)

(D) इन्फ्रा ओबिटॉल ग्रंथि (Infra orbital gland)

Show Answer
Answer :- (A) पेराटिड ग्रंथि (parotid gland)


15. निम्न में से वह कौन-सा गुण है, जिसमें धातु पर खिंचाव शक्ति लगाई जाती है तो वह नहीं टूटती है ?

(A) ब्रिटलनेस

(B) टफनेस

(C) टेनासिटी

(D) हार्डनेस

Show Answer
Answer :- (C) टेनासिटी


16. गैसीय माध्यम में ध्वनि का संचरण किस रूप में होता है?

(A) अनुप्रस्थ तरंग (transverse waves)

(B) अनुलंब तरंग (longitudinal waves)

(C) (A) और (B) दोनों

(D) ना तो (A) और (B)

Show Answer
Answer :- (B) अनुलंब तरंग (longitudinal waves)


17. एक पंखे में हमेशा…………होता है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

(A) स्विच

(B) ब्लंड

(C) विद्युत

(D) तार

Show Answer
Answer :- (B) ब्लंड


18. पानी की टोंटी के लिए वाशर बनाने में प्रयुक्त पदार्थ है

(A) रबर

(B) लैदर

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) (A) और (B) दोनों


19. रेती का मुख्य भाग है?

(A) टैंग

(B) प्वाइंट

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) (A) एवं (B) दोनों


20. किस धातु को केरोसिन तेल में रखा जाता है?

(A) जिंक

(B) चांदी

(C) सोडियम

(D) सोना

Show Answer
Answer :- (C) सोडियम


railway group d set practice 2022

21. किन्होंने एनसीसी (NCC) महानिदेशक का कार्यभार संभाला है ?

(A) लेफ्टिनेंट जनरल बी. एस. सहरावत

(B) बी.डी. पाठक

(C) बी.एस. धनोआ

(D) नवरूप सिंह

Show Answer
Answer :- (A) लेफ्टिनेंट जनरल बी. एस. सहरावत


22. अन्नामलाई वन्य प्राणी अभयारण्य कहाँ स्थित है ?

(A) तमिलनाडु

(B) मध्य प्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) आंध्र प्रदेश

Show Answer
Answer :- (A) तमिलनाडु 


23. विजय रूपाणी को किस राज्य का अगला मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है ?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) गुजरात

(C) कर्नाटक

(D) राजस्थान

Show Answer
Answer :- (B) गुजरात


24. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने सर्वसम्मति से किस देश पर नए प्रतिबंध लागू करते हुए परिष्कृत पेट्रोलियम पदार्थों तक उसको पहुँच बेहद सीमित कर दी है?

(A) क्यूबा

(B) दक्षिणी सूडान

(C) घाना

(D) उत्तर कोरिया

Show Answer
Answer :- (D) उत्तर कोरिया


25. बांगलादेश की मुद्रा………… है?

(A) रुपया (Rupee)

(B) टका (Taka)

(C) रुपौया (Rupiah)

(D) क्यात (Kyat)

Show Answer
Answer :- (B) टका (Taka)


26. फ्रांस ने किस वर्ष तक सभी तेल और गैस उत्पादन पर रोक के लिए कानून पारित किया है?

(A) 2025

(B) 2030

(C) 2040

(D) 2050

Show Answer
Answer :- (C) 2040


27…………….के पालन पोषण की प्रक्रिया को एपीकल्चर (Apiculture) कहते हैं।

(A) मछली

(B) मधु मक्खी

(C) मेंढ़क

(D) तिलचट्टा (cockroaches)

Show Answer
Answer :- (D) तिलचट्टा (cockroaches)


28. किस राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 19 दिसम्बर, 2017 को इस्तीफा दे दिया है ?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) असम

Show Answer
Answer :- (C) हिमाचल प्रदेश


29. एक कॉम्पैक्ट डिस्क में किस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है?

(A) विद्युतीय (Electrical)

(B) लेजर (Laser)

(C) विद्युत चुंबकीय (Electro magnetic)

(D) वैमानिकी (Aeronautical)

Show Answer
Answer :- (B) लेजर (Laser)


30. आवृत्तबीजी का जननांग क्या है?

(A) मूल रोम

(B) शाखाओं की गाँठें (नोड्स)

(C) फूल

(D) फल

Show Answer
Answer :- (C) फूल


practice set railway group d

31. स्तनधारियों की एक विशेषता जो समस्त स्तनधारियों में अपवाद रहित समान है?

(A) बालों की मौजूदगी

(B) स्तन ग्रंथियों की मौजूदगी

(C) बच्चों को जन्म देना (जरायुजता )

(D) गर्दन में सात कशेरुक E P

Show Answer
Answer :- (B) स्तन ग्रंथियों की मौजूदगी


32. 1/0.04 -बराबर है?

(A) 1/40

(B) 2/5

(C) 2.5

(D) 25

Show Answer
Answer :- (D) 25


33. प्रतिवर्ष 5% साधारण ब्याज की दर से 2 वर्ष में प्राप्त 132 रु. की धनराशि का वर्तमान मूलधन कितना है?

(A) ₹112

(B) ₹118.80

(C) ₹120

(D) ₹122

Show Answer
Answer :- (C) ₹120


34. खंड का दशांश रूप—

(A) 01027

(B) 10127

(C) 101.00027

(D) 101.000027

Show Answer
Answer :- (C) 101.00027


35. नारियल में खाने योग्य भाग होता है?

(A) भ्रूणपोष (Endosperm )

(B) मध्य फलभिति

(C) अन्तः फलभिति

(D) बाह्य फलभिति

Show Answer
Answer :- (A) भ्रूणपोष (Endosperm )  


36. एक टायर में दो पंक्चर हैं। पहले पंक्चर से टायर 9 मिनट में सपाट हो सकता है और दूसरे पंक्चर से 6 मिनट में। अगर स्थिर दर से हवा लोक होती है, तो दोनों पंक्चर से इसे सपाट होने में कितना समय लगेगा?

(A) 3/2 मिनट

(B) 7/2 मिनट

(C) 18/5 मिनट

(D) 17/4 मिनट

Show Answer
Answer :- (C) 18/5 मिनट


37. 350 का 3/5, 210 के 4/7 से कितना ज्यादा है ?

(A) 95

(B) 110

(C) 120

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (D) इनमें से कोई नहीं


38 144 किमी प्रति घंटा की गति से गतिमान, 100 मीटर लंबी ट्रेन को एक विद्युत खम्बा पार करने के लिए कितना समय लगेगा?

(A) 2.5 सेकेंड

(B) 4.25 सेकेंड

(C) 5 सेकेंड

(D) 12.5 सेकेंड

Show Answer
Answer :- (A) 2.5 सेकेंड


39. एक व्यक्ति 200 आम 160 आमों के क्रयमूल्य पर बेचता है, उसका हानि % है

(A) 10

(B) 15

(C) 25

(D) 20

Show Answer
Answer :- (D) 20


40. A एक काम को 12 दिन में कर सकता है। यदि A की अपेक्षा B, 50% अधिक कुशल है तो B उस काम को कितने दिन में कर सकता है?

(A) 13.5

(B) 4.5

(C) 8

(D) 3

Show Answer
Answer :- (C) 8


rrb railway group d practice set

41. ट्रेन में खड़े एक व्यक्ति ने एक मिनट में 21 टेलिफोन पोस्ट की गिनती करता है। अगर इनके बीच की दूरी 50 मी. है तो ट्रेन किस गति से दौड़ रही है?

(A) 55 किमी/घंटा

(B) 57 किमी/प्रति घंटा

(C) 60 किमी/घंटा

(D) 63 किमी /प्रति घंट

Show Answer
Answer :- (D) 63 किमी /प्रति घंट


42. 25% का 25% क्या होगा?

(A) 6.25

(B) 0.625

(C) 0.0625

(D) 0.00625

Show Answer
Answer :- (C) 0.0625


43. 105, 1001 और 2436 को पूर्णरूप से विभाजित करनेवाली सबसे बड़ी संख्या…… है।

(A) 3

(B) 7

(C) 11

(D) 21

Show Answer
Answer :- (B) 7


44. एक आयताकार प्लॉट जिसका माप 90 मीटर x 50 मीटर है को तार की बाड़ से घेरा जाना है। अगर बाड़ के खम्बे को 5 मीटर दूरी पर रखा जाए तो कितने खम्बों की जरूरत होगी?

(A) 55

(B) 56

(C) 57

(D) 58

Show Answer
Answer :- (B) 56


45. (1250 का 0.07% ) – (6501 0.02%) = ?

(A) 0.545

(B) 0.615

(C) 0.625

(D) 0.745

Show Answer
Answer :- (D) 0.745


46. यदि a का 120%, b के 80% के बराबर है, तो b+a / b-a बराबर है?

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

Show Answer
Answer :- (A) 5


47. एक व्यक्ति 825 रुपये में 15 कलम और 30 पुस्तकें क्रय करता है। अगर पुस्तक का मूल्य कलम के मूल्य का दोगुना है तो, पुस्तक का मूल्य ज्ञात करें

(A) 11

(B) 22

(C) 15

(D) 20

Show Answer
Answer :- (B) 22


48. माँ-पिता की औसत उम्र 45 वर्ष है। अगर बेटी की भी उम्र शामिल कर ली जाए तो तीनों की औसत उम्र 35 हो जाएगी। बेटी की उम्र पता करें।

(A) 15

(B) 10

(C) 5

(D) 20

Show Answer
Answer :- (A) 15


49. एक आयताकार प्लेट की 12 सेमी. चौड़ाई और 48 सेमी. लम्बाई दी गई है। सबसे बड़े वर्ग प्लेट पाए जाने की संख्या होगी

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 8

Show Answer
Answer :- (C) 4


50. 9 : 25 : : 27 : ?

(A) 36

(B) 85

(C) 75

(D) 78

Show Answer
Answer :- (C) 75


railway group d practice set pdf download in hindi

51. अगर कोई आदमी मूलधन 4000 का दो वर्षों के लिए 400 रु. ब्याज निकालता है तो ब्याज प्रतिशत कितना है?

(A) 10

(B) 20

(C) 5

(D) 15

Show Answer
Answer :- (C) 5


52. किसी धन राशि के 4% प्रति वर्ष की दर से 2 वर्ष के साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज में अंतर 1 रु. है, तो राशि बताएँ ।

(A) ₹ 630

(B) ₹ 620

(C) ₹ 625

(D) ₹ 635

Show Answer
Answer :- (C) ₹ 625


53. 50 लीटर पानी रखने के लिए उस बेलनाकार बर्तन की ऊंचाई ज्ञात करें जिसका क्रॉस सेक्शनल क्षेत्रफल 100 सेमी². है?

(A) 2.मी.

(B) 5.मी.

(C) 3 मी.

(D) 2.5 मी.

Show Answer
Answer :- (B) 5.मी.


54. श्रेणी में गलत संख्या पहचानिए :

125, 126, 124, 127, 123, 129

(A) 126

(B) 124

(C) 123

(D) 129

Show Answer
Answer :- (D) 129


55. ऑक्सीएसिटिलीन गैस वेल्डिंग में पूर्ण दहन के लिए प्रति इकाई एसिटिलीन पर कितनी मात्रा ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है

(A) 1

(B) 1.5

(C) 2

(D) 2.5

Show Answer
Answer :- (D) 2.5


56. राहुल ने आनंद को बताया, “कल मैंने अपनी दादी की पुत्री के एक मात्र भाई को पराजित किया”। राहुल ने किसे पराजित किया?

(A) पुत्र

(B) पिता

(C) भाई

(D) ससुर

Show Answer
Answer :- (B) पिता


57. यदि किसी गतिमान पिंड का वेग दोगुना हो जाए तो इसकी गतिज ऊर्जा कितनी हो जाएगी ?

(A) दोगुनी

(B) चार गुनी

(C) समान

(D) तीन गुनी

Show Answer
Answer :- (B) चार गुनी


58. ब्लैकबोर्ड काला दिखाई देता है क्योंकि

(A) यह प्रत्येक रंग को परावर्तित कर देता है।

(B) यह किसी रंग को परावर्तित नहीं करता

(C) यह काले रंग को अवशोषित कर लेता है।

(D) यह काले रंग को परावर्तित कर देता है।

Show Answer
Answer :- (B) यह किसी रंग को परावर्तित नहीं करता


59. समूह से असंबंधित शब्द कौन सा है ?

(A) बकरी

(B) कुत्ता

(C) भंड

(D) गायक

Show Answer
Answer :- (B) कुत्ता


60. एक पुरुष की तरफ इशारा करते हुए एक महिला ने कहा, “उसकी माता मेरी माता की एक मात्र बेटी है”। महिला तथा माता का…….. संबंध है।

(A) माता

(B) बेटी

(C) बहन

(D) दादी

Show Answer
Answer :- (B) बेटी


railway group d math practice set pdf

61. समूह से असंबंधित शब्द कौन-सा है?

(A) केला

(B) आम

(C) अमरूद

(D) अदरक

Show Answer
Answer :- (D) अदरक


62. वायु में ध्वनि का वेग क्या करता है ?

(A) तापमान के बढ़ने से घटता है

(B) तापमान के घटने से बढ़ता है

(C) तापमान पर आश्रित नहीं रहता है।

(D) तापमान के घटने से घटता है

Show Answer
Answer :- (D) तापमान के घटने से घटता है


63. धातु तार में वैद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है ?

(A) इलेक्ट्रॉन

(B) प्रोटॉन

(C) आयन

(D) छिद्र

Show Answer
Answer :- (A) इलेक्ट्रॉन


64. ध्वनि ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले यंत्र का नाम क्या है ?

(A) ऐम्प्लनीफायर

(B) आलापक

(C) माइक्रोफोन

(D) प्रेषित्र

Show Answer
Answer :- (C) माइक्रोफोन


65. वायुमंडल की ऊपरी परत द्वारा किस प्रकार के विकिरणों का अवशोषण किया जाता है ?

(A) रेडियो तरंगें

(B) अवरक्त

(C) दृश्य

(D) पराबैंगनी

Show Answer
Answer :- (D) पराबैंगनी


66. हाइड्रोजन बम का आविष्कार किसने किया ?.

(A) जे. रॉबर्ट ओप्पेनहाइमर

(B) एलबर्ट आईन्सटाइन

(C) सैमुएल कोहेन

(D) एडवर्ड टेलर

Show Answer
Answer :- (D) एडवर्ड टेलर


67. निम्नलिखित में से किसका आस्कन्दन कारक (Sowing agent) के रूप में मृदु पेय के निर्माण में प्रयुक्त किया जाता है ?

(A) फॉस्फोरिक अम्ल

(B) फॉस्फोरस अम्ल

(C) सैलिसिलिक अम्ल

(D) बोरिक अम्ल

Show Answer
Answer :- (A) फॉस्फोरिक अम्ल


68. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिक में से किससे आयरन यौगिक उत्पादन दाग को निकाला जाता है ?

(A) ऑक्जैलिक अम्ल

(B) बेन्जोइक अम्ल

(C) थैलिक अम्ल

(D) सिनेमिक अम्ल

Show Answer
Answer :- (A) ऑक्जैलिक अम्ल


69. नाभिकीय विखंडन में ऊर्जा किस रूप में निकलती है ?

(A) प्रकाश

(B) ऊष्मा

(C) रासायनिक ऊर्जा

(D) यांत्रिक ऊर्जा

Show Answer
Answer :- (B) ऊष्मा


70. मनुष्य के शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ हैं ?

(A) 212

(B) 206

(C) 202

(D) 200

Show Answer
Answer :- (B) 206


practice set of railway group d

71. एक प्रौढ़ मानव में औसत की गिनती में हद्स्पन्द (Heart beats) संख्या का परिसर कितना होगा ?

(A) 60-65

(B) 66-70

(C) 71-80

(D) 85-90

Show Answer
Answer :- (C) 71-80


72. आहार नाल (Alimentary canal) में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद क्या है ?

(A) ग्लूकोस

(B) गैलक्टोस

(C) मालटोस

(D) आइसोमालटोस

Show Answer
Answer :- (C) मालटोस


73. सूर्य के प्रकाश से पराबैंगनी विकिरण (Ultraviolet Rafiation) को क्रिया से क्या उत्पन्न होता है ?

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)

(B) ओजोन (O₃)

(C) सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂)

(D) फ्लोराइड्स (Fluorides) 

Show Answer
Answer :- (B) ओजोन (O₃)   


74. यदि cotx=5/12 है, तो 1 + tan²x–sec²x = ?

(A) 1

(B) 1/25

(C) 25

(D) 0

Show Answer
Answer :- (D) 0


75. दो संख्याओं का HCF और LCM क्रमश: 19 और 342 है, यदि एक संख्या को 2 से विभाजित करने पर भागफल 19 आता है, तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए।

(A) 133

(B) 171

(C) 198

(D) 114

Show Answer
Answer :- (B) 171


76. 3, 4, 5, 5, 3, 6, 7, 3, 5, 5, 6 का बहुलक (mode) तथा माध्यिका (median) ज्ञात कीजिए।

(A) 5 और 5

(B) 3 और 5

(C) 5 और 4

(D) 3 और 4

Show Answer
Answer :- (A) 5 और 5 


77. tan (210°) का ज्ञात कीजिये।

(A) 1/√3

(B) -1/√3

(C) -1

(D) 1

Show Answer
Answer :- (A) 1/√3


78. नीचे दी गई जानकारी के आधार पर सवालों के जवाब दीजिये। यदि ‘+’ है ‘x’, ‘-‘ है ‘+’, ‘X’ है ‘÷’ तथा ÷ है ‘-‘ 28 ÷ 16 x 2 + 3-1=?

(A) 5

(B) 9

(C) 4

(D) 11

Show Answer
Answer :- (A) 5


79. मनुष्यों में त्वचा के रंग का नियंत्रण होता है?

(A) मल्टीपिल एलील्स द्वारा

(B) लीथल जीन्स द्वारा

(C) पोलोजीन्स द्वारा 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
Answer :- (C) पोलोजीन्स द्वारा 


80. एक विशिष्ट कोड भाषा में, यदि AKASH को 29208 के रूप में कोड किया हो और BRIJESH को 1536708 के रूप में कोड किया हो तो SHABIR को कैसे कोडित किया जाएगा?

(A) 549046

(B) 531280

(C) 802531

(D) 082135

Show Answer
Answer :- (D) 082135


railway group d practice set pdf download

81. एक प्रश्न और तीन कथनों को (I), (II) और (III) क्रमांक दिये हैं। आपको तय करना है कि क्या कथनों में दिये गए तथ्य नीचे दिये गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है ?

प्रश्न : एक वृत्त में पांच लोग A, B, C, D और E एक-दूसरे की तरफ मुंह करके बैठे हैं। E किनके बीच में बैठा है ?

कथन I. B के बाएं और A के दाएं बैठा व्यक्ति एक ही है।

II. D, B के दाएं बैठा है।

III.A, E और C के बीच में बैठा है।

सही विकल्प चुनें।

(A) केवल I और II पर्याप्त हैं।
(B) केवल I और III पर्याप्त हैं।
(C) केवल III पर्याप्त है।
(D) तथ्य अपर्याप्त हैं।

निर्देश (प्रश्न संख्या 82-84 तक) निम्नलिखित जानकारियों पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।

100 व्यक्तियों में से 35 केवल कॉफी पसन्द करते हैं, 40 केवल चाय पसन्द करते हैं, 15 चाय और कॉफी दोनों पसन्द करते हैं और 10 केवल दूध पसन्द करते हैं।

Show Answer
Answer :- (D) तथ्य अपर्याप्त हैं।


82. दूध पसन्द करने वाले और चाय पसन्द करने वाले व्यक्तियों का अनुपात कितना है ?

(A) 1/4

(B) 2/11

(C) 2/7

(D) 1/2

Show Answer
Answer :- (B) 2/11


83. कुल व्यक्तियों में से चाय पसन्द करने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत कितना है ?

(A) 50%

(B) 55%

(C) 40%

(D) 35%

Show Answer
Answer :- (B) 55%


84. चाय और कॉफी दोनों पसन्द करने वाले तथा केवल कॉफी पसन्द करने वाले व्यक्तियों का अनुपात कितना है ?

(A) 3/8

(B) 2/3

(C) 3/7

(D) 3/2

Show Answer
Answer :- (C) 3/7


85. एक कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष दिये गए हैं। निर्णय कीजिए कि कौन सा (से) निष्कर्ष दिये गए कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) हैं (हैं)।

कथन : एक बगीचे में आम, सामौन, नीम, नारंगी, नारियल और ताड़ के बहुत से पेड़ लगे हैं। आम का पेड़ 7 मीटर लंबा है, नारंगी का पेड़ इसकी ऊँचाई का आधा है और नारियल का पेड़ आम के पेड़ की ऊँचाई का तीन गुना है।

निष्कर्ष : 1. तीन पेड़ों की औसत ऊँचाई 10 मीटर से कम है।
II. बगीचे का सबसे ऊंचा पेड़ नारियल का पेड़ है।

निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें।

(A) केवल (I) अनुसरण करता है।

(B) केवल (II) अनुसरण करता है।

(C) (I) और (II) दोनों अनुसरण करता है।

(D) ना तो (I) ना ही (II) अनुसरण करता है।

Show Answer
Answer :- (D) ना तो (I) ना ही (II) अनुसरण करता है।


86. नीचे एक कथन और कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथन को सही मान कर चलना है चाहे वह सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो और फिर यह निर्णय करना है कि दिया गया कौन सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथन तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) हैं (हैं)।

कथन : कैक्टस के पौधे की पत्तियां मोटी होती है और इसे कम पानी की आवश्यकता होती है।

निष्कर्ष : I. मोटी पत्तियों वाले सभी पौधों को कम पानी की आवश्यकता होती है।
II. कैक्टस को उन स्थानों पर उगाया जा सकता है। जहां पानी कम हो।

(A) केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है।

(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(C) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

(D) दोनों में से कोई भी अनुसरण नहीं करता है।

Show Answer
Answer :- (B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।


87. नीचे कथन दिये गए हैं जिनके कुछ निष्कर्ष हैं। आपको दिये गए कथनों को सही मान कर चलना है चाहे वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो।

कथन: A. सभी बस ट्रक हैं।
B. सभी ट्रक ट्रेन हैं।

निष्कर्ष: I. कोई भी ट्रेन बस नहीं है।

II. कुछ ट्रक बस है।

निर्णय कीजिए कि दिया गए कौन सा (से) निष्कर्ष दिये गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है (हैं)।

(A) कंवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(C) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

(D) दोनों में से कोई भी अनुसरण नहीं करता है।

Show Answer
Answer :- (B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। 


88. किसी तत्व के परमाणु का परमाणु क्रमांक 17 है और द्रव्यमान 36 है। उसके न्यूक्लिअस में न्यूट्रॉनों की संख्या है?

(A) 17 

(B) 19

(C) 36

(D) 5

Show Answer
Answer :- (B) 19 


89. एक विशिष्ट भाषा में, KINDLE को ELDNIK के रूप में कोड किया है। IMPOSING को उस को इसमें कैसे कोडित किया जाएगा ?

(A) GNIOSPMI

(B) GMSIOPMI

(C) GNISPOMI

(D) GNISOPMI

Show Answer
Answer :- (D) GNISOPMI


90. एक विशिष्ट कोड में, RIPPLE को 613382 के रूप में लिखा जाता है, PREACH को 362457 के रूप में कोड किया है। PILLER को उस कोड में कैसे कोडित किया जाएगा ?

(A) 318826

(B) 318286

(C) 618826

(D) 338816

Show Answer
Answer :- (A) 318826


railway group d free practice set

91. सही शब्द चुनें AF : KP : FK : ………..

(A) QX

(B) TY

(C) FU

(D) GL

Show Answer
Answer :- (C) FU


92. एक समान संबंधों वाला सही विकल्प चुनें। Produce : Waste :: Contrast: ?

(A) Correct

(B) Match

(C) Contradict

(D) Oppose

Show Answer
Answer :- (B) Match


93. यदि >’ का अर्थ ‘ऋण’, ‘<‘ का अर्थ ‘जोड़’, ‘*’ का अर्थ ‘गुणा’ और # का अर्थ ‘भाग’ हो तो 27 < 81 # 9 > 6 का मान क्या होगा?

(A) 32

(B) 30

(C) 36

(D) 25

Show Answer
Answer :- (B) 30


94. वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में सभी 11,000 ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए कितने करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है?

(A) 2,000 करोड़ रुपये

(B) 1,000 करोड़ रुपये

(C) 3,000 करोड़ रुपये

(D) 10,000 करोड़ रुपये

Show Answer
Answer :- (C) 3,000 करोड़ रुपये


95. हाल ही में आयोजित वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस की अध्यक्षता निम्न में से किस अमेरिकी सांसद ने की?

(A) रिया सेन

(B) तुलसी गबार्ड

(C) सैम पित्रोदा

(D) जयन्ती राकेश

Show Answer
Answer :- (D) जयन्ती राकेश


96. बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को बच्चों हेतु यूनिसेफ की ओर से किस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ?

(A) चाचा फॉर किड्स

(B) ‘किड्स टेक ओवर यूनेस्को’

(C) किड्स लाइक नेहरू

(D) ‘किड्स टेक ओवर एनएसई’

Show Answer
Answer :- (D) ‘किड्स टेक ओवर एनएसई’


97. भारत के दौरे पर आए प्रिंस चार्लस ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, यह उनका कौन-सा दौरा था?

(A) दसवां

(B) चौथा

(C) नौवा

(D) दूसरा

Show Answer
Answer :- (C) नौवा


98. यूजीसी ने निम्न में से कितने शिक्षण संस्थानों का ‘विश्वविद्यालय’ का दर्जा समाप्त करने के आदेश जारी किए?

(A) 195

(B) 200

(C) 123

(D) 157

Show Answer
Answer :- (C) 123


99. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार महिला सुरक्षा के लिहाज से भारत का कौन सा राज्य सबसे बेहतर स्थिति में हैं?

(A) हरियाणा

(B) पंजाब

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) गोवा

Show Answer
Answer :- (D) गोवा


railway group d question paper

100. चौथा भारत-कनाडा मंत्रिस्तरीय वार्षिक संवाद भारत में किस स्थान पर आयोजित किया जायेगा?

(A) मुंबई

(B) सूरत

(C) नई दिल्ली

(D) पोखरण

Show Answer
Answer :- (C) नई दिल्ली


Railway Group D Question Paper Pdf Download :- अगर आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यहां से आप सभी को Railway Group D से संबंधित सभी प्रश्नों का प्रैक्टिस सेट [Practice set] दिया गया है। जिससे आपको तैयारी करने में बहुत आसानी होगी। और यहां से pdf भी डाउनलोड कर सकते है।

SN RRB GROUP PRACTICE SET SCIENCE
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5
6. RRB GROUP PRACTICE SET – 6
7. RRB GROUP PRACTICE SET – 7
8. RRB GROUP PRACTICE SET – 8
9. RRB GROUP PRACTICE SET – 9
10. RRB GROUP PRACTICE SET – 10

Railway Group d Practice Set

SN RRB GROUP PRACTICE SET GK
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5
6. RRB GROUP PRACTICE SET – 6
7. RRB GROUP PRACTICE SET – 7
8. RRB GROUP PRACTICE SET – 8
9. RRB GROUP PRACTICE SET – 9
10. RRB GROUP PRACTICE SET – 10

railway group d question set | railway group d gk question answer | railway group d science question answer in hindi | Railway group d question answer in hindi | railway group d question answer pdf in hindi | railway group d exam question and answer paper | railway group d exam question and answer paper in hindi |

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *