RRB Group D Static Gk Practice Set
Railway Group D GK Question Answer

RRB Group D Static Gk Practice Set | RRB Group D Practice Set Pdf Download : अगस्त माह में आयोजित होगा परीक्षा, GK के इन प्रशनों को अवश्य पढ़ें

RRB Group D Static Gk Practice Set 2022 :- भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा।


आज हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं छात्र एवं छात्राओं के लिए विगत परीक्षाओं में पूछे गए Static GK के महत्वपूर्ण प्रशन एवं उत्तर लेकर आया हूं। यह सभी प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। ऐसे में जो कैंडिडेट इन प्रश्नों का अध्ययन अपने बेहतर परिणाम और चयन हेतु अवश्य करें

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है- Railway Group D Static Gk Practice Set 2022


RRB Group D Static Gk Practice Set

1. निम्न में से किस प्रदेश को ‘विश्व का अन्नभंडार’ कहते हैं ?

(A) लॉरेशियाई प्रकार की वनस्पति

(B) उष्णकटिबंधीय घासस्थल

(C) शीतोष्ण घासस्थल

(D) ब्रिटिश प्राकर की वनस्पति

उत्तर ⇒ (C) शीतोष्ण घासस्थल

2. निम्न में से किस युग्म का मिलान सही है ?

(A) कथक – मणिपुर

(B) भरतनाट्यम् – केरल

(C) कुचिपुड़ी – आंध्र प्रदेश

(D) कथकली तमिलनाडु

उत्तर ⇒ (C) कुचिपुड़ी – आंध्र प्रदेश

3. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य का कार्यकाल होता है?

(A) 2 वर्ष

(B) 3 वर्ष

(C) 6 माह

(D) 1 वर्ष

उत्तर ⇒ (A) 2 वर्ष

4. निम्न भूमि सुधार उपायों में से किसको अब तक भारत में पूरी तरह कार्यान्वित कहा जा सकता है ?

(A) भूमि सीमाएँ 

(B) चकबंदी

(C) काश्तकारी सुधार

(D) मध्यस्थों का उन्मूलन

उत्तर ⇒ (B) चकबंदी

5. स्वामीनारायण मंदिर, अक्षरधाम कहाँ स्थित हैं ?

(A) द्वारका, गुजरात

(B) पुरी, उड़ीसा

(C) मथुरा, उत्तर प्रदेश .

(D) गाँधीनगर, गुजरात

उत्तर ⇒ (D) गाँधीनगर, गुजरात

6. निम्नलिखित में से किसको चालकोलिथिक युग (Chalcolithic Age) भी कहा जाता है ?

(A) पूरा पाषाण युग

(B) नव पाषाण युग

(C) ताम्र पाषाण युग

(D) लौह युग 

उत्तर ⇒ (C) ताम्र पाषाण युग

7. “स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, मैं इसे लेकर रहूँगा” यह कथन बाल गंगाधर तिलक ने सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नांकित अधिवेशन में व्यक्त किया था

(A) कलकत्ता (1906) 

(B) लखनऊ (1916)

(C) बनारस (1905)

(D) सूरत (1907)

उत्तर ⇒ (B) लखनऊ (1916)

8. डायमण्ड हॉर्बर तथा साल्ट लेक सिटी अवस्थित है?

(A) हांगकांग में

(B) फ्लोरिडा में

(C) कैलिफोर्निया में

(D) कोलकाता में

उत्तर ⇒ (D) कोलकाता में

9. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित करना है?

(A) राज्य के नीति-निदेशक तत्व

(B) मौलिक कर्त्तव्य

(C) मौलिक अधिकार

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (C) मौलिक अधिकार

10. आकस्मिकता निधि (Contingency fund) को राष्ट्रपति कैसे व्यय कर सकता है ?

(A) राष्ट्रीय संकट के समय

(B) संसदीय स्वीकृति के बाद

(C) संसदीय स्वीकृति से पूर्व

(D) व्यय नहीं कर सकता

उत्तर ⇒ (C) संसदीय स्वीकृति से पूर्व

RRB Group D Practice Set Pdf Download

11. भारत का योजना आयोग है?

(A) एक संवैधानिक संस्था

(B) एक वैधानिक संस्था

(C) एक स्वायत्तशासी संस्था

(D) एक सलाहकारी संस्था

उत्तर ⇒ (D) एक सलाहकारी संस्था

12. किताब उल हिंद का लेखक कौन था?

(A) अमीर खुसरो

(B) अलबरूनी

(C) इबन बतूता

(D) हसन निजामी

उत्तर ⇒ (B) अलबरूनी 

13. क्रिकेट खेल में थर्ड मैन कहाँ रखा जाता है ?

(A) मिड ऑफ पर

(B) लेग साइड

(C) स्लिप व गली के पीछे

(D) विकेट के पीछे

उत्तर ⇒ (C) स्लिप व गली के पीछे

14. हैंडबॉल के प्रत्येक दल में कितने खिलाड़ी होते हैं ?

(A) 10

(B) 12

(C) 15

(D) 8

उत्तर ⇒ (B) 12

15. यहूदियों का पूजा स्थल क्या कहलाता है ?

(A) चर्च

(B) मस्जिद

(C) सिनेगॉग 

(D) अग्नि मंदिर

उत्तर ⇒ (C) सिनेगॉग 

16. कांची में प्रसिद्ध कैलाशनाथ मन्दिर का निर्माण किसने किया ?

(A) महेन्द्रवर्मन-I

(B) नरसिंहवर्मन-II

(C) नन्दिवर्मन-II

(D) दन्तिवर्मन

उत्तर ⇒ (B) नरसिंहवर्मन-II

17. दिल्ली के प्रथम सुल्तान, जिन्होंने दक्षिण भारत को पराजित करने का प्रयास किया-

(A) कुतबुद्दीन मुबारक 

(B) नसीरुद्दीन खुसरख शाह

(C) अलाउद्दीन खिलजी

(D) जलालुद्दीन फिरोज

उत्तर ⇒ (C) अलाउद्दीन खिलजी

18. हीराकुंड परियोजना किस नदी पर है ?

(A) गोदावरी 

(B) महानदी

(C) दामोदर

(D) कोसी 

उत्तर ⇒ (B) महानदी

19. क्षुद्र ग्रह किन ग्रहों के बीच में देख जाते हैं ?

(A) मंगल और बृहस्पति

(B) बुध और शुक्र

(C) पृथ्वी और शुक्र

(D) बृहस्पति और शनि

उत्तर ⇒ (A) मंगल और बृहस्पति

20. गाँधीवादी अर्थव्यवस्था किस सिद्धान्त पर आधारित थी ?

(A) राज्य का नियंत्रण

(B) ग्रामीण सहकारिता

(C) प्रतिस्पर्धा 

(D) न्यासधारिता

उत्तर ⇒ (B) ग्रामीण सहकारिता

railway group d practice set online free

21. निम्नलिखित में विश्व बैंक का मुख्यालय कौन सा है ?

(A) दि हेग 

(B) वाशिंगटन 

(C) पेरिस

(D) लन्दन 

उत्तर ⇒ (B) वाशिंगटन 

22. किसी उत्पाद के लिए बाजार के आकार का संदर्भ किससे होता है?

(A) दिए गए क्षेत्र में लोगों की संख्या

(B) उत्पादक जिस भौगोलिक क्षेत्र के लिए व्यवस्था करते हैं

(C) किसी उत्पाद की सम्भावित बिक्री की मात्रा,

(D) उत्पाद के सम्भाव्य क्रेताओं की संख्या

उत्तर ⇒ (C) किसी उत्पाद की सम्भावित बिक्री की मात्रा,

23. बैंक दर किसकी व्याज दर मानी जाती है ?

(A) जिस पर जनता वाणिज्यिक बैंक से धन उधार लेती है

(B) जिस पर जनता रिवर्ज बैंक ऑफ इंडिया से धन उधार लेती है

(C) जिस पर वाणिज्यिक बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से धन उधार लेते हैं

(D) जिस पर वाणिज्यिक बैंक जनता से धन उधार लेते हैं

उत्तर ⇒ (C) जिस पर वाणिज्यिक बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से धन उधार लेते हैं

24. राज्यसभा एक स्थायी (Permanent) सदन होने के कारण

(A) एक-तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष पर सेवानिवृत्त होते हैं

(B) एक अर्ध सदस्य प्रति तीन वर्ष पर सेवानिवृत्त होते है

(C) सदस्यों का पाँचवाँ भाग प्रति वर्ष सेवानिवृत्त होता है

(D) सदस्यों का छठवाँ भाग प्रति वर्ष सेवानिवृत्त होता है

उत्तर ⇒ (A) एक-तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष पर सेवानिवृत्त होते हैं

25. किसी व्यक्ति के कैद होने पर अनुच्छेद 226 के अन्तर्गत की गई कार्यवाही का नाम क्या है ?

(A) सिविल कार्यवाही

(B) आपराधिक कार्यवाही

(C) न्यायिक कार्यवाही

(D) सांविधिक कार्यवाही

उत्तर ⇒ (D) सांविधिक कार्यवाही


Railway Group d Practice Set Exam 2022 :- रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हाल में दी गई सुचना के मुताबिक RRB Group – D की परिक्षा का आयोजन जुलाई के महीना में होना संभावित किया गया है। इसके साथ-साथ आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि अब RRB Group- D की परिक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का Exam होगा। और उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। तो अगर आप भी रेलवे ग्रुप-डी की परिक्षा देने वाले है तो आप परिक्षा से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढकर परीक्षा हॉल में जाए। 

SN RRB GROUP PRACTICE SET SCIENCE
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5

रेलवे ग्रुप डी भर्ती बोर्ड परीक्षा के नए-नए अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप से जरूर जुड़े-

Telegram Group  Join Now 
Whatsapp Group  Join Now

GK Quiz Objective Question Paper RRB Group D | Railway GK Hindi quiz objective question | Railway GK Mock Test Objective Question In Hindi | Railway GK Quiz Objective question in Hindi 2022 | Railway Static GK Objective Question Paper | RRB Group D Static GK Objective Question In Hindi | Railway Static GK Objective Question Download 2022 | railway group d practice set online free | Railway Static GK Objective Question Paper | RRB Group D General Science Practice Set | Group D General Science Practice Set

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *