Bihar Polytechnic Chemistry question in hindi – दोस्तों यहां पर Bihar Polytecnic Enatrance Exam की अच्छे तैयारी के लिए Bihar Polytecnic Chemistry का Practice Set दिया गया है। जो इस परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो अगर आप भी बिहार पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 का तैयारी कर रहे है। तो यहां से Bihar Polytecnic Chemistry Practice set को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े। Bihar Polytecnic chemistry Question Paper
Polytecnic Chemistry Practice set
1. निम्नलिखित में कौन उदासीन है?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
2. आवर्त सारणी में आवतों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 16
(B) 7
(C) 18
(D) 9
3. निम्न में से कौन-दो अवस्थाओं में रहता है—
(A) पानी
(B) कपूर
(C) दूध
(D) सोना
4. आर्गन का इलेक्ट्रॉन की वितरण है—
(A) 2, 8, 8
(B) 2, 10, 6
(C) 2, 6, 10
(D) 2, 9, 7
5. जब तप्त लोहा पर जल वाष्प प्रवाहित किया जाता है तो क्या बनता है ?
(A) Fe (OH)₃
(B) Fe3 O₄
(C) FeO
(D) इनमें से कोई नहीं
6. रेडियो सक्रिय किरणें होती हैं—
(A) दृश्य
(B) अदृश्य
(C) अंशत: दृश्य
(D) अंधेरे में दृश्य
7. किसी स्थान पर रखे 10g रेडियम की मात्रा 1590 वर्षों में घटकर 5g हो जाती है। अगले 1590 वर्षों में अवशिष्ट रेडियम की मात्रा होगी—
(A) 2.5g
(B) 2g
(C) 0.5 g
(D) 0g
8. अल्फा कण का द्रव्यमान होता है—
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
9. निम्नलिखित में कौन-सा यौगीक सह-संयोजक है ?
(A) H₂
(B) CaO
(C) KCI
(D) Na₂S
Polytecnic Chemistry Question Paper
10. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा रासायनिक समीकरण का उदाहरण है—
(A) NaOH + HCI NaCl + H₂O
(B) AgNO₃ + NaCl AgCl↓ +NaCl
(C) Zn + H₂SO₄ → ZnSO₄ + H₂↑
(D) N₂ + 3H₂ ⇔ 2NH₃ + ऊष्मा
11. हाइड्रोजन पेरोक्साइड (H₂O₂) क्या है ?
(A) ऑक्सीकारक
(B) अवकारक
(C) ऑक्सीकारक और अवकारक दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
12. आदर्श दहन का प्रज्वलन ताप होना चाहिए—
(A) अधिक
(B) कम
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
13. संतृप्त हाइड्रोकार्बन है—
(A) C₂H₆
(B) C₂H₄
(C) C₂H₂
(D) इनमें से कोई नहीं
14. निम्न में कौन ऐल्डिहाइड है ?
(A) C₂H₆O
(B) C₂H₄O
(C) C₃H₆O
(D) C₂H₄O₂
15. 10 लीटर KCI के जलीय घोल में 149 ग्राम KCI घुला हुआ है। इस घोल का सान्द्रण मोलरता क्या है ?
(A) 0.1
(B) 0.2
(C) 0.5
(D) 0.25
16. किसी विलयन में [OH⁻] का सांद्रण 10⁻⁷ है, और जल के आयनिक गुणनफल का मान 10⁻¹⁴ है, तो विलयन का pH क्या होगा ?
(A) 7
(B) 14
(C) 5
(D) 8
17. प्राकृतिक रबड़ बहुलक है—
(A) नियोप्रोन का
(B) एसीटिलोन का
(C) आयसोप्रीन का
(D) फॉस्फोरस का
18. जल गैस मिश्रण है?
(A) नाइट्रोजन और कार्बन मोनोक्साइड का
(B) कार्बन मोनोक्साइड और हाइड्रोजन का
(C) कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन का
(D) ब्यूटेन और आइसोब्यूटेन का
19. निम्नांकित में अपमार्जक कौन है ?
(A) सोडियम रिएक्टर
(B) सोडियम पमिटेट
(C) सोडियम ओलिएट
(D) सोडियम लोरिल सल्फेट
Polytecnic Chemistry Question Paper pdf doenload
20. रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन कहलाते हैं?
(A) प्रणोदक
(B) बायोमास
(C) कोल गैस
(D) कोक
21. एक अभिक्रिया साम्यावस्था में होगी, जब—
(A) उत्पादकों का निर्माण न्यूनतम हो
(B) अभिकारक पूर्णतया उत्पादों में बदल जाए
(C) अभिकारक और उत्पाद समान मात्रा में हो
(D) अग्र और उत्क्रम अभिक्रियाओं की गति समान हो
22. शुष्क वर्ष है—
(A) बिना पानी के ठोस बर्फ
(B) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ठोस सल्फर डाई ऑक्साइड
(D) ठोस बन्जीन
23. अम्ल वर्षा का कारण है-
(A) सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषण
(B) कार्बन मोनोक्साइड प्रदूषण
(C) पोड़कनाशी प्रदूषण
(D) धूल कण
24. प्रथम परमाणु मॉडल निम्न में से किसने दिया ?
(A) रदरफोर्ड
(B) जे० जे० थॉमसन
(C) चोर
(D) मैक्सवेल
25. निम्न में से किस रासायनिक अभिक्रिया के लिए Kp =Kc है ?
(A) PCl₅ ⇔ PCl₃ + Cl₂
(B) N₂ + O₂ ⇔ 2NO
(C) N₂ +3H₂ ⇔ 2NH₃
(D) 2SO₃ ⇔ 2SO₂ +O₂
26. प्रोटीन में उपस्थित तत्व है—
(A) केवल C, H तथा N
(B) केवल C, H तथा O
(C) केवल C, N तथा O
(D) केवल C, H, N तथा O
27. ऑक्सीकरण की प्रक्रिया में तत्व द्वारा—
(A) प्रोट्रॉन ग्रहण होता है
(B) इलेक्ट्रॉन मिलते हैं
(C) प्रोट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन मिलते हैं
(D) प्रोट्रॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन निकलते हैं
28. फॉस्फीन का रासायनिक सूत्र है—
(A) NH₃
(B) PH₃
(C) NaH₂PO₂
(D) H₂S
29. किसी पदार्थ का 1 ग्राम तुल्यांक मुक्त कराने के लिए आवेश को आवश्यकता होगी—
(A) 96500 C
(B) 59600 C
(C) 1.6 x 10 ⁻⁹ C
(D) इनमें से कोई नहीं
bihar polytecnic exam question paper
30. Al₂O₃ में AI की संयोजकता है—
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Bihar Polytechnic Chemistry question in hindi :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को bihar polytecnic Chemistry ka प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा।
Bihar Polytecnic Physics practice set in hindi
Bihar Polytechnic Chemistry question in hindi | Polytecnic Chemistry Question Paper | Polytecnic Chemistry Practice set | bihar polytecnic question | Bihar Polytecnic lateral entery question paper | bihar polytecnic previous year question paper | bihar polytecnic last year question paper | bihar polytecnic previous question | bihar polytecnic question paper download | bihar polytecnic entrance exam question paper | bihar polytecnic chemistry pdf download