bihar police constable science question, Bihar Police Gs Question
Bihar Police Practice Set Bihar Police Question Answer

Bihar Police Gs Question | Bihar Police General Science Question | Bihar Police Science Question In Hindi | Bihar Police Important Science Question

Bihar Police ka Question Answer  :-नमस्कार दोस्तों अगर आप भी इस बार Bihar Police Exam 2022-23 की नई वैकेंसी की तैयारी कर रहे हैं तो आज के इस पोस्ट में Bihar Police Science Question Answer In Hindi लेकर आएं है। अगर आप Bihar Police Constable की बेहतर तैयारी करना चाहते है तो नया सिलेबस के अनुसार GK सामान्य विज्ञान का प्रशन दिया गाया है। यहां पर दिए गए सभी Bihar Police General Science Question  इस परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Science Question In Hindi | Bihar Police Important Science Question

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Bihar Police General Science Question

1. समानांतर चतुर्भुज बल के नियम मूलतः कितने परिणाम की गणना के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं?

(a) चार बल

(b) तीन बल

(c) दो बल

(d) पाँच बल

Show Answer
Answer :- (c) दो बल


2. जब एक पर्यवेक्षक के सापेक्ष समय के साथ वस्तु की स्थिति लगातार बदलती जा रही है, तो—

(a) कहा जाता है कि वह शून्य वेग पर है।

(b) कहा जाता है कि वह गतिशील है।

(c) कहा जाता है कि उसने कुछ दूरी तय की है।

(d) कहा जाता है कि वह आराम की स्थिति में है।

Show Answer
Answer :- (b) कहा जाता है कि वह गतिशील है।


3. निम्न में से कौन-सा यांत्रिक लाभ के लिए सही है ?

(a) आयास/भार

(b) आयास/भार

(c) भार भुजा/आयास भुजा

(d) NOT

Show Answer
Answer :- (b) आयास/भार


4. एक ट्रक तथा एक कार समान गतिज ऊर्जा के साथ गतिशील है, उन्हें रोकने के लिए अगर बल प्रयुक्त किया जाता है, तो—

(a) कार ठहरने के पूर्व एक लंबी दूरी तय करेगी।

(b) ट्रक ठहरने के पूर्व एक लंबी दूरी तय करेगी।

(c) दोनों ही ठहरने के पूर्व एकसमान दूरी तय करेंगे।

(d) कुछ कहा नहीं जा सकता

Show Answer
Answer :- (c) दोनों ही ठहरने के पूर्व एकसमान दूरी तय करेंगे।


5. जब एक उपग्रह पृथ्वी के चारों ओर 40,000 किलोमीटर त्रिज्या के ग्रहपथ में घूमता है तो गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा किए गए कार्य की गणना कीजिए।

(a) 0 J

(b) 4,000 J

(c) 8,000 J

(d) 4,00,000 J

Show Answer
Answer :- (a) 0 J


6. समान वृत्तीय गति के लिए जो भौतिक राशियाँ स्थिर रहती है, वे—

(a) चाल

(b) गतिज ऊर्जा

(c) a और b

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (c) a और b


7. जब सरल लोलक का आयाम बढ़ाया जाता है, तो उसका आवर्तकाल ?

(a) बढ़ता है।

(b) घटता है।

(c) अपरिवर्तित रहता है।

(d) शून्य हो जाता है।

Show Answer
Answer :- (c) अपरिवर्तित रहता है।


8. जल की गिरती हुई बूंद किस गुणधर्म के कारण गोलाकार होती है?

(a) जल का पृष्ठीय तनन

(b) जल की संपीड़नशीलता

(c) जल का केशिकत्व

(d) जल की श्यानता

Show Answer
Answer :- (a) जल का पृष्ठीय तनन


9. उस तापमान को क्या कहते हैं, जब वायुमंडलीय दाब पर द्रव उबलना शुरू कर देता है ?

(a) संलयन कप्मा

(b) उदासीनीकरण ऊष्मा

(c) कावथानक

(d) गलनांक

Show Answer
Answer :- (c) कावथानक


10. शब्द रडार किससे व्युत्पन्न है ?

(a) Retro Diagnosis and Recognition

(b) Radio Detection and Resolution

(c) Rapid Detection And Reaction

(d) Radio Detection And Ranging

Show Answer
Answer :- (d) Radio Detection And Ranging 


bihar police question answer pdf download

11. एक उत्तल लेंस की फोकस लंबाई होती है।

(a) धनात्मक

(b) ऋणात्मक

(c) शून्य

(d) अपरिमित

Show Answer
Answer :- (a) धनात्मक


12. M कोश (Shell) में समायोजित किए जा सकने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या हैं?

(a) 18

(b) 32

(c) 2

(d) 8

Show Answer
Answer :- (a) 18


13. हाल ही में कौन-सी खोज विज्ञान के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता के रूप में मानी जाती है ?

(a) प्रोटीन, रेजिसटिन और कोलेस्ट्रॉल के स्तर के बीच लिंक।

(b) गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाना ।

(c) केरल में चार नई मछली की प्रजातियाँ ।

(d) भारत के पश्चिमी तट की दो लाभदायक काई (algy) प्रजातियाँ।

Show Answer
Answer :- (b) गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाना ।


14. कॉपर सल्फेट का जलीय विलयन—

(a) लिटमस को प्रभावित नहीं करता है।

(b) नीले लिटमस को लाल कर देता है।

(c) दोनों लाल तथा नीले लिटमस को प्रभावित करता है।

(d) लाल लिटमस को नीला कर देता है।

Show Answer
Answer :- (b) नीले लिटमस को लाल कर देता है।


15. एक परमाणु की किसी अन्य तत्त्व के परमाणु से बंधे होने पर इलेक्ट्रॉनों को अपनी ओर आकर्षित करने की सापेक्ष प्रवृत्ति को क्या कहा जाता है ?

(a) वैद्युतीयऋणात्मकता

(b) एल्युमिनियम

(c) मैगनीज

(d) मैग्नीशियम

Show Answer
Answer :- (a) वैद्युतीयऋणात्मकता


16. जिंक कॉपर सल्फेट विलयन से कॉपर को अलग कर सकता है, क्योंकि जिंक–

(a) कॉपर की तुलना में कम अभिक्रियाशील होता है।

(b) कॉपर की तुलना में अधिक ऑक्सीकृत होता है।

(c) कॉपर की तुलना में अधिक अभिक्रियाशील होता है।

(d) कॉपर की तुलना में कम ऑक्सीकृत होता है।

Show Answer
Answer :- (c) कॉपर की तुलना में अधिक अभिक्रियाशील होता है।


17. नीचे दिए गए विकल्पों में गलत ‘आणविक सूत्र – आई.यू.पी.ए. सी. (IUPAC) नाम सामान्य नाम वाले विकल्प की पहचान करें।

(a) C4H9OH ब्यूटेनॉल ब्यूटाइल अल्कोहल

(b) C2H5OH एथेनॉल इथाइल अल्कोहल

(c) C3H7OH प्रोपेनॉल प्रोपाइल अल्कोहल

(d) C2H3OH मिथेनॉल मिथाइल अल्कोहल

Show Answer
Answer :- (d) C2H3OH मिथेनॉल मिथाइल अल्कोहल


18. साबुन लंबी श्रृंखला वाले…….……..के सोडियम या पोटैशियम लवण होते हैं।

(a) अल्कोहल

(b) एस्टर

(c) एल्डीहाइड

(d) कार्बोक्सिलिक अम्ल

Show Answer
Answer :- (d) कार्बोक्सिलिक अम्ल


19. ठोस CO2 को शुष्क बर्फ क्यों कहा जाता है ?

(a) यह शुष्क है लेकिन ठंडी है।

(b) यह CO2 का समस्थानिक है।

(c) जब दाब को 1 एटमॉस्फियर कम किया जाता है, तो यह सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।

(d) यदि इसे ठंडा किया जाए तो यह सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।

Show Answer
Answer :- (c) जब दाब को 1 एटमॉस्फियर कम किया जाता है, तो यह सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।


20. मनुष्यों में पाया जाने वाला श्वसन पिगमेंट है?

(a) क्लोरोफिल

(b) मेलेनिन

(c) रोडोप्सिन

(d) हीमोग्लोबिन

Show Answer
Answer :- (d) हीमोग्लोबिन


bihar police Science model paper

21. कौन-सी रक्त वाहिकाएँ शुद्ध रक्त फेफड़ों से हृदय में ले जाती है ?

(a) फुप्फुस धमनी

(b) हृदय धमनी

(c) हृदय शिरा

(d) फुप्फुस शिरा

Show Answer
Answer :- (d) फुप्फुस शिरा


22……………एक मानव हड्डी का जोड़ नहीं है।

(a) बॉल और सॉकेट

(b) ग्लाइडिंग

(c) मैको

(d) सैडल

Show Answer
Answer :- (c) मैको


23. मादा के अनिषेचित अंडे में होते हैं—

(a) XX क्रोमोसोम

(b) एक X क्रोमोसोम

(c) XY क्रोमोसोम

(d) एक Y क्रोमोसोम

Show Answer
Answer :- (b) एक X क्रोमोसोम


24. खाद्य श्रृंखला में प्राथमिक उपभोक्ता और माध्यमिक उपभोक्ता के बीच अन्तर क्या है ?

(a) प्राथमिक उपभोक्ता पौधे खाते हैं और अन्य उपभोक्ता, माध्यमिक उपभोक्ता पौधे और विघटित पदार्थ खाते हैं।

(b) प्राथमिक उपभोक्ता केवल पौधे खाते हैं, माध्यमिक उपभोक्ता प्राथमिक उपभोक्ताओं को खाते हैं।

(c) प्राथमिक उपभोक्ता पौधे और विपरित पदार्थ खाते हैं माध्यमिक उपभोक्ता पौधे और अन्य उपभोक्ता को खाते हैं।

(d) प्राथमिक उपभोक्ता अन्य उपभोक्ताओं को खाते हैं, माध्यमिक उपभोक्ता केवल पौधे खाते हैं

Show Answer
Answer :- (a) प्राथमिक उपभोक्ता पौधे खाते हैं और अन्य उपभोक्ता, माध्यमिक उपभोक्ता पौधे और विघटित पदार्थ खाते हैं।


25. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया कार्बन डाइऑक्साइड वातावरण से हटाती है ?

(a) प्रकाश संश्लेषण

(b) बायोडिग्रेडेशन

(c) विद्युत अपघटन

(d) गैल्वनीकरण

Show Answer
Answer :- (a) प्रकाश संश्लेषण


26. निरंतर शक्ति प्रदान करने वाली किसी मशीन के द्वारा कोई पिंड एक सरल रेखा में चलाया जाता है। 1 सेकेण्ड में पिंड द्वारा तय की गई दूरी निम्न के समानुपाती होती है ?

(a) t5/2

(b) t1/2

(c) t

(d) t3/2

Show Answer
Answer :- (d) t3/2


27. एक क्रिकेटर एक गेंद को अधिकतम 100 मीटर की क्षैतिज दूरी तक फेंक सकता है। गेंद का प्रक्षेपण वेग (लगभग) होगा ?

(a) 30 ms-1

(b) 42ms-1

(c) 32ms-1

(d) 35ms-1

Show Answer
Answer :- (c) 32ms-1


28………….दो वस्तुओं के मध्य परस्पर क्रिया होती है।

(a) जड़त्व

(b) संवेग

(c) दाब

(d) बल

Show Answer
Answer :- (d) बल 


29. द्रव्यमान m के साथ चलती हुई वस्तु की गतिज ऊर्जा (Ek) का मूल्य क्या होगा यदि इसकी गति को v से बढ़ाकर 2v तक दो गुना किया जाता है ?

(a) 1/2 Ek

(b) 4Ex

(c) Ek में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

(d) 2Ek

Show Answer
Answer :- (b) 4Ex


30. जब दो अंडों को किसी निश्चित ऊँचाई से इस प्रकार गिराया जाता है कि एक अंडा पक्के फर्श पर और दूसरा तकिए पर गिरता है। तो निम्न में से कौन संभावित परिणाम नहीं होगा ?

(a) विभिन्न ऊँचाइयों से गिराई गई वस्तुओं पर भिन्न स्तर के
बल लगते हैं

(b) दोनों अंडे टूट जाएंगे।

(c) पक्के फर्श पर गिरने वाला अंडा टूट जाएगा, क्योंकि एक छोटे समयांतराल के लिए इस पर एक विस्तृत बल कार्य करता है।

(d) तकिए पर गिरने वाला अंडा नहीं टूटेगा, क्योंकि अंडे पर लंबे समय के लिए छोटा बल कार्य करता है।

Show Answer
Answer :- (b) दोनों अंडे टूट जाएंगे।


bihar police model paper

31. जब कार एक घुमावदार सड़क पर मुड़ती है तो उसमें बैठे यात्री, स्वयं पर केंद्र की विपरीत दिशा में एक बल महसूस करते हैं, यह बल……………के कारण होता है।

(a) अपकेन्द्री बल

(b) जड़त्व

(c) अभिकेन्द्रीय बल

(d) गुरुत्वाकर्षण

Show Answer
Answer :- (a) अपकेन्द्री बल


32. सरल आवर्त गति करती हुई वस्तु की स्थितिज ऊर्जा अधिकतम किस स्थिति में होती है ?

(a) माध्य स्थिति में

(b) अधिकतम विस्थापन की स्थिति में

(c) अर्द्ध विस्थापन की स्थिति में

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (b) अधिकतम विस्थापन की स्थिति में


33. उत्प्लावन बल का……….द्रव के घनत्व और आयतन पर निर्भर करता है।

(a) दिशा

(b) परिमाण

(c) शक्ति

(d) ऊर्जा

Show Answer
Answer :- (b) परिमाण


34. क्रायोजेनिक (Cryogenic) को दर्शाता है।

(a) कम तापमान

(b) उच्च तापमान

(c) कम दबाव

(d) उच्च दबाव

Show Answer
Answer :- (a) कम तापमान


35. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए मूलध्वनि तथा परावर्तित ध्वनि के बीच कम से कम समयान्तराल होना चाहिए

(a) 1 सेकेण्ड

(b) 0.1 सेकेण्ड

(c) 0.02 सेकेण्ड

(d) 2 सेकेण्ड

Show Answer
Answer :- (b) 0.1 सेकेण्ड


36. किसी पदार्थ का अपवर्तनांक हवा में प्रकाश की चाल से किस प्रकार संबंधित होता है ?

(a) अपवर्तनांक= हवा में प्रकाश की चाल x पदार्थ में प्रकाश की चाल

(b) अपवर्तनांक= हवा में प्रकाश की चाल + पदार्थ में प्रकाश की चाल

(c) अपवर्तनांक = पदार्थ में प्रकाश की चाल/ हवा में प्रकाश की चाल

(d) अपवर्तनांक = हवा में प्रकाश की चाल / पदार्थ में प्रकाश की चाल

Show Answer
Answer :- (d) अपवर्तनांक = हवा में प्रकाश की चाल / पदार्थ में प्रकाश की चाल


37. न्यूट्रॉन को छोड़कर……..सभी परमाणुओं में मौजदू हैं।

(a) Cr

(b) H

(c) C

(d) Mg

Show Answer
Answer :- (b) H


38. परमाणु विखंडन………..की प्रक्रिया है।

(a) परमाणु रूपांतरण

(b) एक भारी परमाणु नाभिक के उपखंड

(c) एक नए नाभिक के गठन के लिए दो या दो से अधिक

(d) अणुओं के उपखंड

Show Answer
Answer :- (b) एक भारी परमाणु नाभिक के उपखंड


39. प्रबल अम्ल के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?

(a) प्रबल अम्ल अन्य पदार्थों (जैसे धातु कार्बोनेट और धातु हाइड्रोजन कार्बोनेट) के साथ बहुत तेजी से अभिक्रिया करते हैं।

(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, सल्फ्यूरिक अम्ल और नाइट्रिक अम्ल प्रबल एसिड है।

(c) अम्ल वह रासायनिक पदार्थ होते हैं जिनमें स्वाद नमकीन होता है। (d) सभी खनिज अम्ल प्रबल अम्ल है।

Show Answer
Answer :- (c) अम्ल वह रासायनिक पदार्थ होते हैं जिनमें स्वाद नमकीन होता है। (d) सभी खनिज अम्ल प्रबल अम्ल है।


40. हैलोजन में………..होता है।

(a) 3 गैस और 3 ठोस

(b) 2 गैस और 3 ठोस

(c) 2 गैस, एक तरल और 2 ठोस

(d) 2 गैस, दो तरल पदार्थ और ठोस

Show Answer
Answer :- (c) 2 गैस, एक तरल और 2 ठोस


bihar special question answer 

41. लौह या स्टील पर जस्ते की पतली परत चढ़ाने की प्रक्रिया कहा जाता है—

(a) ऐनोडाइजिंग

(b) विद्युत लेपन

(c) गेल्वेनीकरण

(d) मिश्रधातुकरण

Show Answer
Answer :- (c) गेल्वेनीकरण


42……………..एक असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है।

(a) एथेन

(b) ब्यूटेन

(c) बेंजीन

(d) मीथेन

Show Answer
Answer :- (c) बेंजीन


43. धातुकर्म एक प्रक्रिया है—

(a) लोहे में जंग लगने की

(b) अयस्कों के गैल्वेनीकरण की

(c) अयस्क से धातुओं को निकालने की

(d) तनुकरण की

Show Answer
Answer :- (c) अयस्क से धातुओं को निकालने की


44. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं ?

A. 114 तत्वों में से 22 अधातुएँ हैं, और अन्य अयस्क हैं।

B. प्रत्येक अयस्क एक खनिज है, परन्तु प्रत्येक खनिज एक अयस्क नहीं है।

(a) केवल कथन A सही है

(b) केवल कथन B सही है

(c) दोनों कथन A और B सही है।

(d) दोनों कथन A और B गलत है।

Show Answer
Answer :- (b) केवल कथन B सही है


45. ऊर्जा उत्पादन के दौरान जब हमारी माँसपेशियों की कोशिकाओं में ऑक्सीजन की कमी होती है, तो 6-कार्बन अणु ……..कार्बन अणु में परिवर्तित हो जाता है।

(a) 5

(b) 2

(c) 3

(d) ।

Show Answer
Answer :- (c) 3


46. हमारी त्वचा के नीचे की छोटी रक्त वाहिकाओं को क्या कहा जाता है ?

(a) तंत्रिका

(b) उत्तक

(c) शिरा

(d) कोशिका

Show Answer
Answer :- (d) कोशिका


47. शल्यक्रिया में ऑर्थोप्लास्टी (Arthroplasty) क्या है ?

(a) ओपेन हार्ट सर्जरी

(b) गुर्दा प्रत्यारोपण (Kidney Transplant )

(c) कूल्हे के जोड़ का प्रतिस्थापन (Hip Joint Replacement)

(d) रुधिर आधान (Blood Transfusion )

Show Answer
Answer :- (c) कूल्हे के जोड़ का प्रतिस्थापन (Hip Joint Replacement)


48. मनुष्य जाति के एक पुरुष को उसके X क्रोमोसोम्स उसके / उसकी…………से प्राप्त होते हैं।

(a) या तो माता में या पिता से

(b) माता

(c) पिता

(d) माता पिता दोनों द्वारा

Show Answer
Answer :- (b) माता


49. ओजोन अवक्षय पदार्थों के विसर्जन को घटाने से संबंधित विशेष नियंत्रण रणनीतियों के तहत की गई वैश्विक समझौते को अपनाया गया ।

(a) रियो डी जेनेरो सम्मेलन द्वारा

(b) मॉन्ट्रियल विज्ञप्ति के द्वारा

(c) क्योटो विज्ञप्ति के द्वारा

(d) वियना सम्मेलन के द्वारा

Show Answer
Answer :- (b) मॉन्ट्रियल विज्ञप्ति के द्वारा


50. निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया कार्बन डाइऑक्साइड वातावरण से हटाती है ?

(a) प्रकाश संश्लेषण

(b) बायोडीग्रेडेशन

(c) विद्युत अपघटन

(d) गैल्वनीकरण

Show Answer
Answer :- (a) प्रकाश संश्लेषण


Bihar Police Question Paper :- अगर आप भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे Study Material का अध्ययन जरूर करें। यह सभी bihar police science question set के परीक्षा के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Science Practice Set| Bihar Police Constable Science Question

Madhyakalin Bharat question answer

SN. मध्यकालीन इतिहास Read Now
1. अरब एवं तुर्की आक्रमण  Click Here
2. दिल्ली सल्तनत  Click Here
3. विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य  Click Here
4. प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ]  Click Here
5. Bihar Police Home guard question  Click Here
Bihar Police General Science Question | Bihar Police Gs Question | Bihar Police Science Question In Hindi | Bihar Police Question Answer | Bihar Police Question With Answer | Bihar Police Question Paper In Hindi | Bihar Police Science Question In Hindi | Bihar Police Ka Question Set | Bihar Police Gs Question
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *