Free Online Bihar Daroga Mock Test in Hindi :- दोस्तों यहां पर Bihar SI PT Exam 2023 के लिए 100 प्रशन का Bihar SI Practice Set in Hindi दिया गया है। यदि आप भी BPSSC– Bihar Sub Inspector PT Exam की तैयारी कर रहे हैं, तो इन दिए गए 100 Question का Bihar Daroga Question Bank 2023 को अवश्य पढ़ें। जो बिहार दरोगा परीक्षा 2023 के लिए महत्वपूर्ण है।
Note :- यहां पर जितने भी प्रश्न आप सभी को दिए गए हैं वह पिछले कई वर्षों में बिहार दरोगा की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं। अगर आप इसका पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे आप लोग को लिंक भी मिल जाएगा। Bihar Inspector Question Paper 2023
अगर आप Bihar SI Online Quiz in Hindi 2023 करना चाहते हैं, या बिहार दरोगा से किसी भी संबंधित जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे वेबसाइट में विजिट करते रहे और अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन अवश्य कर लें-
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
Free Online Bihar Daroga Mock Test in Hindi
1. हाल ही में भारत के 72वें ग्रैंडमास्टर कौन बने है ?
(A) ऋत्विक राजा
(B) मित्रभा गुहा
(C) संजय सेन
(D) अभिमन्यू मिश्रा
2 नवम्बर 2021 को राज्यपालों एव उपराज्यपालों के 51वां सम्मेलन की अध्यक्षता किसने किया?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) गृहमंत्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण ” रक्षक” नाम की पहल की शुरूआत किस राज्य ने किया है?
(A) कर्नाटक
(B) ओडिशा
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश
4. अमेजॉन के द्वारा भारत के किस शहर में पहला डिजिटल केन्द्र लाँच किया है?
(A) चेन्नई
(B) बड़ौदा
(C) सूरत
(D) मुम्बई
5. ध्यानचन्द खेल रत्न पुरस्कार 2021 से सम्मानित कृष्णा नागर का संबंध किस खेल से है?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) पैरा बैडमिंटन
(D) पैरा शुटिंग
6. हाल ही में भारतीय नौसेना के नये चीफ किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) करमवीर सिंह
(B) बी. आर. चौधरी
(C) आर. हरी कुमार
(D) एम. एम. नरवणे
7. सितम्बर 2021 में किस कार निर्माता कम्पनी ने भारत में उत्पादन बंद करने का फैसला किया है?
(A) होंडा
(B) टोयोटा
(C) सुजुकी
(D) फोर्ड
8. बजट 2021-2022 में कितनी उम्र से ज्यादा आयु वाले पेंशनधारी को टैक्स रिटर्न फाइल करने से छूट दी गई है?
(A) 50 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 65 वर्ष
(D) 75 वर्ष
9. SCO सैन्य अभ्यास 2021 का आयोजन किस देश में किया गया?
(A) चीन
(B) रूस
(C) भारत
(D) ताजिकिस्तान
10. विश्व पुस्तक मेला 2021 का विषय क्या था?
(A) एक भारत श्रेष्ठ भारत
(B) शिक्षा, सम्मान एवं निष्ठा
(C) राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020
(D) राष्ट्र निर्माण में पुस्तक का योगदान
11. पुस्तक “ 400 days” के लेखक कौन है?
(A) निरूपमा राव
(B) चेतन भगत
(C) बसंत राव
(D) कमला भसीन
12. विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2026 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(A) जापान
(B) मलेशिया
(C) भारत
(D) रूस
13. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी?
(A) अदिति दास
(B) वर्तिका शुक्ला
(C) स्नेहा सिन्हा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. प्राणवायु देवता पेंशन स्कीम की शुरूआत किस राज्य द्वारा किया गया?
(A) झारखण्ड
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान
15. किस राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क करने की घोषणा की गई है?
(A) काजीरंगा
(B) जिम कार्बेट
(C) रायमोना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. बिहारी पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया गया?
(A) शरद पगारे
(B) शरण कुमार लिम्बाले
(C) मोहनकृष्ण बोहरा
(D) आशुतोष भारद्वाज
17. टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने कुल कितने पदक जीता है?
(A) 7
(B) 9
(C) 17
(D) 19
18. पराबैंगनी किरणों से मेट्रो कोच को सैनिटाइज करने वाली भारत की पहली मेट्रो कौन बनी है?
(A) लखनऊ मेट्रो
(B) दिल्ली मेट्रो
(C) कोलकत्ता मेट्रो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. निम्न में से कौन-सा राज्य 2021 को “शिक्षा के वर्ष के रूप में मना रहा है?
(A) असम
(B) उत्तर प्रदेश
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) कर्नाटक
20. हाल ही में CBI के किस पूर्व निदेशक का निधन हो गया है?
(A) मनोहर पाल
(B) रंजीत सिन्हा
(C) संतोष गुप्ता
(D) सुबोध सेन
21. Space-X ने एक ही मिशन के तहत रिकॉर्ड कितने Satellite लाँच किया है?
(A) 105
(B) 110
(C) 122
(D) 143
22. हाल ही में भारत की BHIM UPI को अपनाने वाला पड़ोसी देश कौन है?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) अफगानिस्तान
23. प्रति वर्ष “लाई हरोवा” त्योहार किस राज्य द्वारा मनाया जाता है?
(A) मिजोरम
(B) मणिपुर
(C) असम
(D) सभी
24. हाल ही में देश की सबसे कम उम्र की महिला पायलट कौन बनी है?
(A) अवनी चतुर्वेदी
(B) भावना कंठ
(C) जोया अग्रवाल
(D) आयशा अजीज
25. किस राज्य सरकार ने डकैट संग्रहालय बनाने की घोषणा की है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
26. A और B की औसत मासिक आय 14000 रू. है, B और C की 15600 रु. और A और C की 14400 रुपये है, तो C की मासिक आय क्या है?
(A) 16000 रू.
(B) 15000 रू.
(C) 14000 रू.
(D) 15500 रू.
27. 123 मीटर लम्बी एक ट्रेन 54 किमी / घंटा की गति से चल रहा है। यदि पुल की लम्बाई 177 मीटर है, तो ट्रेन पुल को कितने समय (सेकेंड में) पार करेगी ?
(A) 20
(B) 15
(C) 25
(D) 30
28. रीता अपनी मासिक आय का 25% घर के किराये पर और शेष आय का 30% भोजन पर खर्च करती है। यदि 5,250 रूपये बचाती है, तो उसकी मासिक आय क्या है?
(A) 16000 रूपये
(B) 12000 रूपये
(C) 14000 रूपये
(D) 10000 रूपये
29. रमेश एक कार्य का 5/8 भाग 25 दिनों में पूर्ण करता है। उसे अपनी वर्तमान दर से कार्य पूर्ण करने में कितने दिन और लगेगे?
(A) 40 दिन
(B) 15 दिन
(C) 20 दिन
(D) 35 दिन
bihar si gk quetsion
30. यदि एक समबाहु त्रिभुज की एक भुजा 10 सेमी है, तो त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये।
(A) 10/3 सेमी. 2
(B) 25/3 सेमी. 2
(C) 50√5 सेमी. 2
(D) 75√5 सेमी. 2
31 प्रायद्वीपीय भारत की द्वितीय वृहत्तम बेसिन कौन-सी है?
(A) गोदावरी बेसिन
(B) कावेरी बेसिन
(C) कृष्णा बेसिन
(D) पेरियार बेसिन
32. भारत का नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग ऑर्गेनाइजेशन कहाँ स्थित है?
(A) कलकत्ता
(B) देहरादून
(C) हैदराबाद
(D) नई दिल्ली
33. वर्ष 2014-18 के मध्य भारत में तेंदुओं की आबादी में कितने प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है?
(A) 33%
(B) 50%
(C) 60%
(D) 80%
34. सम्पूर्ण भारत वर्ष की जल क्षेत्र सीमा कहाँ तक फैली है?
(A) 6 नॉटिकल मील
(B) 12 नॉटिकल मील
(C) 15 नॉटिकल मील
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
35. कोडाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?
(A) पालनी
(B) नीलगिरी
(C) अरावली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. क्षेत्रफल के अनुसार भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A) तीसरा
(B) पाँचवा
(C) सातवाँ
(D) आठवी
37. दिए गए विकल्पों में कौन रेशा फसल का उदाहरण है ?
(A) जूट, गन्ना, अलसी
(B) कपास, मक्का, तंबाकू
(C) कपास, सन, जूट
(D) सन, कपास मक्का
38. मिट्टी के कटाव का मुख्य कारण क्या है?
(A) शहरी विकास
(B) औद्योगिकरण
(C) जंगलों की कटाई
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरूस्थल कौन-सा है?
(A) थार
(B) कालाहारी
(C) अटाकामा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. “कांटो मैदान” किस देश में स्थित है?
(A) जापान
(B) चीन
(C) वियतनाम
(D) थाइलेण्ड
41. Micro और Macro शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(A) फिशर
(C) माल्थस
(B) रेगनर फिक्
(D) मिथ
42. स्टैगफ्लेशन स्थिति है-
(A) गतिरोध और मुद्रास्फीति की
(B) गतिरोध और अवस्फीति की
(C) गतिरोध और मंदी की
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
43. भारत के राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) तृतीयक क्षेत्र
(C) द्वितीयक क्षेत्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
44. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) जेनेवा
(B) नैरोबी
(C) न्यूयॉर्क
(D) लंदन
bihar daroga mock test in hindi 2023
45. राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1960 ई०
(B) 1962 ई०
(C) 1963 ई०
(D) 1969 ई०
46. प्रथम पृथ्वी शिखर सम्मेलन का आयोजन कब किया गया था?
(A) 1972 ई०
(B) 1986 ई०
(C) 1992 ई०
(D) 1997 ई०
47. भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है-
(A) कछुआ के लिए
(B) बाघ के लिए
(C) मगरमच्छ के लिए
(D) हाथी के लिए
48. भारतीय प्राणी विज्ञान सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकत्ता
(C) देहरादून
(D) भोपाल
49. रेणुका झील किस राज्य में स्थित है?
(A) त्रिपुरा
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) केरल
50. खाद्य श्रृंखला (food chain) में ऊर्जा का प्रभाव किस दिशा में होता है?
(A) एक दिशा में
(B) दो दिशा में
(C) चारों दिशा में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
51. निम्नलिखित में से किस एक्ट/अधिनियम द्वारा पहली बार कंपनी के प्रशासनिक और राजनैतिक कार्यों को मान्यता मिली?
(A) 1773 ई० का रेग्यूलेटिंग एक्ट
(B) एक्ट ऑफ सेटलमेंट 1781 ई०
(C) 1784 ई० का पिट्स इंडिया एक्ट
(D) 1813 ई० का चार्टर अधिनियम
52. संविधान सभा के प्रारूप समिति के सदस्यों की संख्या कितनी थी?
(A) 5
(B) 7
(C) 11
(D) 15
53. निम्नलिखित में से कौन समवर्ती सूची का विषय है?
(A) विवाह तथा तलाक
(B) जन स्वास्थ्य
(C) देश की प्रतिरक्षा
(D) मुद्रा बैंकिंग
54. राज्य पुनर्गठन आयोग (1956) ई० के अनुसार भारत में कितने राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेश स्थापित किये गये?
(A) 14 राज्य 6 केन्द्रशासित प्रदेश
(B) 16 राज्य, 8 केन्द्रशासित प्रदेश
(C) 14 राज्य 8 केन्द्रशासित प्रदेश
(D) 12 राज्य, 7 केन्द्रशासित प्रदेश
55. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए निर्वाचक मंडल के कितने सदस्य प्रस्तावक तथा अनुमोदक होते है?
(A) 50 प्रस्तावक, 100 अनुमोदक
(B) 100 प्रस्तावक, 50 अनुमोदक
(C) 100 प्रस्तावक, 100 अनुमोदक
(D) 50 प्रस्तावक, 50 अनुमोदक
56. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(A) तीन प्रधानमंत्रियों की मृत्यू उनकी पदावधि के दौरान हुई।
(B) प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल थे।
(C) सबसे अधिक उम्र के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री बने।
(D) सभी सत्य है।
57. निम्नलिखित में से किस राज्य में लोकसभा सदस्य की संख्या सर्वाधिक है?
(A) तेलंगाना
(B) असम
(C) पंजाब
(D) छत्तीसगढ़
58. संविधान के किस संशोधन अधिनियम के तहत सिंधी भाषा को संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया?
(A) 19 वां संशोधन अधिनियम 1966 ई०
(B) 21 वां संशोधन अधिनियम 1969 ई०
(C) 31 वां संशोधन अधिनियम 1973 ई०
(D) इसमें से कोई नहीं
59. राज्य सभा के सभापति एवं उप सभापति से संबंधित अनुच्छेद है –
(A) अनु० 74
(B) अनु० 79
(C) अनु० 80
(D) अनु0 89
60. प्राक्कलन समिति में कुल कितने सदस्य होते हैं?
(B) 22
(A) 15
(C) 30
(D) 9
bihar daroga mock test free
61. निम्न में से किस राज्य की विधानसभा चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का प्रयोग किया गया?
(A) केरल
(B) मध्यप्रदेश
(C) दिल्ली
(D) पं० बंगाल
62. विधान परिषद में सदस्यों की संख्या कम से कम कितना होता है?
(A) 30
(B) 40
(C) 50
(D) 60
63. निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट का दो बार अभिषेक हुआ?
(A) जहांगीर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहां
(D) हुमायूं
64. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए?
(A) अकबर (1) सड़क-ए-आजम
(B) मोहम्मद बिन तुगलक (2) चहलगानी अमीर
(C) इल्तुतमिश (3) आइन-ए-दहसाला
(D) शेरशाह (4) प्रतीक मुद्रा
A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 4 2 1
(D) 4 2 1 3
65. राजस्व प्राप्ति की जब्ती प्रणाली निम्न में से किसके शासनकाल में प्रचलित थी?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) बाबर
(D) शेरशाह
66. विजयनगर आनेवाला प्रमुख विदेशी यात्री में निम्नलिखित में से कौन पुर्तगाल का नहीं था?
(A) निकोलो कोटी
(B) नूनिज
(C) डोमिंग पायस
(D) बारबोसा
67. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) जैनधर्म में आत्मा की मान्यता है।
(B) महावीर की पत्नी का नाम यशोदा था।
(C) जैनधर्म में ईश्वर की मान्यता नहीं है।
(D) जैनधर्म के बाइसवें तीर्थंकर पार्श्वनाथ थे।
68. ‘मगध’ महाजनपद की राजधानी निम्नलिखित में से कहां थी?
(A) पाटलीपुत्र
(B) वैशाली
(C) गया
(D) गिरिवज
69. प्रमुख सैंधव स्थल चन्द्रदड़ो किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) सिन्धु
(B) रावी
(C) मादर
(D) सतलज
70. ऋग्वेद के परिच्छेदों में प्रयुक्त ‘अघन्य’ शब्द निम्नलिखित में से किसके लिए प्रयोग किया गया है?
(A) शेर
(B) बकरी
(C) गाय
(D) कुत्ता
71. 1947 ई० में दिल्ली में हुई कांग्रेस की विशेष अधिवेशन की अध्यक्षता किसके द्वारा किया गया?
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) पं0 जवाहर लाल नेहरू
(C) जे०वी० कृपलानी
(D) बी० पट्टाभि सीतारमय्या
72. प्रथम बंग्ला समाचार-पत्र जो राजनीति से जुड़ा?
(A) बंगाली
(B) बंगाल गजट
(C) समाचार दर्पण
(D) सोम प्रकाश
73. निम्नलिखित में से सबसे पहले आंदोलन से संबंधित घटना हुई-
(A) स्वाधीनता दिवस की घोषणा
(B) नमक सत्याग्रह
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) प्रथम गोलमेज सम्मेलन
74. सूची को सूची II से सुमेलित कीजिए?
सूची I (संस्थाएं) सूची II (संस्थापक)
(A) मोहम्मडन एंग्लो
लिटरेरी सोसाइटी (1) अब्दुल लतीफ
(B) इंडयन लीग (2) शिशिर कुमार घोष
(C) खिलाफत आन्दोलन (3) अली बन्धु
(D) इण्डियन नेशनल सोशल कांग्रेस (4) महादेव गोविन्द रानाडे
A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 4 2 1
(D) 4 2 1 3
Bihar Inspector Question Paper 2023
75. प्लोरेंस नाइटिंगेल ने निम्नलिखित में से किसे ‘भारत उद्धारक’ की संज्ञा दी?
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड डफरिन
76. निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपान्तरण करता है?
(A) माइक्रोफोन
(B) लाउडस्पीकर
(C) डायनेमो
(D) विद्युत मोटर
77. घरेलू विद्युत तार मूलतः किस श्रेणी में जुड़ा रहता है?
(A) श्रेणी क्रम
(B) समान्तर क्रम
(C) A + B
(D) प्रत्येक कमरे के अंदर श्रेणी तथा अन्य समान्तर क्रम
78. फोटोग्राफी में निम्न से कौन सा अम्ल का प्रयोग किया जाता है?
(A) ऑक्जलिक अम्ल
(B) फार्मिक अम्ल
(C) एसीटिक अम्ल
(D) साइट्रिक अम्ल
79. निम्न तापी इंजनों का अनुप्रयोग निम्नलिखित में से किसमें किया जाता है?
(A) राकेट में
(B) परमाणु भट्ठी में
(C) तुषारमुक्त प्रशीतकों में
(D) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में
80. क्रिस्टल की संरचना जानने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग में लाया जाता है?
(A) एक्स किरण
(B) दृश्य किरण
(C) UV किरण
(D) गामा किरण
81. कील उखाड़नेवाली मशीन, किस श्रेणी का उत्तोलक का उदारहण है?
(A) प्रथम श्रेणी
(B) द्वितीय श्रेणी
(C) तृतीय श्रेणी
(D) इसमें से सभी
82. विद्युत घंटी में कौन सा सेल प्रयोग किया जाता है?
(A) वोल्टीय सेल
(B) लेकलांशे सेल
(C) डेनियल सेल
(D) शुष्क सेल
83. निम्नलिखित में से कौन समांग मिश्रण (Homogeneou Mixture) का उदाहराण नहीं है?
(A) चीनी का जलीय विलयन
(B) हवा
(C) कुहासा
(D) सभी समांग मिश्रण है।
84. किसी परमाणु के नाभिक की त्रिज्या लगभग कितना होता है?
(A) 10-6 m
(B) 10-10m
(C) 10-12m
(D) 10-15m
85. शरीर में रक्त के थक्के का पता लगाने के लिए निम्न में से किस समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है?
(A) Na-24
(B) Co- 60
(C) AS-74
(D) P – 32
86. आधुनिक आवर्त सारणी के आवर्त में बायें से दायें जाने पर निम्न में से किसका मान बढ़ता है?
(A) परमाणु के आकार
(B) विद्युत धनात्मकता
(C) आयनन ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
87. निम्न में से खानेवाला सोडा का रासायनिक सूत्र है
(A) NaCl
(B) NaHCO3
(C) Na2 CO310H20
(D) NaOH
88. ‘लिटमस’ के क्षारीय विलयन का रंग कैसा होता है?
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) गुलाबी
89. एल्केन श्रेणी का सामान्य सूत्र होता है-
(A) CnH2n+2
(B) CnH2n
(C) C2nHa2n-2
(D) CnH2n+1
बिहार दरोगा मॉडल पेपर 2023
90. क्रायोलाइट (Cryolite) निम्नलिखित में से किस धातु का अयस्क है?
(A) एल्युमिनियम
(B) पोटैशियम
(C) मैग्नेशियम
(D) यूरेनियम
91. निम्नलिखित में से किसे कोशिका के अणुओं का यातायात प्रबंधक कहा जाता है?
(A) राइबोसोम
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) गॉल्जीकाय
(D) लाइसोसोम
92. निम्नलिखित में से कौन सा कथन RNA के संबंध में सही है?
(A) इसमें राइबोज नामक शर्करा होती है।
(B) इसमें बेस थायमिन की जगह यूरेसिल आ जाता है।
(C) यह केन्द्रक एवं कोशिका द्रव्य दोनों में पाया जाता है।
(D) इनमें से सभी सही है।
93. चुकन्दर में कौन सा वर्णी लवक पाया जाता है?
(A) लाइकोपेन
(B) कैरोटीन
(C) विटानीन
(D) इनमें से कोई नहीं
94, निम्नलिखित में से किसमें असूत्री विभाजन होता है?
(A) जीवाणु
(B) नील हरित शैवाल
(C) अमीबा
(D) इनमें से सभी
95. लाइकेन में प्रजनन किस प्रकार से होते हैं?
(A) कायिक जनन
(B) लैंगिक जनन
(C) अलैंगिक जनन
(D) इनमें से सभी
96. नींबू, संतरा आदि किस कुल के पौधें हैं?
(A) क्रूसीफेरी
(B) कम्पोजिट
(C) रूटेसी
(D) सोलेनेसी
97. सार्क (SAARC) का मुख्यालय कहां है?
(A) ढ़ाका
(B) काठमाण्डू
(C) नई दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं
98. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 3 मई
(B) 7 अप्रैल
(C) 11 मई
(D) 10 जनवरी
99. विजय स्तंभ निम्नलिखित में से कहां स्थित है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) चित्तोड़गढ़
(D) अजमेर
100. इन ए फ्री स्टेट’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) किरण देसाई
(B) अरविंद अडिगा
(C) अरुंधती राय
(D) वी०एस० नायपाल
Free Online Bihar Daroga Mock Test in Hindi :- नमस्कार दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar SI Model Paper दिया गया है। जो इस साल की Bihar Daroga की परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे। तो यदि आप भी इस बार Bihar si Ka Question Answer की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए Free Online Bihar Daroga Mock Test in Hindi को अवश्य पढ़ेंl Bihar SI Model Paper 2023
Bihar Daroga Practice Set in Hindi 2023 | ||
1. | Bihar SI Practice Set—1 | Click Here |
2. | Bihar SI Practice Set—2 | Click Here |
3. | Bihar SI Practice Set—3 | Click Here |
4. | Bihar SI Practice Set—4 | Click Here |
5. | Bihar SI Practice Set—5 | Click Here |
6. | Bihar SI Practice Set—6 | Click Here |
7. | Bihar SI Practice Set—7 | Click Here |
8. | Bihar SI Practice Set—8 | Click Here |
9. | Bihar SI Practice Set—9 | Click Here |
10. | Bihar SI Practice Set—10 | Click Here |
11. | Bihar SI Practice Set—11 | Click Here |
12. | Bihar SI Practice Set—12 | Click Here |
13. | Bihar SI Practice Set—13 | Click Here |
14. | Bihar SI Practice Set—14 | Click Here |
15. | Bihar SI Practice Set—15 | Click Here |
Free Online Bihar Daroga Mock Test in Hindi :- अगर आपको किसी भी बिहार के परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं| जैसे – BPSC | BSSC CGL | BIHAR DAROGA | BIHAR POLICE तो इसके लिए हम यहां पर TOP 50 gk Question को Bihar gk question pdf आपके लिए लेकर आए हैं जिसके बिहार के होने वाले परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। जिसमें हम Bihar special question से संबंधित संपूर्ण सामान्य ज्ञान देने का प्रयास किए हैं। bihar special gk pdf | Bihar SI Model Paper 2023 | बिहार सामान्य ज्ञान 2022 pdf | Free Online Bihar Daroga Mock Test in Hindi
Bihar Daroga Practice Set in Hindi 2023 | ||
1. | Bihar Special Question set—1 | Click Here |
2. | Bihar Special Question set—2 | Click Here |
3. | Bihar Special Question set—3 | Click Here |
4. | Bihar Special Question set—4 | Click Here |
5. | Bihar Special Question set—5 | Click Here |