Bihar Polytecnic Physics Question Answer 2022 :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka Objective Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए Bihar Polytecnic ka Physics Question का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। Bihar Polytecnic Physics Question Answer
bihar polytecnic physics question answer
1. प्रकाश वर्ष का मात्रक है—
(A) समय
(B) दूरी
(C) प्रकाश ऊर्जा
(D) बल
2. वैद्युत धारा प्रतिरोध का मात्रक है—
(A) ऐम्पियर
(B) वॉट
(C) वोल्ट
(D) जूल
3. एक जीवाणु का आकार 1 माइक्रोन है। 1 मीटर लम्बाई में जीवाणुओं को संख्या होगी ?
(A) 10³
(B) 10⁻³
(C)10⁶
(D) 10⁻⁶
4. 20 Ω प्रतिरोध के लैम्प से 12 बोल्ट की बैटरी से जोड़ी जाती है, तो लैम्प से होकर प्रवाहित विद्युत धारा का मान क्या होगा ?
(A) 0.2 A
(B) 0.3A
(C) 0.6A
(D) 2.4 A
5. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 0.2 मी० है। इस लेन्स की क्षमता होगी—
(A) – 5D
(B) +5 D
(C) +0.5
(D) इनमें से कोई नहीं
6. एक वस्तु का द्रव्यमान m तथा संवेग p है तो इसका गतिज ऊर्जा क्या होगा ?
(A) mp
(B) p²m
(C) p²/m
(D) p²/2m
7. गुरुत्वीय त्वरण पृथ्वी केन्द्र पर होता है—
(A) 9.8m/s²
(B) 4.9m/s²
(C) zero
(D) 19.6m/s²
8. एक आदर्श गैस का गतिज ऊर्जा, किस के समानुपाती होता है। (जहाँ T→ तापमान है)—
(A) 1/T
(B) T
(C) T²
(D) इनमें से कोई नहीं
9. एक धात्वीय छड़ की लम्बाई 0°C पर 5 मी० है तथा 100°C पर 5.01 मी० हो जाती है। धातु का आयतन प्रसार गुणांक होगा—
(A) 3 x 10⁻⁵/°C
(B) 3 x 10⁻⁶/°C
(C) 6 x 10⁻⁵/°C
(D) इनमें से कोई नहीं
10. X-किरणों की तरंगदैर्ध्य 1A है। यदि x-किरणों की चाल 3 ×108m/s हो तो इनकी आवृत्ति होगी—
(A) 3 X 10⁻⁶ HZ
(B) 3 x 10¹⁸ HZ
(C) 3 x 10²⁰ HZ
(D) 3 x 10¹⁴ Hz
Bihar Polytecnic Physics Question Paper
11. 125 Hz आवृत्ति की ध्वनि तरंग की लम्बाई 2 मी० है । 100Hz आवृत्ति ध्वनि तरंग की लम्बाई मी० में होगी—
(A) 1.25m
(B) 50m
(C) 80m
(D) 2.5m
12. 16 cm फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण के सामने 12 cm की दूरी पर कोई वस्तु रखी है। यदि वस्तु की ऊँचाई 2 cm हो तो प्रतिबिन की ऊँचाई होगी—
(A) 8cm
(B) 6cm
(C) 5 cm
(D) 2 cm
13. एक तत्व के परमाणु की नाभिक में 8 प्रोटॉन है। इस परमाणु को परमाणु संख्या होंगे—
(A) 8
(B) 10
(C) 5
(D) 6
14. एक ही पदार्थ के बने दो तारों की त्रिज्याओं का अनुपात 1:3 है तथा दोनों का प्रतिरोध परस्पर बराबर है। यदि पहले तार की लम्बाई 3 मीटर हो तो दूसरे तार की लम्बाई होगी—
(A) 3 मीटर
(B) 9 मीटर
(C) 27 मीटर
(D) 1 मीटर
15. Cu++ आयन पर आवेश होगा—
(A) 1.6 x 10⁻¹⁹ कूलॉम
(B) 1.8×10⁻¹⁹ कूलॉम
(C) 3.2×10⁻¹⁹ कूलॉम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
16. हमारी गैलेक्सी की आकृति है?
(A) दीर्घ वृत्तीय
(B) वृत्तीय
(C) सर्पिल
(D) परवलीय
17. ब्लैक हॉल—
(A) सघन पिण्ड है
(B) कम सघन पिण्ड है
(C) अनन्त रूप से सघन पिण्ड
(D) पिण्ड नहीं है
18. सबसे बड़ा ग्रह है?
(A) शुक्र
(C) शनि
(B) बुध
(D) वृहस्पति
19. किसी वस्तु का आवर्धित काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनता है?
(A) समतल दर्पण से
(B) उत्तल दर्पण से
(C) अवतल दर्पण से
(D) इन सबों से
bihar polytecnic question paper download
20. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 16cm है उसकी वक्रता त्रिज्या—
(A) 1.2cm
(B) 6cm
(C) 32 cm
(D) 16 cm
21. मनुष्य के नेत्र में—
(A) अवतल लेंस होता है
(B) उत्तल लेंस होता है
(C) उत्तल दर्पण होता है,
(D) किसी प्रकार का लेंस नहीं होता।
22. विद्युत धारा मापने का यंत्र है?
(A) आमीटर
(B) वोल्ट मीटर
(C) थर्मामीटर
(D) हाइग्रोमीटर
23. 92 U²³⁸ और U²³⁵ में न्यूट्रॉनों की संख्या होती है ?
(A) 146 और 143
(B) 92 और 143
(C) 8 और 10
(D) 50 और 200
24. डायनेमो का सिद्धांत आधारित है?
(A) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर
(B) प्रेरित विद्युत पर
(C) धारा के उष्मीय प्रभाव पर
(D) उपकरण के आर्मेचर में इलेक्ट्रॉन की गति पर
25. अर्द्धचालक पदार्थों की विशिष्ट चालकता—
(A) शून्य हाती है
(B) चालक पदार्थों की विशिष्ट चालकता से अधिक होती है
(C) अचालक पदार्थों की विशिष्ट चालकता से कम होती है .
(D) चालक और अचालक पदार्थों की विशिष्ट चालकताओं के बीच होती है
26. इनमें से कौन ताप का कुचालक है—
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) लकड़ी
(D) चांदी
27. पानी का क्वथनांक—
(A) 200°C
(B) 100°C
(C) 400°C
(D) 75°C
28. एक 50 किलो का आदमी अपने सर पर 20 kg वजन लेकर 20 सिढी उपर जाता है, एक सिढ़ी का ऊँचाई 0.25 m है तो आदमी द्वारा किया गया कार्य
(A) 5 J
(B) 350 J
(C) 100 J
(D) 3430 J
29. एक तार में 10A का धारा 10 sec तक प्रवाहित होता है, तार का विभवान्तर 15 V है तो कार्य होगा—
(A) 1000 J
(B) 500J
(C) 150 J
(D) 1500J
bihar polytecnic physics question paper pdf
30. एक तार से 5A का धारा प्रवाहित हो रहा है तथा उसका प्रतिरोध 20 Ω है तो विभवान्तर क्या होगा ?
(A) 5 V
(B) 20 V
(C) 4 V
(D) 100 V
Polytecnic Physics Question Answer :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा।
Polytecnic Chemistry model paper pdf
bihar polytechnic physics question | bihar polytechnic previous question | Bihar polytechnic important question | Bihar polytechnic question paper in pdf | bihar polytechnic ka objective question | bihar polytechnic ka vvi question | bihar polytechnic old question paper | bihar polytechnic previous year question in hindi | bihar polytechnic 2022 vvi question pdf