Bihar SSC CGL Previous Question Paper :- दोस्तों अगर आप इस बार Bihar SSC Combined Graduate Level Exam 2022 में देने वाले है तो आप इस प्रैक्टिस सेट को जरूर पढ़े। इस पोस्ट में Previous Question के Top 150 Question Answer लेकर आये है। जो BSSC 3rd CGL Exam 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है। BSSC CGL Practice Set 2022
दोस्तों अगर आप बिहार सचिवालय सहायक (Bihar SSC 3rd CGL Exam 2022 ) की अच्छी तैयारी करना चाहते हैं तो मेरा Website से जुड़े रहे और pdf डाउनलोड कर ले उसमें बहुत सारा Bihar SSC 3rd CGL Exam 2022 के लिए प्रैक्टिस सेट दिया हुआ है| Bihar SSC 3rd CGL प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2022 | Bihar SSC CGL Practice Set 2022 | BSSC CGL Practice Set 2022
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
Bihar SSC CGL Previous Question Paper
1. नेशनल हेराल्ड समाचार-पत्र किसने प्रारंभ किया था ?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) इन्दिरा गांधी
(D) राहुल गांधी
ANSWER ⇒ B |
2. मेगास्थनीज चंद्रगुप्त मौर्य के कार्यकाल में क्या था ?
(A) आक्रमणकारी
(B) राजदूत
(C) पुजारी
(D) मंत्री
ANSWER ⇒ B |
3. गुरु गोविन्द सिंह की शिक्षा कहाँ हुई और उन्होंने पर्शियन कहाँ सीखी ?
(A) लाहौर
(B) अमृतसर
(C) पटना
(D) अम्बाला
ANSWER ⇒ C |
4. अमजद अली खान किस यंत्र बजाने के लिये जाने जाते हैं ?
(A) सरोद
(B) सारंगी
(C) सितार
(D) तबला
ANSWER ⇒ A |
5. अबेकस की खोज इस दौरान हुई-
(A) सिंधु सभ्यताकाल
(B) ईरानी सभ्यताकाल
(C) ग्रीक सभ्यताकाल
(D) रोमन सभ्यताकाल
ANSWER ⇒ C |
6. 18वीं शताब्दी में किस देश ने जर्मनी पर शासन किया ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) ऑस्ट्रिया
(C) फ्रांस
(D) चीन
ANSWER ⇒ B |
7. भारत के दोनों लोकसभा और राज्यसभा में कोरम के लिए कुल सदस्यों का कौन-सा आवश्यक है ?
(A) 1/20
(B) 1/10
(c) 1/5
(D) 1/33
ANSWER ⇒ B |
8. साप्ताहिक शार्ली एब्दो कहाँ से प्रकाशित किया जाता है ?
(A) लंदन
(B) पेरिस
(C) न्यूयॉर्क
(D) बासन
ANSWER ⇒ B |
9. HN इसके द्वारा होता है?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) पता नहीं
ANSWER ⇒ A |
10. एक जाना माना साहित्यिक समारोह कहाँ होता है?
(A) जयपुर
(B) वाराणसी
(C) उदयपुर
(D) दिल्ली
ANSWER ⇒ A |
11. बुद्ध से संबंधित अवसरों से जुड़े प्रतीकों में ‘स्तूप’ इसका प्रतीक है-
(A) मृत्यु
(B) पहला उपदेश
(C) जन्म
(D) गृह त्याग
ANSWER ⇒ A |
12. गुप्त वंश का अंतिम शासक था?
(A) पुरुगुप्त
(B) विष्णुगुप्त
(C) स्कन्दगुप्त
(D) कुमारगुप्त
ANSWER ⇒ B |
13. किसने दाउद को पटना और हाजीपुर से खदेड़कर बाहर कर दिया?
(A) हुमायूँ
(B) बाबर
(C) जहाँगीर
(D) अकबर
ANSWER ⇒ D |
14. अकबर के राजदरबार में कितने ‘रत्न’ थे ?
(A) 7
(B) 9
(C) 100
(D) 24
ANSWER ⇒ B |
15. गोवा से पूर्व, पुर्तगालियों की भारत में कौन-सी राजधानी थी ?
(A) कोचीन
(B) मद्रास
(C) बम्बई
(D) पटना
ANSWER ⇒ A |
16. बैंगनी प्रकाश के. का परास (nm में) है?
(A) 450-500
(B) 380-450
(C) 500-570
(D) 620-780
ANSWER ⇒ B |
17. एक रोगी के शरीर के अंदर देखने के लिए क्या उपयोगी है ?
(A) अवतल लस
(B) उत्तल लेंस
(C) प्रकाशीय तन्तु
(D) प्रिज्म
ANSWER ⇒ C |
18. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे लम्बी रात्रि कब होती है?
(A) जून 21
(B) दिसम्बर 22
(C) दिसम्बर 25
(D) जनवरी 10
ANSWER ⇒ B |
19. दो बिन्दुओं के आवेश के मध्य बल (F) और उनके माध्य को दूरी (7) के बीच रिश्ता है
(A) F∝1/r
(B) F∝r
(C) F ∝r2
(D) F∝1/r2
ANSWER ⇒ D |
20. चंपारण सत्याग्रह का आरंभ कब हुआ ?
(A) 1929
(B) 1917
(C) 1857
(D) 1946
ANSWER ⇒ B |
BSSC CGL Previous Question Paper
21. उत्तर प्रदेश का राजकीय फूल क्या है?
(A) कमल
(B) पलाश
(C) गेंदा
(D) गुलाब
ANSWER ⇒ B |
22. जो 583 का 293 से संबंध है, वह 488 का इसके साथ है?
(A) 291
(B) 378
(C) 487
(D) 581
ANSWER ⇒ B |
23. भारत में प्रथम ऊनी कपड़ों की मिल कहाँ खोली गई?
(A) पानीपत
(B) लुधियाना
(C) कानपुर
(D) आगरा
ANSWER ⇒ C |
24. प्राकृतिक रेशम की कितनी मुख्य किस्में हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
ANSWER ⇒ B |
25. जलियाँवाला बाग कहाँ पर है?
(A) लुधियाना
(B) रोहतक
(C) अमृतसर
(D) दिल्ली
ANSWER ⇒ C |
26. तमिलनाडु में पायी जाने वाली मुख्य जनजाति है?
(A) इला
(B) चांग
(C) गारो.
(D) खोड
ANSWER ⇒ A |
27. जारवा जनजाति यहाँ पर पायी जाती है—
(A) बिहार
(B) ओडिशा
(C) नागालैण्ड
(D) अंडमान
ANSWER ⇒ D |
28. भारत की सर्वप्रथम वन्यजीव संरक्षण परियोजना का नाम था?
(A) गिर
(B) टाइगर
(C) राइनो
(D) हन्गुल
ANSWER ⇒ D |
29. नीति आयोग का प्रारंभ कब हुआ ?
(A) जनवरी, 2015
(B) जून, 2015
(C) जनवरी, 2016
(D) अगस्त, 2015
ANSWER ⇒ A |
30. पवनार आश्रम के संस्थापक कौन थे ?
(A) बाबा रामदेव
(B) बाबा आम्टे
(C) बिनोवा भावे
(D) अन्ना हजारे
ANSWER ⇒ C |
31. जम्मू और कश्मीर की शासकीय भाषा कौन सी है?
(A) fest
(B) डोगरी
(C) उर्दू
(D) पंजाबी
ANSWER ⇒ C |
32. जापान की संसद कहलाती है—
(A) कोर्टस
(B) डायट
(C) संजिम
(D) डेल
ANSWER ⇒ B |
33. रियाल किस देश की मुद्रा है?
(A) रोमानिया
(B) पाकिस्तान
(C) सऊदी अरब
(D) अंगोला
ANSWER ⇒ C |
34. भारतीय झंडे में चक्र का रंग है—
(A) तोला
(B) लाल
(C) केसरी
(D) काला
ANSWER ⇒ A |
35. वन्दे मातरम् का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया ?
(A) बंकिम चन्द्र
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) अरविन्द घोष
(D) सत्यजीत रे
ANSWER ⇒ C |
36. 1 चैत्र प्रायः पड़ता है (इस दिन को)—
(A) जनवरी 1
(B) अप्रैल 1
(C) फरवरी 22
(D) मार्च 22
ANSWER ⇒ D |
37. सत्यमेव जयते यहाँ से लिया गया है—
(A) गीता
(B) मुण्डकोपनिषद्
(C) रामायण
(D) मनु स्मृति
ANSWER ⇒ B |
38. मार्च 2016 में गतिमान एक्सप्रेस को आजमाइशी यात्रा दिल्ली और इस शहर के मध्य की गयी-
(A) ग्वालियर
(B) पुणे
(C) चण्डीगढ़
(D) आगरा
ANSWER ⇒ D |
39. किसका उपनाम ‘द वॉल’ है?
(A) शोएब अख्तर
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) कपिल देव
(D) राहुल द्रविड़
ANSWER ⇒ D |
40. रेड क्रॉस का मुख्यालय कहाँ पर है?
(A) स्विट्जरलैण्ड
(B) UK
(C) ऑस्ट्रिया
(D) स्वीडन
ANSWER ⇒ A |
Bssc cgl previous year question paper with answer
41. आनन्द मठ’ के लेखक थे?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) बकिम चंद्र चटोपाध्याय
(C) शरत चन्द्र चटोपाध्याय
(D) रविन्द्रनाथ टैगोर
ANSWER ⇒ B |
42. “द ओडेसिटी ऑफ होप” किसने लिखी है?
(A) जी. डब्ल्यू. बुश
(B) मनमोहन सिंह
(C) ओबामा
(D) बिल क्लिंटन
ANSWER ⇒ C |
43. समय का वर्णन करते हुए शब्द संक्षेप ‘AD’ का अर्थ क्या है?
(A) जीसस की मृत्यु पश्चात्
(B) एनो डोमिनी
(C) ऐज डार्क
(D) आफ्टर होरियन्स
ANSWER ⇒ B |
44. शहीद दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 5 फरवरी
(B) 14 फरवरी
(C) 30 जनवरी
(D) 30 जून
ANSWER ⇒ C |
45. अपने मोबाइल फोन के ना पहुँच पाने (एक्सेस खोने) का डर कहलाता है—
(A) नोमोफोविया
(B) मोनोफोबिया
(C) सोनोफोबिया
(D) यूफोबिया
ANSWER ⇒ A |
46. सत्यजीत रे द्वारा निर्देशित सर्वप्रथम चलचित्र था—
(A) अपराजितो
(B) जलसाधर
(C) मारुलता
(D) पाथेर पंचाली
ANSWER ⇒ D |
47. भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय कहाँ पर है?
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) बिहार
ANSWER ⇒ C |
48. पंचतंत्र किसने लिखा है?
(A) विष्णु शर्मा
(B) ईश्वर कृष्णा
(C) विशाख दत्त
(D) वराहमिहिर
ANSWER ⇒ A |
49. कौन उसके आयुर्वेद के ज्ञान के लिए प्रसिद्ध था?
(A) आर्यभट्ट
(B) ब्रह्मगुप्त
(C) धनवन्तरी
(D) भास्कर
ANSWER ⇒ C |
50. IPL (क्रिकेट) का आरंभ कब हुआ ?
(A) 2000
(B) 2005
(C) 2008
(D) 2010
ANSWER ⇒ C |
51. लाइपेज द्वारा वसा के जलीय अपघटन पर मिलता है—
(A) वसीय अम्ल और अमीनो अम्ल
(B) वसीय अम्ल और ग्लिसरॉल
(C) ग्लिसरॉल और अल्कोहल
(D) ग्लिसरॉल और अल्कोहल
ANSWER ⇒ B |
52. भारतीय मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से इतना आगे है—
(A) 11/2 घंटे
(B) 5/2 घंटे
(C) 21/2 घंटे
(D) 1 घंटे
ANSWER ⇒ A |
53. दुनिया का सबसे बड़ा दलदल (गीला) स्थान कहाँ पर है?
(A) एशिया
(B) ओशियाना
(C) अफ्रीका
(D) ऑस्ट्रेलिया
ANSWER ⇒ A |
54. मानचित्र में समुद्र की समान गहराइयों को जोड़ने वाली रेखाओं को कहते हैं—
(A) आइसोनॉर्मल
(B) आइसोगोनल
(C) आइसोबाथ
(D) आइसोहिप्स
ANSWER ⇒ C |
55. यह एक ठंडी और शुष्क वायु है?
(A) हरीकेन
(B) टॉरनेडो
(C) बोरा
(D) सायक्लोन
ANSWER ⇒ C |
56. वह नदी जो दिल्ली में बहती है—
(A) सतलज
(B) सरयू
(C) गंगा
(D) यमुना
ANSWER ⇒ D |
57. इरावती नदी किसमें गिरती है ?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) प्रशान्त महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) अमेजन नदी
ANSWER ⇒ A |
58. नदी का एक उथला विस्तार जो नाव पर या गाड़ी से पार किया जा सके, कहलाता है—
(A) फियोर्ड
(B) बटोल
(C) रौफ
(D) तथुन
ANSWER ⇒ C |
59. दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप है—
(A) बोर्नियो
(B) होन्शू
(C) ग्रीनलैण्ड
(D) क्यूबा
ANSWER ⇒ C |
60. वह एक संग्रहित फल है—
(A) शहतूत
(B) स्ट्रॉबेरी
(C) शरीफा
(D) लीची
ANSWER ⇒ A |
Bihar SSC CGL Previous Question Paper
61 बजे शहर यहाँ पर है—
(A) भारत
(B) ऑस्ट्रिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अंगोला
ANSWER ⇒ B |
62. मात्रा ut+1/2at2 (चिन्हों का अर्थ सामान्य है) का आयाम है-
(A) L/T
(B) L
(C) LT
(D) LT2
ANSWER ⇒ B |
63. शाखीय भौतिकी के नियम इन कणों पर लागू होते हैं, जिनका आकार है—
(A) > 10-6 m
(B) > 107 m
(C) 108 m
(D) > 10-4 m.
ANSWER ⇒ A |
64. एक कार का एक पहिया जो सड़क पर चल रहा है?
(A) रोलिंग घर्षण > स्थैतिक घर्षण > काइनेटिक घर्षण
(B) स्थैतिक घर्षण > काइनेटिक घर्षण > रोलिंग घर्षण
(C) स्थैतिक पर्पण > रोलिंग घर्षण > काइनेटिक घर्षण
(D) रोलिंग घर्षण > काइनेटिक घर्षण > स्थैतिक घर्षण
ANSWER ⇒ B |
65. ध्वनि की गति V और माध्यम का घनत्व Ρ के मध्य यह रिश्ता है?
(A) V2 ∝ 1/p
(B) V2 ∝ p
(C) v2 ∝ 1/p2
(D) v2 ∝ p2
ANSWER ⇒ A |
66. गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) कोचीन
(B) लाहौर
(C) तलवंडी
(D) देहरादून
ANSWER ⇒ C |
67, अंग्रेजों ने बहादुर शाह || को देश से निकाल कर कहाँ भेज दिया ?
(A) रंगून
(B) श्रीलंका
(C) काला पानी
(D) नेपाल
ANSWER ⇒ A |
68. अभिज्ञानशाकुन्तलम् का प्रथम अंग्रेजी अनुवाद किसने किया?
(A) नेहरू
(B) चेतन भगत
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) जॉन निकोलसन
ANSWER ⇒ D |
69. अंग्रेजों के भारत में राज्यकाल में आखिर से एक पूर्व वायसराय कौन था ?
(A) माउंटबेटन
(B) वेवेल
(C) इरविन
(D) मिन्टो
ANSWER ⇒ B |
70. एक लौह चुम्बकीय पदार्थ के लिए, उसकी चुम्बकीय सुग्राहाता के लिए यह सत्य है—
(A) कम
(B) अधिक
(C) ऋणात्मक
(D) सीधे से तापमान
ANSWER ⇒ B |
71. जब प्रकाश दूसरे माध्यम के अन्दर जाता है तो—
(A) उसकी आवृत्ति में परिवर्तन आता है।
(B) उसकी आवृत्ति में परिवर्तन नहीं आता
(C) उसकी गति नहीं बदलती।
(D) उसकी तरंगदैर्ध्य नहीं बदलती।
ANSWER ⇒ B |
72. दो संख्या x और y का HCF और LCM क्रमशः 4 और 48 है। xy का मान होगा—
(A) 192
(B) 48
(C) 86
(D) 1920
ANSWER ⇒ A |
73. एक निर्वात मार्जक भाप के अंतर-नियम के अनुसार कार्य करता है। 11140 में वह कैसे कार्य करेगा है?
(A) पृथ्वी के समान हो कुशल रूप से कार्य करेगा
(B) कार्य नहीं करेगा
(C) कम कुशलता से कार्य करेगा
(D) अधिक कुशलता से कार्य करेगा
ANSWER ⇒ B |
74. 48, 108 और 140 का महत्तम समापवर्त्य है?
(A) 5
(B) 7
(C) 4
(D) 2
ANSWER ⇒ C |
75. सेल्सियस में 5°F है—
(A) 5°
(B) 258°
(C) 15°
(D) – 15°
ANSWER ⇒ D |
76. 20 पुस्तकों का क्रय मूल्य x पुस्तकों के विक्रय मूल्य के बराबर है। यदि लाभ 25% हो तो x का मान है।
(A) 15
(B) 16
(C) 18
(D) 25
ANSWER ⇒ B |
77. 7500+ 1250/50 बराबर है इसके—
(A) 7500
(B) 7525
(C) 7550
(D) 8000
ANSWER ⇒ B |
78. 12½ को सरल करें-
(A) 2√3
(B) 3√2
(C) √2×3
(D)√3/2
ANSWER ⇒ A |
79. एक संख्या, जिसके 7 गुणा संख्या से 15 घटाने पर उस संख्या के दुगुने से 10 अधिक प्राप्त होता है। वह अंक है—
(A) 5
(B) 15
(C) 7.5
(D) 4
ANSWER ⇒ A |
80. उम्र में बड़े राम और श्याम की आयुओं में 16 वर्ष का अंतर है। 6 वर्ष पूर्व राम, श्याम से 3 गुना अधिक बड़ा था। राम की वर्तमान आयु है?
(A) 28
(B) 30
(C) 32
(D) 34
ANSWER ⇒ B |
bihar ssc previous year question paper in hindi
81. A और B एक कार्य को समाप्त करने में 4 दिन लेते हैं। A अकेले इस काम को 12 दिन में समाप्त कर सकता है। B अकेलं कितने दिन में इस काम को समाप्त कर पायेगा?
(A) 4 दिन
(B) 5 दिन
(C) 6 दिन
(D) 7 दिन
ANSWER ⇒ C |
82. 5/6, 7/8, 11/12 और 3/10 से लघुत्तम अंक है?
(A) 5/6
(B) 7/8
(C) 11/12
(D) 3/10
ANSWER ⇒ D |
83. चक्रण क्वान्टम संख्या के कितने मान संभव है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
ANSWER ⇒ A |
84. एक धातु के फॉस्फेट का सूत्र MHPO है। इसके क्लोराइड का सूत्र होगा।
(A) MCI
(B) M2Cl2
(C) MCl2
(D) MCl3
ANSWER ⇒ C |
85. किसमें sp संकरित कार्यन है?
(A) CH4
(B) CH2 = CH2
(C) CH ≡ CH
(D) CH3CH3
ANSWER ⇒ C |
86. H-बम इस पर आधारित है—
(A) नाभिकीय विखंडन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) परिग्रहण अभिक्रियाएं
(D) कृत्रिम तत्वान्तरण
ANSWER ⇒ B |
87. इसका ऑक्सीकरण अंक सदैव 1 होता है—
(A) F
(B) CI
(C) Br
(D) I
ANSWER ⇒ A |
88. CO2 के 1 मोल में होते हैं
(A) 6 x 1023 0 परमाणु
(B) 18 x 1023 CO2 अणु
(C) CO2 के 3g परमाणु
(D) 6 x 1023 C परमाणु
ANSWER ⇒ D |
89. N2 + 02 ⇔ NO के लिए—
(A) Kc = KF
(B) KF =1/Kc
(C) Ko = Kc (RT)
(D) Ko = Kc/RT
ANSWER ⇒ A |
90. सिद्धांत (Δp) (Δx) ≥ h/4π -कहलाता है-
(A) पाउली का सिद्धांत
(B) हाइजेनवर्ग अनिश्चितता सिद्धांत
(C) ऑफबाऊ का सिद्धांत
(D) आहिंनियस सिद्धांत
ANSWER ⇒ B |
91. C6H14 के कितने उचक्रीय श्रृंखला समावयवी संभव है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
ANSWER ⇒ C |
92. यदि दोनों जनकों का रुधिर वर्ग AB हो, तो उनके बच्चों के संभावित रुधिर वर्ग होंगे—
(A) A, B, AB और 0
(B) A, B और AB
(C) A और B
(D) A, B और O
ANSWER ⇒ B |
93. भूख लगने पर कोई व्यक्ति सर्वप्रथम उपयोग करता है अपनी —
(A) ग्लाइकोजन
(B) वसा
(C) रुधिर प्रोटीन
(D) पेशो प्रोटीन
ANSWER ⇒ A |
94. यह एक प्रोटीन नहीं है :
(A) कोलेजन
(B) इलास्टीन
(C) रेशम
(D) लिम्फोसाइट
ANSWER ⇒ D |
95. यह आयन रुधिर प्लाज्मा में उपस्थित नहीं होता :
(A) Na+
(B) Ca+
(C) Mg++
(D) Cu+
ANSWER ⇒ D |
96. इसकी पोषण विधि होलोफाइटिक है :
(A) अमीबा
(B) शेर
(C) पग्लीना
(D) केंचुआ
ANSWER ⇒ C |
97. यह स्टेरॉइड्स स्रावित करता है :
(A) मुख मुहा
(B) आमाशय
(C) अग्न्याशय
(D) पित्ताशय
ANSWER ⇒ C |
98. यह श्वसन श्रृंखला का उपयोग कर पादप कोशिकाओं में ऊर्जा का उत्पादन करता है—
(A) केन्द्रक
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) राइबोसोम
(D) हरित लवक
ANSWER ⇒ B |
99. विषाणुओं में होता है—
(A) केवल DNA
(B) केवल RNA
(C) RNA और DNA दोनों
(D) या तो RNA या DNA
ANSWER ⇒ D |
100. एक पायस में परिक्षिप्त कणों का आकार इस परास में होता है।
(A) 100Å – 1000Å
(B) 10Å – 100Å
(C) 1000Å – 10,000Å
(D) >10,000Å+
ANSWER ⇒ C |
bssc graduate level question paper 2015 pdf
101. अगर किसी कोड में 134 ” अच्छा और स्वादिष्ट” के लिए है, 478 का अर्थ ” अच्छा पिक्चर देखो” है, 729 का अर्थ “पिक्वा धुंधली है”, तो किस अंक का अर्थ है “देखो” ?
(A) 4
(B) 7
(C) 8
(D) 9
ANSWER ⇒ C |
102. अगर ROSE कोड में 6821 और CHAIR को 73456 लिखा जाता है, तो SEARCH कोड में लिखा जाएगा।
(A) 246176
(B) 214673
(C) 214763
(D) 216473
ANSWER ⇒ B |
103. किसी कोड में Air कहलाती है green, Green कहलाता है Blue, Blue कहलाता है Sky, Sky कहलाता है Yellow और Yellow कहलाता है Water कोड में “Clear Sky” का रंग होगा?
(A) Blue
(B) Sky
(C) Yellow
(D) Water
ANSWER ⇒ B |
104. अगर कोड में Z – 2197 है और R = 729 है, तो J है—
(A) 216
(B) 124
(C) 512
(D) 125
ANSWER ⇒ D |
105. चेन्नई और पुडुचेरी के बीच 10 टैक्सी चलती है। कितने तरीके से, X चेन्नई से पुडुचेरी जाकर भिन्न टैक्सी द्वारा वापिस आ सकता है?
(A) 90
(B) 100
(C) 20
(D) 19
ANSWER ⇒ A |
106. नौ अंकों 1, 2,…….., 9 से छह अंकों को प्रयोग में लाकर कितनी संख्यायें बनायी जा सकती हैं?
(A) 72
(B) 64840
(C) 60480
(D) 120
ANSWER ⇒ C |
107. अगर Z = 52 और ACT = 48 है, तो BAT बराबर है—
(A) 39
(B) 41
(C) 44
(D) 46
ANSWER ⇒ D |
108. अगर X और Y दो पासे फेंकते हैं और X खेल की शुरुआत करता है, तो उनके सर्वप्रथम 9 की संभावना का अनुपात होगा:
(A) 9:8
(B) 8:9
(C) 5:4
(D) 6:3
ANSWER ⇒ A |
109. एक पेटी में 9 गेंदे हैं; 2 लाल, 3 नीली और 4 काली है। 3 गेंदें निरुद्देश्यता से निकाली जाने पर क्या संभावना है कि सब भिन्न रंग की होगी?
(A) 2/9
(B) 2/7
(C) 7/9
(D) 55/84
ANSWER ⇒ B |
110. भोपाल गैस त्रासदों निम्नलिखित में से किस गैस के रिसाव के कारण हुई थी ?
(A) मिथाइल क्लोराइड
(B) मिथाइल आइसोसायनाइड
(C) मिथाइल आइसोसाइनेट
(D) मिथाइल सायनाइड
ANSWER ⇒ C |
111. निम्नलिखित में से वे कौन-से कण है जो परमाणु केन्द्रक के चारों ओर घूमते हैं और ऋणात्मक रूप से आवेशित होते हैं ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटोन
(C) पॉजिट्रॉन
(D) न्यूटॉन
ANSWER ⇒ A |
112. 12 खिलौनों में से 5 कितने तरीकों से चुने जा सकते है अगर विशेष खिलौना हमेशा सम्मिलित किया जाए?
(A) 990
(B) 330
(C) 792
(D) 7920
ANSWER ⇒ B |
113. कार्बन का सर्वाधिक कठोर अपररूप होता है?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) कोक
(D) काजल
ANSWER ⇒ A |
114. अगर एक घड़ी के चेहरे को 3 बराबर भागों में बाँटा जाए कि हर भाग के अंकों का योग बराबर है, तो यह योग होगा—
(A) 62
(B) 26
(C) 16
(D) 32
ANSWER ⇒ B |
115. शब्द FAINTS में कितने अक्षर अपनी जगह नहीं बदलेंगे अगर अक्षरों की वर्णमाला के क्रम में हिसाब से लिखा जाए ?
(A) 0
(B) 2
(C) 3
(D) 1
ANSWER ⇒ B |
116. एक आदमी हर एक तश्तरी में 9 मूंगफली रखता है पर 2 तश्तरी खाली रह जाती है यह दोबारा कोशिश करता है और इस बार हर एक तश्तरी 6 मूँगफली रखता है। अब उसके पास 3 मूँगफली बच जाती हैं उसके पास कितनी तश्तरी थी?
(A) 9
(B) 6
(C) 7
(D) 13
ANSWER ⇒ C |
117. मानव का सामान्य रक्तदाब कितना होता है ?
(A) 80/120 मिमी पारा
(B) 90/140 मिमी. पारा
(C) 120/160 मिमी पारा
(D) 85/150 मिमी पारा
ANSWER ⇒ A |
118. अगर b= -520/-2 और a = (-5)2 निम्न सत्य है।
(A) a=b
(B) a=-b
(C) a = 1/b
(D) a = √b
ANSWER ⇒ A |
119. 7 का न्यूनतम गुणज जो 4 शेषभाग में छोड़ दें जब 6, 9, 15 और 18 से विभाजित किया जाए।
(A) 74
(B) 94
(C) 184
(D) 364
ANSWER ⇒ D |
120. कितने भिन्न तरीकों से BANK शब्द के अक्षर व्यवस्थित किए जा सकते हैं ?
(A) 12
(B) 24
(C) 16
(D) 8
ANSWER ⇒ B |
BSSC CGL ka Previous Question
121. अगर ‘WORK’ का कोड 4-12-9-16 है, तो “WOMAN” का कोड होगा
(A) 4-12-14-26-13
(B) 4-26-14-13-12
(C) 23-12-26-14-13
(D) 23-15-13-1-14
ANSWER ⇒ A |
122. अगर DRIVER = 12, PEDESTRIAN = 20, ACCIDENT = 16 हो, तो CAR होगा
(A) 3
(B) 6
(C) 8
(D) 10
ANSWER ⇒ B |
123. 2 बालिग और 2 बच्चों के लिए एक संग्रहालय के टिकटों की कीमत 24 रु० है यदि एक बच्चे का टिकट का मूल्य बालिग के टिकट का मूल्य से आधा हो, तो बालिग के टिकट का मूल्य है
(A) 8 रु०
(B) 10 रु०
( C ) 12 रू०
(D) 6 रु०
ANSWER ⇒ A |
124. मुक्तजीवां नाइट्रोजन यौगिकीकरण सूक्ष्म जीवों का नाम है?
(A) राइजोबिया
(B) मृदा कवक
(C) वाहिकामय कूचकीय कवकमूल
(D) नील हरित शैवाल
ANSWER ⇒ A |
125. कौओं की एक पंक्ति में A बायें से 10वीं है और B दायें से 9वाँ अपनी जगह आपस में बदलने पर A बायें से 15वाँ है। पंक्ति में कितने कौए हैं ?
(A) 31
(B) 19
(C) 23
(D) 28
ANSWER ⇒ C |
126. लड़कों की एक पंक्ति में एक लड़के का दर्जा किसी भी तरफ से 19वाँ है। पंक्ति में कितने लड़के हैं ?
(A) 36
(B) 37
(C) 38
(D) 20
ANSWER ⇒ B |
127. 26 जनवरी, 2008 और 15 मई, 2008 के मध्य कितने दिवस होंगे ? (दोनों दिवस शामिल हैं)
(A) 111
(B) 110
(C) 112
(D) 113
ANSWER ⇒ A |
128. A और B या समान आयु के हैं या A, B से बड़ा है। C और D समान आयु के हैं या D बड़ा है C से B बड़ा है C से है।
(A) A बड़ा है B से
(B) B और D समान आयु के हैं
(C) D बड़ा है C से
(D) A बड़ा है C से
ANSWER ⇒ D |
129 दो मानक घनों में, सामने वाले फलों पर 4 और 3 लिखा है इसके विपरीत फलों पर लिखे अंकों का योग क्या होगा ?
(A) 7
(B) 10
(C) 11
(D) 5
ANSWER ⇒ A |
निर्देश (130-131): 5 शहर P Q R S और T भिन्न प्रकार के वाहनों से जुड़े हुए हैं। P और Q नौका और रेल से, S और R बस और नौका से Q और T वायुयान से P और R नौका से जुड़े हैं। T और R रेल और बस से जुड़े हैं।
130. R से Q जाने के लिए कौन-सा एक वाहन प्रयोग में लाया जा सकता है?
(A) नौका
(B) रेल
(C) बस
(D) वायुयान
ANSWER ⇒ A |
131. शहरों का कौन सा युग्म किसी भी प्रकार से जुड़ा हुआ है बगैर तीसरे शहर जाए हुए ?
(A) P और T
(B) T और P
(C) Q और R
(D) कोई नहीं
ANSWER ⇒ D |
132. कोई डेरी किसान किस तरह से अपने पशुओं का चारा उपभोग कम करके अपने दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ा सकता है ?
(A) आजार सान्द्र की पूर्ति में वृद्धि करके
(B) बान्धं रखकर आहार खिलाने से
(C) पशुओं को मैदानों में ले जाकर वराने से
(D) डॉमीन सेवन द्वारा
ANSWER ⇒ C |
133. ज्वर नियन्त्रण में सहायक औषधि का नाम है?
(A) अनूप्रोफेन
(B) पेनिसिलिन
(C) पैरासेटामॉल
(D) कोर्टिकोस्टीरॉयड
ANSWER ⇒ C |
134. पी एस एल वी (PSLV) से क्या अभिप्राय है?
(A) पोलर सनलाइट लांच वेहिकल (Polar Sunlight Launch Vehicle)
(B) पोलर स्पेस लांच वेहिकल (Polar Space Launch Vehicle)
(c) पोलर सैटेलाइट लांच वेहिकल (Polar Satellite Launch Vehicle)
(D) पब्लिक सैटेलाइट लांच वेहिकल (Public Satellite Launch Vehicle)
ANSWER ⇒ C |
135. निम्न अक्षरों के समूह में, कौन सा सुमेलित नहीं है ?
(A) CZHK
(B) MLAG
(C) XURU
(D) SENO
ANSWER ⇒ A |
136. “BF” का “HL” से जो संबंध है, वह “EI” का है इसके साथ
(A) KN
(B) KO
(C) JN
(D) JO
ANSWER ⇒ B |
137, जो ‘रबर’ का ‘वृक्ष’ से जो संबंध है, वह ‘रेशम’ का इसके साथ है—
(A) कपड़ा
(B) कीड़ा
(C) फैब्रिक
(D) बुनाई
ANSWER ⇒ B |
138. क्रम 7/2, 7/2, ……x/40 में x का मान है\?
(A) 4
(B) 5
(C) 7
(D) 9
ANSWER ⇒ C |
139. क्रम 2, 5/2, 25/2 में चौथी संख्या होगी —
(A) 36/9
(B) 49/10
(C) 39/10
(D) 125/32
ANSWER ⇒ D |
140, क्रम 100, 99.5, 985, 97, 95, 92.5 89.5, में अगली संख्या होगी
(A) 86
(B) 68
(C) 79
(D) 85.5
ANSWER ⇒ A |
bssc cgl model paper 2022
141. अगर 7964325 का अर्थ 6975234 है और 5822139 का अर्थ 2859312 है, तो 7469851 का अर्थ है-
(A) 476985
(B) 6471589
(C) 9647158
(D) 9647851
ANSWER ⇒ B |
142. निम्न में से कौन पुनर्व्यवस्थित होकर अंग्रेजी का एक सार्थक शब्द बन सकता है ?
(A) HURLPO
(B) HCIENA
(C) EJBATC
(D) XELPOD
ANSWER ⇒ C |
143. वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान कहाँ पर है ?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) मध्यप्रदेश
(C) बिहार
(D) ओडिशा
ANSWER ⇒ C |
144. कंप्यूटर के संदर्भ में लैन (LAN) का क्या तात्पर्य है?
(A) लार्जेस्ट एरिया नेटवर्क (Largest Area Network)
(B) लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network)
(C) लीगल एरिया नेटवर्क (Legal Area Network)
(D) लॉन्गेस्ट एरिया नेटवर्क (Longest Area Network)
ANSWER ⇒ B |
145. अगर दक्षिण-पूर्व, उत्तर और उत्तर-पूर्व, पश्चिम बन जाता है, तो पश्चिम बनेगा—
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम
ANSWER ⇒ C |
146. सूर्योदय पर होडोर इस तरह खड़ा है कि उसकी छाया उसके दायें पर पड़ रही है। होडोर का मुँह इस तरफ है—
(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण
ANSWER ⇒ D |
147. एक लड़का उत्तर दिशा में 20 मी. चलता है, दायें मुड़ता है और 30 मी. चलता है, दायें मुड़ता है और 30 मी. चलता है, बायें मुड़ता है और 15 मी. चलता है; बायें मुड़ता है और 10 मी. चलता है। उसकी अन्तिम जगह अपनी आरंभ वाली जगह से है—
(A) 15 मी. पश्चिम
(B) 30 मी. पूर्व
(C) 30 मी. पश्चिम
(D) 45 मी. पूर्व
ANSWER ⇒ D |
148. अगर A × B का अर्थ है कि A, B के दक्षिण में है; A + B का अर्थ है कि A, B से उत्तर में है, A%B का अर्थ है कि A. B के पूर्व में है, A – B का अर्थ है कि A, B के पश्चिम की तरफ है तो P%Q R S का अर्थ है कि S, Q के प्रति इस दिशा में है—
(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर-पूर्व
(D) उत्तर
ANSWER ⇒ B |
149. राजा पूर्व की ओर 90 मी. चलता है, दायें मुड़ता है और 20 मी. चलता है, फिर दायें मुड़ कर 30 मी. चला उसके बाद उत्तर की तरफ मुड़कर 100 मी. चलता है। अपनी आरंभ की जगह से वह कितनी दूर है?
(A) 80 मी.
(B) 140 मी
(C) 100 मी.
(D) 260 मी.
ANSWER ⇒ C |
150. निम्न में से कौन-सा शब्द गवा, बेरी, इशारा, गाँठ से समान लक्षण बाँटता है ?
(A) हिस्सा
(B) मूल्य
(C) समीप
(D) खुला (ओपन)
ANSWER ⇒ C |
bssc cgl previous year paper pdf in hindi :- दोस्तों आप सभी को नीचे सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट दिया गया है जो Bihar SSC CGL 3rd Exam 2022 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर आप इस बार Bihar SSC CGL की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार इससे अवश्य पढ़ें। BSSC CGL Practice Set 2022
Bihar CGL GK/GS Practices Set
Bihar SSC CGl 3rd Question Answer
SN. | Current Affairs 2022 | Click Here |
1. | Current Affairs Set – 1 | Click Here |
2. | Current Affairs Set – 2 | Click Here |
3. | Current Affairs Set – 3 | Click Here |
4. | Current Affairs Set – 4 | Click Here |
5. | Current Affairs Set – 5 | Click Here |
BSSC CGL Previous Question Paper | Bssc cgl previous year question paper with answer | Bihar SSC CGL Previous Question Paper | Bihar SSC CGl 3rd Question Answer | bssc cgl practice set pdf download in hindi | bssc cgl previous year paper pdf in hindi | bssc cgl practice set in hindi pdf