BSSC CGL Practice Set 2022 | BSSC CGL Previous Year Question
Bihar SSC CGL GK/GS Practice Set

Bihar SSC CGL Practice Set 2022 | BSSC CGL Practice Set 2022 : Previous Year के प्रशन पूछे जा सकते है एक बार रिवीजन कर लें

BSSC CGL Practice Set 2022 :- दोस्तों अगर आप इस बार Bihar SSC Combined Graduate Level Exam 2022 में देने वाले है तो आप इस प्रैक्टिस सेट को जरूर पढ़े। इस पोस्ट में Previous Quesuion के Top 150 Question Answer लेकर आये है। जो BSSC 3rd CGL Exam 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है। BSSC CGL Practice Set 2022

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

दोस्तों अगर आप बिहार सचिवालय सहायक (Bihar SSC 3rd CGL Exam 2022 ) की अच्छी तैयारी करना चाहते हैं तो मेरा Website से जुड़े रहे और pdf  डाउनलोड कर ले उसमें बहुत सारा Bihar SSC 3rd CGL Exam 2022 के लिए प्रैक्टिस सेट दिया हुआ है|  Bihar SSC 3rd CGL प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2022 | Bihar SSC CGL Practice Set 2022 | BSSC CGL Practice Set 2022

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Bihar SSC CGL Practice Set 2022

1. राजस्थान के बीकानेर में 15 जून, 2015 को 50°C तापमान दर्ज किया गया। इसको फरिनहाइट में कितना दिखाया जाएगा ?

(A) 122°F
(B) 115°F
(C) 132°F
(D) 140°F

 ANSWER ⇒ A

2. एंजेलिक कर्बर ने 2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला वर्ग का फाइनल सेरेना विलियम्स को हरा कर जीता। वे किस देश की निवासी हैं ?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) यू.के.
(C) सर्विया
(D) जर्मनी

 ANSWER ⇒ D

3. अमंग द बिलिवर्स, इण्डिया ए मिलियन म्यूटिनीज नाउ तथा ऐन एरिया ऑफ डार्कनेस पुस्तकों के लेखक कौन हैं ?

(A) सलमान रश्दी
(B) शिवा नायपाल
(C) पॉल थेराक्स
(D) वी.एस. नायपाल

 ANSWER ⇒ D

4. संयुक्त राष्ट्र का जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2015 कहाँ हुआ ?

(A) दोहा
(B) पेरिस
(C) वाशिंगटन
(D) रियो-डि-जनेरो

 ANSWER ⇒ B

5. ‘ए पैसेज टु इण्डिया’ किनके द्वारा रचित है ?

(A) नीरद सी. चौधरी
(B) ई. एम. फॉस्टर
(C) थॉमस हार्डी
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

 ANSWER ⇒ B

6. भारतीय उपमहाद्वीप का सातवाँ सबसे पुराना विश्वविद्यालय पटना विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ ?

(A) 1886
(B) 1912
(C) 1990
(D) 1917

 ANSWER ⇒ D

7. 14वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) डॉ. विजय एल. केलकर
(B) सी. रंगराजन
(C) वाइ. वी. रेड्डी
(D) ए. एम. खुसरो

 ANSWER ⇒ C

8. वी. आर. कृष्ण अय्यर जो दिसम्बर, 2014 को दिवंगत हुए, क्या थे?

(A) फिल्म अभिनेता
(B) कथकली नर्तक
(C) भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति
(D) प्रख्यात विधिवेता

 ANSWER ⇒ D

9. कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में अवस्थित गोमतेश्वर की मूर्ति एक प्रमुख जैन धर्म स्थल है। इस मूर्ति की ऊँचाई क्या है ?

(A) 42 फीट
(B) 32 फीट
(C) 50 फीट
(D) 57 फीट

 ANSWER ⇒ D

10. मिस वर्ल्ड 2015 जो चीन में आयोजित हुए थे, मिरिया लालगुना ने जीता। वे किस देश की हैं ?

(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) चीन
(C) स्पेन
(D) यूनाइटेड किंगडम

 ANSWER ⇒ C

11. भारत में ब्रॉड गेज में दो रेल पटरियों के बीच मानक दूरी क्या रखी जाती है ?

(A) 2.323 मीटर
(B) 2.0 मीटर
(C) 1.676 मीटर
(D) 1.0 मीटर

 ANSWER ⇒ C

12. निम्नलिखित देशांतरों में कौन-सी रेखा भारत की प्रामाणिक याम्योत्तर रेखा है

(A) 8730’E
(B) 84 30 E
(C) 82 30 E
(D) 85°30′ E

 ANSWER ⇒ C

13. अप्रैल 2015 में भारत ने अपने परमाणु संयंत्रों के लिए यूरेनियम के लिए संधि निम्नलिखित में से किस देश के साथ की ?

(A) कनाडा
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) ऑस्ट्रेलिया

 ANSWER ⇒ A

14. टिन इस किस नोबल पुरस्कार विजेता की कृति है ?

(A) डोरिस लेसिंग
(B) गुन्टर ग्रास
(C) ओक्टावियो पाज
(D) साल बेलो

 ANSWER ⇒ B

15. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी ?

(A) लुई पाश्चर
(B) एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग
(C) ई. आई. कोरी
(D) जे. सी. बोस

 ANSWER ⇒ B

16. नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया की हीरे की खान कहाँ है ?

(A) डिग्बोई
(B) जयपुर
(C) झारसुगुडा
(D) पन्ना

 ANSWER ⇒ D

17. फिल्म पाथेर पांचली किनके द्वारा निर्देशित थी ?

(A) बिमल राय
(B) सत्यजीत रे
(C) मृणाल सेन
(D) गुरुदत्त

 ANSWER ⇒ B

18. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 21 मार्च
(B) 21 मई
(C) 21 जून
(D) 25 दिसम्बर

 ANSWER ⇒ C

19. निम्नलिखित में कौन राजकोषीय नीति का एक घटक नहीं है ?

(A) कराधान नीति
(B) सार्वजनिक ऋण नीति
(C) व्यापार नीति
(D) सार्वजनिक व्यय नीति

 ANSWER ⇒ C

20. गंगा की सहायक नदियाँ जो नीचे वर्णित है, कौन उत्तर की ओर प्रवाहित है ?

(A) कोसी
(B) घाघरा
(C) सोन
(D) गंडक

 ANSWER ⇒ C

BSSC CGL Practice Set 2022

21. 35वें राष्ट्रीय खेल जिसका प्रतीक चिह्न ग्रेट हॉर्नबिल था, कहाँ आयोजित किए गए थे ?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) असम
(D) झारखण्ड

 ANSWER ⇒ A

22. निम्नलिखित में से गलत युग्म को चिह्नित करें—

(A) मैडम क्यूरी – डायनामाइट
(B) ए. जी. बेल – टेलीफोन
(C) जे. एन. बेयर्ड – टेलीविजन
(D) जेम्स वाट – स्टीम इंजन

 ANSWER ⇒ A

23. निम्नांकित में से सूर्योदय सबसे पहले कहाँ होगा ?

(A) न्यूयॉर्क
(B) हांगकांग
(C) नई दिल्ली
(D) टोक्यो

 ANSWER ⇒ D

24. मशहूर पॉटग हंस-दमयंति के चित्रकार कौन थे?

(A) ए. ई.. मेनन
(B) राजा रवि वर्मा
(C) अमृता शेरगिल
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

 ANSWER ⇒ B

25. निम्नलिखित पुस्तकों में कौन-सी पुस्तक फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ द्वारा रचित है ?

(A) राग दरबारी
(B) गुनाहों का देवता
(C) मैला आंचल
(D) अंधा युग

 ANSWER ⇒ C

26. अनुवांशिकी के जनक वैज्ञानिक हैं-

(A) रॉबर्ट हुक
(B) चार्ल्स डार्विन
(C) ह्यूगो डि बीज
(D) ग्रेगर मेंडल

 ANSWER ⇒ D

27. नीचे दिए गए दो स्तंभों में राज्यों के नाम और वहाँ अवस्थित न्यूक्लियर रिएक्टरों के नाम दिये गये विकल्पों में क्या है ?

(a) कर्नाटक                                1. नरोरा
(b) तमिलनाडु                              2.  कैगा
(c) उत्तर प्रदेश                            3. काकरापार
(d) गुजरात                                 4. कुडनकुलम

(a) (b) (c) (d)
(A) 2   4   1   3
(B) 3   4   2   1
(C) 1   2   3  4
(D) 2   4   3  1

 ANSWER ⇒ A

28. राज्य सभा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है ?

(A) राज्य सभा सही नहीं है ?
(B) इसके सभा एक तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष पर रिटायर होते है।
(C) राज्य सभा का गठन 1958 में हुआ था।
(D) राज्य सभा के 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होते हैं।

 ANSWER ⇒ C

29. बीमारियों और उनके जाँच को सही रूप में दोनों स्तंभों से मिलान करें

(a) विडाल टेस्ट                     1. गठिया
(b) डिक टेस्ट                       2. डेंगू बुखार
(c) टोर्निकेट टेस्ट                  3. टाइफायड
(d) आर. ए. फैक्टर              4. एड्स
(e) एलिसा टेस्ट                   5. स्कारलेट फीवर

(a) (b) (c) (d)
(A) 3   5    2   1
(B) 2   5    3   1
(C) 1   2    3   4
(D) 3   4    2   5

 ANSWER ⇒ A

30. हाल ही में ब्राजील में नवजात शिशुओं में माइक्रोसेफली या लघुशीर्षता के लक्षण मिले हैं। इसका कारण है?

(A) जीका वायरस
(B) इबोला वायरस
(C) बेरियोला वायरस
(D) रूबेला वायरस

 ANSWER ⇒ A

31. जोआकिन जर्मन उर्फ अल थापा गुजमैन है एक-

(A) स्पेनी, साँड़ से लड़ने वाला
(B) मेक्सिको का नशीली दवाओं का तस्कर
(C) इटली का मोटरसाइकिल रेस का खिलाड़ी
(D) अर्जेन्टीना का फुटबॉल खिलाड़ी

 ANSWER ⇒ B

32. कार की बैटरी में इसका इस्तेमाल होता है?

(A) सल्फ्यूरिक एसिड
(B) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(C) नाइट्रिक एसिड
(D) सिट्रिक एसिड

 ANSWER ⇒ A

33. 2015 में गठित नीति आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं?

(A) सिन्धु श्री खुल्लर
(B) अरविंद पनगढ़िया
(C) विवेक देवराय
(D) वी. एस. सारस्वत

 ANSWER ⇒ B

34. भारतीय नौसेना तथा वायुसेना ने 2015 में ऑपरेशन “राहत” चला कर भारतीयों तथा अन्य को एक देश से निकाला। सही देश चुनें

(A) मिस्र
(B) ईरान
(C) सीरिया
(D) यमन

 ANSWER ⇒ D

35. बोको हरम क्या है?

(A) प्रगतिशील किसानों का एक समूह
(B) पाषाणयुगीन पेंटिंग
(C) हाल में सक्रिय एक ज्वालामुखी
(D) नाइजीरिया का एक आतंकवादी संगठन

 ANSWER ⇒ D

36. मरणोपरांत प्रथम भारत रत्न किन्हें दिया गया-

(A) एम. जी. रामचन्द्रन
(B) बी. आर. अम्बेदकर
(C) के. कामराज
(D) लाल बहादुर शास्त्री

 ANSWER ⇒ D

37. गाय की गर्भावधि क्या है ?

(A) 150 दिन
(B) 274-280 दिन
(C) 300 दिन
(D) 365 दिन

 ANSWER ⇒ B

38. निम्नलिखित नदियों में से किसका उद्गम भारत में नहीं है?

(A) सतलज
(B) रावी
(C) चिनाब
(D) व्यास

 ANSWER ⇒ A

39. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है?

(A) इसका केवल मूल क्षेत्राधिकार है।
(B) इसका केवल अपीलीय क्षेत्राधिकार है।
(C) इसका केवल परामर्श संबंधी क्षेत्राधिकार है।
(D) इसका मूल, अपीलीय और परामर्श संबंधी क्षेत्राधिकार है।

 ANSWER ⇒ D

40. जल्लीकट्टू-सांडों की लड़ाई किस राज्य से संबंधित है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) कॅरल
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु

 ANSWER ⇒ D

bssc practice set in hindi pdf

41. निम्न में से कौन दो नदियाँ अमरकंटक से उद्गमित हैं ?

(A) तापी, नर्मदा
(B) नर्मदा, सोन
(C) सोन, बेतवा
(D) चंबल, बेतवा

 ANSWER ⇒ B

42. कौन-सा स्थान ब्रह्मा के मोंदर तथा पशुओं के मेले के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) पुष्कर
(B) सोनपुर
(C) सूरजकुंड
(D) उज्जैन

 ANSWER ⇒ A

43. भारत का पहला ऑर्गेनिक सत्य है?

(A) मणिपुर
(B) सिक्किम
(C) ओडिशा
(D) अरुणाचल प्रदेश

 ANSWER ⇒ B

44. ‘उच्छृंखल कानून कोई कानून नहीं है।’ भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने किस मामले में इस सिद्धांत को संपुष्ट किया ?

(A) यूनियन कार्बाइड केस
(B) मेनका गाँधी केस
(C) इन्द्रा साहनी केस
(D) शाह बानो केस

 ANSWER ⇒ A

45. युद्धग्रस्त क्षेत्रों से खनन कर राजद्रोही गतिविधियों के लिए बेचे जाने वाले हीरे निम्न में किस नाम से जाने जाते हैं ?

(A) ब्लड डायमंड
(B) कन्फ्लिक्ट डायमंड
(C) वार डायमंड
(D) उपर्युक्त सभी

 ANSWER ⇒ D

46. वोहरा कमिटी रिपोर्ट जो राजनीति के अपराधीकरण की थी, वोहरा कमिटी के द्वारा दी गई थी। इसके अध्यक्ष श्री एन. एन. वोहरा अभी राज्यपाल है?

(A) जम्मू एवं कश्मीर के
(B) असम के
(C) तमिलनाडू के
(D) केरल के

 ANSWER ⇒ A

47. शराबबंदी संविधान की किस धारा में निर्देशित है ?

(A) धारा 47
(B) धारा 37
(C) धारा 50
(D) धारा 48

 ANSWER ⇒ A

48. फीफा (विश्व कप फुटबॉल) 2018 कहाँ आयोजित किये जाएँगे ?

(A) कतर
(B) रूस
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) सऊदी अरब

 ANSWER ⇒ B

49. दुधारू पशुओं में कैल्सियम की कमी के कारण होता है?

(A) मिल्क फीवर
(B) खुरहा
(C) एंथ्रेक्स
(D) बोवाईन फ्लू

 ANSWER ⇒ A

50. ‘द ओल्ड मैन एण्ड द सी’ नामक संक्षिप्त नॉवेल (उपन्यास) के लेखक कौन थे ?

(A) ग्राहम ग्रीन
(B) अर्नेस्ट हेमिंग्वे
(C) अल्बर्ट कैमस
(D) साल बेलो

 ANSWER ⇒ B

51. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्यों में संवैधानिक तंत्र के असफल होने की स्थिति में राष्ट्रपति शासन का प्रावधान करता है?

(A) अनुच्छेद 356
(B) अनुच्छेद-365
(C) अनुच्छेद-359
(D) अनुच्छेद-360

 ANSWER ⇒ A

52. भारत में जिनेटिक रूप से परिवर्तित किस फसल को व्यापारिक उत्पादन के लिए अनुशंसित किया गया है ?

(A) धान
(B) सरसों
(C) बी.टी. कॉटन
(D) गेहूँ

 ANSWER ⇒ C

53. नोबल पुरस्कार किस देश के द्वारा दिये जाते हैं ?

(A) फ्रांस
(B) स्वीडन
(C) स्विट्जरलैंड
(D) यू.एस.ए.

 ANSWER ⇒ B

54. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय एक्ट 1915 से बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ। इसके संस्थापक कौन थे ?

(A) पं. मोतीलाल नेहरू
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) पं. मदन मोहन मालवीय
(D) श्यामा चरण डे

 ANSWER ⇒ C

55. निम्नलिखित दो कॉलमों में सही मिलान करें-

कॉलम-1                                         कॉलम-11
(a) चांदीपुर नेशनल पार्क                    1. राजस्थान
(b) बुक्सा टाईगर                                2. मध्य प्रदेश
(c) माउंट आबू वाइल्ड आश्रयणी लाइफ 3. पश्चिम बंगाल:
(d) पेंच नेशनल                               4. कर्नाटक

(a) (b) (c) (d)
(A) 4    3   1   2
(B) 4    3   2   1
(C) 3    4   1   2
(D) 1    2   3   4

 ANSWER ⇒ A

56. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है ?

(A) खारे पानी का मगर
(B) ऑलिव रिड्ले टर्टल
(C) गंगा की डॉल्फिन
(D) घड़ियाल

 ANSWER ⇒ C

57. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:

सूची-1                              सूची-II
(a) खाद्य उत्पादन में वृद्धि  1. हरित क्रांति
(b) दुग्ध उत्पादन            2. नीली क्रांति
(c) मत्स्य उत्पादन           3. श्वेत क्रांति
(d) उर्वरक                    4. भूरी क्रांति

(a) (b) (c) (d)
(A) 1    3   2   4
(B) 3    1   4   2
(C) 2    4   3   1
(D) 3    2   4  1

 ANSWER ⇒ A

58. ‘हरा सूचकांक’ विकसित किया गया है?

(A) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा
(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा
(C) विश्व बैंक द्वारा
(D) योजना आयोग द्वारा

 ANSWER ⇒ A

59. निम्नलिखित में से किस वाद में भारतीय संविधान के मूलभूत ढाँचे की अवधारणा प्रतिपादित की गयी थी ?

(A) इन्द्रा साहनी का वाद
(B) एस. आर. बोम्बई का वाद
(C) रूदल शाह का वाद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ D

60. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार थे

(A) शरत चन्द्र बोस
(B) के. एम. मुंशी
(C) रफी अहमद किदवई
(D) बेनेगल नरसिंह राव

 ANSWER ⇒ D

bssc cgl practice set pdf download

61. निम्नलिखित में से कौन-सी एक समिति ने नागरिकों के मूल कर्त्तव्य को 1976 में सम्मिलित करने की अनुशंसा की थी? .

(A) कोठारी समिति
(B) स्वर्ण सिंह समिति
(C) अशोक मेहता समिति
(D) बलवन्त राय मेहता समिति

 ANSWER ⇒ B

62. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना पद त्याग कर सकता है, पत्र लिखकर

(A) मुख्य न्यायाधीश को
(B) राष्ट्रपति को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) विधि मंत्री को

 ANSWER ⇒ B

63. निर्वाचन आयुक्त को पद से हटाया जा सकता है

(A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा
(B) प्रधान मंत्री द्वारा
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ DA

64. टाइगर वुड किस खेल से संबंधित हैं ?

(A) गोल्फ
(B) हॉकी
(C) पोलो
(D) बैडमिंटन

 ANSWER ⇒ A

65. ध्वनि तरंगें नहीं चल सकती हैं

(A) ठोस माध्यम में
(B) द्रव माध्यम में
(C) गैसीय माध्यम में
(D) निर्वात में

 ANSWER ⇒ D

66. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए

सूची-1                                              सूची-II
(a) एइनेलोन                                 1. गुस्सा, डर
(b) एस्ट्रोजेन                       2. साथी आकर्षित करना गंध ग्रहण शक्ति के माध्यम से
(c) इन्सुलिन                       3. महिलाएँ
(d) फेरोमोन्स                      4. ग्लूकोज

कूट: (a) (b) (c) (d)
(A)    3    1   4   2
(B)    1    3   2   4
(C)    1    3   4   2
(D)    3    1   2   4

 ANSWER ⇒ C

67. एक कार्बन क्रेडिट समतुल्य है?

(A) 10 किग्रा CO2
(B) 100 किग्रा CO2
(C) 1,000 किग्रा CO2
(D) 10,000 किग्रा CO2

 ANSWER ⇒ C

68. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है ?

(A) सिलिकॉन
(B) सौरियम
(C) ऐस्टैंटीन
(D) वैनेडियम

 ANSWER ⇒ A

69. इलेक्ट्रिक बल्ब में फिलामेंट बना होता है?

(A) टंगस्टन
(B) नाइक्रोम
(C) सीसा
(D) एल्युमिनियम

 ANSWER ⇒ A

70. मिनामाता व्याधि का मुख्य कारण है?

(A) आर्सेनिक विपाक्तता
(B) सीसा विपाक्तता
(C) पारद विपाक्तता
(D) कैडमियम विपाक्तता

 ANSWER ⇒ C

71. यदि राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति अक्षम अथवा उनकी मृत्यु कार्यालय में हो जाती है, तो ‘कार्यकारी राष्ट्रपति’ कौन होंगे ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) कानून मंत्री
(D) गृह मंत्री

 ANSWER ⇒ B

72. भारत में प्रथम न्यूक्लियर विस्फोट 1974 में कहाँ किया गया था ?

(A) बॉम्बे
(B) पोखरण
(C) नेल्ली
(D) श्रीहरिकोटा

 ANSWER ⇒ B

73. अम्ल वर्षा किनके द्वारा होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के कारण  होती है ?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
(B) कार्बन मोनो ऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ओजोन और कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड

 ANSWER ⇒ D

74. निम्नलिखित में से किसे जैविक खाद के रूप में प्रयुक्त किया जाता है ?

(A) नीम
(B) एजीला
(C) यूरिया
(D) पोटैशियम

 ANSWER ⇒ B

75. गनपाउडर किस मिश्रण से बनता है ?

(A) पोटेशियम एवं सोडियम का नाइट्रेट
(B) पोटैशियम एवं मैग्नीशियम का सल्फेट
(C) चारकोल, सल्फर एवं पोटैशियम नाइट्रेट
(D) पोटेशियम सल्फेट एवं चारकोल

 ANSWER ⇒ C

76. हाल ही में, आर्सेनिक औषधि का किसके उपचार के लिए मुख्यतया उपयोग किया गया है ?

(A) एड्स
(B) टाइफॉइड
(C) कैंसर
(D) कोलेरा

 ANSWER ⇒ C

77. लोहा का शुद्ध रूप क्या है ?

(A) कच्चा लोहा
(B) पिटवाँ लोहा
(C) ढलवाँ लोहा
(D) स्टील

 ANSWER ⇒ B

78. साबुन किसका सोडियम सॉल्ट है ?

(A) अमाईल एल्कोहोल
(B) पिकरिक अम्ल
(C) स्टीरिक अम्ल
(D) कार्बोलिक अम्ल

 ANSWER ⇒ C

79. निम्न प्रदूषकों में कौन जैव विघटित है ?

(A) पारा
(B) वाहित मल
(C) प्लास्टिक
(D) एसबेस्टस

 ANSWER ⇒ B

80. पीतल एक मिश्रधातु है जिसके अवयव हैं?

(A) ताँबा और जस्ता
(B) जस्ता और टिन
(C) ताँबा और टिन
(D) ताँबा, टिन और जस्ता

 ANSWER ⇒ A

bssc cgl practice set in hindi pdf

81. इनमें से कौन-सी गैस है जो इनर्ट गैस नहीं है ?

(A) हीलियम
(B) नीयोन
(C) फ्रोयोन
(D) जीनोन

 ANSWER ⇒ C

82. क्लोरोफिल एवं हीमोग्लोबिन में क्रमश: युक्त हैं?

(A) Mg एवं Mn
(B) Ca एवं Co
(C) Mg एवं Fe
(D) Ni एवं Fe

 ANSWER ⇒ C

83. अंतर्राष्ट्रीय इकाई पद्धति के अनुसार रेडियोऐक्टिविटि की इकाई क्या है ?

(A) बैक्युरेल
(B) क्यूरी
(C) वेवर
(D) गाउस

 ANSWER ⇒ A

84. गहरा जामूनी यौगिक पदार्थ जो ऐन्टीसेप्टिक एवं डिसइन्फेक्टेट की तरफ उपयोग होता है?

(A) पोटेशियम नाइट्रेट
(B) सोडियम थायोसल्फेट
(C) पोटेशियम परमँगनेट
(D) कैल्सियम फॉस्फेट

 ANSWER ⇒ C

85. वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने हेतु किस गैस का उपयोग किया जाता है ?

(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) इथाइलीन
(D) कार्बन डाइऑसाइड

 ANSWER ⇒ A

86. कोला पेय में कौन-सी औषधि पाई जाती है?

(A) चैलियम
(B) कोकेन
(C) ओपियम
(D) कैफोन

 ANSWER ⇒ D

87. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट के सही उत्तर चुनिए

सूची-1 (विशेषताएँ)                       सूची-11 (जानवर)

(a) परहित कीड़ा                       1. कीवी
(b) उड़ान रहित पक्षी                 2. सिल्वर फिश
(c) अंग रहित रेंगने वाला           3. मछली
(d) अंग रहित पशु                    4. साँप

कूट: (a) (b) (c) (d)
(A)    1   4   2   3
(B)    2   1   4   3
(C)    3   1   2   4
(D)    4   1   3   2

 ANSWER ⇒ B

88. भू-स्थिर उपग्रह किस दिशा में घूमता है?

(A) पश्चिम से पूरब
(B) पूरब से पश्चिम
(C) उत्तर से दक्षिण
(D) दक्षिण से उत्तर

 ANSWER ⇒ A

89. ओजोन मंडल को बचाती है?

(A) इन्फ्रारेड किरणों से
(B) अल्ट्रावॉयलेट किरणों से
(C) एक्स-किरणों से
(D) गामा किरणों से

 ANSWER ⇒ B

90. सूची-1 (भारतीय वन्य जीवन नस्ल) को सूची-II (वैज्ञानिक नाम) से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए

सूची-1                                      सूची-11

(a) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड              1 .पाइथन मोलुरस
(b) इंडियन रॉक पाइथन            2. आरडियोटिस
(c) एशियाटिक हाथी                3. मेलूरस उर्मिनस
(d) स्लॉथ बीयर                       4. इलीफीस इंडिकस

कूट : (a) (b) (c) (d)
(A)    2    4   1   3
(B)    2    1   4   3
(C)    2    1   3   4
(D)    2    3   1   4

 ANSWER ⇒ B

91. एक वर्ष में 50,000 रुपए बढ़कर 57,000 रुपए हो जाते हैं। तदनुसार 5 वर्षों बाद, उसी साधारण ब्याज की दर पर 70,000 रुपए कितने को जाएंगे ?

(A) 1,05,000 रुपए
(B) 119,000 रुपए
(C) 1,27,000 रुपए
(D) 77,000 रुपए

 ANSWER ⇒ B

92. एक नल A एक टंकी को 8 घंटों में भर सकता है। दूसरा नल B उसे मात्र 6 घंटों में भर सकता है। यदि दोनों नल A एवं B खोल दिए जाएं परंतु 2 घंटे बाद नल A को बंद कर दिया जाए, तब दूसरा नल B कितने घंटों में टंकी को पूरा भर देगा ?

(A) 6
(B) 7/2
(C) 4
(D) 5/2

 ANSWER ⇒ D

93. जब किसी संख्या के 75% में 75 जोड़ा जाए, तो प्राप्त उत्तर ही संख्या है। संख्या का 40% ज्ञात करें।

(A) 100
(B) 80
(C) 120
(D) 160

 ANSWER ⇒ C

94. पाँच वर्ष पूर्व, चार लड़कों की औसत आयु 9 वर्ष थी। उनमें एक नए लड़के के शामिल होने से उन पाँचों की वर्तमान आयु 15 वर्ष हो जाती है। तदनुसार नए शामिल लड़के की वर्तमान आयु (वर्ष में) कितनी है ?

(A) 14
(B) 6
(C) 15
(D) 19.

 ANSWER ⇒ D

95. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या अंक 2 एवं 4 दोनों से भाज्य है ?

(A) 6879376
(B) 496138
(C) 687022
(D) 798126

 ANSWER ⇒ A

96. 50 मीटर लंबी एक ट्रेन 100 मीटर लम्बे एक प्लेटफार्म को 10 सेकेण्ड में पार करती है। रेलगाड़ी की गति मीटर प्रति सेकेण्ड में है?

(A) 50
(B) 10
(C) 15
(D) 20

 ANSWER ⇒ C

97. दो व्यक्तियों की आयु का अनुपात 4 7 है। उनमें से एक की आयु दूसरे की अपेक्षा 30 वर्ष अधिक है। उनकी आयु का योगफल (वर्ष में) क्या है ?

(A) 100
(B) 70
(C) 40
(D) 110

 ANSWER ⇒ D

98. अंकित मूल्य पर 12,000 रुपए वाली एक टेबल 11,000 रुपए में बेची गई। टेबल पर दी गई छूट की दर क्या है ?

(A) 85%
(B) 95%
(C) 10%
(D) 9%

 ANSWER ⇒ A

99. एक बल्लेबाज अपनी सत्रहवीं पारी में 87 रन बनाता है जिससे उसका बल्लेबाजी औसर 3 रनों से बढ़ जाता है। सत्रह पारी के पश्चात् उसका रन औसत बताएँ ।

(A) 39
(B) 49
(C) 59
(D) 69

 ANSWER ⇒ A

100. एक वस्तु का अंकित मूल्य 5,000 रुपए है। दुकानदार 5% छूट देता है परंतु फिर भी 25% लाभ कमाता है। वस्तु का क्रय मूल्य क्या है ?

(A) 3,800 रुपए
(B) 3,000 रुपए
(C) 3,760 रुपए
(D) 3,840 रुपए

 ANSWER ⇒ A

bssc cgl previous year question

101. एक व्यक्ति पूर्व की और 1 किमी. चलता है, फिर दक्षिण की और मुड़का 5 किमी. चलता है। पुनः पूर्व की ओर मुड़कर 2 किमी. चलता है। फिर यह उत्तर की ओर मुड़कर 9 किमी. चलता है। यह प्रारंभिक स्थिति से कितना दूर है?

(A) 2 किमी.
(B) 3 किमी.
(C) 5 किमी.
(D) 9 किमी.

 ANSWER ⇒ C

102. एक व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके खड़ा है। यह पड़ी की सूई को विपरीत दिशा में 135 मुड़ता है फिर घड़ी को सूई की दिशा में 180 मुड़ता है। अब वह किस दिशा में खड़ा है

(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) पश्चिम

 ANSWER ⇒ B

103. सचिन राहुल की तुलना में 7 वर्ष छोटा है। यदि उनकी उम्र का क्रमशः अनुपात 7:9 है, तो सचिन की उम्र क्या है ?

(A) 16 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 28 वर्ष
(D) 24.5 वर्ष

 ANSWER ⇒ D

104. एक लड़के की ओर इशारा करते हुए सुनीता ने कहा “वह मेरे दादाजी के अकेले पुत्र का पुत्र है।” बताएँ लड़का सुनीता से किस प्रकार से सम्बन्धित है ?

(A) पुत्र
(B) चाचा
(C) भाई
(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ C

105. यदि PASSPORT को कोड में RCUURQTV लिखा जाता है, तो उसी कोड में BOOKLET किस प्रकार लिखा जाएगा ?

(A) DQQMNVG
(B) DQQMNGV
(C) DRRNMGW
(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ B

106. यदि दो अंकों की संख्या में अकों के स्थान आपस में बदल दिया जाए तो यह मूल संख्या से 18 अधिक हो जाएगा। यदि दोनों अंकों का योग 4 है, तो मूल संख्या ज्ञात करें।

(A) 22
(B) 40
(C) 13
(D) 31

 ANSWER ⇒ C

107. निम्नलिखित में से कौन पोताश्रय नहीं है ?

(A) काँडला
(B) कोचीन
(C) बेंगलूरू
(D) मैंगलोर

 ANSWER ⇒ C

108. एक कूट भाषा में TEACHER को VGCEJGT लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CHILDREN को किस प्रकार लिखा जाएगा?

(A) IJKMFTGP
(B) EJKNEGTP
(C) EJKNFGTO
(D) EJKNFTGP

 ANSWER ⇒ D

109. निम्नलिखित में से किसे ‘भारत का नेपोलियन’ कहा जाता है ?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(D) हर्षवर्द्धन

 ANSWER ⇒ B

110. यदि 2 = 52 और ACT = 48, तो EAT बराबर होगा?

(A) 52
(B) 48
(C) 50
(D) 54

 ANSWER ⇒ A

111. पद कीजिए जो अन्य तीनों से भिन्न है?

(A) QPNK
(B) AZXU
(C) UTRN
(D) SRPM

 ANSWER ⇒ C

112. आने वाले कल के बाद शनिवार है, तो बीते कल से तीन दिन पहले कौन-सा दिन था ?

(A) बुधवार
(B) सोमवार
(C) रविवार
(D) मंगलवार

 ANSWER ⇒ C

113, यदि ‘+’ का मतलब ‘गुणा’, – का मतलब ‘भाग’: ‘x’ का मतलब ‘जोङ’ ‘÷’ का मतलब ‘पटाना’ से है, तो (18+ 10 x 20) – 8 ÷ 6=?

(A) 26
(B) 35
(C) 29
(D) 19

 ANSWER ⇒ D

114. 39 व्यक्ति एक दिन में 5 घंटे कार्य करके 12 दिनों में एक इमारत की मरम्मत करते हैं, तो 30 व्यक्तियों को एक दिन में 6 घंटे काम करके इस कार्य को पूर्ण करने में कितने दिन लगेंगे ?

(A) 15
(B) 14
(C) 13
(D) 10

 ANSWER ⇒ C

115. संघ एवं राज्यों के बीच करों के विभाजन सम्बन्धी प्रावधानों को

(A) वित्तीय आपात के समय निलम्बित किया जा सकता है
(B) राष्ट्रीय आपात के समय निलम्बित किया जा सकता है
(C) किसी भी परिस्थिति में निलम्बित नहीं किया जा सकता
(D) मात्र राज्यों की विधायिकाओं के बहुमत की सहमति से ही निलम्बित किया जा सकता है

 ANSWER ⇒ B

116. कथन कुछ कागजात कलम हैं।
सभी पेंसिलें कलम हैं।

निष्कर्ष (1) कुछ कलम पेंसिल हैं।
(2) कुछ कलम काजजात हैं।

(A) केवल (1) निष्कर्ष सही है।
(B) केवल (2) निष्कर्ष सही है।
(C) या तो (1) या (2) निष्कर्ष सही है।
(D) दोनों निष्कर्ष (1) और (2) सही हैं।

 ANSWER ⇒ D

117. निम्नलिखित में से उस शब्द को चुनिए जो शब्द ‘RECOMMENDATION’ में प्रयुक्त अक्षरों से नहीं बन सकती

(A) MEDICINE
(B) MEDIATE
(C) REMINDER
(D) COMMUNICATE

 ANSWER ⇒ C

118. यदि एक वृत्त की त्रिज्या को दोगुना कर यदि जाए, तो उसका क्षेत्रफल बढ़ जाता है ?

(A) 100%
(B) 200%
(C) 300%
(D) 400%

 ANSWER ⇒ C

119. A, B, C का औसत वजन 45 किलोग्राम है। यदि A और B का औसत वजन 40 किलोग्राम तथा B और C का औसत वजन 43 किलोग्राम है, तो B के वजन का पता लगाएँ।

(A) 17 किलोग्राम
(B) 20 किलोग्राम
(C) 26 किलोग्राम
(D) 31 किलोग्राम

 ANSWER ⇒ D

120. निम्नलिखित शब्दों को तर्कपूर्ण एवं अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करें।

1. गरीबी
2. जनसंख्या
3. मृत्यु
4. बेरोजगारी
5. रोग

(A) 2,3,4,5,1
(B) 3, 4, 2, 5, 1
(C) 2, 4, 1, 5, 3
(D) 1, 2, 3, 4, 5

 ANSWER ⇒ C

bssc cgl previous year question papers

121. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए- 125, 80, 45, 20, ?

(A) 10
(B) 8
(C) 5
(D) 3

 ANSWER ⇒ C

122. अनुक्रम के लुप्त पद को ज्ञात कीजिए- J2Z, K4X, L7V, ?, N16R, O22P

(A) M8Y
(B) N9U
(C) M11T
(D) 010Q

 ANSWER ⇒ C

123. अनुक्रम के लुप्त पद को ज्ञात कीजिए-  AYBZC, DWEXF, GUHVI, JSKTL, ?

(A) MQORN
(B) MQNRO
(C) NQMOR
(D) QMONR

 ANSWER ⇒ D

124. LPG की कीमतों में 20% की वृद्धि हुई है। परिवार को अपनी LPG खपत में कितनी प्रतिशत कमी लानी होगी कि गैस पर खर्च पहले के समान ही रहे?

(A) 20%
(B) 50/3%
(C) 80%
(D) 84%

 ANSWER ⇒ B

125. निम्नलिखित शर्तों के अनुसार 6 व्यक्ति A., B, C, D, E, F गोल  मेज के (केन्द्रान्मुख) इर्द-गिर्द बैठे हैं.

1. A तथा B एक दूसरे के विपरीत हैं।
2. A के बाई और C है।
3. D तथा E एक दूसरे के विपरीत हैं।
4. D के बायीं ओर A है ?

तब, B के बायीं ओर कौन है ?

(A) C
(B) F
(C) E
(D) D

 ANSWER ⇒ B

126. महात्मा गांधी ने वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि उनकी बड़ी संगठन क्षमता के कारण किस आन्दोलन में दी थी ?

(A) खेड़ा सत्याग्रह में
(B) बारदोली सत्याग्रह में
(C) नमक सत्याग्रह में
(D) व्यक्तिगत सत्याग्रह में

 ANSWER ⇒ B

निर्देश (127-128) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द को चुनिए:

127. ऑक्सीजन : श्वास :: ?

(A) कलम : स्याही
(B) रोग : जन्म
(C) बिस्तर : विश्राम
(D) ग्लूकोज : बल

 ANSWER ⇒ C

128. पुस्तक : ग्रन्थालय ::  ?

(A) मछली : नदी
(B) हवाई जहाज : आकाश
(C) गुलदस्ता : फूल
(D) जहाज : बेड़ा

 ANSWER ⇒ D

निर्देश (129-131) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/संख्या चुनिए :

129. (A) समय सेकण्ड

(B) दाब बैरोमीटर

(C) आयतन लीटर

(D) लम्बाई मीटर

 ANSWER ⇒ B

130. (A) उबालना

(B) तलना

(C) भूनना

(D) छीलना

 ANSWER ⇒ D

131. (A) 625

(B) 1024

(C) 1331

(D) 900

 ANSWER ⇒ C

132. नन्दादेवी जीवमण्डल किस राज्य में स्थित है ?

(A) छत्तीसगढ़
(B) असम
(C) हिमाचल
(D) उत्तराखण्ड

 ANSWER ⇒ D

133. पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था की संस्तुति प्रारम्भ में किस समिति द्वारा की गई ?

(A) बलवन्तराय मेहता समिति
(B) अशोक मेहता समिति
(C) एल. एम. सिंघवी समिति
(D) जी० वी. के. राव समिति

 ANSWER ⇒ A

134. भागीरथी नदी निकलती है?

(A) गंगोत्री से
(B) गोमुख से
(C) मानसरोवर से
(D) तपोवन से

 ANSWER ⇒ B

135. 20 अगस्त 1917 के सुधारों की घोषणा को जाना जाता है?

(A) मांटेग्यू घोषणा के नाम से
(B) मोर्ले घोषणा के नाम से
(C) मिन्टो घोषणा के नाम से
(D) चेम्सफोर्ड घोषणा के नाम से।

 ANSWER ⇒ A

136. दी गई निम्न श्रेणी में कुछ अक्षर लुप्त हैं जो कि दिए गए चार विकल्पों में से एक में क्रम से दिये गये हैं। सही विकल्प है a_bc_a_bcda_ccd_bed__

(A) acbdbb
(B) adbcad
(C) adbbad
(D) abddbd

 ANSWER ⇒ C

137. पंचायती राज विषय निम्नलिखित में से किस सूची में सम्मिलित है?

(A) संघीय सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशिष्ट सूची

 ANSWER ⇒ B

138. भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?

(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(B) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(C) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(D) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

 ANSWER ⇒ D

139. यदि STOP को कूट भाषा में 19, 20, 15, 16 लिखा जाए वो शब्द POTS की हम उसी कूट भाषा में किस प्रकार लिखेंगे

(A) 15, 16, 20, 19
(B) 19, 20, 15, 16
(C) 16, 15, 20, 19
(D) 16, 15, 19, 20

 ANSWER ⇒ C

निर्देश (140-141) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक दो कथन दिए गए हैं, जिनके आगे दो निष्कर्ष और II निकाले गए हैं। आपको विचार करना है कि कथन सत्य हैं, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों आपको निर्णय करना है कि दिए गए कथनों में से कौन-सा निष्कर्ष यदि कोई हो निश्चित रूप से निकलता है।

140. कथन मंदिर पूजा का स्थल है।
चर्च भी पूजा का स्थल है।

निष्कर्ष I. पूजा के लिए हिन्दू और ईसाई एक ही स्थान का प्रयोग करते. हैं।
II . सभी चर्च मंदिर हैं।

(A) न निष्कर्ष I निकलता है और न ही II
(B) निष्कर्ष | और || दोना निकलते हैं।
(C) केवल निष्कर्ष निकलता है।
(D) केवल निष्कर्ष निकलता है।

 ANSWER ⇒ A

bssc cgl previous year question paper in hindi

141. कथन मानव जीव उद्दीपन तथा क्रिया द्वारा बढ़ता और विकसित होता है।

निष्कर्ष : 1. निष्क्रिय मानव जीव वृद्धि और विकास नहीं कर सकता।
II. मानव जीव उद्दीपन तथा क्रिया पर प्रतिक्रिया नहीं करते।

(A) न निष्कर्ष निकलता है और न ही ||
(B) निष्कर्ष और || दोनों निकलते हैं
(C) केवल निष्कर्ष निकलता है
(D) केवल निष्कर्ष || निकलता है

 ANSWER ⇒ C

142. 1975 के स्वर्ण पदक विजेता विश्व कप हॉकी के भारतीय टीम के कप्तान कौन थे ?

(A) अमन सिंह
(B) अजीत पाल सिंह
(C) रूप सिंह
(D) संदीप सिंह

 ANSWER ⇒ B

143. पैन्सिल का लैंड है?

(A) लकड़ी का कोयला
(B) कोयला
(C) ग्रेफाइट
(D) लैम्प ब्लैक

 ANSWER ⇒ C

144. श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है?

(A) चिल्का झील के समीप
(B) महानदी के मुहाने के समीप
(C) पुलिकट झील के समीप
(D) गोदावरी के मुहाने के समीप

 ANSWER ⇒ C

145. पहले कॉमनवेल्थ गेम्स हुए थे?

(A) 1930 हेमिल्टन में
(B) 1934 ऑस्ट्रेलिया में
(C) 1935 भारत में
(D) 1940 पाकिस्तान में

 ANSWER ⇒ A

146. विक्रमशिला नामक प्राचीन विश्वविद्यालय की स्थापना बंगाल के किस शासक ने की ?

(A) धर्मपाल
(B) गोपाल
(C) देवपाल
(D) महीपाल

 ANSWER ⇒ A

147. पाइरोमीटर निम्नलिखित को मापने के प्रयोग में लाया जाता है?

(A) वायुदाब
(B) उच्च तापमान
(C) आर्द्रता
(D) भूकम्प की तीव्रता

 ANSWER ⇒ B

148. भारत में मेनग्रोव (ज्वारीय वन ) वनस्पति मुख्यतः पाई जाती है?

(A) मालाबार तट
(B) सुन्दरबन
(C) कच्छ का रन
(D) दण्डकारण्य

 ANSWER ⇒ B

149. निम्नांकित में से कौन सी एक नदी डेल्टा का निर्माण नहीं करती ?

(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) नर्मदा
(D) कावेरी

 ANSWER ⇒ C

150. अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ किस वर्ष में प्रारम्भ किया ?

(A) 1570
(B) 1578
(C) 1581
(D) 1582

 ANSWER ⇒ D

bssc cgl previous year paper pdf in hindi :- दोस्तों आप सभी को नीचे सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट दिया गया है जो Bihar SSC CGL 3rd Exam 2022 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर आप इस बार Bihar SSC CGL की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार इससे अवश्य पढ़ें। BSSC CGL Practice Set 2022

Bihar CGL GK/GS Practices Set

SN.  Bihar SSC CGL Practice  Set
1.  Bihar SSC CGL Practice  Set – 1
2. Bihar SSC CGL Practice  Set – 2
3. Bihar SSC CGL Practice  Set – 3
4. Bihar SSC CGL Practice  Set – 4
5. Bihar SSC CGL Practice  Set – 5
6. Bihar SSC CGL Practice  Set – 6
7. Bihar SSC CGL Practice  Set – 7
8. Bihar SSC CGL Practice  Set – 8
9. Bihar SSC CGL Practice  Set – 9
10. Bihar SSC CGL Practice  Set – 10
11. Bihar SSC CGL Practice  Set – 11

12. Bihar SSC CGL Practice  Set – 12
13. Bihar SSC CGL Practice  Set – 13
14. Bihar SSC CGL Practice  Set – 14
15. Bihar SSC CGL Practice  Set – 15
16. Bihar SSC CGL Practice  Set – 16
17. Bihar SSC CGL Practice  Set – 17
18. Bihar SSC CGL Practice  Set – 18
19. Bihar SSC CGL Practice  Set – 19
20. Bihar SSC CGL Practice  Set – 20

Bihar SSC CGl 3rd Question Answer 

 SN. Current Affairs 2022 Click Here 
 1. Current Affairs Set – 1 Click Here 
 2. Current Affairs Set – 2 Click Here 
 3. Current Affairs Set – 3 Click Here 
 4. Current Affairs Set – 4 Click Here 
 5. Current Affairs Set – 5 Click Here 

Bihar SSC CGl 3rd Question Answer | bssc cgl practice set pdf download in hindi | bssc cgl previous year paper pdf in hindi | bssc cgl practice set in hindi pdf | 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *