Polytecnic Chemistry Model set 2022
Bihar Polytecnic Chemistry Model paper

Bihar polytechnic question paper pdf download | Polytecnic chemistry model paper pdf | Polytecnic Chemistry Model set 2022

Polytecnic Chemistry Model set 2022 :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka Objective Question दिया गया है तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए Polytecnic Entrance Exam Question Paper pdf का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है Bihar Polytecnic Physics Question Answer

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 


Polytecnic chemistry model paper pdf

1. नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है?

(A) सौर ऊर्जा

(B) नाभिकीय ऊर्जा

(C) कोयला और तेल से प्राप्त ऊर्जा

(D) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा

Show Answer
Answer :- (D) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा


2. U-238 और U-235 में न्यूट्रॉनों की संख्या होती है?

(A) 146, 143 

(B) 143, 146

(C) 92, 146

(D) 92, 143

Show Answer
Answer :- (A) 146, 143 


3. यांत्रिक ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में किसके द्वारा परिवर्तित होता है ?

(A) डायनमो द्वारा

(B) विद्युत मोटर द्वारा

(C) विद्युत घंटी द्वारा 

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) डायनमो द्वारा

4. सूर्य का निकटतम ग्रह है?

(A) शनि

(B) बुध

(C) बृहस्पति

(D) पृथ्वी

Show Answer
Answer :- (B) बुध


5. अर्द्धचालक का प्रतिरोध ताप बढ़ने पर—

(A) घटता है

(B) बढ़ता है

(C) कोई प्रभाव नहीं पड़ता है

(D) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
Answer :- (B) बढ़ता है


6. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है—

(A) अवतल दर्पण

(B) समतल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) एक लेंस

Show Answer
Answer :- (C) उत्तल दर्पण


7. पारा है—

(A) ठोस 

(B) द्रव

(C) गैस

(D) कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) द्रव


8. 30N का कोई बल 5kg है, तो वस्तु का त्वरण है की किसी वस्तु पर 2 sec तक कार्य करता—

(A) 4m/s²

(B) 35m/s²

(C) 25m/s²

(D) 6m/s²

Show Answer
Answer :- (D) 6m/s²


9. 1 ev के बराबर होता है?

(A) 1.6 x 10⁻¹⁹ J

(B) 1.6×10¹⁹ J

(C) 2×10²⁰ J

(D) 540J

Show Answer
Answer :- (A) 1.6 x 10⁻¹⁹ J


Bihar polytechnic question paper pdf

10. धारा मापने का यंत्र है?

(A) ऐमीटर 

(B) बोल्ट मीटर 

(C) मैनोमीटर

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) ऐमीटर


11. 30kg का एक बम स्थिर है अचानक फट कर दो टुकड़ों में टूट जाता है जिसका द्रव्यमान 18 kg तथा 12 kg है, यदि बड़े टुकड़े का वेग m/s है, तो छोटे टुकड़े का गतिज ऊर्जा होगा?

(A) 256J

(B) 486J

(C) 524 J

(D) 324 J

Show Answer
Answer :- (D) काला  


12. दो वस्तु जिसका गतिज ऊर्जा का अनुपात 4:3 है तथा रेखिय संवेग समान है तो द्रव्यमान का अनुपात होगा—

(A) 1:2

(B) 1:1

(C) 4:1

(D) 1:4

Show Answer
Answer :- (D) काला  


13. एक पिण्ड 100 m/s के वेग से ऊर्ध्वाधर फेंका जाता है। गति प्रारम्भ करने वाले बिन्दु पर लौटने का समय होगा—

(A) 10.2 sec

(B) 20.4 sec

(C) 30.3 sec

(D) 40.4 sec

Show Answer
Answer :- (D) काला  


14. 43.2 km/h की गति से चलती हुई मोटर कार पर इस प्रकार ब्रेक लगाए जाते हैं कि इसकी गति का मन्द 60cm /s² की दर से हो। विश्रामावस्था में जाने से पूर्व कार द्वारा तय की गई दूरी है?

(A) 120 मी०

(B) 360 मो०

(C) 720 मी०

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (D) काला  


15. एक वस्तु का संवेग 10kg m/s है। उसे 2 sec में रोकने के लिए बल की आवश्यकता होगी—

(A) 10 N

(B) 5 N

(C) 2.5N

(D) 25 N

Show Answer
Answer :- (D) काला  


16. यदि किसी पिण्ड की गतिज ऊर्जा 4 गुनी कर दी जाये तो उसका संवेग हो जायेगा—

(A) चार गुना

(B) दो गुना

(C) तीन गुना

(D) पाँच गुना

Show Answer
Answer :- (D) काला  


17. 10 अश्व शक्ति की मोटर द्वारा 7.46 मीटर गहरे कुएँ से प्रति सेकेण्ड कितना पानी खींचा जा सकता है (g= 10m/s²)—

(A) 200 kg

(B) 100kg

(C) 400kg

(D) 500kg

Show Answer
Answer :- (D) काला  


18. m द्रव्यमान की कोई वस्तु त्रिज्या के वृत्ताकार मार्ग पर एक समान चाल v से घूम रही है। वस्तु पर किया गया कार्य होगा—

(A) 1/2mv²

(B) mv²/r

(C) mu²

(D) शून्य

Show Answer
Answer :- (D) काला  


19. 200g के एक पत्थर को उर्ध्वाधर ऊपर की ओर 60m/s के वेग से फेंका गया है। 7 sec बाद पत्थर की गतिज ऊर्जा होगी (g= 10m/s²) –

(A) 5 J

(B) 10 J

(C) 15 J

(D) 20 J

Show Answer
Answer :- (D) काला  


Bihar polytechnic question paper pdf 2022

20 10 cm भुजा वाली वर्गाकार प्लेट पर 10 N/m² का दाब आरोपित करने के लिए आवश्यक बल चाहिए—

(A) 100N

(B) 0.1N

(C) 1000N

(D) 10⁻³ N

Show Answer
Answer :- (D) काला  


21. एक हाइड्रोजन गैस से भरा गुब्बारा ऊपर चढ़ने पर फैलता है यहाँ तक कि अधिक ऊंचाई पर फट जाता है?

(A) इसका द्रव्यमान बढ़ जाता है

(B) ताप बढ़ जाता है

(C) वायुमण्डलीय गैसों की दाब कम होती है

(D) वायुमण्डलीय गैसों की दाथ अधिक होती है

Show Answer
Answer :- (D) काला  


22. बर्फ का आपेक्षिक घनत्व 0.9 है। जल में तैरते समय एक बर्फ की शिला का जो भाग जल में डुबा रहेगा—

(A) 1/9 भाग

(B) 8/8 भाग

(C) 2/3 भाग

(D) 9/10 भाग

Show Answer
Answer :- (D) काला  


23. एक क्वार्टर बराबर होता है-

(A) 48 पौण्ड

(B) 453 पौण्ड

(C) 107 किग्रा०

(D) 17.3 गेन

Show Answer
Answer :- (D) काला  


24. एक कण 20 sec में 10 कम्पन करता है, इसका आवर्त्तकाल कितना होगा—

(A) 2 sec

(B) 3 sec

(C) 4 sec

(D) 10 sec

Show Answer
Answer :- (D) काला  


25. वायु में दो तरंग दैर्घ्य का अनुपात 3:5 है। इन तरंगों की आवृत्तियों का अनुपात होगा—

(A) 3:5

(B) 5:3

(C) 15:3

(D) 5:9

Show Answer
Answer :- (D) काला  


26. एक वस्तु प्रति सेकेण्ड 55 कम्पण कर रही है तथा ध्वनि का वेग 330 मी०/से० है, तरंग दैर्ध्य होगी—

(A) 6km

(B) 6cm

(C) 1.5m

(D) 6m

Show Answer
Answer :- (D) काला  


27. ऊष्मा सबसे तेजी से संचरित होती है?

(A) संवहन द्वारा

(B) विकिरण द्वारा

(C) चालन द्वारा

(D) सभी में समान

Show Answer
Answer :- (D) काला  


28. 80°C पर 30g जल को वाष्पीकृत करने हेतु ऊष्मा की आवश्यकता होगी?

(A) 16200 cal

(B) 16800 cal

(C) 1600 cal

(D) 600 cal

Show Answer
Answer :- (D) काला  


29. यदि किसी धातु की छड़ की लम्बाई दोगुनी कर दें तो उसका आयतन प्रसार गुणांक –

(A) आधा हो जाएगा

(B) दो गुना हो जाएगा

(C) चार गुना हो जाएगा

(D) उतना ही रहेगा

Show Answer
Answer :- (D) काला  


Polytecnic Chemistry Model set 2022

30. ताँबे की आयाताकार प्लेट में एक गोल छेद किया गया है। प्लेट को गर्म करने पर छेद का आकार—

(A) उतना ही रहेगा

(B) बढ़ेगा

(C) घटेगा

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (D) काला  


Polytecnic chemistry model paper pdf :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को Polytecnic Entrance Exam Question Paper प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा।


Polytecnic Physics model paper pdf

S.N POLYTECNIC PHYSICS QUESTION 
1. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 1
2. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 2
3. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 3
4. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 4
5. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 5
6. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 6
7. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 7
8. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 8
9. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 9
10. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 10

Polytecnic Chemistry Model set 2022| Bihar polytechnic question paper pdf download | Bihar Polytecnic Question Paper pdf | Bihar Polytechnic Chemistry objective question | Bihar Polytechnic Chemistry model paper pdf | Polytecnic Chemistry Question Answer 2022 | Polytecnic Chemistry Question Paper | Polytecnic Chemistry Practice set | bihar polytecnic question| bihar polytecnic previous year question paper | Polytecnic chemistry model paper pdf | 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *