Railway Group D Science Mock Test : भारतीय रेलवे में Group-D के एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा। प्रथम चरण की परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी l बता दें कि इस परीक्षा में देश भर के करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है , संभावना है कि इस बार के ग्रुप डी परीक्षा में ऐसा ही प्रशन देखा जाए तो परीक्षा में अब कुछ ही माह का समय बचा है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अभी से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर देना चाहिए। जिससे कि परीक्षा में बेहतर मार्क्स प्राप्त हो सके। यहां पर हम आपके लिए जनरल साइंस पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को चेक कर सकते हैं।
Railway Group D Science Mock Test
1. भौतिकी की किस शाखा में अति-सूक्ष्म कणों की चाल का अध्ययन किया जाता है?
(a) फील्ड थ्योरी
(b) पार्टिकल फिजिक्स
(c) क्वांटम मेकेनिक्स
(d) परमाणवीय भौतिकी
उत्तर ⇒ (c) क्वांटम मेकेनिक्स
2. विज्ञान का क्षेत्र जो मानव एवं यंत्र के मध्य स्वचलन एवं संचार का अध्ययन करता है, कहलाता है—
(a) हाइड्रोपोनिक्स
(b) क्रायोजेनिक्स
(c) डाइटेटिक्स
(d) साइबरनेटिक्स
उत्तर ⇒ (d) साइबरनेटिक्स
3. बहुचर्चित गॉड पार्टिकल है?
(a) न्यूट्रिनो
(b) लेप्टान्स
(c) हिग्स बोसॉन
(d) मेसान्स
उत्तर ⇒ (c) हिग्स बोसॉन
4. ‘गॉड पार्टिकल’ है?
(a) न्यूट्रिनो
(b) हिग्स बोसॉन
(c) मेसॉन
(d) मेसान्स
उत्तर ⇒ (b) हिग्स बोसॉन
5. निम्नलिखित में से किस जोड़े का मिलान सही नहीं है ?
(a) प्रकाशिक फाइबर : प्रकाश तरंगें
(b) एंड्रॉयड : वाणी निवेश
(c) बृहद हेड्रॉन कोलाइडर : गॉड पार्टिकल
(d) लाल ग्रह : मंगल
उत्तर ⇒ (b) एंड्रॉयड : वाणी निवेश
6. नवीनतम एंड्रॉयड चलदूरभाष प्रचालन पद्धति -6.0 का नाम है—
(a) मार्शमैलो
(b) जेली बीन
(c) किटकेट
(d) लॉलीपॉप
उत्तर ⇒ (a) मार्शमैलो
7. समय मापक विज्ञान है—
(a) हॉरोलॉजी
(b) कॉस्मोलॉजी
(c) टॉमोग्राफी
(d) हाइड्रोलॉजी
उत्तर ⇒ (a) हॉरोलॉजी
8. घर्षण एवं स्नेहक का अध्ययन हैv
(a) क्रायोजेनिक्स
(b) सेलेनोलॉजी
(c) हॉरोलॉजी
(d) ट्राइबोलॉजी
उत्तर ⇒ (d) ट्राइबोलॉजी
9. राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला स्थित है—
(a) नई दिल्ली में
(c) बंगलुरू में
(b) चेन्नई में
(d) कोलकाता में
उत्तर ⇒ (a) नई दिल्ली में
Group D Science Mock Test 2022
10. राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला अवस्थित है—
(a) लखनऊ में
(b) नई दिल्ली में
(c) पुणे में
(d) हैदराबाद में
उत्तर ⇒ (c) पुणे में
11. ‘टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फन्डामेंटल रिसर्च’ कहां पर स्थित है?
(a) बंगलौर
(b) कोलकाता
(c) दिल्ली
(d) मुंबई
उत्तर ⇒ (d) मुंबई
12. LASER का पूर्ण प्रारूप है?
(a) लॉग एम्प्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन
(b) लाइट एम्प्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन
(c) लोकली एम्प्लीफाइड स्टिमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन
(d) लाइट एम्प्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडियो
उत्तर ⇒ (b) लाइट एम्प्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन
13. लेज़र एक युक्ति है, जिसके द्वारा उत्पन्न किया जाता है?
(a) स्वतः विकिरण
(b) वर्ण विक्षेपित विकिरण
(c) प्रकीर्ण विकिरण
(d) उद्दीपित विकिरण
उत्तर ⇒ (d) उद्दीपित विकिरण
14. विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित दूरबीनी वेधशाला है—
(a) कोलम्बिया में
(b) भारत में
(d) स्विट्जरलैंड में
(c) नेपाल में
उत्तर ⇒ (b) भारत में
15. चंद्रा एक्स-रे दूरबीन का नाम किस वैज्ञानिक के सम्मान में रखा गया?
(a) चंद्रशेखर वेंकट रमन
(c) प्रफुल्ल चंद्र राय
(b) जगदीश चंद्र बोस
(d) सुब्रमण्यम चंद्रशेखर
उत्तर ⇒ (d) सुब्रमण्यम चंद्रशेखर
16. अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम अंतरिक्ष यात्री कौन था?
(a) यूरी गॉगरिन
(b) एलन शेफर्ड
(c) एस. टिटोव
(d) जॉन यंग
उत्तर ⇒ (a) यूरी गॉगरिन
17. निम्न में से विश्व की सबसे पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन हैं?
(a) बछेन्द्री पाल
(b) जुनको तंबाई
(c) वैलेन्टीना तेरेश्कोवा
(d) सैली रायड
उत्तर ⇒ (c) वैलेन्टीना तेरेश्कोवा
18. चन्द्रमा एक
(a) तारा है।
(b) ग्रह है।
(c) उपग्रह है।
(d) उल्का है।
उत्तर ⇒ (c) उपग्रह है।
19. न्यूक्लियर रिएक्टर टाइम बम’ का लेखक है—
(a) सी.सी. पार्क
(b) ई.पी. ओडम
(c) एस. पोलस्की
(d) तकाशी हिरोज
उत्तर ⇒ (d) तकाशी हिरोज
Group D Gk Mock Test 2022
20. जी. आई. एफ. का आशय है?
(a) जिओग्राफिकल इमेज फॉरमेट
(b) ग्लोबल इमेज फॉरमेट
(c) ग्राफिकल इंटरचेंज फॉरमेट
(d) उक्त में से कोई नहीं
उत्तर ⇒ (c) ग्राफिकल इंटरचेंज फॉरमेट
21. निम्नलिखित में से किसके लिए जी.पी.एस. प्रयुक्त होता है?
(a) ग्रीनविच पोलर सैटेलाइट
(b) ग्लोबल पोलिस सर्वेलैंस
(c) ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम
(d) जनरल पेसिफिक सर्वे
उत्तर ⇒ (c) ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम
22. ए. टी. एम. से तात्पर्य है—
(a) ऑटोमेटिक ट्रांजेक्शन मशीन
(b) ऑटोमेटिक ट्रांसफर मशीन
(c) ऑटोमेटेड टेलर मशीन
(d) एडवान्स ट्रांजेक्शन मशीन
उत्तर ⇒ (c) ऑटोमेटेड टेलर मशीन
23. श्याम-विवर होता है—
(a) हवाई जहाज की उड़ान का अभिलेखक
(b) सूर्य पर एक धब्बा
(c) अंटार्टिका की एक जगह
(d) सिमट गया तारा
उत्तर ⇒ (d) सिमट गया तारा
24. अत्यधिक घनत्व वाले नक्षत्रों को कहते हैं—
(a) सुपरनोवा
(b) न्यूट्रॉन स्टार्स
(c) बायनरी स्टार्स
(d) एस्टेरॉयड्स
उत्तर ⇒ (b) न्यूट्रॉन स्टार्स
25. भारत की सम्पूर्ण ऊर्जा उत्पादन में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत है—
(a) 60%
(b) 27%
(c) 10%
(d) 3%
उत्तर ⇒ (d) 3%
26. 21वीं शताब्दी की कौन-सी तकनीक युक्ति लघुरूपण में कमाल कर सकती है?
(a) परमाणु लेजर तकनीक
(b) नैनो तकनीक
(c) आवासानुवंशिकी
(d) जल संवर्धन
उत्तर ⇒ (b) नैनो तकनीक
27. नैनो-कण का आकार निम्नलिखित में से किसके बीच होता है ?
(a) 100 एन-एम. से 1000 एन-एम.
(b) 0.1 एन-एम. से 1 एन-एम.
(c) 1 एन-एम. से 100 एन-एम.
(d) 0.01 एन-एम. से 0.1 एन-एम.
उत्तर ⇒ (c) 1 एन-एम. से 100 एन-एम.
28. एक कण जिसकी कम-से-कम एक विमा 10⁻⁷ मीटर से कम हो, कहलाता है—
(a) माइक्रो पार्टिकल
(b) मिली पार्टिकल
(c) नैनो पार्टिकल
(d) मैक्रो पार्टिकल
उत्तर ⇒ (c) नैनो पार्टिकल
29. “नैनो-प्लग” संबंधित है—
(a) एक छोटी बुलेट से
(b) एक छोटे सुनने के यंत्र से
(c) एक छोटे रॉकेट लॉन्चर से
(d) उपर्युक्त में से किसी से नहीं
उत्तर ⇒ (b) एक छोटे सुनने के यंत्र से
railway group d online test in hindi 2022
30. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) द्वारा 120 dB तक कम ध्वनि सुनाई देती हैं।
(b) नैनोकर्ण द्वारा 60 dB तक कम ध्वनि सुनाई देती है।
(c) नैनोकर्ण सिलिका के केवल एक नैनो कण का बना होता है।
(d) नैनोकर्ण रजत (चांदी) के केवल एक नैनो कण का बना होता है।
उत्तर ⇒ (b) नैनोकर्ण द्वारा 60 dB तक कम ध्वनि सुनाई देती है।
Railway Group D Science Mock Test :- रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हाल में दी गई सुचना के मुताबिक RRB Group – D की परिक्षा का आयोजन जुलाई के महीना में होना संभावित किया गया है। इसके साथ-साथ आपके जानकारी के लिए बता दूँ। कि अब RRB Group- D की परिक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का Exam होगा। और उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। तो अगर आप भी रेलवे ग्रुप-डी की परिक्षा देने वाले है तो आप परिक्षा से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढकर परीक्षा हॉल में जाए। Railway Group D gk Mock Test 2022
SN | RRB GROUP PRACTICE SET GK |
1. | RRB GROUP PRACTICE SET – 1 |
2. | RRB GROUP PRACTICE SET – 2 |
3. | RRB GROUP PRACTICE SET – 3 |
4. | RRB GROUP PRACTICE SET – 4 |
5. | RRB GROUP PRACTICE SET – 5 |
Railway Group D gk Mock Test 2022 | Railway Group D Science Mock Test | railway group d online test in hindi 2022 | RAILWAY GROUP D GK – Previous Year Paper | RRB Group D Mock Test 2022 | Railway Group D Gk Mock Test in Hindi 2022 | rrb group d free mock test in telugu | rrb group d free mock test in english | rrb group d free mock test in hindi | rrb group d free mock test 2022