RRB Group D Acids and Bases MCQ
Study Material

RRB Group D Acids and Bases MCQ : रेलवे परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं ‘अम्ल, क्षार एवं लवण’ से संबंधित ऐसे प्रश्न डाले एक नजर!

RRB Group D Acids and Bases MCQ :- रेलवे भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं सभी छात्रों के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा 17 अगस्त से परीक्षा का आयोजन किया गया है ऐसे में अगर जो भी छात्र अपने तैयारी का लेवल को बढ़ाना चाहते हैं तो यहां से रेलवे भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं सभी छात्रों के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा 17 अगस्त से परीक्षा का आयोजन किया गया है ऐसे में अगर जो भी छात्र अपने तैयारी का लेवल को बढ़ाना चाहते हैं तो इस अम्ल, क्षार एवं लवण से संबंधित [ Acids Bases and Salts question answer ] सारे प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर करें

यहां पर आप सभी के लिए रसायन विज्ञान का महत्वपूर्ण चैप्टर अम्ल, क्षार एवं भस्म का प्रश्न एवं उत्तर आंसर को लेकर आए हैं जो सभी Competitive Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ऐसे में अगर आप भी इस बार RRB Gorup D Exam 2022 का तैयारी कर रहे हैं तो इन सारे प्रश्नों को एक बार जरूर देखें ले | 

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

अम्ल क्षार एवं लवण के इन प्रश्नों को हल करके जाने अपनी परीक्षा की तैयारी का स्तर— Acids Bases and Salts MCQ For RRB Group D Exam 2022


Acids Bases and Salts question

1. स्वाद में खट्टे खाद्य पदार्थों की प्रकृति होती है:-

(a) क्षारकीय

(b) क्षारीय 

(c) उदासीन

(d) अम्लीय

उत्तर ⇒ (d) अम्लीय

2. स्वाद में कड़वे खाद्य पदार्थों की प्रकृति होती है?

(a) क्षारीय 

(b) क्षारकीय

(c) अम्लीय

(d) उदासीन

उत्तर ⇒ (b) क्षारकीय

3. जब एक टेस्ट ट्यूब में स्थित अज्ञात द्रव में नीले लिटमस को डाला गया तब वह लाल हो गया। वह द्रव क्या था ?

(a) जल

(b) अम्ल

(c) सेलाइन

(d) क्षार

उत्तर ⇒ (b) अम्ल

4. जब अम्ल, जल के साथ अभिक्रिया करता है, तो……….उत्पन्न होती है।

(a) नाइट्रेट आयन

(b) ऑक्सीजन गैस

(c) हाइड्रोजन गैस

(d) हाइड्रोनियम आयन

उत्तर ⇒ (d) हाइड्रोनियम आयन

5. किसी दव का pH मान 7 पाया गया। संभवतः यह कौन-सा द्रव है ?

(a) जल 

(b) अम्ल

(c) क्षार

(d) सेलाइन

उत्तर ⇒ (a) जल 

6. अम्लीय एवं क्षारीय तत्वों के निर्धारण के लिए हम लिटमस पत्र अथवा का उपयोग कर सकते हैं।

(a) लवण

(b) शर्करा

(c) सोडा एश

(d) हल्दी

उत्तर ⇒ (d) हल्दी

7. अंगूर में प्रमुख रूप से निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल पाया जाता है? 

(a) ऑक्जेलिक अम्ल

(b) लैक्टिक अम्ल

(c) टार्टरिक अम्ल

(d) एस्कार्बिक अम्ल 

उत्तर ⇒ (c) टार्टरिक अम्ल

8. अंडे को सिरके के विलयन में 20-24 घंटे तक रखने पर क्या होगा?

(a) अंडे के आवरण का आकार बढ़ जाएगा

(b) अंडे का आवरण टूट जाएगा

(c) अंडे का आवरण घुल जाएगा

(d) अंडे का आवरण सिकुड़ जाएगा

उत्तर ⇒ (c) अंडे का आवरण घुल जाएगा

9. इनमें से कौन-सा साइट्रिक अम्ल का प्राथमिक स्त्रोत है?

(a) नारंगी

(b) आम

(c) खट्टा दूध

(d) इमली

उत्तर ⇒ (a) नारंगी

10. नमक का रासायनिक नाम क्या है? 

(a) सोडियम कार्बोनेट

(b) हाइड्रोजन क्लोराइड

(c) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

(d) सोडियम क्लोराइड

उत्तर ⇒ (d) सोडियम क्लोराइड

Acids Bases and Salts question in hindi

11. pH स्केल की रेंज कितनी होती है?

(a) 0 से 14 

(c) 0 से 10

(b) 1 से 7

(d) 1 से 10

उत्तर ⇒ (a) 0 से 14 

12. सोडियम बाई कार्बोनेट से कार्बन डाईऑक्साइड निकालने में विफल अम्ल (एसिड) कौन-सा होता है ?

(a) फॉर्मिक एसिड

(b) सल्फ्यूरिक एसिड

(c) एसीटिक एसिड

(d) कार्बनिक एसिड

उत्तर ⇒ (d) कार्बनिक एसिड

13. निम्नलिखित में से किस पदार्थ pH मान शून्य के सबसे करीब है ?

(a) सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCL)

(b) बैंकिंग सोडा

(c) अमोनिया

(d) शुद्ध पानी 

उत्तर ⇒ (a) सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCL)

14. ऑइल ऑफ विऑिल (‘Oll of vitriol) का रासायनिक नाम क्या है ?

(a) सल्फ्यूरिक एसिड

(b) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड

(c) सोडियम क्लोराइड

(d) मिथाइल एल्कोहल

उत्तर ⇒ (a) सल्फ्यूरिक एसिड

15. कौन-सा ग्रह, सल्फ्यूरिक एसिड के घने सफेद और पीले बादलों से बना है ?

(a) शुक्र ग्रह 

(b) नेपच्यून

(c) मंगल ग्रह

(d) अरुण ग्रह (युरेनस) 

उत्तर ⇒ (a) शुक्र ग्रह 

16. निम्नलिखित में से कौन सा मान अम्लीय विलयन का पी.एच. (PH) निरूपित करता है?

(a) 9

(b) 12

(c) 2

(d) 8

उत्तर ⇒ (c) 2

17. निम्नलिखित अभिक्रिया में रिक्त स्थान भरें। अम्ल + क्षारक→…………+ पानी

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) मेटल ऑक्साइड

(c) हाइड्रोजन गैस

(d) नमक

उत्तर ⇒ (d) नमक

18. टमाटर में कौन सा अम्ल (एसिड) मौजूद होता है?

.(a) टार्टरिक एसिड

(b) सल्फेनिक एसिड

(c) मेलिक एसिड

(d) ऑक्सीलिक एसिड

उत्तर ⇒ (c) मेलिक एसिड

19. जब क्षारीय प्रकृति के एक रसायन को हल्दी के लेप (पेस्ट) में मिलाया जाता है, तो इसका रंग हो जाता है ? 

(a) काला 

(b) पीला

(c) लाल

(d) हरा

उत्तर ⇒ (c) लाल

20. एक्वा-रेजिया के विषय निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(a) एक्वा-रेजिया नाइट्रोहाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक विलयन होता है।

(b) एक्वा-रेजिया को कार्बनिक यौगिकों के साथ मिलाने पर विस्फोट हो सकता है

(c) एक्वा-रेजिया विलयन बहुत ऊर्जायुक्त और विस्फोट संभाव्यता वाला होता है

(d) इसके पारंपरिक विलयन में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल और नाइट्रिक अम्ल का क्रमशः 3: 2 का मिश्रण होता है।

उत्तर ⇒ (d) इसके पारंपरिक विलयन में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल और नाइट्रिक अम्ल का क्रमशः 3: 2 का मिश्रण होता है।

21. एन्जाइम की गतिविधि किसके परिवर्तन से नियन्त्रित हो सकती है ? 

(a) pH 

(b) प्रकाश

(c) आर्द्रता

(d) बारिश

उत्तर ⇒ (a) pH 

Acids Bases and Salts question answer pdf

22. सोडियम क्लोराइड (नमक) का रसायनिक सूत्र क्या है ? 

(a) NaCl,

(b) NaCl

(c) Na, Cl

(d) Na, C

उत्तर ⇒ (b) NaCl

23. सोडियम कार्बोनेट का उपयोग जाता है ?

(a) अनेक रासायनिक उद्योगों में ऑक्सीकारक कर्मक के रूप में

(b) पेयजल को कीटाणुरहित बनाने के लिए

(c) जल की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए

(d) कपड़ा उद्योग में कपास और लिनेन के विरंजन के लिए। 

उत्तर ⇒ (c) जल की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए

24. समुद्री जल में प्रचुर मात्रा में पाए जाने वाले नमक का रासायनिक नाम क्या है ?

(a) सोडियम एसीटेट

(b) सोडियम नाइट्राइट

(c) सोडियम टारट्रेट

(d) सोडियम क्लोराइड 

उत्तर ⇒ (d) सोडियम क्लोराइड 

25. पोटेशियम नाइट्रेट का उपयोग व्यावसायिक रूप से किस उद्योग में किया जाता है?

(a) शीशे के निर्माण में

(b) विद्युत-लेपन में

(c) पटाखों के निर्माण में

(d) चमड़ा उद्योग में

उत्तर ⇒ (c) पटाखों के निर्माण में


Group D Physics Objective Question :- यहाँ  पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती  बोर्ड परीक्षा के लिए ” भौतिक विज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। 

SN RAILWAY GROUP D PHYSICS MODEL SET
1. RRB PHYSICS MODEL SET – 1
2. RRB PHYSICS MODEL SET – 2
3. RRB PHYSICS MODEL SET – 3
4. RRB PHYSICS MODEL SET – 4
5. RRB PHYSICS MODEL SET – 5

SN RAILWAY GROUP D CHEMISTRY MODEL SET
1. RRB CHEMISTRY MODEL SET – 1
2. RRB CHEMISTRY MODEL SET – 2
3. RRB CHEMISTRY MODEL SET – 3
4. RRB CHEMISTRY MODEL SET – 4
5. RRB CHEMISTRY MODEL SET – 5

RRB Group D Acids and Bases MCQ | Acids Bases and Salts MCQ For RRB Group D Exam | acids and bases multiple choice questions and answers pdf | Acids Bases and Salts question | Acids Bases and Salts question Answer | Acids Bases and Salts question in hindi | अम्ल क्षार एवं भस्म question answer | Acids Bases and Salts question answer pdf | Acids Bases and Salts important question | Acids Bases and Salts ka vvi question | Acids Bases and Salts question and answer, acids | bases and salts questions and answers pdf | 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *