Bihar Prohibition Constable Question in Hindi
CSBC मध्य निषेध Model Practice set

Bihar Prohibition Constable Question in Hindi || Bihar Prohibition Constable Practice Set in Hindi || Bihar Police Excise Constable Quesion Answer

Bihar Prohibition Constable Question in Hindi :- नमस्कार दोस्तों यदि आप भी इस वर्ष के आयोजित होने वाले बिहार मध्य निषेध परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए नीचे हिन्दी | GK | GS | MATH | English का Model Questionदिया गया है। इसके आलावा Bihar Prohibition Constable Practice Set in Hindi का 100 महत्वपूर्ण प्रशन दिया गया है। जो पिछले वर्षो में पूछे जा चुके हैं। जिसे एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ें। यहां से पढ़कर आप अच्छी तैयारी कर सकते है। 

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Bihar Prohibition Question in Hindi :- प्रतिदिन Online Quiz करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करे- यहां पर Practice Set और Mock Test का PDF भी मिल जाएगा।

Madhya Nishedh Telegram Group Join now
Madhya Nishedh WhatsApp Group Join now

Bihar Police Excise Constable Quesion Answer

1. ‘आछे दिन पाछे गये, हरि से कियो न होत । अब पछतावा क्या करे, जब चिड़िया चुग गई खेत- उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?

(A) अर्थान्तरन्यास
(B) उदाहरण
(C) लोकोक्ति
(D) सामान्य

Show Answer
  Answer :-  (C) लोकोक्ति


2. ‘सन्ताप’ शब्द का समानार्थी छाँटिए—

(A) वेदना
(B) कठिनाई
(C) कष्ट
(D) बोझ

Show Answer
  Answer :-  (A) वेदना


3. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ।

(A) आतीथेय
(B) मैथीलि
(C) सांस्कृतिक
(D) औषधी

Show Answer
  Answer :-  (C) सांस्कृतिक


4. निम्न में तत्सम शब्द है—

(A) तागा
(B) प्रहार
(C) सरग
(D) दोख

Show Answer
  Answer :-  (B) प्रहार


5. ‘मीमांसा’ शब्द का समानार्थी है—

(A) बुद्धि
(B) ज्ञान
(C) आलोचना
(D) विवेचना

Show Answer
  Answer :-  (D) विवेचना


6. ‘अपने-अपने राम (उपन्यास) किसकी रचना है ?

(A) भगवान सिंह
(B) महेश दर्पण
(C) भगवती चरण वर्मा
(D) इलाचन्द जोशी

Show Answer
  Answer :-  (D) इलाचन्द जोशी


7. ‘सावन हरे न भादो सूखे’ लोकोक्ति का अर्थ है-

(A) सदा एक समान होना
(B) सदा आलसी होना
(C) हमेशा दरिद्र होना
(D) निकम्मे का घर या बाहर रहना

Show Answer
  Answer :-  (A) सदा एक समान होना


8. योगरूढ़ शब्द कौन-सा है ?

(A) पीला
(B) घुड़सवार
(C) लम्बोदर
(D) नाक

Show Answer
  Answer :-  (C) लम्बोदर


9. छन्द मुख्य रूप से कितने प्रकार के होते हैं ?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) छ:

Show Answer
  Answer :-  (C) चार


10. ‘पद्मावत’ की भाषा है-

(A) मैथिली
(B) अवधी
(C) भोजपुरी
(D) बुन्देली

Show Answer
  Answer :-  (B) अवधी


Bihar Prohibition Constable Question in Hindi 

11. Select the synonym of the given word-

Breach

(A) Settlement
(B) Restraint
(C) Violation
(D) Restriction

Show Answer
  Answer :-  (C) Violation


12. Select the synonym of of the given word.

VAIN

(A) Beneficial
(B) Useful
(C) Nutritious
(D) Useless

Show Answer
  Answer :- (D) Useless


13. Select the word which means the same as the group of words given.

A partial or total loss of memory RUKMINI DR

(A) Claustrophobia
(B) Nostalgia
(C) Amnesia
(D) Xenophobia

Show Answer
  Answer :-  (C) Amnesia


14. Choose indirect speech from the following option. He says, “I am going to P.

(A) He says that I am go a”. to Patna.
(B) He says that he is going to Patna.
(C) He said that he was going to Patna.
(D) He told that he is going to Patna.

Show Answer
  Answer :-  (B) He says that he is going to Patna.


15. Choose the Indirect form of the given sentence. He said to me, “Don’t open the door”.

(A) He said to me to open the door.
(B) He forbade me to open the door.
(C) He asked me to open the door.
(D) He told me to open the door.

Show Answer
  Answer :-  (B) He forbade me to open the door.


16. एक दीवार के सहारे तिरछी खड़ी हुई सीढ़ी का उन्नयन कोण 45° है और इसका निचला सिरा दीवार से 10 मी० की दूरी पर है। दीवार की ऊँचाई ज्ञात कीजिए ।

(A) 5√3 मी०
(C) 10 मी०
(B) 10√3 मी०
(D) 5 मी०

Show Answer
  Answer :- (C) 10 मी०


17. 73 × 73 + 42 × 42 – 2 × 73 × 42 का मान ज्ञात कीजिए ।

(A) 900
(B) 941
(C) 961
(D) 1021

Show Answer
  Answer :-  (C) 961


18. 15%, 20% और 25% की छूट श्रृंखला कितने % की एकल छूट के बराबर है?

(A) 51%
(B) 49%
(C) 60%
(D) 40%

Show Answer
  Answer :- (C) 60%


19. निम्नलिखित डाटा समुच्चय का माध्य और माध्यिका क्या है ?

15, 9, 8, 22, 50, 16, 20

(A) 15, 20
(B) 16, 20
(C) 15, 16
(D) 20, 16

Show Answer
  Answer :-  (D) 20, 16


20. यदि x 2 + = 2 हो, तो x – का मान बताइये?

(A) 0
(B) 1
(C) -1
(D) 2

Show Answer
  Answer :-  (A) 0


Bihar Prohibition Constable Practice Set in Hindi

21. यदि किसी वृत्त की परिधि और त्रिज्या के बीच अन्तर 37 सेमी ० है तो वृत्त का क्षेत्रफल होगा—

(A) 144 सेमी2
(B) 154 सेमी2
(C) 121 सेमी2
(D) 111 सेमी2

Show Answer
  Answer :- (B) 154 सेमी2


22. वह बड़ी – से- बड़ी संख्या कौन-सी है जिसमें 2, 3, 4 तथा 5 से भाग देने पर शेष प्रत्येक हालत में 1 प्राप्त हो, परन्तु 11 से भाग देने पर पूर्णत: विभाजित हो जाये ?

(A) 77
(B) 99
(C) 121
(D) उत्तर निकालना सम्भव नहीं है

Show Answer
  Answer :-  (C) 121


23. एक कार प्रथम 35 किमी० की दूरी 45 मिनट में तय करती है। और शेष 69 किमी० की दूरी 75 मिनट में तय करती है तो कार की औसत चाल क्या होगी ?

(A) 50 किमी० / घण्टा
(B) 52 किमी०/घण्टा
(C) 54 किमी० / घण्टा
(D) 56 किमी० / घण्टा

Show Answer
  Answer :-  (B) 52 किमी०/घण्टा


24. किसी हार में 154 म के हैं और वे सभी लाल, नीले या हरे रंग के हैं। नीले मनके क संख्या लाल से तीन कम तथा हरे मनके से पाँच ज्यादा है। लाल मनके हरे मनके से कितने अधिक हैं?

(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12

Show Answer
  Answer :-  (B) 8


25. एक चक्रीय चतुर्भुज ABCD में, ZA = 80° तो <C का मान क्या होगा?

(A) 40°
(B) 80°
(C) 100°
(D) 120°

Show Answer
  Answer :-  (C) 100°


26. त्रिबन्ध वाले हाइड्रोकार्बन का सामान्य अणु सूत्र क्या है?

(A) CH2n+2
(B) CnH2n
(C) CH2n+1
(D) CnH2n-2

Show Answer
  Answer :-  (D) CnH2n-2


27. हाइड्रोजन क्लोराइड गैस का नाम ‘ नमक का संत’ किस वैज्ञानिक ने रखा ?

(A) प्रीस्टले
(B) ग्लोबर
(C) वोहलर
(D) आरनियम

Show Answer
  Answer :-  (B) ग्लोबर


28. लैक्लांशे सेल में इलेक्ट्रोलाइट उपयोग में लाया जाता है-

(A) H2SO4
(B) H2O
(C) NH4Cl
(D) HCl

Show Answer
  Answer :-  (C) NH4Cl


29. फेनॉल्फ्थैलीन का उदासीन माध्यम में रंग क्या होता है?

(A) गुलाबी
(B) पीला
(C) नीला
(D) रंगहीन

Show Answer
  Answer :-  (A) गुलाबी


30. एक प्रोट्रॉन तथा एक इलेक्ट्रॉन को एक दूसरे के समीप लाने पर उनकी स्थितिज ऊर्जा क्या प्रभाव पड़ेगा।

(A) बढ़ जाएगी
(B) घट जाएगी
(C) अपरिवर्तित रहेगी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) घट जाएगी


Bihar Police Excise Constable Quesion Answer

31. चिली साल्टपिटर का रासायनिक नाम क्या है ?

(A) पोटैशियम नाइट्रेट
(B) पोटैशियम सल्फेट
(C) सोडियम नाइट्रेट
(D) सोडियम सल्फेट

Show Answer
  Answer :-  (C) सोडियम नाइट्रेट


32. ऐसीटिलीन में σ तथा π बन्ध की संख्या होगी

(A) 1σ, 1π
(B) 2σ, 2π
(C) 3σ, 2π
(D) 3σ, 3π

Show Answer
  Answer :-  (C) 3σ, 2π 


33. नौसादर का रासायनिक नाम क्या है?

(A) अमोनियम क्लोराइड
(B) अमोयिम फ्लुओराइड
(C) अमोनियम ब्रोमाइड
(D) अमोनियम आयोडाइड

Show Answer
  Answer :-  (A) अमोनियम क्लोराइड


34. एक ग्राम वाले पदार्थ का तापमान 1°C बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को कहते हैं—

(A) ऊर्जा
(B) विशिष्ट ऊष्मा
(C) गुप्त ऊष्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) विशिष्ट ऊष्मा


35. तीन द्रवों के घनत्व 1D, 2D और 3D हैं । यदि तीनों द्रवों के समान आयतन मिलाए जाएँ, तो परिणामी मिश्रण का घनत्व क्या होगा ?

(A) 6D
(B) 1.4D
(C) 2D
(D) 3D

Show Answer
  Answer :-  (C) 2D


36. एक युग्म बना होता है—

(A) समान परिणाम के दो एक जैसे समांतर बलों का
(B) भिन्न परिमाणों के दो एक जैसे समान बालों का
(C) समान परिमाण के दो भिन्न समांतर बलों का
(D) भिन्न परिमाण के दो भिन्न समांतर बलों का

Show Answer
  Answer :-  (C) समान परिमाण के दो भिन्न समांतर बलों का


37. बल – विस्थापन ग्राफ के अंतर्गत क्षेत्र निम्न देता है-

(A) कार्य
(B) आवेग
(C) संवेग
(D) विस्थापन

Show Answer
  Answer :-  (A) कार्य


38. हवा के सापेक्ष पानी का अपवर्तनांक 4/3 तथा काँच का अपवर्तनांक 3/2 है। काँच के सापेक्ष पानी का अपवर्तनांक होगा।

(A) 2
(B) 9/8
(C) 8/9
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) 8/9


39. स्थिति ऊर्जा में ह्रास होगा—

(A) स्प्रिंग को दबाने पर
(B) स्प्रिंग को खींचने पर
(C) गुरुत्वाकर्षण बल के विरुद्ध पिण्ड के गति करने पर
(D) पानी में वायु के बुलबुले को ऊपर उठने पर

Show Answer
  Answer :-  (D) पानी में वायु के बुलबुले को ऊपर उठने पर


40. किस स्थिति में प्रकाशीय तंतु संचरण में प्रकाश की किरणों का बार-बार पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है-

(A) आपतन कोण > क्रांतिक कोण
(B) आपतन कोण = क्रान्तिक कोण
(C) आपतन कोण < क्रांतिक कोण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) आपतन कोण > क्रांतिक कोण


CSBC Constable Model Practice set in hindi

41. केल्विन पैमाना पर भाप बिन्दु होता है—

(A) 100 K
(C) 373 K
(B) 173 K
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) 373 K


42. एक व्यक्ति 1 मी० से अधिक दूरी की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता, तो वह पीड़ित है—

(A) निकट दृष्टिदोष से
(B) दूर दृष्टिदोष से
(C) जरा दृष्टिदोष
(D) वर्णान्धता से

Show Answer
  Answer :-  (A) निकट दृष्टिदोष से


43. जब किसी पुष्प का पराग उसी पौधे के पुष्प के परागकोष (Anther) वर्तिकाग्र (स्टिग्मा) में अंतरित कर दिया जाता है, तो उसे कहा जाता है—

(A) ऑटोगेमी ( स्वयुग्मन )
(B) एलोगेमी
(C) जेनोगेमी ( परनिषेचन)
(D) सजातपुष्पी पुष्पन

Show Answer
  Answer :-  (A) ऑटोगेमी ( स्वयुग्मन )


44. वेसोप्रेसीन (Vasopressin) संबंधित है—

(A) मूत्र के सान्द्रण से
(B) पाचन से
(C) हृदय गति से
(D) श्वसन से

Show Answer
  Answer :-  (A) मूत्र के सान्द्रण से


45. राइबोसोम्स (Ribosomes ) की संरचना होती है—

(A) डी. एन. ए. तथा प्रोटीन्स
(B) आर.एन.ए. तथा प्रोटीन्स
(C) आर. एन. ए. तथा अमीनो अम्ल
(D) आर. एन. ए. तथा डी. एन. ए.

Show Answer
  Answer :-  (B) आर.एन.ए. तथा प्रोटीन्स


46. व्यक्ति जो मदिरा सेवी होते हैं, उसका यकृत (liver) नष्ट हो जाता है, क्योंकि__

(A) यकृत अधिक ग्लाइकोजन संग्रहित करता है।
(B) यकृत अधिक स्टॉर्च को संग्रहित करता है।
(C) यकृत अधिक प्रोटीन को संग्रहित करता है।
(D) यकृत अधिक वसा को संग्रहित करता है।

Show Answer
  Answer :-  (D) यकृत अधिक वसा को संग्रहित करता है।


47. फेफड़े के चारों ओर की झिल्ली (Membrane) को कहा जाता

(A) पेरीकार्डियम
(B) फुफ्फुसीय आवरण
(C) पेरीटोनियम
(D) त्वचा

Show Answer
  Answer :-  (B) फुफ्फुसीय आवरण


48. वसा का पाचन होता है-

(A) बाइल रस द्वारा
(B) पैन्क्रियाज रस द्वारा
(C) गैस्ट्रिक रस द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) बाइल रस द्वारा


49. साधारण स्थायी ऊतकों के तीन प्रकार हैं-

(A) पेरेनकाइमा, कोलेनकाइमा और मेरिस्टेम
(B) पेरेनकाइमा, कम्पेनियन सेल और स्क्लेरेनकाइमा
(C) पेरेनकाइमा, कोलेनकाइमा और स्क्लेरेनकाइमा
(D) फ्लोएम, कोलेनकाइमा और स्क्लेरेनकाइमा

Show Answer
  Answer :-  (C) पेरेनकाइमा, कोलेनकाइमा और स्क्लेरेनकाइमा


50. पतझड़ किसके द्वारा रोका जा सकता है ?

(A) फ्लोरीजेन
(B) ऑक्जिन
(C) साइटोकाइनिन
(D) एब्सिसिक एसिड

Show Answer
  Answer :-  (C) साइटोकाइनिन


CSBC Bihar Police Constable Model Practice set in hindi

51. स्पैम (spam) एक……है।

(A) समाचार समूह
(B) एप्लीकेशन
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) अवांछित ईमेल

Show Answer
  Answer :-  (D) अवांछित ईमेल


52. इनमें से कौन – सा वायु प्रदूषक कालिख ( Soot) के नाम से जाना जाता है?

(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) विशिष्ट कणमय पदार्थ (Particulate Matter)
(C) ओजोन
(D) सीसा

Show Answer
  Answer :-  (B) विशिष्ट कणमय पदार्थ (Particulate Matter)


53. राना टिगरीना (Rana Tigrina) किस जीव का वैज्ञानिक नाम है ?

(A) भेड़िया
(B) एशियाई मेढ़क
(C) बाघ
(D) तेंदुआ

Show Answer
  Answer :-  (B) एशियाई मेढ़क


54. पक्षियों की इनमें से कौन-सी प्रजाति गंभीर रूप से लुप्तप्राय है?

(A) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड ( Great Indian Bustard )
(B) कोयल
(C) मोर
(D) कौआ

Show Answer
  Answer :-  (A) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड ( Great Indian Bustard )


55. साधारण नमक का रासायनिक सूत्र क्या है?

(A) NaCl
(B) HCl
(C) KOH
(D) NaOH

Show Answer
  Answer :-  (A) NaCl


56. इदुक्की बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?

(A) महानदी
(B) कृष्णा
(C) घाटप्रभा
(D) पेरियार

Show Answer
  Answer :-  (D) पेरियार


57. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति नागालैंड से संबंधित है ?

(A) रेंगमा
(B) बोंडा
(C) लिम्बू
(D) प्नार

Show Answer
  Answer :-  (A) रेंगमा


58. एशिया का सबसे बड़ा बस टर्मिनस कौन-सा है ?

(A) तेल अवीव में स्थित तेल अवीव सेंट्रल बस स्टैंड
(B) हेलसिंकी में स्थित कम्पी सेंटर
(C) चेन्नई में स्थित चेन्नई मोफसिल बस टर्मिनस
(D) न्यूयॉर्क सिटी में स्थित पोर्ट अथॉरिटी बस टर्मिनल

Show Answer
  Answer :-  (C) चेन्नई में स्थित चेन्नई मोफसिल बस टर्मिनस


59. भारत की कोर सेक्टर इंडस्ट्रीज में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?

(A) कच्चा तेल
(B) उर्वरक
(C) चीनी
(D) सीमेंट

Show Answer
  Answer :-  (C) चीनी


60. अफ्रीका में विक्टोरिया जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?

(A) जाम्बेजी
(B) नाइजर
(C) नील
(D) कांगो

Show Answer
  Answer :-  (A) जाम्बेजी


Bihar Prohibition Constable Static GK Question in hindi

61. ‘इंडिया डिवाइडेड’ (India Divided) पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) मुल्कराज आनंद
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) चौ० खलीकुजमान
(D) खुशवंत सिंह

Show Answer
  Answer :-  (B) राजेन्द्र प्रसाद


62. टकलामकान मरुस्थल (Taklamakan desert ) किस देश में स्थित है?

(A) ईराक
(B) यमन
(C) मंगोलिया
(D) चीन

Show Answer
  Answer :-  (D) चीन


63. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष का नाम बताइए।

(A) नेली सेनगुप्ता
(B) इंदिरा गाँधी
(C) एनी बेसेंट
(D) सरोजिनी नायडू

Show Answer
  Answer :-  (C) एनी बेसेंट


64. प्रसिद्ध बांग्ला उपन्यास ‘पाथेर पांचाली’ के लेखक कौन हैं ?

(A) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
(B) विभूतिभूषण बंदोपाध्याय
(C) शरतचंद्र चट्टोपाध्याय
(D) रवींद्रनाथ टैगोर

Show Answer
  Answer :-  (B) विभूतिभूषण बंदोपाध्याय


65. इनमें से किसे पर्यावरणीय मामलों को चिह्नित करने के लिए 2007 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?

(A) इंटर गवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज एंड अल गोरे
(B) सिएरा क्लब
(C) वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर
(D) ग्रीनपीस

Show Answer
  Answer :-  (A) इंटर गवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज एंड अल गोरे


66. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में लिंगानुपात सर्वाधिक रहा?

(A) गोवा
(B) तमिलनाडु
(C) सिक्किम
(D) कर्नाटक

Show Answer
  Answer :-  (B) तमिलनाडु


67. अवमूल्यन का प्रमुख लक्ष्य होता है

(A) आयात को बढ़ावा देना
(B) निर्यात को बढ़ावा देना
(C) आयात एवं निर्यात दोनों को बढ़ावा देना
(D) आयात एवं निर्यात दोनों को हतोत्साहित करना

Show Answer
  Answer :-  (B) निर्यात को बढ़ावा देना


68. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई थी –

(A) 20 जनवरी, 1919 को
(B) 20 जनवरी, 1920 को
(C) 24 अक्टूबर, 1945 को
(D) 26 नवंबर, 1949 को

Show Answer
  Answer :-  (C) 24 अक्टूबर, 1945 को


69. तुलबुल जलविद्युत् परियोजना कहाँ स्थित है ?

(B) मिजोरम में
(A) अरुणाचल प्रदेश में
(C) जम्मू – कश्मीर में
(D) हिमाचल प्रदेश में

Show Answer
  Answer :-  (C) जम्मू – कश्मीर में


70. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना हुई-

(A) 1916 में
(B) 1917 में
(C) 1918 में
(D) 1920 में

Show Answer
  Answer :-  (A) 1916 में


Bihar Prohibition Constable GS Question in Hindi

71. 44 रॉयल सोसायटी ऑफ लंदन ” का फैलो बनने वाला सबसे पहला भारतीय कौन था ?

(A) श्रीनिवास रामानुजम
(B) ए. सी. वाडिया
(C) सी. वी. रमन
(D) पी. सी. महालानोबिस

Show Answer
  Answer :-  (A) श्रीनिवास रामानुजम


72. निम्नांकित में से कौन-सा समवर्ती सूची का विषय है :

(A) युद्ध और शांति
(B) बीमा
(C) पथकर
(D) आर्थिक एवं सामाजिक योजना

Show Answer
  Answer :-  (D) आर्थिक एवं सामाजिक योजना


73. भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायती राज से संबंधित प्रावधान हैं?

(A) भाग -5
(C) भाग-8
(B) भाग -7
(D) भाग-9

Show Answer
  Answer :-  (D) भाग-9 


74. लोक लेखा समिति का मार्गदर्शक दार्शनिक तथा मित्र कौन है?

(A) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(B) महान्यायवादी
(C) राष्ट्रपति
(D) लोकसभा के अध्यक्ष

Show Answer
  Answer :-  (A) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक


75. अशोक के शिलालेखों की लिपि क्या है?

(A) पालि
(B) संस्कृत
(C) ब्राह्मी
(D) प्राकृत

Show Answer
  Answer :-  (C) ब्राह्मी


76. संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?

(A) बीजिंग, चीन
(B) स्टॉकहोम, स्वीडन
(C) टोक्यो, जापान
(D) लंदन, इंग्लैंड

Show Answer
  Answer :-  (C) टोक्यो, जापान


77. गाँधी सागर बाँध निम्नलिखित में से किस एक का भाग है?

(A) चम्बल परियोजना
(B) कोसी परियोजना
(C) दामोदर घाटी परियोजना
(D) भाखड़ा नांगल परियोजना

Show Answer
  Answer :-  (A) चम्बल परियोजना


78. भारत में पेट्रोलियम का अग्रणी उत्पादक राज्य है :

(A) असम
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :-  (B) गुजरात


79. इनमें से किस नदी के भाग को 1988 में राष्ट्रीय जलमार्ग-2 घोषित किया गया था ?

(A) गंगा
(B) कृष्णा
(C) नर्मदा
(D) ब्रह्मपुत्र

Show Answer
  Answer :-  (D) ब्रह्मपुत्र


80. निम्नलिखित में से कौन-से दो क्षेत्र भारत के प्रमुख जैव विविधता स्थल (biodiversity hot-spots) हैं?

(A) कृष्णा वन्यजीव अभ्यारण्य और कोल्लेरू पक्षी अभ्यारण्य
(B) पश्चिमी घाट और पूर्वी हिमालय
(C) सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान और सतकोसिया बाघ आरक्षित क्षेत्र
(D) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं पूर्वी घाट

Show Answer
  Answer :-  (B) पश्चिमी घाट और पूर्वी हिमालय


Bihar Prohibition Constable GK Question Paper Pdf

81. स्वेज नहर जोड़ती है?

(A) लाल सागर और भूमध्य सागर को
(B) कैरेबियन सागर और प्रशान्त महासागर को
(C) उत्तरी सागर और बाल्टिक सागर को
(D) ईरी झील और मिशीगन झील को

Show Answer
  Answer :-  (A) लाल सागर और भूमध्य सागर को


82. ग्वालियर राज्य की स्थापना (Foundation) किसने की थी ?

(A) माधवराव सिंधिया
(B) बाजीराव सिंधिया
(C) महादजी सिंधिया
(D) जीवाजी राव सिंधिया

Show Answer
  Answer :-  (D) जीवाजी राव सिंधिया


83. तैमूर लंग ने किस वर्ष में भारत पर आक्रमण किया?

(A) 1210 ईस्वी
(B) 1398 ईस्वी
(C) 1492 ईस्वी
(D) 1526 ईस्वी

Show Answer
  Answer :-  (B) 1398 ईस्वी


84. राज्य की विधानसभा के सत्रावसान (Prorogue) के आदेश किसके द्वारा दिए जाते हैं ?

(A) राज्यपाल
(B) विधानसभा अध्यक्ष
(C) मुख्यमंत्री
(D) विधि मंत्री

Show Answer
  Answer :-  (A) राज्यपाल


85. संविधान की अनुसूची 6 इनमें से किस राज्य में लागू नहीं होती है ?

(A) असम
(B) मेघालय
(C) त्रिपुरा
(D) मणिपुर

Show Answer
  Answer :-  (D) मणिपुर


86. तमिलनाडु में मानसून के सामान्य महीने कौन-से हैं?

(A) मार्च-अप्रैल
(B) जून-जुलाई
(C) सितम्बर – अक्टूबर
(D) नवम्बर – दिसम्बर

Show Answer
  Answer :-  (D) नवम्बर – दिसम्बर


87. ” गीता रहस्य” नामक ग्रन्थ किसके द्वारा लिखा गया है?

(A) महात्मा गांधी
(B) बालगंगाधर तिलक
(C) विनोबा भावे
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

Show Answer
  Answer :-  (B) बालगंगाधर तिलक


88. ‘मसालों की रानी’ किसे कहते हैं?

(A) गोल मिर्च
(B) इलायची
(C) लौंग
(D) हल्दी

Show Answer
  Answer :-  (B) इलायची


89. पर्वत एवं पहाड़ के बीच की भूमि को कहते हैं?

(A) घाटी
(B) जंगल
(C) वेल्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) घाटी


90. निम्नलिखित में से कौन – सी ‘खरीफ 1 फसल है ?

(A) गेहूँ
(B) चना
(C) मक्का
(D) सरसों

Show Answer
  Answer :-  (C) मक्का


Bihar Prohibition Constable GK Question in Hindi

91. कंटूर रेखा दर्शाती है?

(A) समुद्र तल से समान क्षेत्रों को दर्शाने वाली रेखा
(B) बर्फ गिरने के समान क्षेत्रों को दर्शाने वाली रेखा
(C) सूर्यताप की समान अवधि वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा
(D) चुम्बकीय झुकाव की समान स्थिति दर्शाने वाली रेखा

Show Answer
  Answer :-  (A) समुद्र तल से समान क्षेत्रों को दर्शाने वाली रेखा


92. हिमालय की सबसे उत्तरी पर्वत श्रेणियों को कहते हैं?

(A) शिवालिक
(B) हिमाद्री
(C) हिमाचल
(D) लद्दाख

Show Answer
  Answer :-  (B) हिमाद्री


93. ‘सी ऑफ ट्रान्क्वीलिटी’ कहाँ है?

(A) स्वर्ग
(B) सूर्य
(C) चन्द्रमा
(D) बृहस्पति ग्रह

Show Answer
  Answer :-  (C) चन्द्रमा


94. ‘सेवन हिल्स’ नाम इस शहर को दिया गया है:

(A) ग्लासगो
(B) कायरो
(C) रोम
(D) ओसाका

Show Answer
  Answer :-  (C) रोम


95. दक्षिणी अफ्रीका की मुद्रा……..हैं:

(A) पेसो
(B) रैण्ड
(C) लेवा
(D) फ्लोरिन

Show Answer
  Answer :-  (B) रैण्ड


96. स्वतंत्रता के बाद भारतीय लोकतंत्र के समक्ष मुख्य चुनौती थी-

(A) गरीबी का उन्मूलन
(B) पर्यावरण संरक्षण
(C) ये सभी
(D) शांति बनाए रखना

Show Answer
  Answer :-  (C) ये सभी


97. भारत में शंकुधारी वन कहाँ पाए जाते हैं?

(A) मध्य प्रदेश
(B) सतपुड़ा पहाड़ियाँ
(C) हिमालय
(D) राजस्थान

Show Answer
  Answer :-  (C) हिमालय


98. ” भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है” इसका मतलब है कि भारतीय राज्य-

(A) धर्मविरोधी नागरिकों का समर्थन करता है
(B) बहुसंख्यक समुदाय के धर्म का समर्थन करता है
(C) अल्पसंख्यक समुदाय के धर्म का समर्थन करता है
(D) किसी निश्चित धर्म का समर्थन नहीं करता है

Show Answer
  Answer :-  (D) किसी निश्चित धर्म का समर्थन नहीं करता है


99. 1857 के सैनिक विद्रोह का तत्कालीन कारण क्या था ?

(A) भारतीय सैनिकों को कम वेतन
(B) सैनिकों को ग्रीस लगे कारतूसों की आपूर्ति ( चर्बीयुक्त)
(C) अंग्रेजों द्वारा भारतीयों का शोषण
(D) ईस्ट इण्डिया कम्पनी के नियंत्रण को सम्राट् को हस्तान्तरण करना

Show Answer
  Answer :-  (B) सैनिकों को ग्रीस लगे कारतूसों की आपूर्ति ( चर्बीयुक्त)


100. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार राजनीतिक अधिकारों की श्रेणी में आते हैं?

(A) निर्वाचित होने का अधिकार
(B) जीवन का अधिकार
(C) शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार
(D) संघ बनाने का अधिकार

Show Answer
  Answer :-  (A) निर्वाचित होने का अधिकार


Bihar Prohibition Constable Question Paper :- नमस्कार दोस्तों यदि आप भी इस वर्ष के आयोजित होने वाले बिहार मध्य निषेध परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए नीचे हिन्दी | GK | GS | MATH | English का ” Model Question” दिया गया है। इसके आलावा Bihar Prohibition Constable Model Practice Set  का 100 महत्वपूर्ण प्रशन दिया गया है। जो पिछले वर्षो में पूछे जा चुके हैं। जिसे एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ें। यहां से पढ़कर आप अच्छी तैयारी कर सकते है। CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set | बिहार मध्य निषेध सिपाही प्रैक्टिस सेट

SN. बिहार मध्य निषेध सिपाही प्रैक्टिस सेट
1. बिहार मध्य निषेध प्रैक्टिस सेट- 1 Click Here
2. बिहार मध्य निषेध प्रैक्टिस सेट- 2 Click Here
3. बिहार मध्य निषेध प्रैक्टिस सेट- 3 Click Here

Bihar Police Gk Question Answer pdf Download  :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए Bihar Police GK question in Hindi दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police GK Question Answer Pdf को पढ़कर  अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए Bihar Police GK Question Answer download को जरुर पढ़िए। Bihar Prohibition Constable Question Paper

SN.  Bihar Police GK Question Set 
1.  Bihar Police GK Question Set – 1
2. Bihar Police GK Question Set – 2
3. Bihar Police GK Question Set – 3
4. Bihar Police GK Question Set – 4
5. Bihar Police GK Question Set – 5
6. Bihar Police GK Question Set – 6
7. Bihar Police GK Question Set – 7
8. Bihar Police GK Question Set – 8
9. Bihar Police GK Question Set – 9
10. Bihar Police GK Question Set – 10

Bihar Prohibition Constable Question Paper :- नमस्कार दोस्तों यहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar Police Science Question Answer दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप भी बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं और तैयारी को बेहतर करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए Bihar Police Science Question Paper को जरुर पढें.

SN.  Bihar Police Science Question Set
1.  Bihar Police Science Question Set – 1
2. Bihar Police Science Question Set – 2
3. Bihar Police Science Question Set – 3
4. Bihar Police Science Question Set – 4
5. Bihar Police Science Question Set – 5
6. Bihar Police Science Question Set – 6
7. Bihar Police Science Question Set – 7
8. Bihar Police Science Question Set – 8
9. Bihar Police Science Question Set – 9
10. Bihar Police Science Question Set – 10
11. Bihar Police Science Question Set – 11
12. Bihar Police Science Question Set – 12
13. Bihar Police Science Question Set – 13
14. Bihar Police Science Question Set – 14
15. Bihar Police Science Question Set – 15

Bihar Prohibition Constable Question in Hindi  | Bihar Prohibition Constable Question Paper | CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set | Madhya Nishedh Online Mock Test 2023 | Madhya Nishedh Math Question Paper 2023 | bihar current affairs 2023 in hindi | bihar Special Gk Quetsion in hindi | Bihar Prohibition Constable Model Set

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *