Bihar SSC CGL Previous Question Paper | bssc mock test 2022
Bihar SSC CGL GK/GS Practice Set

BSSC CGL Previous Question Paper || Bihar SSC CGL Previous Question Paper || BSSC CGL Previous Years Paper in Hindi 2022

Bihar SSC CGL Previous Question Paper :- दोस्तों अगर आप इस बार Bihar SSC Combined Graduate Level Exam 2022 में देने वाले है तो आप इस प्रैक्टिस सेट को जरूर पढ़े। इस पोस्ट में Previous Question के Top 150 Question Answer लेकर आये है। जो BSSC 3rd CGL Exam 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है। Bihar SSC CGL Previous Question Paper 

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

दोस्तों अगर आप बिहार सचिवालय सहायक BSSC CGL Previous Question Paper  की अच्छी तैयारी करना चाहते हैं तो मेरा Website से जुड़े रहे और pdf  डाउनलोड कर ले उसमें बहुत सारा BSSC CGL Previous Years Paper in Hindi 2022 के लिए प्रैक्टिस सेट दिया हुआ है|  Bihar SSC 3rd CGL प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2022 | BSSC CGL Previous Question Paper || Bihar SSC CGL Previous Question Paper

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

BSSC CGL Previous Question Paper

1. सही विकल्पों का चयन करते हुए श्रृंखला को पूरा करें।
9, 12, 21, 33, 54, ?.

(A) 67
(B) 84
(C) 77
(D) 87

 ANSWER ⇒ D

2. विक्रय मूल्य, क्रय मूल्य का 60% है तो प्रतिशत हानि क्या होगी ?

(A) 30%
(B) 40%
(C) 60%
(D) 20%

 ANSWER ⇒ B

3. यदि किसी निश्चित कोड में CAMEL को XZNVO में लिखा जाता है, तो उसी कोड में THIRD को क्या लिखा जायेगा?

(A) GSTRW
(B) WIRSG
(C) GSRIW
(D) GSSIW

 ANSWER ⇒ C

4. वैश्विक शान्ति सूचकांक 2017 में भारत का स्थान है—

(A) 130वां
(B) 140वां
(C) 135वां
(D) 137वां

 ANSWER ⇒ D

5. “इन ए फ्री स्टेट” के लेखक हैं?

(A) खुशवन्त सिंह
(B) वी०एस० नायपॉल
(C) रस्किन बॉण्ड
(D) विक्रम सेठ

 ANSWER ⇒ B

6. एक दुकानदार कपड़ा बेचने के लिए 4% नुकसान पर कपड़ा बेचने का विज्ञापन देता है, फिर भी गलत मीटर स्केल प्रयोग कर 20% लाभ कमाता है, तो स्केल की वास्तविक लम्बाई क्या है?

(A) 80 सेन्टीमीटर
(B) 85 सेन्टीमीटर
(C) 60 सेन्टीमीटर
(D) 75 सेन्टीमीटर

 ANSWER ⇒ A

7. पाँच अंकों की सबसे छोटी संख्या ज्ञात करें जो 8, 16, 24, 36 एवं 54 से विभाजित हो—

(A) 10364
(B) 10480
(C) 10368
(D) 10680

 ANSWER ⇒ C

8. कोई धन 7.5% वार्षिक ब्याज दर कितने वर्षों में तीन गुणा हो जायेगी ?

(A) 18 वर्ष 4 माह
(B) 24 वर्ष 6 माह
(C) 26 वर्ष 8 माह
(D) 12 वर्ष 6 माह

 ANSWER ⇒ C

9. मानव शरीर का सामान्य तापमान क्या है?

(A) 98.6°F
(B) 96.8° F
(C) 97.8°F
(D) 98.2°F

 ANSWER ⇒ A

10. अंगोला की राजधानी है?

(A) लुआण्डा
(B) मोनरोविया
(C) किन्सासा
(D) लुसाका

 ANSWER ⇒ A

11. वायु में प्रकाश का वेग सर्वाधिक होता है?

(A) लाल रंग के लिए
(B) बैंगनी रंग के लिए
(C) नीले रंग के लिए
(D) सभी रंगों के लिए समान

 ANSWER ⇒ A

12. यदि किसी तार को खींचकर उसकी लम्बाई दोगुनी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध प्रारंभिक प्रतिरोध का कितना हो जाएगा ?

(A) दोगुना
(B) चार गुना
(C) आधा
(D) आठ गुना

 ANSWER ⇒ B

13. हल्दी के पौधे का खाने लायक हिस्सा कौन-सा है ?

(A) जड़
(B) प्रकंद
(C) फल
(D) कंद

 ANSWER ⇒ B

14. फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?

(A) शैवाल
(B) कवक
(C) जीवाणु
(D) विषाणु

 ANSWER ⇒ A

15. हास्य गैस (Laughing gas) है—

(A) NO
(B) N2O
(C) N2O2
(D) N2O5

 ANSWER ⇒ B

16. पानी को साफ करने के लिए (disinfect) का प्रयोग किया जाता है—

(A) मीठा सोडा
(B) ब्लीचिंग पाउडर
(C) क्विक लाइम
(D) स्लैक्ड लाइम

 ANSWER ⇒ B

17. पोलिथीन इनमें से किसको पोलिमराइज करके बनता है ?

(A) C2H4
(B) C2H2
(C) C2H6
(D) C3H6

 ANSWER ⇒ A

18. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू की गई—

(A) जून 2009
(B) अक्टूबर 2009
(C) अप्रैल 2010
(D) सितम्बर 2010

 ANSWER ⇒ C

19. क्लोरोफिल में कौन-सा तत्व पाया जाता है?

(A) सोडियम
(B) मँगनीज
(C) मैग्नीशियम
(D) नाइट्रोजन

 ANSWER ⇒ C

20. भारत के किस गवर्नर जनरल ने “व्यपगत का सिद्धान्त” की नीति को प्रस्तुत किया था?

(A) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(B) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कैनिंग

 ANSWER ⇒ C

Bihar SSC CGL Previous Question Paper 

21. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बाजार का मुख्यालय कहाँ है?

(A) अहमदाबाद
(B) इन्दौर
(C) दिल्ली
(D) मुंबई

 ANSWER ⇒ D

22. बिहार में “जल मंदिर” कहाँ अवस्थित है?

(A) गया
(B) आरा
(C) राजगीर
(D) पावापुरी

 ANSWER ⇒ D

23. किस राज्य में “जेमु ग्लेशियर” अवस्थित है?

(A) सिक्किम
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू एवं कश्मीर
(D) उत्तराखण्ड

 ANSWER ⇒ A

24. एक कक्षा में सफल लड़कों की सूची में देवेन्द्र ऊपर से 12वां स्थान एवं नीचे से 31वां स्थान प्राप्त करता है। इसमें तीन बच्चे परीक्षा में भाग नहीं लेते हैं और एक अनुत्तीर्ण होता है। कक्षा में कुल बच्चे की संख्या क्या है?

(A) 46
(B) 43
(C) 45
(D) 47

 ANSWER ⇒ A

25. “कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया” लिया गया है—

(A) ब्रिटिश संविधान से
(B) जापान के संविधान से
(C) दक्षिण अफ्रीका के संविधान से
(D) आस्ट्रेलिया के संविधान से

 ANSWER ⇒ B

26. भारतीय संविधान का सबसे बड़ा स्रोत निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) भारतीय शासन अधिनियम, 1935
(B) ब्रिटिश संविधान
(C) अमरीका का संविधान
(D) भारतीय शासन अधिनियम, 1919

 ANSWER ⇒ A

27.  दो संख्याओं का अंतर 16 है और उनके 1/5 भाग का योग 12 है,  तो सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए।

(A) 22
(B) 36
(C) 30
(D) 18

 ANSWER ⇒ A

28 भारतीय वन्यजीव संस्थान अवस्थित है?

(A) देहरादून
(B) जयपुर
(C) भोपाल
(D) नई दिल्ली

 ANSWER ⇒ A

29. एक गाँव को जनसंख्या 5000 है। इसमें प्रथम वर्ष में 10 प्रतिशत की वृद्धि एवं उसके अगले वर्ष 20 प्रतिशत की वृद्धि होती है। 2 वर्ष बाद गाँव को जनसंख्या क्या होगी ?

(A) 6700
(B) 6500
(C) 6800
(D) 6600

 ANSWER ⇒ D

30. किसे भविष्य का ईंधन कहा जाता है?

(A) हीलियम
(B) मीथेन
(C) हाइड्रोजन
(D) ऑक्सीजन

 ANSWER ⇒ C

31. जिस प्रकार “इक्थियोलॉजी” संबंधित है मछलियों के अध्ययन से उसी प्रकार “जेटोलॉजी” संबंधित है—

(A) अमाशय के अध्ययन से
(B) रक्त के अध्ययन से
(C) आनुवंशिकता के अध्ययन से
(D) वृद्धावस्था के अध्ययन से

 ANSWER ⇒ D

32. यदि वह परिश्रमी होगा तो परीक्षा पास करेगा।
निष्कर्ष : I. आलसी व्यक्ति परीक्षा पास नहीं कर सकता।
II. कोई भी व्यक्ति परीक्षा पास कर सकता है।

कौन-सा निष्कर्ष सत्य है?

(A) केवल II सही है
(B) केवल I सही है.
(C) I और II दोनों सही हैं
(D) न तो सही है न ही II

 ANSWER ⇒ D

33. कौन-सा द्वीप प्रवाल भिति से निर्मित है?

(A) बरमूडा द्वीप
(B) त्रिस्तान-दा-कुन्हा
(C) सेन्ट हेलेना द्वीप
(D) गफ द्वीप

 ANSWER ⇒ A

34. जम्मू-कश्मीर के संविधान में संशोधन का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है ?

(A) संसद को
(B) राज्य विधानमण्डल को
(C) सामयिक रूप से गठित संविधान संशोधन सभा को
(D) भारत के राष्ट्रपति को कुछ अपवादों को छोड़कर

 ANSWER ⇒ B

35. 4 वर्ष पूर्व पिता एवं उसके पुत्र की आयु का अनुपात 5: 3 था और 4 वर्ष बाद उसके आयु का अनुपात 3: 2 होगा। तो वर्तमान में पिता की उम्र क्या है?

(A) 48 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 44 वर्ष
(D) 40 वर्ष

 ANSWER ⇒ C

36. बिहार में सेवा का अधिकार अधिनियम कब लागू हुआ ?

(A) 15 अगस्त, 2012
(B) 1 जून, 2011
(C) 15 अगस्त, 2011
(D) 15 अप्रैल, 2011

 ANSWER ⇒ C

37. वायु प्रदूषण का संकेतक किसे माना जाता है?

(A) शैवाल
(B) कवक
(C) लाइकेन
(D) नील हरित शैवाल

 ANSWER ⇒ C

38. मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग किया जाता है?

(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) अवतल लेंस
(D) उत्तल लेंस

 ANSWER ⇒ B

39. “व्यास सम्मान 2017” से किसे सम्मानित किया गया?

(A) सुनीता जैन
(B) विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
(C) ममता कालिया
(D) सुरेन्द्र वर्मा

 ANSWER ⇒ C

40. यदि “PARK” को 5461 लिखा जाता है, “SHIRT” को 32867, एवं “SPARK” को 35461 लिखा जाता है तो “SHARK” को उसी भाषा में कैसे लिखा जायेगा?

(A) 32461
(B) 32614
(C) 34261
(D) 32416

 ANSWER ⇒ A

BSSC CGL Previous Years Paper in Hindi 2022

41. यदि किसी निश्चित कोड में ” ORAL” को 3196 के रूप में •लिखा जाता है तो ” NOVER” को उसी कोड में कैसे लिखा जायेगा?

(A) 95465
(B) 96545
(C) 56495
(D) 95546

 ANSWER ⇒ A

42. एक महिला ने एक व्यक्ति का परिचय कराते हुए कहा कि “उसकी पत्नी मेरे पिता की एकमात्र पुत्री है” तो वह व्यक्ति उस औरत से कैसे संबंधित है?

(A) ससुर
(B) मामा
(C) पति
(D) बहन

 ANSWER ⇒ C

43. बिहार के किस नृत्य की समानता गुजरात के गरबा से है?

(A) जाट-जाटीन
(B) जुमरी
(C) कजरी
(D) झिझिया

 ANSWER ⇒ D

44. भारत में कौन-सी पार्टी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी नहीं है?

(A) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(B) अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस
(C) समाजवादी पार्टी
(D) बहुजन समाज पार्टी

 ANSWER ⇒ C 

45. प्लाज्मा का मुख्य अवयव है:

(A) नमक
(B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज
(D) जल

 ANSWER ⇒ D

46. बिहार में होमरूल लीग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) जनकधारी प्रसाद
(B) ब्रज किशोर प्रसाद
(C) मौलाना मजहरूल हक
(D) चन्द्रवंशी सहाय

 ANSWER ⇒ C

47. एक व्यक्ति की आय एवं बचत का अनुपात एक माह में 7:5 है। यदि वह वार्षिक ₹ 72000 खर्च करता है तो उसकी मासिक आय क्या है?

(A) ₹21000
(B) ₹25000
(C) ₹15000
(D) ₹20000

 ANSWER ⇒ A

48. दिये गये विकल्पों में से संबंधित शब्द को चुनें। तैरना : तालाब : ट्रैकिंग :  ?

(A) पर्वत
(B) समुद्र
(C) नदी
(D) मैदान

 ANSWER ⇒ D

49. 1 से 9 तक के सभी अंकों के वर्गों का योग क्या है?

(A) 265
(B) 125
(C) 285
(D) 295

 ANSWER ⇒ C

50. सम्पूर्ण मानव शरीर में कितनी हड्डियाँ पायी जाती है?

(A) 216
(B) 302
(C) 306
(D) 206

 ANSWER ⇒ D

51. दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या को चुनें। 7 : 26 : : 13 : ?

(A) 48
(B) 56
(C) 54
(D) 50

 ANSWER ⇒ D

52. यदि क्रय मूल्य विक्रय मूल्य का 80 प्रतिशत है तो प्रतिशत लाभ ज्ञात कीजिए।

(A) 25 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(C) 20 प्रतिशत
(D) 10 प्रतिशत

 ANSWER ⇒ A

53. 1200 व्यक्तियों के समूह जिसमें कैप्टन एवं सैनिक शामिल हैं एक रेल में यात्रा कर रहे हैं। प्रत्येक 15 सैनिक पर एक कैप्टन है तो समूह में कैप्टन की संख्या है

(A) 75
(B) 80
(C) 72
(D) 85

 ANSWER ⇒ B

54. “इंडिया ऑफ माई ड्रीम्स” पुस्तक के लेखक हैं?

(A) जयप्रकाश नारायण
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 ANSWER ⇒ B

55. दिए गए विकल्पों में से कौन-सी संख्या बेमेल है?

(A) 16
(B) 125
(C) 1331
(D) 27

 ANSWER ⇒ A

56. यदि 69 – 3 = 43, और 72 – 4 = 34, तो 65 – 5 = ?

(A) 52
(B) 58
(C) 63
(D) 53

 ANSWER ⇒ D

57. यदि “दीवार” को “खिड़की” कहा जाता है, “खिड़की” को “दरवाजा” कहा जाता है, “दरवाजा” को “फर्श” कहा जाता है, “फर्श” को “छत” कहा जाता है और “छत” को “रोशनदान” कहा जाता है तो व्यक्ति कहाँ खड़ा होगा?

(A) छत
(B) दीवार
(C) खिड़की
(D) फर्श

 ANSWER ⇒ A

58. “बेकिंग सोडा” के रूप में प्रयोग किया जाता है?

(A) सोडियम
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सोडियम बाइकार्बोनेट

 ANSWER ⇒ D

59. जब पवन पृथ्वी के घूर्णन के कारण अपनी दिशा बदल लेती है, तो निम्नलिखित में से इसे किस नाम से पुकारते हैं ?

(A) ध्रुवीय पवन (Polar Winds)
(B) विक्षेपी पवन (Geotropic Winds)
(C) व्यापारिक पवन (Trade Winds)
(D) पछुआ पवन (Westerlies)

 ANSWER ⇒ B

60. कितने वर्षों में ₹ 1000, 10 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से ₹ 1331 हो जायेगा?

(A) 5 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 3 वर्ष

 ANSWER ⇒ D

 BSSC CGL 3 Exam Previous Question Papers

61. चन्द्रमा पृथ्वी की दूरी क्या है?

(A) 3,84,365 किलोमीटर
(B) 3,64,365 किलोमीटर
(C) 3,64,500 किलोमीटर
(D) 3,64,600 किलोमीटर

 ANSWER ⇒ A

62. वह महिला जो इंडियन नेशनल आमी (आजाद हिन्द फौज) में शामिल हुई थी?

(A) कदबंगी गांगुली
(B) लक्ष्मी सहगल
(C) अमला मुखर्जी
(D) आशा सहाय

 ANSWER ⇒ B

63. दिए गए विकल्पों में से पेमेल शब्द ज्ञात करें।

(A) कार्बन
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन

 ANSWER ⇒ A

64. भारत में कौन-सी पंचवर्षीय योजना “हेराल्ड-डोमर मॉडल” पर आधारित है?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

 ANSWER ⇒ A

65. राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान कहाँ अवस्थित है?

(A) हैदराबाद
(B) पुणे
(C) नई दिल्ली
(D) मुंबई

 ANSWER ⇒ C

66. किस देश ने फोफा अण्डर-17 वर्ल्ड कप 2017 जीता?

(A) जर्मनी
(B) ब्राजील
(C) इंग्लैण्ड
(D) स्पेन

 ANSWER ⇒ C

67. वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड का प्रतिशत क्या है?

(A) 0.93%
(B) 0.003%
(C) 0.03%
(D) 0.3%

 ANSWER ⇒ C

68. वनस्पति घी के निर्माण में क्या प्रयोग किया जाता है?

(A) ऑक्सीजन
(B) हीलियम
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन

 ANSWER ⇒ D

69. दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या को चुने।
17 : 4913 : 21 : ?

(A) 9281
(B) 9261
(C) 1261
(D) 1728

 ANSWER ⇒ B

70. राम और श्याम भाई है, रेखा सरिता की पुत्री है, सरिता श्याम की पत्नी है। रेखा का राम से क्या  संबंध है?

(A) भतीजी
(B) पुत्री
(C) साली
(D) बहन

 ANSWER ⇒ A

71. मानव शरीर में गुणसूत्रों के कितने जोड़े पाये जाते हैं?

(A) 21
(B) 46
(C) 32
(D) 23

 ANSWER ⇒ D

72. भूमध्यरेखा पर 1° अक्षांश की दूरी होती है?

(A) 122 किमी
(B) 104 किमी
(C) 111 किमी
(D) 120 किमी

 ANSWER ⇒ C

73. यदि किसी निश्चित कोड में ‘MASTER’ को D16W22U8 के रूप में लिखा जाता है तो ‘SHAKTE’ को उसी कोड में कैसे लिखा जायेगा?

(A) V11NH423
(B) K22N4H23
(C) K23N23HD
(D) K21N4H22

 ANSWER ⇒ B

74. “इन्द्रावती बाघ रिजर्व” कहाँ है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) छत्तीसगढ
(D) झारखण्ड

 ANSWER ⇒ C

75. “द इनहेरिटेंस ऑफ लॉस” नामक पुस्तक के लेखक हैं?

(A) झुम्पा लाहिरी
(B) अमिताव घोष
(C) किरण देसाई
(D) अरुन्धति राय

 ANSWER ⇒ C

76. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण की स्थापना हुई—

(A) 2011
(B) 2010
(C) 2009
(D) 2012

 ANSWER ⇒ B

77. भारत में कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?

(A) ओडिशा
(B) झारखण्ड
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश

 ANSWER ⇒ B

78. “सोल्डर” मिश्रण है?

(A) टिन एवं सीसा
(B) ताँबा एवं सीसा
(C) ताँबा एवं जस्ता
(D) चाँदी एवं सीसा

 ANSWER ⇒ A

79. नीचे दिए गए सही विकल्पों का चयन कर श्रृंखला को पूरा करें:
6, 24, 60, 120, (…?…)

(A) 220
(B) 215
(C) 210
(D) 230

 ANSWER ⇒ C

80. जब आप सड़क पर एक अन्धी महिला को सड़क पार करने का प्रयास करते हुए देखते हैं तो आप—

(A) ध्यान नहीं देते।
(B) उसके सड़क पार करने तक प्रतीक्षा करते हैं।
(C) जाकर उसकी मदद करते हैं
(D) उनकी मदद करने के लिए किसी से कहते हैं

 ANSWER ⇒ C

bihar ssc ka previous year question paper

81. दूध एवं पानी का अनुपात 88 लीटर मिश्रण में क्रमश: 7:4 है। पानी की और कितनी मात्रा मिलायी जाये कि यह अनुपात क्रमशः 2: 3 हो जाये ?

(A) 14 लीटर
(B) 28 लीटर
(C) 56 लीटर
(D) 52 लीटर

 ANSWER ⇒ D

82. कोई धनराशि साधारण ब्याज की दर से 4 वर्ष में दो गुना हो जाता है। यह कितने वर्षों में चार गुना हो जायेगा?

(A) 6 वर्ष
(B) 16 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 12 वर्ष

 ANSWER ⇒ D

83. किसने वर्ष 2017 का द मान बुकर पुरस्कार” जीता?

(A) अली स्मिथ
(B) कोलिन गोसाल्वेस
(C) पॉल बोटी
(D) जॉर्ज सान्डर्स

 ANSWER ⇒ D

84. मटर का मार्श रोग किसके कमी से होता है ?

(A) ताँबा
(B) बोरोन
(C) मैंगनीज
(D) जस्ता

 ANSWER ⇒ C

85. “एकीकृत ऊर्जा विकास कार्यक्रम” का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) ऊर्जा उपयोग में कमी करना
(B) सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा सुनिश्चित कराना
(C) सभी के लिए 24/7 ऊर्जा उपलब्ध कराना
(D) दूरस्थ क्षेत्रों में ऊर्जा सुनिश्चित कराना

 ANSWER ⇒ D

86. तारपीन का तेल निकाला जाता है—

(A) देवदार
(B) चीड़
(C) कोनिफर
(D) जूनीपेरस

 ANSWER ⇒ B

87. निम्नलिखित में घाना पक्षी उद्यान किस नए नाम से जाना जाता है ?

(A) काजीरंगा उद्यान
(B) सरिस्का उद्यान
(C) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(D) बांदीपुर उद्यान

 ANSWER ⇒ C

88. दिए गए विकल्पों में से बेमेल शब्द ज्ञात करें।

(A) प्रकाशन
(B) कवि
(C) इतिहासकार
(D) लेखक

 ANSWER ⇒ A

89. नीचे दिए गए सही विकल्पों का चयन कर श्रृंखला को पूरा करें— 9, 72, 243, (…?…)

(A) 1152
(B) 576
(C) 288
(D) 192

 ANSWER ⇒ A

90. नीचे दिए गए सही विकल्पों का चयन कर श्रृंखला को पूरा करें— 1, 8, 27, 64, 125, (…?…)

(A) 216
(B) 343
(C) 218
(D) 245

 ANSWER ⇒ A

91. 20 पैसे एवं 25 पैसे के कुल 324 सिक्के र71 होते हैं तो 25 पैसे के सिक्कों की संख्या क्या है?

(A) 200
(B) 120
(C) 124
(D) 180

 ANSWER ⇒ C

92. हर घर बिजली योजना” बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया—

(A) फरवरी 2016
(B) मार्च 2016
(C) जुलाई 2016
(D) नवम्बर 2016

 ANSWER ⇒ D

93. दूध एक उदाहरण है?

(A) पायस
(B) फोम
(C) वायु का विलयन
(D) गैस का विलयन

 ANSWER ⇒ A

94. A किसी काम को 6 दिनों में पूरा करता है, B और C क्रमश: 10 और 12 दिनों में पूरा करते हैं। वे दो दिनों तक एक साथ काम करते हैं। उसके बाद A और C काम छोड़ देते हैं। शेष कार्य को पूरा करने में B कितना समय लेगा?

(A) 7 दिन
(B) 2 दिन
(C) 5 दिन
(D) 3 दिन

 ANSWER ⇒ D

95. 6 पुरुषों के औसत वजन में 1 किलोग्राम वृद्धि हो जाती है जब एक नये व्यक्ति को शामिल किया जाता है जिसके बदले में 60 किलोग्राम वजन वाले व्यक्ति को बाहर किया जाता है तो नये व्यक्ति का वजन क्या है?

(A) 72 किलोग्राम
(B) 66 किलोग्राम
(C) 68 किलोग्राम
(D) 46 किलोग्राम

 ANSWER ⇒ B

96. विश्व बैंक की ‘उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की’ किसे कहा जाता है ?

(A) अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम
(B) अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ
(C) भारतीय मुद्रा कोष
(D) भारत सहायता क्लब

 ANSWER ⇒ B

97. किसी परिवार में प्रत्येक पुत्री की भाइयों की संख्या, बहनों की संख्या के बराबर है तथा प्रत्येक पुत्र की बहनों की संख्या भाइयों की संख्या की दोगुनी है। परिवार में पुत्रों को संख्या है—

(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 2

 ANSWER ⇒ D

98. ₹1683 की राशि को A, B और C के मध्य वितरित किया गया।। यदि A का 1/2 भाग B का भाग 1/3और C का 1/4 भाग क्रमशः  बराबर हो तो B की कुल राशि जात करें।

(A) 374
(B) 561
(C) 661
(D) 761

 ANSWER ⇒ B

99. किस सेल का उपयोग मुख्यतः इलेक्ट्रिक अलार्म में होता है ?

(A) डेनियल सेल
(B) लेक्लाश सेल
(C) शुष्क सेल
(D) वॉल्टिक सेल

 ANSWER ⇒ B

100. A तथा B अकेले किसी कार्य को 10 दिन तथा 15 दिन में पूरा कर सकता है। उन्होंने एक साथ मिलकर कार्य प्रारंभ किया किन्तु कार्य समाप्त होने से 2 दिन पहले A कार्य छोड़कर चला गया कार्य कितने दिन में पूरा हुआ ?

(A) 12 दिन
(B) 36/5 दिन
(C) 24/5 दिन
(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ B

Bihar SSC CGL Previous Question Paper 

101. तीन नल P Q तथा R अलग-अलग किसी हौज को क्रमशः 12, 15 तथा 18 घंटे में पूरा भर सकते हैं। एक अन्य नल S पूरे भरे हौज को 20 घंटे में खाली कर सकता है। तो चारों नल एक साथ खोल देने पर टंकी कितने समय में भर जायेंगी 2

(A) 5 घंटे
(B) 7 घंटे
(C) 45/7 घंटे
(D) 38/7 घंटे

 ANSWER ⇒ C

102. कमला और सुषमा की वर्तमान आयु में अनुपात 4.5 है। 5 वर्ष के बाद उनकी आयु में अनुपात 8: 9 होगा। कमला की वर्तमान आयु क्या है ?

(A) 45 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 24 वर्ष

 ANSWER ⇒ C

103. 20 संख्याओं का औसत 22 है, पहली 11 संख्याओं और आखिरी 10 संख्याओं के औसत क्रमशः 23 और 21 है, तो 11वीं संख्या क्या होगी ?

(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 24

 ANSWER ⇒ C

104. आर्थिक विकास की माप के लिए निम्नलिखित में से कौन सी बेहतर माप है?

(A) रोजगार
(B) निर्यात का आकार:
(C) ग्रामीण उपभोग
(D) प्रति व्यक्ति औसत राष्ट्रीय आय

 ANSWER ⇒ D

105. 68000 रु. को A, B और C में के अनुपात में 1/2 : 1/4 : 15/16 बाँटा जाता है। सबसे बड़े और सबसे छोटे भागों का अंतर होगा ?

(A) ₹6000
(B) ₹14440
(C) ₹9200
(D) ₹16000

 ANSWER ⇒ D

106. एक आयताकार क्षेत्र की परिमाप 160 मीटर है और उसकी दो आसन्न भुजाओं का अंतर 48 मीटर है। उस वर्गाकार क्षेत्र की एक भुजा, जिसका क्षेत्रफल इस आयताकार क्षेत्र के क्षेत्रफल के बराबर है, होगी—

(A) 32 मीटर
(B) 8 मीटर
(C) 4 मीटर
(D) 16 मीटर

 ANSWER ⇒ A

107. लड़कियों की एक कतार में कमला बायीं ओर से 15वें तथा राधा दायीं ओर से 7वें स्थान पर हैं यदि वे दोनों परस्पर स्थान बदल लें, तो राधा का दायी ओर से 15वाँ स्थान हो जाता है। बताएं उस कतार में कुल कितनी लड़कियाँ हैं ?

(A) 27
(B) 26
(C) 29
(D) 24

 ANSWER ⇒ C

108. प्रश्न में एक अक्षर-श्रृंखला दी गई हैं, इसके अन्तिम पद का अन्तिम अक्षर लुप्त है। इस लुप्त अक्षर को दिए गए विकल्पों में से ज्ञात करो। RVF, QXH, PZJ, OB,?

(A) M
(B) N
(C) S
(D) L

 ANSWER ⇒ D

109. अनिल का कद सन्नी से लम्बा है और सन्नी का कद बेबी से छोटा है। अनिल का कद बोस से लम्बा है। जिसका कद सन्नी से छोटा है, बेबी का कद अनिल के कद से छोटा है, यह बताइए कि किसका कद सबसे छोटा है ?

(A) अनिल
(B) बेबी
(C) सन्नी
(D) बोस

 ANSWER ⇒ D

110. A, D का भाई है, D, B का पिता है, B और C बहनें हैं, बताइए कि C का A से क्या सम्बन्ध है ?

(A) चचेरी बहन
(B) भतीजी
(C) चाची
(D) भतीजा

 ANSWER ⇒ B

111. इजराइल की पार्लियामेन्ट का नाम है?

(A) फोल्कटिंग (Folketing)
(B) डॉइट (Diet)
(C) पीपुल्स एसेम्बली
(D) नैसेट (Knesset)

 ANSWER ⇒ D

112. ‘सागरमाथा’ किस विश्वविख्यात पर्वत चोटी को कहते हैं 2

(A) एवरेस्ट
(B) नन्दादेवी
(C) के-2
(D) कंचनजंगा

 ANSWER ⇒ A

113. अक्षरों की निम्नलिखित श्रृंखला में कितने p से पहले t आया है और उसे बाद p आया है ? ptpttpptptpppqqptpttpppt

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

 ANSWER ⇒ C

114. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा विकल्प नीचे दिए हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है ?

1. राष्ट्र
2. गाँव
5. राज्य
3. तालुक
4. जिला

(A) 2, 3, 4, 1,5
(B) 1, 3, 5, 4, 2
(C) 2, 3, 4, 5, 1
(D) 1, 2, 3, 4, 5

 ANSWER ⇒ C 

115, यदि 15 सितम्बर, 2000 को शुक्रवार है, तो 15 सितम्बर, 2001 को कौन-सा दिन होगा ?

(A) शुक्रवार
(B) शनिवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) रविवार

 ANSWER ⇒ B

116. एक तस्वीर की ओर देखकर एक आदमी ने कहा इस आदमी का पिता मेरा पिता है और मेरा कोई भाई या बहन नहीं है, किसकी तस्वीर की ओर उसने देखा था ?

(A) अपनी तस्वीर
(B) चाचा की तस्वीर
(C) पिता का तस्वीर
(D) पुत्र की तस्वीर

 ANSWER ⇒ A

117. A, B, C, D और E पाँच नदियाँ हैं, A नदी B से छोटी हैं, परंतु E से लम्बी है, C सबसे लम्बी है, D. B से थोड़ी छोटो और A से थोड़ी लम्बी है सबसे छोटी नदी कौन-सी है ?

(A) E
(B) A
(C) D
(D) B

 ANSWER ⇒ A

118. यदि ‘X’ का अर्थ ‘+’, ‘+’ का अर्थ ‘-‘, ‘-‘ का अर्थ ‘÷” तथा “÷ ” का अर्थ ‘x’ हो तो 12 x 6 ÷ 3 + 6 – 2 का मान कितना होगा ?

(A) 37
(B) 27
(C) 24
(D) 12

 ANSWER ⇒ B

119. राष्ट्रीय प्रतिभूति न्यास लिमिटेड (NSDL) किससे सम्बन्धित कार्य करता है ?

(A) बियर बॉण्ड्स)
(B) GDRs
(C) इलेक्ट्रॉनिक शेयर
(D) ऋणपत्र (डिबेंचर)

 ANSWER ⇒ D

120 जिस प्रकार धकेलना’ सम्बन्धित है। ‘खाँचना’ से उसी प्रकार ‘फेंकना’ निम्न में किससे सम्बन्धित है ?

(A) उठना
(B) दूर
(C) कूदना
(D) समेटना

 ANSWER ⇒ D

Bihar SSC CGL Previous Question Paper

121. पाँच लड़के A, B, C, D और E एक पंक्ति में खड़े हैं। A. C और D के बीच में और B, D और E के बीच में है। निम्न में से कौन सा युग्म उन दोनों लड़कों को प्रकट करता है। जो पंक्ति के दोनों सिरों पर खड़े हैं ?

(A) C, B
(B) E, C
(C) E, A
(D) A, C

 ANSWER ⇒ B

122. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोष के अनुसार व्यवस्थित कीजिए—

1. Intricate
2. Interview
3. Interansigent
4. Intrerrogation
5. Intravenous

(A) 2, 4, 5, 3, 1
(B) 5, 3, 1, 2, 4
(C) 4, 2, 3, 5, 1
(D) 3, 2, 5, 4, 1

 ANSWER ⇒ D

123. श्रृंखला 8, 13, 21, 32, 47, 63, 83 उपर्युक्त श्रृंखला में कौन-सी संख्या गलत है ?

(A) 21
(B) 13
(C) 32
(D) 47

 ANSWER ⇒ D

124. दर्पण के माध्यम से पढ़ी में समय देखने पर पौने तीन दिखाई पड़ता है। घड़ी में सही समय क्या है ?

(A) 03.15
(B) 08.45
(C) 09.15
(D) 09.45

 ANSWER ⇒ C

125. बुद्ध के जन्म का प्रतीक क्या है?

(A) कमल और सांढ़
(B) घोड़ा
(C) व्होल
(D) बोधिवृक्ष

 ANSWER ⇒ A

126. अपने पद से इस्तीफा देने वाले प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(B) मोरारजी देसाई
(C) चन्द्रशेखर
(D) चरण सिंह

 ANSWER ⇒ B

127. 73वाँ संविधान संशोधन विधेयक 1992 कब लागू किया गया?

(A) 1 जून, 1994
(B) 24 अप्रैल, 1994
(C) 2 अक्टूबर, 1993
(D) 24 अप्रैल, 1993

 ANSWER ⇒ D

128. यदि कोई धनराशि का चक्रवृद्धि ब्याज एवं साधारण ब्याज के बीच 20 प्रतिशत वार्षिक दर से 4 वर्षों में अंतर ₹684 है, तो वह धनराशि ज्ञात करें।

(A) ₹5,000
(B) ₹2,500
(C) ₹3,500
(D) ₹4,500

 ANSWER ⇒ B

129. कौन चम्पारण सत्याग्रह से सम्बन्धित नहीं थे?

(A) जे०बी० कृपलानी
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) ब्रजकिशोर प्रसाद

 ANSWER ⇒ C

130. A, B, C, D और E पाँच मित्र है। A की उम्र B से दोगुनी है, C की उम्र B से आधी है, A की उम्र E की आधी है और C की उम्र D से दोगुनी है तो सबसे छोटा कौन है?

(A) B
(B) C
(C) A
(D) D

 ANSWER ⇒ D

131. कौन सा जोड़ा सही है ?

(A) केन्या – कैंपास
(B) अर्जेंटीना – पॅपास
(C) वेनेजुएला – सवाना
(D) U.S.A. – स्टेपीज

 ANSWER ⇒ B

132. “दस्त-ए-लुट” मरुस्थल कहाँ है?

(A) ईरान
(B) इराक
(C) अफगानिस्तान
(D) सीरिया

 ANSWER ⇒ A

133. भारतीय सेना के सर्वप्रथम फील्ड मार्शल कौन थे ?

(A) के एम. करिअप्पा
(B) सैम मानेकशॉ
(C) पी. पी. कुमारमंगलम्
(D) के वी कृष्णराव

 ANSWER ⇒ B

134. पाँच बच्चे एक कतार में बैठे हैं, S, P के तुरन्त बाद बैठा है, किन्तु T के तुरन्त बाद नहीं। K. R के तुरन्त बाद बैठा है जो बिल्कुल बाएँ बैठा है और T. K के तुरन्त बाद नहीं बैठा है। S के बिल्कुल बगल में कौन बैठा है ?

(A) K, P
(B) R व P
(C) केवल P
(D) P व T

 ANSWER ⇒ D

135. यदि ‘+’ का अभिप्राय ‘x’ हो, ‘x’ का अभिप्राय ÷ हो, ÷ का – अभिप्राय – हो का अभिप्राय + हो तो 128 + 2 – 4 x 2 + 28 ÷ 6=?

(A) 300
(B) 306
(C) 310
(D) 312

 ANSWER ⇒ B

136. रॉलेट एक्ट के संबंध में किसने कहा था कि ‘इस एक्ट में अपील, वकील और दलील की व्यवस्था का अंत कर दिया गया?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) महात्मा गाँधी
(D) सुभाषचन्द्र बोस

 ANSWER ⇒ B

137. सिकंदर लोदी ने बिहार का अभियान किस वर्ष किया था ?

(A) 1490 ई.
(B) 1504 ई.
(C) 1510 ई.
(D) उपर्युक्त सभी

 ANSWER ⇒ B

138. 1857 की क्रांति में पटना में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?

(A) कुँवर सिंह
(B) मंगल पाण्डेय
(C) पीर अली
(D) (A) और (C)

 ANSWER ⇒ C

139. वेनेजुएला के घास के मैदान को क्या कहते हैं ?

(A) पंपास
(B) सवाना
(C) वेल्ड
(D) लानोस

 ANSWER ⇒ D

140. ‘अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन फेडरेशन’ की स्थापना कब हुई?

(A) 1920
(B) 1928
(C) 1929
(D) 1939

 ANSWER ⇒ C

BSSC CGL Previous Question Paper PDF

141. रज्मनामा किसका फारसी अनुवाद है ?

(A) पंचतंत्र
(B) रामायण
(C) महाभारत
(D) कथासरित सागर

 ANSWER ⇒ C

142. भारत के नियंत्रक सह महालेखा परीक्षक का कार्यकाल होता है?

(A) चार वर्ष
(B) पाँच वर्ष
(C) छह वर्ष
(D) आठ वर्ष

 ANSWER ⇒ C

143. धूपगढ़ किस पर्वत क्षेत्र की सर्वोच्च चोटी है ?

(A) अरावली
(B) सतपुड़ा
(C) नीलगिरि
(D) हिमालय

 ANSWER ⇒ B

144. बोकारो स्टील लिमिटेड किसकी मदद से संस्थापित हुआ ?

(A) जर्मनी
(B) सोवियत संघ
(C) यू. के.
(D) यू. एस. ए.

 ANSWER ⇒ B

145. दादा भाई नौरोजी ने ब्रिटिश सरकार के द्वारा भारत से धन के निष्कासन की नीति की व्याख्या निम्नलिखित किस पुस्तक में की थी ?

(A) अनटू दि लास्ट
(B) पावर्टी एण्ड अन ब्रिटिश रूल इन इण्डिया
(C) एडवाइस एण्ड कंसर्न
(D) एशिया एण्ड वेस्टर्न डॉमिनेंस

 ANSWER ⇒ B

146. अस्पृश्यता के अंत संबंधी उपबंध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किये गए हैं ?

(A) अनुच्छेद-15
(B) अनुच्छेद-14
(C) अनुच्छेद-17
(D) अनुच्छेद-18

 ANSWER ⇒ C

147. ‘शाहनामा’ की रचना किसने की थी ?

(A) अमीर खुसरो
(B) फिरदौसी
(C) अलबरूनी
(D) अबुल फजल

 ANSWER ⇒ B

148. नील आंदोलन कहाँ चलाया गया था ?

(A) बंगाल
(B) उड़ीसा
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश

 ANSWER ⇒ A

149. उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया के बीच सीमा रेखा को क्या कहते हैं?

(A) रेडक्लिफ रेखा
(B) 49वीं समानांतर रेखा
(C) 38वीं समानांतर रेखा
(D) 17वीं समानांतर रेखा

 ANSWER ⇒ C

150. किस वर्ष में सुभाष चन्द्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय सेना का नेतृत्व किया ?

(A) 1945
(B) 1943
(C) 1936
(D) 1939

 ANSWER ⇒ B

bssc cgl previous year paper pdf in hindi :- दोस्तों आप सभी को नीचे सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट दिया गया है जो Bihar SSC CGL 3rd Exam 2022 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर आप इस बार Bihar SSC CGL की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार इससे अवश्य पढ़ें। BSSC CGL Practice Set 2022

Bihar CGL GK/GS Practices Set

SN.  Bihar SSC CGL Practice  Set
1.  Bihar SSC CGL Practice  Set – 1
2. Bihar SSC CGL Practice  Set – 2
3. Bihar SSC CGL Practice  Set – 3
4. Bihar SSC CGL Practice  Set – 4
5. Bihar SSC CGL Practice  Set – 5
6. Bihar SSC CGL Practice  Set – 6
7. Bihar SSC CGL Practice  Set – 7
8. Bihar SSC CGL Practice  Set – 8
9. Bihar SSC CGL Practice  Set – 9
10. Bihar SSC CGL Practice  Set – 10
11. Bihar SSC CGL Practice  Set – 11

12. Bihar SSC CGL Practice  Set – 12
13. Bihar SSC CGL Practice  Set – 13
14. Bihar SSC CGL Practice  Set – 14
15. Bihar SSC CGL Practice  Set – 15
16. Bihar SSC CGL Practice  Set – 16
17. Bihar SSC CGL Practice  Set – 17
18. Bihar SSC CGL Practice  Set – 18
19. Bihar SSC CGL Practice  Set – 19
20. Bihar SSC CGL Practice  Set – 20

Bihar SSC CGl 3rd Question Answer 

 SN. Current Affairs 2022 Click Here 
 1. Current Affairs Set – 1 Click Here 
 2. Current Affairs Set – 2 Click Here 
 3. Current Affairs Set – 3 Click Here 
 4. Current Affairs Set – 4 Click Here 
 5. Current Affairs Set – 5 Click Here 

Bssc cgl previous years paper | BSSC CGL Previous Question Paper | Bssc cgl previous year question paper with answer | Bihar SSC CGL Previous Question Paper | Bihar SSC CGl 3rd Question Answer | bssc cgl practice set pdf download in hindi | bssc cgl previous year paper pdf in hindi | bssc cgl practice set in hindi pdf 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *