skeletal system questions and answers :- भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा।
रेलवे परीक्षा से पहले पढ़ें विज्ञान (मानव कंकाल प्रणाली) के यह प्रश्न- Skeletal System MCQ For RRB Group D Exam 2022
skeletal system questions and answers
1. मानव शरीर के किस अंग में हड्डियों की संख्या सर्वाधिक हैं
(a) अंगुलियाँ
(b) मस्तिष्क
(c) छाती
(d) कशेरुकाएँ
उत्तर ⇒ (a) अंगुलियाँ
2. निम्नलिखित में से कौन सी एक अक्षीय हड्डी (Axial bone) नहीं है?
(a) कपाल
(b) मेरूदंड
(c) कंधा
(d) पसली
उत्तर ⇒ (c) कंधा
3. आप मानव शरीर में उरोस्थि को कहां पाएंगे?
(a) जांघ में
(b) नितम्ब
(c) कपाल में
(d) छाती में
उत्तर ⇒ (d) छाती में
4. एक मानव शरीर में अनैच्छिक माँसपेशियाँ कहाँ होती है?
(a) लिंब
(b) दिमाग
(c) दिल
(d) जबान
उत्तर ⇒ (c) दिल
5. हड्डी एक उदाहरण है
(a) पेशीय ऊत्तक का
(b) संयोजी ऊत्तक का
(c) एपीथेलियम ऊत्तक का
(d) तंत्रिका ऊत्तक का
उत्तर ⇒ (b) संयोजी ऊत्तक का
6. मानव शरीर में सबसे लंबी और मजबूत अस्थि कौन-सी है ?
(a) उर्वास्थि
(b) अंतर्जघास्थि
(c) बहर्जिघास्थि
(d) प्रंगडास्थि
उत्तर ⇒ (a) उर्वास्थि
7. रेखित पेशी के लिए, जब वह संकुचित होती है, निम्नलिखित कथनों में से कौन सही नहीं है?
(a) पट्टी की लम्बाई में कोई परिवर्तन नहीं होता
(b) मायोसिन पट्टी की लम्बाई में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
(c) पट्टी की लम्बाई बनी रहती है।
(d) सार्कोमियर छोटा हो जाता है।
उत्तर ⇒ (a) पट्टी की लम्बाई में कोई परिवर्तन नहीं होता
8. प्रथम ग्रीवा कशेरूका को कहते है:
(a) लम्बार
(b) सेक्रम
(c) एक्सिस
(d) एटलस
उत्तर ⇒ (d) एटलस
9. कठोर ऊतकों की निरन्तरता का टूट जाना, कहलाता है
(a) घाव
(b) फेक्चर
(c) डिशलोकेशन
(d) मोच
उत्तर ⇒ (b) फेक्चर
10. बच्चों में माँसपेशियों को गंभीर रूप से अपक्षय होते देखा जाता है इसमें
(a) रक्ताल्पता
(b) अस्थि सुषिरता
(c) बेरीबेरी
(d) सूखारोग
उत्तर ⇒ (d) सूखारोग
Skeletal System MCQ For RRB Group D Exam
11. शैशवावस्या में शरीर में कुल कितनी अस्थियों पाई जाती है?
(a) 206
(b) 270
(c) 210
(d) 260
उत्तर ⇒ (b) 270
12. लीवर ल्यूक के शरीर का आवरण कहलाता है?
(a) पेलिकल
(b) टेगमेनटस
(c) सेल्यूलर एपीडर्मिस
(d) टेग्यूमेंट
उत्तर ⇒ (a) पेलिकल
13. सोलीयस माँसपेशी कहाँ स्थित है?
(a) पाँव के निचले भाग में
(b) हाथ का अगला भाग
(c) घड़
(d) पैर का उपलाभाग
उत्तर ⇒ (a) पाँव के निचले भाग में
14. नवजात शिशु में कितनी हड्डियों होती है?
(a) 206
(b) 230
(c) 280
(d) 300
उत्तर ⇒ (d) 300
15. टूटी हड्डियों की सही स्थिति किससे ज्ञात होती है?
(a) लेजर
(b) माईक्रोवेव
(c) एक्सरे
(d) अल्ट्रासाउंड
उत्तर ⇒ (c) एक्सरे
16. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी है?
(a) ह्यूमरस
(b) अलना
(c) फीमर
(d) टिबिया
उत्तर ⇒ (c) फीमर
17. मानव शरीर की सबसे छोटी हडडी है?
(a) नाखून
(b) स्टेपिस
(c) जबड़े की हड्डी
(d) नाक की हड्डी
उत्तर ⇒ (b) स्टेपिस
18. दाँतों एवं हड्डियों में उपस्थित रहता है
(a) कैल्शियम क्लोराइड
(b) कैल्शियम फॉस्फेट
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
उत्तर ⇒ (b) कैल्शियम फॉस्फेट
19. हड्डी और पेशी को जोड़ता है
(a) उपास्थि
(b) कंडरा
(c) लिगामेंट
(d) अंतर्ग्रथन
उत्तर ⇒ (b) कंडरा
20. स्पंजी हड्डियों को क्या कहते है? स्टफि नर्स
(a) अस्थिकला
(b) वल्कुट
(c) सुषिर
(d) ओस्टोन्स
उत्तर ⇒ (c) सुषिर
skeletal system questions and answers pdf
21. गले के उदरतलीय मध्य रेखा पर चपटी हड्डी का नाम बताइए।
(a) कोकल
(b) सैक्रम
(c) कैसीन
(d) ब्रस्टबोन
उत्तर ⇒ (d) ब्रस्टबोन
22. अस्थि सुषिरता……… है।
(a) संधियों में पीड़ा और कड़ापन पैदा करने वाले संधियों का शोथ ।
(b) श्वसन की समस्याएँ पैदा करने वाला फेफड़ों का शोथ ।
(c) विकास जिसका अभिलक्षण निम्न अस्थि द्रव्यमान है और लोगों को अस्थिभंग संभाव्य बनाता है।
(d) नई अस्थियों और पेशियों की वृद्धि ।
उत्तर ⇒ (c) विकास जिसका अभिलक्षण निम्न अस्थि द्रव्यमान है और लोगों को अस्थिभंग संभाव्य बनाता है।
23. एल्बो ज्वांइट (Elbow Joint) किस प्रकार का ज्वाइंट है ?
(a) पाइवट
(b) बॉल एवं सौकेट
(c) ग्लाइडिंग ज्वाइंट
(d) हिन्ज ज्वाइंट
उत्तर ⇒ (d) हिन्ज ज्वाइंट
24. मानव खोपड़ी में मध्य कान के अलावा कुल हड्डियाँ होती हैं
(a) 22
(b) 20
(c) 24
(d) 21
उत्तर ⇒ (a) 22
25. मानव शरीर में रक्त चाप नियंत्रित होता है
(a) अधिवृक्क ग्रंथि से
(b) थाइरॉयड ग्रंथि से
(c) थाइमस ग्रंथि से
(d) पीत पिण्ड से
उत्तर ⇒ (c) थाइमस ग्रंथि से
Railway Group d Practice Set Exam 2022 :- रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हाल में दी गई सुचना के मुताबिक RRB Group – D की परिक्षा का आयोजन जुलाई के महीना में होना संभावित किया गया है। इसके साथ-साथ आपके जानकारी के लिए बता दूँ। कि अब RRB Group- D की परिक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का Exam होगा। और उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। तो अगर आप भी रेलवे ग्रुप-डी की परिक्षा देने वाले है तो आप परिक्षा से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढकर परीक्षा हॉल में जाए।
SN | RRB GROUP PRACTICE SET GK |
1. | RRB GROUP PRACTICE SET – 1 |
2. | RRB GROUP PRACTICE SET – 2 |
3. | RRB GROUP PRACTICE SET – 3 |
4. | RRB GROUP PRACTICE SET – 4 |
5. | RRB GROUP PRACTICE SET – 5 |