Bihar Prohibition Constable Practice Set
CSBC मध्य निषेध Model Practice set

Bihar Prohibition Constable Practice Set || Madhya Nishedh Practice Set 2023 || Bihar Madhya nishedh sipahi Bharti Pariksha 2023

Bihar Prohibition Constable Model set :- नमस्कार दोस्तों यदि आप भी इस वर्ष के आयोजित होने वाले बिहार मध्य निषेध परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए नीचे हिन्दी | GK | GS | MATH | English का Model Questionदिया गया है। इसके आलावा Bihar Prohibition Constable Model Practice Set  का 100 महत्वपूर्ण प्रशन दिया गया है। जो पिछले वर्षो में पूछे जा चुके हैं। जिसे एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ें। यहां से पढ़कर आप अच्छी तैयारी कर सकते है।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Madhya Nishedh Online Mock Test 2023 :- प्रतिदिन Online Quiz करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करे- यहां पर Practice Set और Mock Test का PDF भी मिल जाएगा।

SSC GD Telegram Group Join now
SSC GD WhatsApp Group Join now

Bihar Prohibition Constable Practice Set

1. निम्नलिखित में से किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था, सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षण होती हैं?

(A) आर्यभट्ट
(B) वराहमिहिर
(C) बुद्धगुप्त
(D) ब्रह्मगुप्त

Show Answer
  Answer :- (D) ब्रह्मगुप्त 


2. ऊष्मा किस प्रक्रिया से सर्वाधिक तीव्र गति से स्थानान्तरित होती है?

(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) विकिरण  


3. निम्न में से कौन-सा विद्युत अचुम्बकीय है?

(A) निकेल
(B) कोबाल्ट
(C) जस्ता
(D) ताँबा

Show Answer
  Answer :-   (C) जस्ता


4. पूरे भारत में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस किस व्यक्ति की जयंती पर मनाया जाता है ?

(A) नेल्सन मंडेला
(B) एपीजे अब्दुल कलाम
(C) इंदिरा गाँधी
(D) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Show Answer
  Answer :- (D) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन  


5. केरल की राजकीय भाषा कौन-सी है ?

(A) तमिल
(B) तेलुगू
(C) मलयालम
(D) कन्नड़

Show Answer
  Answer :- (C) मलयालम 


6. He is reading a book. Change into passive voice.

(A) A book is read by me.
(B) A book is being read by me.
(C) A book was being read by me.
(D) A book is to be read by me.

Show Answer
  Answer :- (B) A book is being read by me. 


7.Transform the given sentence into assertive. How gorgeous is the sunset!

(A) The sunset is gorgeous isn’t it
(B) The sunset is very gorgeous
(C) How gorgeous the sunset is!
(D) None of the above

Show Answer
  Answer :- (B) The sunset is very gorgeous 


8. Fill in the blank with suitable adjective. This is the………..case of the two.

(A) better
(B) worse
(C) good
(D) best

Show Answer
  Answer :- (B) worse 


9. Choose the word opposite in meaning of the given word.

Dormant

(A) Active
(C) Inactive
(B) Rejected
(D) Delayed

Show Answer
  Answer :-(A) Active   


10. Which of the following word form a new word by adding prefix ‘Re………’

(A) Roudy
(B) Rogue
(C) Recede
(D) Result

Show Answer
  Answer :- (C) Recede  


madhy nishedh GK GS Question Answer

11. एक रेडियो सक्रिय स्रोत से उत्सर्जित α, β और Y किरणें सेमी. मोटी एल्युमीनियम की चादर में से भेजी जाती हैं जाने वाले विकिरण में-

(A) a, B और 7 किरणें होंगी
(B) केवल 7 और B किरणें होंगी
(C) केवल / किरणें होंगी
(D) केवल a किरणें होंगी

Show Answer
  Answer :- (B) केवल 7 और B किरणें होंगी 


12. एल्काइन का सामान्य सूत्र है-

(A) CnH2
(B) CnH2n + 2
(C) CnH2n +1
(D) CnH2n – 2

Show Answer
  Answer :-   (D) CnH2n – 2


13. एक रासायनिक अभिक्रिया के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और बताइए कौन – सा एक सत्य है ?

(A) अणुओं की कुल संख्या अपरिवर्तित रहती है
(B) ग्राम अणुओं की कुल संख्या वही रहती है
(C) कुल द्रव्यमान में परिवर्तन नहीं होता
(D) अभिक्रियाशाली अणुओं की कुल संख्या उत्पादन अणुओं की कुल संख्या के बराबर होती है

Show Answer
  Answer :- (C) कुल द्रव्यमान में परिवर्तन नहीं होता  


14. न्यूक्लियोटाइड निम्नलिखित का संयोग है –

(A) शर्करा, और नाइट्रोजन क्षारक
(B) शर्करा, फॉस्फेट और नाइट्रोजन क्षारक
(C) नाइट्रोजन क्षारक और फॉस्फेट
(D) नाइट्रोजन क्षारक, फॉस्फेट और जल

Show Answer
  Answer :- (B) शर्करा, फॉस्फेट और नाइट्रोजन क्षारक 


15. निम्नलिखित प्रतिक्रियाओं में कौन-सी प्रतिक्रिया ऊष्माशोषी (Endothermic) है ?

(A) 2H2 + O2 = 2H2O
(B) 2NaOH + H2SO2 = Na2SO4 + 2H2O
(C) N2 + O2 = 2HNO
(D) 302 + C2OH = 2CO2 + 3H2O

Show Answer
  Answer :- (C) N2 + O2 = 2HNO 


16. तैरती चलती है इसलिए नाव को….कहते हैं। रिक्त स्थान कौन – सा शब्द आएगा?

(A) तरणि
(B) तरणी
(C) तरुणी
(D) तरुणि

Show Answer
  Answer :-(B) तरणी   


17. संज्ञा की विशेषता बताने वाला शब्द कहलाता है।

(A) नाम पद
(B) क्रिया पद
(C) नाम विशेषण
(D) सर्वनाम

Show Answer
  Answer :- (C) नाम विशेषण  


18. उसने चित्र देखा। यह वाक्य में है।

(A) सामान्य वर्त्तमान काल
(B) भूतकाल
(C) तात्कालिक वर्तमान काल
(D) भविष्यत काल

Show Answer
  Answer :- (B) भूतकाल  


19. ‘आसरा’ शब्द का तत्सम शब्द लिखिए।

(A) आश्रय
(B) आसर
(C) असर
(D) आश्रित

Show Answer
  Answer :-(A) आश्रय   


20. इनमें से सही विन्यास शब्द चुनिए ।

(A) विद्यार्थि
(B) विद्यार्थी
(C) वीद्यार्थी
(D) विध्यार्थि

Show Answer
  Answer :-(B) विद्यार्थी   


bihar police prohibition constable question paper 2022

21. अगर कोई वस्तु दूसरी वस्तु को आकर्षित करता है तो, दूसरे वस्तु पर आवेश होगा –

(A) निश्चित रूप से ऋणात्मक
(B) निश्चित रूप से धनात्मक
(C) निश्चित रूप शून्य
(D) शायद धनात्मक या ऋणात्मक या शून्य

Show Answer
  Answer :- (D) शायद धनात्मक या ऋणात्मक या शून्य 


22. उत्तल लेंस द्वारा बना प्रतिबिम्ब किस प्रकार प्रभावित होगा जब इसके ऊपरी भाग को किसी काले रंग के पेपर से ढँक दिया जाता है—
← काला पेपर

(A) प्रतिबिम्ब का आकार आधा हो जाएगा।
(B) प्रतिबिम्ब में ऊपरी भाग नहीं होगा
(C) प्रतिबिम्ब की चमक घट जाएगी
(D) कोई प्रभाव नहीं होगा

Show Answer
  Answer :- (C) प्रतिबिम्ब की चमक घट जाएगी  


23. सौर ऊर्जा जो पृथ्वी के सतह तक पहुँचती है वह सामान्यतः किस रूप में होता है ?

(A) ऊष्मीय तरंग के रूप में केवल
(B) दृश्य प्रकाश के रूप में केवल
(C) ऊष्मीण तरंग एवं दृश्य प्रकाश दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) ऊष्मीण तरंग एवं दृश्य प्रकाश दोनों 


24. वेग समय ग्राफ AB प्रदर्शित करता है किसी वस्तु का

(A) एकसमान त्वरण
(B) एकसमान मन्दन
(C) एकसमान वेग पूरी गति में तथा प्रारम्भिक वेग शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (D) इनमें से कोई नहीं  


25. यदि वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय का समानुपाती होता है तो यह कहा जाता है कि वस्तु की गति है –

(A) नियम चाल से
(B) शून्य वेग से
(C) नियम त्वरण से
(D) एकसमान वेग

Show Answer
  Answer :-(A) नियम चाल से   


26. संवेग माप है-

(A) भार का
(B) द्रव्यमान का
(C) गति के परिणाम का
(D) वेग का

Show Answer
  Answer :- (C) गति के परिणाम का 


27. मैट्रिक पद्धति में बल का गुरुत्वीय मात्रक निम्न में से कौन हैं ?

(A) gwt
(B) N
(C) kg. wt
(D) कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) kg. wt 


28. गुरुत्व एक विशेष स्थिति है-

(A) भारहीनता का
(B) स्वतंत्र रूप से गिरने का
(C) गुरुत्वाकर्षण का
(D) भार का

Show Answer
  Answer :- (C) गुरुत्वाकर्षण का  


29. यदि किसी वस्तु का घनत्व 981 kg/m 3 है तो यह जल में-

(A) डूब जाएगा
(B) तैरेगा
(C) जल में पूर्णत: डूबकर तैरेगा
(D) जल से पूर्णत: बाहर रहकर तैरेगा

Show Answer
  Answer :- (B) तैरेगा  


30. इकाई लंबाई से गुजरने वाले तरंगों की संख्या को कहते हैं—

(A) आवृत्ति
(B) तरंगदैर्ध्य
(C) तरंग – संख्या
(D) तरंग का वेग

Show Answer
  Answer :-(C) तरंग – संख्या   


Bihar madhy nishedh GS Question Answer

31. यदि sinθ + sin2 θ = 1 तो, cos 2 θ+ cos4 θ बराबर है-

(A) 1
(B) -1
(C) 1 + sin2θ
(D) 1+sin4θ

Show Answer
  Answer :- (A) 1  

32. यदि secθ = 5⁄4 ,तो का मान है

(A) 15⁄8
(B) 8⁄15
(C) 12⁄7
(D) 7⁄12

Show Answer
  Answer :- (C) 12⁄7  


33. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य और महत्तम समापवर्तक क्रमशः 4284 और 34 है । यदि उनमें से एक संख्या 204 हो, तो दूसरी संख्या ज्ञात करें-

(A) 714
(B) 720
(C) 700
(D) 715

Show Answer
  Answer :- (A) 714  


34. एक चिमनी की ऊँचाई ज्ञात कीजिए जबकि यह पाया जाता है कि चिमनी के आधार से गुजरने वाली क्षैतिज रेखा की दिशा में आधार की ओर 100 मीटर चलने पर चिमनी के शिखर का उन्नयन कोण 30° से 45° हो जाता है-

(A) 50 (√3 – 1) मीटर
(B) 50√3 मीटर
(C) 50 ( √3 + 1) मीटर
(D) 50 √3⁄3 मीटर

Show Answer
  Answer :- (C) 50 ( √3 + 1) मीटर  


35. एक त्रिभुज के कोण 3:4 : 5 के अनुपात में हैं, तो उन कोणों के मान रेडियन ( वृत्तीय माप) में क्रमश: होंगे-

(A) π⁄4, π⁄3, 5π⁄12
(B) 3π⁄10, 3π⁄5, π⁄2
(C) π⁄5, 4π⁄15, π⁄3
(D) π⁄6, π⁄3, π⁄2

Show Answer
  Answer :- (A) π⁄4, π⁄3, 5π⁄12 


36. एक छात्र जो परीक्षा में कुल अंकों के 20% अंक प्राप्त करता है, आवश्यक उत्तीर्णांक से 30 अंकों द्वारा अनुत्तीर्ण हो जाता है, परन्तु दूसरा छात्र, जो कुल अंकों के 32% अंक प्राप्त करता है, आवश्यक उत्तीर्णांक से 42 अंक अधिक प्राप्त करता है और उत्तीर्ण हो जाता है, तो आवश्यक उत्तीर्णांक का प्रतिशत है-

(A) 30%
(B) 35%
(C) 33%
(D) 25%

Show Answer
  Answer :- (D) 25%  


37. एक किले में 150 व्यक्तियों के लिए 45 दिन के लिए भोजन सामग्री की व्यवस्था है । 10 दिन बाद 25 व्यक्ति किले को छोड़कर चले गए । कितनी अवधि तक अब शेष भोजन सामग्री उसी हिसाब से चलती रहेगी ?

(A) 48 दिन
(B) 42 दिन
(C) 35 दिन
(D) 55 दिन

Show Answer
  Answer :- (B) 42 दिन  


38. याद 8 पुरुष अथवा 16 महिलाएं एक काम को 5 दिन कर सकते हैं, तो कितने दिनों में उसी काम को 2 पुरुष और 6 महिलाएं पूरा करेंगे ?

(A) 12 दिन
(B) 15 दिन
(C) 8 दिन
(D) 10 दिन

Show Answer
  Answer :- (C) 8 दिन  


39. साधारण ब्याज पर दी गई कोई धनराशि 20 वर्षों में दोगुनी हो गई । उसके चार गुना होने की समयावधि होगी-

(A) 50 वर्ष
(B) 40 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) 80 वर्ष

Show Answer
  Answer :-(C) 60 वर्ष   


40. 793 रु० को तीन भागों में इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि उन विभाजित राशियों के क्रमशः 2, 3 और 4 वर्ष पश्चात् 5% सालाना साधारण ब्याज से मिश्रधन बराबर हो जाते हैं । उन विभाजित राशियों के मध्य अनुपात होगा-

(A) 10 : 15 : 20
(B) 110 : 115 : 120
(C) 1⁄10 : 1⁄15 : 1⁄20
(D) 1⁄110 : 1⁄115 : 1⁄120

Show Answer
  Answer :-(D) 1⁄110 : 1⁄115 : 1⁄120   


Bihar Madhya Nished GK Question Paper

41. रानी पद्मावती का संबंध किस शहर से है ?

(A) पुष्कर
(B) जोधपुर
(C) चित्तौड़गढ़
(D) उदयपुर

Show Answer
  Answer :- (C) चित्तौड़गढ़  


42. वर्तमान परिसर से पहले, भारत का उच्चतम न्यायालय कहाँ से संचालित किया जाता था ?

(A) संसद भवन से
(B) लाल किसे से
(C) दिल्ली के उच्च न्यायालय से
(D) राष्ट्रपति आवास से

Show Answer
  Answer :-   (A) संसद भवन से


43. बिन्दुसार के शासनकाल में अशोक को किस अंचल का प्रशासक बनाया गया था, वह था –

(A) तक्षशिला
(B) उज्जैनी
(C) काठियावाड़
(D) (A) एवं (B) दोनों

Show Answer
  Answer :- (D) (A) एवं (B) दोनों  


44. उत्तर भारत में गणतंत्र एवं राजतंत्र ( महाजनपद) समूहों की स्थापना हुई।

(A) 8वीं शताब्दी ई०पू० में
(B) 7वीं शताब्दी ईसा पूर्व में
(C) छठी शताब्दी ईसा पूर्व में
(D) 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व में

Show Answer
  Answer :- (C) छठी शताब्दी ईसा पूर्व में 


45. किस शासक ने अपने को ‘देवताओं का प्रिय कहलवाया ?

(A) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(B) कनिष्क
(C) अशोक
(D) समद्रगुप्त

Show Answer
  Answer :- (C) अशोक 


46. पानीपत के प्रथम युद्ध में लोदी वंश का पतन हो गया तथा इसके परिणामस्वरूप बाबर के नियंत्रण गया वह भू-भाग फैला था –

(A) पंजाब से मुल्तान तक
(B) दिल्ली से आगरा तक
(C) बंगाल से विहार तक में एक बहुत बड़ा भू-भाग आ
(D) सिन्ध से पंजाब तक

Show Answer
  Answer :-(B) दिल्ली से आगरा तक   


47. दिफू दर्रा (Diphu pass ) कहाँ स्थित है ?

(A) हिमालय की पीर पंजाल श्रेणी
(B) अरुणाचल हिमालय
(C) दार्जिलिंग और सिक्किम हिमालय
(D) कश्मीर या उत्तर पश्चिमी हिमालय

Show Answer
  Answer :- (B) अरुणाचल हिमालय  


48. इफेड्रा पौधे को किसके अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है?

(A) टेरिडोफाइटा
(B) आवृतबीजी
(C) ब्रायोफाइटा
(D) अनावृतबीजी

Show Answer
  Answer :- (D) अनावृतबीजी  


49. आल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांगेस के बम्बई अधिवेशन अध्यक्षता किसने की थी ?

(A) एस. ए. डांगे ने
(B) एन. एल. जोशी ने
(C) लाला लाजपत राय ने
(D) बी. शिवराज ने

Show Answer
  Answer :-(C) लाला लाजपत राय ने   


50. चट्टानें कितने प्रकार की होती हैं ?

(A) तीन
(B) छः
(C) नौ
(D) बारह

Show Answer
  Answer :-   (A) तीन


51. भारत का सबसे पहला जल विद्युत कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था और कब ?

(A) शिवसमुद्रम, 1902
(B) कोर (राजस्थान), 1905
(C) शिवसमुद्रम, 1905
(D) नरौरा, 1900

Show Answer
  Answer :-   (A) शिवसमुद्रम, 1902


52. भारत में सीमेन्ट का उत्पादन सर्वप्रथम कहाँ प्रारम्भ हुआ था ?

(A) कलकत्ता
(B) मद्रास
(C) बंगलौर
(D) सरामपुर

Show Answer
  Answer :-(B) मद्रास   


53. सूर्य के सबसे पास कौन-सा ग्रह है ?

(A) शुक्र
(B) बुध
(C) पृथ्वी
(D) मंगल

Show Answer
  Answer :- (B) बुध 


54. पृथ्वी की भू-पर्पटी के पदार्थों या सतह के कठोर भाग को क्या कहते हैं ?

(A) ज्वालामुखी
(B) बैध्यपेलिय
(C) चट्टानें या शील
(D) निफे

Show Answer
  Answer :- (C) चट्टानें या शील  


55. भूकम्प का सर्वाधिक प्रभाव पर होता है ।

(A) अधिकेन्द्र ( Epicentre)
(B) उद्गम केन्द्र (Focus )
(C) केंद्र (Centre)
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :-(A) अधिकेन्द्र ( Epicentre)   


56. ‘सुनामी’ (Tsunamis) लहरें अधिक सक्रिय रहती है-

(A) उत्तरी प्रशान्त महासागर में
(B) पूर्वी प्रशान्त महासागर में
(C) दक्षिणी प्रशान्त महासागर में
(D) पश्चिमी प्रशान्त महासागर में

Show Answer
  Answer :- (D) पश्चिमी प्रशान्त महासागर में  


57. भंजन (Shattering) की प्रक्रिया में चट्टानें का विघटन होने लगता है तथा चट्टाने टूटकर बिखरने लगती है-

(A) छोटे-छोटे टुकड़ों में
(B) बड़े-बड़े टुकड़ों में
(C) उपर्युक्त दोनों में
(D) उपर्युक्त किसी में नहीं

Show Answer
  Answer :-   (A) छोटे-छोटे टुकड़ों में


58. ऑक्सीडेशन की क्रिया से निम्नलिखित किस प्रकार की चट्टाने अपघटित होती है ?

(A) लौह युक्त
(B) सिलिका युक्त
(C) चूनायुक्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) लौह युक्त  


59. विश्व की सबसे लम्बी ‘रिफ्ट घाटी’ है-

(A) भारत की नर्मदा घाटी
(B) दक्षिण कैलीफोनिया की डैथ – वेली
(C) जॉर्डन नदी की घाटी
(D) दक्षिणी आस्ट्रेलिया की स्पेन्सर की खाड़ी

Show Answer
  Answer :-   (C) जॉर्डन नदी की घाटी


60. प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) राज्यपाल
(D) उपप्रधानमंत्री

Show Answer
  Answer :-(A) राष्ट्रपति   


bihar madh nished question with answer pdf

61. निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सत्य हैं ।

(I) राज्यपाल विधान सभा को भंग नहीं करता
(II) राष्ट्रपति अपने कार्यों के लिए किसी न्यायालय के प्रति उत्तरदायी नहीं होता
(III) विधान परिषद् के सभापति को मुख्यमंत्री नियुक्त करता है।
(IV) केवल संसद ही उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटा सकती है।

(A) I, II
(B) II, III
(C) III. IV
(D) II, IV

Show Answer
  Answer :- (D) II, IV 


62. केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्यपाल
(D) सचिव

Show Answer
  Answer :- (A) प्रधानमंत्री 


63. संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रधान कार्यालय कहाँ पर स्थित है ?

(A) जेनेवा
(B) लन्दन
(C) दिल्ली
(D) न्यूयार्क

Show Answer
  Answer :- (D) न्यूयार्क 


64. भारत का संविधान कब लागू हुआ था ?

(A) 9 अगस्त, 1942 से
(B) 15 अगस्त, 1947 से
(C) 26 नवम्बर, 1949 से
(D) 26 जनवरी, 1950 में

Show Answer
  Answer :- (D) 26 जनवरी, 1950 में  


65. भारत के उच्चतम न्यायालय में याधीशों की संख्या बढ़ाने का अधिकार किसके पास है ?

(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) भारत की संसद
(D) केन्द्रीय विधि मंत्रालय

Show Answer
  Answer :- (C) भारत की संसद 


66. संविधान सभा के लिये चुनाव कब निश्चित हुआ था ?

(A) जून, 1946 में
(B) जुलाई, 1946 में
(C) सितम्बर, 1946 में
(D) दिसम्बर, 1946 में

Show Answer
  Answer :- (B) जुलाई, 1946 में 


67. किसी तार में धारा प्रवाहित करने से उसमें चुम्बकीय गुण आ जाने के लिए आवश्यक है कि तार का पदार्थ होना चाहिए-

(A) मुलायम लोहा
(B) कोई भी विद्युत सुचालक पदार्थ
(C) इस्पात
(D) ताँबा

Show Answer
  Answer :- (B) कोई भी विद्युत सुचालक पदार्थ 


68. सूर्य की सतह का लगभग ताप होता है –

(A) 6,000°C
(B) 600K
(C) 60,000°C
(D) 600°C

Show Answer
  Answer :- (A) 6,000°C 


69. R1 तथा R2 प्रतिरोध के तार श्रेणी क्रम में जोड़े गए हैं, परिणामी प्रतिरोध होगा-

(A) R1 + R2 /R1 R2
(B) R1 + R2
(C) R1 × R2
(D) R2 /R1

Show Answer
  Answer :-(B) R1 + R2   


70. यदि किसी तार की लम्बाई 1, त्रिज्या और विशिष्ट प्रतिरोध k हो, तो उसका प्रतिरोध होगा-

(A) kπr2/l
(B) kl/πr2
(C) πr2 / lk
(D) πk / lr2

Show Answer
  Answer :- (B) kl/πr2 


Bihar Central Prohibition Constable Question Paper 2023

71. बार देश में ही बनाए गए भारतीय सुपर कम्प्यूटर का इनमें से कौन – सा नाम है ?

(A) परम
(B) शक्ति
(C)धरम
(D) गति

Show Answer
  Answer :- (A) परम  


72. प्रदूषित हवा में निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण बुखार (Hey fever) होता है ?

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) विशिष्ट कणमय पदार्थ
(C) परागकण
(D) ओजोन

Show Answer
  Answer :- (C) परागकण  


73.एक तत्व ‘M, का परमाणु क्रमांक 30 है तथा दूसरे तत्व ‘N’ का परमाणु क्रमांक 15 है, ‘M’ तथा ‘N’ के संयोग से बने यौगिक का सम्भावित अणुसूत्र होगा-

(A) MN
(B) MN3
(C) M2N3
(D) M3N2

Show Answer
  Answer :- (D) M3N2 


74. यदि कॉर्क और पत्थर के टुकड़े को एक साथ बाँधकर जल में तोला जाए, तो दोनों ही सम्मिलित तोल पत्थर के टुकड़े की जल में तोल से-

(A) अधिक होगी
(B) कम होगी
(C) बराबर होगी
(D) कुछ नहीं कहा जा सकता

Show Answer
  Answer :- (B) कम होगी 


75. जल एवं अघुलनशील पदार्थों कि मिश्रण के भारी अघुलनशील घटकों का नीचे बैठ जाना क्या कहलाता है ?

(A) अवसादन
(B) निस्यंदन
(C) वाष्पन
(D) निथारना

Show Answer
  Answer :- (A) अवसादन  


76. ‘बैठक’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) बै
(B) बैठ
(C) अक
(D) क

Show Answer
  Answer :- (C) अक  


77. ‘ऋषि की गाय बहुत दूध देती है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द किस विशेषण का उदाहरण है?

(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) सार्वनामिक
(D) परिमाणबोधक

Show Answer
  Answer :-(D) परिमाणबोधक   


78. जब कर्त्ता एक क्रिया समाप्त कर उसी क्षण दूसरी क्रिया में प्रवृत्त होता है, तब पहली क्रिया क्या कहलाती है?

(A) सहायक क्रिया
(B) नामबोधक क्रिया
(C) पूर्वकालिक क्रिया
(D) भूतकालिक क्रिया

Show Answer
  Answer :- (C) पूर्वकालिक क्रिया  


79. उत्कंठित का पर्यायवाची नहीं है—

(A) इच्छुक
(B) लालायित
(C) उत्सुक
(D) अभिलाषा

Show Answer
  Answer :- (D) अभिलाषा 


80. निम्नलिखित में से कौन – सा विलोम युग्म नहीं है?

(A) सदाचार – दुराचारी
(B) सम-विषम
(C) समर्थक – विरोधी
(D) समष्टि – व्यष्टि

Show Answer
  Answer :- (A) सदाचार – दुराचारी 


Bihar Prohibition Constable Practice Set 2023

81. N/1000 NaOH विलयन का pH मान है—

(A) -11
(B) 11
(C) 8
(D) 7

Show Answer
  Answer :- (B) 11  


82. मेढक गतिशील कीड़ों को बड़ी शीघ्रता से पकड़ लेता है, क्योंकि-

(A) उसकी जीभ आगे स्वतंत्र होती है और पीछे जुड़ी रहती है
(B) उसकी गीली चिपचिपी जीभ सामने जुड़ी रहती है और पीछे स्वतंत्र रहती है
(C) उसके पैने और नुकीले दाँत अपने शिकार के कीड़े को शीघ्रता से पकड़ लेते हैं
(D) उसके आगे बढ़ रकने वाले जबड़े शीघ्रता से चौड़ाई में खुल सकते हैं

Show Answer
  Answer :- (B) उसकी गीली चिपचिपी जीभ सामने जुड़ी रहती है और पीछे स्वतंत्र रहती है  


83. अन्तःकोशिकी पाचन से सम्बन्धित कोशिकीय संरचना है –

(A) माइटोकॉण्ड्रिया
(B) क्लोरोप्लास्ट
(C) राइबोसोम
(D) लाइसोसोम

Show Answer
  Answer :- (D) लाइसोसोम  


84. केंचुआ और बिच्छू में समान रूप से विद्यमान है-

(A) काइटनीय त्वचा
(B) सन्धित उपांग
(C) मुलायम, गीली त्वचा
(D) संखण्ड शरीर

Show Answer
  Answer :-(D) संखण्ड शरीर   


85. पुष्पक्रम, जो पूर्णरूपेण एक संयुक्त फल के रूप में विकसित होता है वह है-

(A) साइएथियम
(B) हाइपेन्थोडियम
(C) पुष्प छत्र
(D) मुण्डक

Show Answer
  Answer :- (B) हाइपेन्थोडियम  


86. DNA में पाई जाती है

(A) ट्रायोज शर्करा
(B) पेन्टोज शर्करा
(C) हेक्सोज शर्करा
(D) ग्लूकोस शर्करा

Show Answer
  Answer :- (B) पेन्टोज शर्करा  


87. वातावरण के सन्दर्भ में जीवों का अध्ययन करने वाली विज्ञान की शाखा को कहते हैं-

(A) आनुवंशिकी
(B) जीवाश्म विज्ञान
(C) पारिस्थतिकी विज्ञान
(D) भ्रूण विज्ञान

Show Answer
  Answer :- (C) पारिस्थतिकी विज्ञान  


88. जो हॉर्मोन ऋतु के अनुसार प्रजनन करने वाले प्राणियों के नरों में गौण लैंगिक लक्षण उत्पन्न करता है-

(A) प्रोजेस्टेरॉन है
(B) फॉलिकिल उत्तेजक हॉर्मोन है
(C) टेस्टोस्टेरॉन है
(D) एस्ट्रोजन है

Show Answer
  Answer :- (C) टेस्टोस्टेरॉन है 


89. प्रकाश संश्लेषण में ऑक्सीजन-

(A) पानी से उत्पन्न होती है
(B) कार्बन डाइऑक्साइड से उत्पन्न होती है
(C) पर्णहरित से उत्पन्न होती है
(D) हरित लवक के चारों ओर की वायु से उत्पन्न होती है

Show Answer
  Answer :- (A) पानी से उत्पन्न होती है 


90. इन्सुलिन-

(A) एक एंजाइम है जो शर्करा का पाचन करता है
(B) एक एंजाइम है जो इन्वर्टेस को ग्लूकोज में बदलता है
(C) एक हॉर्मोन है जो शर्करा के उपापचय में सहायता करता है
(D) एक हॉर्मोन है जो वृद्धि में सहायक होता है

Show Answer
  Answer :- (C) एक हॉर्मोन है जो शर्करा के उपापचय में सहायता करता है  


bihar prohibition exam question paper

91. लाइकेन (Lichens) सहजीवी हैं, जिनमें होते हैं-

(A) शैवाल (Algae) और ब्रायोफाइटा
(B) अधिपादप (Epiphytes ) और अंत: पादप (Endophytes)
(C) शैवाल और कवक ( Fungi)
(D) मॉस और कवक

Show Answer
  Answer :- (C) शैवाल और कवक ( Fungi)  


92. विश्व प्रसिद्ध उलांग किस्म की चाय का उत्पादन कहाँ किया जाता है?

(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) ताइवान
(D) वियतनाम

Show Answer
  Answer :- (C) ताइवान  


93. गाँधीवादी अर्थव्यवस्था किस सिद्धान्त पर आधारित थी ?

(A) राज्य का नियंत्रण
(B) प्रतिस्पर्द्धा
(C) न्यासधारिता
(D) ग्रामीण सहकारिता

Show Answer
  Answer :-   (C) न्यासधारिता


94 रुपए के अवमूल्यन का संकल्पित लक्ष्य है-

(A) निर्यात के बढ़ावा देना
(B) विदेशी विनिमय की प्राप्ति
(C) बढ़ते आयात को रोकना
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
  Answer :- (D) उपरोक्त सभी 


95. संघ (केन्द्र) द्वारा वसूल किए गए निम्नलिखित करों में से कर कौन – सा है, जिसे राज्यों को नहीं सौंपा जा सकता है?

(A) रेलवे, जलयान व वायुयान द्वारा ले जाए गए माल या यात्रियों पर सीमा कर
(B) रेल किराए और भाड़े पर कर
(C) माल प्रेषण पर कर
(D) सेवा कर

Show Answer
  Answer :- (D) सेवा कर 


96. Fill in the blank with appropriate ‘Article’. Vishu is .open minded man.

(A) a
(B) an
(C) the
(D) No article

Show Answer
  Answer :- (B) an 


97. Fill in the blank with suitable ‘conjunction.’ I went to the shopping centre……….the shops were closed.

(A) so
(B) or
(C) but
(D) because

Show Answer
  Answer :- (C) but 


98. Find out the parts of speech of the word ‘early’ in the sentence given below. The early bird catches the worm.

(A) Noun
(C) Adjective
(B) Adverb
(D) Conjunction

Show Answer
  Answer :-(B) Adverb  


99. Which of the following word form a new word by adding suffix ‘ance’.

(A) Compilation
(B) Acceptance
(C) Wonderance
(D) Appropriateness

Show Answer
  Answer :- (B) Acceptance 


100. Translate the following sentence into Hindi.

We should get up early in the morning.

(A) हमलोगों को सुबह में जल्दी उठना चाहिए ।
(B) हमें पहले उठना चाहिए।
(C) हमलोग सुबह उठते हैं।
(D) हमलोगों को जल्दी उठना चाहिए।

Show Answer
  Answer :-(A) हमलोगों को सुबह में जल्दी उठना चाहिए ।   


CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set :- नमस्कार दोस्तों यदि आप भी इस वर्ष के आयोजित होने वाले बिहार मध्य निषेध परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए नीचे हिन्दी | GK | GS | MATH | English का ” Model Question” दिया गया है। इसके आलावा Bihar Prohibition Constable Model Practice Set  का 100 महत्वपूर्ण प्रशन दिया गया है। जो पिछले वर्षो में पूछे जा चुके हैं। जिसे एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ें। यहां से पढ़कर आप अच्छी तैयारी कर सकते है। CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set | बिहार मध्य निषेध सिपाही प्रैक्टिस सेट

SN. बिहार मध्य निषेध सिपाही प्रैक्टिस सेट
1. बिहार मध्य निषेध प्रैक्टिस सेट- 1 Click Here
2. बिहार मध्य निषेध प्रैक्टिस सेट- 2 Click Here
3. बिहार मध्य निषेध प्रैक्टिस सेट- 3 Click Here

Bihar Police Gk Question Answer pdf Download  :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए Bihar Police GK question in Hindi दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police GK Question Answer Pdf को पढ़कर  अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए Bihar Police GK Question Answer download को जरुर पढ़िए। CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set

SN.  Bihar Police GK Question Set 
1.  Bihar Police GK Question Set – 1
2. Bihar Police GK Question Set – 2
3. Bihar Police GK Question Set – 3
4. Bihar Police GK Question Set – 4
5. Bihar Police GK Question Set – 5
6. Bihar Police GK Question Set – 6
7. Bihar Police GK Question Set – 7
8. Bihar Police GK Question Set – 8
9. Bihar Police GK Question Set – 9
10. Bihar Police GK Question Set – 10

CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set :- नमस्कार दोस्तों यहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar Police Science Question Answer दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप भी बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं और तैयारी को बेहतर करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए Bihar Police Science Question Paper को जरुर पढें.

SN.  Bihar Police Science Question Set
1.  Bihar Police Science Question Set – 1
2. Bihar Police Science Question Set – 2
3. Bihar Police Science Question Set – 3
4. Bihar Police Science Question Set – 4
5. Bihar Police Science Question Set – 5
6. Bihar Police Science Question Set – 6
7. Bihar Police Science Question Set – 7
8. Bihar Police Science Question Set – 8
9. Bihar Police Science Question Set – 9
10. Bihar Police Science Question Set – 10
11. Bihar Police Science Question Set – 11
12. Bihar Police Science Question Set – 12
13. Bihar Police Science Question Set – 13
14. Bihar Police Science Question Set – 14
15. Bihar Police Science Question Set – 15

CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set | Madhya Nishedh Online Mock Test 2023 | Madhya Nishedh Math Question Paper 2023 | bihar current affairs 2023 in hindi | bihar Special Gk Quetsion in hindi | Bihar Prohibition Constable Model Practice Set 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *