Bihar Polytechnic Chemistry question in hindi – दोस्तों यहां पर Bihar Polytecnic Enatrance Exam की अच्छे तैयारी के लिए Bihar Polytecnic Chemistry का Practice Set दिया गया है। जो इस परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो अगर आप भी बिहार पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 का तैयारी कर रहे है। तो यहां से Bihar Polytecnic Chemistry Practice set को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े। Bihar Polytecnic chemistry Question Paper
Polytecnic Chemistry Question in hindi pdf
1. निम्नलिखित अभिक्रिया CuSO₄ + Zn → ZnSO₄ + Cu
(A) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
(B) अपघटन अभिक्रिया
(C) विस्थापन अभिक्रिया
(D) अभय-अपघटन अभिक्रिया
2. सल्फ्यूरिक अम्ल की ब्लीचिंग पाउडर पर क्रिया से कौन-सी गैस मुक्त होती है ?
(A) H₂
(B) NH₃
(C) Cl₂
(D) CO₂
3. एल० पी० जी० का मुख्य अवयव है—
(A) मेथेन
(B) प्रोपेन
(C) एथेन
(D) ब्यूटेन
4. भर्जन का मुख्य कार्य क्या है—
(A) वाष्पीकृत पदार्थों को हटाना
(B) ऑक्सीकरण
(C) अपचयन
(D) धातुमल बनाना
5. समस्थानिक में भिन्न होती है—
(A) प्रोटॉनों की संख्या
(B) इलेक्ट्रॉनों की संयोजकता
(C) रासायनिक सक्रियता
(D) नयूट्रॉनों की संख्या
6. निम्नलिखित अणु में किसमें त्रिबंधन नहीं है ?
(A) Cl₂
(B) NH₃
(C) CO₂
(D) N₂
7. N₂ के बंधन निर्माण में सम्पूर्ण इलेक्ट्रॉनों की संख्या है—
(A) 2
(B) 6
(C) 4
(D) 8
8. निम्न में से दुर्बल अम्ल है—
(A) HNO₃
(B) H₂SO₄
(C) HCI
(D) CH₃COOH
9. वायु अंगार गैस मिश्रण है—
(A) CO + N₂ का
(B) CO + H₂ का
(C) CO+ H₂O का
(D) C+NO₂ का
Polytechnic objective question in hindi pdf
10. 5 ग्राम कैल्सियम में कितने मोल होते हैं। कैल्सियम का परमाणु = 40?
(A) 0.025 मोल
(B) 0.125 मोल
(C) 2.025 मोल
(D) 1.025 मोल
11. भारी जल का रासायनिक सूत्र है—
(A) H₂O
(B) D₂O
(C) DO₂
(D) H₂O₂
12. एवोगाड़ी संख्या का मान होता है ?
(A) 0.6022 x 10²²
(B) 6.022 x 10²³
(C) 6.022 x 10²³
(D) 6.022 x 10²⁴
13. यूरिया का रासायनिक सूत्र है—
(A) NHCONH
(B) NH₂COHH
(C) NH₂CONH₂
(D) इनमें से कोई नहीं
14. 9 ग्राम जल तथा 11 ग्राम CO₂ में अणुओं की संख्या का अनुपात होगा—
(A) 44.9
(B) 9.44
(C) 2:1
(D) इनमें से कोई नहीं
15. इनमें से कौन-सा तत्व धातु है ?
(A) Na
(B) S
(C) P
(D) सभी
16. तूतिया पर ऊष्मा का प्रभाव अभिक्रिया है ?
(A) वियोजन
(B) संयोजन
(C) दोनों प्रकार
(D) कोई नहीं
17. एल्काइन श्रेणी का प्रथम सदस्य है—
(A) CH₄
(B) CH₃
(C) C₂H₄
(D) C₂H₂
18. PVC का एकलक है—
(A) CH₂ = CH₂
(B) CF₂ = CF₂
(C) CF₂ = CHCl
(D) CH₃ – CH₂CI
19. आयोडीन की कमी के कारण कौन-सा रोग हो जाता है ?
(A) अरक्तता
(B) घेंघा
(C) फ्लूरोसिस
(D) बेरी-बेरी
20. ऊष्मा के सर्वश्रेष्ठ सुचालक का नाम लिखिये।
(A) लैड
(B) पारा
(C) ताँबा
(D) एल्युमीनियम
21. निम्न में कार्बोक्सिलिक अम्ल के समूह को चिन्हित कीजिए—
(A) –OH
(B) – COOR
(C) CH₃
(D) -COOH
Polytecnic Chemistry Objective Question answer
22. अमोनिया गैस के 12.044×10²³ अणुओं में मोलों की संख्या निकालें ?
(A) 1 mole
(B) 2 mole
(C) 1/2 mole
(D) 1.5 mole.
23. 1 मोल NaCI बराबर होता है—
(A) 5.85 ग्राम NaCl
(B) 23 ग्राम NaCl
(C) 58.5 ग्राम NaCl
(D) 35.5 ग्राम NaCl
24. H₃PO₄ के IM विलयन की नॉर्मलता क्या है ?
(A) 0.5N
(B) 1.0N
(C) 2N
(D) 3N
25. NH₂⁻ का संयुग्मी अम्ल है—
(A) NH₃
(B) NH₂OH
(C) NH₄⁻
(D) N₂H₄
26. 1.4 ग्राम नाइट्रोजन में परमाणुओं की संख्या होगी—
(A) 1.201 x 10²³
(B) 3.012 x 10²²
(C) 6:023×10²²
(D) 6.024×10¹²
27. 30°C तथा 5 वायुमण्डल दाब पर NH₃ का वाष्प घनत्व होगा—
(A) 8.5
(B) 25.95
(C) 38.29
(D) 76.58
28. अणुभार ज्ञात करने का सूत्र है—
(A) अणुभार = वाष्प घनत्व/2
(B) अणुभार = 2x वाष्प घनत्व
(C) अणुभार = वाष्प घनत्व
(D) अणुभार वाष्प घनत्व x संयोजकता
29. मरकरी का प्रतीक है—
(A) Si
(B) Hg
(C) SC
(D) m
30. N₂0₅ में नाइट्रोजन की संयोजकता—
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Bihar Polytechnic Chemistry model paper :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को Polytecnic Entrance Exam Question Paper प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा।
Bihar Polytecnic Physics practice set pdf
| Polytecnic Entrance Exam Question Paper pdf | Polytecnic Chemistry Question in hindi | polytecnic chemistry model set | Bihar Polytechnic Chemistry objective question | Bihar Polytechnic Chemistry model paper pdf | Polytecnic Chemistry Question Answer 2022 | chemistry question answer for polytecnic exam 2022 | Polytecnic Chemistry Question in hindi | polytechnic objective question in hindi pdf | Polytecnic Chemistry Objective Question answer | Polytecnic Chemistry Practice set | bihar polytecnic question | Bihar Polytecnic lateral entery question paper | bihar polytecnic previous year question paper | bihar polytecnic last year question paper |