Bihar Prohibition Constable Question Paper || Bihar Madhya Nishedh Question Paper
CSBC मध्य निषेध Model Practice set

Bihar Prohibition Constable Question Paper || Bihar Madhya Nishedh Question Paper || Bihar Excise Constable Question Paper

Bihar Prohibition Constable Question Paper :- नमस्कार दोस्तों यदि आप भी इस वर्ष के आयोजित होने वाले बिहार मध्य निषेध परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए नीचे हिन्दी | GK | GS | MATH | English का Model Questionदिया गया है। इसके आलावा Bihar Prohibition Constable Question Paper का 100 महत्वपूर्ण प्रशन दिया गया है। जो पिछले वर्षो में पूछे जा चुके हैं। जिसे एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ें। यहां से पढ़कर आप अच्छी तैयारी कर सकते है। 

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Bihar Madhya Nishedh Question Paper :- प्रतिदिन Online Quiz करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करे- यहां पर Practice Set और Mock Test का PDF भी मिल जाएगा।

Madhya Nishedh Telegram Group Join now
Madhya Nishedh WhatsApp Group Join now

Madhya Nishedh gk Question Paper

1. जितनी तीक्ष्ण (Shrill) आवाज, उतनी ही ऊँची होगी उसकी—

(A) स्तीर्णता
(B) आवृत्ति (पिच)
(C) तरंग लम्बाई
(D) तरंग वेग

Show Answer
  Answer :- (B) आवृत्ति (पिच)


2. इसके इलाज में कीमोथैरेपी’ (Chemotherapy) का उपयोग किया जाता है—

(A) कैंसर
(C) हेपेटाइटिस ‘ए’
(B) ट्यूबरक्यूलोसीस (टी.बी.)
(D) आर्थरीटीस

Show Answer
  Answer :-  (A) कैंसर


3. जब एक श्वेत प्रकाश ग्लास प्रिज्म से गुजरता है, तो निम्न में से कौन – सा रंग सर्वाधिक अपवर्तित होता है ?

(A) नीला
(B) लाल
(C) नारंगी
(D) श्वेत

Show Answer
  Answer :-  (A) नीला


4. एक साइकिल चालक जब मोड़ लेता है, तब अन्दर की तरफ लटकता है, जबकि कार का चालक उसी मोड़ पर बाहर को धकेला हुआ महसूस करता है । इसका कारण है—

(A) कार साइकिल से भरी होती है
(B) कार के चार पहिए होते हैं, साइकिल के दो
(C) साइकिल सवार और कार की चाल दोनों ही केन्द्रीय बल महसूस करते हैं
(D) दोनों की चाल में अन्तर होता है

Show Answer
  Answer :-  (C) साइकिल सवार और कार की चाल दोनों ही केन्द्रीय बल महसूस करते हैं


5. साइनस वेनोसस किस प्रकार का रुधिर ले जाता है ?

(A) शुद्ध रक्त
(B) अशुद्ध रक्त
(C) मिश्रित
(D) तीनों प्रकार का

Show Answer
  Answer :-  (B) अशुद्ध रक्त


6. Select the word similar in meaning to the word given.

Deadline

(A) Limited
(B) Period
(C) Cut off
(D) Bound

Show Answer
  Answer :-  (A) Limited


7. Which of the following word form a new word by

adding the suffix………..fide’.

(A) handyfide
(B) self-fide
(C) Bonafide
(D) cruelfide

Show Answer
  Answer :-  (C) Bonafide


8. Choose the correct question tag of the sentence given below.

Let Navaneet write.

(A) Will he?
(B) Will you?
(C) Will they?
(D) Won’t they ?

Show Answer
  Answer :-  (B) Will you?


9. Find out the parts of speech of the word ‘off’. I must be off.

(A) Preposition
(B) Adverb
(C) Phrase
(D) Conjunction

Show Answer
  Answer :-  (B) Adverb


10. Find out the correctly spelt word from the given options.

(A) embarrassment
(B) embarasment
(C) emmbarrassment
(D) embarrassment

Show Answer
  Answer :- (A) embarrassment


Bihar Prohibition Constable Question Paper

11. यदि x⁄y = 2, तो y2⁄x = ?

(A) 1⁄4
(B) 1⁄2
(C) 1
(D) 2

Show Answer
  Answer :-  (A) 1⁄4


12. एक व्यक्ति 9% के साधारण ब्याज पर 8,500 रु० उधार लेता है, 2 1⁄2 वर्ष के अन्त में वह कितनी राशि का भुगतान करेगा ?

(A) 11,412.50 रु०
(B) 10,412.50 रु०
(C) 12,412.50 रु०
(D) 13,412.50 रु०

Show Answer
  Answer :-  (B) 10,412.50 रु०


13. यदि किसी राशि का एक तिहाई 12 रुपये है, तो उस राशि का  एक चौथाई होगा—

(A) 12 रुपये
(B) 9 रुपये
(C) 4 रुपये
(D) 3 रुपये

Show Answer
  Answer :-  (B) 9 रुपये


14. यदि एक नहर की खुदाई 50 श्रमिक 4 घंटे लगाकर पूरा करते हैं, तो 30 श्रमिक इसे कितने समय में पूरा करेंगे ?

(A) 2 घंटे 30 मिनट
(B) 5 घंटे
(C) 6 घंटे 40 मिनट
(D) 6 घंटे 20 मिनट

Show Answer
  Answer :-  (C) 6 घंटे 40 मिनट


15. रु.1,050 P, Q और R के बीच बाँटे गये, P का हिस्सा Q और है, तो R  के कुल हिस्से का 2⁄5 है, तो P को कितने रुपये मिले?

(A) 200
(B) 300
(C) 400
(D) 350

Show Answer
  Answer :- (B) 300


16. सत्यार्थ प्रकाश उपन्यास के लेखक कौन हैं?

(A) दयानन्द सरस्वती
(B) अरबिंदो घोष
(C) भवभूति
(D) हर्षवर्धन

Show Answer
  Answer :-  (A) दयानन्द सरस्वती


17. हिन्दी साहित्य अकादमी की ओर से ‘श्लाका सम्मान’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ?

(A) भाषा – संस्कृति
(B) खेलकूद
(C) तकनीकी
(D) हिन्दी को नई दिशा प्रदान करने के लिए

Show Answer
  Answer :-  (D) हिन्दी को नई दिशा प्रदान करने के लिए


18. दिए गए पद्य के उचित अलंकार रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।

रघुपति राघव राजा राम भेद हैं-

(A) अनुप्रास अलंकार
(B) यमक अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) उपमा अलंकार

Show Answer
  Answer :-  (A) अनुप्रास अलंकार


19. रेखांकित शब्दों के सही अवयव के सीता के आगे रमा खड़ी है।

(A) क्रिया विशेषण अवयव
(B) संबंध बोधक अवयव
(C) समुच्चय बोधक अवयव
(D) विस्मयादिबोधक अवयव

Show Answer
  Answer :-  (B) संबंध बोधक अवयव


20. उस विकल्प का चयन करें जो प्रत्यय से बना है।

(A) इंसान
(B) मदद
(C) जादूगर
(D) समझ

Show Answer
  Answer :-  (C) जादूगर


Bihar Madhya Nished Question In hindi 

21. यदि उच्च तारत्व (high pitch) की ध्वनि को निम्न तारत्व (low pitch) की ध्वनि में बदला जाता है तो घटता है

(A) आवृत्ति
(B) आयाम
(C) वेग
(D) तरंगदैर्ध्य

Show Answer
  Answer :-  (A) आवृत्ति


22. दोलन करते सरल लोलक की स्थितिज ऊर्जा अधिकतम होती है—

(A) माध्य स्थिति पर
(B) किनारों की स्थिति पर
(C) माध्य और बायें किनारों की स्थितियों के बीच
(D) सदैव नियम रहती है

Show Answer
  Answer :-  (B) किनारों की स्थिति पर


23. मोटर गाड़ियों के पुर्जों पर क्रोमियम की प्लेटिंग की जाती है क्योंकि क्रोमियम तथा जल का स्पर्श कोण-

(A) 0°
(B) 90°
(C) 90° से कम
(D) 90° से अधिक

Show Answer
  Answer :-  (D) 90° से अधिक


24. ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है—

(A) जल
(B) पारा
(C) ऐल्कोहॉल
(D) ईथर

Show Answer
  Answer :- (B) पारा


25. ऊर्जा वहन नहीं करती है—

(A) अनुप्रस्थ प्रगामी तरंगें
(B) अनुदैर्ध्य प्रगामी तरंगें
(C) अप्रगामी तरंगें
(D) विद्युत चुम्बकीय तरंगें

Show Answer
  Answer :-  (C) अप्रगामी तरंगें


26. यदि अभिलम्ब बल को दोगुना कर दें तो घर्षण गुणांक (coefficient of friction) का मान होगा—

(A) अपरिवर्त्तित
(B) दोगुना
(C) आधा
(D) तीन गुना

Show Answer
  Answer :-  (A) अपरिवर्त्तित


27. 5 लीटर बेंजीन का भार –

(A) गर्मी के मौसम में सर्दी के मौसम से अधिक होगा
(B) सर्दी के मौसम में गर्मी के मौसम से अधिक होगा
(C) गर्मी तथा सर्दी दोनों मौसम में बराबर होगा
(D) इसके भार के विषय में कुछ कह नहीं सकते हैं

Show Answer
  Answer :- (C) गर्मी तथा सर्दी दोनों मौसम में बराबर होगा


28. यदि किसी स्प्रिंग से विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो स्प्रिंग में होगा—

(A) संकुचन
(B) दोलन
(C) प्रसार
(D) कोई परिवर्तन नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) प्रसार


29. उत्तल लेंस की फोकस दूरी सबसे अधिकतम होगी-

(A) नीले प्रकाश के लिए
(B) हरे प्रकाश के लिए
(C) पीले प्रकाश के लिए
(D) लाल प्रकाश के लिए

Show Answer
  Answer :-  (D) लाल प्रकाश के लिए


30. एक वस्तु की निश्चित दिशा में चाल नियत है तो

(A) निश्चित रूप से त्वरित गति करेगा
(B) हो सकता है त्वरित गति हो
(C) उसका नियत वेग होगा
(D) त्वरित गति नहीं होगी

Show Answer
  Answer :-(C) उसका नियत वेग होगा


Bihar Excise Constable Question Paper

31. पुष्टिमार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की ?

(A) चैतन्य ने
(B) मानक ने
(C) सूरदास ने
(D) बल्लभाचार्य ने

Show Answer
  Answer :- (D) बल्लभाचार्य ने


32. शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है।

(A) ऑक्सीजन का परिवहन
(B) जीवाणुओं का नाश
(C) रक्ताल्पता का निवारण
(D) लौह का उपयोजन

Show Answer
  Answer :- (A) ऑक्सीजन का परिवहन


33. हिन्दू विधि पर एक पुस्तक ‘मिताक्षरा’ किसने लिखी ?

(A) नयनचन्द्र
(B) अमोघवर्ष
(C) विज्ञानेश्वर
(D) कम्बन

Show Answer
  Answer :- (C) विज्ञानेश्वर


34. बीज की बुआई के समय सामान्यतः निम्न में से किस उर्वरक का प्रयोग किया जाता है ?

(A) नाइट्रेट
(C) फॉस्फोरस
(B) पोटाश
(D) कैल्शियस

Show Answer
  Answer :-  (A) नाइट्रेट


35. वाशिंग सोडा ( धोने का सोडा) क्या है ?

(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम बाई कार्बोनेट
(D) कैल्शियम कार्बोनेट

Show Answer
  Answer :-  (B) सोडियम कार्बोनेट


36. कनिष्क ने किसको प्रोत्साहन दिया था ?

(A) महायान बौद्ध धर्म
(B) हीनयान बौद्ध धर्म
(C) बौद्ध धर्म
(D) भागवतवाद

Show Answer
  Answer :-  (A) महायान बौद्ध धर्म


37. मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल निम्न से संबंधित है :

(A) ओजोन अवक्षय
(B) नाभिकीय आयुध
(C) बारूदी सुरंग
(D) समुद्री तल

Show Answer
  Answer :- (A) ओजोन अवक्षय


38. भारत में थोक कीमत सूची (Wholesale Price Index) की एक असुविधा कौन-सी है ?

(A) वह सेवा विभाग के लिए पर्याप्त नहीं है।
(B) व्यक्तिगत उपयोगी वस्तुओं के लिए उपलबध नहीं है
(C) यह केवल मासिक आधार पर उपलब्ध होती है।
(D) यह केवल स्थिर मूल्यों पर उपलब्ध होती है

Show Answer
  Answer :-  (A) वह सेवा विभाग के लिए पर्याप्त नहीं है।


39. ‘नीली क्रांति’ किससे संबंधित है ?

(A) कृषि
(B) लौह तथा इस्पात उद्योग
(C) सिंचाई
(D) मत्स्योद्योग

Show Answer
  Answer :- (D) मत्स्योद्योग


40. भारत में किस किस्म की कॉफी का उत्पादन किया जाता है ?

(A) कावों
(B) अरेबिका
(C) केगा
(D) कॉनसो

Show Answer
  Answer :- (B) अरेबिका


CSBC Bihar Prohibition Constable Question Paper

41. वह गैस जो नोबेल गैस कहलाती है?

(A) हीलियम
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन

Show Answer
  Answer :- (A) हीलियम


42. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व स्वतंत्र अवस्था में पाया जाता है ?

(A) आयोडीन
(B) मैग्नीशियम
(C) सल्फर
(D) फॉस्फोरस

Show Answer
  Answer :- (C) सल्फर


43. सूक्ष्म जीवाणुओं से प्राप्त वे तत्व कौन-से हैं, जिनका उपयोग सूक्ष्म जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए किया जाता है ?

(A) प्रतिजन
(B) प्रतिजैविक
(C) रोगप्रतिकारक
(D) रोगाणुरोधक

Show Answer
  Answer :- (B) प्रतिजैविक


44. सर्विस स्टेशनों पर मोटरकारों की, की जाने वाली ‘ प्रदूषण जाँच’ द्वारा निम्नांकित में से किसकी जाँच व अनुमान किया जाता है ?

(A) सीसा व कार्बन कण
(B) नाइट्रोजन व सल्फर के ऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) कार्बन डाईऑक्साइड

Show Answer
  Answer :- (A) सीसा व कार्बन कण


45. निम्नलिखित में से किसने ढोल की तेज आवाज के साथ एक महिला का अपने पति की चिता के साथ स्वतः को जला लेने के दृश्यों का भयानक चित्रण किया है ?

(A) इब्नबतूता
(B) बरनी
(C) बदायूँनी
(D) अमीर खुसरो

Show Answer
  Answer :- (A) इब्नबतूता


46. औरंगजेब ने ज्यादा भवनों का निर्माण नहीं करवाया, क्योंकि :

(A) उसे वास्तुकला में कोई रूचि नहीं थी
(B) कारीगर उपलब्ध नहीं थे
(C) वह मितव्ययी था
(D) उसे उसके शासनकाल में निरंतर युद्ध करने पड़े

Show Answer
  Answer :-  (D) उसे उसके शासनकाल में निरंतर युद्ध करने पड़े


47. शाहजहाँ का मकबरा कहाँ स्थित है ?

(A) आगरा
(B) लाहौर
(C) दौलताबाद
(D) दिल्ली

Show Answer
  Answer :-  (A) आगरा


48. इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन का सबसे बड़ा रिफाइनरी कहाँ स्थित है ?

(A) हल्दिया
(B) बरौनी
(C) कोयली
(D) डिग्बोई

Show Answer
  Answer :- (A) हल्दिया


49. 1991 में, सरकार ने किसकी अध्यक्षता में कर – सुधार समिति का गठन किया गया था ?

(A) नरसिम्हा राव
(B) रघुराम राजन
(C) विजय केलकर
(D) राजा जे० चेलैया

Show Answer
  Answer :- (D) राजा जे० चेलैया


50. निम्नलिखित में से कौन-सी जाँच, पितृत्व को सुनिश्चित करती है ?

(A) ब्लड ग्रुपिंग
(B) टिशू कल्चर
(C) डी. एन. ए. फिंगर प्रिंटिंग
(D) जेनेटिक कोड से

Show Answer
  Answer :-  (C) डी. एन. ए. फिंगर प्रिंटिंग


Madhya Nished Question In hindi

51. किसके साथ मिलकर नीति आयोग ने महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए भागीदारी की है ?

(A) गूगल
(B) टिक टोक
(C) फेसबुक
(D) व्हाट्सएप

Show Answer
  Answer :-  (D) व्हाट्सएप


52. निम्नलिखित में से कौन-सा नाम पांडुपुत्र अर्जुन से संदर्भित है ?

(A) जनार्दन
(B) वायुपुत्र
(C) फाल्गुन
(D) अच्यूत

Show Answer
  Answer :- (A) जनार्दन


53. भारत में, समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली का उपयोग निम्न के चुनाव में होता है ?

(A) राज्यसभा के सदस्य
(B) राज्यों के विधान परिषदों के सदस्य
(C) उपराष्ट्रपति
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
  Answer :-  (D) उपरोक्त सभी


54. उस संघ राज्य क्षेत्र का नाम बताइए जहाँ निर्वाचित विधानसभा और मंत्रिपरिषद् है

(A) अण्डमान व निकोबार
(B) लक्षद्वीप
(C) दमन एवं दीव
(D) पुंडुचेरी

Show Answer
  Answer :-  (D) पुंडुचेरी


55. भारत पर कुल विदेशी ऋण में सर्वाधिक भाग निम्नलिखित में से किसका है?

(A) बहुपक्षीय ऋण
(B) एनआरआई जमाएं
(C) वाणिज्यिक उधार
(D) रुपया ऋण

Show Answer
  Answer :- (C) वाणिज्यिक उधार


56. आइन-ए-अकबरी में किस प्रकार की सूचनाएँ हैं ?

(A) अकबर की शासन प्रणाली पर प्रकाश डालता है
(B) जहाँगीर की शासन प्रणाली पर प्रकाश डालता है
(C) शाहजहाँ की शासन प्रणाली पर प्रकाश डालता है
(D) औरंगजेब की शासन प्रणाली पर प्रकाश डालता है

Show Answer
  Answer :-  (A) अकबर की शासन प्रणाली पर प्रकाश डालता है


57. हिमालय पर्वत श्रेणी का सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित दर्रा है

(A) रोहतांग
(B) नाथुला
(C) कराकोरम दर्रा
(D) जोजिला

Show Answer
  Answer :-  (C) कराकोरम दर्रा


58. गल्फ स्ट्रीम उत्पन्न होती है :

(A) चक्रवात से
(B) तापक्रम से
(C) महासागरीय दबाव से
(D) जल-स्तर में विभिन्नता से

Show Answer
  Answer :-  (C) महासागरीय दबाव से


59. विश्व की सबसे लंबी नदी कौन-सी है ?

(A) यांग्त्जी
(B) गंगा
(C) नील
(D) अमेजन

Show Answer
  Answer :- (C) नील


60. खाद्य प्रसंस्करण तथा संचय द्वारा कौन-से पोषक तत्व अधिकांश रूप से प्रभावित होते हैं ?

(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) विटामिन
(D) वसा

Show Answer
  Answer :- (B) कार्बोहाइड्रेट


Madhya Nished Question Paper In hindi

61. ग्रह अपनी विभिन्न धुरियों पर गतिशील रहते हैं

(A) सूर्य के अपनी धुरी पर परिक्रमण द्वारा
(B) गुरुत्वाकर्षण तथा अपकेन्द्र बल द्वारा
(C) वृहत् आकार तथा गोलाकार घनत्व द्वारा
(D) अपने परिक्रमण तथा घनत्व द्वारा

Show Answer
  Answer :-(B) गुरुत्वाकर्षण तथा अपकेन्द्र बल द्वारा


62. भारत में स्थित प्रमुख मत्स्यग्रहण पोताश्रय कहाँ है ?

(A) कोलकाता
(B) कोचीन
(C) पारादीप
(D) मुम्बई

Show Answer
  Answer :-  (B) कोचीन


63. सभी जैविक वातावरणीय प्रक्रियाएँ विभिन्न जलवायु तथा मौसमी दशाओं में किस पर्त पर उत्पन्न होती हैं ?

(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) आयनोस्फीयर
(C) एक्सोस्फीयर
(D) स्ट्रैटोस्फीयर

Show Answer
  Answer :-  (A) ट्रोपोस्फीयर


64. संसद में प्रस्तुत बिल एक अधिनियम बन जाता है :

(A) दोनों सदनों द्वारा पास हो जाने के बाद
(B) राष्ट्रपति की सहमति मिल जाने के बाद
(C) प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर हो जाने के बाद
(D) संघ संसद के समकक्ष आ जाने के बाबत उच्चतम न्यायालय की घोषणा के बाद

Show Answer
  Answer :- (B) राष्ट्रपति की सहमति मिल जाने के बाद


65. ‘अलमाट्टी बाँध किस नदी पर बना है ?

(A) कावेरी
(B) सीलेरू
(C) कृष्णा
(D) तुंगभद्रा

Show Answer
  Answer :- (C) कृष्णा


66. विश्व में सर्वाधिक व्यस्त समुद्री व्यापार मार्ग कौन-सा है ?

(A) अटलांटिक महासागर
(B) आर्कटिक महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) प्रशान्त महासागर

Show Answer
  Answer :-  (A) अटलांटिक महासागर


67. कथन, “ भारत एक समृद्धशाली देश है, जिसमें गरीब लोग निवास करते है” का तात्पर्य है :

(A) सरकार के पास अधिक सोना है लेकिन लोग गरीब हैं।
(B) यहाँ आय की असमानताएँ बड़े पैमाने पर हैं
(C) लोग आलसी हैं तथा कठिन परिश्रम नहीं करते हैं
(D) देश में मूल्यवान, विस्तृत संसाधन है लेकिन उनका उचित प्रकार से दोहन नहीं हुआ है

Show Answer
  Answer :-  (D) देश में मूल्यवान, विस्तृत संसाधन है लेकिन उनका उचित प्रकार से दोहन नहीं हुआ है


68. OECD (ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवेलपमेंट) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) वाशिंगटन डीसी
(B) पेरिस
(C) टोक्यो
(D) जिनेवा

Show Answer
  Answer :- (B) पेरिस


69. कोटोपैक्सी ज्वालामुखी किस देश में है ?

(A) मैक्सिको
(B) इक्वेडोर
(C) कोलम्बिया
(D) कैमरून

Show Answer
  Answer :-(B) इक्वेडोर


70. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है :

(A) रोन
(B) राइन
(C) नील
(D) मिसीसिपी

Show Answer
  Answer :-  (B) राइन


71. निम्न में से कौन-सी संख्या से 2272 तथा 875 को भाग करने पर समान शेषफल प्राप्त होगा ?

(A) 172
(B) 127
(C) 125
(D) 137

Show Answer
  Answer :-  (B) 127


72. x9 – 3 को x3 – 1 से भाग देने पर शेष क्या होगा ?

(A) 2
(B) – 2
(C) 1
(D) – 1

Show Answer
  Answer :-  (B) – 2


73. यदि 40 व्यक्ति 60 किग्रा. चावल का उपयोग 15 दिन में करते हैं, तो 30 व्यक्ति 12 किग्रा चावल का उपयोग कितने दिन में करेंगे ?

(A) 3 3⁄4  दिन
(B) 4 दिन
(C) 6 1⁄4 दिन
(D) 9 दिन

Show Answer
  Answer :-  (B) 4 दिन


74. किसी वर्ग में एक भुजा 10 सेमी. है, तो इसके विकर्ण का मान सेमी. में ज्ञात करें –

(A) 20
(B) 10
(C) 10/4
(D) 10√2

Show Answer
  Answer :- (D) 10√2


75. 180 मीटर लम्बे एक प्लेटफॉर्म को 150 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 18 सेकण्ड में पार करती है, तो रेलगाड़ी की गति किमी / घंटा में क्या होगी ?

(A) 80
(B) 65
(C) 66
(D) 50

Show Answer
  Answer :-  (C) 66


76. भाववाचक संज्ञा चुनें-

(A) वकीलता
(B) वकालत
(C) वकिलता
(D) वकीलत

Show Answer
  Answer :-  (B) वकालत


77. सुख-दुख का सही समास चुनें-

(A) द्विगु
(B) द्वंद्व
(C) बहुब्रीही
(D) तत्पुरुष

Show Answer
  Answer :-  (B) द्वंद्व


78. ‘पतन’ का विरुद्धार्थक शब्द चुनिए ।

(A) उत्थान
(B) उत्तान
(C) उतन
(D) उत्तन

Show Answer
  Answer :-(A) उत्थान


79. ‘माधव मुक्तिबोध जी’ द्वारा रचित रचना नहीं है।

(A) अँधा युग
(B) चाँद का मुँह टेढ़ा
(C) भूरी-भूरी खाक धूल
(D) नए साहित्यकार का सौंदर्यशास्त्र

Show Answer
  Answer :- (A) अँधा युग


80. ‘पृथ्वी राज रासो’ किस लेखक की रचना है?

(A) चंदवरदाई
(B) कल्हण
(C) वाल्मीकि
(D) हर्षवर्धन

Show Answer
  Answer :-  (A) चंदवरदाई


CSBC Bihar Police Prohibition Constable Previous Year Paper

81. माउंट आबू के दिलवाड़ा मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था ?

(A) पाल शासकों ने
(B) चन्देलों ने
(C) सोलंकी ने
(D) राष्ट्रकूटों ने

Show Answer
  Answer :-(C) सोलंकी ने


82. निम्नांकित में से कौन-सा स्थान बौद्ध धर्म से सम्बन्धित नहीं है ?

(A) नालन्दा
(B) सोमनाथ
(C) सारनाथ
(D) बोधगया

Show Answer
  Answer :- (B) सोमनाथ


83. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा ईस्ट इण्डिया कम्पनी के व्यापारिक अधिकारों को समाप्त कर दिया गया था ?

(A) रेग्युलेटिंग एक्ट द्वारा
(B) 1813 के चार्टर द्वारा
(C) 1833 के चार्टर द्वारा
(D) 1853 के चार्टर द्वारा

Show Answer
  Answer :- (C) 1833 के चार्टर द्वारा


84. वायुमंडल की ओजोन परत पृथ्वी को बचाती है—

(A) गामा किरणों से
(B) एक्स-किरणों से
(C) क्लोरोफ्लुरोकार्बन से
(D) पराबैंगनी किरणों से

Show Answer
  Answer :- (D) पराबैंगनी किरणों से


85. विश्व की प्रजातियों व उनके निवास स्थल के जोड़े प्रस्तुत हैं । गलत जोड़ा बताइये—

(A) पिग्मी – कांगो बेसिन
(B) बहू – सउदी अरब
(C) सकाई – साइबेरिया
(D) एस्किमो – उत्तरी अमरीका का टुन्ड्रा प्रदेश

Show Answer
  Answer :-(C) सकाई – साइबेरिया


86. निम्नांकित में से कौन-सा धात्विक खनिज है ?

(A) कोयला
(B) चूना पत्थर
(C) जस्ता
(D) जिप्सम

Show Answer
  Answer :-  (C) जस्ता


87. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व लोहे का अयस्क नहीं होता है ?

(A) मैग्नेटाइट
(B) हेमेटाइट
(C) लिग्नाइट
(D) सिडेराइट

Show Answer
  Answer :-  (C) लिग्नाइट


88. गल्फ स्ट्रीम धारा प्रवाहित होती है-

(A) प्रशान्त महासागर में
(B) अन्ध महासागर के पश्चिमी तट पर
(C) आशा अन्तरीप के निकट
(D) आर्कटिक महासागर में

Show Answer
  Answer :-  (B) अन्ध महासागर के पश्चिमी तट पर


89. निम्नलिखित में कौन-सा नगर ‘जापान का मैनचेस्टर’ कहा जाता है?

(A) कोबे
(B) ओसाका
(C) युवाता
(D) टोकियो

Show Answer
  Answer :-  (B) ओसाका


90. भारत में सर्वोच्च माना गया है—

(A) न्यायपालिका को
(B) संसद को
(C) संविधान को
(D) राष्ट्रपति को

Show Answer
  Answer :- (C) संविधान को


Bihar Prohibition Question In hindi

91. 42वें संविधान संशोधन द्वारा प्रस्तावना में निम्नलिखित में से कौन – सा शब्द जोड़ा गया ?

(A) लोकतांत्रिक
(B) न्याय
(C) समाजवाद
(D) राजनैतिक

Show Answer
  Answer :-  (C) समाजवाद


92. भारतीय संविधान में किस संशोधन के परिणामस्वरूप सम्पत्ति का अधिकार, मूल अधिकारों की सूची से हटा दिया गया है ?

(A) 44वें संशोधन द्वारा
(B) 42वें संशोधन द्वारा
(C) 43वें संशोधन द्वारा
(D) 45वें संशोधन द्वारा

Show Answer
  Answer :-  (A) 44वें संशोधन द्वारा


93. निम्नलिखित में से कौन – सा ‘निर्वाचन आयोग’ का कार्य नहीं है?

(A) निर्वाचक क्षेत्रों का परिसीमन करना
(B) राजनीतिक दलों को मान्यता देना
(C) उम्मीदवारों का चयन करना
(D) उपचुनाव करवाना

Show Answer
  Answer :-  (C) उम्मीदवारों का चयन करना


94. भूमि से टकराकर फुटबॉल (गेंद) ऊपर उछलती है क्योंकि ?

(A) यह रबड़ की बनी होती है
(B) यह खोखली होती है
(C) यह हल्की होने के कारण वायु-प्रतिरोध को दूर करने में समर्थ होती है
(D) ऐसा उसके अपने प्रत्यास्थ गुण के कारण होता है

Show Answer
  Answer :- (D) ऐसा उसके अपने प्रत्यास्थ गुण के कारण होता है


95. संचायक बैटरियों में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग होता है ?

(A) ताँबा
(B) सीसा
(C) एल्युमीनियम
(D) जस्ता

Show Answer
  Answer :-  (B) सीसा


96. Translate the following sentence into Hindi. There should be peace in India.

(A) भारत में शांति है।
(B) भारत में शांति होनी चाहिए।
(C) भारत में शांति होगी।
(D) भारत शांत है।

Directions (97-98) appropriate word(s) from the giv Fill in the blanks with options.

Show Answer
  Answer :- (B) भारत में शांति होनी चाहिए।


97. Benny had finished cookir, when the visitors……

(A) entering
(B) were entering
(C) entered
(D) had entered

Show Answer
  Answer :-  (C) entered


98. He……..two wickets before play was interrupted by the rain.

(A) had taken
(B) took
(C) has taken
(D) taken

Show Answer
  Answer :-  (A) had taken


99. Complete the sentence slecting correct option.

We re so late………..

(A) to catch the train
(B) that we could catch the train
(C) we couldn’t catch the train
(D) that we cannot catch the train

Show Answer
  Answer :- (D) that we cannot catch the train


100. Select the correct indirect speech for the following. The Master says, “Have you seen the map?”

(A) The Master said had he seen the map.
(B) The Master asked had he seen the map.
(C) The Master inquires if he has seen the map.
(D) The Master inquires if he saw the map.

Show Answer
  Answer :-  (C) The Master inquires if he has seen the map.


Bihar Prohibition Constable Question Paper :- नमस्कार दोस्तों यदि आप भी इस वर्ष के आयोजित होने वाले बिहार मध्य निषेध परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए नीचे हिन्दी | GK | GS | MATH | English का ” Model Question” दिया गया है। इसके आलावा Bihar Prohibition Constable Model Practice Set  का 100 महत्वपूर्ण प्रशन दिया गया है। जो पिछले वर्षो में पूछे जा चुके हैं। जिसे एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ें। यहां से पढ़कर आप अच्छी तैयारी कर सकते है। CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set | बिहार मध्य निषेध सिपाही प्रैक्टिस सेट

SN. बिहार मध्य निषेध सिपाही प्रैक्टिस सेट
1. बिहार मध्य निषेध प्रैक्टिस सेट- 1 Click Here
2. बिहार मध्य निषेध प्रैक्टिस सेट- 2 Click Here
3. बिहार मध्य निषेध प्रैक्टिस सेट- 3 Click Here

Bihar Police Gk Question Answer pdf Download  :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए Bihar Police GK question in Hindi दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police GK Question Answer Pdf को पढ़कर  अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए Bihar Police GK Question Answer download को जरुर पढ़िए। Bihar Prohibition Constable Question Paper

SN.  Bihar Police GK Question Set 
1.  Bihar Police GK Question Set – 1
2. Bihar Police GK Question Set – 2
3. Bihar Police GK Question Set – 3
4. Bihar Police GK Question Set – 4
5. Bihar Police GK Question Set – 5
6. Bihar Police GK Question Set – 6
7. Bihar Police GK Question Set – 7
8. Bihar Police GK Question Set – 8
9. Bihar Police GK Question Set – 9
10. Bihar Police GK Question Set – 10

Bihar Prohibition Constable Question Paper :- नमस्कार दोस्तों यहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar Police Science Question Answer दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप भी बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं और तैयारी को बेहतर करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए Bihar Police Science Question Paper को जरुर पढें.

SN.  Bihar Police Science Question Set
1.  Bihar Police Science Question Set – 1
2. Bihar Police Science Question Set – 2
3. Bihar Police Science Question Set – 3
4. Bihar Police Science Question Set – 4
5. Bihar Police Science Question Set – 5
6. Bihar Police Science Question Set – 6
7. Bihar Police Science Question Set – 7
8. Bihar Police Science Question Set – 8
9. Bihar Police Science Question Set – 9
10. Bihar Police Science Question Set – 10
11. Bihar Police Science Question Set – 11
12. Bihar Police Science Question Set – 12
13. Bihar Police Science Question Set – 13
14. Bihar Police Science Question Set – 14
15. Bihar Police Science Question Set – 15

Bihar Prohibition Constable Question Paper | CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set | Madhya Nishedh Online Mock Test 2023 | Madhya Nishedh Math Question Paper 2023 | bihar current affairs 2023 in hindi | bihar Special Gk Quetsion in hindi | Bihar Prohibition Constable Model Practice Set 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *